1. रौलेट एक्ट की प्रतिक्रिया के रूप में, …… को राष्ट्रीय अपमान दिवस के रूप में आयोजित किया गया था।
(A) 6 अप्रैल, 1919
(B) 14 जून, 1921
(C) 8 मई, 1920
(D) 2 फरवरी, 1913
2. ……… न केवल श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, बल्कि दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थीं।
(A) रोजी सेनानायके
(B) चंद्रिका कुमारतुंगा
(C) सिरीमावो भंडारनायके
(D) उपेक्षा स्वर्णमाली
3. सामुदायिक नेतृत्व में योगदान के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) वर्गीज कुरियन
(B) अरविंद केजरीवाल
(C) बाबा आमटे
(D) आचार्य विनोबा भावे
4. नेपाल देश को कितने प्रांतों में बाँटा गया है ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) छ:
5. सामान्य बैटरी में निम्न रसायन होते हैं
(A) इथेनॉल
(B) इथाइलीन ग्लाइकॉल
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
6. इनमें से माँसाहारी (Carnivorous) पौधा कौन-सा है ?
(A) Cypress Vine
(B) Hyacinth
(C) Amaryllis
(D) Venus Flytrap
7. पृथ्वी की भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण के स्थान की कोणीय दूरी का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
(A) अक्षांश
(B) ध्रुव
(C) गोलार्ध
(D) देशान्तर
8. कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(B) कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु
(C) कर्नाटक, केरल, आन्ध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
9. कोंकण रेल जिन राज्यों से होकर गुजरती है, वे
(A) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र-कर्नाटक-केरल
(C) महाराष्ट्र-गोवा-केरल
(D) महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक-केरल
10. निम्नलिखित में से किस राजा को नेपाल देश का संस्थापक माना जाता है ?
(A) महेन्द्र बीर बिक्रम शाह देव
(B) त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह
(C) पृथ्वी नारायण शाह
(D) राणा बहादुर शाह
11. एक वयस्क मानव के पास कितने ‘कैनाइन दाँत’ होते हैं ?
(A) आठ
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
12. निम्नलिखित में से पाकिस्तान का सबसे व्यस्त समुद्री बंदरगाह कौन-सा है ?
(A) कासिम का बंदरगाह ।
(B) ग्वादर का बंदरगाह
(C) कराची का बंदरगाह
(D) केटी का बंदरगाह
13. तितली के जीवन-चक्र का तीसरा चरण क्या
(A) वयस्क
(B) अण्डे
(C) लार्वा
(D) प्यूपा
14. तनाख किस धर्म/संप्रदाय का एक पवित्र ग्रंथ
(A) यहूदी धर्म
(B) जैन-बौद्ध धर्म
(C) कन्फ्यूशियन धर्म
(D) ताओ धर्म
15. भारत की सर्वोच्च चोटी है
(A) माउण्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंघा
(C) गॉडविन ऑस्टिन
(D) नन्दा पर्वत
16. ‘पिग्मी’ निवासी हैं
(A) अफ्रीका के
(B) एशिया के
(C) ऑस्ट्रेलिया के
(D) दक्षिणी अमेरिका के
17. जोहान्सबर्ग विख्यात है
(A) स्वर्ण-खनन हेतु
(B) टिन-खनन हेतु
(C) अभ्रक-खनन हेतु
(D) लौह-अयस्क खनन हेतु
18. पाकिस्तान का संविधान कब लागू किया गया था ?
(A) 1973
(B) 1947
(C) 1952
(D) 1965
19. ‘पुट’ शब्द का उपयोग किस खेल में किया जाता है ?
(A) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(B) गोल्फ
(D) टेबल टेनिस
20. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएश (HRA) का गठन …………. वर्ष में अंग्रेजी को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से किया ग था ।
(A) 1921 ई०
(B) 1922 ई०
(C) 1930 ई०
(D) 1928 ई०
21. भू-पर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मैंगनीज
(D) सिलिकॉन
22. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन पर्त के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है ?
(A) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(B) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
23. सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु पंचायती राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है
(A) स्थानीय जनता के
(B) केन्द्रीय सरकार के
(C) नौकरशाही के
(D) राजनेताओं के
24. प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?
(A) मुख्यमन्त्री
(B) राज्यपाल
(C) लेजिस्लेटिव असेम्बली
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
25. अगस्त, 1932 ई० के रैम्जे मैकडोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक् निर्वाचन समूह बनाया गया
(A) मुसलमानों के लिए
(B) भारतीय ईसाइयों के लिए
(C) ऐंग्लो-इण्डियन के लिए
(D) अछूतों के लिए
26. राज्यसभा के चेयरमैन होते हैं
(A) भारत के उपराष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत के प्रधानमन्त्री
27. लोकसभा को कार्यकाल पूरा होने से पहल किया जा सकता है
(A) राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
(B) प्रधानमन्त्री द्वारा स्वविवेक से
(C) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
(D) प्रधानमन्त्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
28. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी
(A) 1950 ई० में संसद में एक अधिनियम द्वारा
(B) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
(C) भारत सरकार के अधिनियम, 1935 के अधीन
(D) भारतीय संविधान के द्वारा
29. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने समाप्त की
(A) प्रान्तीय स्वायत्तता
(B) प्रान्तीय द्वैध शासन व्यवस्था
(C) भारत की संघीय संरचना
(D) जिम्मेदार केन्द्रीय सरकार
30 ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन
(D) फिरोज तुगलक
31. लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं ?
(A) वर्ष में एक बार
(B) वर्ष में दो बार
(C) वर्ष में तीन बार
(D) वर्ष में चार बार
32. आमतौर पर भारत के प्रधानमन्त्री होते है
(A) संसद के सदस्य नहीं
(B) लोकसभा के सदस्य
(C) राज्यसभा के सदस्य
(D) दोनों सदनों के सदस्य
33. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल
(D) उपरोक्त में सभी
34. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है ?
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) शान्तिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(D) देशभर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार
35. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
(A) एक सार्वभौम प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(B) एक समाजवादी प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(C) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातान्त्रिक गणतन्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं
36. भारतीय संविधान में है
(A) 300 अनुच्छेद
(B) 350 अनुच्छेद
(C) 400 से अधिक अनुच्छेद
(D) 500 अनुच्छेद
37. लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) सन् 1949 मे
(B) सन् 1952 में
(C) सन् 1950 में
(D) सन् 1954 में
38. दिल्ली है
(A) एक राज्य
(B) एक केन्द्रशासित प्रदेश
(C) एक स्वायत्तशासी परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
39. हुडको (HUDCO) का अर्थ है
(A) हाउसिंग एण्ड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
(B) हिमाचल यूनाइटेड डेवलपमेंन्ट कम्पनी
(C) ह्यूमेन अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी
(D) हिसार अरबन डिस्ट्रीब्यूशन कम्यूनिटा
40. ‘अटल टिंकरिंग लैब्स’ निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा की गई एक पहल है ?
(A) राष्ट्रीय आयुष मिशन
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) नीति आयोग
(D) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
41. शीतनिद्रा (हाइबरनेशन) शब्द की परिभाषा क्या है?
(A) जानवरों में सर्दियों के लिए गर्मी के मौसम में खाद्य संरक्षण की आदत
(B) पक्षियों में वसंत के समय में अति सक्रियता की स्थिति
(C) कुछ जानवरों में सर्दियों के मौसम में कम चयापचय गतिविधि की स्थिति
(D) बारिश के मौसम में खुद को बचाने के लिए पक्षियों द्वारा निवास स्थान (घोंसले) का निर्माण
42. निम्न में से कौन-सा राज्य का कर है ?
(A) आय कर
(B) भूमि राजस्व
(C) सीमा शुल्क
(D) उत्पाद शुल्क
43. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौन-सा है, जिससे भारत में राजस्व कर से सरकार को आय होती है ?
(A) उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यक्तिगत आय कर
(D) निगमित कर
44. भारत में सबसे अधिक गेहूँ उत्पादक राज्य है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
45. सन् 1991 की नई आर्थिक नीति का लक्ष्य था
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) भूमण्डलीकरण
(D) उपरोक्त सभी
46. हरित क्रान्ति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है
(A) बीजों की उच्च पैदावार किस्में
(B) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ
(C) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक
(D) उपरोक्त सभी
47. भमि विकास बैंक निम्नलिखित का एक अंश है
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) आई० डी० बी० आई०
(C) नाबार्ड (NABARD)
(D) सहकारी उधार ढाँचा
48. भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है
(A) बिचौलियों की समाप्ति
(B) भू-जोतों का एकत्रीकरण
(C) सहकारी कृषि
(D) किसानों को मकान-ऋण
49. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?
(A) ई० पू० चौथी शताब्दी
(B) ई० पू० छठी शताब्दी
(C) ई० पू० दूसरी शताब्दी
(D) ई० पू० पहली शताब्दी
50. भारत में अधिकांश व्यक्ति बेकार हैं
(A) उद्योग में
(B) कृषि में
(C) खनन में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
51. दक्षिण अफ्रीका में किसने रंगभेद नीति के विरुद्ध लम्बा संघर्ष किया ?
(A) कैनेथ कोण्डा
(B) ईदी अमीन
(C) यासर अराफात
(D) नेल्सन मण्डेला
52. बांग्लादेश की संसद में अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 350
(B) 363
(C) 322
(D) 340
53. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है
(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान
(D) तरंग एवं कण, किसी के समान नहीं
54. सूर्य के प्रकाश का धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है, लगभग
(A) 4.2 सेकण्ड
(B) 4.8 सेकण्ड
(C) 8.5 मिनट
(D) 3.6 घण्टे
55. 1920 का खिलाफत आंदोलन ………. के खिलाफ किए गए अन्याय के विरूद्ध एक विरोध के रूप में आयोजित किया गया था ।
(A) मिस्त्र
(B) अफगानिस्तान
(C) इराक
(D) तुर्की
56. ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की संस्थापक मदर टेरेसा का जन्म कब हुआ था ?
(A) 13 जनवरी, 1912
(B) 15 मई, 1907
(C) 2 फरवरी, 1913
(D) 26 अगस्त, 1910
57. सर सी० वी० रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था
(A) सन् 1928 में
(B) सन् 1930 में
(C) सन् 1932 में
(D) सन् 1950 में
58. दूध उदाहरण है, एक
(A) विलयन का
(B) कोलायड विलयन का
(C) इमल्सन का
(D) वायु विलयन का
59. एक पीकोग्राम बराबर होता है
(A) 10-” ग्राम के
(B) 10-3 ग्राम के
(C) 10-12 ग्राम के
(D) 10-15 ग्राम के
60. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
(A) कार्बन की मात्रा
(B) मैगजीन की मात्रा
(C) सिलिकॉन की मात्रा
(D) क्रोमियम की मात्रा
61. घरेलू एल० पी० जी० सिलेण्डरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं, क्योंकि
(A) ये बहुत महँगे होते हैं
(B) ये एल० पी० जी० सिलेण्डरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते
(C) इनका प्रयोग निरापद नहीं है ।
(D) ये एल० पी० जी० द्वारा चोक हो जाते हैं
62. क्रोमेटोग्राफी की तकनीक का प्रयोग होता है
(A) रंगीन पदार्थों की पहचान करने में
(B) पदार्थों की संरचना निर्धारण में
(C) रंगीन पदार्थों के प्रभाजी आसवन में
(D) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
63. असम में अंग्रेजों की कर नीतियों के खिलाफ किस वर्ष में पथारूघाट किसान विद्रोह हुआ ?
(A) 1862 ई०
(B) 1873 ई०
(C) 1894 ई०
(D) 1885 ई०
64. ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई को पहचानें- :
(A) कैन्डेला
(B) एम्पेयर
(C) समुद्री मील
(D) डेसीबल
65. मानक स्रोत के संदर्भ में अज्ञात स्रोत द्वारा उत्पादित प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) डायनेमोमीटर
(B) कैलीपर्स
(C) फोटोमीटर
(D) एम्मिटर
66. दरिंगबाड़ी हिल स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
67. निम्नलिखित में से कौन चीन गणराज्य (Papublic of China) के पहले राष्ट्रपति थे?
(A) हू जिंताओ
(B) युआन शिकई
(C) यांग सांगकुन
(D) ली जियानियन
68. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है ?
(A) चूने का पत्थर
(B) पिच ब्लैण्ड
(C) मोनाजाइट रेत
(D) हेमेटाइट
69. भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में त्रिपुरा की पूर्व रियासत पर ……… वंश का शासन था।
(A) नागवंशी
(B) हैहया
(C) अहोम
(D) माणिक्य
70. स्वामी सहजानन्द का सम्बन्ध था-
(A) बिहार के जनजातीय आन्दोलनों के साथ
(B) बिहार के जातीय आन्दोलनों के साथ
(C) बिहार के किसान आन्दोलनों के साथ
(D) बिहार के मजदूर आन्दोलनों के साथ
71. भारत में बिहार अग्रणी उत्पादक है
(A) शीशों का
(B) मैंगनीज का
(C) अभ्रक का
(D) चूना पत्थर का
72. झारखंड में मैथन उत्पादन करता है
(A) ताप-शक्ति
(B) जल-शक्ति
(C) अणु-शक्ति
(D) सौर्य-शक्ति
73. मूरी जाना जाता है
(A) बॉक्साइट के खनन हेतु
(B) एल्यूमिना प्लाण्ट हेतु
(C) अल्कोहल प्लाण्ट हेतु
(D) स्पांज-लौह प्लाण्ट हेतु
74. सलमान रुश्दी के विरुद्ध किसने मृत्यु का फतवा जारी किया था ?
(A) आयतुल्लाह खुमैनी
(B) गुलबुद्दीन हिकमतयार
(C) रफसंजानी
(D) नजीबुल्लाह
75. मदर टेरेसा की जन्म-भूमि थी
(A) अल्बानिया
(B) फ्रांस
(C) ग्रीस
(D) इटली
76. राज्य चुनाव आयोग नगरपालिका चुनाव किस अनुच्छेद के अधीन संचालित व नियन्त्रित करता है तथा उसका अधीक्षण करता है ?
(A) अनुच्छेद 240 (1)
(B) अनुच्छेद 241 (2)
(C) अनुच्छेद 243 (के)
(D) अनुच्छेद 245 (डी)
77. निम्नलिखित में से किस निर्णय में कहा गया है कि ‘धर्मनिरपेक्षवाद’ और ‘संघवाद’ भारतीय संविधान की मूल विशिष्टताएँ हैं ?
(A) केशवानन्द भारती मामला
(B) एस. आर. बोम्मई मामला
(C) इन्दिरा साहनी मामला
(D) मिनर्वा मिल्स मामला
78. कौन-सी समिति आपराधिक-राजनीतिज्ञ और नौकरशाही सम्बन्ध पर स्थापित की गई थी?
(A) वोहरा समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) तारकुण्डे समिति
(D) सन्थानम समिति
79. ………… के अनुसार, दबाव प्रति ईकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल जिस पर वह कार्य है, के बराबर होता है।
(A) पास्कल का सिद्धांत
(B) न्यूटन का सिद्धांत
(C) हुक का सिद्धांत
(D) स्टीफन-बोल्ट्जमैन का सिद्धांत
80. सबसे लंबे समय तक बांग्लादेश के प्रशासक पद पर बने रहने वाले व्यक्ति का नाम है ?
(A) शाह अजीजुर रहमान
(B) शेख मुजीबुर रहमान
(C) खालिदा जिया
(D) शेख हसीना
81. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस शासक से अपना प्रतीक लेकर अपनाया ?
(A) अशोक
(B) कृष्णदेवराय
(C) पुलकेसिन
(D) कनिष्क
82. ‘इंडिया ऑफ माय ड्रीम्स’ पुस्तक में किसके भाषणों और लेखों का संग्रह है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
83. छठी शताबदी ई० पू०, कौन-सा काल कहलाता था?
(A) विवेचन (तर्क)
(B) बौद्धिक जागृति
(C) राजनीतिक असन्तोष
(D) धार्मिक उत्तेजना
84. निम्नलिखित में से बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) सल्फेट
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
85. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या था ?
(A) एक राष्ट्र, एक नेता और एक झण्डा
(B) जनता की, जनता के द्वारा और जनता के लिए बनाई गई सरकार
(C) स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा ……. के अंतर्गत राज्य बन गए।
(A) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971
(B) उत्तर पूर्वी भारतीय गणराज्य अधिनियम, 1972
(C) उत्तर पूर्वी क्षेत्र नया राज्य अधिनिमय, 1972
(D) उत्तर पूर्वी प्रतिधारण (पुनर्निर्माण) अधिनियम, 1971
87. भारत, म्यांमार और चीन के बीच का त्रिकोणीय जंक्शन ‘दीफू दर्रा’ किस सीमा रेखा पर है ?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) पाल्क स्ट्रेट
(C) मैकमोहन रेखा
(D) डूरंड रेखा
88. वायु की आर्द्रता (नमी) किस पर निर्भर करती है?
(A) तापमान
(B) स्थान
(C) मौसम
(D) उपर्युक्त सभी
89. तिलहन, जो खाद्य नहीं है
(A) सूरजमुखी
(B) बिनौला
(C) तिल
(D) मूंगफली
90. प्राकृतिक चयन-तंत्र को वर्णित करने की पद्धति के रूप में ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ वाक्यांश निम्न में से किसका कथन है ?
(A) मेरी कुरिए
(B) हर्बट स्पेन्सर
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) लुईस पास्चर
91. किस फल का बीज उसके बाहर की ओर होता है ?
(A) स्ट्रॉबेरी
(B) केला
(C) मूंगफली
(D) काजू
92. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन की विशिष्टता है
(A) वृक्षों का न होना
(B) न्यूनतम उत्पादकता
(C) अधिकतम जैव-विविधता
(D) न्यूनतम जैव-विविधता
93. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का तीसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है?
(A) सुरुली जलप्रपात
(B) कोर्टालम जलप्रपात
(C) थलियार जलप्रपात
(D) अग्या गंगई
94. स्तनधारियों के रक्त में सबसे बड़ी कोशिकाएँ (सेल) कौन-सी होती हैं ?
(A) एरिथ्रोसाइट्स
(B) मोनोसाइट्स
(C) बेसोफिल्स
(D) लिम्फोसाइट्स
95. सिन्धु नदी का जल समझौता भारत एवं किस । देश के साथ सम्पन्न हुआ था ?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) चीन
96. एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 70 किमी०/घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 56 किमी०/घंटा की औसत गति से : चलती है। रेलगाडी, औसतन प्रति घंटा कितने . मिनट रुकती है?
(A) 14
(B) 12
(C) 15
(D) 16
97. दो वस्तुओं में से प्रत्येक को 10,384 रु० की कीमत पर बेचा जाता है। उनमें से एक वस्तु पर विक्रेता को 18% लाभ होता है और दूसरी वस्तु पर 12% की हानि होती है। विक्रेता को कुल मिलाकर कितने रुपए का लाभ अथवा हानि हुई?
(A) 178 रु० हानि
(B) 178 रु० लाभ
(C) 168 रु० लाभ
(D) 168 रु० हानि
98. किसी वस्तु को 15% और 10% के क्रमिक छूट के बाद 642.60 रु० में बेचा जाता है। वस्तु का अंकित मूल्य क्या है ?
(A) 880 रु०
(B) 840 रु०
(C) 800 रु०
(D) 820 रु०
99. किसी कक्षा में 50 विद्यार्थियों के औसत अंक 64 रहा । यदि दो विद्यार्थियों के अंक 83 और 24 के स्थान पर गलती से क्रमशः 38 और 42 दर्ज हो गए हैं, तो सही औसत क्या होगी?
(A) 64.54
(B) 61.24
(C) 61.86
(D) 62.32
100. B की तुलना में A40% अधिक दक्ष है ओर ___B की तुलना में C 20% कम दक्ष है। एक साथ कार्य करने पर, वे तीनों एक कार्य को 20 घंटे में पूरा कर सकते हैं। A अकेला उस कार्य का 35% कितने घंटों में पूरा करेगा ?
(A) 14
(B) 13
(C) 16
(D) 15