Railway Group D GK GS Practice Set In Hindi PDF Download: आप लोग जितने भी विद्यार्थी रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भरे हैं और वह अपने परीक्षा को लेकर कब से इंतजार कर रहे हैं तो उनका इंतजार अब हुआ खत्म। क्योंकि इसी महीने से ग्रुप डी की परीक्षाएं होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने ऑफिशल नोटिस में यह जारी कर दिया है कि इस महीने से रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं ली जाएगी। तो आप लोग अपने तैयारी को और बेहतर कर लें क्योंकि अब रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाओं में ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है। ऐसे में आप जल्द एवं बेहतर तरीके से तैयारी करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर बहुत सारे प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं, जिसके जरिए आप जल्द एवं बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं। Railway Group D GK GS Practice Set In Hindi PDF Download
WhatsApp Group | |
Telegram Group |
इस पोस्ट में आपको Railway Group D Exam 2022 की परीक्षाओं से जुड़ी करंट अफेयर्स, रेलवे सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान दिया हुआ है। तो आप सारे प्रश्न को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इसमें से बहुत सारे प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। और अगर जो आप और सभी प्रैक्टिस सेट पढ़ना चाहते हैं तो दिए गए 👉 Railway Group D All Shift Practice Set PDF in Hindi Download इस लिंक पर क्लिक करके आप सारे प्रैक्टिस सेट पढ़ सकते हैं। Railway Group D GK GS Practice Set In Hindi PDF Download
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.
सामान्य ज्ञान |
1. भारत ने किसके साथ परमाणु समझौता करार किया है, जिस पर विवाद चल रहा है ?
(A) रूस के साथ
(B) कनाडा के साथ
(C) USA के साथ
(D) UK के साथ
Answer ⇒ C |
2. ‘फ्लाईंग सिख’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(A) मिल्खा सिंह
(B) धनराज पिल्लै
(C) एम. एस. गिल
(D) पी. टी. उषा
Answer ⇒ A |
3. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने ओलंपिक खेल में रजत प्राप्त किया ?
(A) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) पी. टी. उषा
(D) शाइनी अब्राहम
Answer ⇒ A |
4. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा ग्रह है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) मंगल
Answer ⇒ B |
5. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है –
(A) शिमला
(B) ईटानगर
(C) गंगटोक
(D) गुवाहाटी
Answer ⇒ B |
6. राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) अशोक गहलोत
(C) माधव राव सिंधिया
(D) अशोक गहलौत
Answer ⇒ B |
7. वोट देने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा क्या हैं ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Answer ⇒ A |
8. ‘आजाद हिन्द फौज’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) एम. एन. राय
(C) भीमराव अम्बेदकर
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer ⇒ A |
Bihar School Examination Board Patna
9. भारत में सबसे ज्यादा चाय उत्पादक क्षेत्र इनमें से कौन है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) प. बंगाल
(D) असम
Answer ⇒ D |
10. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Answer ⇒ A |
Railway Group D GK GS Practice Set In Hindi PDF Download
11. ‘बुल’ एवं ‘वियर’ संबंधित है –
(A) माँग मुद्रा बाजार से
(B) शेयर बाजार से
(C) गल्ला बाजार से
(D) बैंकिंग क्षेत्र से
Answer ⇒ B |
12. इनमें नकदी फसल कौन है ?
(A) मूंगफली
(B) जौ
(C) गेहूँ
(D) मटर
Answer ⇒ A |
13. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) द्रौपदी मुरमू
(C) भैरो सिंह शेखावत
(D) मो. हामिद अंसारी
Answer ⇒ B |
14. इनमें से कौन कभी प्रधानमंत्री नहीं बने हैं ?
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) अटल बिहारी बाजयेपी
(D) लालबहादुर शास्त्री
Answer ⇒ B |
15. नेपाल की मुद्रा क्या है ?
(A) टका
(B) रुपया
(C) येन
(D) लीरा
Answer ⇒ B |
16. भारत में सती प्रथा बंद कराने में किसने सहयोग दिया था ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) लार्ड कर्जन
(D) विवेकानन्द
Answer ⇒ A |
17. केन्द्र सरकार में अभी रेलवे के कैबिनेट मंत्री कौन हैं ?
(A) लालू प्रसाद यादव
(B) पी. ए. संगमा
(C) नीतीश कुमार
(D) मनमोहन सिंह
Answer ⇒ A |
18. आर्यभट्ट ने 5वीं शताब्दी में जन्म लिया था वे क्या थे –
(A) साहित्यकार
(B) राजनीतिज्ञ
(C) खगोलविद् एवं गणितज्ञ
(D) चिकित्सक
Answer ⇒ C |
19. लाला लाजपत राय किसके विरोध में रैली का नेतृत्व करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में लगे गंभीर चोट से मारे गये थे ?
(A) साइमन कमीशन
(B) क्रिप्स मिशन
(C) कैबिनेट मिशन
(D) बैवेल योजना
Answer ⇒ A |
20. बेनजीर भुट्टो कहाँ की प्रधानमंत्री थीं ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) पाकिस्तान
(C) इराक
(D) अफगानिस्तान
Answer ⇒ B |
रेलवे ग्रुप डी के क्वेश्चन आंसर
21. सांभर झील कहाँ है ?
(A) राजस्थान में
(B) तमिलनाडु में
(C) दिल्ली में
(D) उत्तर प्रदेश में
Answer ⇒ A |
22. U.N.O. की कौन-सी संस्था बच्चों के लिए काम करती है ?
(A) UNESCO
(B) UNICEF
(C) WHO
(D) FAO
Answer ⇒ B |
23. लोकसभा के वर्तमान स्पीकर कौन हैं ?
(A) ओम बिरला
(B) मो. हामिद अंसारी
(C) प्रियरंजन दास मुंशी
(D) शिवराज पाटिल
Answer ⇒ A |
24. ‘ड्रिबिल’ शब्द संबंधित है –
(A) टेनिस से
(B) बैडमिंटन से
(C) फुटबॉल से
(D) क्रिकेट से
Answer ⇒ C |
25. पंडित रविशंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित हैं ?
(A) सितार
(B) वायलिन
(C) संतूर
(D) गिटार
Answer ⇒ A |
26. ‘अभिज्ञान शांकुतलम्’ के लेखक हैं –
(A) अश्वघोष
(B) कालिदास
(C) रवि कीर्ति
(D) भर्तृहरि
Answer ⇒ B |
27. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Answer ⇒ C |
28. भारत और श्रीलंका को जोड़ता है –
(A) टारेस जलसन्धि
(B) कुक जलसन्धि
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) फार्मोसा जलसन्धि
Answer ⇒ C |
29. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है ?
(A) रॉयल बंगाल टाइगर
(B) शेर
(C) हाथी
(D) नीलगाय
Answer ⇒ A |
30. कल्पना चावला की मौत एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हो गई थी। उस अंतरिक्ष यान का नाम क्या था ?
(A) कोलंबिया
(B) चैलेंजर
(C) डिस्कवरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2022
31. अंधों को पढ़ने की लिपि क्या है ?
(A) रोमन लिपि
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) खरोष्ठी लिपि
(D) ब्रेल लिपि
Answer ⇒ D |
32. भारत का दक्षिणतम जगह क्या है ?
(A) इंदिरा प्वाइंट
(B) रामेश्वरम्
(C) गंगासागर
(D) कन्याकुमारी
Answer ⇒ A |
33. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) पं. गोविन्द वल्लभ पंत
Answer ⇒ A |
34. वर्ष 2008 का ओलंपिक खेल कहाँ आयोजित –
(A) बीजिंग में
(B) दोहा में
(C) सिओल में
(D) लंदन में
Answer ⇒ A |
35. खरीफ फसल काटी जाती है –
(A) अक्टूबर-नवम्बर में
(B) जनवरी-फरवरी में
(C) मार्च-अप्रैल में
(D) मई-जून में
Answer ⇒ A |
36. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।’ यह नारा किसने दिया था ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Answer ⇒ C |
37. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगभग कितने – दिन में लगाता है ?
(A) 28 दिन
(B) 30 दिन
(C) 25 दिन
(D) 32 दिन
Answer ⇒ A |
38. त्रिपुरा भारत के किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
Answer ⇒ B |
39. सम्राट अशोक किस राजवंश से संबंधित थे ?
(A) मौर्य वंश
(B) गुप्त वंश
(C) हर्यक वंश
(D) मौखारी वंश
Answer ⇒ A |
40. स्विट्जरलैण्ड की राजधानी है –
(A) पेरिस
(B) लेनिन
(C) जेनेवा
(D) बर्न
Answer ⇒ D |
RRB Group D Practice Set PDF 2022
41. तानसेन किसके दरबार के राजकवि थे ?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब
Answer ⇒ A |
42. ‘लौह पुरुष’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(A) सरदार बल्लभभाई पटेल
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer ⇒ A |
43. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) टेनिस
(B) शतरंज
(C) बैडमिंटन
(D) एथलेटिक्स
Answer ⇒ A |
44. अभी भारत के वित मंत्री कौन हैं ?
(A) ए. के. एंथोनी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) मणिशंकर अय्यर
(D) प्रणव मुखर्जी
Answer ⇒ B |
45. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) कुश्ती
(D) शतरंज
Answer ⇒ B |
46. अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) जॉर्ज डब्ल्यू. बुश
(B) बिल क्लिटन
(C) हिलेरी क्लिटन
(D) बराक ओबामा
Answer ⇒ A |
47. धनराज पिल्लै किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) वॉलीबाल
(D) हॉकी
Answer ⇒ D |
48. ‘गुलाबी शहर’ के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
(A) जयपुर
(B) मुम्बई
(C) श्रीनगर
(D) पणजी
Answer ⇒ A |
49. माऊंट एवरेस्ट किस देश में है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) भूटान
Answer ⇒ A |
50. राजस्थान में आसानी से उगने वाला पौधा निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) कैक्टस
(B) नारियल
(C) खजूर
(D) आम
Answer ⇒ A |
RRB Railway Group D Current Affairs 2022
51. ‘हवा महल’ कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद में
(B) जयपुर में
(C) आगरा में
(D) लखनऊ में
Answer ⇒ B |
52. मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी –
(A) राजगृह
(B) वैशाली
(C) पाटलिपुत्र
(D) जयपुर
Answer ⇒ C |
53. विशाखापत्तनम् कहाँ स्थित है ?
(A) उड़ीसा में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्रप्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
Answer ⇒ C |
54. सहारा मरुस्थल कहाँ है ?
(A) एशिया में
(B) यूरोप में
(C) अफ्रीका में
(D) उत्तर अमेरिका में
Answer ⇒ C |
55. भारत का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) पद्म भूषण
(B) पद्मश्री
(C) भारत रत्न
(D) पद्म विभूषण
Answer ⇒ C |
56. दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) माऊंट आबू में
(B) उज्जैन में
(C) भुवनेश्वर में
(D) कटक में
Answer ⇒ A |
57. निम्नलिखित का मिलान करें शासक युद्ध/विद्रोह –
(1) बाबर I. राजकुमार खुर्रम का विद्रोह
(2) हुमायूँ II. बिलग्राम की लड़ाई
(3) अकबर III. पानीपत का प्रथम युद्ध
(4) जहाँगीर IV. पानीपत का दूसरा युद्ध
(1) (2) (3) (4)
(A) I II III IV
(B) III I IV III
(C) III II IV I
(D) III II I IV
Answer ⇒ C |
58. झारखण्ड राज्य किस राज्य से अलग होकर बना है ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ B |
59. भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था ?
(A) 1920 ई. में
(B) 1942 ई. में
(C) 1931 ई. में
(D) 1937 ई. में
Answer ⇒ B |
60. पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है ?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) कावेरी
Answer ⇒ B |
railway group d gk gs question in hindi
61. ब्रिटेन की राजधानी है –
(A) टोकियो
(B) बर्मिघम
(C) हैम्पशायर
(D) लंदन
Answer ⇒ D |
62. भारत में सबसे ज्यादा चावल किस राज्य में होता है ?
(A) प. बंगाल
(B) बिहार
(C) उड़ीसा .
(D) असम
Answer ⇒ A |
63. भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 22
(B) 23
(C) 28
(D) 25
Answer ⇒ C |
64. रणजी ट्रॉफी किससे संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) पोलो
Answer ⇒ A |
65. तीसरी दुनिया से कौन संबंधित है ?
(A) विकासशील देश
(B) विकसित देश
(C) पूर्व साम्यवादी देश
(D) पश्चिम यूरोप के देश
Answer ⇒ A |
66. संसद का ऊपरी सदन कौन है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानसभा
(D) विधान परिषद्
Answer ⇒ B |
67. पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन है ?
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) चन्द्रमा
(D) शनि
Answer ⇒ C |
68. चन्द्रग्रहण कब लगता है ?
(A) जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच में आ जाती है ।
(B) जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में आ जाता है
(C) जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
69. सबसे पुरानी राजधानी है –
(A) बगदाद
(B) दिल्ली
(C) दमिश्कः
(D) काहिरा
Answer ⇒ C |
70. अबुल फजल किसके दरबार में थे ?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
Answer ⇒ A |
RRB Railway Group D Current Affairs 2022
71. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हई ?
(A) लुम्बिनी में
(B) गया में
(C) वैशाली में
(D) सारनाथ में
Answer ⇒ B |
72. बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्ययंत्र से संबंधित हैं ?
(A) शहनाई
(B) मृदंग
(C) संतूर
(D) रुद्रवीणा
Answer ⇒ A |
74. भारत में सेना का सर्वोच्च कामांडर कौन है ?
(A) रक्षा मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) गृह मंत्री
Answer ⇒ C |
75. वर्तमान में भारतीय संविधान में अनुसूचियों की कुल संख्या है –
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 15
Answer ⇒ C |
76. भारतीय संविधान में पहला संशोधन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1950 ई. में
(B) 1951 ई. में
(C) 1952 ई. में
(D) 1954 ई. में
Answer ⇒ B |
77. रवीन्द्रनाथ टैगोर रचित ‘जन गण मन’ सर्वप्रथम किस वर्ष प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1898 ई. में
(B) 1906 ई. में
(C) 1912 ई. में
(D) 1918 ई. में
Answer ⇒ C |
78. बंगाल में नववर्ष का त्योहार किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 24 मार्च
(B) 1 मार्च
(C) 14 अप्रैल
(D) 21 मई
Answer ⇒ C |
79. निम्न में से किसे ‘शांतिपुरुष’ के उपनाम से भी जाना जाता है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Answer ⇒ C |
80. भारत के उपराष्ट्रपति की नियुक्ति निम्नलिखित में से किसके द्वारा होती है ?
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Answer ⇒ C |
group d practice set 2022
81. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा किस कला का उदाहरण हैं ?
(A) गांधार कला
(B) चोल कला
(C) गुप्त कला
(D) मौर्य कला
Answer ⇒ B |
82. ‘इदुक्की परियोजना’ किस नदी पर है ?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) शरावती
(B) पेरियार
Answer ⇒ D |
83. डंकन पास अवस्थित है –
(A) दक्षिण अंडमान और लघु अंडमान के मध्य
(B) अंडमान और निकोबार के मध्य
(C) लक्षद्वीप और मिनीकाय के मध्य
(D) मालद्वीव और मिनोकाय के मध्य
Answer ⇒ A |
84. औद्योगिक क्रांति किस देश में सर्वप्रथम शुरू हुई थी ?
(A) जापान
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Answer ⇒ B |
85. निम्नलिखित उद्योगों में से भारत में सबसे प्राचीन उद्योग है –
(A) जूट उद्योग
(B) सूती वस्त्र
(C) चाय उद्योग
(D) चीनी उद्योग
Answer ⇒ B |
सामान्य विज्ञान |
86. निम्नलिखित में से किसके जलने से कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस निकलती है ?
(A) सल्फर
(B) मैग्नीशियम
(C) हीरा
(D) चाँदी
Answer ⇒ C |
87. सीसा (लेड) पेंसिल से लिखने में प्रयोग किया जाता है –
(A) ग्रेफाइट
(B) कोक
(C) लेड
(D) पेंट
Answer ⇒ A |
88. एड्स (AIDS) बीमारी फैलती है –
(A) बैक्टीरिया से
(B) प्रोटोजोआ से
(C) वाइरस से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
89. सामान्य नमक का सूत्र क्या है ?
(A) NaCl
(B) NaOH
(C) KCl
(D) CaClh
Answer ⇒ A |
90. रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए, क्योंकि पेड़ रात में –
(A) कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं।
(B) कार्बन डाई-ऑक्साइड लेते हैं।
(C) ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
(D) क्लोरीन छोड़ते हैं।
Answer ⇒ A |
railway group d practice set pdf in hindi 2022
91. पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है ?
(A) समताप मंडल द्वारा
(B) बाह्य मंडल द्वारा
(C) क्षोभ मंडल द्वारा
(D) ओजोन परत द्वारा
Answer ⇒ D |
92. खाने के सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम बाई-कार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटैशियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
Answer ⇒ A |
93. पीतल किसकी मिश्र धातु है ?
(A) Cu + Sn
(B) Cu + Zn
(C) Sn + Pd
(D) Al + Cu
Answer ⇒ B |
94. मधुमेह रोग संबंधित है –
(A) थॉयरायड से
(B) इंसुलिन से
(C) विटामिन से
(D) प्रोटीन से
Answer ⇒ B |
95. पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है, उसके –
(A) टहनियों को गिनकर
(B) मोटाई मापकर
(C) वलय को गिनकर
(D) लंबाई मापकर
Answer ⇒ C |
Railway Group D GK GS Practice Set In Hindi PDF Download
96. बादल के गर्जन से पहले बिजली की चमक दिखाई पड़ती है । इसका कारण है –
(A) प्रकाश का वेग अधिक होता है
(B) बिजली पहले चमकती है और गर्जन बाद में होता है
(C) आवाज के प्रति हमारी कम संवेदन शीलता
(D) ध्वनि के वेग का अधिक होना
Answer ⇒ A |
97. ‘पेस मेकर’ संबंधित है –
(A) हृदय से
(B) मस्तिष्क से
(C) जिगर से
(D) प्लीहा से
Answer ⇒ A |
98. इनमें कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(A) मोम का पिघलना
(B) दूध से दही बनना
(C) वाष्प से पानी बनना
(D) चीनी का घुलना
Answer ⇒ B |
99. धूप से कौन-सा विटामिन मिलता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन D
(D) विटामिन B
Answer ⇒ C |
100. शुष्क बैटरी सेल में कौन-सी ऊर्जा है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) ऊष्मीय ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) विद्युत् ऊर्जा
Answer ⇒ A |
group d practice set online 2022
101. गोबर गैस में मुख्य रूप से कौन-सी गैस होती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) मिथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) सल्फर डाई-ऑक्साइड
Answer ⇒ A |
102. विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक कौन है ?
(A) काली वस्तु
(B) सफेद वस्तु
(C) नीली वस्तु
(D) पीली वस्तु
Answer ⇒ A |
103. ‘प्रकाश वर्ष’ मात्रक है –
(A) दूरी का
(B) समय का
(C) ऊर्जा का
(D) शक्ति का
Answer ⇒ A |
104. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है ?
(A) कोरंडम
(B) हीरा
(C) कांच
(D) प्लेटिनम
Answer ⇒ B |
105. वायुदाब को मापने वाला यंत्र कौन है ?
(A) थर्मामीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) बैरोमीटर
Answer ⇒ D |
106. बल्ब फूटने पर तेज आवाज होता है, क्योंकि –
(A) इसके अंदर शून्य होता है
(B) इसके अंदर ज्वलनशील गैस भरा होता है
(C) इसके अंदर भरा अक्रिय गैस काफी गर्म होता है
(D) तन्तु धातु का वायुमंडलीय गैसों से संपर्क होने पर तीव्र प्रतिक्रिया होता है
Answer ⇒ A |
107. प्रकाश संश्लेषण में किस गैस की आवश्यकता होती है ?
(A) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
Answer ⇒ A |
108. गुरुत्वाकर्षण नियम की खोज की गई थी –
(A) जे. जे. थॉमसन द्वारा
(B) आइजक न्यूटन द्वारा
(C) विलियम हार्वे द्वारा
(D) चार्ल्स डार्विन द्वारा
Answer ⇒ B |
109. माँ का दूध शिशु के लिए लाभदायक होता है, क्योंकि –
(A) यह स्वादिष्ट होता है .
(B) इसमें एण्टीबॉडी होते हैं .
(C) इसमें लोहा पाया जाता है.
(D) इसमें कैल्सियम पाया जाता है.
Answer ⇒ B |
110. निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा रहता है –
(A) ग्लूकोज
(B) हिपेरीन
(C) कॉलेस्ट्राल
(D) हीमोग्लोबिनः
Answer ⇒ C |
Railway Group D Practice Set PDF Download in Hindi
111. दूध उदाहरण है, एक –
(A) विलयन का
(B) कोलायड-विलयन का
(C) इमल्सन का
(D) वायुविलय का
Answer ⇒ C |
112. विटामिन C का रासायनिक नाम है –
(A) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(B) थायमीन
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) टारटरिक अम्ल
Answer ⇒ A |
113. चूहों को मारने की दवा है –
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) जिंक क्लोराइड
(C) जिंक फॉस्फेट
(D) जिंक कार्बोनेट
Answer ⇒ C |
114. मानव शरीर प्रतिरक्षित है –
(A) चेचक से
(B) मधुमेह से
(C) तपेदिक से
(D) पीलिया से
Answer ⇒ A |
115. दाढ़ी बनाने के लिए . . . . . . .दर्पण काम में लाते हैं।
(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) परवलयिक
Answer ⇒ A |
116. ध्वनि सर्वाधिक गति से चलती है –
(A) हवा में
(B) पानी में
(C) इस्पात में
(D) शून्य में
Answer ⇒ C |
117. किस धातु को नोबल धातु कहते हैं –
(A) सोना
(B) लोहा
(C) पारा
(D) जिंक
Answer ⇒ A |
118. रबर को कड़ा करने के लिए उसके साथ किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) सल्फर
(D) लेड
Answer ⇒ C |
119. जंग लगने पर लोहे का भार –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
Answer ⇒ A |
120. पेप्सीन . . . . . . . का एक उदाहरण है।
(A) एन्जाइम
(B) हॉर्मोन
(C) विटामिन
(D) खनिज
Answer ⇒ A |
WhatsApp Group | |
Telegram Group |
railway group d practice set pdf in hindi
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper : आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़।
- Group D Mock Test In Hindi Free – RRB Group D Online Test in Hindi Free 2022, Railway Group D Test Paper
- SSC GD Constable Bharti Recruitment 2022: भारतीय सेना के BSF, CISF, ITBP, CRPF, NIA, Assam Rifle सहित विभिन्न पदों पर SSC GD ने 75000 पदों पर भर्ती निकाली है जाने पूरी जानकारी..
- Railway Group D Practice Set PDF Download in Hindi – Railway Group D Mock Test in Hindi
- RRB Group D Exam 2022 Practice Set – 7 : यहां पर आपको ग्रुप डी में आने वाले कुछ प्रश्नों का संग्रहण करके एक प्रैक्टिसेड दिया गया है, जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण है।