1. अगस्त, 1923 के बनारस हिन्दू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता की-
(A) स्वामी श्रद्धानंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित मदन मोहन मालवीय
2. उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ के लेखक हैं
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(C) स्वर्ण कुमारी
(D) बंकिमचन्द्र चटर्जी
3. 1921 ई० में घटित मोपला आन्दोलन शाखा थी
(A) खिलाफत आंदोलन की
(B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आंदोलन की
(D) असहयोग आन्दोलन की
4. हो विद्रोह हुआ था
(A) 1620-21 ई० के दौरान
(B) 1720-21 ई० के दौरान
(C) 1820-21 ई० के दौरान
(D) 1920-21 ई० के दौरान
5. स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) बहुजन समाज
6. 14 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गाँधी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष थे
(A) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट
7. ‘फ्रंटियर गाँधी’ का असली नाम है
(A) पुरुषोत्तम दास टंडन
(B) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस
(C) अब्दुल गफ्फार खान
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
8. महात्मा गाँधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में दंगे हुए । इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई । उसमें अधि कतम प्रभावित जिला था
(A) मुंगेर
(B) गया
(C) पटना
(D) शाहाबाद
9. निम्नलिखित में से कौन इंटरनेट का अग्रदूत था?
(A) APNET
(B) ANET
(C) ARPANET
(D) PANET
10. निम्न में से कौन नरमपंथियों (Moderates) में नहीं थे ?
(A) जी० के० गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) आर० सी० दत्त
(D) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
11. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाध रोन आया
(A) 1906 के बाद
(B) 1909 के बाद
(C) 1914 के बाद
(D) 1919 के बाद
12. निम्न में से कौन-सा बायोस्फीयर रिजर्व भारत सरकार द्वारा पहले स्थापित किया गया था ?
(A) सुंदरवन बायोस्फियर रिजर्व
(B) मन्नार बायोस्फियर रिजर्व की खाड़ी
(C) नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व
(D) नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे, एक
(A) असैनिक सेवक
(B) विज्ञानी
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) मिलिट्री कमाण्डर
14. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गई, मार्च
(A) 1911 में
(B) 1921 में
(C) 1931 में
(D) 1941 में
15. लंदन में जनरल डायर को किसने गोली मारी थी?
(A) बी० सी० पाल ने
(B) खुदीराम बोस ने
(C) मदन लाल ने
(D) ऊधम सिंह ने
16. स्वराज पार्टी का गठन. . . . . . की असफलता के बाद हुआ।
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन
17. निम्न में से उस राज्य का नाम बताइए जो चंद्रगुप्त प्रथम को लिच्छवियों से दहेज में मिला था।
(A) पाटलिपुत्र
(B) प्रयाग
(C) साकेत
(D) उज्जैन
18. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो कि 1919 ई० में हुआ, उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू ।
(C) शौकत अली
(D) एस० सी० बोस
19. 1908 ई० में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-
(A) 5 वर्ष की
(B) 6 वर्ष की
(C) 7 वर्ष की
(D) 8 वर्ष की
20. अधिकतर नरमपंथी नेता थे
(A) ग्रामीण क्षेत्रों से
(B) शहरी क्षेत्रों से
(C) दोनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से
(D) पंजाब से
21. रामविलास सिंह फारवर्ड ब्लॉक के एक सक्रिय सदस्य थे, जिला
(A) जमशेदपुर के
(B) दरभंगा के
(C) पटना के
(D) मुंगेर के
22. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) चेन्नई
23. पश्चिम की ओर (Westward) प्रवाहित होने वाली नदियाँ हैं
(i) नर्मदा (ii) ताप्ती (iii) राप्ती
(A) (i) एवं (ii)
(B) (ii) एवं (iii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) (i), (ii) एवं (iii)
24. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है
(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरी
(C) मलयगिरी
(D) अनाईमलई
25. रामेश्वरम् किस राज्य का हिस्सा है
(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
26. बोडो निवासी (Inhabitants) हैं
(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के
27. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) वृहत् हिमालय
(D) अरावली
28. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है
(A) चाय
(B) अनाज
(C) पेट्रोलियम
(D) पेट्रो-रसायन
29. भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
30. आम्र वर्षा (Mango Shower) है
(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल
31. कृषि में युग्म पैदावार का आशय . . . . . का उगाने से है।
(A) विभिन्न मौसमों पर दो फसल
(B) एक ही साथ दो फसल
(C) अन्य फसल के साथ एक फसल
(D) इनमें से कोई नहीं का
32. टाटा लौह इस्पात कारखाने में लौह अयस्क ___ की पूर्ति होती है
(A) बैलाडिला से
(B) क्योंझर से
(C) मयूरभंज से
(D) सिंहभूम से
33. भारत में पहला पनबिजली (Hydro Power Station) शक्ति केन्द्र आरंभ हुआ
(A) पाइकारा में
(B) कोयना में
(C) भाखड़ा नांगल में
(D) शिवसमुद्रम में
34. किस स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है
(A) देशांतर रेखा
(B) अक्षांश रेखा
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा
35. माउन्ट एटना है
(A) एक पर्वत
(B) एक पर्वत शिखर
(C) एक ज्वालामुखी
(D) एक पठार
36. ग्राण्ड केनियन है
(A) एक खड्ड (Gorge)
(B) एक बड़ा तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुराना तोप
37. पनामा नहर (Panama Canal) जोड़ता है
(A) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को
38. 1971 एवं 1981 की तुलना में 1981 एवं 1991 के बीच भारत में जनसंख्या का दशक आधार वृद्धि दर सीमान्त रूप से
(A) बढ़ गया है
(B) घट गया है
(C) एक ही रह गया है ।
(D) घटती दर से बढ़ गया है
39. जनांकिकी (Demography) में लिंग अनुपात संदर्भ है
(A) एक देश में महिलाओं की संख्या से
(B) एक देश में पुरुषों की संख्या से
(C) प्रति हजार पुरुषों के साथ महिलाओं के अनुपात से
(D) प्रति हजार महिलाओं के साथ पुरुषों के अनुपात से
40. सही कथन चुनें
(A) आर्यभट्टीय एक गणितीय ग्रंथ है
(B) लीलावती नामक ग्रंथ ब्रह्मगुप्त कृत है
(C) पञ्चसिद्धान्तिका सातवीं सदी का ग्रंथ है
(D) गणित सार-संग्रह में शून्य को संख्या नहीं माना गया है
41. गुटनिरपेक्ष आंदोलन (Alignment Move ment) का नेता कौन था
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया
42. भूमि सुधार …..के विषयों के अंतर्गत है।
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
43. भारत में संघीय वित्त आयोग संबंध रखता है
(A) राज्यों के बीच वित्त से
(B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(C) केन्द्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
44. पंचायती राज प्रथम बार प्रवर्तित किया गया
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) राजस्थान में
45. पंचायतीराज का प्रधान लक्ष्य क्या है ?
(A) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
46. पंचायतीराज को . . . . . . के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया ।
(A) भारतीय संविधान की मूल अधिकारों को
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों
(D) भारतीय संविधान के 73वें संशोधन
47. भारत सरकार द्वारा समुदाय विकास योजनाओं की शुरूआत किया गया, 2 अक्टूबर
(A) 1950 को
(B) 1951 को
(C) 1952 को
(D) 1953 को
48. पंचवर्षीय योजना का अंतिम अनुमोदन करता
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(B) संसद
(C) नीति आयोग
(D) योजना मंत्रालय
49. नीति (NITI) आयोग है एक
(A) संवैधानिक निकाय
(B) तदर्थ निकाय
(C) असंवैधानिक निकाय
(D) प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)
50. भारत में योजना अवकाश (Plan holiday) होना ही चाहिये
(A) 1964-69
(B) 1966-69
(C) 1974-79
(D) 1976-79
51. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसे ग्रामीण बैंकों के रूप में पुकारा जाता है, वर्गीकृत है
(A) भूमि विकास बैंकों के रूप में
(B) वाणिज्यिक बैंकों के शाखाओं के रूप में
(C) अनिर्धारित बैंकों से
(D) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से
52. पोखरन-II परीक्षण कब किया गया था ?
(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 29 मई, 1998
53. दुर्लभ मुद्रा (Hard currency) का आशय उस मुद्रा से है, जो
(A) वहन करने में बहुत कठिन है
(B) कमाने में बहुत कठिन है
(C) विकसित देशों का है।
(D) विकासशील देशों का है
54. नाबार्ड (NABARD) उधार देता है
(A) कृषि के व्यष्टिक को
(B) ग्रामीण विकास के संस्थाओं को
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास के बैंकों को
(D) कृषि के लिए राज्य सरकारों को
55. भारतीय मुद्रा छापा जाता है
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में
(B) वित्त मंत्रालय में
(C) संसद् में
(D) नासिक प्रिंटिंग प्रेस में
56. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन के सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है ?
(A) सेब
(B) सोयाबीन
(C) गेहूँ
(D) मटर
57. निम्न में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) IMF
(B) IBRD
(C) ADB
(D) IDA
58. . . . . . . . की सिफारिश पर बैंकों के ब्याज दर का विनियंत्रण आधारित है।
(A) चेलैय्या कमेटी
(B) दांतावाला कमेटी
(C) नरसिम्हन कमेटी
(D) इनमें से कोई नहीं
59. विश्व में किस देश ने स्वयं को ‘हिन्दू’ राष्ट्र घोषित किया? .
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
60. जयप्रकाश दिवस मनाया गया
(A) जनवरी, 1946 में
(B) फरवरी, 1946 में
(C) मार्च, 1946 में
(D) अप्रैल, 1946 में
61. सामान्य रूप से मुद्रा नीति का प्रधान लक्ष्य है
(A) मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण करना
(B) निजी बैंकों का नियंत्रण करना
(C) शेयर बाजार का नियंत्रण करना
(D) बहुमूल्य धातु बाजार का नियंत्रण करना
62. W.T.O. अस्तित्व (Existence) में आया
(A) जनवरी, 1994 में
(B) जनवरी, 1995 में
(C) जनवरी, 1996 में
(D) जनवरी, 1997 में
63. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) के प्रथम अध्यक्ष थे
(A) आर्थर डंकेल
(B) पीटर सदरलैण्ड
(C) रूनेटो रूगेरियो
(D) बुतरस बुतरस घाली
64. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है
(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(B) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत का चुंबकीय प्रभाव
65. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं
(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं α किरण
(C) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
66. दूर-दृष्टिदोष निवारण के लिए काम में लेते हैं
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
67. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है
(A) पश्चिम में
(B) दक्षिण में
(C) पूर्व में
(D) यह नहीं देख सकते
68. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
69. प्रकाश-संश्लेषण होता है
(A) रात्रि में
(B) दिन में और रात्रि में
(C) दिन में अथवा रात्रि में
(D) केवल दिन में
70. प्रकाश का शून्याकाश में वेग अनुमानत: है
(A) 3 x 1010 मीटर/से.
(B) 3 x 108 मीटर/से.
(C) 3 x 108 किमी./से.
(D) 3 x 108 प्रकाशवर्ष
71. स्तनपान के दौरान किस हार्मोन के कारण स्तन से दूध निकलता है ?
(A) प्रोजेस्टेरोन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोलैक्टिन
72. संयुक्त राष्ट्र ने 21 मार्च, 2019 को ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ के रूप में मनाया था, इसका थीम क्या था ?
(A) किसी को पीछे न छोड़ें
(B) साथ में हम बढ़ते हैं
(C) जियो और जीने दो
(D) सब ठीक हैं
73. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?
(A) H2CO3
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HCI
74. मिथुन नामक पशु-नस्ल निम्न में से किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) केरल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
75. पानी का घनत्व अधिकतम होता है–
(A) 4° C पर
(B) 4 K पर
(C) 4°F पर
(D) — 4° C पर
76. किस धातु से बनाया गया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जी के काम में लिया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
77. निम्नलिखित में से किसमें फल की बहुत तेज सुगंध आती है ?
(A) मेथेनॉल
(B) ईथाइल ऐसीटेट
(C) मिथाइल क्लोराइड
(D) मेथानोइक अम्ल
78. आंतों के रोगी के निदान (Diagnosis) में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है
(A) x-किरण
(B) α-किरण
(C) β-किरण
(D) γ-किरण
79. पुरुष जीन संघटन होता है
(A) XX
(B) XY
(C) X
(D) Y
80. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्फार करके भेजा गया
(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बांकीपुर जेल
81. जीव विकास (Evolution) को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन
(B) आईन्स्टाइन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लेमार्क
82. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था
(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी० वेरिस ने
(D) केल्वीन ने
83. ‘लीनक्स’ एक नाम है
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम का
(B) एक बीमारी का
(C) एक केमिकल का
(D) एक कम्प्यूटर वायरस का
84. ‘बगलिहार बाँध परियोजना’ किस नदी पर स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) चेनाब
(C) सतलज
(D) रावी
85. विजयनगर के राजा कृष्णदेवराय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ?
(A) कुली कुतुब शाह
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) गजपति
86. ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक (Author) हैं
(A) कालिदास
(B) भास
(C) भवभूति
(D) राजशेखर
87. राजा खारवेल का नाम जुड़ा (Figures) है
(A) गिरनार स्तंभ लेख के साथ
(B) जूनागढ़ स्तंभ लेख के साथ
(C) हाथी गुम्फा लेख के साथ
(D) सारनाथ लेख के साथ
88. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था
(A) बर्मा से
(B) थाईलैण्ड से
(C) कम्बोडिया से
(D) जावा-सुमात्रा से
89. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग है
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) पाल
90. नालन्दा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण था
(A) मुसलमान
(B) कुषाण
(C) सीथियन्स
(D) मुगल
91. खजुराहो मंदिर स्थापत्य निर्माण में सहयोगी थे
(A) चंदेल
(B) गुर्जर-प्रतिहार
(C) चाहमान
(D) परमार
92. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) नयनपाल
(D) नरेन्द्रपाल
93. बारहवीं सदी में राष्ट्रकूट वंश (Dynasty) के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
94. ‘मस्रवीस’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है, उसका नाम है
(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा
95. औरंगजेब द्वारा चलाये गए ‘जिहाद’ का अर्थ है
(A) दारुल हर्ब
(B) दारुल इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया
96. राजू की आय उसके व्यय से 20% अधिक है। यदि उसकी आय में 60% और उसके व्यय में 70% की वृद्धि होती है, तो उसकी बचत कितने प्रतिशत बढ़ेगी/कम होगी?
(A) 2% कम होगी
(B) 10% काम होगी
(C) 10% बढ़ेगी
(D) 2% बढ़ेगी
97. A, B और C की दक्षताओं का अनुपात 4 : 5 : 3 है। एक साथ काम करने पर वे तीनों उस काम को 25 दिनों में पूरा कर लेते हैं । A और C दोनों मिलकर 35% काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 18 दिनों में
(B) 15 दिनों में
(C) 12 दिनों में
(D) 10 दिनों में
98. रेनू ने एक वस्तु 1,240 रु० में खरीदी और उसे 25% घाटे पर बेच दिया। उस राशि से उसने एक और वस्तु खरीदी और उसे 40% लाभ पर बेच दिया । रेनू को, कुल मिलाकर, कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
(A) 12
(B) 5
(C) 6-
(D) 15
99. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 315 रु० है । उसे 288 रु० में बेचा जाता है। यदि इससे 4% हानि होती है, तो वस्तु को लागत से कितने प्रतिशत अधिक अंकित किया गया था ?
(A) 6½
(B) 5
(C) 5½
(D) 8
100. किसी निश्चित गति से 15 किमी० की दूरी तय करने में B की तुलना में A को 30 मिनट ज्यादा समय लगता है। किन्तु, यदि A अपनी गति को दोगुना कर दे तो वह उसी दूरी को B की तुलना में एक घंटा कम समय में तय कर लेता है। B की गति (किमी०/घंटा में) क्या
(A) 5
(B) 6
(C) 6½
(D) 5½