Fireman Practice Set 2021 : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Bihar Police Fireman Previous Year Question Paper 2021
1. माइक्रोवेव ओवन में धातु के बरतन की जगह चीनी मिट्टी के बरतन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि
(A) चार्ज धातु की सतह पर जमा हो सकता है _ और एक झटका लगने का खतरा रहता है।
(B) चीनी मिट्टी के बर्तन ऊष्मा के बेहतर कंडक्टर होते हैं और इसलिए भोजन जल्दी से पक जाता है।
(C) धातु के बर्तन को रासायनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है जो भोजन खराब होने का कारण बन सकता है।
(D) चीनी मिट्टी के बर्तन धातु के कंटेनर की
Answer ⇒ A |
2 . तुलना में सस्ते होते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सच नहीं है ?
(A) राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री का पद केन्द्र में राष्ट्रपति के पद के समरूप होता है।
(B) राज्यपाल केवल उन व्यक्तियों को मंत्री नियुक्त करता है जिनके लिए मुख्यमंत्री सिफारिश करता है।
(C) मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है।
(D) राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री को तब तक निष्कासित नहीं किया जा सकता जब तक ___ उसके पास विधानसभा में बहुमत प्राप्त है।
Answer ⇒ A |
3. मानव रक्त प्लेटलेट्स ……..छोड़ते हैं जो रक्त के थक्के बनाने (clotting) में मदद करता है।
(A) प्रोथ्रोमबिन (Prothrombin)
(B) फाइब्रिन (Fibrin)
(C) फ्रैक्टोज (Fructose)
(D) सुक्रोज (Sucrose)
Answer ⇒ A |
4 .मूली किसका एक उदाहरण है?
(A) गट्टा (bulb)
(B) जड़
(C) कंद
(D) फल
Answer ⇒ B |
5. पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में, CER किसे संदर्भित करता है?
(A) सर्टिफाइड इमिसन रिडक्शन (Certified Emission Reductions)
(B) कैप्ड इमिसन रिपोजीटरी (Capped Emission Repository)
(C) सर्टिफाइड एमिशन रिपोजीटरी (Certified Emission Repository)
(D) कैप्ड एमिशन रिडक्शन (Capped Emission Reduction)
Answer ⇒ A |
6. दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौन-सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है?
(A) सफेद
(B) पीला
(C) मैजेंटा
(D) सियान
Answer ⇒ C |
7 . तमिलनाडु, ओडिशा, छोटानागपुर और मेघालय के छोटे हिस्से में पाई जाने वाली ………. का रंग लाल होता है और यह कृषि के लिए उपयुक्त नहीं है।
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) रेगुर मिट्टी
Answer ⇒ C |
8. गैल्वनीकरण जंग से बचाने वाली एक प्रक्रिया है जिसमें स्टील और लोहे पर ……… की कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।
(A) निकेल (Nickel)
(B) trifer44 (Magnesium)
(C) कॉपर (ताँबा) (Copper)
(D) जिंक (जस्ता) (Zinc)
Answer ⇒ D |
9. निम्नलिखित में से भारत के सिविल सेवा का जनक किसे माना जाता है?
(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)
(B) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
(C) लॉर्ड वेलेस्ले (Lord Wellesley)
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(Lord William Bentinck)
Answer ⇒ A |
10. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन-सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है?
(A) हेलकोलॉजी (Helcology)
(B) हेप्टोलॉजी (Hepatology)
(C) हेटेरोलॉजी (Heterology)
(D) जेरीऐट्रिक्स (Geriatrics)
Answer ⇒ B |
11. थॉमस कप निम्नलिखित में से किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
(A)क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) फुटबॉल
(D) क्रिकेट
Answer ⇒ B |
12. …….. पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंडा करके प्राप्त होती है।
(A) गैस
(B) प्लाज्मा
(C) बोस अस्टिीन घनीभूत (BEC)
(D) प्लाज्मा घनीभूत
Answer ⇒ C |
13. बेलूर मठ कहाँ पर स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer ⇒ A |
14. प्रकाश एक साल में ……… किलोमीटर यात्रा __ कर सकता है।
(A) 5 बिलियन
(B) 10 बिलियन
(C) 5 ट्रीलियन
(D) 10 ट्रीलियन
Answer ⇒ D |
15. INSAT उपग्रहों की श्रृंखला का प्रमुख उद्देश्य क्या सुविधा देना है?
(A) दूरदराज के क्षेत्रों के लिए टीवी का प्रसारण
(B) दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क
(C) इंटरनेट सेवाएँ
(D) GPS के माध्यम से स्थानों का मानचित्रण
Answer ⇒ A |
16. टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार के लिए कम्प्यूटर को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस का नाम क्या है?
(A) हब
(B) स्विच
(C) रिपीटर
(D) मोडम
Answer ⇒ D |
17. निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक प्रतीकों के बारे में सच नहीं है?
(A) यह तत्त्वों के नामों के लिए एक आशुलिपि (शॉर्ट हैंड) संकेतन हैं।
(B) यह प्रतीक एक या दो अक्षरों के होते हैं।
(C) ये जेम्स चाडविक और जे. जे. थॉमसन द्वारा प्रस्तावित किये गए थे।
(D) क्लोरीन के लिए रासायनिक प्रतीक cा है।
Answer ⇒ C |
18. ……… एक पर्वत श्रृंखला है जो भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिमी तट के लगभग समानांतर चलती है, और दुनिया में जैव विविधता के आठ “सबसे आकर्षण के केन्द्र” में से एक है, कभी-कभी इसे “भारत के महान ढलान” भी कहा जाता है।
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट ।
(C) हिमालय
(D) सतपुड़ा रेंज
Answer ⇒ B |
19. भारत का कौन-सा राज्य जूट का सबसे बड़ा – उत्पादक है?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
Answer ⇒ C |
20. 92वें संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में निम्नलिखित भाषाओं 14 में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
(A) मैथिली
(B) बोडो
(C) संथाली
(D) कन्नड़
Answer ⇒ D |
बिहार पुलिस फायरमैन पिछले साल का प्रश्न और उत्तर
21. ……. भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है, जिसे अंबा विलास के रूप में भी जाना जाता है और यह वोडेयार महाराजा का निवास भी था।
(A) मैसूर महल
(B) लेह महल.
(C) मत्तानचेरी महल
(D) हम्पी ।
Answer ⇒ A |
22. मेमोरी इकाइयों का सही मिलान करें।
(a) 4 bit (p) 1 MB
(b) 1024KB (q) 1 byte
(c) 1024 TB (r) 1 nibble
(d) 8 bit (s) 1 PB
(A) a-r, b-p, C-s, d-q
(B) a-p, b-s, c-q, d-r
(C) a-r, b-s, C-q, d-p
(D) a-r, b-q, c-s, d-p
Answer ⇒ A |
23. मानव मस्तिष्क का कौन-सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केन्द्र होता है?
(A) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus) .
(B) सेरीब्रम (Cerebrum)
(C) कार्पस कालोसम (Corpus Callosum)
(D) मिड ब्रेन (Mid Brain)
Answer ⇒ B |
24. वह औरत कौन थी, जिसने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए भारतीय महिलाओं की जागृति में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत की कोकिला’ के नाम से भी जानी जाती है।
(A) विजया लक्ष्मी पंडित
(B) दुर्गा बाई देशमुख
(C) सरोजिनी नायडू
(D) मैडम भीकाजी कामा
Answer ⇒ C |
25. टकला माकन रेगिस्तान कहाँ पाया जाता है ?
(A) सऊदी अरब
(B) नामीबिया __
(C) चीन
(D) अमेरिका
Answer ⇒ C |
26. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा ?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 39°C
(D) 100°C
Answer ⇒ B |
27. “तिरुक्कुरल’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के संकलनकर्ता . कौन है ?
(A) कालिदास
(B) तिरूवल्लुवर
(C) कबीर
(D) मीरा बाई
Answer ⇒ B |
28. प्याज काटते समय आँखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन है ?
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर
(D) हाइड्रोजन
Answer ⇒ C |
29. सिमलीपाल बायो-रिजर्व कहाँ स्थित है ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ C |
30. 1893 में विश्व की धर्मसंघीय संसद में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) लेखराज खूबचंद कृपलानी
(C) भक्ति विनोदा ठाकुर
(D) उपासनी महाराज
Answer ⇒ A |
बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट
31. जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की _शाखा को क्या कहते हैं ?
(A) वर्गीकरण विज्ञान १०.
(B) नॉथोलॉजी
(C) शरीर रचना विज्ञान
(D) सरोविज्ञान
Answer ⇒ A |
32. काली मिट्टी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नकदी फसल कौन-सी है ?
(A) कपास .
(B) चाय
(C) जूट
(D) तिलहन
Answer ⇒ A |
33. सूर्य के फोटोस्फियर से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के संक्षिप्त विस्फोटों को क्या कहते हैं।
(A) सौर ऊर्जा
(B) सौर प्रज्वाल
(C) सूर्य का धब्बा
(D) सौर वायु
Answer ⇒ B |
34. कैबिनेट मिशन, जिसने 1946 में एक कैबिनेट मिशन योजना तैयार की थी, इसमें निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों में से कौन शामिल थे ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) सर पेथिक लॉरेंस
(C) क्लेमैट अटली
(D) लॉर्ड माउंटबेटन
Answer ⇒ B |
35. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अमूर्त परिसंपत्ति
(A) साख
(B) प्राप्य वस्तुएँ
(C) स्टॉक
(D) नकदी
Answer ⇒ A |
36. वेक्टर राशि का उदाहरण क्या है ?
(A) वजन
(B) तापमान .
(C) वेग
(D) लम्बाई
Answer ⇒ C |
37. रोलरकोस्टर की सवारी में कौन-सा बल कार्य करता है ?
(A) अपकेन्द्री
(B) अभिकेन्द्री
(C) गुरुत्वीय
(D) अभिलम्ब
Answer ⇒ B |
38. मिस्र के प्रतीकयुक्त लेखों की प्राचीन शैली को क्या कहते हैं ? ‘
(A) हाइरोग्लिफिक्स
(B) क्यूनीफार्म
(C) हाईराइट
(D) जेपोटेक
Answer ⇒ A |
39. निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘टाइरंट लिजार्ड किंग’ है ?
(A) प्रोटोसेराटॉप्स
(B) टायरेनोसॉरस रेक्स
(C) डिप्लोडॉक्स
(D) कॉम्पसोग्नैथस
Answer ⇒ B |
40. मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है ?
(A) भूमिविज्ञान
(B) भूगर्भशास्त्र
(C) डॉक्सोलॉजी
(D) पारिस्थितिकी
Answer ⇒ A |
Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, PDF Download.
41. किस देश के प्रधानमंत्री के निवास को ‘Temple ___trees’ कहा जाता है ? –
(A) नेपाल
(B) म्यांमार
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Answer ⇒ C |
42. भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यालयी भाषा का दर्जा दिया गया है ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 25
Answer ⇒ C |
43. लासा को पानी के साथ मिश्रित करने पर उसे किस रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(A) टूथपेस्ट
(B) कीट निरोधक
(C) गोंद
(D) च्यूइंग गम
Answer ⇒ C |
44. नई दिल्ली को देश की राजधानी कब बनाई गई थी ?
(A) 1908
(B) 1910
(C).1911
(D) 1914
Answer ⇒ C |
45. विश्व वन्यजीव दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
(A) 3 जून ..
(B) 3 मार्च
(C) 12 अप्रैल
(D) 8 सितम्बर
Answer ⇒ B |
46. बारिश के तुरंत बाद उत्पन्न हुई मिट्टी की सौंधी खुशबू को क्या कहते हैं ?
(A) पेट्रीचोर .
(B) टेम्पस वर्नम
(C) व्रोची
(D) इरदा
Answer ⇒ A |
47.मिथेन के जलने पर क्या होता है ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है
(B) कार्बन राख शेष रह जाती है
(C) कार्बोनेट बनता है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड एवं पानी निकलता है
Answer ⇒ D |
48. निम्नलिखित शहरों में से किसे प्राचीन समय में ‘डेसिनगनाडू’ कहा जाता था ?
(A) कोल्लम
(B) मैसूर
(C) मदुराई
(D) चित्तौड़
Answer ⇒ A |
49. प्राचीन भारतीय कानूनी दस्तावेज ‘मनुस्मृति’…. में लिखा गया था।
(A) तमिल
(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) बंगाली
Answer ⇒ C |
50. स्लीप एपनिया सोते समय …. से संबंधित है।
(A) चलने
(B) बात करने
(C) खर्राटे मारने
(D) मुस्कुराने
Answer ⇒ C |
Bihar Police Fireman Practice Set 2021
51. ………खगोलशास्त्री ने प्लूटो (Pluto) ग्रह का पता लगाया था।
(A) सिल्वेन एरण्ड
(B) जोसफ ऐशब्रूक
(C) एडविन हबल
(D) क्लाइड टॉमबॉघ
Answer ⇒ D |
52. चार्ल्स विल्किन्सन का भगवत गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले कौन-से वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
(A) 1685
(B) 1725
(C) 1785
(D) 1885
Answer ⇒ C |
53……. ऊष्मा ट्रांसफर का एक प्रकार नहीं है।
(A) प्रसार
(B) प्रतिबिम्ब
(C) संवहन
(D) विकिरण
Answer ⇒ B |
54. इकोकार्डियोग्राम निम्न में से किससे अधिक निकटता के साथ सम्बद्ध है ?
(A) डॉप्लर प्रभाव
(B) जीमैन (Zeeman) प्रभाव
(C) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) चुम्बकीय प्रभाव
Answer ⇒ A |
55. जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI)…….. की सदियों से विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति और विकास से संबंधित है।
(A) पहाड़ियाँ
(B) पर्वत शृंखला
(C) समतल भूमि
(D) उपज
Answer ⇒ D |
56. प्रांतीय स्वायत्तता ……. द्वारा प्रदान की गयी थी।
(A) भारत सरकार का अधिनियम 1935
(B) मॉटग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
(C) भारत सरकार का अधिनियम 1919
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
Answer ⇒ A |
57. पानी का क्वथनांक ……..है। Fireman Practice Set 2021
(A) 210°F
(B) 212°F
(C) 214°F
(D) 208°F
Answer ⇒ B |
58. फुटबॉल का खेल ……….. के रूप में भी जाना जाता है।
(A) रग्बी
(B) पोंकर
(C) सॉकर
(D) पिंग पोंग
Answer ⇒ C |
59. फ्लेवियन एम्पीथिएटर के रूप में प्रसिद्ध कोलोशियम (The Colosseum) कहाँ अवस्थित है।
(A) बेनिस
(B) रोम .
(C) मिलान
(D) बेटिकन सिटी
Answer ⇒ B |
60. किसी कार का वेग निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?
(A) स्पीडोमीटर
(B) दिशा में परिवर्तन :
(C) गति में परिवर्तन
(D) त्वरण में परिवर्तन
Answer ⇒ A |
bihar police fireman queastion and answer
61. दूध में समान रूप में वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार को कम करने की प्रक्रिया को कहा जाता है। Fireman Practice Set 2021
(A) स्टैंडडाइजेशन
(B) पाश्चराइजेशन
(C) हीमोजेनाइजेशन
(D) फोर्टिफिकेशन
Answer ⇒ C |
62. समुद्र के पानी के अलवणीकरण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तकनीकों में से एक है।
(A) निस्पंदन
(B) आसवन
(C) वाष्पीकरण
(D) संघनन
Answer ⇒ B |
63. …..आइसक्रीम में एक स्टेबलाइजर के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(A) जिलेटिन
(B) चीनी
(C) दूध
(D) स्ट्राबेरी
Answer ⇒ A |
64. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल ….. मार्च को मनाया जाता है।
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Answer ⇒ C |
65. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को …….. कहा जाता है।
(A) सार्वजनिक खाता
(B) समेकित खाता
(C) बजट
(D) राजस्व खाता
Answer ⇒ C |
66. एक स्टैंडर्ड पर्सनल कम्प्यूटर से ‘स्टार्ट’ मेनू क्या है ?
(A) हार्डवेयर का हिस्सा
(B) एक ऑप्शन और कमांड का सेट
(C) कुछ नहीं केवल स्टेटस बार
(D) नेटवर्क से संबंधित
Answer ⇒ B |
67. मधुर मृदु पेय का मुख्य घटक होता है
(A) कोर्बोनेट जल
(B) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड
(C) फॉस्फोरिक ऐसिड
(D) कैफीन
Answer ⇒ A |
68. कोई. ऑनलाइन ‘Demo’ है
(A) एक इंटरएक्टिव प्रस्तुति
(B) एक-नन-इंटरएक्टिव प्रस्तुति
(C) एक क्रमबद्ध (Sequential) प्रस्तुति
(D) एक एक्टिव यूजर इंटरफेस
Answer ⇒ B |
69. हेली कॉमेट का घूर्णन काल (Orbital Period) ………..वर्ष होता है।
(A) 25
(B) 50
(C) 7510
(D) 100
Answer ⇒ C |
70. रेटिनॉल मुख्य रूप से …… से संबंधित है। Fireman Practice Set 2021
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
Answer ⇒ A |
Download Bihar Police Fireman Model Papers PDF
71. राम, मोहन से तीन गुना तथा मोहन, सोहन से दो गुना तेज है। 42 मिनट में सोहन द्वारा तय की गई दूरी मोहन द्वारा कितने समय में तय की जायेगी ?
(A) 18 मिनट
(B) 21 मिनट
(C) 20 मिनट
(D) 22 मिनट
Answer ⇒ B |
72. 3 वर्ष पहले, माया और शिखा की आयु का अनुपात क्रमशः 5:9 था। 5 वर्ष बाद यह अनुपात 3:5 हो जाएगा। माया की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 40 .
(B) 45
(C) 43
(D) 53
Answer ⇒ C |
73. वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 1580 तथा 3800 को विभाजित करने पर शेष क्रमशः 8 तथा 1 बचता है।
(A) 262
(B) 131
(C)65.5
(D) 393 )
Answer ⇒ B |
74. एक पतंग 50 मीटर की ऊँचाई पर उड़ रही है। यदि डोर की लम्बाई 100 मीटर है, तो क्षैतिज जमीन से डोर के झुकाव का माप …..डिग्री है।
(A)90
(B) 45
(C)60
(D) 30
Answer ⇒ D |
75. 1000 रुपये की एक धनराशि को दो भागों में इस तरह से उधार दिया जाता है कि पहले भाग | AND 100 का 5 साल के लिए 10% पर वार्षिक व्याज, दूसरे भाग के 10 साल के लिए 5% पर वार्षिक व्याज के बराबर है। 5% पर उधार दी गई राशि की गणना कीजिए।
(A) 500 रुपये
(D) 800 रुपये
(C) 1000 रुपये
(D) 1200 रुपये
Answer ⇒ A |
76. Pएक काम को 60 दिनों में समाप्त कर सकता है और Q उसी काम को 50 दिनों में समाप्त कर सकता है। P और Q की कार्य क्षमताओं का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 1/3
(B) 6/5
(C) 5/6
(D) 4/5
Answer ⇒ C |
77. 25 लीटर के एक मिश्रण में दूध और पानी का ।’ अनुपात 4:1 है। कितना लीटर दूध और मिलाया आना चाहिए कि अनुपात 16 : 1 हो जाए ?
(A) 21
(B) 25
(C) 60
(D) 38
Answer ⇒ C |
78. मुकेश अपनी शर्ट पर 30%, 25%,15% के क्रमानुसार छूट पाता है। एकल बराबर छूट समान ज्ञात कीजिए।
(A) 52.34%
(B) 38.35%
(C) 55.38%
(D) 57.38%
Answer ⇒ C |
79. व्यंजक 6+11+16+21+ …….+71 का मान ज्ञात करें। Fireman Practice Set 2021
(A) 539
(B) 561
(C) 661
(D) 639
Answer ⇒ A |
80. दो सिक्कों को एक साथ उछालने पर – कम-से-कम एक Head आने की प्रायिकता क्या है?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 3/4
(D) 2/3
Answer ⇒ C |
Bihar Police Fireman Previous Papers Download Pdf
81. Select the most appropriate word to fill in the blank.
The new textile policy lays great emphasis on stabilzing cotton prices to…….. the interest of cotton growers.
(A) improve
(B) diversify
(C) protect
(D) raise
Answer ⇒ C |
82. Select the antonym of the given word.
REVEAL
(A) Show
(B) Disclose
(C) Hide
(D) raise
Answer ⇒ C |
83. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No substituttion required..
When a plastic comb is rubbed with dry hair, they acquired a static charge.
(A) they acquire an
(B) it acquired
(C) No substitution required
(D) praise
Answer ⇒ D |
84 .Select the synonym of the given word.
VAGUE
(A) Precise
(B) Definite
(C) Unclear
(D) Incomplete
Answer ⇒ C |
85. Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error from the given options:
The sense of sight is one of the most important senses gift to us.
(A) is one of the
(B) most important
(C) gift to us
(D) The sense .
Answer ⇒ C |
86. Select the word which means the same as o the group of words given.
An animal that lives by killing and eating other animals.
(A) Predator
(B)Amphibian
(C) Quadruped
(D) Biped
Answer ⇒ A |
87. Select the meaning of the given idiom.
Fool’s paradise
(A) imaginary ideas
(B) deceptive happiness
(C) foolish idea
(D) unexpected gain
Answer ⇒ B |
88. Select the antonym of the given word.
TREACHEROUS
(A) Disloyal
(B) Unfaithful
(C) Faithful
(D) Deceitful
Answer ⇒ C |
89. Select the most appropriate word to fill in the blank.
The great advantage of early rising is the good ………. it gives us to our day.
(A) sense
(B) start
(C) humour
(D) kick
Answer ⇒ B |
90. Select the synonym of the given word.
Precise
(A) Erroneous
(B) Accurate
(C) Inaccurate
(D) Ambiguous
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Previous Paper PDF Download | CSBC
91. ‘जिसका कोई शत्रु न हो’ के लिए एक शब्द है
(A) अज्ञातशत्रु
(B) बहुशत्रु
(C) अजातशत्रु
(D) अल्पशत्रु
Answer ⇒ C |
92. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। सिपाहियों ने अपराधी को कुत्तों का तरह घसीटा।
(A) घसीटा।
(B) अपराधी को
(C) कुत्तों का तरह
(D) सिपाहियों ने
Answer ⇒ C |
93. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) अर्शिवाद
(B) आर्शीवाद
(C) आर्शिवाद
(D) अशिवार्द
Answer ⇒ B |
94. ‘पहाड़’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) भास्कर
(B) जलधर
(C) भूधर
(D) सरित १.
Answer ⇒ C |
95. ‘निर्गुण’ का विलोम शब्द चयन करें।
(A) सगुण
(B) निराकार –
(C) दुर्गुण
(D) निपुण
Answer ⇒ A |
96. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। उसके दांत मोती की तरह चमकते हैं।
(A) मूंगे
(B) मुक्ता
(C) हीरे
(D) माणिक
Answer ⇒ B |
97. ‘लाल-पीला होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) विरोध करना
(B) बहुत गुस्सा करना
(C) झूठ बोलना
(D) प्रसन्न होना
Answer ⇒ B |
Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test
98. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का. चयन करें। दुर्जन दूसरों के दुख का ……. नहीं समझ सकता।
(A) मर्म
(B) उद्देश्य
(C) कर्म
(D) करूणा
Answer ⇒ A |
99. ‘मुंह की खाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बुरी तरह हारना
(B) पराजित करना
(C) नष्ट करना
(D) उदास होना
Answer ⇒ A |
100. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। पिछले डेढ़ दशक के दौरान बैंकिंग जगत में तेजी परिवर्तन हुए हैं। Fireman Practice Set 2021
(A) तेजी परिवर्तन हुए हैं
(B) पिछले डेढ़ दशक
(C) बैंकिंग जगत में
(D) के दौरान
Answer ⇒ A |
bihar police fireman previous year question paper
Read More About : Bihar Police Fireman-
- Bihar Police Fireman Practice Set 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, PDF Download.
- Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi | Bihar Police Fireman Objective Question 2021 | Bihar Police Fireman Question Paper In Hindi PDF Download.
- Bihar Police Fireman ( Agnishaman Sewa ) Exam Practice Sets 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Fireman MCQ Mock Test Practice Set PDF Download.
- Bihar Police Fireman ( Agnishaman Sewa ) Exam Practice Sets 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Fireman MCQ Mock Test Practice Set PDF Download.
- Bihar Police Fireman ( Agnishaman Sewa ) Exam Practice Sets 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Fireman MCQ Mock Test Practice Set PDF Download.