Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021
Fireman

Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021 – Fireman Practice Set, बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021, Bihar Police Agnishaman Seva Exam 2021, PDF Download

Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021 : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, सभी प्रश्न को मॉक टेस्ट ( Mock Test ) की तरह पढ़ सकते हैं। इसी तरह के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जाएंगे, और आप इसका पीडीएफ फ्री डाउनलोड ( Pdf Download ) कर सकते हैं। तथा पिछले साल का पूछा गया प्रश्न ( bihar police fireman previous year question paper pdf ) भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Fireman Practice Set GK

1. प्रसिद्ध कैटन टॉवर (Catton Tower) किस देश में स्थित है?

(A) चीन
(B) तुर्की
(C) कुवैत
(D) दुबई

Answer ⇒ A

2. वर्तमान में प्रचलित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया था?

(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) मैडम कामा
(C) पिगली वेंकय्या
(D) सुचेता कृपलानी

Answer ⇒ C

3. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है?

(A) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (Liquefied Natural Gas)
(B) संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)
(C) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquefied Petroleum Gas)
(D) संपीडित पेट्रोलियम गैस (Compressed Petroleum Gas)

Answer ⇒ C

4. श्रावणबेलगोगला (Shravanbelgola) कहाँ पर स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ D

5. भूकंप आने का कारण क्या है?

(A) पृथ्वी की सतह की ग्लोबल वार्मिंग।
(B) पृथ्वी की जनसंख्या वृद्धि।
(C) भूमिगत परमाणु विस्फोट परीक्षण।
(D) पृथ्वी की विवर्तनिक प्लेटों (टेक्टोनिक

Answer ⇒ D

6. प्लेटों) की गति। 6. G SAT-16 क्या है?

(A) मौसम उपग्रह (Weather Satellite)
(B) सुदूरसंवेदी उपग्रह (Remote sensing sat tellite)
(C) आवीक्षण उपग्रह (Reconnaissance sat ellite)
(D) संचार उपग्रह (Communication satel lite)

Answer ⇒ D

7. Astronomical leap year is measured in terms of –

(A) Leap year
(B) Light year
(C) Mega kilometer
(D) Nautical miles

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021

8. एक विंडोज कीबोर्ड पर कौन-सा बटन (key) चल रहे प्रोग्राम के सहायता पृष्ठ (help page) को खोलता है?

(A) F1
(B) F2
(C) F10
(D) F11

Answer ⇒ A

9. क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या है?

(A) सर्विस
(B) सॉफ्टवेयर
(C) हार्डवेयर
(D) वेबसाइट

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Exam 2021, बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021

10. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी कौन-सी है?

(A) अगरतला
(B) शिलांग
(C) ईटानगर :
(D) दिसपुर

Answer ⇒ C

11. किस वर्ष में भारत ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की मेजबानी की थी?

(A) 1990 ई.
(B) 1998 ई.
(C) 2002 ई.
(D) 2010 ई.

Answer ⇒ D

12. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) सोनिया गाँधी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) अंबिका सोनी
(D) सरोजिनी नायडू

Answer ⇒ B

13. चेचक (Chicken Pox) किस वायरस के कारण होता है?

(A) वेस्ट नाइल (West Nile)
(B) वैरिसेला (Vericella).
(C) हर्पस सिंप्लेक्स (Herpes Simplex)
(D) राइनोवायरस (Rhinovirus)

Answer ⇒ B

14. बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस को उनके किस योगदान के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था?

(A) आर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में उनके प्रयासों के लिए।
(B) बच्चों पर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए
(C) मानवाधिकारों के लिए अहिंसक संघर्ष के लिए
(D) शांति के लिए

Answer ⇒ A

15. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम रेखा को नियंत्रण रेखा (LOC) में कब परिवर्तित किया गया था?

(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1973 ई. में
(D) 1974 ई. में

Answer ⇒ B

16. वायु प्रदूषण के संदर्भ में, पीएम (PM) क तात्पर्य है?

(A) प्रदूषक पदार्थ (Pollutant Matter)
(B) खार जलाने वाला पदार्थ (Pungent Matter)
(C) कणिकीय पदार्थ (Particulate Matters
(D) प्रसरण पदार्थ (Proliferation Matters

Answer ⇒ C

17. कीमोथेरेपी किस रोग के उपचार के लिए जाती है?

(A) हृदय रोग
(B) गुर्दे की विफलता
(C) कैंसर
(D) हेपेटाइटिस सी.

Answer ⇒ C

18. पास की दूर की वस्तुओं को देखने के लिए मानव आँखों की अनुकूलन की विशेषता को क्या कहते हैं?

(A) निकट दृष्टि (Myopia)
(B) सामंजस्य (Accommodation)
(C) वयोवृद्ध (Pressbyopia)
(D) सुधार (Correction) .

Answer ⇒ B

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट नहीं है?

(A) नींबू
(B) शिमला मिर्च
(C) आलू
(D) टमाटर

Bihar police fireman Questions and Answers 2021

Answer ⇒ B

20. ऑडियो हेडफोन की सबसे पहली जोड़ी 1910 में …….. के द्वारा बनाई गई थी।

(A) हम्फ्री डेवी (Humphry Davy),
(B) नथानिएल वाल्डविन (Nathaniel Baldwin)
(C) माइकल फैराडे (Michael Faraday)
(D) जॉन कॉस (John Koss)

Answer ⇒ B

21. शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है?
(A) लगभग 80 डेसीबल
(B) लगभग 130 डेसीबल
(C) लगभग 150 डेसीबल
(D) लगभग 180 डेसीबल

Answer ⇒ B

22. सांडों को वश में करने का खेल ‘जल्लीकट्ट (Jallikattu) किस राज्य में प्रसिद्ध है?

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ C

23. MS Office एक ……….. है।

(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) कोडिंग भाषा

Answer ⇒ B

24. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर
(B) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर
(C) केन्द्रीय वित्त मंत्री ।
(D) केन्द्रीय वित्त सचिव

Answer ⇒ D

25. किसी नदी को ‘दक्षिणी गंगा’ (Dakshini Ganga) के नाम से भी जाना जाता है?

(A) कावेरी
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021

26. निम्न में से कौन विद्युत का सुचालक है ?

(A) Glass
(B) Paper
(C) Copper
(D) Water

Answer ⇒ C

27. भारतीय मुद्रा नोटों के छपाई के लिए उपयोग की जानेवाली सामग्री ………. है।

(A) पौधों की लुग्दी है (Tree pulp).
(B) कपास एवं कपास के लते (Cotton and cotton rages)
(C) पुनर्चक्रित कागज (Recycled paper)
(D) पुनर्चक्रित कागज एवं सूत का मिश्रण (A mix of recycled paper and yarn)

Answer ⇒ B

28. स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को किस वर्ष में फांसी दी गई थी?

(A) 1930 ई.
(B) 1931 ई.
(C) 1932 ई.
(D) 1933 ई.

Answer ⇒ B

29. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

(A) विद्युत विघटन
(B) ओसमोसिस
(C) ओजोनीकरण
(D) ऑक्सीकरण

Answer ⇒ A

bihar police fireman question paper 2021

30. भारतीय करेंसी नोटों के पिछले भाग पर कितनी भाषाएँ मुद्रित होती हैं ?

(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 13

Answer ⇒ C

31. The global headquarters of International Space University is in –

(A) U.S.A.
(B) Canada
(C) U.K.
(D) France

Answer ⇒ D

32. Phytology is the study of

(A) Human anatomy
(B) Plants
(C) Posology
(D) Human psychology

Answer ⇒ B

33. पुस्तक ‘अग्नि की उड़ान’ (Wings of Fire) के लेखक कौन हैं ? असा

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) वी. वी. गिरी

Answer ⇒ C

34. भारत में स्थापित पहले बैंक का नाम क्या था? |

(A) बैंक ऑफ हिंदुस्तान
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) इम्पीरियल बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक .

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Exam Practice Set 2021

35. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (Maritime Organisation) किससे संबंधित है?

(A) वायु प्रदूषण
(B) समुद्री प्रदूषण
(C) भोजन में मिलावट
(D) वनों की कटाई

Answer ⇒ B

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ब्लीचिंग एजेंट नहीं है?

(A) सोडियम हाइपोक्लोराइड (Sodium hyprochloride)
(B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट (Calcium hypochlorite)
(C) हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen peroxide)
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड (Hydrogen sulphide)

Answer ⇒ D

37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तरिक्ष आधारित संवर्धन प्रणाली है? ..

(A) इनसैट (INSAT)
(B) गगन (GAGAN)
(C) जीसैट (GSAT)
(D) सरल (SARAL)

Answer ⇒ B

38. क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी कौन-से देश द्वारा किया जाना निश्चित हुआ है?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) वेस्टइंडीज

Answer ⇒ A

39. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन ASCII के बारे में सत्य है?

(A) एक प्रोग्रामिंग भाषा है।
(B) ASCII चार्ट डेसीमल के लिए नहीं है
(C) जानकारी के आदान-प्रदान के लिए अमेरिकी सुरक्षा कोड है
(D) एक अक्षर एन्कोडिंग की स्कीम है

bihar police fireman exam paper 2021

Answer ⇒ D

40. रुपये का चिह्न ‘ र ‘………. है। .

(A) एक देवनागरी अक्षर
(B) एक रोमन अक्षर
(C) संस्कृत लिपि
(D) रोमन एवं देवनागरी अक्षरों का एक संयोजन

Answer ⇒ D

41. सचिन तेंदुलकर ने 1989 में टेस्ट कैरियर की शुरुआत कहाँ से की थी?

(A) कराँची, पाकिस्तान
(B) मुंबई, भारत
(C) कोलकाता, भारत
(D) मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया

Answer ⇒ A

42. पैरासिटामोल नामक दवा है

(A) दर्दनाशक (एनाल्जेसिक) सागरी अक्षर
(B) ज्वरनाशक (एंटीपाइरेटिक)
(C) दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (एनाल्जेसिक एवं एंटीपाइरेटिक)
(D) नॉन-स्टेरॉलय एंटी-इंफ्लेमेटरी औषधि

Answer ⇒ C

43. धर्मनिरपेक्षता का अभिप्राय है

(A) किसी भी धर्मों को न मानना
(B) कई धर्मों को मानना
(C) किसी भी सत्संग में शामिल होने की स्वतंत्रता होगी।
(D) धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता होगी

Answer ⇒ D

44. विडोंज कीबोर्ड की कौन कुंजी अधिकांश ब्राउजरों को फुल स्क्रीन मोड पर लाने के लिए सेट की गई है?

(A) F1
(B) F10
(C) F12
(D) F21

Answer ⇒ C

45. केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘गंगा एक्शन प्लान’ का लक्ष्य क्या है ?

(A) गंगा नदी के प्रवाह
(B) गंगा नदी में प्रदूषण कम करना
(C) सिंचाई के लिए गंगा के पानी का बेहतर उपयोग करना ,
(D) जल विद्युत ऊर्जा के लिए गंगा नदी का उपयोग करना

Answer ⇒ B

46. The instrument used to regulate tempera ture to a particular degree is called

(A) Thermostat
(B) Thermometer
(C) Pyrometer
(D) Thermocouple

Answer ⇒ A

bihar police fireman previous year question paper

47. हवा में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होता

(A) 74%
(B) 76%
(C) 78%
(D) 80%

Answer ⇒ C

48. 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता पर हस्ताक्षर इनमें से कहाँ पर किया गया था? .

(A) बार्स कोर्ट (Banrnes’ Court)
(B) एलेस्ली बिल्डिंग (Elleslie Building)
(C) वाइसरीगल लॉज (Viceregal Lodge)
(D) गौर्टन कैसल (Gorton Castle)

Answer ⇒ A

49. मानव की छोटी और बड़ी आंत में से कौन-सी अधिक लंबी होती है?

(A) छोटी आंत
(B) बड़ी आंत
(C) दोनों की लंबाई बराबर है .
(D) पुरुष या महिला होने पर निर्भर करता है

Answer ⇒ A

50. सबसे पहले ओलंपिक खेल का आयोजन कहाँ पर किया गया था?

(A) यू. के. (U.K.)
(B) यू.एस.ए. (U.S.A.)
(C) ग्रीस
(D) इटली

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper pdf

 1 bihar police fireman previous year question SET – 1
 2 bihar police fireman previous year question SET – 2
 3 bihar police fireman previous year question SET – 3
 4 bihar police fireman previous year question SET – 4
 5 bihar police fireman previous year question SET – 5
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *