Bihar Fire Service Model Practice Set - बिहार अग्निशमन सेवा मॉडल प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets ...
Fireman

Bihar Fire Service Model Practice Set – बिहार अग्निशमन सेवा मॉडल प्रैक्टिस सेट, Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets …

Bihar Fire Service Model Practice Set – बिहार अग्निशमन सेवा मॉडल प्रैक्टिस सेट

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. उत्तरी अमरीका के शीतोष्ण घासस्थल इस नाम से जाने जाते हैं ?

(A) पैम्पास
(B) कोयलपिच्छ (डाउन)
(C) स्टेपी
(D) प्रेयरीज

Answer ⇒ D

2. लक्षद्वीप में कितने द्वीप-समूह हैं ?

(A) 17
(B) 27
(C) 36
(D) 47

Answer ⇒ C

3. ‘हाथ से लिखा हुआ’ शब्द समूह के लिए एक शब्द है

(A) हस्तलाघव
(B) निम्नलिखित
(C) हस्तक्षेप
(D) हस्तलिखित

Answer ⇒ D

4. नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहाँ बाँटे जाते हैं ?

(A) मनीला
(B) स्टॉकहोम
(C) जिनेवा
(D) न्यूयॉर्क

Answer ⇒ B

5. ‘फ्रीडम-फ्रॉम फीयर’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

(A) बेनजीर भुट्टो
(B) कोराजोन एक्यूईनो
(C) ऑन्ग सान सू क्यी
(D) नयनतारा सहगल

Answer ⇒ C

6. ‘नाइन्टीन एटी फोर’ पुस्तक का लेखक है?

(A) जे. एम. बेरी
(B) वॉल्टर स्कॉट
(C) जॉर्ज ओरवैल
(D) थॉमस हार्डी

Answer ⇒ C

7. Select the wrongly spelt word…

(A) Existence
(B) Experience
(C) Eminent
(D) Explanation

Answer ⇒ A

8. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ पर स्थित है?

(A) पारादीप
(B) कोचिन
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता

Answer ⇒ C

9. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है?

(A) लैगून
(B) अलवणजल झील
(C) ज्वालामुखी झील
(D) कार्ट झील

Answer ⇒ C

10. क्षमता उपयोग –

(A) आमतौर पर लगभग 100 प्रतिशत है
(B) उस श्रम-शक्ति के प्रतिशत का र प्रतिनिधित्व करता है जो नियोजित है
(C) वर्तमान उत्पादन के लिए प्रयुक्त विद्यमान पूँजी स्टॉक के समानुपातिक माप है
(D) जब अर्थव्यवस्था अवमंदन में चली जाती है तो बढ़ता है, क्योंकि फर्म को उत्पादन बनाए रखने के लिए बेरोज़गार कामगारों को किसी अन्य संसाधन से प्रतिस्थापित : करना पड़ता है

Answer ⇒ C

Bihar Fire Service Model Practice Set

11. लोक वित्त में ‘अधिकतम सामाजिक लाभ’ का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?

(A) रॉबिन्स
(B) मुसग्रेव
(C) फिण्डले
(D) डाल्टन

Answer ⇒ D

12. निवेश गुणक का मूल्य संबंधित है

(A) स्वायत्त निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से
(B) आय में परिवर्तन के कारण स्वायत्त निवेश में परिवर्तन से
(C) उपभोग में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से
(D) उत्प्रेरित निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से

Answer ⇒ B

13. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें राम के ………. आग्रह करने पर मैं उसके घर गया।

(A) अधिक
(B) तीव्र
(C) नरम
(D) बहु

Answer ⇒ D

14. ‘भौतिक’ का विलोम है

(A) अलौकिक
(B) अभद्र
(C) भविष्य
(D) आध्यात्मिक

Answer ⇒ D

15. Select the most appropriate word to fill in the blank.

A number of people ……… to watch the live performance last night.

(A) gather
(B) has gathered
(C) has been gathered
(D) gathered

Answer ⇒ D

16. संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था ?

(A) तीन बार
(B) दो बार
(C) एक बार
(D) संशोधन नहीं किया गया

Answer ⇒ C

17. राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य विधान मंडल
(C) राज्य मंत्री-परिषद्
(D) संसद

Answer ⇒ B

18. अपने उपन्यास ‘आनन्द मठ’ में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष : उल्लेख किया गया ?

(A) चौर विद्रोह .
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) कोल विद्रोह
(D) संथाल विद्रोह

Answer ⇒ B

19. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था?

(A) सिकंदर
(B) मेगस्थनीज़
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू।

Answer ⇒ B

20. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1106 ईसवी
(B) 1206 ईसवी
(C) 1306 ईसवी
(D) 1406 ईसवी

Answer ⇒ B

बिहार अग्निशमन सेवा मॉडल प्रैक्टिस सेट

21. Select the antonym of the given word.

Diminish

(A) Decrease
(B) Divide
(C) Increase
(D) Reduce

Answer ⇒ C

22. Select the synonym of the given word.

Accomplish

(A) Fail
(B) Hinder
(C) Lose
(D) Achieve

Answer ⇒ D

23. नापे किसका एक प्रकार है ?

(A) नदीय लक्षण
(B) वलित संरचना
(C) अपरदन मैदान
(D) डेल्टा प्रदेश

Answer ⇒ B

24. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है, क्योंकि

(A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है
(B) इसका मार्ग छोटा है
(C) इसका मार्ग व्यस्त है।
(D) इसका मार्ग कम व्यस्त है

Answer ⇒ A

25. वह क्षेत्र जो किसी स्थूल संरचनात्मक रूपांतरण के प्रति प्रतिरोधी होता है, यह कहलाता है

(A) दृढ़ स्थूल
(B) प्राचीन भूखंड
(C) विवर्तनिक आधार पट्टिका
(D) शील्ड (ढाल)

Answer ⇒ D

Fireman Objective Questions And Answers

26. लानो कहाँ के घासस्थल हैं ?

(A) गुयाना उच्चभूमि
(B) ब्राज़ीली उच्चभूमि
(C) अर्जेंटीना
(D) चिली

Answer ⇒ D

27. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें

(A) उपरूक्त.
(B) उपर्योक्त
(C) उपर्युक्त
(D) उपयुक्त

Answer ⇒ D

28. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। सविता पढ़ना-लिखना जानती है ।

(A) अपढ़
(B) निरक्षर
(C) साक्षर
(D) स्वार्थी

Answer ⇒ C

29. किसी उत्पादन की वह माँग, जो वह अपने लिए चाहती है, क्या कहलाती है ?

(A) व्युत्पन्न माँग
(B) औद्योगिक माँग
(C) कंपनी की माँग
(D) प्रत्यक्ष या स्वायत्त माँग

Answer ⇒ D

30. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहाँ से ग्रहण की गई है ?

(A) अमरीकी संविधान
(B) रूसी संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D) स्विस संविधान

Answer ⇒ C

Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets …

31. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन-से तत्त्व आवश्यक हैं.?

(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) अवसर की समानता
(C) अधिकारों का संरक्षण
(D) उक्त सभी

Answer ⇒ B

32. “अतिरिक्त मान” किसके बराबर है ?

(A) निर्गत-आगत का अंतर
(B) विनिर्माण लाभ
(C) सकल लाभ
(D) पूँजीगत लाभ

Answer ⇒ A

33. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निर्देशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते ?

(A) अनुच्छेद-31
(B) अनुच्छेद-38
(C) अनुच्छेद-37
(D) अनुच्छेद-39

Answer ⇒ C

34. निम्न में कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है ?

(A) संस्कृत
(B) सिंधी
(C) अंग्रेजी
(D) नेपाली

Answer ⇒ C

35. कौन-सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है?

(A) मौर्य-पाटलिपुत्र
(B) पंड्या-मदुराई
(C) पल्लव-वेल्लौर
(D) काकतीया-वारांगल

Answer ⇒ C

36. Select the word which means the same as the group of words given.

A mass of snow, ice, and rocks fall ing rapidly down a mountainside

(A) Glacier
(B) Avalanche
(C) Iceberg
(D) Landslide

Answer ⇒ B

37. निम्न में से किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था ? “

(A) तात्या टोपे
(B) टीपू सुल्तान
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहेब

Answer ⇒ B

38. निम्न में कौन-सा. संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है ?

(A) 7वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(B) 24वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(C) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1978

Answer ⇒ C

39. निम्न ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए

I. फ्रांसीसी क्रांति                             II. ग्लोरियस क्रांति
III. स्वतंत्रता की अमरीकी लड़ाई        IV. रूसी क्रांति

(A) I, II, III, IV
(B) II, III, I, IV
(C) II, I, IV, III
(D) III, II, I, IV

Answer ⇒ B

40. Select the meaning of the given idiom.

Under a cloud

(A) under observation
(B) enjoying favourable luck
(C) experiencing cloudy weather
(D) under suspicion

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

41. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है?

(A) लैटेराइट मृदा
(B) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) काली मृदा

Answer ⇒ C

42. लाल मृदा में लाल रंग, किसके आलेपन के कारण आ जाता है ?

(A) नाइट्रोजन
(B) ह्यूमस
(C) लोहा
(D) तांबा

Answer ⇒ C

43. निम्न में कौन-सी नदी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है ?

(A) कांगो नदी
(B) अमेजन नदी
(C) नाइगर नदी
(D) नील नदी

Answer ⇒ A

44. ‘प्रार्थना समाज’ का संस्थापक कौन था ?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद :
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) दयानंद सरस्वती

Answer ⇒ C

45. सिखों के धार्मिक स्थलों में निम्न में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?

(A) ननकाना साहिब
(B) नानदेद
(C) पाऊँटा साहिब
(D) केशगढ़ साहिब

Answer ⇒ A

46. निम्न में किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?

(A) खाद्य एवं कृषि संगठन
(B) विश्व मौसमविज्ञानी संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन

Answer ⇒ A

47. किस इको-प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया जाता है ?

(B) ताजा पानी
(C) स्थलीय
(D) कृत्रिम
(A) मरीन

Answer ⇒ C

48. निम्न में किस यूरोपीय संघ के देश की अपनी निजी मुद्रा है और उसने यूरो को नहीं अपनाया ?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) स्वीडन
(D) स्पेन

Answer ⇒ C

49. आधुनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ?

(A) श्रीनिवास दास
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) देवकीनंदन खन्नी
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

Answer ⇒ D

50. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

दुनिया में अनेक प्रकार के छल प्रपंचों का सूत्रपात हुई।

(A) सूत्रपात हुई
(B) अनेक प्रकार के
(C) दुनिया में
(D) छल प्रपंचों का

Answer ⇒ A

Bihar Fireman (Agnishaman Sewa) Exam Latest Practice Sets

51. “जिसे कठिनाई से जीता जा सके’ के लिए एक शब्द प्रयुक्त होता है

(A) अज्ञेय
(B) अजेय ।
(C) दुर्जेय
(D) विजित

Answer ⇒ C

Fireman Questions And Answers In Hindi

52. किसमें युग्मकोद्भिद् को प्रोथैलस कहते हैं ?

(A) टेरिडोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) स्पर्मेटोफाइटा
(D) थैलोफाइटा .

Answer ⇒ A

53. बहुभ्रूणता का सर्वोत्तम उदाहरण है

(A) कोको
(B) कैप्सिकम
(C) सिट्रस
(D) साइकैस

Answer ⇒ C

54. एक गतिमान न्यूट्रॉन एक स्थिर -कण के साथ टकराता है । न्यूट्रॉन द्वारा लुप्त गतिज ऊर्जा का भिन्न है

(A)1/4
(B) 1/16
(C) 9/25
(D) 16/25

Answer ⇒ D

55. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें ध्रुवित की का जा सकती हैं ? कि

(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें जीत
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें A
(D) प्रकाश तरंगें

Answer ⇒ D

56. प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है

(A) Js
(B) Js– 2 1
(C) J/s
(D) Js2

Answer ⇒ A

57. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) दुर्लभ होना
(B) अमीर होना
(C) सुलभ होना
(D) हीन होना

Answer ⇒ A

58. हार्ड प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती हैं

(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रिन्टर
(D) रिकॉर्डर

Answer ⇒ C

59. एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है ?

(A) फ्रेग्मोब्लास्ट
(B) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका)
(C) कोनिडिओप्लास्ट
(D) क्लोरोप्लास्ट (हरित लवक)

Answer ⇒ B

60. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। विद्यापति के पद गाये जा सकते हैं।

(A) पेय
(B) प्रदेय
(C) गोपनीय
(D) गेय

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Previous Paper PDF Download | CSBC

61. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती?

(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट –
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट

Answer ⇒ C

62. राइजोबियम किसका एक प्रकार है ?

(A) प्रकाश-संश्लेषी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) सहजीवी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) परजीवी बैक्टीरिया
(D) मृतजीवी बैक्टीरिया

Answer ⇒ B

63. लवणों को बनाने के लिए निम्नलिखित में से क्या अम्लों से हाइड्रोजन को प्रतिस्थापित. न करेगा?

(A) S
(B) Na
(R) NA
(C) Ag
(D) P

Answer ⇒ B

64. हरी खाद इससे प्राप्त की जाती है

(A) घरेलू शाक अपशिष्ट
(B) तेलहन भूसी की टिक्कियाँ
(C) नया पशु मलमूत्र
(D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप

Answer ⇒ D

65. पर्यावरण में शामिल हैं

(A) जीवेतर (अजैव) कारक –
(B) जैव कारक
(C) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(D) अजैव और जैव कारक

Answer ⇒ D

66. पान की लता में बनने वाली जड़, कौन-सी होती है ?

(A) अवस्तंभ
(B) अनुलग्न जड़
(C) आरोही जड़
(D) छायादार जड़

Answer ⇒ C

67. गुणसूत्र किससे बनते हैं ?

(A) डी.एन.ए.
(B) प्रोटीन
(C) डी.एन.ए. तथा प्रोटीन
(D) आर.एन.ए.

Answer ⇒ C

68. जर्सी साँड, जो संकरण में इस्तेमाल होता है, किस जगह की मोहक उपजाति है ?

(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) हॉलैंड
(D) स्विट्जरलैंड

Answer ⇒ A

69. निम्न में कौन-सा सांकेतिक संबंध, लाइकेन निर्मित करता है ?

(A) एक ऐल्गी तथा एक फंगस
(B) एक ऐल्गी तथा एक ब्रायोफाइट
(C) एक बैक्टीरियम तथा एक फंगस
(D) एक बैक्टीरियम तथा एक जिम्नोस्पर्म

Answer ⇒ A

70. साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त अल्कोहल कौन-सा होता है ?

(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) काष्ठ स्पिरिट
(D) ग्लिसरॉल

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Mock Test 2021 – Attempt Fireman Test

71. किसी तत्त्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?

(A) वाष्प घनत्व
(B) सापेक्ष ताप
(C) परमाणु भार
(D) अणु भार

Answer ⇒ C

72. क्लोरोफ्लूरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते हैं?

(A) माइक्रो ओवनों में
(B) सौर्य हीटरों में
(C) धुलाई मशीनों में
(D) रेफ्रिजरेटरों में

Answer ⇒ D

73. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?

(A) रैम
(B) रोम
(C) अनम्यिका (हार्ड डिस्क).
(D) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क)

Answer ⇒ A

74. भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था ? –

(A) मिथाइल आइसोसायनेट
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(D) क्लोरीन

Answer ⇒ A

75. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ?

(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) गुरुत्व

Answer ⇒ B

Bihar Police Daroga Questions And Answers 2021

76. 1930 ई० में मुस्लिम लीग का अध्यक्ष कौन था ?

(A) मुहम्मद इकबाल
(B) सैय्यद अहमद खान
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) शौकत अली

Answer ⇒ A

77. पश्मीना जो कि एक उत्तम ऊन है, पहली बार किस राज्य में बनाई गई ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) जम्मू कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer ⇒ C

78. किस प्रकार की मिट्टी में गरम मौसम में दरारें पड़ जाती हैं ?

(A) पीली मिट्टी
(B) लैटेराइट मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) काली मिट्टी

Answer ⇒ D

79. जल के प्रत्येक अणु में …………. हाइड्रोजन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु होता है।

(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) चार

Answer ⇒ A

80. निम्नलिखित में से किसको कार्टूनिस्ट ‘कॉमन मैन’ के चरित्र ने प्रसिद्धि दी

(A) शेखर गुरेरा
(B) सुधीर तैलंग
(C) कुट्टी
(D) आर. के. लक्ष्मण

Answer ⇒ D

Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets

81. निम्नलिखित में से किसने गाँव में भूमि अनुक्रमण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है ?

(A) भंडारदारा
(B) माजुली : .
(C) कटरमाल
(D) सुखोमाजरी.

Answer ⇒ D

82. भारत का पहला उपग्रह कौन था जो भारतीय गणितज्ञ के नाम पर था तथा सोवियत यूनियन द्वारा वर्ष 1975 में प्रक्षेपित किया गया था ?

(A) इनसैट 1A
(B) भास्कर सेगा-1
(C) रोहिणी RS-D1
(D) आर्यभट्ट

Answer ⇒ D

83. खिलाफत आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ था ?

(A) 1922 ई०
(B) 1923 ई० _
(C) 1920 ई०
(D) 1921 ई०

Answer ⇒ C

84. गेटवे ऑफ इंडिया स्थित है

(A) कलकत्ता म
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) बेंगलुरू

Answer ⇒ C

85. भूदान आंदोलन शुरू किया गया

(A) मेनका गाँधी
(B) मेधा पाटेकर
(C) विनोवा भावे
(D) बाबा आप्टे

Answer ⇒ C

86. निम्नलिखित में से कौन-सा बायो गैस का प्रसिद्ध नाम है?

(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) गोबर गैस
(D) कोयला

Answer ⇒ C

87. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का गैर संवैधानिक संस्था था?

(A) वित्त आयोग
(B) राज्य मानवाधिकार आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) चुनाव आयोग

Answer ⇒ B

88. नर्मदा नदी पर कौन-सा बाँध है ?

(A) अधिया बाँध
(B) हीराकुद बाँध
(C) सरदार सरोवर बाँध
(D) टिहरी बाँध

Answer ⇒ C

89. सोलर कूकर को बाहर से किस रंग से रंगा जाता है ?

(A) हरा
(B) नीला
(C) काला
(D) लाल

Answer ⇒ C

90. गोला-छट्ट खेल किस राज्य से संबंधित है ?

(A) मिजोरम
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒ C

Bihar Police Constable Recruitment Exam Practice Abhyas

91. एक व्यक्ति के पास क्रमशः 10, 15 और 20 मीटर लंबाई की तीन लोहे की छड़े हैं। वह तीनों छड़ों में से बराबर लंबाई के टुकड़े काटना चाहता है। वह बिना कुछ बर्बाद किए उसमें से कम-से-कम कुल कितने टुकड़े काट सकता है ?

(A) 49
(B) 15
(C) 9 .
(D) 30

Answer ⇒ C

92. एक कार्य जिसे 12 पुरुष, 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं उसे 16 महिलाएँ 12 दिनों में पूरा करती हैं। 16 पुरुषों ने कार्य करना आरंभ किया और 3 दिन के बाद 10 व्यक्ति चले गए और 4 महिलाएँ काम पर आ गईं । शेष कार्य पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?

(A) 4
(B) 6
(C) 8 .
(D) 10

Answer ⇒ B

93. एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 48 वर्ग सेमी. है। भुजा की लम्बाई है

(A) √8×4 सेमी.
(B) 4√3 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 8 4√3 सेमी.

Answer ⇒ D

94. एक 4 मी. लम्बा हाथी (16 मी० x 30 मी०) आकार के आयताकार पिंजरे के एक कोने में है। यदि हाथी विकर्णतः सम्मुख कोने की ओर जाना आरंभ करता है, तो उसे उस कोने में पहुंचने में 15 सेकंड लगते हैं। हाथी की गति ज्ञात करें।

(A) 1 मी./सेकंड
(B) 2 मी./सेकंड
(C) 1.87 मी./सेकंड
(D) 1.5 मी./सेकंड

Answer ⇒ B

95. एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 12% छूट देता है जिससे उसका विक्रय मूल्य 440 रु० हो जाता है । उस वस्तु का अंकित मूल्य है

(A) 490 रु०
(B) 500 रु०
(C) 600 रु०
(D) 550 रु०

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Exam Sets 2021

96. 40 व्यक्ति किसी कार्य को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। एक साथ कार्य आरंभ करने के 8 दिन बाद 10 और व्यक्ति कार्य में लग गए । शेष कार्य पूरा करने में अब उन्हें कितने दिन लगेंगे?

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Answer ⇒ B

97. यदि 0° <A< 90° है, तो tan2A+ cot2A sec2A cosec2A का मान है

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) – 2

Answer ⇒ D

98. एक मेज 13% लाभ पर बेची जाती है । यदि इसे 25 रु० अधिक पर बेचा जाता है, तो लाभ 18% होता है। मेज का लागत मूल्य

(A) 100 रु०
(B) 500 रु० ।
(C) 200 रु०
(D) 1,000 रु०

Answer ⇒ B

99. एक समबाहु त्रिभुज का माध्यिक 6√3 सेमी. है। उस त्रिभुज का क्षेत्रफल (सेमी.2 में) है

(A) 72
(B) 108
(C) 72√3
(D) 36√3

Answer ⇒ D

Bihar Police Agni shaman Exam 2021 Fireman Practice Sets 

100. यदि समबाहु त्रिभुज का परिमाप 18 सेमी. है, तो प्रत्येक माध्यिक की लम्बाई है

(A) 3√2 सेमी.
(B) 2√3 सेमी.
(C) 3√3 सेमी.
(D) 2√2 सेमी.

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper

Bihar Police Fireman
19. Practice SET – 19 Click Here
20. Practice SET – 20 Click Here
21. Practice SET – 21 Click Here
22. Practice SET – 22 Click Here
23. Practice SET – 23 Click Here

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *