Bihar Police Fireman Question Paper 2022 - 100 % Guessing किया हुआ Questions जो इस बार का परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं....
Fireman Latest News

Bihar Police Fireman Question Paper 2022 – 100 % Guessing किया हुआ Questions जो इस बार का परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं….

Bihar Police Fireman Question : बिहार पुलिस फायरमैन का 90+ गेस किया हुआ प्रश्न एवं उत्तर जो आपके आने वाले बिहार पुलिस फायरमैन की परीक्षा के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण है, इसलिए सारे प्रश्नों को एक बार ध्यान से जरूर देख लें ताकि आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकें।      

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Fireman Question Answer

1. भारत में ‘एकल नागरिकता की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के संविधान के आधार पर अपनाया गया ?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) आयरलैण्ड

Answer ⇒ A

2. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती हैं ?

(A) कर्ण प्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) रुद्र प्रयाग
(D) गंगोत्री

Answer ⇒ B

3. अंटार्टिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केन्द्र नाम क्या है ?

(A) दक्षिणी गंगोत्री
(B) यमुनोत्री
(C) उत्तरी गंगोत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

4. लोक चित्रकला की ‘मधुबनी’ शैली भारत में निम्न में से किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

Answer ⇒ D

5. भारत में सबसे योजनाबद्ध बसा शहर कौन-सा है ?

(A) चंडीगढ़
(B) कोयंबतूर
(C) नई दिल्ली
(D) सेलेम

Answer ⇒ A

6. लक्कादीव, मिनिकोय, अमीनदीवी द्वीप का नाम बदलकर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था?

(A) 1970 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 1972 ई०
(D). 1973 ई०

Answer ⇒ D

7. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित ……. करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

सब आदमी समान नहीं होते।

(A) प्रत्येक व्यक्ति
(B) लोक
(C) हर मानव
(D) मनुष्य बराबर

Answer ⇒ D

8… उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम-से-कम कितने वर्ष को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव है होना चाहिए?

(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer ⇒ B

9. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?

(A) 03
(B) 04
(C) 05
(D) 06

Answer ⇒ D

10. भारत में रेलवे तंत्र कब स्थापित किया गया था ?

(A) 1753 ई०
(B) 1853 ई०
(C) 1953 ई०
(D) 1969 ई०

Answer ⇒ B

Bihar police fireman question paper 2021

11. पौधे का आर्द्र पतन रोग किसके कारण होता है ?

(A) एलबुगो कैंडिडा
(B) फाइटोप्थोरा इंफेस्टन्स
(C) पायथियम डिबेरियानम
(D) पेरोनोस्पोला पैरासाइटिका

Answer ⇒ B

12. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?

(A) 60वें संशोधन
(B) 61वें संशोधन
(C) 63वें संशोधन
(D) 64वें संशोधन

Answer ⇒ B

13. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक सबसे पुराना है ?

(A) खजुराहो
(B) अजंता गुफाएँ
(C) ताजमहल
(D) कुतुब मीनार

Answer ⇒ B

14. Select the option that means the same as the given idiom.

To bury the hatchet

(A) To make someone happy
(B) To make peace
(C) To bury an axe
(D) To bury old utensils

Answer ⇒ B

15. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओं को बदलने वाली सभी महत्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएँ कहाँ घटित होती हैं ?

(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) बहिर्मंडल
(D) समतापमंडल

Answer ⇒ A

16. ‘मैजिक सीड्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) वी. एस. नायपाल
(B) झुप्पा लाहिड़ी
(C) विक्रम सेठ
(D) सायरस मिस्त्री

Answer ⇒ A

17. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

रीमा ने ……… से फल काटे ।

(A) तलवार
(B) कैंची
(C) कुल्हाड़ी
(D) चाकू

Answer ⇒ D

18. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें।

आवाज

(A) नगाड़ा
(B) नंदिनी
(C) ध्वनि
(D) अनादर

Answer ⇒ C

19. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

पक्षियों की दुनिया कितना स्वच्छंद होती है।

(A) दुनिया क
(B) पक्षियों की
(C) कितना स्वच्छंद
(D) होती है

Answer ⇒ C

20. Select the synonym of the given word.

Bountiful

(A) Pretty
(B) Spiritual
(C) Generous
(D) Religious

Answer ⇒ C

21. भारतीय अर्थव्यवसथा कैसी है ? ,

(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(B) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(C) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(D) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था

Answer ⇒ A

bihar police fireman practice set pdf download

22. भारत में समुद्री गाय किसके बायोरिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ?

(A) नॉकरेक
(B) मानस
(C) सुंदरबन
(D) मन्नार की खाड़ी

Answer ⇒ D

23. पूंजीवाद के अंतर्गत विकास प्रक्रिया को ‘सर्जक विनाश’ के रूप में किसने वर्णित किया है ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) हैनसेन ।
(C) जे. एस. मिल
(D) शुमपीटर

Answer ⇒ D

24. विश्व मानवाधिकार दिवस’ कब मनाया जाता

(A) 8 अप्रैल
(B) 5 सितंबर
(C) 10 दिसंबर
(D) 7 दिसंबर

Answer ⇒ C

25. मूंगे की चट्टानों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे समुद्री पार्क घोषित किया ?

(A) कच्छ की खाड़ी
(B) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) अंडमान द्वीपसमूह

Answer ⇒ A

26. अकबर का अभिरक्षक कौन था ?

(A) अबुल फजल
(B) तानसेन
(C) बैरम खान
(D) अमीर खुसरो

Answer ⇒ C

27. पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लडी गई थी?

(A) 1516 ई०
(B) 1526 ई०
(C) 1556 ई०
(D) 1761 ई०

Answer ⇒ B

28. गोवा के महत्वपूर्ण किले को बहमनियों से तीनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था ?

(A) हरिहर-I
(B) हरिहर-II
(C) बुक्का -I
(D) रेव राय-II

Answer ⇒ B

29. ‘गरीबी हटाओ’ नारा कौन-सी योजना में शामिल किया गया था ?

(A) प्रथम योजना
(B) पाँचवीं योजना
(C) चौथी योजना
(D) दूसरी योजना

Answer ⇒ B

30. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें

(A) क्षुधा
(B) भूदा
(C) क्षुदा .
(D) क्षुधा

Answer ⇒ D

Bihar fireman question answer in Hindi

31. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं ?

(A) आतपन
(B) अवरक्त ऊष्मा
(C) सौर्य विकिरण
(D) ताप विकिरण

Answer ⇒ A

32. भक्ति-प्रचारक शंकरदेव ने निम्नलिखित प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था ?

(A) बंगला
(B) बृजभाषा,
(C) अवधी
(D) असमिया

Answer ⇒ D

33. ‘मनसबदारी प्रणाली’ किसने आरंभ की थी ?

(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर .
(C) बाबर
(D) अकबर

Answer ⇒ D

34. Select the most appropriate option to fill in the blank.

Atoddler’s brain ………. pretty much fully developed by the age of three.

(A) are
(B) was
(C) is
(D) were

Answer ⇒ C

35. Select the antonym of the given word.

Assault

(A) Offend
(B) Strike
(C)Agree
(D) Defend

Answer ⇒ D

36. ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्नलिखित में किसे स्थापित किया गया ?

(A) नियंत्रण बोर्ड
(B) राजस्व बोर्ड
(C) स्थाई परिषद्
(D) निदेशकों की अदालत

Answer ⇒ A

27. किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 1 मई
(B) 2 अक्टूबर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 30 जनवरी

Answer ⇒ B

38. भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ ?

(A) भाग-III
(B) अनुच्छेद-368
(C) संविधान में कहीं नहीं ..
(D) प्रस्तावना

Answer ⇒ C

39. निम्नलिखित में विषम इकाई को पहचानिए –

(A) लाल सागर
(B) काला सागर
(C) कैस्पियन सागर
(D) मृत सागर

Answer ⇒ A

40. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

मोहन अपने काम में प्रवीण है।

(A) चालाक
(B) पूर्ण
(C) शातिर
(D) दक्ष

Answer ⇒ D

bihar police fireman question paper 2021

41. निम्नलिखित में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान/अरण्य राजस्थान में नहीं है ?

(A) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(B) सांबर वनजीवन अरण्य
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

Answer ⇒ C

42. ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान’ स्थित है

(A) पाटियाला में
(B) ग्वालियर में
(C) इंदौर में
(D) झाँसी में

Answer ⇒ B

43. संविधान का कौन-सा संशोधन, राजनीतिक दल-बदल से संबंधित है ?

(A) 50वाँ
(B) 52वाँ
(C) 60वाँ
(D) 44वाँ

Answer ⇒ B

44. भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती है ?

(A) चौधी अनुसूची
(B) पाँचवीं अनुसूची
(C) छठी अनुसूची
(D) तीसरी अनुसूची

Answer ⇒ A

45. संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त “किसी : बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका : भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है?

(A) के. एम. मुंशी
(B) बी. आर. अम्बेदकर

Answer ⇒ D

46. निम्नलिखित में से कौन, पंचायती राज से संबंधित है ?

(A) नानावती आयोग
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) लिब्राहन आयोग
(D) शाह आयोग

Answer ⇒ B

47. Select the correctly spelt word – 

(A) Imfrastructure
(B) Infrastructur
(C) Infrastructure
(D) Infrastracture

Answer ⇒ C

48. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है?

(A) चीनी उद्योग
(B) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला
(C) हल्की इंजीनियरी उद्योग
(D) जहाज निर्माण

Answer ⇒ A

49. पूर्ण स्पर्धा में कीमत-ग्रहीता कौन होता है ?

(A) उद्योग
(B) सरकार
(C) फर्म
(D) खरीदार

Answer ⇒ C

50. निम्नलिखित में अफ्रीका का कौन-सा एक देश, OPEC का सदस्य नहीं है ?

(A) अंगोला
(B) लीबिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) अल्जीरिया

Answer ⇒ C

bihar police fireman question paper 2020

51. प्रोटॉन की समान संख्या किन्तु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं ?

(A) धनायन
(B) हिग्स बोसन
(C) ऋणायन
(D) समस्थानिक

Answer ⇒ D

52. डाउन सिण्ड्रोम वाले व्यक्ति अपरिहार्य रूप से किससे ग्रस्त हो जाते हैं ?

(A) अल्जाइमर रोग
(B) तानिका शोथ
(C) मस्तिष्काघात
(D) हंटिंग्टन रोग

Answer ⇒ D

53. एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?

(A) 120/80 mm Hg
(B) 130/90 mm Hg
(C) 160/95 mm Hg
(D) 80/120 mm Hg

Answer ⇒ A

54. बैटरी का आविष्कार किसने किया ?

(A) वोल्टा
(B) फैराडे
(C) मैक्सवेल
(D) रोएंटजन

Answer ⇒ A

55. कम्प्यूटर सिस्टम हार्डवेयर द्वारा व्यवस्थित द्रुततर, महंगा और अपेक्षाकृत छोटा संग्रह रूप क्या है ?

(A) फ्लैश मेमोरी
(B) मेन मेमोरी
(C) कैशे
(D) डिस्क

Answer ⇒ C

56. कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में निम्नलिखित में से किसका सामान्यतया प्रयोग किया जाता है ?

(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चावल
(D) रागी

Answer ⇒ B

57. LHC किस मशीन के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त रूप है ?

(A) लार्ज हैड्रॉन कॉलिडर
(B) लांग हैवी कॉलिडर
(C) लार्ज हाई कॉलिडर
(D) लाइट हीट कॉलिडर

Answer ⇒ A

58. जीवन की रासायनिक संश्लेषण से उत्पत्ति को प्रयोगशाला में किसके द्वारा सिद्ध किया गया था ?

(A) पास्चर
(B) मिलर
(C) अरस्तू
(D) सांगेर

Answer ⇒ B

59. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं ?

(A) विवर्तन
(B) ध्रुवीकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) व्यतिकरण

Answer ⇒ C

60. निम्नलिखित में से क्या न्यूनतम वेग से कांच में संचलन करता है?

(A) बैंगनी प्रकाश
(B) हरित प्रकाश
(C) पीत प्रकाश
(D) लाल प्रकाश

Answer ⇒ A

bihar police fireman question paper 2020

61. साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है ?

(A) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
(B) यह घोल को शक्ति देता है
(C) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
(D) साबुन उत्प्रेरक की तरह कम करता है

Answer ⇒ A

62. हेमिकॉर्डाटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता

(A) प्राक्वृक्क
(B) मध्यवृक्क शिक
(C) पश्च वृक्क
(D) कोशिका गुच्छ

Answer ⇒ D

63. किस रोग का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया गया है ?

(A) खसरा
(B) चेचक
(C) छोटी माता
(D) कण्ठमाला

Answer ⇒ B

64. वायु को संतृप्त कब माना जाता है ?

(A) जब दाब न्यूनतम हो
(B) जब इसकी मोटाई अधिकतम हो
(C) जब यह बंजर भूमि पर चलती हो
(D) जब इसमें जल वाष्प का अंश अधिकतम हो

Answer ⇒ D

65. विटामिन A की कमी से कौन – सा रोग फैलता है ?

(A) बेरी-बेरी
(B) रिकेट्स
(C) पेलाग्रा
(D) रतौंधी

Answer ⇒ D

66. अयस्क के ताप उपचार के प्रयोग को जिसमें गलाना और पकाना शामिल है, क्या कहते हैं ?

(A) हाइड्रोमेटालर्जी
(B) पायरोमेटालर्जी
(C) क्राइयोमेटालर्जी
(D) इलैक्ट्रोमेटालर्जी

Answer ⇒ B

67. वह गुण कौन – सा है, जो प्रकाश – तरंग में दीखता है, पर ध्वनि-तरंग में नहीं दिखता ?

(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) व्यतिकरण

Answer ⇒ C

68. पानी से लोहा तथा मैंगनीज, ‘किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं ?

(A) क्लोरीनीकरण
(B) निस्पंदन
(C) चूना-सोडा उपचार
(D) वायु-मिश्रण (Aeration)

Answer ⇒ D

69. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें –

(A) बिछौना
(B) बिछोना
(C) बीछौना
(D) विना

Answer ⇒ A

70. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘रूह काँपना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) बहुत सर्दी लगना
(B) बहुत काँपना
(C) बहुत डरना
(D) बहुत निडर

Answer ⇒ C

71. पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते हैं ?

(A) निस्पंदन
(B) अधिशोषण
(C) अवशोषण
(D) स्कंदन

Answer ⇒ D

bihar police fireman mock test

72. ग्रेव का रोग, किस कारण से होता है ?

(A) थाइराइड की अति सक्रियता
(B) थाइमस की अल्प सक्रियता
(C) थाइराइड की अल्प सक्रियता
(D) थाइमस की अती सक्रियता

Answer ⇒ A

73. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

आकर्षण का केन्द्र यह माण्डवगढ़ शाही महलों की खण्डहर है।

(A) यह माण्डवगढ़
(B) शाही महलों की
(C) आकर्षण का केन्द्र
(D) खण्डहर है

Answer ⇒ B

74. Select the word which means the same as the group of words given.

A place in a large institution for the care of those who are ill.

(A) Camp
(B) Clinic.
(C) Infirmary
(D) Shelter

Answer ⇒ C

75. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं ?

(A) फेल्सपर
(B) नीस
(C) क्वााइट
(D) संगमरमर

Answer ⇒ B

76. द्रव-बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण है –

(A) श्यानता
(B) घनत्व
(C) वाष्पदाब
(D) पृष्ठ तनाव

Answer ⇒ D

77. निम्नलिखित में भारतीय रेलवे में अधिकतम कमाई का योगदान कौन करता है ?

(A) यात्री से आय
(B) माल यातायात से आय
(C) फटकर/विविध आय
(D) अन्य कोच से आय

Answer ⇒ B

78. निम्नलिखित में से किस वेद को रुद्र नामक शब्द का आरंभिक स्रोत माना गया है ?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

Answer ⇒ A

79. U.N.O. की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1945 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1952 ई० में

Answer ⇒ A

80. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारी मांसपेशियों में पायरुवेट का लैक्टिक अम्ल में खंडन का कारण हो सकता है?

(A) जल की कमी
(B) ऑक्सीजन की कमी
(C) कार्बन डाइऑक्साइड की कमी
(D) नाइट्रोजन की कमी

Answer ⇒ B

bihar police fireman practice set pdf download

81. सोमनाथ मंदिर को किस मुसलमान आक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ?

(A) मोहम्मद गौरी
(B) नादिरशाह
(C) तैमूरलंग
(D) महमूद गजनवी

Answer ⇒ D

82. विख्यात संत वल्लभाचार्य निम्न में से किस शाखा से संबद्ध थे ?

(A) ज्ञानाश्रयी
(B) कृष्णाश्रयी
(C) प्रेमाश्रयी
(D) रामाश्रयी

Answer ⇒ B

83. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) सरोजनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) ऐनी बेसेंट
(D) विजयालक्ष्मी पंडित

Answer ⇒ C

84. माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय महिला है –

(A) सन्तोष यादव
(B) बछेन्द्री पाल
(C) जुंको तेबई
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

85. निम्नलिखित में से कौन – सा भारत का प्रमुख चाय उत्पादक राज्य है ?

(A) उड़ीसा
(B) असम
(C) प० बंगाल
(D) केरल

Answer ⇒ B

86. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है ?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि

Answer ⇒ D

87. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer ⇒ D

88. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1449 ई०
(B) 1453 ई०
(C) 1469 ई०
(D) 1499 ई०

Answer ⇒ C

89. निम्नलिखित में से कौन-सा देश हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA) का सदस्य नहीं है?

(A) सेशेल्स
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) चीन

Answer ⇒ D

90. पेंगुइन का शरीर ………. होता है और इनके पैरों में जाल जैसा बना होता है जिससे ये अच्छे तैराक होते हैं।

(A) भारी
(B) परतदार
(C) धारारेखीत
(D) तैलीय

Answer ⇒ C

bihar police fireman objective question and answer 2022 

Bihar Police Fireman
36. Practice SET – 36 Click Here
37. Practice SET – 37 Click Here
38. Practice SET – 38 Click Here
39. Practice SET – 39 Click Here
40. Practice SET – 40 Click Here

Bihar Police Fireman Question


C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *