सामान्य ज्ञान
1. कौन-सा देश विभिन्न दालें उगाता है ?
(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) मैक्सिको
2. धान की खेती के लिए ठीक जलवायु है-
(A) म. प्र. में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) बिहार में
3. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है ?
(A) बिहार और यू.पी.
(B) यू.पी. और राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर
(D) पंजाब और हिमाचल प्रदेश
4. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) भारतीय शासन अधिनियम, 1935
(B) ब्रिटिश संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) भारतीय शासन अधिनियम, 1919
5. कृष्णदेव राय द्वारा लिखित ‘अमुक्तमाल्यद’ किस भाषा का ग्रंथ है ?
(A) संस्कृत
(B) तमिल
(C) तेलुगु
(D) कन्नड़
6. निम्नलिखित में से कौन एक पाकिस्तान का प्रान्त नहीं है ?
(A) पंजाब
(B) आजाद कश्मीर
(C) सिंध
(D) ब्लूचिस्तान
7. भारत में सर्वप्रथम महिला शासक थी ?
(A) चाँद बीबी
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) जीनत महल
(D) रजिया बेगम
8. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए कम-से-कम उम्र होनी चाहिए-
(A) 20 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
9. भारत के राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है-
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
10. भारतीय सेना के सर्वोच्च सेनानायक हैं-
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) भारत के रक्षामंत्री
(D) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
11. लॉलांग वाइल्डलाइफ सैंक्वुअरी कहाँ स्थित है?
(A) ओडिशा में
(B) गुजरात में पर
(C) बिहार में
(D) असम में
12. चन्द्रगुप्त बसदि मंदिर स्थित है-
(A) श्रवणबेलगोला में है
(B) राजगीर में
(C) नालन्दा में
(D) बोधगया में
13. कथा सरितसागर में उल्लेख है कि महेन्द्रादित्य के पुत्र विक्रमादित्य ने हूणों को परास्त किया था। वह विक्रमादित्य कौन था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त II विक्रमादित्य
(C) कुमारगुप्त विक्रमादित्य
(D) स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य
14. शाहबाजगढ़ी का अशोक का सप्तम शिलालेख किस लिपि में उत्कीर्ण है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) खरोष्टी लिपि
(C) यूनानी. लिपि
(D) अरमाइक लिपि
15. त्रिकोणात्मक संघर्ष में मुख्य रूप से भागीदार कौन थे ?
(A) प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट
(B) प्रतिहार, पाल एवं पुष्यभूति
(C) प्रतिहार, पाल एवं चोल
(D) प्रतिहार, चोल एवं पाल
16. हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है-
(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्म
(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) इनमें से सभी
17. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौन-सा है, जिसमें भारत में राजस्व कर से सरकार को आय होती है ?
(A) उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यक्तिगत आय कर
(D) निर्गमित कर
18. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ?
(A) आयकर
(B) भूमि राजस्व
(C) सीमा शुल्क
(D) उत्पाद शुल्क
19. भारत से निर्यात होनेवाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है-
(A) चमड़े का सामान
(B) कपड़े
(C) चाय
(D) चावल
20. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेशी व्यापार में धन लगाने में मदद की-
(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा
(B) एक्जिम बैंक के द्वारा
(C) आई.डी.बी.आई के द्वारा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा
सामान्य विज्ञान
21. बी.सी.जी. का अर्थ है-
(A) बैक्टिरियल सीरम ग्रोथ
(B) बैसिलस कल्चर ग्रोथ
(C) बैसिलस कैलेमिटी ग्यूरेन
(D) बैक्टिरियक केल्कूलेटिंग ग्रोथ
22. ‘इन्डोल-ऐसेटिक अम्ल’ क्या है ?
(A) एन्जाइम
(B) कवक नाशक
(C) अमीनो अम्ल
(D) ऑक्सिन
23. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेल हैं ?
(A) आम-बेरी
(B) टमाटर-पोम
(C) सेब-डूप
(D) केला-बेरी
24. किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है ?
(A) थियामिन
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) राइबोफ्लेविन
(D) नियासिन
25. किस विटामिन की कमी से सूखा रोग होता है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन K
(C) विटामिन E
(D) विटामिन B कॉम्पलेक्स
26. कौन-सा विटामिन स्कर्वी रोग निवारण में काम आता है ?
(A) थियामिन
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) फोलिक अम्ल
(D) बी कॉम्पलेक्स
27. किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बन्द नहीं होता?
(A) विटामिन E
(B) विटामिन D
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C
28. लिवर में भविष्य के लिए कौन-सा विटामिन भण्डारित होता रहता है?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन E
(C) थियामिन
(D) विटामिन A
29. निम्नलिखित में किनसे खसरा रोग फैलता है ?
(A) जीवाणु
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) प्रोटोजोआ
30. मनुष्य के शरीर में हड्डियां होती हैं-
(A) 50
(B) 206
(C) 75
(D) 106
31. माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन-
(A) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
(B) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
(C) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
(D) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता है
32. पारा काँच को नहीं भिंगोता, कारण है-
(A) इसका पृष्ठ तनाव
(B) इसका आसजन
(C) इसका ससंजन
(D) इसकी श्यानता
33. स्प्रिंग को अपनी सामान्य लम्बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को कहते हैं-
(A) प्रत्यानयन बल
(B) स्प्रिंग बल
(C) गुरुत्व बल
(D) विभव बल
34. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है। उस पत्थर की गतिज (कायनेटिक) ऊर्जा अधिकतम कब होगी?
(A) उसे गिराने के तुरंत बाद
(B) भूमि पर पहुँचने के ठीक पहले
(C) उसके आधी दूरी तक पहुँचने के बाद
(D) भूमि पर पहुँचने के बाद
35. जब ब्रुश को पानी में डुबोते हैं तो उसके बाल आपस में चिपक जाते हैं-
(A) श्यानता के कारण
(B) पृष्ठ तनाव के कारण
(C) ससंजक के कारण
(D) प्रत्यास्थता के कारण
36. एक गुटके की विमाएँ 0.4 mx0.6 mx0.2 m हैं। इसका भार 288 kgf है। इसके द्वारा आरोपित अधिकतम दाब क्या होगा?
(A) 18000 Nm-2
(B) 42000 Nm-2
(C) 40000 Nm-2
(D) 35280 Nm-2
37. एक ट्रॉली एक आनत तल पर 2m/s2 के त्वरण से नीचे जा रही है। गति प्रारंभ करने के 35 के पश्चात् उसका वेग क्या होगा?
(A) 10 m/s
(B) 4m/s
(C) 8 m/s
(D) 6m/s
38. विरामावस्था से राहुल अपनी साइकिल को चलाना शुरू करता है और 30s में 60 ms-1 का वेग प्राप्त करता है। वह इस प्रकार से ब्रेक लगाता है कि साइकिल का वेग अगले 5s में कम होकर 4 ms-1 हो जाता है। दूसरी स्थिति में साइकिल के त्वरण की गणना करें।
(A) 0.6 m/s2
(B) 1.2 m/s2
(C) 1.6 m/s2
(D) 0.4 m/s2
39. यात्रा शुरू होते समय कार का ओडोमीटर 2000 km प्रदर्शित करता है और यात्रा समाप्ति पर 2400 km प्रदर्शित करता है। यदि इस यात्रा में 8 h लगते हैं, तो कार की औसत चाल को ms-1 में ज्ञात करें।
(A) 13.9
(B) 12.5
(C) 14.7
(D) 11.5
40. 300 m सीधे रास्ते पर जोसेफ जॉगिंग करता हुआ 2 min 50 s में एक सिरे A से दूसरे सिरे B पर पहुँचता है और घूमकर 1 min में 100 m पीछे बिंदु C पर पहुँचता है। जोसेफ की औसत चाल सिरे A से सिरे B तक क्या होंगे?
(A) 1.76 m/s
(B) 1.58 m/s
(C) 2.36 m/s
(D) 1.80 m/s
41. लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ है-
(A) फेरिक क्लोराइड
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) फेरिक व फेरस ऑक्साइड का मिश्रण
(D) सोडियम क्लोराइड
42. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए-
सूची I सूची II
(a) एसीटिक अम्ल (1) मक्खन
(b) लेक्टिक अम्ल (2) नींबू
(c) ब्यूटेरिक अम्ल (3) सिरका
(d) साइट्रिक अम्ल (4) दूध
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 3 4 2 1
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 1 2
(D) 1 2 3 4
43. किसी परमाणु के परमाणु द्रव्यमान व द्रव्यमान संख्या के अन्तर को कहते हैं-
(A) द्रव्यमान क्षति
(B) इलेक्ट्रानों की संख्या
(C) परमाणु क्रमांक
(D) समस्थानिक
44. सौर-सेलों में प्रयुक्त होता है-
(A) सिलिकॉन
(B) टाइटेनिक
(C) सीजियम
(D) एल्युमिनियम
45. सिक्का धातु है-
(A) लेड
(B) एल्युमिनियम
(C) जस्ता
(D) तांबा
गणित
46. दो शहरों के बीच का बस का भाड़ा 1:2 के अनुपात में बढ़ाया गया है। भाड़े में हुई वृद्धि का पता लगाएँ, यदि मूल भाड़ा 175 रु. है।
(A) 350 रु.
(B) 70 रु.
(C) 140 रु.
(D) 175 रु.
47. 47 से एक संख्या को विभाजित करने पर, हमें 75 भागफल के रूप में और 18 शेष के रूप में मिलता है। उस संख्या को ज्ञात करें।
(A) 3507
(B) 3543
(C) 3489
(D) 3561
48. 2xy (3x + 4y – 52) और 5yz (2x – 3y) का योग क्या होगा ?
(A) 6x2y- 8xy2 + 15y2z
(B) 6x2y+ 8xy2-15y2z
(C) 6x2y+ 8xy2-15y2z-20xyz
(D) 6x2y-8xy2 + 15y2z + 20xyz
49. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 10 सेमी., 6 सेमी. और 4 सेमी. है।’ कुल सतह का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 248 वर्ग सेमी.
(B) 496 वर्ग सेमी.
(C) 124 वर्ग सेमी.
(D) 372 वर्ग सेमी.
50. 12 सेमी. की भुजा वाले एक समचतुर्भुज का एक आंतरिक कोण 120° है। इसके अधिक लम्बाई वाले विकर्ण की लम्बाई क्या होगी ?
(A) 6√3 सेमी.
(B) 12√2 सेमी.
(C) 6√2 सेमी.
(D) 12√3 सेमी.
51. एक राशि में 5 वर्षों में साधारण ब्याज पर 40% की वृद्धि होती है। उसी दर पर 3 वर्षों में 25000 रु. का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा ?
(A) 6492.8 रु.
(B) 12985.6 रु.
(C) 16232 रु.
(D) 9739.2 रु.
52. सुरेश अपनी मोटरसाइकिल पर की गई एक यात्रा में 410 किमी. की दूरी तय करता है। यदि वह 50 किमी./घंटा की गति से 5 घंटे तक मोटरसाइकिल चलाता है, तो वह शेष 4 घंटे की यात्रा किस गति से तय करता है ?
(A) 47 किमी./घंटा
(B) 40 किमी./घंटा
(C) 56 किमी./घंटा
(D) 48 किमी./घंटा
53. यदि एक वृत्ताकार की त्रिज्या में 25% की वृद्धि की जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(A) 50 प्रतिशत
(B)25 प्रतिशत
(C) 28.125 प्रतिशत
(D) 56.25 प्रतिशत
54. एक दुकानदार 1,260 रु. प्रति किग्रा. की दर से काजू बेचता है और 8% हानि वहन करता है। अब उसने 1,386 रु. प्रति किग्रा. से बेचने का फैसला किया है, तो इसका क्या परिणाम होगा?
(A) 1.2 प्रतिशत लाभ
(B)2.4 प्रतिशत लाभ
(C) 1.2 प्रतिशत हानि
(D) 2.4 प्रतिशत हानि
55. यदि (1-sin A)/(1+sin A)=x तो x का क्या मान है ?
(A) (cosec A – cot A)2
(B) (sec A – tan A)
(C) (sec A – tan A)2
(D) (cosec A- cot A)
56. यदि 5x-3(4-x)<4x-4<4x + 2x/3, तोx का मान क्या होगा?
(A) -7
(B) 3
(C) 4
(D) 1
57. x-अक्ष में बिंदु (-1, 4) के प्रतिबिम्ब के निर्देशांक क्या होगी?
(A) (1,4)
(B) (1,-4)
(C) (-1,4)
(D) (-1,-4)
58. 600 किमी. की यात्रा करने के लिए, एक एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी से 10 घंटे अधिक लेती है। यदि एक्सप्रेस ट्रेन की गति दुगुनी कर दी जाती है, तो वह राजधानी की तुलना में 7 घंटे कम समय लेती है। राजधानी की गति क्या है?
(A) 38.8 किमी/घंटा
(B) 16.2 किमी/घंटा
(C) 50.1 किमी/घंटा
(D) 27.5 किमी/घंटा
59. हल कीजिये :
(b5x2a3z4)×(b3x2a4z5)/a2b3z2
(A) b5x4a5z7
(B) b3x2a4z5
(C) b5x4a4z7
(D) b4x4a5z7
60. त्रिभुज ABC के लिए, यदि बिंदु A, B और C के निर्देशांक क्रमशः (2,-4), (3,0) और (5,-2) हैं, तो माध्यिका AD का समीकरण क्या होगा?
(A) 3x-2y= 14
(B) 3x-2y = 2
(C) 3x + 2y = 14
(D) 3x +2y = 2
हिन्दी
61. ‘उ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कण्ठ
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) ओष्ठ
62. “विस्मित’ का उपयुक्त अर्थ होगा-
(A) हैरान
(B) भूला हुआ
(C) परेशान
(D) बिछड़ा हुआ
63. ‘कृपण’ का विलोम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) परोपकारी
(B) दानी
(C) भिखारी
(D) स्वार्थी
64. ‘त्रिलोचन’ किस प्रकार का शब्द है ?
(A) विकारी
(B) यौगिक
(C) विदेशज
(D) योगरूढ़
65. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण का उदाहरण है-
(A) मिठास
(B) मकड़ी
(C) तिलचट्टा
(D) तिरछा
66. ‘रजनीश’ शब्द में किस संधि का समावेश हुआ है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
67. ‘आप भला तो जग भला’ कहावत में ‘आप’ किस सर्वनाम का सूचक है ?
(A) पुरुषवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) सम्बन्धवाचक
68. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए।
(A) तबला
(B) तालाब
(C) तराजू
(D) तुला
69. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए।
(A) चाँदी
(B) चील
(C) चाँद
(D) चौखट
70. ‘अटकन बटकन खेलना’ मुहावरा का सही अर्थ क्या है ?
(A) बेकार बैठे रहना
(B) व्यर्थ का कार्य करना
(C) कागज काला करना
(D) बेतुकी बातें करना
71. ‘हल’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) स्वर्ग के लिए
(B) हलन्त के लिए
(C) विसर्ग के लिए
(D) व्यंजन के लिए
72. व्यंजनों में बताइए कि कौन-सा वर्ण महाप्राण है ?
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) ङ
73. ‘अनल’ का उपयुक्त अर्थ होगा-
(A) अग्नि
(B) पवन
(C) वन
(D) पर्वत
74. ‘द्रव्य’ का उपयुक्त अर्थ होगा-
(A) तरल पदार्थ
(B) पेय पदार्थ
(C) खाद्य पदार्थ
(D) धन
75. ‘कृपन’ का उपयुक्त अर्थ होगा-
(A) परोपकारी
(B) दानी
(C) भिखारी
(D) स्वार्थी
ENGLISH
PASSAGE
Many years ago there lived in India a great king called Jehangir, He ruled over a very big kingdom or empire. So he was called an emperor.
The emperor wanted to be just to all his subjects. He ordered his soldiers to tie a big bell in front of the palace. Then he sent the soldiers to every part of the empire. They announced that if the people had any complaint they could come to the palace and ring the bell. The emperor himself would listen to their complaints. He would give them justice.
Directions (Q. 76-80) : In the following questions, you have a passage with five questions. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives.
76. Jehangir was called an emperor because
(A) he was a great king
(B) he ruled over a very big kingdom
(C) he lived in India
(D) he lived in a big empire many years ago
77. What was the desire of Jehangir ?
(A) To order his soldiers
(B) To make many. conquests
(C) To be just to his subjects
(D) To rule over a very big kingdom
78. The soldiers
(A) called all the people
(B) arrested all the criminals
(C) rode away to a distant land
(D) tied a big bell in front of the palace
79. Complaint means
(A) complete
(B) complexity
(C) objections
(D) disaster
80. The people would ring the hell if
(A) they were arrested
(B) they went to the palace
(C) they had any wealth
(D) they wanted justice
81. Improve the bracketed part of the sentence.
When I last saw Ravi, he (had been running) to catch his bus.
(A) ran
(B) was running
(C) had run
(D) No improvement
82. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from crror, select ‘No Error’.
If you are in the wrong geers (A)/the car won’t be (B)/able to climb the hill, (C)/ No error(D)
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
83. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.
The ball is in your court
(A) It is up to you to make the next move
(B) You have got a fantastic opportunity
(C) You will be blamed for crimes that you have not committed
(D) You have been put into a dilemma.
84. Improve the bracketed part of the sentence. I would love (to availing) a short holiday, and go for an overnight trek.
(A) to avail myself of
(B) to avail of
(C) to avail myself
(D) No improvement
85. In the following question, a sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four alternatives suggested, select the one which best expresses the same sentences in Passive/Active voice.
Mariam was writing a note to her boss.
(A) A note was written to her boss by Mariam.
(B) A note was wrote by Mariam to her boss.
(C) A note was being written by Mariam to her boss.
(D) A note was written by Mariam to her boss.
86. Select the synonym of –
Incinerate
(A) Parch
(B) Moderate
(C) Ignite
(D) Quench
87. Select the antonym of –
Ogle
(A) Leer
(B) Gaze
(C) Ignore
(D) Gawk
88. Select the word with the correct spelling.
(A) snatched
(B) litigat
(C) abhored
(D) variabely
89. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the phrase.
To harass someone persistently to do something.
(A) Iconoclast
(B) Dote
(C) Neurotic
(D) Importune
90. In the following question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.
The baby looked………. the toffee with greedy eyes.
(A) upon
(B) into
(C) on
(D) at