Bihar Police Fireman Ka VVI Objective Questions And Answers - बिहार पुलिस फायरमैन का वीवीआई प्रश्न और उत्तर 2021
Fireman

Bihar Police Fireman Ka VVI Objective Questions And Answers – बिहार पुलिस फायरमैन का वीवीआई प्रश्न और उत्तर 2021

Bihar Police Fireman Ka VVI Objective Questions And Answers|| बिहार पुलिस फायरमैन का वीवीआई प्रश्न और उत्तर

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Fireman Ka VVI Objective Questions And Answers

1. किस स्थान को भारत की ‘सिलिकॉन वैली कहा जाता है ?

(A) दिल्ली
(B) पुणे
(C) बेंगलुरू
(D) हैदराबाद

ANSWER ⇒ C

2.निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्ध टिकाऊ वस्तुएँ हैं ?

(A) कार और टेलीविजन सेट
(B) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद
(C) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद
(D) पंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत् उपकरण

ANSWER ⇒ C

3. इथेनॉल का उत्पादन किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है ?

(A) लवणीकरण
(B) संयोजन
(C) अनुमापन
(D) किण्वन

ANSWER ⇒ D

4. अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है?

(A) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
(B) उपभोक्ता की आय में वृद्धि
(C) उस वस्तु की कीमत में गिरावट
(D) उपभोक्ता की आय में गिरावट

ANSWER ⇒ A

5. निम्न में से क्या आर्थिक समस्या नहीं है ?

(A) सवेतन कार्य और फुरसत में से किसी एक को चुनना
(B) यह तय करना कि दो वस्तुओं में से किस पर खर्च किया जाए
(C) व्यक्तिगत बचत के वैकल्पिक तरीकों में से किसी तरीके को चुनना
(D) यह तय करना कि फुरसत के समय को विभिन्न तरीकों में से किस. तरीके से व्यतीत किया जाए।

ANSWER ⇒ D

6. किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?

(A) 1951 ई०
(B) 1947 ई०
(C) 1950 ई०
(D) 1956 ई०

ANSWER ⇒ D

7.अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की शक्ति ” किसे प्राप्त है ?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) मंत्री परिषद्
(D) प्रधानमंत्री

ANSWER ⇒ B

8. निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है ?

(A) कैलाश मंदिर
(B) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर
(C) जैनवाद का संरक्षण
(D) विजय

ANSWER ⇒ B

9.रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था?

(A) पुलकेशिन-I
(B) हर्ष
(C) पुलकेशिन-II
(D) खारवेल

ANSWER ⇒ C

10. ‘मेन कैम्फ’ का लेखक कौन है ?

(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिस्मार्क
(D) मैज़िनी

ANSWER ⇒ A

बिहार पुलिस फायरमैन का वीवीआई प्रश्न और उत्तर 2021

11. Select the most appropriate word to fill in the blank.

The complexity of the current en- ; vironment includes many chal- : lenges in general, but air pollution : in ……….

(A) particular
(B) common
(C) overall
(D) public

ANSWER ⇒ A

12. भारत की अंत:कालीन संसद में कितने सदस्य थे ?

(A) 296
(B) 313
(C) 318
(D) 316

ANSWER ⇒ B

13. 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी का जन्म दिवस अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाने : का निर्णय कहाँ पर लिया गया ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विद्या सम्मेलन
(B) सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन
(C) काँग्रेस स्थापना दिवस समारोह
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ D

14. भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन . देता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद

ANSWER ⇒ D

15. Select the synonym of the given word. Elapsed

(A) Persuaded
(B) Connected
(C) Ceesed
(D) Prolonged

ANSWER ⇒ C

16. प्रचुर कैल्सियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है ?

(A) पेडोकल
(B) पेडलफर
(C) पॉडसाल
(D) लैटेराइट

ANSWER ⇒ A

17. कृष्य भूमि को किस रूप में परिभाषित किया जाता है?

(A) ऐसी भूमि जिस पर वास्तव में फसलें हों
(B) कृष्य व्यर्थ भूमि + परती भूमि
(C) पुरानी परती भूमि — वर्तमान परती भूमि
(D) कुल परती भूमि + निवल बुआई की गई भूमि

ANSWER ⇒ D

18. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे ?

(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगर
(C) आर. शामाशास्त्री
(D) विलियम जोन्स

ANSWER ⇒ C

19. निम्नलिखित में से क्या भारत का सबसे बड़ा जीवमंडल निचय है ?

(A) नीलगिरि
(B) नंदादेवी
(C) सुन्दरबन
(D) मन्नार की खाड़ी

bihar-police-fireman-ka-vvi-objective-questions-and-answers

ANSWER ⇒ D

20. इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहाँ है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Fireman Important Questions with Answer, MCQ

21. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्ण कटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?

(A) 2 प्रतिशत
(B) 7 प्रतिशत .
(C) 10 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

ANSWER ⇒ B

22. Select the word which means the same as the group of words given.

A close fitting cover for the blade of a knife or sword.

(A) Packet
(B) Pouch
(C) Sheath
(D) Mask

ANSWER ⇒ C

23. विश्व में किस भोजन उत्पाद की बढ़ती हुई क्षुधा उष्कटिबंधीय वनोन्मूलन का प्रमुख कारण

(A) सुअर का मांस
(B) शर्करा
(C) बकरे का मांस
(D) गो-मांस

ANSWER ⇒ D

24. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक किसने लिखी है ? .

(A) एम. के. गांधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) श्री अरबिन्दो

ANSWER ⇒ D

25. दिए गए शब्द का विलोम चुनें

कृत्रिम

(A) प्राकृतिक
(B) कृति
(C) बनावटी
(D) कृमि

ANSWER ⇒ A

26.को ‘स्टेपी’ शब्द किस जैव-क्षेत्र से सम्बद्ध है ?

(A) घास स्थल
(B) उष्णकटिबंधीय वन
(C) सवाना
(D) शंकुवृक्षी वन

ANSWER ⇒ A

27. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने ‘रामचरित्मानस’ लिखी ?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर

ANSWER ⇒ B

28.ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

(A) अभिनय
(B) संगीत
(C) गायन
(D) बॉक्सिग

ANSWER ⇒ B

29. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें

ग्रह

(A) घर
(B) आग्रह
(C) कर्म
(D) नक्षत्र

ANSWER ⇒ D

30. कार्ल मार्क्स द्वारा लिखित है

(A) एशियन ड्रामा
(B) एम्मा
(C) दास कैपिटल
(D) गुड अर्थ

ANSWER ⇒ C

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

31. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है

(A) सूक्ति संग्रह
(B) मूसा संहिता
(C) त्रिपिटक
(D) जेंद-अवेस्ता

ANSWER ⇒ B

32. ‘मेघदूत’ का लेखक कौन है ?

(A) हुमायूँ कबीर
(B) खुशवंत सिंह
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास

ANSWER ⇒ D

33. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक हैं ? .

(A) अमृता प्रीतम
(B) महादेवी वर्मा
(C) आशापूर्णा देवी
(D) मुल्कराज आनंद

ANSWER ⇒ D

34. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?

(A) 14
(B) 16
(C) 10
(D) 12

ANSWER ⇒ A

35. दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये । : जिसकी आयु कम हो।

(A) शतायु
(B) दीर्घायु,
(C) चिरंजीवी
(D) अल्पायु

ANSWER ⇒ D

36. गाँधीजी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका : उदाहरण है ?

(A) असहयोग
(B) सीधी कार्रवाई
(C) बहिष्कार
(D) सविनय अवज्ञा

ANSWER ⇒ D

37. Select the most appropriate option to fill in the blank

Researchers say that about 33% of . people with diabetes may ……….. a skin disorder in their lifetime.

(A) have been
(B) have
(C) has been
(D) has

ANSWER ⇒ B

38.निम्न में से कौन-सा शिलालेख चालुक्य सम्राट, : – पुलकेसिन-II से सम्बन्धित है ?

(A) नासिक
(B) मासकी
(C) हाथीगुंफा
(D) ऐहोल

ANSWER ⇒ D

39.Select the antonym of the given word. Indolent

(A) Lively
(B) Lifeless
(C) Sluggish
(D) Inert

bihar-police-fireman-ka-vvi-objective-questions-and-answers

ANSWER ⇒ A

40. निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था ?

(A) सी की लड़ाई
(B) वाँडिवॉश की लड़ाई
(C) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(D) बक्सर की लड़ाई

ANSWER ⇒ B

Bihar police fireman 2021 physics MCQ mock test practice set

41. क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ ?

(A) सेंट जर्मेन समझौता
(B) ट्रियनॉन समझौता
(C) वर्साय समझौता
(D) पेरिस समझौता

ANSWER ⇒ D

42. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी है

(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

ANSWER ⇒ A

43. मोरेन कहाँ बनते हैं ?

(A) मानसून क्षेत्र
(B) नदियों के डेल्टा
(C) शुष्क क्षेत्र
(D) हिमानी क्षेत्र

ANSWER ⇒ D

44. हिमालयी पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है ?

(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत

ANSWER ⇒ A

45. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। बोतल में पानी …………. भरा है।

(A) के बारे में
(B) के बदले
(C) आधा
(D) को साथ

ANSWER ⇒ C

46. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) अच्छा कार्य करना
(B) सरल कार्य करना
(C) बहुत कठिन कार्य करना
(D) लोहे से निर्मित चलने खाना

bihar-police-fireman-ka-vvi-objective-questions-and-answers

ANSWER ⇒ C

47. निम्न में से सूची-1 की कौन-सी संस्था, सूची-II में अंकित स्थान के अनुसार गलत दर्शाई गई है ?

सूची-I

(A) केन्द्रीय खनन व ईंधनअनुसंधान संस्थान
(B) केन्द्रीय भवन-निर्माण अनुसंधान संस्थान
(C) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान
(D) केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान

सूची-II

धनबाद
रुड़की
जोधपुर
कानपुर

ANSWER ⇒ D

48. …….. के कारण खसरा की बीमारी होती है ।

(A) बैक्टीरिया
(B) कवक
(C) वायरस
(D) अमीबा

ANSWER ⇒ C

49. सामुदायिक बाजार को निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा विनियमित किया जाता है ?

(A) NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)
(B) BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
(C) RBI (भारतीय रिजर्व बैंक)
(D) SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय

ANSWER ⇒ D

50. Select the option that means the same as the given idiom.

To turn over a new leaf

(A) To turn over the page of a book
(B) To change one’s behaviour for bet ter
(C) To be always careful about one’s behaviour
(D) To make new things happen

ANSWER ⇒ B

Bihar police fireman new syllabus question answer 2021

51. अफीम के पौधे के किस भाग से हमें मॉर्फीन प्राप्त होता है ?

(A) पत्ते
(B) तना
(C) छाल
(D) फल आवरण

ANSWER ⇒ D

52. निम्नलिखित में से क्या मृदा संरक्षण की जैव पद्धति है ?

(A) समोच्च कृषि
(B) समोच्च वेदिकाकरण
(C) अवनालिका नियंत्रण
(D) बेसिन लिस्टिंग

ANSWER ⇒ A

53. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। हमारा ईश्वर में विश्वास है।

(A) शंकर
(B) विष्णु
(C) भगवान
(D) कृष्ण

ANSWER ⇒ C

54. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या

(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य

ANSWER ⇒ D

55. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है ?

(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

ANSWER ⇒ C

56. एक वस्तु इतनी दूरी तय करती है, जो सीधे ‘… समय के वर्ग के समानुपातिक हो । इसका त्वरण है

(A) वर्धमान
(B) ह्रासमान
(C) शून्य
(D) अपरिवर्ती

ANSWER ⇒ D

57. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है ? E

(A) अपकेंद्री बल
(B) अभिकेन्द्री बल
(C) गुरुत्वीय बल
(D) घर्षण बल

ANSWER ⇒ A

58. टेलनेट का तात्पर्य है

(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) टेलीविजन नेटवर्क
(C) टेलीटाइप नेटवर्क
(D) टेलीफैक्स नेटवर्क

ANSWER ⇒ A

59. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनां सबसे कम है

(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) पारद
(D) ताँबा

ANSWER ⇒ C

60. कच्छ-स्थानों में वनस्पति के अपघटन ह कारण उत्पन्न गैस है

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) मीथेन

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Fireman Important GK and CA Question Bank 2021!

61. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण हैं ?

(A) तना
(B) अनुपर्ण
(C) पत्ते
(D) कलियों

ANSWER ⇒ C

62. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है

(A) माइक्रोसिस्टिस
(B) माइकोप्लाज्मा
(C) बैक्टीरिया
(D) क्लोरेला

ANSWER ⇒ B

63. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। शिरीष के विशाल वृक्ष बड़ी छायादार होते हैं।

(A) होते हैं
(B) विशाल वृक्ष
(C) बड़ी छायादार
(D) शिरीष के

ANSWER ⇒ C

64. दिए गए शब्द का विलोम चुनें-: सत्कार

(A) पुरस्कार
(B) तिरस्कार
(C) सम्मान
(D) बेकार

bihar-police-fireman-ka-vvi-objective-questions-and-answers

ANSWER ⇒ B

65. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किये जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है

(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सिल्वर आयोडाइड

ANSWER ⇒ A

66. न्यूरॉन क्या होता है ?

(A) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई
(B) ऊर्जा की आधारभूत इकाई
(C) रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण
(D) न्यूट्रॉन के प्रतिकण

ANSWER ⇒ A

67. सेलुलोसी भित्ति किसके. सेलों में पाई जाती है ?

(A) पौधे
(B) पशु
(C) बैक्टीरिया
(D) फैजाई (कवक)

ANSWER ⇒ A

68. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है ?

(A) पीत फाइबर
(B) एक्सॉन
(C) नेफ्रॉन
(D) न्यूरॉन

ANSWER ⇒ C

69. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को : क्या कहते हैं?

(A) न्यूसेलस
(B) हाइपोकोटाइल
(C) एम्ब्रियो
(D) एण्डोस्पर्म

ANSWER ⇒ D

70. यीस्ट, महत्त्वपूर्ण स्रोत है- .

(A) प्रोटीन का
(B) विटामिन B का
(C) इन्वर्टेस का
(D) विटामिन C का

ANSWER ⇒ B

bihar police fireman ka question answer

71. राजबाड़ी के अखंड खंडहर किस भारतीय राज्य में स्थित हैं ?

(A) मेघालय
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नगालैंड

ANSWER ⇒ D

72. ……….. वह दर है जिस पर वाणिज्यिक बैंक : निधियों की कमी के मामले में भारतीय रिजर्व : बैंक (RBI) से उधार लेते हैं।

(A) रिवर्स रेपो दर
(B) बाजार दर
(C) रेपो दर
(D) विनिमय दर 7

ANSWER ⇒ C

73. जब भारतीय संविधान को अपनाया गया, तब इसमें कितनी अनुसूचियाँ थीं?

(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 12

ANSWER ⇒ B

74. भारत के किस राज्य में भगोरिया हाट उत्सव : मनाया जाता है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

ANSWER ⇒ D

75. उस यौगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आयनी ,सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध हैं

(A) H2O
(B) NHẠC
(C) SO2
(D) SO2

ANSWER ⇒ B

76. भारत और पाकिस्तान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न और निशान-ए-पाकिस्तान) पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता कौन हैं

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) मोरारजी देसाई

ANSWER ⇒ D

77. ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक है ?

(A) सआदत हसन मंटो
(B) रस्किन बॉन्ड
(C) मोहसिन हामिद
(D) खुशवंत सिंह

ANSWER ⇒ D

78. 92 सल तक अलग रहने के बाद रेल बजट को किस साल केन्द्रीय बजट में शामिल किया गया ?

(A) 2018-19 ई०
(B) 1917-18 ई०
(C) 2015-16 ई०
(D) 2014-15 ई०

ANSWER ⇒ B

79. सिंधु घाटी चार बड़ी प्राचीन शहरी सभ्यताओं का गृह था । निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है ?

(A) मिस्र ,
(B) दक्षिण एशिया
(C) रूस
(D) मेसोपोटामिया

ANSWER ⇒ C

80. मार्शल आर्ट ‘थॉग टा’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?

(A) सिक्किम
(B) ओडिशा
(C) मणिपुर
(D) असम

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman practice set pdf download

81 एक गैण्डे के सींग और मानव बाल में मौजद संरचनात्मक प्रोटीन का नाम क्या है ?

(A) एमिनो एसिड
(B) केराटिन
(C) ग्लाइकोलाइटिक
(D) मेलेनिन

ANSWER ⇒ B

82. कन्या भ्रूण हत्या की प्रथा को रोकने के लिए भारत सरकार ने गर्भधारण-पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PNDT) अधिनियम कब पारित किया ?

(A) 1991 ई०
(B) 1996 ई०
(C) 1994 ई०
(D) 1992 ई०

ANSWER ⇒ C

83. किस तरह का जलवायु चाय के बागान के लिए सबसे उपयुक्त है ?

(A) गर्म और नम
(B) शुष्क और धूल भरा
(C) शुष्क और वातिक
(D) बहुत ठंडा मौसम

ANSWER ⇒ A

84. किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं ?

(A) शेन वार्न
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) मुथैया मुरलीधरन
(D) जैक्स कैलिस

ANSWER ⇒ D

85. मार्शल आर्ट ‘डम्बे’ किस महाद्वीप से संबंधित

(A) अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूरोप

ANSWER ⇒ B

86. भगवान महावीर की शिक्षाओं के संकलन को क्या कहा जाता है ?

(A) श्रुति सूत्र
(B) पिबी सूत्र
(C) अगम सूत्र
(D) अवेस्ता सूत्र

ANSWER ⇒ C

87. असम के अहोम साम्राज्य और मुगलों के बीच हुई सरायघाट की लड़ाई किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1671 ई०
(B) 1635 ई०
(C) 1642 ई०
(D) 1652 ई०

ANSWER ⇒ A

88. असम में पारंपरिक घरों को स्टिल्ट पर क्यों बनाया जाता है ?

(A) संदूषण का खतरा
(B) बाढ़ और वन्यजीवों का खतरा
(C) भारी सूखे का खतरा
(D) अस्वाथ्यकर परिस्थितियों का खतरा

ANSWER ⇒ B

89. पारंपरिक तापदीप्त बल्ब में फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?

(A) टंगस्टन
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) प्लैटिनम

ANSWER ⇒ A

90. लोकप्रिय नृत्य ‘बिदेसिया’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखंड
(D) ओडिशा

bihar-police-fireman-ka-vvi-objective-questions-and-answers

ANSWER ⇒ A

bihar police fireman online test in hindi

91. 3,600 रु० के कुल लाभ को ‘क’, ‘ख’ और ‘ग’ में इस अनुपात में वितरित किया जाना : है, ‘क’ : ‘ख’ = 5 : 4 और ‘ख’ : ‘ग’ : 8:9-लाभ में ‘ग’ का हिस्सा क्या होगा ? :

(A) 1,200 रु०
(B) 15000 रु०
(C) 1,650 रु०
(D) 1,700 रु०

ANSWER ⇒ A

92. एक पलास्क (थर्मस) जो लम्ब वृत्तीय शंक आकार का है और उसकी ऊँचाई 24 सेमी. है, वह पानी से भरा है। इस पानी को एक लम्ब वृत्तीय बेलनाकार फ्लास्क में उड़ेला : जाता है, जिसकी त्रिज्या वृत्तीय शंकु के तले । की त्रिज्या का = है, तो बेलनाकार फ्लास्क में पानी की ऊँचाई क्या होगी?

(A) 32 सेमी.
(B) 24 सेमी.
(C) 48 सेमी.
(D) 72 सेमी.

ANSWER ⇒ D

93. यदि किसी. त्रिकोण की तीनों मध्य रेखाएँ एकसमान हों, तो वह त्रिकोण क्या कहलाएगा ?

(A) समभुज
(B) समद्विबाहु
(C) समकोण
(D) अधिक कोण

ANSWER ⇒ C

94.यदि x+1/x=3,  तो 3x2– 4x +3/ x2 -x+1 मान क्या होगा?

(A) 4/3
(B) 3/2
(C) 5/2
(D) 5/3

ANSWER ⇒ C

95. एक वर्गाकार पार्क का क्षेत्रफल 25 वर्ग किमी. है। 3 किमी. प्रति घंटे की गति से पार्क का एक चक्कर पूरा करने में कितना समय लगेगा?

(A) 4 घंटे 60 मिनट
(B) 4 घंटे 50 मिनट
(C) 6 घंटे 40 मिनट
(D) 5 घंटे 40 मिनट

ANSWER ⇒ C

96. ‘क’ ‘ख’ की तुलना में दुगुनी गति से चलता : है और ‘ख’, ‘ग’ की तुलना में तिगुनी गति : से चलता है। ‘ग’ 17 घंटे में जितनी दूरी : तय करता है, उतनी दूरी ‘क’ कितनी देर में : तय करेगा?

(A) 15 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 1 घंटा

ANSWER ⇒ A

97. 210 रु० की राशि कर्ज पर ली गई, जिसकी : अदायगी दो बराबर किस्तों में की जानी है। : यदि ब्याज की आदायगी वार्षिक 10% : चक्रवृद्धि दर पर की जाए, तो प्रत्येक किस्त : कितनी राशि की होगी?

(A) 127 रु०
(B) 121 रु०
(C) 210 रु०
(D) 225 रु०

ANSWER ⇒ B

98. किसी कारखाने में सभी श्रमिकों का औसत : वेतन 8,000 रु० है। 7 तकनीशियनों का औसत वेतन 12,000 रु० है और शेष का औसत वेतन 6,000 रु० है, तो कारखाने में कुल कितने श्रमिक हैं ?

(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23

ANSWER ⇒ B

99. यदि x = p+1/p और y=P.-1/p तो x4_ 2x2 y2+का मान होगा

(A) 24
(B) 4
(C) 16
(D) 8

ANSWER ⇒ C

100. यदि θ धनात्मक न्यूनकोण है और 4 cos2θ_ 4 cosθ + 1 = 0, तो tan (0 – 15°) का मान निम्नलिखित में से किसके बराबर होगा ?

(A) 0
(B) 1
(C)√ 3
(D) 1/√3

ANSWER ⇒ B

bihar police fireman objective question and answer 2021 

Bihar Police Fireman
28. Practice SET – 28 Click Here
29. Practice SET – 29 Click Here
30. Practice SET – 30 Click Here
31. Practice SET – 31 Click Here
32. Practice SET – 32 Click Here

  Fireman Previous Year Practice Set   

TARGET BOARD

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *