Railway Group D Important 120 Question With Answer : RRB/RRC Group D परीक्षाओं के लिए यहां पर 120 प्रश्न आंसर के साथ दिया हुआ है जो आपके ग्रुप डी परीक्षाओं में आ सकते हैं। यहां पर नीचे आपको 120 प्रश्न दिए हुए हैं जो कि हमारे एक्सपर्ट टीचर द्वारा गैस क्या हुआ क्वेश्चन है तो आप सारे क्वेश्चन को अच्छे से पढ़े ताकि आने वाले परीक्षाओं में आपको मदद मिल सके। ग्रुप डी का परीक्षा की तिथि बोर्ड की तरफ से जारी कर दी गई है अगले महीने से आप लोग का परीक्षा शुरू है। तो जो भी अभ्यर्थी Group D Exam 2022 देने वाले हैं तो वह अब अपना तैयारी अच्छे से करें।
सामान्य ज्ञान |
1. सन 1857 का गदर असफल रहा था, क्योंकि –
(A) न तो उसके पीछे राष्ट्रीय भावना थी और न ही ऊपर कोई राष्ट्रीय नेता था
(B) पर्याप्त सेना नहीं थी।
(C) उसका समय सही नहीं था
(D) सिपाहियों ने अपनी रणनीति की योजना ठीक तरह से नहीं की थी
Answer ⇒ A |
2. चंगेज खाँ किसके शासनकाल में सिन्धु नदी पर पहुँचा था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया सुल्तान
(D) बलबन
Answer ⇒ B |
3. शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) देवभूति
(B) सुशर्मा
(C) हर्मियस
(D) रूद्रसिंह III
Answer ⇒ A |
4. स्कन्दगुप्त की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 467 ई.
(B) 550 ई.
(C) 415 ई.
(D) 455 ई.
Answer ⇒ A |
5. अशोक के लघु शिलालेख निम्नलिखित में से किस स्थल से प्राप्त नहीं हुए हैं ?
(A) सिद्धपुरा
(B) रूपनाथ
(C) जतिंग रामेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
6. गुप्तकालीन शासन-प्रणाली किस प्रकार की थी ?
(A) राज्यतंत्रात्मक
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) गणतंत्रात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
7. दोहरे प्रशासन की नीति (ड्यूअल गवर्नमेंट) को 1765 ई. में इंगलिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने कहाँ से प्रारंभ किया ?
(A) बम्बई से
(B) बंगाल से
(C) सूरत से
(D) मद्रास से
Answer ⇒ B |
8. 1745 ई. में पांडिचेरी के फ्रांसीसी गवर्नर जनरल थे
(A) डूप्ले.
(B) लाली
(C) बूसी
(D) आयर कूट
Answer ⇒ A |
9. किसके शासन काल में मुगल चित्रकला अपने चरम पर थी ?
(A) बाबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Answer ⇒ B |
More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers
Railway Group D Important 120 Question With Answer
10. किस युद्ध में अंग्रेजों ने भारत में फ्रांसीसी शक्ति का अंत कर दिया ?
(A) तंजौर का युद्ध
(B) अर्काट का युद्ध
(C) वांडीवास का युद्ध
(D) अड्यार का युद्ध
Answer ⇒ C |
11. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है –
(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ B |
12. सर्वाधिक साक्षरता वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) दिल्ली
(C) पांडिचेरी
(D) दमन व दीव
Answer ⇒ A |
13. लेह और श्रीनगर को सम्बद्ध करने वाला दर्रा है ?
(A) शिपकिला,
(B) नाथुलाब
(C) जोजिला
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
14. पनामा के पूर्वी एवं पश्चिमी सिरे पर स्थित देश है ?
(A) कोलम्बिया कोस्टारिका
(B) इक्वेडोर-कोस्टारिका
(C) कोस्टारिका-कोलम्बिया
(D) कोस्टारिका-इक्वेडोर
Answer ⇒ A |
15. निम्नलिखित बन्दरगाहों में से कौन-सा सबसे गहरा एवं स्थलबद्ध सुरक्षित बन्दरगाह है ?
(A) कांडला
(B) तूतीकोरिन
(C) हल्दिया
(D) विशाखपत्तनम
Answer ⇒ D |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.
16. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
1. क्यूरोसिवो धारा-गर्म जलधारा
2. फाकलैण्ड.धारा-गर्म जलधारा
3. पूर्वी ग्रीनलैण्ड धारा-शीतल जलधारा
4. अंगुलहास धारा-शीतल जलधारा
(A) 1 तथा 4
(B) 1 तथा 3
(C) 2 तथा 4.
(D) सभी सुमेलित हैं
Answer ⇒ C |
17. जस्ता (जिंक) के लिए प्रसिद्ध जावर खानें किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ C |
18. राष्ट्रीय मशरूम (खुम्भ, Mushroom) अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) नागपुर
(C) कानपुर
(D) चम्बाघाट सोलन
Answer ⇒ D |
19. भारतीय रेलवे में आमदनी का सबसे बड़ा माध्यम है –
(A) माल भाड़ा
(B) यात्री ढुलाई
(C) विदेशों में इंजन की बिक्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
Top 150 Important GK MCQ for Railway Group D Exam
20. उत्तरांचल का प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ मंदिर बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) भागीरथी
(C) मन्दाकिनी
(D) अलकनन्दा
Answer ⇒ D |
21. निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ फसल नहीं है?
(A) कपास (Cotton)
(B) मूंगफली (Groudnut)
(C) मक्का (Maize)
(D) सरसों (Mustard)
Answer ⇒ D |
22. भारत में कौन-सा मिट्टी समूह सबसे बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है ?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) मखरली मिट्टी
Answer ⇒ A |
23. इनमें से कौन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं होते हैं ?
(A) राजदूत
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) उपराष्ट्रपति
Answer ⇒ D |
24. विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय पार्टी अथवा प्रादेशिक पार्टी के रूप में स्वीकृति प्रदान करता है –
(A) निर्वाचन आयोग
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) उच्चतम न्यायालय
Answer ⇒ A |
25. संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों में कौन संशोधन कर सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) उपराष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Answer ⇒ B |
26. वित्त आयोग को कौन नियुक्त करता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा
Answer ⇒ A |
27. राज्य सरकार के कार्य किसके नाम से कार्यान्वित किए जाते हैं ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य के राज्यपाल
(C) राज्य के मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री
Answer ⇒ B |
28. राष्ट्रपति के अध्यादेश की अधिकतम अवधि कितनी होती है ?
(A) छ: सप्ताह
(B) तीन महीने
(C) छ: महीने
(D) दस महीने
Answer ⇒ C |
29. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा केन्द्र में कितने और निर्वाचन आयुक्त होते हैं ?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
Answer ⇒ C |
RRB Group D Ka Question Answer In Hindi
30. राष्ट्रपति द्वारा आपात स्थिति की घोषणा के लिए क्या आवश्यक होगा ?
(A)संघीय मंत्रिपरिषद् का अनुमोदन
(B) तीस दिन के भीतर संसद का अनुमोदन
(C) राष्ट्रीय एकता परिषद् का अनुमोदन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
31. ई. स. 2006 में शंक संवत् है –
(A) 1928
(B) 1887
(C) 1075
(D) 1556
Answer ⇒ A |
32. अरुणाचल प्रदेश और सौराष्ट्र में काठियावाड़ के सूर्योदय के समय में फर्क है, लगभग –
(A) आधा घंटा
(B) एक घंटा
(C) दो घंटे
(D) तीन घंटे
Answer ⇒ C |
33. ई. स. की 5 वीं सदी में जन्मे हुए आर्यभट्ट थे ?
(A) महान संस्कृत कवि
(B) महान हिन्दू तत्ववेत्ता
(C) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेत्ता
(D) बहुत आदरणीय वैद्य
Answer ⇒ C |
34. पल्लव राजाओं की राजधानी थी –
(A) चेन्नापत्तनम्
(B) महाबलिपुरम्
(C) कांचीपुरम्
(D) मदुराई
Answer ⇒ C |
35. ‘दिव्य जीवन संघ’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी शिवानंद
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) मदर टेरेसा
Answer ⇒ B |
36. इनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धान्तों के प्रवचन दिए –
(B) बिम्बिसार
(C) नंदीवर्धन
(D) उदयी
Answer ⇒ A |
37. स्वेज नहर जोड़ती है –
(A) बाल्टिक समुद्र और कैस्पियन समुद्र को
(B) भूमध्य सागर और लाल समुद्र को
(C) लाल समुद्र और कैस्पियन समुद्र को .
(D) भूमध्य सागर और उत्तर समुद्र को
Answer ⇒ B |
38. कृष्ण राज सागर बाँध ……… .. नदी पर बाँधा गया है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्रा
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
Answer ⇒ A |
39. सात पैगोडा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बाँधने वाले थे-
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट
Answer ⇒ A |
railway group d Important practice set 2022
40. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था ?
(A) कंबर
(B) तिरुवल्लुवर
(C) सुब्रह्मण्यम भारतियार
(D) एलंगो
Answer ⇒ B |
41. वैदिक काल में सामाजिक विभाजन का आधार क्या था ?
(A) जन्म .
(B) व्यवसाय
(C) धर्म
(D) सम्पत्ति
Answer ⇒ B |
42. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन की स्थापना ….. के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन बाँधने के लिए की गई थी।
(A) रोहा से मेंगलौर
(B) मनमाड़ से कोयम्बतुर
(C) कोल्हापुर से क्विलोन
(D) पणजी से कोजीकोडे
Answer ⇒ A |
43. विश्व में भारत अग्रगण्य है. …….. के निर्यात में।
(A) कॉफी
(B) कपास
(C) मैग्नीज
(D) अभ्रक
Answer ⇒ C |
44. निम्नलिखित में से किस डच गवर्नर ने अपनी राजधानी पुलिकट से नागपट्टनम में बदली ?
(A) वान रीडे
(B) फ्रासिंस्को डी अल्मोड़ा
(C) निमो डी कुन्हा
(D) पेद्रो आल्वारोज काबाल
Answer ⇒ D |
45. दक्षिण भारतीय द्वीपकल्प में द्रविडियन पद्धति के स्थापत्य और शिल्प का प्रारंभ करने वाले थे –
(A) चोल
(B) होयसाल
(C) पल्लव
(D) पांड्या
Answer ⇒ C |
46. भारत में स्थित उच्चतम पर्वतीय शिखर है –
(A) कंचनजंगा
(B) माउन्ट एवरेस्ट
(C) गॉडविन ऑस्टीन (के-2)
(D) नंदा देवी
Answer ⇒ C |
47. जिस चौथे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान लड़ते-लड़ते शहीद हुए । वह इस वर्ष में लड़ा गया था –
(A) 1761 ई.
(B) 1774 ई.
(C) 1799 ई.
(D) 1817 ई.
Answer ⇒ C |
48. “पशु जाति का नियम हिंसा और मानव जाति का नियम अहिंसा है, किन्तु जहाँ कायरता और हिंसा में से किसी एक का चुनाव करना हो तो भारत अपने अपमान का निराधार साक्षी बना रहे, ऐसे नामर्द व्यवहार की अपेक्षा स्वमान की रक्षा । के लिए हिंसा का आश्रय ले, उसे मैं उचित मानता हूँ।” यह कथन किसका है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) बालगंगाधर तिलक
Answer ⇒ C |
49. केन्द्र सरकार को सबसे अधिक शुद्ध राजस्व मिलता है –
(A) आयकर से
(B) एक्साइज ड्यूटी से
(C) कस्टम ड्यूटी से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
RRB Group D MCQs – Download PDF for Objective Questions!
50. हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया ।
(A) समानता का अधिकार .
(B) प्रेस का स्वातंत्र्य अधिकार
(C) काम का अधिकार
(D) धर्म का अधिकार
Answer ⇒ C |
51. भारत के पश्चिम किनारे पर पाँव रखने वाला प्रथम यूरोपीय नाविक इस देश का था –
(A) इंगलैण्ड
(B) फ्रांस
(C) पुर्तगाल
(D) स्पेन
Answer ⇒ C |
52. निम्नलिखित में से किस राज्य में चंदन के घने जंगल हैं ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ B |
53. केन्द्रीय मंत्रिमंडल अपने कार्य-कलाप के लिए उत्तरदायी है ?
(A) लोकसभा को
(B) राज्यसभा को
(C) पार्लियामेंट को
(D) प्रेसीडेन्ट को
Answer ⇒ A |
54. ग्यारहवीं सदी का चोल चित्रकाम जिस विख्यात शिव मन्दिर से खोजे गए हैं, वह है –
(A) मदुराई
(B) तिरुचिरापल्ली
(C) तंजावुर
(D) नासिक
Answer ⇒ C |
55. देश में भाड़े से माल परिवहन की मुख्य पद्धति है –
(A) हवाई मार्ग से
(B) रेलवे से
(C) सड़क से
(D) अन्तर्देशीय जलमार्ग से
Answer ⇒ B |
56. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया था ?
(A) देरियस
(B) अलेक्जेण्डर
(C) मेगास्थनीज
(D) सेल्युकस
Answer ⇒ D |
57. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है ?
(A) नागरिकत्व
(B) बैंकिंग
(C) डाक और तार
(D) जंगल
Answer ⇒ D |
58. भारत के किस रेलवे जोन में सबसे अधिक रूट-किलोमीटर है ?
(A) दक्षिण
(B) मध्यस्थ
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी
Answer ⇒ C |
59. दक्षिण भारत के अलवार थे –
(A) योद्धा
(B) व्यापारी
(C) संत
(D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार
Answer ⇒ C |
RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Solution
60. अमरीकन कम्पनी ‘एनरोन’ भारत में बाँधती है ?
(A) बन्दरगाह
(B) स्टील प्लान्ट
(C) पावर प्लान्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
61. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे छोटा महासागर है ?
(A) पैसिफिक
(B) हिन्द
(C) एटलान्टिक
(D) आर्कटिक
Answer ⇒ D |
62. प्रसिद्ध बाल कविता (नर्सरी राइम) “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार” किसने लिखी है ?
(A) विलियम शेक्सपीयर
(B) जॉन टेलर
(C) चार्ल्स डिकेन्स
(D) विलियम वर्ड्सवर्थ
Answer ⇒ B |
63. निम्नलिखित में से किस मुद्रा का रुपए की दृष्टि से सबसे अधिक मूल्य है ?
(A) पौंड
(B) डॉलर
(C) मार्क
(D) येन
Answer ⇒ A |
64. किसी टेस्ट पारी में सर्वाधिक 400 रन (अविजित) बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ?
(A) ब्रायन लारा
(B) स्टीव वॉ
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) राहुल द्रविड़
Answer ⇒ A |
65. हम्मुराबी के नियम किस सभ्यता के थे ?
(A) रोम की सभ्यता
(B) ग्रीस की सभ्यता
(C) चीन की सभ्यता
(D) बेबीलोन की सभ्यता
Answer ⇒ D |
66. तुर्की में धर्मतानिक राज्य को मुस्तफा कमाल पाशा ने किस वर्ष में समाप्त किया था ?
(A) 1925 ई. में
(B) 1927 ई. में
(C) 1930 ई. में
(D) 1937 ई. में
Answer ⇒ B |
67. वर्ष 2010 में भारत में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर क्या है ?
(A) फाइव फ्रेंडलिज
(B) शेरा
(C) जंतर-मंतर
(D) मीशा
Answer ⇒ B |
68. ‘ड्रिबिल’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त किया जाता हैं ?
(A) फुटबाल
(B) बैडमिन्टन
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट
Answer ⇒ A |
69. विश्व प्रसिद्ध तैराक ईयान थोर्प निम्नलिखित में से किस देश के निवासी हैं ?
(A) जर्मनी
(B) आस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(D) रूस
Answer ⇒ B |
Important Mathematics Solutions For RRB Group D/ ALP
70. ‘विश्व विरासत दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 18 मार्च
(B) 18 अप्रैल
(C) 20 जून
(D) 10 जुलाई
Answer ⇒ B |
71. ‘ब्याज दर’ निर्धारित की जाती है –
(A) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(B) केन्द्र सरकार द्वारा
(C) तरलता अधिमान द्वारा
(D) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा
Answer ⇒ D |
72. भारत से पहले कितने देशों ने परमाणु बम का विस्फोट किया था ?
(A) 7
(B) 8
(C) 4
(D) 5
Answer ⇒ D |
73. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री ने विकसित किया है ?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(B) जसवंत सिंह ने
(C) महबूब-उल-हक ने
(D) अमर्त्य सेन ने
Answer ⇒ C |
74. ‘स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना’ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने किस वर्ष से शुरू की थी ?
(A) 1 अप्रैल, 1999
(B) 1 अप्रैल, 1998
(C) 1 मई, 2000
(D) 1 जुलाई, 2001
Answer ⇒ A |
75. भारतीय रेलवे वर्ष 2006 को किस रूप में मना रही है ?
(A) यात्री सुविधा वर्ष
(B) मुस्कान के साथ यात्री सेवा वर्ष
(C) ग्राहक संतुष्टि वर्ष
(D) स्वच्छता वर्ष
Answer ⇒ B |
76. भारतीय रेलवे में मीटर गेज ट्रैक के लिए मानक लम्बाई होती है –
(A) 1000 मिमी..
(B) 1676 मिमी.
(C) 762 मिमी..
(D) 610 मिमी.
Answer ⇒ A |
77. भारत में भारत सरकार द्वारा कागजी मुद्रा (पेपर करेन्सी) प्रारंभ होने का वर्ष है –
(A) 1761 ई.
(B) 1855 ई..
(C) 1861 ई.
(D) 1905 ई.
Answer ⇒ C |
78. ‘तीसरी दुनिया’ पद प्रासंगिक है –
(A) विकासशील देशों के लिए
(B) विकसित देशों के लिए
(C) एशिया के देशों के लिए
(D) सार्क देशों के लिए
Answer ⇒ A |
79. ‘ताशंकद समझौता’ पर कब हस्ताक्षर हुए थे ।
(A) 10 जनवरी, 1966
(B) 20 जुलाई, 1969
(C) 10 सितम्बर, 1985
(D) 31 दिसम्बर, 1971
Answer ⇒ A |
RRB Group D Question Paper With Solution In Hindi
80., भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन है ?
(A) कोचीन
(B) कांडला
(C) मुम्बई
(D) न्हावाशेवा
Answer ⇒ C |
81. चौथा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह 7-9 जनवरी, 2006 को कहाँ सम्पन्न हुआ ?
(A) लखनऊ में
(B) नई दिल्ली में
(C) मुम्बई में
(D) हैदराबाद में
Answer ⇒ D |
82. बहुचर्चित पुस्तक ‘शालीमार द क्लाउन’ (Shalimar The Clown) के लेखक कौन हैं ?
(A) सलमान रश्दी
(B) बी. जी. वर्षीस
(C) टॉम आल्टर
(D) देवेन्द्र प्रभुदेसाई
Answer ⇒ A |
83. सर्वाधिक एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड भारत के किस खिलाड़ी के नाम है ?
(A) मोहम्मद अजहरउद्दीन
(B) सचिन तेन्दुलकर –
(C) सौरभ गांगुली
(D) राहुल द्रविड
Answer ⇒ B |
84. दक्षेस (सार्क) का 14 वाँ शिखर सम्मेलन जनवरी 2007 में कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में .
(C) मालदीव में
(D) नेपाल में
Answer ⇒ A |
85. ‘धनिया’ और ‘झुनिया’ प्रेमचन्द के किस उपन्यास के पात्र हैं ?
(A) गबन
(B) सेवा सदन “
(C) गोदान
(D) निर्मला,
Answer ⇒ C |
86. निम्नलिखित में से कौन स्वदेश में विकसित पायलट रहित ‘टाजेंट’ विमान है ?:
(A) आकाश.
(B) हंस
(C) लक्ष्य …
(D) अर्जुन
Answer ⇒ C |
87. विश्व वन्य जीव निधि (World Wild Life Fund) का शुभंकर (Mascot) क्या है ?
(A) भालू (Bear)
(B) बाघ (Tiger)
(C) हिरण (Deer)
(D) पंडा (Panda)
Answer ⇒ D |
88. लाल किले में मुगल अस्तित्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ ?
(A) मुहम्मद शाह
(B) अकबर
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाह आलम
Answer ⇒ C |
89. निम्न में से किस नेता की हत्या (Murder) नहीं की गई थी ?
(A) लियाकत अली खाँ
(B) महात्मा गाँधी
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) लॉर्ड लूई माउंटबेटन
Answer ⇒ C |
railway group d all 135 shift official paper pdf
90. दक्षिण एशियाई देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र समझौता (साफ्टा) किस तिथि से लागू कर दिया गया है ?
(A) 1 जनवरी, 2006 रो
(B) 1 नवम्बर, 2005 से
(C) 26 जनवरी, 2006 से
(D) 1 दिसम्बर, 2005 से
Answer ⇒ A |
सामान्य विज्ञान |
91. जब हवा की गति बढ़ जाती है, तो दाब
(A) घट जाता है.
(B) बढ़ जाता है
(C) न बढ़ता है. न घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
92. वह तापमान जिस पर किसी चुम्बक का चुम्बकत्व कम होने लगता है, कहलाते हैं –
(A) फर्मी तापमान
(B) केल्विन तापमान
(C) क्यूरी तापमान
(D) न्यूटन तापमान
Answer ⇒ C |
93. ज्योति तीव्रता (Luminous Intensity) का मात्रक है –
(A) ल्यूमेन/वाट
(B) ल्यूमैन/स्टेरेडिगन |
(C) लक्स
(D) वाट
Answer ⇒ B |
94. वह धातु जो चाकू द्वारा सुगमतापूर्वक काटी जाती है, क्या है ?
(A) सोडियम
(B) पारा
(C) लोहा
(D) ताँबा
Answer ⇒ A |
95. चार्ल्स का नियम सम्बन्ध दर्शाता है –
(A) आयतन तथा दाद में
(B) आयतन तथा तापमान में
(C) दाब तथा तापमान में
(D) द्रव्यमान तथा आयतन में
Answer ⇒ B |
96. व्यक्ति की नाड़ी की गति माप कर एक चिकित्सक अनुमान लगता है –
(A)शरीर में रक्त के परिमाण का
(B) फेफड़ों की स्थिति का
(C) हृदय गति का
(D) यकृत की स्थिति का
Answer ⇒ C |
97. पृथ्वी पर पायी जाने वाली सूक्ष्मतम वनस्पति है –
(A) फर्न .
(B) एल्गी
(C) कवक
(D) बैक्टीरिया
Answer ⇒ D |
98. रेडियोधर्मी तत्व निग्न में से किसको उत्सर्जित नहीं करते ?
(A) हीलियम नाभिक
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पॉजीट्रॉन
Answer ⇒ B |
99. किसने खोज की कि ‘मलेरिया’ मच्छर द्वारा संचरित (Transmit) होता है ?
(A) रोनाल्ड रॉस
(B) लेवरॉन
(C) लैन्सीसी
(D) ग्रासी
Answer ⇒ A |
आरआरबी ग्रुप डी मॉडल पेपर पीडीएफ 2022 के क्वेश्चन आंसर सहित
100. एक लेन्स की क्षमता + 2.5 डायोप्टर है। लेन्स की होकस दूरी सेमी. में क्या होगी ?
(A) 30
(B) 40
(C) 35
(D) 45
Answer ⇒ B |
101. रक्त के स्कंदन (Coagulation of Blood) के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक विटामिन आवश्यक है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C
Answer ⇒ C |
102. निम्नलिखित एन्जाइमों में से कौन-सी एक मण्ड (Starch) की पाचक है ?
(A) पेप्सिन
(B) रेनिन
(C) टायलिन
(D) ट्रिप्सिन
Answer ⇒ C |
103. एक मोटर वाहन का पीछे की चीजें दिखलाने वाला दर्पण (आईना) कैसा होता है ?
(A) अवतल –
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) द्विअवतल
Answer ⇒ C |
104. पक्षियों में पंखों का मुख्य काम क्या होता है ?
(A) शरीर की ऊष्मा (गर्मी) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना
(B) पंखों को उड़ने के लिए फैलान की जगह प्रदान करना
(C) शरीर के बाहरी भाग को जलरोधी बनाना
(D) प्रजाति और लिंग पहचान के लिए रंजन प्रदान करना
Answer ⇒ A |
105. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा फल नहीं देता है, परन्तु बीज पैदा करता है ?
(A) साइकस
(B) गन्ना
(C) गूंगफली
(D) बादाम
Answer ⇒ A |
106. आयोडीन की टिंक्चर में क्या निहित होता है ?
(A) पानी में आयोडीन का अवक्षेप
(B) ऐल्कोहॉल में आयोडीन का विलयन
(C) पोटैशियम आयोडाइड में आयोडीन का विलसन
(D) शुद्ध आयोडीन
Answer ⇒ B |
107. पशु जगत में मनुष्य का निकटतम सम्बन्धी कौन-सा है ?
(A) सामान्य रीसस बन्दर.
(B) चिम्पांजी
(C) गुरिल्ला
(D) गिबन
Answer ⇒ C |
108. चाँद पर आदमी को ले जाने वाले स्पेस शटल का क्या नाम था ?
(A) ईगल
(B) कोलम्बिया
(C) चैलेन्जर
(D) अपोलो-11
Answer ⇒ D |
109. किसी कम्प्यूटर में Compiler होता है, एक –
(A) पैकेज
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) प्रोसेस
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Answer ⇒ B |
रेलवे ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट 2022
110. निम्नलिखित में गलत सुमेलित युग्म है –
(A) हाइग्रोमीटर – वायुमण्डल की नमी मापरे का यंत्र
(B) दक्षिणी ध्रुव की खोज – राबर्ट पियरी “
(C) ऑक्सीजन- जे. बी. प्रीस्टले
(D) डीजल लोकोमोटिव — वाराणसी
Answer ⇒ B |
111. किस मिश्र धातु का प्रयोग वायुयान के हिस्से बनाने में किया जाता है ?
(A) जर्मन सिल्वर
(B) टांका
(C) मोनल धातु
(D) डूरैलुमिन
Answer ⇒ D |
112. ‘प्रकाश के कणिका सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) हाइगेन ने
(B) थॉमस यंग ने
(C) न्यूटन ने
(D) फ्रेनेल ने
Answer ⇒ C |
113. निम्नलिखित में से कौन सीलेन्ट्रेटा समुदाय के अंतर्गत आता है ?
(A) जैलीकिश
(B) गोलकृमि
(C) स्टारफिश
(D) जोंक
Answer ⇒ A |
114. ‘क्रायोलाइट’ किस धातु का अयस्क है ?
(A) एंटीमनी
(B) बेरियम
(C) आर्सेनिक
(D) एल्यूमिनियम
Answer ⇒ D |
115. लड़का ही पैदा होगा, जब –
(A) XXYY गुणसूत्र हो ।
(B) YY गुणसूत्र हो .
(C)XX गुणसूत्र हो ।
(D) XY गुणसूत्र हो
Answer ⇒ D |
116. लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं –
(A) तिल्ली में
(B) मस्तिष्क में ।
(C) जनद में
(D) अग्न्याशय में
Answer ⇒ D |
117. किस हार्मोन के द्वारा हृदय-स्पंदन तथा रूधिर-दाब बढ़ जाते हैं ?
(A) गैस्ट्रिन
(B) एडरीनेलिन
(C) पिट्यूटरी
(D) एस्ट्रोजन
Answer ⇒ B |
118. आधुनिक आवर्त सारणी किसने प्रस्तुत की थी ?
(A) मेंडलीफ
(B) बरी
(C) बोर
(D) रदरफोर्ड
Answer ⇒ C |
119. किस तत्व को रसायन विज्ञान में ‘आवारा तत्व’ की संज्ञा दी गई है ?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Answer ⇒ D |
group d test series रेलवे टेस्ट पेपर
120. वृद्धि हार्मोन का स्रावण किसके द्वारा होता है ।
(A) थायरॉक्सिन
(B) पिट्यूटरी
(C) सीक्रीटिन
(D) एडरीनल
Answer ⇒ B |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
CBSC Board 10th 12th Result 2022