Bihar Daroga Model Practice Set 2021 – बिहार एसआई पिछले साल का प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में, Bihar SI Previous Year Question Paper PDF In Hindi.
1.भारत का सबसे सूखा भाग है
(A) पश्चिमी राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ A |
2.भारतीय वायु सेना का पश्चिम कमाण्ड का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?
(A) उदयपुर
(B) लखनऊ
(C) चाँदीमंदिर
(D) नई दिल्ली
Answer ⇒ D |
3. व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) के. डी. जाधव
(B) पी. टी. उषा
(C) अभिनव बिन्द्रा
(D) सी. के. नायडु
Answer ⇒ A |
4. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ‘आनंदम’ कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बना ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) झारखंड
Answer ⇒ A |
5. मनुष्य के शरीर के पाचन तंत्र में कौन-सा अम्ल होता है ?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) एमिनो अम्ल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Answer ⇒ D |
6.नवीनतम पुस्तक ‘द कराची डिसेप्शन’ के लेखक कौन हैं ?
(A) विक्रम आहूजा
(B) सिद्धार्थ थोराट
(C) अभिमन्यु सिंह
(D) शत्रुजीत नाथ
Answer ⇒ D |
7. ‘मुम्बई हाई’ किससे संबंधित है ?
(A) इस्पात
(B) पेट्रोलियम
(C) मकबरा
(D) जूट (पटसन)
Answer ⇒ B |
8. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी?
(A) 1955 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1957 ई०
(D) 1958 ई०
Answer ⇒ C |
9. निम्न में से किस वस्तु का केवल विनिमय मूल्य है ?
(A) हीरा
(B) टेलीविजन
(C) कम्प्यूटर
(D) चावल
Answer ⇒ A |
Bihar Daroga Model Practice Set 2021
10. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है ?
(A) 20%
(B) 23%
(C) 26%
(D) 28%
Answer ⇒ B |
11. दूसरी पंचवर्षीय योजना ने किसको प्राथमिकता दी थी?
(A) कृषि
(B) सेवाएँ
(C) भारी उद्योग
(D) विदेशी व्यापार
Answer ⇒ C |
12. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है ?
(A) संसद
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग
Answer ⇒ C |
13. संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं ?
(A) 52
(B) 66
(C) 97
(D) 99
Answer ⇒ C |
14. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है ?
(A) एक महीना
(B) तीन महीने
(C) छह महीने
(D) बारह महीने
Answer ⇒ C |
15. संविधान में मूल कर्त्तव्य कब शामिल किए गए थे?
(A) 1975 ई०
(B) 1976 ई०
(C) 1977 ई०
(D) 1979 ई०
Answer ⇒ B |
16. देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है
(A) एक हेक्टेयर से कम
(B) एक से दो हेक्टेयर
(C) दो से तीन हेक्टेयर
(D) तीन से चार हेक्टेयर
Answer ⇒ B |
17. सन् 1947 में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का प्रमुख कौन था ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) महात्मा गाँधी
Answer ⇒ B |
18. 1854-1856 ई० में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) रूस और तुर्की
(B) यू. एस. ए. और इंग्लैण्ड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस
Answer ⇒ A |
19. ‘लास्ट सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी?
(A) माइकल एंजिलो
(B) टिटिअन क
(C) लिओनार्डो द विन्सी
(D) राफेल
Answer ⇒ C |
बिहार एसआई पिछले साल का प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में
20. वराहमिहिर थे-
(A) एक ऐस्ट्रोनट
(B) एक स्पेस शटल
(C) एक पावर स्टेशन
(D) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)
Answer ⇒ D |
21. स्वयम् अपने से बात करने वाला-
(A) आराम की नौकरी
(B) स्वगतभाषी
(C) निराशावादी
(D) फिलेंथ्रॉपिस्ट
Answer ⇒ B |
22. विभ्रंश घाटी बनती है
(A) दो एन्टीक्लाइन्ज के बीच
(B) दो भ्रंशों के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण
Answer ⇒ B |
23. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है
(A) चाड
(B) विक्टोरिया
(C) नासेर
(D) टांगानयिका
Answer ⇒ C |
24. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं ?
(A) 25
(B) 26
(C) 30
(D) 31
Answer ⇒ D |
25. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी?
(A) उज्जयनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह पर
Answer ⇒ C |
26. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है
(A) संक्षारण
(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)
(C) अपघर्षण
(D) द्रवचालित क्रिया
Answer ⇒ B |
27. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू और कश्मीर में
Answer ⇒ C |
28.भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer ⇒ A |
29. किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है
(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा
(B) खेती की खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा
Answer ⇒ C |
Bihar SI Previous Year Question Paper PDF In Hindi.
30. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी
(A) बरौनी में
(B) विशाखापत्तनम में
(C) डिगबोई में
(D) मुम्बई में
Answer ⇒ C |
31. मशीन टूल एक उदाहरण है……वस्तुओं का ।
(A) निःशुल्क
(B) मध्यवर्ती
(C) उपभोक्ता
(D) पूँजीगत
Answer ⇒ D |
32. गंधार कला मिश्रण थी का
(A) मूर्ति-कलाओं की भारतीय और यूनानी शैलियों का
(B) मूर्ति-कलाओं की भारतीय और चीनी शैलियों का
(C) मूर्ति-कलाओं की भारतीय और फारसी शैलियों का
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Answer ⇒ A |
33. मुहम्मद गवान ………… के राज्य में एक प्रसिद्ध वजीर और वकील था।
(A) कश्मीर
(B) मैसूर पर
(C) बाहमनी
(D) गुजरात
Answer ⇒ C |
34. गृहस्थियों द्वारा खरीदी गई उपभोक्ता वस्तुओं तथा सेवाओं की औसत कीमत को मापने वाला एक सूचकांक है
(A) जीवन निर्वाह की लागत का सूचकांक
(B) थोक कीमत सूचकांक
(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(D) मानव विकास सूचकांक
Answer ⇒ C |
35. अल्पाधिकार में होते हैं
(A) एक विक्रेता
(B) कुछ विक्रेता
(C) दो विक्रेता
(D) तीन विक्रेता
Answer ⇒ B |
36. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन किया जाता है
(A) व्यय विधि द्वारा
(B) उत्पाद और आय विधियों द्वारा
(C) उत्पाद विधि द्वारा
(D) आय विधि द्वारा
Answer ⇒ B |
37. किसी उत्पादक फर्म के लिए अल्प-काल में नियत लागत होगी
(A) सदा बढ़ती हुई
(B) सदा अस्थिर
(C) सदा गिरती हुई
(D) सदा स्थिर और नियत
Answer ⇒ D |
38. फासिज्म विश्वास करता है
(A) विखंडित अनेक दलों की प्रणाली में
(B) प्रबल अनेक दलों की प्रणाली में
(C) एक दल की प्रणाली में
(D) दो दलों की प्रणाली में
Answer ⇒ C |
39. निम्न में से कौन-सा आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है?
(A) वित्त आयोग
(B) संघ लोक सेवा आयोग
(C) कर्मचारी चयन आयोग
(D) चुनाव आयोग
Answer ⇒ C |
bihar daroga question paper 2021
40. भारत में पुर्तगालियों का पहला गवर्नर था
(A) अल्बुकर्क
(B) डी अलमीडा
(C) वास्को-डे-गामा
(D) बारथोलोमियू दिआज
Answer ⇒ B |
41. विलियम बैंटिंक द्वारा निम्न में से किस सुधारक उपाय को लागू नहीं किया गया था ?
(A) दासता का अंत
(B) ठगों का दमन
(C) सती प्रथा का अंत
(D) धर्म में परिवर्तन के कारण असमर्थताओं को दूर करना
Answer ⇒ A |
42. अमेरिका के स्वतंत्रता युद्ध के दौरान ब्रिटेन के विरुद्ध लड़ने के लिए थॉमस पेन के किस काम ने अपनिवेशी लोगों को प्रेरित किया था ?
(A) विधि का सार-तत्त्व
(B) सामाजिक संविदा
(C) तीसरी संपदा कौन-सी है ?
(D) सामान्य बुद्धि
Answer ⇒ D |
43. कौन-सी वृक्ष जाति पर्णपाती वनस्पति से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) चंदन काष्ठ
(B) देवदार
(C) सागौन (टीक)
(D) साल
Answer ⇒ B |
44. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है
(A) जलोढ़ जि
(B) रूक्ष (शुष्क)
(C) काली
(D) लाल
Answer ⇒ A |
45. प्रचुर मात्रा में भूमिगत जल वाली और जल का खुला प्रवाह होने देने वाली चट्टानें कहलाती हैं
(A) सरंध्र
(B) पारगम्य
(C) मितजलभृत्
(D) जलभर (जलभृत्)
Answer ⇒ D |
46. परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्त्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए
(A) संघीय विधि मंत्री द्वारा
(B) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
Answer ⇒ D |
47. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है ?
(A) 14 दिन
(B) 15 दिन
(C) 12 दिन
(D) 13 दिन
Answer ⇒ A |
48. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते हैं
(A) संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओं तथा परिषदों के सभी सदस्य
(B) संसद के दोनों सदनों और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(D) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य
Answer ⇒ B |
49. निम्न में से कौन-सा दिन किसी विख्यात भारतीय के जन्म-दिवस का समकालिक नहीं है?
(A) बाल दिवस
(B) गाँधी जयंती
(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(D) शिक्षक दिवस
Answer ⇒ C |
बिहार दरोगा का मॉडल सेट
50. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा कौन-सी है?
(A) दिरहम
(B) रैन्ड
(C) रील
(D) रियाल
Answer ⇒ B |
51. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है
(A) Na2so4.10H2O
(B) Na2CO3.10H2O
(C) NaHCO3
(D) Ca (OH)2
Answer ⇒ B |
52. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है
(A) गैलिक अम्ल
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) म्यूरिएटिक अम्ल
(D) क्लोरिक अम्ल
Answer ⇒ C |
53. बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस
(A) Kr
(B) Ar
(C) He
(D) Ne
Answer ⇒ D |
54. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
Answer ⇒ B |
55. जीवाण्विक कोशिकाओं में नहीं होता।
(A) कोशिका भित्ति
(B) जीवद्रवीय कला
(C) राइबोसोम
(D) सूत्रकणिका
Answer ⇒ D |
56. प्रतिरोध R का एक तार ‘n’बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर जोड़ा गया । संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा
(A) nR
(B) R/n
(C) n/R
(D) R/n2
Answer ⇒ D |
57. राल (धूना) किसका उत्पाद है ?
(A) अंगूर
(B) कोनिफेरस (शंकुधारी) पेड़
(C) रबर का पेड़
(D) बरगद का पेड़
Answer ⇒ B |
58. नारियल का पानी है
(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल-भित्ति
(C) तरल ऐंडोकार्प
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म
Answer ⇒ B |
59. बुलबिल्स किसमें भाग लेते हैं ?
(A) लैंगिक जनन
(B) कायिक जनन
(C) खाद्य भंडारण
(D) श्वसन
Answer ⇒ B |
बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर 2019 PDF
60. मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है, क्योंकि उसमें होते हैं
(A) आवश्यक एमिनो अम्ल
(B) अनावश्यक एमिनो अम्ल
(C) सभी आवश्यक वसीय अम्ल
(D) कोई एमिनो अम्ल नहीं
Answer ⇒ A |
61. स्तम्भ (तना) होता है प्राय:
(A) धनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती
(B) ऋणात्मकतः प्रकाशानुवर्ती
(C) ऋणात्मकतः जियोट्रॉपिक
(D) धनात्मकतः ऐक्रोट्रॉपिक
Answer ⇒ A |
62. शब्द ‘इन्सोलेशन’ (आपतन) का अर्थ है
(A) ऊष्मारोधी सामग्रियाँ
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Answer ⇒ B |
63. ‘टेरा रोस्सा’ एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है
(A) गरम क्षेत्र
(B) लाल भू-भाग (क्षेत्र)
(C) लैटेरिटिक क्षेत्र
(D) ध्रुवों के निकट का क्षेत्र
Answer ⇒ B |
64. एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लॉक में धंस जाती है। इस प्रक्रिया में कौन-सी भौतिक राशि सुरक्षित है ?
(A) सर्वग और गतिज ऊजा
(B) केवल संवेग
(C) केवल गतिज ऊर्जा
(D) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा
Answer ⇒ B |
65. दूध की सघनता ‘मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है
(A) ग्लैक्टोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) कैल्सियोमीटर
(D) ध्रुवणमापी
Answer ⇒ B |
66. एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनपात रखता है
(A) 1 के बराबर
(B) 1 से कम
(C) 1 से अधिक
(D) 1 के बराबर या उससे अधिक
Answer ⇒ D |
67. तारों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) संकलन
(B) संयोजन
(C) आसंजन
(D) श्रृंखलाबंधन
Answer ⇒ D |
68. कम्प्यूटर में गणनाएँ करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है ?
(A) रैंडम एक्सेस मैमरी )
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) अरिथ्मेटिक लॉजिक यूनिट )
(D) हार्ड डिस्क
Answer ⇒ C |
69. एम सी बी, जो लघु-पथन के मामले में विद्युत् की पूर्ति को काट देता है, काम करता है
(A) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
(B) धारा के विद्युत्-लेपन प्रभाव पर
(C) धारा के रासायनिक प्रवाह पर
(D) धारा के तापन प्रभाव पर
Answer ⇒ A |
बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर 2020 PDF
70. स्थिर गति के साथ वृत्ताकार पथ में चल रही वस्तु का होता है
(A) चर त्वरण
(B) त्रिज्यतः बाहर की ओर त्वरण
(C) एकसमान मंदन
(D) एकसमान त्वरण
Answer ⇒ A |
71. ……….. काम की वह मात्रा है जो तंत्र प्रति एकक समय में कर सकता है।
(A) संवेश प्रवाह
(B) प्रतिवर्तन
(C) निर्गम
(D) अंतरण दर
Answer ⇒ A |
72. सहसंयोजक अणु का एक उदाहरण है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) लेड क्लोराइड
(C) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(D) पोटैशियम क्लोराइड
Answer ⇒ C |
73. सभी अम्लों का साझा तत्व है
(A) नाइट्रोजन
(B) सल्फर र
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
Answer ⇒ D |
74. टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाउच रखा जाता है।
(A) गैसों का अवशोषण करने के लिए
(B) शीशी को गरम रखने के लिए
(C) बैक्टीरिया को मारने के लिए
(D) नमी को सोखने के लिए
Answer ⇒ D |
75. ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है
(A) उदासीन ऑक्साइड
(B) उभयधर्मी अम्ल
(C) अम्ल ऑक्साइड
(D) क्षारीय ऑक्साइड
Answer ⇒ B |
76. भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1967 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1969 ई०
(D) 1971 ई०
Answer ⇒ C |
77. एक रुपए के नोट किसके द्वारा जारी किए जाते हैं?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) भारत सरकार
Answer ⇒ D |
78. ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ गाड़ी का नाम किसकी : शतवार्षिकी को संबोधित करता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(D) जवाहरलाल नेहरू
Answer ⇒ D |
79. निम्न में से कौन-सी रबी फसल नहीं है ?
(A) राई (सरसों)
(B) चावल
(C) गेहूँ की
(D) चना
Answer ⇒ B |
बिहार सब इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर
80. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं ?.
(A) N.H. No. I
(B) N.H. No. 2
(C) N.H. No.9
(D) N.H. No. 6
Answer ⇒ B |
81. किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर : किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है ?
(A) स्थायी पूँजी
(B) स्थायी पूँजी का उपभोग
(C) अंतिम उपभोग व्यय
(D) मध्यवर्ती उपभोग
Answer ⇒ D |
82. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है.
(A) यू० एस० ए०
(B) जापान
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer ⇒ D |
83. निम्न रेगिस्तानों के उनके स्थानों के अनुसार सही ढंग से जोड़े बनाइए रेगिस्तान में स्थान
a. कालाहारी 1. दक्षिण अमेरिका
b. अटाकामा 2. ऑस्ट्रेलिया
c. थार 3. अफ्रीका
d. ग्रेट विक्टोरिया 4. एशिया
(A) a-3, b-l, c-4, 6-2
(B) a-2, 6-3, c-1, d-4
(C) a-4, 6-3, c-2, d-1
(D) a-3, b-2, c-1, d-4
Answer ⇒ A |
84. न्यूरॉन क्या होता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई हैं
(B) ऊर्जा की आधारभूत इकाई
(C) रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण
(D) न्यूट्रॉन के प्रतिकण
Answer ⇒ A |
85. सेलुलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) बैक्टीरिया
(D) फजाई (कवक)
Answer ⇒ A |
86. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है ?
(A) पीत फाइबर
(B) एक्सॉन
(C) नेफ्रॉन
(D) न्यूरॉन
Answer ⇒ C |
87. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को … क्या कहते हैं ?
(A) न्यूसेलस
(B) हाइपोकोटाइल
(C) एम्ब्रियो
(D) एण्डोस्पर्म
Answer ⇒ D |
88. यीस्ट, महत्त्वपूर्ण स्रोत है
(A) प्रोटीन का
(B) विटामिन B का
(C) इन्वर्टेस का
(D) विटामिन C का
Answer ⇒ B |
89. निम्न में से कौन-से शहरों तथा उनके साथ प्रतिष्ठानों से सम्बन्धित व्यक्तियों के गलत जोड़े बनाए गए हैं ?
(A) कलकत्ता – रॉबर्ट क्लाइव
(B) पांडिचेरी – फ्रांसिस मार्टिन
(C) अहमदाबाद – अहमदशाह-I
(D) मद्रास – फ्रांसिस डे
Answer ⇒ A |
बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ
90. एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है ?
(A) 16
(B) 32
(C) 4
(D) 8
Answer ⇒ C |
91. अपसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दिवारों पर कथा दृश्य अंकित है
(A) रामगुप्त एवं देवी के
(B) नल दमयंती के प्रणय गाथा
(C) रामायण के
(D) महाभारत के
Answer ⇒ C |
92. बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है ?
(A) चंपारणं एवं मुजफ्फरपुर से
(B) मुंगेर एवं नालंदा से
(C) गया एवं डेहरी से ।
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer ⇒ B |
93. एन्जाइम क्या होते हैं ?
(A) लिपिड
(B) स्टेरॉयड
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन
Answer ⇒ D |
94. निम्न में से कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था ?
(A) अंग
(B) वज्जि
(C) वत्स
(D) मगध
Answer ⇒ C |
95. पुलकेशिन-I,जो वातापी का प्रथम स्वतंत्र राज्य था, को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है.?
(A) आंध्रा
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) गुप्त
Answer ⇒ C |
96. एक मशीन 10% मुनाफे से बेची जाती है । यदि 80 रु. कम में बेची जाय तो 10% नुकसान होता है । मशीन की लागत कीमत क्या होगी?
(A) 350 रु.
(B) 400 रु.
(C) 450 रु.
(D) 520 रु.
Answer ⇒ B |
97. 132 मीटर लंबी गाड़ी को एक टेलिग्राफ खंभे को पार करने में 6 सेकण्ड लगते हैं तो चाल. कितनी होगी ?
(A) 70 किमी./घंटा
(B) 72 किमी./घंटा
(C) 79.2 किमी./घंटा
(D) 80 किमी./घंटा
Answer ⇒ C |
98. 12,500 रु. की राशि सरल ब्याज की दर से 4 साल में 15,500 रु, हो जाती है तो दर प्रतिशत कितनी होगी ?
(A) 3%
(B) 4%
(C) 5%
(D) 6%
Answer ⇒ D |
99.A,B और C,9405 रुपये की राशि अपने बीच क्रमशः 2 : 5 : 8 के अनुपात में विभाजित कर सकते हैं। इस राशि में B का हिस्सा कितना है ? .
(A)2508 रु.
(B) 3,762 रु.
(C) 1,881 रु.
(D) 3,135 रु.
Answer ⇒ D |
100.2457 एक संख्या का 42 प्रतिशत है । यह संख्या क्या है ?
(A)5750
(C) 5850
(B) 5800
(D) 5875
Answer ⇒ C |
Bihar Police SI objective question and answer 2021
Bihar Police ( Sub Inspector ) | ||
11. | Practice SET – 11 | Click Here |
12. | Practice SET – 12 | Click Here |
13. | Practice SET – 13 | Click Here |
14. | Practice SET – 14 | Click Here |
15 | Practice SET – 15 | Click Here |
16. | Practice SET – 16 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- Bihar Police SI OBjective Questions With Answer 2021
- Bihar Daroga Model Practice Set 2021
- Bihar SI Questions With Answer 2021 – उप निरीक्षक पिछले वर्ष प्रश्न पेपर पीडीएफ, Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Competitive Exam Objective Questions & Answer |