Bihar Police Fireman Mock Test 2021 ( Set Practice ) - बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.
Fireman

Bihar Police Fireman Mock Test 2022 ( Set Practice ) – बिहार पुलिस फायरमैन मौक टेस्ट ( Mock Test ) 2022, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2022 PDF Download.

Bihar Police Fireman 2022 : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, सभी प्रश्न को मॉक टेस्ट ( Mock Test ) की तरह पढ़ सकते हैं। इसी तरह के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जाएंगे, और आप इसका पीडीएफ फ्री डाउनलोड ( Pdf Download ) कर सकते हैं। तथा पिछले साल का पूछा गया प्रश्न ( bihar police fireman previous year question paper pdf ) भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar police fireman 2022: online test series

1. कांग्रेस के किस अधिवेशन में साइमन कमीशन के बायकाट का नारा दिया गया था ?

(A) कलकत्ता अधिवेशन (1928)
(B) मद्रास अधिवेशन (1927)
(C) सूरत अधिवेशन (1907)
(D) नागपुर अधिवेशन (1920)

Answer ⇒ B

2. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में से दूसरी परत का नाम क्या है ?

(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer ⇒ B

3. लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति किस प्रकार हुई है ?

(A) ज्वालामुखी उत्पत्ति
(B) मृदा निक्षेपण
(C) प्रवाल उत्पत्ति
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer ⇒ C

4. एक आकर्षक मुखौटे का प्रयोग निम्नलिखित में ___ किस नृत्य शैली से संबंधित है ?

(A) कथकली
(B) कुचिपुड़ी
(C) ओडिसी
(D) मणिपुरी

Answer ⇒ A

5. जीवों के परिरक्षित अवशेष जो मृदा में शरीर के भागों के छाप के रूप में रह जाते हैं, कहलाते हैं।

(A) प्रतिरूप
(B) जीवाश्म
(C) परावस्तु
(D) जातिवृत्त

Answer ⇒ B

6. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का निर्माण कब किया गया?

(A) 1940 के दशक में का
(B) 1950 के दशक में
(C) 1960 के दशक में
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।

Answer ⇒ C

7. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
I. सभी द्रव्य छोटे-छोटे कणों से निर्मित होते
II. भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान व रासायनिक गुणधर्म भिन्न-भिन्न होते
III. किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या अनिश्चित होती है।

(A) केवल I तथा ॥
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी

Answer ⇒ A

8. एक संयोजन अभिक्रिया में …….. हो सकते हैं।
I. दो या दो से अधिक अभिकारक
II. दो या दो से अधिक उत्पादक
III. केवल एक उत्पादक

(A) केवल I
(B) केवल ] तथा III
(C) केवल I तथा II
(D) केवल II

Answer ⇒ B

9 निम्नलिखित में से किसका कार्यकाल राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) राज्य के राज्यपाल
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत के प्रधानमंत्री

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2022

10. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्य के राज्यपाल
(B) राज्य के मुख्यमंत्री
(C) राज्य के कानून मंत्री
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।

Answer ⇒ A

11. अग्न्याशयिक रस को अपनी क्रिया के लिए किस माध्यम की आवश्यकता होती है ?

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) न्यूट्रल
(D) सभी विकल्प सही है

Answer ⇒ B

12 कोच्चि प्रसिद्ध है

(A) जहाज निर्माण के लिए
(B) स्टेनलेस स्टील निर्माण के लिए
(C) छोटी कारों के निर्माण के लिए
(D) हवाई जहाज निर्माण के लिए

Answer ⇒ A

13. काला सागर किस देश के दक्षिण में स्थित है ?

(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) टर्की
(D) इंग्लैण्ड

Answer ⇒ B

14. इन्दिरा गांधी नहर किस राज्य में निर्मित की गई

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान

Answer ⇒ D

15. भारत में आलू कौन लाये थे ? .

(A) आर्य
(B) डच
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली

Answer ⇒ D

16. “ऐ मेरे वतन के लोगों, आँख में भर लो पानी” गीत लिखी गई

(A) मजरूह सुल्तानपुरी के द्वारा
(B) भरत व्यास के द्वारा
(C) प्रदीप के द्वारा
(D) शैलेन्द्र के द्वारा

Answer ⇒ C

17. गुलबदन बेगम

1. नूरजहाँ की बहन थी
2. हुमायूँनामा की लेखिका थी
3. को फतेहपुर सीकरी में दफनाया गया
4. हुमायूँ की बहन थी कूट

(A) 1 और 2 सही हैं
(B) 2, 3 और 4 सही हैं
(C) 2 और 4 सही हैं
(D) 1 और

Answer ⇒ C

18 सही हैं संविधान का 74वाँ संशोधन सम्बन्धित है

(A) पंचायती राज से
(B) राजनीतिक दल-बदल से
(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से
(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से

Answer ⇒ D

Bihar Police Agnishaman Sewa (Fireman) Exam Practice Sets

19. स्वराज दल का विश्वास था ?

(A) औपनिवेशिक स्वराज में
(B) अंग्रेजों के साथ असहयोग में
(C) सम्पूर्ण स्वराज में
(D) विधान मण्डलों में सीटों के साम्प्रदायिक आरक्षण में

Answer ⇒ C

20. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

(A) लाला हरदयाल- गदर पार्टी
(B) भूपेन्द्र नाथ दत्त- आजाद हिंद फौज पार्टी
(C) महादेव गोविन्द रानाडे- जस्टिस पार्टी
(D) एनी बेसेन्ट- होमरूल लीग

Answer ⇒ C

21. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
संविधान की सूची                        विषय

(a) तीसरी                               1. भाषाएँ
(b) चौथी                                 2. दल-बदल के कारण अयोग्यता
(c) आठवीं                              3. शपथ ओर घोषणा प्रपत्र
(d) दसवीं                                4. राज्य सभा में सीटोंका आवंटन

कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 1 2 3

Answer ⇒ C

22. एक भूकम्प का कोणांक, आवृत्ति तथा तीवता मापनेवाले यंत्र को कहते हैं

(A) रिक्टर स्केल
(B) गेटेनबर्ग स्केल
(C) सीस्मोग्राफ
(D) हम्बोल्ट माप

Answer ⇒ C

23. ऋग्वेद काल के देवता हैं

(A) सूर्य और अग्नि
(B) जल और अग्नि
(C) इन्द्र और अग्नि
(D) सूर्य और विष्ण

Answer ⇒ C

23.महात्मा बुद्ध के प्रभाव से जो गणिका बौद्ध भिक्षुणी बन गई, वह थी

(A) आम्रपाली
(B) अम्बालिका
(C) बसन्त सेना
(D) मालविका

Answer ⇒ A

25. ध्वनि का वेग

(A) सूखी हवा से नमी हवा में कम है
(B) सूखी हवा से नमी हवा में अधिक है
(C) सूखी एवं नमी हवा दोनों में ही समान है
(D) माध्यम के घनत्व में स्वतंत्र है

Answer ⇒ B

26. एक लड़की बैठते हुए एक झूला झुल रही है। यदि वह लड़की झूले पर खड़ी हो जाती है, तो झूलने की समय अवधि

(A) बढ़ जायेगी
(B) घट जायेगी
(C) एक समान रहेगी
(D) कुछ नहीं कहे जा सकते

Answer ⇒ B

27. दो रेल संधियों के बीच अन्तराल रखा जाता है

(A) पष्ठीय विस्तार को समायोजित करने के लिए
(B) रेल के आयतन विस्तार को समायोजित करने के लिए
(C) जब रेल गुजरती है तब वर्धित दाब को निभाने के लिए
(D) रेखीय विस्तार को समायोजित करने के लिए

Answer ⇒ D

28. कई वस्तुएँ अधिक निम्न तापक्रम पर अपने वैद्युतीय प्रतिरोध खो बैठती हैं। इन वस्तुओं को कहते हैं

(A) सुचालक
(B) अर्द्धचालक
(C) अतिचालक
(D) परावैद्युत

Answer ⇒ C

29. यदि किसी तत्त्व में विद्युत धारा को दुगुना किया – जाता है, तो उत्पादित ऊष्मा –

(A) दुगुनी होती है
(B) चौगुनी होती है
(C) आठ गुना होती है।
(D) अपवर्तित रहती है

Answer ⇒ B

Bihar police fireman 2022 physics MCQ mock test practice set

30. निम्नलिखित में से कौन-सा कण एक परमाणु के द्रव्यमान को निर्धारित करता है ?

(A) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(D) केवल प्रोटॉन

Answer ⇒ B

31. नाभिकीय रिऐक्टरों में भारी जल का प्रयोग होता है

(A) विखंडन को पैदा करने के लिए
(B) द्रुत न्यूट्रॉनों के गति को कम करने के लिए
(C) न्यूट्रॉनों के अवशोषित करने के लिए
(D) रिऐक्टर से बायलरों तक ऊर्जा के स्थानांतरण के लिए

Answer ⇒ B

32. पृथ्वी की पर्पटी में सबसे बाहुल्य तत्त्व है

(A) सिलिकॉन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) एलुमिनियम

Answer ⇒ C

33. निम्नलिखित अर्थव्यवस्था में से कौन उत्पादन के कारकों पर व्यक्तिगत स्वामित्व रखता है ?

(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) मिश्रित
(D) पूँजीवादी और समाजवादी दोनों

Answer ⇒ A

34. गरीबी रेखा की अवधारणा की समीक्षा के लिए \कौन-सी समिति गठित की गई थी ?

(A) एस. तेंदुलकर समिति
(B) लकड़ावाला समिति
(C) वांचू समिति
(D) दत्त समिति

Answer ⇒ A

35. निम्न में से कौन-सा स्थल नवपाषाण युग का प्राचीनतम प्रमाण प्रस्तुत करता है ?

(A) चिरंद
(B) मेहरगढ़
(C) बुर्जहोम
(D) दैमाबाद

Answer ⇒ B

36. आगरा में किस मस्जिद पर बंगाल शैली का . प्रभाव माना जाता है ?

(A) नगीना मस्जिद
(B) मोती मस्जिद
(C) जामा मस्जिद
(D) बादशाही मस्जिद

Answer ⇒ A

37. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ?

(A) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(B) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(C) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(D) बुध मंगल, शुक्र, पृथ्वी से हर रोक

Answer ⇒ A

38. भारत के कितने राज्यों में समुद्र तट हैं ?

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Answer ⇒ C

39. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे ? ___

(A) मिर्जा ग्यासबेग
(B) निजामुद्दीन औलिया
(C) असदुल्ला बेग
(D) शेख सलीम चिश्ती

Answer ⇒ B

बिहार पुलिस ऑनलाइन टेस्ट हिंदी में 

40. सबसे छोटी वाहिकाएँ जो एक कोशिकीय मोटी __ होती है, ………… कहलाती है।

(A) महाशिरा
(B) धमनियाँ
(C) शिराएँ
(D) केशिकाएँ

Answer ⇒ D

41. निम्नलिखित में किस देश की सीमा चीन से नहीं लगती है ?

(A) कम्बोडिया
(B) लाओस
(C) वियतनाम
(D) म्यांमार

Answer ⇒ A

42 रेयॉन निम्नलिखित में से किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) रेशम
(B) काष्ठ लुग्दी
(C) ऊन .
(D) कपास

Answer ⇒ B

43. निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादर में परिवर्तित किया जा सकता है ?

(A) जस्ता
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) ऑक्सीजन

Answer ⇒ A

44. भारत के प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से किन निकायों के वस्तुतः मुखिया होते हैं ?

I. नीति आयोग
II. राष्ट्रीय एकता परिषद
III. भारतीय वन्य जीव बोर्ड

(A) केवल I
(B) केवल II
(C) II तथा III दोनों
(D) I, II तथा III सभी

Answer ⇒ D

45. नगर प्रशासन का कौन-सा प्रकार बड़े शहरी क्षेत्रों का नियंत्रण करता है ?

(A) नगर पंचायत
(B) नगरपालिका परिषद
(C) नगर निगम
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer ⇒ C

46. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम के दौरान एक घटना नहीं है ?

(A) प्रर्णहरित (क्लोरोफिल) द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण
(B) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरण
(C) जल अणुओं का हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन में अपघटन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड का कार्बोहाइड्रेट में

Answer ⇒ D

47. अर्जुन पुरस्कार किसलिए दिया जाता है ? …

(A) खेलकूद
(B) साहित्य
(C) सिनेमा
(D) समाज कार्य

Answer ⇒ A

48. मलयालम भाषा ज्यादातर कहां बोलो जातो है ?

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ B

49. ‘संतोष ट्राफी’ किसलिए दिया जाता है ?

(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) टेबल टेनिस
(D) हॉकी

Answer ⇒ A

bihar police online test in hindi free

50. ‘कुतुबमीनार’ कहाँ है ?..

(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद

Answer ⇒ B

51. ‘नालंदा’ क्या था ?

(A) एक मंदिर
(B) एक राजप्रासाद
(C) एक विश्वविद्यालय
(D) एक बंदरगाह

Answer ⇒ C

52. ‘खालसा’ किस धर्म से संबंधित है ?

(A) सिख धर्म
(B) इस्लाम
(C) ईसाई धर्म
(D) बौद्ध धर्म

Answer ⇒ A

53. निम्न में से किस दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?

(A) 22 अप्रैल’
(B) 5 जून
(C) 25 दिसम्बर
(D) 26 जनवरी

Answer ⇒ B

54. भारत में विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन

(A) चन्द्रशेखर वेंकट रमण को नोबेल पुरस्कार मिला था
(B) चन्द्रशेखर वेंकट रमण का जन्म हुआ था
(C) रमण प्रभाव प्रकाशित हुआ था
(D) रमण संस्थान की आधारशिला रखी गई थी।

Answer ⇒ B

55. आदि मानव ने सर्वप्रथम सीखा

(A) आग जलाना
(B) पशुओं को पालना
(C) पहिया बनाना
(D) अनाज उपजाना

Answer ⇒ A

56. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे

(A) ब्रह्मा की
(B) विष्णु की
(C) पशुपति की .
(D) इन्द्र और वरुण की

Answer ⇒ C

57. मानव द्वारा सर्वप्रथम उपजाये गये अनाज कौन थे?

(A) चावल एवं मकई
(B) चावल एवं बाजरा
(C) मकई एवं बाजरा
(D) गेहूँ एवं जौ

Answer ⇒ D

58. सर्वाधिक हल्की गैस है

(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन-डाइऑक्साइड

Answer ⇒ A

59. नोबेल पुरस्कार संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल पैदा हुए थे

(A) इंग्लैंड में
(B) जर्मनी में
(C) स्वीडेन में
(D) नॉर्वे में

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Important Questions with Answer

60. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान निकलनेवाली गैस

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) क्लोरीन

Answer ⇒ A

61. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप – 

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) ऊपर-नीचे होता रहता है
(D) एकसमान रहता है ।

Answer ⇒ A

62. कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ होता है

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) डी.एन.ए
(D) आर.एन.ए. ।

Answer ⇒ C

63. निम्न में से किसका वर्गीकरण सजीव यान्त्रिक ऊतक के रूप में किया जा सकता है ?

(A) वायुतक
(B) श्लेषोतक
(C) श्लेरोतक
(D) खम्भ मृदूतक

Answer ⇒ D

64 जो जीव अपना जैव-भोजन संश्लेषित करते हैं. वे कहलाते हैं ?

(A) स्वपोषी
(B) परपोषित
(C) प्राणि समभोजी
(D) परजीवी

Answer ⇒ A

65. किसान का परम सहायक है

(A) फीताकृमि
(B) चपटा कृमि
(C) केंचुआ
(D) रेतकृमि

Answer ⇒ C

66. हैजे के रोगाणु फैलाते हैं

(A) रेत मक्खी
(B) घरेलू मक्खी
(C) मच्छर
(D) तिलचट्टा |

Answer ⇒ B

67. निम्न वृक्ष की छाल से कुनैन उपलब्ध होती है

(A) नीम
(B) सागौन
(C) कीकर
(D) सिनकोना

Answer ⇒ D

68. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए? ..

(A) अनुच्छेद 85
(B) अनुच्छेद 100
(C) अनुच्छेद 97
(D) अनुच्छेद 93

Answer ⇒ D

69. हड़प नीति किसने लागू की थी? __

(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वैलेस्ली

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Previous Question Papers PDF Download

70. लोहे को जंग से बचाने के लिए इस पर जस्ते (zing) की सुरक्षात्मक परत चढ़ाई जाती है, इस प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?

(A) गैल्वेनीकरण
(B) प्रगलन/स्मेल्टिंग
(C) एनीलिंग
(D) वेल्डिंग

Answer ⇒ A

71. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 313600 वर्ग मीटर है । एक महिला को 4 /2 मी/सेकंड की दर से मैदान को विकर्णीय (तिरछे) तौर पर पार करने में कितना समय लगेगा?

(A) 3 मिनट
(B) 2 मिनट 20 सेकंड \
(C) 2 मिनट 40 सेकंड
(D) 3 मिनट 10 सेकंड

Answer ⇒ B

72. भिन्न 4 के अंश तथा हर प्रत्येक में कौन-सी संख्या घटाई जानी चाहिए जिससे भिन्न को । के बराबर बनाया जा सके ?

(A) 3.
(B) 7
(C) 2
(D) 5 .

Answer ⇒ A

73. गणना कीजिए – __237.43 + 7453.3 + 54.12-987.23

(A) 6757.64 .
(B) 6666.64
(C) 7676.64
(D) 6587.64

Answer ⇒ A

74 माँ ने अपने बच्चों अरविन्द, बिनु और चित्रा को अनुपात 2 : 3:4 में कुछ धनराशि बाँटी । यदि बिनु को 51 रु. प्राप्त हुए, तो चित्रा और अरविन्द द्वारा प्राप्त धनराशि क्रमशः कितनी थी?

(A) 34 रु., 102 रु.
(B) 85 रु., 34 रु.
(C) 68 रु., 34 रु.
(D) 68 रु., 136 रु.

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Mock Test

75. दो अंकों की संख्या के अंकों का योगफल 5 है। जब अंक उलट दिए जाते हैं, तो संख्या 9 कम हो जाती है, तो परिवर्तित संख्या क्या होगी?

(A) 32
(B) 23
(C) 41
(D) 14

Answer ⇒ B

76. दिए गए भिन्नों का सही आरोही क्रम कौन-सा है

(A) 3/7,15/41,19/35,7/11
(B) 15/41,3/7,19/35,7/11
(C) 3/7,15/41,7/11,/19,35
(D) 19,35/7,11/15,41/3,7

Answer ⇒ B

77 किलोमीटर/घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी, 72 किलोमीटर/घंटा की चाल से चल . रही एक कार को 40 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में क्या होगी?

(A) 500 मीटर
(B) 600 मीटर
(C) 900 मीटर
(D) 450 मीटर

Answer ⇒ B

78. अनिल, विनय से दोगुना सक्षम है । यदि अनिल एक काम को विनय की तुलना में 20 दिन पहले पूरा कर सकता है, तो दोनों मिलकर इसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

(A) 11.11 दिन
(B) 13.33 दिन
(C) 13.83 दिन
(D) 14 दिन

Answer ⇒ B

79. दो गोलों का आयतन 64 : 125 के अनुपात में है, तो उनके पृष्ठ क्षेत्रफलों का अनुपात है

(A) 4/25
(B) 4/5
(C) 16/25
(D) 25/16

Answer ⇒ C

bihar police fireman objective question and answer 2022 

80 साइकिलों की कीमत 20 साइकिलों के विक्रय मूल्य के बराबर है। एक साइकिल के विक्रय में हानि या लाभ प्रतिशत कितना है ?

(A) लाभ 20%
(B) हानि 20%
(C) हानि 5%
(D) लाभ 5%

Answer ⇒ D

81. Select the synonym of the given word.

INCORRIGIBLE

(A) Reliable
(B) Unalterable
(C) Intelligible
(D) Unwise

Answer ⇒ B

82. Select the antonym of the given word.

AWKWARD

(A) Difficult .
(B) Convenient
(C) Matchless
(D) Problematic

Answer ⇒ B

83. Select the correctly spelt word.

(A) Substitution
(B) Substitushion
(C) Sabstitution
(D) Substituition

Answer ⇒ A

84. Select the word which means the sarne as the group of words given.

One who studies antique things

(A) Sociologist
(B) Archaeologist
(C) Historian
(D) Antiquarian

Answer ⇒ D

85. Select the synonym of the given word.

DISHEVELLED

(A) Uncertain
(B) Unclean
(C) Unsafe
(D) Untidy

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Mock Test

86. Select the most appropriate option to fill in the blank. Is it true that the students from the Space Research Centre ………….. this evening ?

(A) is arriving
(B) are arriving
(C) have arriving
(D) has arriving

Answer ⇒ B

87. From the given ‘options identify the segment in the sentence which contains the grammatical error.

Soon after returning of office, the CBI chief transfer five officers.

(A) the CBI chief
(B) Soon after
(C) returning to office,
(D) transfer five officers

Answer ⇒ D

88. Select the option that means the same as the given idiom. To cut both ends

(A) To reject all arguments
(B) To argue in support of both sides
(C) To consider the truth and untruth
(D) To argue against both sides of an issue

Answer ⇒ B

89. Choose the correct meaning of the following idiom. To get away with

(A) To go away from home
(B) To escape from something
(C) To finish an assignment
(D) To go to an unknown place

Answer ⇒ B

bihar police fireman question and answer 2022

90. Select the most appropriate option to fill in the blank.

…………. example helps understand a concept better.

(A) A
(B) One
(C) And
(D) Few

Answer ⇒ C

91. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

जो सदा रोता है उसके चेहरे पर ……… होती है। 

(A) खुशी
(B) उदासी
(C) दुखी
(D) हँसी

Answer ⇒ B

92. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

संन्यास

(A) सेवक
(B) गृहस्थ
(C) अतिथि
(D) बाहर

Answer ⇒ B

93. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

उग्र

(A) अग्रज
(B) अग्र
(C) लड़ाई 4
(D) शांत

Answer ⇒ D

94. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।

जिसका वर्णन न हो सके

(A) शोभनीय
(B) माणिक्य
(C) हिरण्य
(D) अवर्णनीय

Answer ⇒ D

95. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनिए।

जहाँ जाया न जा सके

(A) सुगम्य
(B) सगम्य
(C) कुगम्य
(D) अगम्य .

Answer ⇒ D

Bihar Police Fireman Mock Test

96. सही. वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) चिड़ियघर
(B) चिड़ीयाघर
(C) चिड़ियाघर
(D) चीडियाघर

Answer ⇒ C

97. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

दादा जी ने ………. को बुलाया और पौधे लगवाए।

(A) दुकानदार
(B) माली
(C) कुम्भकार
(D) दर्जी

Answer ⇒ B

98. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें

(A) सज्जनता .
(B) सजजनता
(C) सज्जन्ता
(D) सज्नता

Answer ⇒ A

99. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

ध्वज

(A) पताका
(B) डंडा
(C) कपड़ा
(D) बयार

Answer ⇒ A

बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट जीके, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2022,

100. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

व्यक्ति कुसंगति में पड़कर अपने अच्छाइयाँ खो देता है

(A) अपुन अच्छाइयाँ खो देता है।
(B) अपनों अच्छाइयाँ खो देता है।
(C) अपनी अच्छाइयाँ खो देता है।
(D) अपना अच्छाइयाँ खो देता है।

Answer ⇒ C

bihar police fireman previous year question paper

 1 bihar police fireman previous year question SET – 1
 2 bihar police fireman previous year question SET – 2
 3 bihar police fireman previous year question SET – 3
 4 bihar police fireman previous year question SET – 4
 5 bihar police fireman previous year question SET – 5

Read More About : Bihar Police Fireman-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *