Bihar Police Fireman Question Bank PDF Fireman Practice Set 2021 बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.
Fireman

Bihar Police Fireman Question Bank PDF || Fireman Practice Set 2021 || बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट || Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. भारत में लेफ्टिनेंट गवर्नर –

(A)की नियुक्ति सेना द्वारा की जाती है।
(B) केन्द्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं ।
(C) भारत के लोगों द्वारा चुने जाते हैं
(D)मुख्यमंत्री की मंत्रियों की परिषद के प्रति जवाबदेह है

Answer ⇒ B

2. …….. कार्बन का एक रूप नहीं है।

(A) हीरा
(B) सिलिकॉन
(C) फुलेरीन
(D) ग्राफीन

Answer ⇒ B

3. मानव शरीर का औसत तापमान ……… है।

(A)34°C
(B)35°C
(C)36°C
(D) 37°C

Answer ⇒ D

4.एक क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना ….. के सिद्धांत पर आधारित है।

(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
(B) घर्षण बल
(C) फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) गतिशील प्रौद्योगिकी ___

Answer ⇒ A

5. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में “ऑनलाइन” काB अर्थ निम्न में से क्या नहीं होता है ?

(A) नेटवर्क में कनेक्टिविटी की स्थिति
(B) एक गैर कार्यात्मक इकाई में कनेक्टिविटी की स्थिति
(C) एक स्थिति जहाँ वास्तविक समय में लेनदेन किया जा सकता है
(D) रिमोट सर्वर तक की पहुँच।

Answer ⇒ B

6.2009 से 2014 के बीच की अवधि के दौरान भारत में …. थी।

(A) सभी पार्टी की सरकार
(B) गठबंधन सरकारB
(C) एकल पार्टी सरकार
(D) राष्ट्रीय सरकार

Answer ⇒ B

7. विटामिन A किससे संबंधित है ?

(A) कोबालामिन
(B) रेटिनॉल …
(C) एस्कॉर्बिक ऐसिड
(D) ऐमिनो ऐसि

Answer ⇒ B

8. आकाशगंगा का आकार (the milky way) ..

(A) नियमित
(B) अनियमित
(C) सर्पिल
(D) अंडाकार

Answer ⇒ C

9.15वीं सदी में, बाबर ने ……. खेल को भारत में लोकप्रिय बनाया।

(A) गोल्फ
(B) पोलो
(C) कबड्डी
(D) कराटे

Answer ⇒ B

10. ………… सोना को घोल सकता है।

(A) गिल्सरीन
(B) पेट्रोलियम ईथर
(C) मेथनॉल
(D) एक्वारेजिया

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

11. निर्वात में और एक माध्यम में प्रकाश की गति के अनुपात को क्या कहा जाता है ?

(A) रिफ्लेक्टिव इंडेक्स
(B) रिफ्रेक्टिव इंडेक्स
(C) मेडिवेक इंडेक्स
(D) एयर क्वालिटी इंडेक्स

Answer ⇒ B

12. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Answer ⇒ C

13. ओखला पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) NCR क्षेत्र
(C) हरियाणा
(D) पंजाब

Answer ⇒ B

14. शरीर में कैल्सियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा …….. का कारण बनती है।

(A) ब्रोंकाइटिस
(B) मधुमेह
(C) पथरी
(D) मेनिन्जाइटिस

Answer ⇒ C

15. कॉन्टेक्स लेंस सामान्य रूप से किससे बनते हैं ?

(A) टेफलॉन
(B) हाइड्रोजेल
(C) नायलॉन
(D) माइका

Answer ⇒ B

16.भारत में पहला बैंक कौन-सा था ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ हिन्दुस्तान

Answer ⇒ D

17. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि……।

(A) खराब होने से बचे
(B) आग पकड़ने से बचे
(C) स्थायित्व सुनिश्चित हो
(D) बच्चों की पहुँच से दूर रहे

Answer ⇒ B

18. जियोग्राफिक इंडिकेशन (GI) स्थिति अद्वितीय भौगोलिक उत्पत्ति और विकास के कृषि……. को कानूनी संरक्षण प्रदान करती है।

(A) उत्पाद
(B) भूमि
(C) औजार
(D) अपशिष्ट

Answer ⇒ A

19. निम्न में से कौन फतेहपुर सीकरी में एक ऐतिहासिक स्मारक नहीं है ?

(A) बुलंद दरवाजा
(B) इबादत खाना
(C) गोल गुम्बज
(D) पंच महल

Answer ⇒ C

20. इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेन्सी का मुख्यालय ……. में है।

(A) अबू धाबी
(B) दुबई
(C) शारजाह
(D) कुवैत

Answer ⇒ A

 Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf Download.

21. ………..भारत में महात्मा गाँधी का पहला सफल सत्याग्रह था।

(A) खेड़ा
(B) बारडोली
(C) चंपारण
(D) नमक मार्च

Answer ⇒ C

22. मालिएबल (Malleable)…. के गुण को दर्शाता

(A) गैर धातु
(B) धातु
(C) गैस
(D) गैर धातु के यौगिक

Answer ⇒ B

23. ….. हीट एक्सचेंजर प्रवाह का एक प्रकार नहीं है।

(A) प्रति प्रवाह
(B) काउंटर प्रवाह
(C) समानांतर प्रवाह
(D) क़मिक प्रवाह

Answer ⇒ D

24. ब्लू-रे डिस्क एक ……. है।

(A) वाद्य यंत्र
(B) मेडिकल उपकरण
(C) डाटा संग्रहण प्रणाली
(D) शैक्षिक किट

Answer ⇒ C

25. निम्न में से क्या, नेपाल के मुख्य स्थलाकृतिक षेत्रों का हिस्सा नहीं है ?

(A) तराई
(B) पहाड़ियाँ
(C) डेक्कन .
(D) पर्वत

Answer ⇒ C

26. विक्टोरिया झरना ……. में स्थित है।

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) अफ्रीका

Answer ⇒ D

27. ….. भारत का लोक नृत्य नहीं है!

(A) मोहिनीअट्टम
(B) लावणी
(C) कालबेलिया
(D) रौफ

Answer ⇒ A

28. भारत सरकार अधिनियम 1919 के साथ क्या सच नहीं है ?

(A)अधिनियम की एक अलग प्रस्तावना थी
(B) इस अधिनियम ने केन्द्रीय विधानमंडल को द्विसदनीय बनाया है
(C) अधिनियम ने भारत में लोक सेवा आयोग प्रदान किया है।
(D)अधिनियम ने 1919 से 1939 तक 20 वर्ष आवरित किये .

Answer ⇒ D

29. …… टूथपेस्ट की सामग्रियों में से एक नहीं है।

(A) फ्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट

Answer ⇒ B

30. ……….अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाले/वाली | पहले/पहली भारतीय थे/थी।

(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) रवीश मल्होत्रा

Answer ⇒ B

bihar police fireman question paper 2021

31. दिल्ली के अशोक स्तंभ ने वैज्ञानिकों को अचंभित कर रखा है। क्योंकि यह मौसम की सभी अनिश्चितता को झेलता है और उसमें न, तो जंग लगती है। और न ही यह संक्षारित होता है। वह किस धातु से बनाया हुआ है ?

(A) लोहा
(B) काँसा
(C) टेराकोटा
(D) एकल चट्टान पत्थर

Answer ⇒ A

32. अनुवाशिक अभियांत्रिकी का दूसरा नाम क्या है ?

(A) DNA अँगुली मुद्रण
(B) DNA संपादन
(C) पुनः संयोजक DNA प्रौद्योगिकी
(D) वंशाणु उपचार

Answer ⇒ C

33. रक्तहीन सर्जरी किसके माध्यम से की जाती है ?

(A) लेजर
(B) माइक्रोनीडल
(C) स्कैलपल
(D) बारीक कैचियाँ

Answer ⇒ A

34. निम्न में से कौन-से एक विकल्प द्वारा HIV एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसारित होती है अन्य से नहीं ?

(A) मच्छर का काटना
(B) स्तनपान
(C) हाथ मिलाना
(D) यौन संबंध

Answer ⇒ D

35. विश्व की प्रजातंत्रवादी देशों में Dकिस देश का संविधान सर्वाधिक लम्बा और बहुत विस्तृत है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) भारत

Answer ⇒ D

36. मनुष्य के शरीर की वह ग्रंथि जो एंजाइम और हॉर्मोन दोनों सावित करती है –

(A)यकृत
(B)अग्नाशय/पाचक-ग्रंथि
(C) लार ग्रंथि
(D)पीयूष ग्रंथि

Answer ⇒ B

37. CSS फाइल विस्तारण, सामान्यतः किस प्रकार के फाइल का संदर्भ देता

(A) इमेज फाइल
(B) सिस्टम फाइल
(C) एनिमेशन फाइल
(D) हाइपरटेक्स्ट संबंधित फाइल

Answer ⇒ D

38. निम्नलिखित में से किस जीव को ‘सोशिअल इंसेक्ट’ नहीं कहा जा सकता है ?

(A) मधु-मक्खी
(B) झींगुर
(C) टाइट
(D) चींटी

Answer ⇒ B

39. ध्वनि को मापने के लिए कौन-से एकक (यूनिट) का उपयोग किया जाता है ?

(A) डेसिबल
(B) हर्ट्ज
(C) ओम
(D) वोल्ट .

Answer ⇒ A

40. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का कौन-सा भंडारण उपकरण अब अप्रचलित हुआ है ?

(A) फ्लॉपी
(B) सीडी रोम
(C) पेन ड्राइव
(D) हार्ड डिस्क

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Practice Set

41. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम सैसिसिलेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

Answer ⇒ B

42. प्रयागराज के त्रिवेणी संगम की तीन नदियों में से निम्नलिखित कौन-सी नदी भूमिगत नदी है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) कावेरी

Answer ⇒ C

43. गैलवनाइज्ड लोहा क्या होता है ?

(A) स्टील का एक रूप
(B) जिंक लेपित लोहा
(C) कच्चा लोहा
(D) खनिज लोहा ।

Answer ⇒ B

44. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प घर्षण का गलत उदाहरण है ?

(A) फर्श पर धकेला गया वाशिग मशीन
(B) बर्फ में स्लेज का फिसलना
(C) व्यक्ति द्वारा स्लाइड में नीचे की ओर फिसलना
(D) व्यक्ति द्वारा भारी वस्तु उठाना

Answer ⇒ D

45. सुंदरवन, विश्व के टाइडल हैलोफाइटिक ….. जंगल का सबसे बड़ा एकल ब्लॉक है।

(A) जंगली झाड़ियों
(B) पेपिरस
(C) मैनग्रोव
(D) मार्श

Answer ⇒ C

46. भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी की सत्ता जमाने से पहले, भारत किससे बने मुलायम कपड़ों का निर्यात करता था ?

(A) केवल सूती
(B) केवल रेशम
(C) केवल नायलॉन
(D) सूती एवं रेशम

Answer ⇒ D

47. जहाजों की गति में वृद्धि …… पर आधारित है।

(A) आर्किमिडीज का सिद्धांत ।
(B) फराडे नियम
(C) फ्लेमिंग राइट हैण्ड रूल
(D) न्यूटन के गति का दूसरा नियम

Answer ⇒ A

48. एक्वेरियम एक ऐसा पात्र है जिसमें जीवित मछलियाँ और जलीय पौधों को रखा जाता है। निम्न में से क्या एक्वेरियम के विषय में सही है।

(A) यह मनुष्य द्वारा निर्मित पारिस्थितिक तंत्र है।
(B) यह प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र ह
(C) यह पारिस्थितिक तंत्र ही नहीं है
(D) इसे केवल एक प्रजाति कहा जा सकता है।

Answer ⇒ A

49. गौमा दास और सौम्यजित घोष, किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते है ?

(A) टेबल टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) कैरम

Answer ⇒ A

50. सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ C

 बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट

51. आलू के चिप्स के तलने पर ऑक्सीटेशन के कारण तेल को बासी होने से रोकने के लिए, चिप्स के लिफाफों को किस गैस से भरा जाता

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) क्लोरिन

Answer ⇒ C

52. दरी भाषा, जो फारसी का एक रूप है, वह निम्नलिखित में से किस देश की अधिकृत भाषा

(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) अफगानिस्तान

Answer ⇒ D

53. लॉन टेनिस प्रतियोगिताओं में रोजर फेडरर किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ?

(A) सर्बिया –
(B) अमेरिका
(C) स्विटजरलैंड
(D) ब्रिटेन

Answer ⇒ C

54. भारतीय स्वतंत्रता सग्राम में सहायता हेतु निम्नलिखित में से कौन-से संगठन की स्थापना भारत के बाहर नहीं की गई थी?

(A) इंडिया हाउस
(B) गदर पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी गणतंत्र संस्था
(D) बर्लिन समिति

Answer ⇒ C

55. निम्नलिखित में से क्या, विश्वव्यापी पर्यावरण की दुर्दशा का कारण नहीं है ?

(A)जैवविविधता की हानि
(B) वायुमंडल में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड के जमाव में बढ़ोतरी
(C)UV विकिरण से संपर्क
(D) कचरा भराव क्षेत्र

Answer ⇒ D

56. भीमबेटका गुफाएँ कहाँ स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer ⇒ B

57. स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व, भारत का सर्वप्रथम जूट मिल कहाँ स्थापित किया गया था ?

(A) गुजरात
(B) बंगाल
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ B

58. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह ब्रिटिश शासकों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के विरुद्ध नहीं था ?

(A) फकीर एवं संन्यासी विद्रोह
(B) इंडिगो विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) नक्शलबारी बिद्रोह

Answer ⇒ D

59. मदुरै शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) कूवम
(B) कावेरी
(C) वईगै
(D) पेन्नार

Answer ⇒ B

60. डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स नीति (Doctrine of Lapse) किसने बनाई थी?

(A) लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)
(B) लॉर्ड माउंटबैटन (Lord Mountbatten)
(C) लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie) ।
(D) रॉबर्ट क्लाइव (Robert Clive)

Answer ⇒ C

bihar police fireman question answer pdf

61. कम्प्यूटर नेटवर्क के सम्बन्ध में TCP का विस्तार क्या है ?

(A) ट्रांसमिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol
(B) ट्रांसफर कॉल प्लान (Transfer Call Plan)
(C) ट्रांसफर कन्ट्रोल प्रोसेस (Transfer Control Process
(D) ट्रांसमिशन कॉल प्रोटोकॉल (Transmission Call Protocol)

Answer ⇒ A

62. पारम्परिक थर्मामीटर में किस तत्त्व, जो प्राकृतिक | रूप से अत्यन्त जहरीला होता है, का प्रयोग किया जाता है ?

(A) कार्बन
(B) मर्करी आर्सेनिक
(C) आर्सेनिक
(D) कैडमियम

Answer ⇒ B

63. आम आदमी पार्टी का गठन किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2013

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

64. एक चम्मच जो पानी में टेढ़ा दिखता है, किसका उदाहरण है ?

(A) प्रतिबिम्बन (Reflection)
(B) अपवर्तन (Refraction)
(C) धारण (Retention)
(D) केन्द्र बिन्दु (Focus)

Answer ⇒ B

65. चिल्लियांवाला (Chillianwala) युद्ध कब लड़ा गया था ?

(A) 1865
(B) 1892
(C) 1849
(D) 1856

Answer ⇒ C

66. ‘फ्री स्टाइल’ (Free Style) शब्द किस खेल से | जुड़ा हुआ है ?

(A) टेनिस
(B) खो-खो
(C) कबड्डी
(D) तैराकी

Answer ⇒ D

67. पूर्व चोल राजाओं में से किसे सबसे महान माना जाता है ?

(A) पुलकेशी II
(B) राजसिम्हा
(C) करीकला .
(D) नन्दोवर्मन

Answer ⇒ C

68. निम्नलिखित में से कौन-सी श्रेणी, पुणे में। विकसित भारत की सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर श्रेणी है ?

(A) विज्ञान
(B) परम
(D) शक्ति
(C) धनुष

Answer ⇒ D

69. पृथ्वी से सूर्य तक की औसत दूरी को कहते हैं

(A) लाइट इयर्स (Light years)
(B) एस्ट्रोनोमिकल यूनिट (Astronomical unit)
(C) केल्विन (Kelvin)
(D) जूल (Joule)

Answer ⇒ B

70. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र मैंग्रोव्स (mangroves) के तहत् हैं ?

(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल

Answer ⇒ D

bihar police fireman questions and answers

71. नवीन एक गैस सिलिंडर और एक स्टोव 4,500 रु. में खरीदता है। वह गैस सिलिण्डर 25% के लाभ पर और स्टोव 20% की हानि पर बेच देता है तथा उसे पूरी बिक्री पर 4% का लाभ होता है। गैस सिलिंडर का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

(A) 3.600 रु०
(B) 2,400 रु०
(C) 3.000 रु०
(D) 2.600 रु०

Answer ⇒ B

72. एक लड़का रेलगाड़ी में बैठा हुआ यह नोटिस करता है कि वह 60 सेकंड में 31 टेलीफोन के पोस्ट गिन सकता है। दो पोस्ट के बीच 60 मीटर की दूरी है, तो रेलगाड़ी की गति क्या है ?

(A) 90 किमी घंटा
(B) 108 किमी/घंटा
(C) 60 किमी/घंटा
(D) 120 किमी/घंटा

Answer ⇒ B

73. किस मूलधन का 9 वर्षों में साधारण ब्याज की 8% वार्षिक दर से वही ब्याज होगा, जो 800 रु० का 3 वर्ष में साधारण ब्याज की 9/2% वार्षिक दर पर होता है ?

(A) 100 रु० ,
(B) 125 रु०
(C) 150 रु०
(D) 110 रु०

Answer ⇒ C

74.एक लड़का अपनी वास्तविक गति की गति से दौड़ता हुआ 2 घंटे 20 मिनट 24 सेकण्ड में 39 किमी. दूरी तय करता है। लड़के की वास्तविक गति ज्ञात कीजिए।

(A) 15 किमी./घंटा
(B) 50 किमी./घंटा
(C) 39 किमी./घंटा
(D) 150 किमी./घंटा

Answer ⇒ A

75. एक रबड का मल्य 3 रु. है। 20 रबड़ों का मूल्य तीन कलमों के मूल्य के बराबर है। एक कलम का मूल्य दो पेंसिल के मूल्य के बराबर है और छह पेंसिल का मूल्य पांच मार्कर के मूल्य के बराबर है। एक भाकर का मूल्य कितना है ?

(A) 9 रु.
(B) 12 रु.
(C) 13.50 रु.
(D) 15 रु..

Answer ⇒ B

76. नई सरकारी नीति में प्याज के मूल्य में 35% की वृद्धि की जाती है। एक व्यक्ति को प्याज की बचत को कितने प्रतिशत कम कर देना चाहिए कि उसके व्यय में कोई वृद्धि न हो ?

(A) 25%
(B) 29%
(C) 26%
(D) 33%

Answer ⇒ C

77. यदि A : B = 3 : 4 है B : C = 6 : 5 है, तो
A : (A+ C) क्या होगा?

(A) 9:11
(B) 9:10
(C) 9:19
(D) 6:7

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

78. चार अलग-अलग सड़क क्रॉसिंग पर ट्रैफिक | लाइट क्रमशः प्रत्येक 15 सेकंड, 18 सेकंड, 27 सेकंड और 30 सेकंड पर बदलती है। यदि वे सभी 6:10:00 बजे एक साथ बदली थीं, तो अब ये एक साथ कितने बजे बदलेंगी ?

(A) 6: 14:30 05
(B) 6:40:00
(C) 6:14:0045
(D) 10:40:00 au

Answer ⇒ A

79.दिए गए गुणनफल (4211)¹⁰²×(361)⁵²मे इकाई का अंक ज्ञात कीजिए।

(A) 3
(C) 4
(B) 1
(D) 7

Answer ⇒ B

80.A किसी कार्य को अकेले 30 दिनों में पूरा कर सकता सकता है। उसने आधा कार्य करके छोड़ दिया। यदि B अकेले पूरे कार्य को 16 दिनों में कर सकता है, तो B को शेष कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?

(A) 9
(B) 12
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒ D

bihar police fireman previous year question paper pdf

81. Select the synonym of the given word.

Prosperity

(A) Wealth
(B) Peace
(C) Failure
(D) Poverty

Answer ⇒ A

82.Select the synonym of the given word.

Procure

(A) Find
(B) Search
(C) Obtain
(D) Hinder

Answer ⇒ C

83. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No substitution required.

It is a story about Mr. and Mrs. Ansari who had look to rent an apartment in the city.

(A) have look to
(B) is looking for
(C) No substitution required
(D) we looking to

Answer ⇒ D

84. Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error from the given options.

In a democracy country like India, all adults, rich or poor are Aallowed to vote.

(A) a democracy country
(B) to vote
(C) are allowed
(D) all adults

Answer ⇒ A

85. Select the word which means the same as the group of words given.

A doctor who specializes in the study or treatment of heart diseases.

(A) Cardiologist
(B) Psychologist
(C) Pediatrician
(D) Gynecologist

Answer ⇒ A

86. Select the most appropriate word to fill in the blank.

Since he has been living in this area for long, he is ……… to it.

(A) accustomed
(B) possessed
(C) warmed
(D) determined

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

87 Select the wrongly spelt word.

(A) Grievance
(B) Grandeur
(C) Grammer
(D) Grievous

Answer ⇒ C

88. Select the most appropriate word to fill in the blank.

Aslam new here, I am not …….. with this area.

(A) familiar
(B) welcome
(C) known
(D) popular

Answer ⇒ A

89. Select the meaning of the given idiom. Give it a shot

(A) try something
(B) plan something
(C) give up something
(D) shoot something

Answer ⇒ A

90. Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error from the given options.

One of the common forms of inequality in India are the caste system

(A) are the caste system
(B) One of the
(C) common forms of
(D) inequality in India

Answer ⇒ A

bihar police fireman question paper in hindi

91. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। साहित्य की नींव का आधार जीवन है, इसी नींव का साहित्य की दीवार खड़ी होती है।

(A) साहित्य की दीवार खड़ी होती है
(B) इसी नींव का
(C) आधार जीवन है,
(D) साहित्य की नींव का

Answer ⇒ B

92. ‘रज्जु’ शब्द का पर्यायवाची है

(A) मेढक
(B) मछली
(C) घोड़ा
(D) रस्सी

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

93. ‘मुख्य’ का विलोम है

(A) अनिवार्य
(B) गौण
(C) संक्षिप्त
(D) अवज्ञा

Answer ⇒ B

94. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। ‘मुखिया’ शब्द मुख्य से निकली है और मुख ही सब अंगों में श्रेष्ठ है।

(A) और मुख ही
(B) मुख से निकली है
(C) सब अंगों में श्रेष्ठ है।
(D) ‘मुखिया’ शब्द

Answer ⇒ B

95. ‘हस्त’ का पर्यायवाची है

(A) कर
(B) शची
(C) चमू
(D) हाटक

Answer ⇒ A

96. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। ईमानदारी श्रेष्ठ ………… है।

(A) लक्षण
(B) क्रिया
(C) विसंगति
(D) गुण

Answer ⇒ D

97. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) उज्ज्व ल
(B) उजवल
(C) उज्जवल
(D) उज्वल

Answer ⇒ A

98. ‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरे के सही अर्थ का चयन करें।

(A) अंदाजा लगान
(B) चिड़िया की उड़ान मापन
(C) दूसरे के मन की बात जानना
(D) उड़ते हुए पक्षी को पहचानना

Answer ⇒ C

99. ‘कृतघ्न’ का विलोम है

(A) कृतज्ञ
(B) दीर्घायु
(C) सक्रिय
(D) कृपालु

Answer ⇒ A

100. रेखांकित खंड को विकल्प चमकीले से प्रतिष्ठापित किया जा सकता है

(A) चमकीले
(B) चमकव
(C) चमकमय
(D) चमक

Answer ⇒ A

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Bihar Police Fireman Question Bank PDF

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *