BPSC Daroga ( SI )

Bihar Daroga Previous Year Question Book, Bihar Police SI Practice Set – 68

1. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?

(A) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :-   (A) जहाँगीर


2. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह गप्त बाल में उत्तर भारतीय व्यापार के लिए उपयोग किया जाता था ?

(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भडोच
(D) कैम्बे

Show Answer
  Answer :-(B) ताम्रलिप्ति   


3. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत की कौन-सी लिपि दाहिने से बाईं ओर लिखी जाती थी ?

(A) ब्राह्मी
(B) शारदा
(C) खरोष्ठी
(D) नन्दनागरी

Show Answer
  Answer :- (C) खरोष्ठी  


4. इनमें से कौन गुप्त काल में औषधि के क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं ?

(A) सुश्रुत
(B) सौमिल्ल
(C) शूद्रक
(D) धन्वंतरी

Show Answer
  Answer :- (D) धन्वंतरी 


5. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी ?

(A) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(C) धार्मिक सद्भाव की स्थापना हेतु
(D) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए

Show Answer
  Answer :-(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु   


6. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था ?

(A) चन्द्रगुप्त
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) शिवाजी

Show Answer
  Answer :- (D) शिवाजी  


7. दिल्ली के किस सुलतान ने सबसे ज्यादा नहरों का निर्माण किया था ?

(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकन्दर लोदी

Show Answer
  Answer :-(A) फिरोज शाह तुगलक   


8. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली नदी का उपयोग कौन करता था ?

(A) डच
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज

Show Answer
  Answer :- (C) पुर्तगाली  


9. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टेन स्लीमन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) अलेक्जेंडर बर्न्स

Show Answer
  Answer :-   (B) कैप्टेन स्लीमन


10. अफगानिस्तान के प्रति आक्रामक नीति किस वायसराय ने अपनाई थी?

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिट्टन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कैनिंग

Show Answer
  Answer :-   (B) लॉर्ड लिट्टन


11. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) कस्तूरबा गाँधी
(B) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) भक्ति लक्ष्मी देसाई

Show Answer
  Answer :- (B) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट 


12. व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन की / के प्रथम सत्याग्रही कौन थीं / थे ?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) विनोबा भावे
(D) सुभाषचंद्र बोस

Show Answer
  Answer :-   (C) विनोबा भावे


13. लंदन में ‘इंडिया हाउस’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) श्यामजी कृष्णवर्मा
(B) रासबिहारी बोस
(C) रामचंद्र
(D) तारकनाथ दास

Show Answer
  Answer :-   (A) श्यामजी कृष्णवर्मा


14. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) महादेवलाल सराफ
(C) कुमार मिश्रा
(D) सत्यनारायण

Show Answer
  Answer :-(B) महादेवलाल सराफ   


15. सन् 1939 में बिहार में ‘अम्बारी सत्याग्रह ‘ का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) यदुनंदन शर्मा
(C) स्वामी सहजानंद
(D) स्वामी योगानंद

Show Answer
  Answer :-(A) राहुल सांकृत्यायन   


16. वह प्रथा, जिसके तहत किसान स्वयं भूमि का मालिक होता है और सरकार को भू-राजस्व के भुगतान के लिए जिम्मेदार माना जाता है, है

(A) जमींदारी प्रथा
(B) रैयवाड़ी प्रथा
(C) महालवाड़ी प्रथा
(D) दहसाला प्रथा

Show Answer
  Answer :-   (B) रैयवाड़ी प्रथा


17. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष वित्त का स्रोत नहीं है ?

(A) नाबार्ड
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इलाहाबाद बैंक

Show Answer
  Answer :-(A) नाबार्ड   


18. EPCG का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉन्स्यूमर गुड्स
(B) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
(C) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
(D) एक्सपर्ट प्रोग्राम फॉर क्रेडिट जेनरेशन

Show Answer
  Answer :- (C) एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स


19. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेंशन ………. प्रति माह प्राप्त होगी ।

(A) 3,500 रु०
(B) 2,000 रु०
(C) 3,000 रु०
(D) 1,500 रु०

Show Answer
  Answer :-   (C) 3,000 रु०


20. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है ?

(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(B) कृषि मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) नाबार्ड

Show Answer
  Answer :- (A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग 


21. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?

(A) मुद्रा
(B) जी. डी. पी.
(C) जनसंख्या
(D) जी. एन. पी.

Show Answer
  Answer :-   (B) जी. डी. पी.


22. हड्डियों की पढ़ाई, विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत होती है ?

(A) जियोलॉजी
(B) सेरोलॉजी
(C) ओरोलॉजी
(D) ऑस्टियोलॉजी

Show Answer
  Answer :-(D) ऑस्टियोलॉजी


23. निम्नलिखित में से किसकी कोशिका में कोई एन्जाइम नहीं होता है ?

(A) लाइकेन
(B) विषाणु (वायरस)
(C) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(D) शैवाल

Show Answer
  Answer :- (B) विषाणु (वायरस) 


24. मनुष्य के शरीर के किस अंग में लिम्फोसाइट का निर्माण होता है?

(A) यकृत
(B) अस्थिमज्जा
(C) तिल्ली
(D) अग्न्याशय

Show Answer
  Answer :- (B) अस्थिमज्जा  


25. निम्नलिखित में से किस हॉर्मोन में आयोडिन मिली होती है ?

(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) ऐड्रिनलीन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) इन्सुलिन

Show Answer
  Answer :-   (C) थाइरॉक्सिन


26. एड्स किसके कारण होता है ?

(A) हेलमिन्थ
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) कवक (फंगस)
(D) विषाणु (वायरस)

Show Answer
  Answer :- (D) विषाणु (वायरस)  


27. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पहुँचता है

(A) 5 मिनट में
(B) 6 मिनट में
(C) 8 मिनट में
(D) 10 मिनट में

Show Answer
  Answer :- (C) 8 मिनट में 


28. निम्नलिखित में से किस राशि का मात्रक नहीं है?

(A) प्रतिबल
(B) बल
(C) विकृति
(D) दाब

Show Answer
  Answer :- (C) विकृति  


29. वायु में ध्वनि तरंग होती है

(A) तिरछी
(B) अनुदैर्घ्य
(C) विद्युत्-चुम्बकीय
(D) ध्रुवीकृत 30.

Show Answer
  Answer :-   (B) अनुदैर्घ्य


30. 50°C का मान फारेनहाइट स्केल में है–

(A) 104°F
(B) 122°F
(C) 100°F
(D) 75°F

Show Answer
  Answer :-   (B) 122°F


31. शरीर का तापमान नियंत्रित करता है

(A) मेडुला
(B) थैलेमस
(C) हाइपोथैलेमस
(D) सेरेबेलम

Show Answer
  Answer :- (C) हाइपोथैलेमस 


32. विद्युत्-धारा किस उपकरण से नापी जाती

(A) वोल्टमीटर
(C) वोल्टामीटर
(B) ऐमीटर
(D) पोटेंशियोमीटर

Show Answer
  Answer :-   (C) वोल्टामीटर


33. विद्युत् शक्ति की इकाई है

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम
(D) वाट

Show Answer
  Answer :-   (D) वाट


34. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे अधिक संख्या में द्वीप हैं ?

(A) फिलिपीन्स
(B) इन्डोनेशिया
(C) मालदीव
(D) क्यूबा

Show Answer
  Answer :- (B) इन्डोनेशिया 


35. निम्न में से कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक केसर उत्पादन करने वाला देश है ?

(A) स्पेन
(B) ग्रीस
(C) न्यूजीलैंड
(D) ईरान

Show Answer
  Answer :-   (D) ईरान


36. कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक यूरेनियम उत्पादन करने वाला देश है ?

(A) कजाकिस्तान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस

Show Answer
  Answer :-   (A) कजाकिस्तान


37. कन्याकुमारी से सटी पहाड़ियाँ हैं

(A) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(B) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(C) कार्डेमम पहाड़ियाँ
(D) शेवारॉय पहाड़ियाँ

Show Answer
  Answer :-   (C) कार्डेमम पहाड़ियाँ


38. निम्नलिखित में से गंगा नदी घाटी का भाग कौन-सी उपनदी है ?

(A) संख
(B) उत्तरी कोयल
(C) दक्षिणी कोयल
(D) बराकर

Show Answer
  Answer :-(B) उत्तरी कोयल   


39. निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर चाय बागान नहीं है ?

(A) कानन देवन
(B) नीलगिरि
(C) दार्जिलिंग
(D) गिरनार

Show Answer
  Answer :-(D) गिरनार   


40. भारत में किस राज्य का सर्वाधिक क्षेत्र घने पतझड़ वाले जंगल से घिरा है?

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
  Answer :-(C) मध्य प्रदेश   


41. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवाल-भित्ति नहीं पाई जाती है?

(A) कैम्बे की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप

Show Answer
  Answer :-   (A) कैम्बे की खाड़ी


42. निम्नलिखित में से जनजाति और राज्य की कौन-सी जोड़ी सही नहीं है ?

(A) भील-गुजरात
(B) गद्दी-हिमाचल प्रदेश
(C) कोटा-तमिलनाडु
(D) टोडा-केरल

Show Answer
  Answer :-   (D) टोडा-केरल


43. पुस्तक ‘दि ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ किसने लिखी है ?

(A) लिनिअस
(B) लैमार्क
(C) मेन्डेल
(D) डार्विन

Show Answer
  Answer :- (D) डार्विन  


44. शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं

(A) पैरासाइटिज्म
(B) म्यूट्यूअलिज्म
(C) कॉमेन्सलिज्म
(D) कॉन्वर्शन

Show Answer
  Answer :-   (B) म्यूट्यूअलिज्म


45. जहाँ जीव रहता है, उस सटीक जगह को कहते हैं

(A) आवास
(B) पारितंत्र
(C) निकेत ( निच)
(D) बायोम

Show Answer
  Answer :-(A) आवास   


46. सौर ऊर्जा ATP में बदलती है

(A) माइटोकॉन्ड्रिया में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) राइबोसोम में
(D) परऑक्सीसोम में

Show Answer
  Answer :-(B) क्लोरोप्लास्ट में   


47. प्रकाश – संश्लेषण का उपोत्पाद है

(A) CO2
(B) O2
(D) शर्करा
(C) ऊर्जा

Show Answer
  Answer :-(B) O2   


48. ‘बिहार दिवस’ का क्या महत्त्व है, जो हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है ?

(A) इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया
(B) बिहार को 1873 में इस दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था
(C) 1912 में बिहार के बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होने को याद करने के लिए
(D) 12वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों द्वारा बिहार के नामकरण का जश्न मनाने के लिए

Show Answer
  Answer :- (C) 1912 में बिहार के बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होने को याद करने के लिए  


49. निम्नलिखित में से किस राज्य को केन्द्र सरकार द्वारा विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) कभी प्रदान नहीं किया गया ?

(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार  


50. कश्मीर घाटी के अंतिम मुस्लिम शासक युसूफ शाह चक, जिन्हें मुगल सम्राट अकबर द्वारा बिहार में निर्वासित किया गया था, दफन हैं

(A) पाटलिपुत्र में
(B) राजगीर में
(C) मुंगेर में
(D) नालंदा में

Show Answer
  Answer :-(D) नालंदा में   


51. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टैगलाइन क्या है ?

(A) ब्राइट बिहार
(B) हम सबका बिहार
(C) ब्लिसफुल बिहार
(D) बिहार इज द बेस्ट

Show Answer
  Answer :- (C) ब्लिसफुल बिहार  


52. विश्व का पहला ऊँट अस्पताल किस शहर में स्थित है ?

(A) तेहरान
(C) बिकानेर
(B) जयपुर
(D) दुबई

Show Answer
  Answer :-(D) दुबई   


53. ‘ए गैलरी ऑफ रास्कल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अरुंधति रॉय
(C) विक्रम सेठ
(B) रस्किन बॉन्ड
(D) टोनी मॉरिसन

Show Answer
  Answer :- (C) विक्रम सेठ  


54. ‘आधुनिक बिहार का निर्माता’ किसे माना जाता है ?

(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) कुमार कालिका प्रसाद सिन्हा
(C) सर गणेश सिंह
(D) आचार्य नरेन्द्र देव

Show Answer
  Answer :- (A) सच्चिदानन्द सिन्हा  


55. डच ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने किस वर्ष अपनी फैक्टरी पटना में स्थापित की ?

(B) 1632 ई०
(A) 1601 ई०
(D) 1651 ई०
(C) 1774 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1601 ई०  


56. बिहार में ‘स्वराज दल’ का गठन किसने किया ?

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) रामलाल शाह
(C) बंकिम चन्द्र मित्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


57. अपने शिलालेखों में अशोक सामान्यतः किस नाम से जाने जाते हैं ?

(A) चक्रवर्ती
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति

Show Answer
  Answer :-(B) प्रियदर्शी   


58. ‘देशेर कथा’ पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) सखाराम गणेश देवस्कर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) निवारण चंद्र
(D) मुरली मोहन प्रसाद

Show Answer
  Answer :- (A) सखाराम गणेश देवस्कर  


59. बिहार में ‘सर्चलाइट’ समाचार-पत्र के सम्पादक कौन थे?

(A) अब्दुल बारी
(B) लम्बोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद
(D) रामानंद चटर्जी

Show Answer
  Answer :- (B) लम्बोदर मुखर्जी  


60. सन् 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया?

(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी

Show Answer
  Answer :- (C) नरहरि पारीख  


61. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी ‘नाइटहुड’ उपाधि किस कारण त्याग दी?

(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का क्रूर दमन
(B) भगत सिंह को फाँसी दिया जाना
(C) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(D) चौरी चौरा की घटना

Show Answer
  Answer :- (C) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड  


62. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की थी?

(A) लाला लालपत राय
(B) बिपीनचंद्र पाल
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) भगत सिंह

Show Answer
  Answer :-   (C) गोपालकृष्ण गोखले


63. ‘काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड’ में किन क्रांतिकारियों को फाँसी की सजा दी गई ?

(A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाकुल्ला
(B) वीर सावरकर और वासुदेव चापेकर
(C) प्रफुल्लचंद्र चाकी और खुदीराम बोस
(D) सूर्य सेन और उधम सिंह

Show Answer
  Answer :- (A) रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाकुल्ला  


64. ‘इंडिया फॉर इंडियंस’ किताब किसने लिखी ?

(A) सी. आर. दास
(B) एम. जी. रानाडे
(C) एस. एन. बनर्जी
(D) वी. डी. सावरकर

Show Answer
  Answer :- (A) सी. आर. दास 


65. साराबन्दी आन्दोलन, 1922 किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?

(A) चित्तरंजन दास
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) लाला लाजपत राय

Show Answer
  Answer :-(C) सरदार वल्लभभाई पटेल   


66. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

(A) जे. बी. कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी. राजगोपालाचारी

Show Answer
  Answer :-(A) जे. बी. कृपलानी   


67. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) बाबू अमर सिंह
(B) हरे कृष्ण सिंह
(C) कुँवर सिंह
(D) राजा शहजादा सिंह

Show Answer
  Answer :- (C) कुँवर सिंह  


68. असहयोग असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में कषकों का नेतृत्व किसने किया?

(A) स्वामी विद्यानन्द
(B) राजकुमार शक्ल
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) जे. बी. सेन

Show Answer
  Answer :-(A) स्वामी विद्यानन्द   


69. निम्न में से कौन-सा जिला सबसे अधिक घने पतझड़ वाले वनक्षेत्र से घिरा है ?

(A) पश्चिम चम्पारण
(B) गया
(C) कैमूर
(D) नवादा

Show Answer
  Answer :- (A) पश्चिम चम्पारण  


70. बिहार के किस जिले में गंगा नदी सबसे लम्बी है?

(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) बेगूसराय

Show Answer
  Answer :-   (C) पटना


71. निम्न में से कौन-सा देश भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश है ?

(A) न्यूजीलैंड
(B) फिलिपीन्स
(C) जापान
(D) क्यूबा

Show Answer
  Answer :- (C) जापान 


72 सर्वाधिक उत्तरी-दक्षिणी (अक्षांशीय) लम्बाई वाली सीमा वाला देश है

(A) रूस
(B) चिली
(C) चीन
(D) ब्राजील

Show Answer
  Answer :-(B) चिली   


73. आधुनिक रसायन-शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) रदरफोर्ड
(B) आइन्स्टीन
(C) लेवोजियर
(D) सी. वी. रमन

Show Answer
  Answer :-(C) लेवोजियर   


74. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः 18 तथा 20 है। इस तत्व की द्रव्यमान-संख्या है

(A) 22
(B) 2
(C) 38
(D) 20

Show Answer
  Answer :- (C) 38 


75. निम्नलिखित में से किसे ‘हँसाने वाली गैस’ कहा जाता है ?

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :-   (B) नाइट्रस ऑक्साइड


76. निम्न में से कौन-सा एक तत्त्व नहीं है ?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) गैस
(D) उपधातु

Show Answer
  Answer :-(C) गैस   


77. ऑक्सीजन अनुपस्थित होती है

(A) केरोसिन में
(B) काँच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेन्ट में

Show Answer
  Answer :-   (A) केरोसिन में


78. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है ?

(A) आइसोप्रीन
(B) स्टाइरीन
(C) विनाइल ऐसीटेट
(D) प्रोपीन

Show Answer
  Answer :-(A) आइसोप्रीन   


79. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र है

(A) C6H22011
(B) C6H1005
(C) C6H1206
(D) C6H606

Show Answer
  Answer :-(C) C6H1206   


80. CO समूह का आबंध क्रम क्या है ?

(A) 1
(C) 3.5
(B) 2.5
(D) 3

Show Answer
  Answer :- (D) 3 


81. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा औद्योगिक/आर्थिक गलियारा जापान के सहयोग से विकसित किया जा रहा है ?

(A) चेन्नई – वाइजाग
(B) मुंबई – बेंगलुरू
(C) दिल्ली-मुंबई
(D) अमृतसर – कोलकाता

Show Answer
  Answer :-   (C) दिल्ली-मुंबई


82. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला धारवाड़ भूस्तरीय रचना वाला नहीं है ?

(A) मुंगेर
(B) रोहतास
(C) जमुई
(D) नवादा

Show Answer
  Answer :-   (B) रोहतास


83. निम्न में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है ?

(A) वाल्मीकि
(B) राजगीर
(C) भीमवन्ध
(D) गौतम बुद्ध

Show Answer
  Answer :-(C) भीमवन्ध   


84. निम्न में से कौन भूमि रिकॉर्ड अधिकारी है ?

(A) पटवारी
(B) लम्बरदार
(C) जमींदार
(D) जैलदार

Show Answer
  Answer :- (A) पटवारी 


85. निम्नलिखित विशेषताओं में से केन्द्रीय शासन व्यवस्था के लिए कौन-सा सही नहीं है ?

(A) त्वरित निर्णय
(B) लचीलापन
(C) बड़े देशों के लिए आदर्श
(D) कानून की एकरूपता

Show Answer
  Answer :- (C) बड़े देशों के लिए आदर्श 


86. ‘समुदाय विकास कार्यक्रम’ का क्या उद्देश्य है ?

(A) शैक्षणिक सुविधाएँ सुलभ कराना
(B) जीवन स्तर को बेहतर बनाना
(C) राजनीतिक प्रशिक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं  


87. आम आदमी पार्टी (AAP)

(A) राज्य पार्टी है
(B) राष्ट्रीय पार्टी है
(C) क्षेत्रीय पार्टी है
(D) पंजीकृत पार्टी है

Show Answer
  Answer :- (A) राज्य पार्टी है  


88. निम्नलिखित संवैधानिक उपचारों में से किसे ‘पोस्टमॉर्टम’ भी कहा जाता है ?

(A) प्रतिषेध
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) अधिकार-पृच्छा

Show Answer
  Answer :- (D) अधिकार-पृच्छा  


89. भारत में मतदान के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन VVPAT का संस्करण क्या है ?

(A) MI
(B) Z1
(D) Z3
(C) M3

Show Answer
  Answer :-(D) Z3   


90. निम्न राज्यों में से किसकी राज्य विधानसभा में सदस्यों की संख्या अधिक है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) मेघालय

Show Answer
  Answer :- (B) हिमाचल प्रदेश 


91. भारत में वरीयता क्रम में निम्नलिखित में से कौन पहले आता है ?

(A) UPSC का अध्यक्ष
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Show Answer
  Answer :- (D) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश  


92. सरकार की संसदीय व्यवस्था के विषय में निम्न में से कौन-सा वक्तव्य सही है ?

(A) विधायिका, न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह है
(B) विधायिका, कार्यपालिका के प्रति जवाबदेह है
(C) राष्ट्रपति, न्यायपालिका के प्रति जवाबदेह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।  


93. निम्नलिखित में से किसका निर्माण पंचायती राज व्यवस्था के तहत हुआ था ?

(A) खाप पंचायत
(B) जाति पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) जन पंचायत

Show Answer
  Answer :- (C) ग्राम पंचायत  


94. छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान निम्न में से कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया था ?

(A) एकीकृत ग्रामीण विकास –
(B) ग्रामीण साक्षरता विकास
(C) ग्रामीण रेलवे
(D) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिंक

Show Answer
  Answer :-   (A) एकीकृत ग्रामीण विकास -


95. अन्त्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया था ?

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-(D) राजस्थान   


96. दो रेलगाड़ियाँ, जिनमें प्रत्येक की लम्बाई 150 मीटर और प्रत्येक की गति 90 किमी० प्रति घंटा है, एक-दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही है। रेलगाड़ियों द्वारा एक-दूसरे को पार करने में लिया गया समय होगा

(A) 3 सेकंड
(B) 4.5 सेकंड
(C) 6 सेकंड
(D) 9 सेकंड

Show Answer
  Answer :- (C) 6 सेकंड 


97. दो विद्यार्थियों में 12 एक-जैसी कलम बाँटने के कितने तरीके होंगे, यदि प्रत्येक को कम-से-कम दो कलम मिलना आवश्यक हो ?

(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

Show Answer
  Answer :-(B) 9   


98. यदि वृत्त A और B की त्रिज्याएँ 1.5 : 1 के अनुपात में हैं, तो वृत्त A और B के क्षेत्रफलों का अनुपात होगा

(A) 1.5 : 1
(B) 2 : 1
(C) 2.25 : 1
(D) 2.5 : 1

Show Answer
  Answer :- (C) 2.25 : 1  


99. एक नल पानी की किसी टंकी को 3 घंटे में भर सकता है और दूसरा नल उसी टंकी को 4 घंटे में खाली कर देता है। यदि टंकी एक-तिहाई भरी हो और दोनों नलों को एकसाथ खोल दिया जाए, तो टंकी भरने में समय लगेगा

(A) 8 घंटे
(B) 9 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 11 घंटे

Show Answer
  Answer :- (A) 8 घंटे


100. 80 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 60% विद्यार्थी कैरम खेलते हैं, 45% शतरंज खेलते हैं और 10% विद्यार्थी न कैरम खेलते हैं और न शतरंज । केवल शतरंज खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या है

(A) 36
(B) 24
(C) 12
(D) 8

Show Answer
  Answer :-(B) 24

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *