BPSC Daroga ( SI )

Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF In Hindi, Bihar Police SI Practice Set – 64

1. अगस्त, 1923 के बनारस हिन्दू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता की-

(A) स्वामी श्रद्धानंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित मदन मोहन मालवीय

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (A) स्वामी श्रद्धानंद  


2. उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ के लेखक हैं

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(C) स्वर्ण कुमारी
(D) बंकिमचन्द्र चटर्जी

Show Answer
  Answer :- (D) बंकिमचन्द्र चटर्जी  


3. 1921 ई० में घटित मोपला आन्दोलन शाखा थी

(A) खिलाफत आंदोलन की
(B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आंदोलन की
(D) असहयोग आन्दोलन की

Show Answer
  Answer :- (D) असहयोग आन्दोलन की  


4. हो विद्रोह हुआ था

(A) 1620-21 ई० के दौरान
(B) 1720-21 ई० के दौरान
(C) 1820-21 ई० के दौरान
(D) 1920-21 ई० के दौरान

Show Answer
  Answer :- (C) 1820-21 ई० के दौरान 


5. स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है

(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) बहुजन समाज

Show Answer
  Answer :- (B) आर्य समाज  


6. 14 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गाँधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष थे

(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट

Show Answer
  Answer :- (B) मौलाना अबुल कलाम आजाद 


7. ‘फ्रंटियर गाँधी’ का असली नाम है

(A) पुरुषोत्तम दास टंडन
(B) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस
(C) अब्दुल गफ्फार खान
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Show Answer
  Answer :-(C) अब्दुल गफ्फार खान   


8. महात्मा गाँधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में दंगे हुए । इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई । उसमें अधि कतम प्रभावित जिला था


(A) मुंगेर
(B) गया
(C) पटना
(D) शाहाबाद

Show Answer
  Answer :- (C) पटना


9. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेट का अग्रदूत था?

(A) APNET
(B) ANET
(C) ARPANET
(D) PANET

Show Answer
  Answer :- (C) ARPANET  


10. निम्न में से कौन नरमपंथियों (Moderates) में नहीं थे ?

(A) जी० के० गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) आर० सी० दत्त
(D) डब्ल्यू० सी० बनर्जी

Show Answer
  Answer :- (B) बाल गंगाधर तिलक  


11. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाध रोन आया

(A) 1906 के बाद
(B) 1909 के बाद
(C) 1914 के बाद
(D) 1919 के बाद

Show Answer
  Answer :- (C) 1914 के बाद 


12. निम्न में से कौन-सा बायोस्फीयर रिजर्व भारत सरकार द्वारा पहले स्थापित किया गया था ?

(A) सुंदरवन बायोस्फियर रिजर्व
(B) मन्नार बायोस्फियर रिजर्व की खाड़ी
(C) नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व
(D) नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व

Show Answer
  Answer :-(D) नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व   


13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक

(A) असैनिक सेवक
(B) विज्ञानी
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) मिलिट्री कमाण्डर

Show Answer
  Answer :- (A) असैनिक सेवक 


14. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गई, मार्च

(A) 1911 में
(B) 1921 में
(C) 1931 में
(D) 1941 में

Show Answer
  Answer :-(C) 1931 में   


15. लंदन में जनरल डायर को किसने गोली मारी थी?

(A) बी० सी० पाल ने
(B) खुदीराम बोस ने
(C) मदन लाल ने
(D) ऊधम सिंह ने

Show Answer
  Answer :- (D) ऊधम सिंह ने  


16. स्वराज पार्टी का गठन. . . . . . की असफलता के बाद हुआ।

(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन

Show Answer
  Answer :-(A) असहयोग आंदोलन   


17. निम्न में से उस राज्य का नाम बताइए जो चंद्रगुप्त प्रथम को लिच्छवियों से दहेज में मिला था।

(A) पाटलिपुत्र
(B) प्रयाग
(C) साकेत
(D) उज्जैन

Show Answer
  Answer :- (A) पाटलिपुत्र  


18. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो कि 1919 ई० में हुआ, उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू ।
(C) शौकत अली
(D) एस० सी० बोस

Show Answer
  Answer :- (A) महात्मा गाँधी 


19. 1908 ई० में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-

(A) 5 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(C) 7 वर्ष की
(D) 8 वर्ष की

Show Answer
  Answer :- (B) 6 वर्ष की  


20. अधिकतर नरमपंथी नेता थे

(A) ग्रामीण क्षेत्रों से
(B) शहरी क्षेत्रों से
(C) दोनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से
(D) पंजाब से

Show Answer
  Answer :-(B) शहरी क्षेत्रों से   


21. रामविलास सिंह फारवर्ड ब्लॉक के एक सक्रिय सदस्य थे, जिला

(A) जमशेदपुर के
(B) दरभंगा के
(C) पटना के
(D) मुंगेर के

Show Answer
  Answer :- (D) मुंगेर के 


22. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है ?

(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) चेन्नई

Show Answer
  Answer :- (C) बंगलौर 


23. पश्चिम की ओर (Westward) प्रवाहित होने वाली नदियाँ हैं

(i) नर्मदा (ii) ताप्ती (iii) राप्ती

(A) (i) एवं (ii)
(B) (ii) एवं (iii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) (i), (ii) एवं (iii)

Show Answer
  Answer :- (A) (i) एवं (ii) 


24. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है

(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरी
(C) मलयगिरी
(D) अनाईमलई

Show Answer
  Answer :- (B) नीलगिरी 


25. रामेश्वरम् किस राज्य का हिस्सा है

(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Show Answer
  Answer :- (C) तमिलनाडु 


26. बोडो निवासी (Inhabitants) हैं

(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के

Show Answer
  Answer :- (A) गारो पहाड़ी के  


27. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है

(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) वृहत् हिमालय
(D) अरावली

Show Answer
  Answer :- (B) शिवालिक  


28. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है

(A) चाय
(B) अनाज
(C) पेट्रोलियम
(D) पेट्रो-रसायन

Show Answer
  Answer :- (A) चाय  


29. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(C) केरल   


30. आम्र वर्षा (Mango Shower) है

(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल

Show Answer
  Answer :- (C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा  


31. कृषि में युग्म पैदावार का आशय . . . . . का उगाने से है।

(A) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(B) एक ही साथ दो फसल
(C) अन्य फसल के साथ एक फसल
(D) इनमें से कोई नहीं का

Show Answer
  Answer :- (B) एक ही साथ दो फसल 


32. टाटा लौह इस्पात कारखाने में लौह अयस्क ___ की पूर्ति होती है

(A) बैलाडिला से
(B) क्योंझर से
(C) मयूरभंज से
(D) सिंहभूम से

Show Answer
  Answer :- (D) सिंहभूम से  


33. भारत में पहला पनबिजली (Hydro Power Station) शक्ति केन्द्र आरंभ हुआ

(A) पाइकारा में
(B) कोयना में
(C) भाखड़ा नांगल में
(D) शिवसमुद्रम में

Show Answer
  Answer :-(D) शिवसमुद्रम में   


34. किस स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है

(A) देशांतर रेखा
(B) अक्षांश रेखा
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा

Show Answer
  Answer :-   (A) देशांतर रेखा


35. माउन्ट एटना है

(A) एक पर्वत
(B) एक पर्वत शिखर
(C) एक ज्वालामुखी
(D) एक पठार

Show Answer
  Answer :- (C) एक ज्वालामुखी  


36. ग्राण्ड केनियन है

(A) एक खड्ड (Gorge)
(B) एक बड़ा तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुराना तोप

Show Answer
  Answer :-   (A) एक खड्ड (Gorge)


37. पनामा नहर (Panama Canal) जोड़ता है

(A) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को

Show Answer
  Answer :- (B) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को 


38. 1971 एवं 1981 की तुलना में 1981 एवं 1991 के बीच भारत में जनसंख्या का दशक आधार वृद्धि दर सीमान्त रूप से

(A) बढ़ गया है
(B) घट गया है
(C) एक ही रह गया है ।
(D) घटती दर से बढ़ गया है

Show Answer
  Answer :- (B) घट गया है  


39. जनांकिकी (Demography) में लिंग अनुपात संदर्भ है

(A) एक देश में महिलाओं की संख्या से
(B) एक देश में पुरुषों की संख्या से
(C) प्रति हजार पुरुषों के साथ महिलाओं के अनुपात से
(D) प्रति हजार महिलाओं के साथ पुरुषों के अनुपात से

Show Answer
  Answer :- (C) प्रति हजार पुरुषों के साथ महिलाओं के अनुपात से  


40. सही कथन चुनें

(A) आर्यभट्टीय एक गणितीय ग्रंथ है
(B) लीलावती नामक ग्रंथ ब्रह्मगुप्त कृत है
(C) पञ्चसिद्धान्तिका सातवीं सदी का ग्रंथ है
(D) गणित सार-संग्रह में शून्य को संख्या नहीं माना गया है

Show Answer
  Answer :-   (A) आर्यभट्टीय एक गणितीय ग्रंथ है


41. गुटनिरपेक्ष आंदोलन (Alignment Move ment) का नेता कौन था

(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया

Show Answer
  Answer :- (B) भारत  


42. भूमि सुधार …..के विषयों के अंतर्गत है।

(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) राज्य सूची  


43. भारत में संघीय वित्त आयोग संबंध रखता है

(A) राज्यों के बीच वित्त से
(B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(C) केन्द्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से


44. पंचायती राज प्रथम बार प्रवर्तित किया गया

(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) राजस्थान में

Show Answer
  Answer :- (D) राजस्थान में  


45. पंचायतीराज का प्रधान लक्ष्य क्या है ?

(A) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण


46. पंचायतीराज को . . . . . . के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया ।

(A) भारतीय संविधान की मूल अधिकारों को
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों
(D) भारतीय संविधान के 73वें संशोधन

Show Answer
  Answer :-(D) भारतीय संविधान के 73वें संशोधन   


47. भारत सरकार द्वारा समुदाय विकास योजनाओं की शुरूआत किया गया, 2 अक्टूबर

(A) 1950 को
(B) 1951 को
(C) 1952 को
(D) 1953 को

Show Answer
  Answer :- (C) 1952 को  


48. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन करता

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(B) संसद
(C) नीति आयोग
(D) योजना मंत्रालय

Show Answer
  Answer :- (A) राष्ट्रीय विकास परिषद् 


49. नीति (NITI) आयोग है एक

(A) संवैधानिक निकाय
(B) तदर्थ निकाय
(C) असंवैधानिक निकाय
(D) प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)

Show Answer
  Answer :- (D) प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)  


50. भारत में योजना अवकाश (Plan holiday) होना ही चाहिये

(A) 1964-69
(B) 1966-69
(C) 1974-79
(D) 1976-79

Show Answer
  Answer :-   (B) 1966-69


51. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे ग्रामीण बैंकों के रूप में पुकारा जाता है, वर्गीकृत है

(A) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(B) वाणिज्यिक बैंकों के शाखाओं के रूप में
(C) अनिर्धारित बैंकों से
(D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से

Show Answer
  Answer :- (D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से 


52. पोखरन-II परीक्षण कब किया गया था ?

(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 29 मई, 1998

Show Answer
  Answer :- (C) 11 मई, 1998  


53. दुर्लभ मुद्रा (Hard currency) का आशय उस मुद्रा से है, जो

(A) वहन करने में बहुत कठिन है
(B) कमाने में बहुत कठिन है
(C) विकसित देशों का है।
(D) विकासशील देशों का है

Show Answer
  Answer :- (C) विकसित देशों का है। 


54. नाबार्ड (NABARD) उधार देता है

(A) कृषि के व्यष्टिक को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को

Show Answer
  Answer :- (C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को 


55. भारतीय मुद्रा छापा जाता है

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में
(B) वित्त मंत्रालय में
(C) संसद् में
(D) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में

Show Answer
  Answer :- (D) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में  


56. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन के सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है ?

(A) सेब
(B) सोयाबीन
(C) गेहूँ
(D) मटर

Show Answer
  Answer :- (B) सोयाबीन  


57. निम्न में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से संबंधित नहीं है ?

(A) IMF
(B) IBRD
(C) ADB
(D) IDA

Show Answer
  Answer :-(C) ADB   


58. . . . . . . . की सिफारिश पर बैंकों के ब्याज दर का विनियंत्रण आधारित है।

(A) चेलैय्या कमेटी
(B) दांतावाला कमेटी
(C) नरसिम्हन कमेटी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) नरसिम्हन कमेटी


59. विश्व में किस देश ने स्वयं को ‘हिन्दू’ राष्ट्र घोषित किया? .

(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) भूटान

Show Answer
  Answer :-(B) नेपाल   


60. जयप्रकाश दिवस मनाया गया

(A) जनवरी, 1946 में
(B) फरवरी, 1946 में
(C) मार्च, 1946 में
(D) अप्रैल, 1946 में

Show Answer
  Answer :- (A) जनवरी, 1946 में  


61. सामान्य रूप से मुद्रा नीति का प्रधान लक्ष्य है

(A) मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण करना
(B) निजी बैंकों का नियंत्रण करना
(C) शेयर बाजार का नियंत्रण करना
(D) बहुमूल्य धातु बाजार का नियंत्रण करना

Show Answer
  Answer :-  (A) मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण करना 


62. W.T.O. अस्तित्व (Existence) में आया

(A) जनवरी, 1994 में
(B) जनवरी, 1995 में
(C) जनवरी, 1996 में
(D) जनवरी, 1997 में

Show Answer
  Answer :-   (B) जनवरी, 1995 में


63. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) के प्रथम अध्यक्ष थे

(A) आर्थर डंकेल
(B) पीटर सदरलैण्ड
(C) रूनेटो रूगेरियो
(D) बुतरस बुतरस घाली

Show Answer
  Answer :- (B) पीटर सदरलैण्ड  


64. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है

(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत का चुंबकीय प्रभाव

Show Answer
  Answer :- (C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव  


65. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं α किरण
(C) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन

Show Answer
  Answer :-   (A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन


66. दूर-दृष्टिदोष निवारण के लिए काम में लेते हैं

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तल लेंस  


67. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है

(A) पश्चिम में
(B) दक्षिण में
(C) पूर्व में
(D) यह नहीं देख सकते

Show Answer
  Answer :- (D) यह नहीं देख सकते 


68. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं

(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) समतल दर्पण  


69. प्रकाश-संश्लेषण होता है

(A) रात्रि में
(B) दिन में और रात्रि में
(C) दिन में अथवा रात्रि में
(D) केवल दिन में

Show Answer
  Answer :-(D) केवल दिन में   


70. प्रकाश का शून्याकाश में वेग अनुमानत: है

(A) 3 x 1010 मीटर/से.
(B) 3 x 108 मीटर/से.
(C) 3 x 108 किमी./से.
(D) 3 x 108 प्रकाशवर्ष

Show Answer
  Answer :- (B) 3 x 108 मीटर/से. 


71. स्तनपान के दौरान किस हार्मोन के कारण स्तन से दूध निकलता है ?

(A) प्रोजेस्टेरोन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोलैक्टिन

Show Answer
  Answer :-   (D) प्रोलैक्टिन


72. संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च, 2019 को ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ के रूप में मनाया था, इसका थीम क्या था ?

(A) किसी को पीछे न छोड़ें
(B) साथ में हम बढ़ते हैं
(C) जियो और जीने दो
(D) सब ठीक हैं

Show Answer
  Answer :-   (A) किसी को पीछे न छोड़ें


73. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?

(A) H2CO3
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HCI

Show Answer
  Answer :- (C) H2SO4  


74. मिथुन नामक पशु-नस्ल निम्न में से किस राज्य में पाई जाती है ?

(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (B) अरुणाचल प्रदेश  


75. पानी का घनत्व अधिकतम होता है–

(A) 4° C पर
(B) 4 K पर
(C) 4°F पर
(D) — 4° C पर

Show Answer
  Answer :-(A) 4° C पर


76. किस धातु से बनाया गया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जी के काम में लिया जाता है ?

(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) एल्यूमिनियम


77. निम्नलिखित में से किसमें फल की बहुत तेज सुगंध आती है ?

(A) मेथेनॉल
(B) ईथाइल ऐसीटेट
(C) मिथाइल क्लोराइड
(D) मेथानोइक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (C) मिथाइल क्लोराइड  


78. आंतों के रोगी के निदान (Diagnosis) में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है

(A) x-किरण
(B) α-किरण
(C) β-किरण
(D) γ-किरण

Show Answer
  Answer :- (A) x-किरण  


79. पुरुष जीन संघटन होता है

(A) XX
(B) XY
(C) X
(D) Y

Show Answer
  Answer :- (B) XY  


80. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्फार करके भेजा गया

(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बांकीपुर जेल

Show Answer
  Answer :- (D) बांकीपुर जेल  


81. जीव विकास (Evolution) को सर्वप्रथम किसने समझाया ?

(A) न्यूटन
(B) आईन्स्टाइन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लेमार्क

Show Answer
  Answer :-(D) लेमार्क   


82. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था

(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी० वेरिस ने
(D) केल्वीन ने

Show Answer
  Answer :-(B) खुराना ने   


83. ‘लीनक्स’ एक नाम है

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम का
(B) एक बीमारी का
(C) एक केमिकल का
(D) एक कम्प्यूटर वायरस का

Show Answer
  Answer :- (D) एक कम्प्यूटर वायरस का 


84. ‘बगलिहार बाँध परियोजना’ किस नदी पर स्थित है?

(A) सिन्धु
(B) चेनाब
(C) सतलज
(D) रावी

Show Answer
  Answer :-(B) चेनाब   


85. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ?

(A) कुली कुतुब शाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) गजपति

Show Answer
  Answer :-(A) कुली कुतुब शाह   


86. ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक (Author) हैं

(A) कालिदास
(B) भास
(C) भवभूति
(D) राजशेखर

Show Answer
  Answer :- (B) भास  


87. राजा खारवेल का नाम जुड़ा (Figures) है

(A) गिरनार स्तंभ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तंभ लेख के साथ
(C) हाथी गुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ

Show Answer
  Answer :- (C) हाथी गुम्फा लेख के साथ  


88. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था

(A) बर्मा से
(B) थाईलैण्ड से
(C) कम्बोडिया से
(D) जावा-सुमात्रा से

Show Answer
  Answer :- (D) जावा-सुमात्रा से 


89. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग है

(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) पाल

Show Answer
  Answer :- (C) गुप्त  


90. नालन्दा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण था

(A) मुसलमान
(B) कुषाण
(C) सीथियन्स
(D) मुगल

Show Answer
  Answer :- (A) मुसलमान 


91. खजुराहो मंदिर स्थापत्य निर्माण में सहयोगी थे

(A) चंदेल
(B) गुर्जर-प्रतिहार
(C) चाहमान
(D) परमार

Show Answer
  Answer :- (B) गुर्जर-प्रतिहार  


92. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है

(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) नयनपाल
(D) नरेन्द्रपाल

Show Answer
  Answer :- (B) धर्मपाल


93. बारहवीं सदी में राष्ट्रकूट वंश (Dynasty) के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं ?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (B) कर्नाटक  


94. ‘मस्रवीस’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है, उसका नाम है

(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा

Show Answer
  Answer :-(A) मुबायीन


95. औरंगजेब द्वारा चलाये गए ‘जिहाद’ का अर्थ है

(A) दारुल हर्ब
(B) दारुल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया

Show Answer
  Answer :- (B) दारुल इस्लाम 


96. राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है। यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?

(A) 2% कम होगी
(B) 10% काम होगी
(C) 10% बढ़ेगी
(D) 2% बढ़ेगी

Show Answer
  Answer :- (C) 10% बढ़ेगी  


97. A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 4 : 5 : 3 है। एक साथ काम करने पर वे तीनों उस काम को 25 दिनों में पूरा कर लेते हैं । A और C दोनों मिलकर 35% काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(A) 18 दिनों में
(B) 15 दिनों में
(C) 12 दिनों में
(D) 10 दिनों में

Show Answer
  Answer :- (B) 15 दिनों में 


98. रेनू ने एक वस्तु 1,240 रु० में खरीदी और उसे 25% घाटे पर बेच दिया। उस राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 40% लाभ पर बेच दिया । रेनू को, कुल मिलाकर, कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?

(A) 12
(B) 5
(C) 6-
(D) 15

Show Answer
  Answer :-(B) 5   


99. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 315 रु० है । उसे 288 रु० में बेचा जाता है। यदि इससे 4% हानि होती है, तो वस्तु को लागत से कितने प्रतिशत अधिक अंकित किया गया था ?

(A) 6½
(B) 5
(C) 5½
(D) 8

Show Answer
  Answer :- (B) 5  


100. किसी निश्चित गति से 15 किमी० की दूरी तय करने में B की तुलना में A को 30 मिनट ज्यादा समय लगता है। किन्तु, यदि A अपनी गति को दोगुना कर दे तो वह उसी दूरी को B की तुलना में एक घंटा कम समय में तय कर लेता है। B की गति (किमी०/घंटा में) क्या

(A) 5
(B) 6
(C) 6½
(D) 5½

Show Answer
  Answer :- (B) 6  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *