BPSC Daroga ( SI )

Bihar SI Previous Year Question Paper PDF In English, Bihar Police SI Practice Set – 66

1. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासन काल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है ?

(A) वी० ए० स्मिथ
(B) जे० एन० सरकार
(C) ए० एल० श्रीवास्तव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (A) वी० ए० स्मिथ 


2. भारत में चेरापूँजी अवस्थित है

(A) असम राज्य में
(B) मणिपुर राज्य में
(C) मेघालय राज्य में
(D) मिजोरम राज्य में

Show Answer
  Answer :- (C) मेघालय राज्य में 


3. ‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह

(A) गुजरात का अंग है
(B) महाराष्ट्र का अंग है
(C) मध्य प्रदेश का अंग है
(D) उड़ीसा का अंग है

Show Answer
  Answer :-   (B) महाराष्ट्र का अंग है


4. भारत में कौन-सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है ?

(A) मूंगफली
(B) ज्वार
(C) चावल
(D) गेहूँ

Show Answer
  Answer :-(C) चावल   


5. 1938 ई० में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) जे० बी० कृपलानी

Show Answer
  Answer :- (B) सुभाषचन्द्र बोस  


6. भद्रावती इस्पात केन्द्र स्थित है…

(A) भद्रावती नदी पर
(B) भद्रा नदी पर
(C) तुंग नदी पर
(D) तुंगभद्रा नदी पर

Show Answer
  Answer :- (A) भद्रावती नदी पर 


7. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है

(A) भाबर
(C) खादर
(D) खोण्डोलाइट

Show Answer
  Answer :-(B) बाँगर   


8. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए

(A) इयोजोइक महाकल्प में
(B) पेलियोजोइक महाकल्प में
(C) मीसोजोइक महाकल्प में
(D) केनोजोइक महाकल्प में

Show Answer
  Answer :- (B) पेलियोजोइक महाकल्प में  


9. कपास उद्योग जिन कच्चे मालों पर आश्रित हैं, वे हैं

(A) भार-हास मूलक
(B) भार वृद्धि मूलक
(C) भार-सम मूलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) भार-सम मूलक


10. पटना का स्थानीय समय

(A) भारतीय मानक समय से आगे है
(B) वही है जो भारतीय मानक समय है
(C) भारतीय मानक समय से पीछे है
(D) भारतीय मानक समय से सम्बन्धित नहीं है

Show Answer
  Answer :-(B) वही है जो भारतीय मानक समय है   


11. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है

(A) गंगा-ब्रह्मपुत्र द्वारा
(B) मिसीसिपी – मिसौरी द्वारा
(C) यांगटिसीक्यांग द्वारा
(D) ह्वांगहो द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) गंगा-ब्रह्मपुत्र द्वारा  


12. विश्व की सर्वाधिक लम्बी पर्वत श्रृंखला है

(A) हिमालय
(B) एण्डिज
(C) रॉकीज
(D) आल्पस

Show Answer
  Answer :-(B) एण्डिज   


13. सौर मण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) मंगल
(D) पृथ्वी

Show Answer
  Answer :-(B) शुक्र  


14. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं, लगभग

(A) 365 दिन
(B) 365.25 दिन
(C) 365.50 दिन
(D) 365.75 दिन

Show Answer
  Answer :- (B) 365.25 दिन  


15. पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं

(A) विषुवत् रेखा के पास
(B) कर्क रेखा के पास
(C) मकर रेखा के पास
(D) ध्रुवों के पास

Show Answer
  Answer :-(A) विषुवत् रेखा के पास   


16. जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं वह है

(A) सप्तऋषि
(B) मृग
(C) वृश्चिक
(D) वृष

Show Answer
  Answer :-(A) सप्तऋषि   


17. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका हैं, लगभग

(A) एक-चौथाई है
(B) आधा है
(C) दो तिहाई है
(D) तीन – पाँचवाँ ( 3/5 ) है

Show Answer
  Answer :- (C) दो तिहाई है


18. पृथ्वी की सतह से ओजोन परत की ऊँचाई है –

(A) 10-20 किलोमीटर
(B) 40-50 किलोमीटर
(C) 70-80 किलोमीटर
(D) 110-120 किलोमीटर

Show Answer
  Answer :-(B) 40-50 किलोमीटर   


19. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की सम्भावना अधिक रहती है

(A) 0° अक्षांश के पास
(B) 23° अक्षांश के पास
(C) 50° अक्षांश के पास
(D) 70° अक्षांश के पास

Show Answer
  Answer :- (B) 23° अक्षांश के पास 


20. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं ?

(A) पूर्वोक्त केन्द्रीय सरकार के लिए हैं और उपरोक्त राज्यों के लिए
(B) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं हैं जबकि उपरोक्त हैं
(C) निर्देश प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि अधिकार प्रवर्तनीय हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) निर्देश प्रवर्तनीय नहीं हैं जबकि अधिकार प्रवर्तनीय हैं   


21. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची को सम्बन्ध है

(A) भारत की राष्ट्रीय भाषा से
(B)अनुसूचित एवं जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से
(C) न्यायिक पुनरावलोकन से
(D) दल-बदल विरोधी कानून से

Show Answer
  Answer :-(D) दल-बदल विरोधी कानून से   


22. जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की माँग के रूप में निर्धारित किया गया था?

(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) पाँचवाँ भाग

Show Answer
  Answer :- (B) एक तिहाई 


23. आम चुनावों में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है

(A) 73वें संशोधन द्वारा
(B) 62वें संशोधन द्वारा
(C) 61वें संशोधन द्वारा
(D) 71वें संशोधन द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) 61वें संशोधन द्वारा  


24. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है

(A) जन्म द्वारा
(B) देशीयकरण द्वारा
(C) किसी भू भाग में सम्मिलन द्वारा
(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके

Show Answer
  Answer :- (D) भारतीय बैंक में धन जमा करके 


25. संविधान में ‘मन्त्रिमण्डल’ (कैबिनेट) शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है, और वह है

(A) अनुच्छेद-352 में
(B) अनुच्छेद-74 में
(C) अनुच्छेद-356 में
(D) अनुच्छेद-76 में

Show Answer
  Answer :- (B) अनुच्छेद-74 में  


26. भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है

1 विधान परिषद् एवं राज्यपाल
2. विधानसभा एवं विधान परिषद्
3. विधानसभा एवं राज्यपाल
4. राज्यपाल, विधानसभा एवं विधान परिषद्

जहाँ इसका अस्तित्व है अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें

(A) केवल 3
(B)2 एवं 3
(C)3 एवं 4
(D) केवल 4.

Show Answer
  Answer :-(D) केवल 4.   


27. राज्यसभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि

(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(B) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
(C) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं।
(D) (B) एवं (C) दोनों ही सही हैं

Show Answer
  Answer :- (D) (B) एवं (C) दोनों ही सही हैं 


28. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह

(A) क्षमादान करे न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
(B) उच्चतम न्यायालय के न्याया
(C) आपातकाल की घोषणा
(D) अध्यादेश जारी करे

Show Answer
  Answer :- (B) उच्चतम न्यायालय के न्याया 


29. संधीय मन्त्रिपरिषद् के मन्त्री उत्तरदायी होते हैं….

(A) प्रधानमन्त्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) संसद के प्रति
(D) केवल लोकसभा के प्रति

Show Answer
  Answer :- (D) केवल लोकसभा के प्रति  


30. ………. यूनाइटेड किंगडम के बाहर सबसे पुराना गोल्फ कोर्स है।

(A) टॉलीगंज गोल्फ क्लब, कोलकाता
B) क्लासिक गोल्फ रिजॉर्ट, नई दिल्ली
(C) रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स, श्रीनगर
(D) रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब, कोलकाता

Show Answer
  Answer :- (D) रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब, कोलकाता 


31. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया

(A)26 नवम्बर, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवम्बर, 1949 को

Show Answer
  Answer :- (A)26 नवम्बर, 1949 को 


32. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन प्रावधान करता है

(A) पहली बार, पंचायतीराज का
(B) पंचायतों पर प्रशासकीय नियन्त्रण हटाने का
(C) पंचायत चुनावों की विधि में परिवर्तनों का
(D) पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का

Show Answer
  Answer :- (D) पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का  


33. निम्नलिखित में कौन आर्थिक विकास के लिए प्रत्यक्ष रूप से महत्त्वपूर्ण नहीं है ?

(A) मुद्रा की मात्रा
(B) मूल्य स्थिरता
(C) बचत दर
(D) संसाधनों का उपयोग

Show Answer
  Answer :- (A) मुद्रा की मात्रा  


34. भारत सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत है

(A) रेलवे
(B) उत्पाद कर
(C) बिक्री कर
(D) प्रत्यक्ष कर

Show Answer
  Answer :-   (B) उत्पाद कर


35. भारत में सबसे प्राचीन वृहत् स्तरीय उद्योग है–

(A) लोहा एवं इस्पात
(B) पटसन
(C) कपास
(D) कागज

Show Answer
  Answer :- (C) कपास  


36. जीवन बीमा निगम एक उदाहरण है

(A) व्यावसायिक बैंक का
(B) विकास बैंक का
(C) निवेश बैंक का
(D) सहकारी बैंक का

Show Answer
  Answer :-(C) निवेश बैंक का 


37. भारतीय रुपये की विनिमय दर निर्धारित होती है

(A) सयुक्त राज्य (अमेरिकी) डॉलर के सम्बन्ध
(B) ब्रिटिश पाउण्ड के सम्बन्ध में ।
(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) कुछ चयनित मुद्राओं के सम्बन्ध में   


38. निम्नलिखित स्रोतों में किससे भारतवर्ष सबसे अधिक विद्युत् प्राप्त करता है ?

(A) जल
(B) तापीय
(C) नाभिकीय
(D) गैर – पारम्परिक

Show Answer
  Answer :- (B) तापीय  


39. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का उद्देश्य है

(A) अल्पसंख्यकों का विकास
(B) दलितों की उन्नति
(C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता
(D) गरीबी का पूर्ण उन्मूलन

Show Answer
  Answer :- (C) गरीबों में सबसे गरीब की सहायता 


40. कवि ‘बाण’ निवासी था

(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का
(C) भोजपुर का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) थानेश्वर का


41. भारत छोड़ो आन्दोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

1. बिहार
2. बंगाल
3. गुजरात
4. संयुक्त प्रान्त,

अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुनें

(A) 1 एवं 2
(B) केवल 1
(C) 2 एवं 3
(D) 1 एवं 4

Show Answer
  Answer :-(D) 1 एवं 4   


42. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) मकई
(D) दलहन

Show Answer
  Answer :- (B) चावल  


43. भारतीय योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष (Exofficio) होते हैं

(A) योजना मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) रिजर्व बैंक के गवर्नर

Show Answer
  Answer :- (B) प्रधानमंत्री 


44. सेब में निम्नलिखित में से कौन-सा एसिड पाया जाता है ?

(A) मैलिक एसिड
(B) सल्फ्यूरिक एसिड
(C) एसिड
(D) नाइट्रिक एसिड

Show Answer
  Answer :- (A) मैलिक एसिड  


45. भारत में आर्थिक विकास अवरुद्ध रहा है, मुख्यत:–

(A) अकुशल कृषि व्यवस्था के कारण
(B) अनियमित औद्योगीकरण के कारण
(C) पाश्चात्य सामाजिक अभिवृत्ति के कारण
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-   (A) अकुशल कृषि व्यवस्था के कारण


46. भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है

(A) सन् 1990-95
(B) सन् 1991-96
(C) सन् 1992-97
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) सन् 1992-97


47. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम है ? साहित्य में नहीं हुआ

(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य

Show Answer
  Answer :- (A) कदम्ब  


48. निम्न में से किसने भारत में फ्रेंच शक्ति को समाप्त कर दिया ?

(A) बक्सर की लड़ाई
(B) तीसरा कर्नाटक युद्ध
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) वाण्डिवाश की लड़ाई

Show Answer
  Answer :-(D) वाण्डिवाश की लड़ाई   


49. कर्क रेखा नहीं गुजरती है–

(A) भारत से
(B) पाकिस्तान से
(C) बांग्लादेश से
(D) म्यांमार से

Show Answer
  Answer :- (B) पाकिस्तान से  


50. भारी पानी वह पानी होता है

(A)जिसका तापमान 4°C पर स्थिर रखा जाता
(B) जिसमें कैल्शियम और पोटैशियम के अविलेय लवण होते हैं
(C)जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है
(D) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है।

Show Answer
  Answer :- (C)जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है 


51. ठण्ड के दिनों में लोहे के गुटकों और लकडी के गुटकों को प्रातः काल छूएँ तो लोहे का गुटका ठण्डा लगता है, क्योंकि

(A) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है
(B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
(C) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है
(D) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है

Show Answer
  Answer :- (B) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है 


52. हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है वह है

(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (D) नाइट्रोजन 


53. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है

(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) शनि

Show Answer
  Answer :-   (C) बृहस्पति


54. सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा

(A) 31°C
(B) 98.4°C
(C) 36.9°C
(D) 31.5°C

Show Answer
  Answer :- (C) 36.9°C 


55. परमाणु नाभिक के अवयव हैं

(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

Show Answer
  Answer :- (C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन  


56. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है

(A) एलिथ्रिन
(B) एट्रोपिन
(C)2-आइसोप्रोपॉक्सीफिनाइल
(D) बेन्जीन हेक्साक्लोरोफीन

Show Answer
  Answer :- (A) एलिथ्रिन 


57. किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें

(A) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है
(B) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(C) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है
(D) परन्तु इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है नों दोनों की संख्या भिन्न होती है

Show Answer
  Answer :- (B) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।  


58. 20 वर्ष की आयु में मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है, लगभग

(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) 200


59. स्त्रियों की तुलना में पुरुष अधिक वर्णान्धता से पीडित हो सकते हैं, क्योंकि

(A) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं
(B) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं
(C) उनमें केवल X-क्रोमोसोम होता है
(D) उनमें साधारणतया कम चर्बी होती है

Show Answer
  Answer :-(C) उनमें केवल X-क्रोमोसोम होता है   


60. एच० आई० वी० (HIV) द्वारा होने वाला रोग है

(A) क्षय रोग
(B) आन्त्रशोध
(C) कैन्सर
(D) एड्स

Show Answer
  Answer :- (D) एड्स 


61. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?

(A) BASIC
(B) C
(C) FAST
(D) FORTRAN

Show Answer
  Answer :- (C) FAST 


62. जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस सन्दर्भ में मिली ?

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(C) भूदान आन्दोलन
(D) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी का सदस्य बनाया जाना

Show Answer
  Answer :- (A) भारत छोड़ो आन्दोलन  


63. पटना को प्रान्तीय राजधानी बनाया था

(A) शेरशाह ने
(B) अलाऊद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहीम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने

Show Answer
  Answer :- (A) शेरशाह ने  


64. झारखण्ड ‘कैसेल ओवर ग्रेव्ज’ के लेखक हैं

(A) शिबू सोरेन
(B) शैलेन्द्र महतो
(C) विक्टर दास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) विक्टर दास  


65. भारत में सबसे ऊँचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन ………. राज्य में स्थित है।

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) जम्मू एवं कश्मीर

Show Answer
  Answer :- (B) पश्चिम बंगाल  


66. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब पारित हुआ ?

(A) सन् 1908 में
(B) सन् 1902 में
(C) सन् 1990 में
(D) सन् 1875 में

Show Answer
  Answer :-(A) सन् 1908 में   


67. बिहार में औद्योगिक वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है ?

(A) विश्व बैंक
(B) बिस्कोमान
(C) बिहार राज्य वित्त निगम
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer
  Answer :- (C) बिहार राज्य वित्त निगम  


68. 17वीं शताब्दी में बिहार में सोने की खाने कहाँ-कहाँ स्थित थीं?

(A) चम्पारण
(B) पटना
(C) सासाराम
(D) झारखण्ड

Show Answer
  Answer :- (B) पटना 


69. बिहार में गौ-हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

(A) 1877 ई० में
(B) 1882 ई० में
(C) 1893 ई० में
(D) 1897 ई० में

Show Answer
  Answer :-(B) 1882 ई० में   


70. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक् हुआ ?

(A) 1930 ई० में
(B) 1933 ई० में
(C) 1936 ई० में
(D) 1937 ई० में

Show Answer
  Answer :- (C) 1936 ई० में 


71. बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी स्थित है

1. उत्तर-पश्चिमी बिहार के मैदान में
2. उत्तर – पूर्वी बिहार के मैदान में
3. मध्य-दक्षिण बिहार के मैदान में

अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें

(A) 1 एवं 2
(B) केवल 2
(C) 2 एवं 3
(D) 1 एवं 3

Show Answer
  Answer :- (A) 1 एवं 2 


72. उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में नव – हिन्दूवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer
  Answer :- (B) स्वामी विवेकानन्द 


73. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था

(A) वाराणसी
(C) पाटलिपुत्र
(B) मथुरा
(D) कांची

Show Answer
  Answer :- (C) पाटलिपुत्र 


74. छोटानागपुर पठार की मुख्य फसल क्या है ?

1. चावल
2. मकई
4. गेहूँ
3. दलहन

अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें

(A) केवल 1 सही है
(B) 1 एवं 3 सही हैं
(C) 2 एवं 4 सही हैं
(D) 2 एवं 3 सही हैं

Show Answer
  Answer :- (D) 2 एवं 3 सही हैं 


75. झारखण्ड में लौह-अयस्क प्राप्त होता है

(A) लोहदग्गा जिले में
(B) दुमका जिले में
(C) धनबाद जिले में
(D) सिंहभूम जिले में

Show Answer
  Answer :- (D) सिंहभूम जिले में  


76. निम्नलिखित में से क्या हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का कंठ संगीत रूप (Vocal form ) नहीं है ?

(A) धमार
(B) पखावज
(C) ध्रुपद
(D) तराना

Show Answer
  Answer :-(B) पखावज   


77. निम्न में से किस राज्य में केवल एक महिला मुख्यमंत्री बनी थी ?

(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) राजस्थान  


78. ग्रीन हाऊस गैसें हैं

(A) CO2, CH4, NO एवं CFC
(B) CO2. CH4, SO2, एवं NO
(C) SO2, NO, H2S एवं CO
(D) CO, NH3, H2S ỤN2

Show Answer
  Answer :- (A) CO2, CH4, NO एवं CFC 


79. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं?

(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला
(D) काला

Show Answer
  Answer :-(B) लाल   


80. भारत में बैंकिंग विनियमन अधिनियम …… में पारित किया गया था ।

(A) 1951 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1965 ई०
(D) 1949 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1949 ई० 


81. पोलियो का नैमित्तिक जीव क्या है ?

(A) कवक
(B) विषाणु
(C) कृमि
(D) जीवाणु

Show Answer
  Answer :- (B) विषाणु  


82. ताप उत्क्रमण होता है

(A) धनात्मक हास दर
(B) ऋणात्मक ह्रास दर
(C) तटस्थ अवस्था
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) ऋणात्मक ह्रास दर   


83. जैव उर्वरक कौन-सा है ?

(A) यूरिया
(B) ऐजोस्पिरिलम
(C) कम्पोस्ट
(D) सुपरफॉस्फेट

Show Answer
  Answer :- (B) ऐजोस्पिरिलम 


84. “बंद अर्थव्यवस्था” का क्या अर्थ है ?

(A) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(B) निजी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(C) आर्थिक नीति सुपरिभाषित न हो
(D) ऐसा देश जिसमें कोई आयात एवं निर्यात न हो

Show Answer
  Answer :- (D) ऐसा देश जिसमें कोई आयात एवं निर्यात न हो 


85. निम्न विख्यात खिलाड़ियों में से राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) गीत सेठी
(D) सुनील गावस्कर

Show Answer
  Answer :- (B) विश्वनाथन आनंद  


86. निम्न में से कौन-सा अल्पाधिकारी उद्योगों का एक लक्षण है?

(A) उत्पाद विभेदन
(B) सजातीय वस्तुएँ
(C) कीमत दृढ़ता
(D) कीमत विभेद

Show Answer
  Answer :- (C) कीमत दृढ़ता 


87. जब कोई चर्म उद्योग अपने अपशिष्ट को नदी में बहा कर जल प्रदूषण पैदा करता है, तो स्वास्थ्य जोखिमों पर लगने वाली लागत को कहते हैं

(A) अंतर्निहित लागत
(B) सामाजिक लागत
(C) निजी लागत
(D) अवसर लागत

Show Answer
  Answer :-(B) सामाजिक लागत   


88. किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत” ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) एम. के. गाँधी
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार पटेल

Show Answer
  Answer :-(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर   


89. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसन किया था?

(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) स्मिथ
(D) बाउमोल

Show Answer
  Answer :- (C) स्मिथ  


90. निम्न में से कौन-सा माँग का प्रत्यक्ष निधारक ___ नहीं है?

(A) बचत
(B) आय
(C) पण्य (जिंस) मूल्य ।
(D) स्वाद

Show Answer
  Answer :- (A) बचत 


91. कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है ?

(A) 115
(B) 183
(C) 221
(D) 249

Show Answer
  Answer :- (D) 249 


92. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?

(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V

Show Answer
  Answer :- (A) II  


93. लोकतंत्रीय विकेन्द्रीकरण का आशय है

(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्रीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार

Show Answer
  Answer :- (D) स्थानीय सरकार 


94. निम्न में से कौन-सा हड़प्पा व्यापार केन्द्र था?

(A) कालिबंगा
(B) लोथल
(C) सुरकोटड़ा
(D) रोपड़

Show Answer
  Answer :- (B) लोथल  


95. राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन-सा गाँधीवादी दर्शन पर आधारित था ?

(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का संरक्षण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-   (A) ग्राम पंचायतों का आयोजन


96. किसी कार्यालय के 20 कर्मचारियों का औसत वेतन 1,900 रुपए है। यदि मैनेजर का वेतन भी शामिल करते हैं, तो औसत वेतन बढकर 2000 रुपए हो जाता है । मैनेजर का वेतन है

(A) 4,400 रुपए
(B) 4,000 रुपए
(C) 2,400 रुपए
(D) 2,000 रुपए

Show Answer
  Answer :- (B) 4,000 रुपए 


97. अनिल ने 1500 रुपए प्रत्येक के हिसाब से दो कुर्सियाँ खरीदी। उसने एक को 6% के लाभ पर एवं दूसरे को 4% के हानि पर बेच दिया । कुल सौदे में उसका हानि या लाभ कितने प्रतिशत हुआ ?

(A) 2% लाभ
(B) 1% लाभ
(C) 2% हानि
(D) 10% हानि

Show Answer
  Answer :-   


98. A एवं B साथ काम करते हुए किसी को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि B अकेले उसी काम को 30 दिनों में पूरा करता है। A अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर लेगा?

(A) 20 दिन
(B) 15 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer
  Answer :- (A) 20 दिन  


99. 4,000 रुपए के मूलधन पर 10% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज होगा

(A) 1,000 रुपए
(B) 804 रुपए
(C) 800 रुपए
(D) 840 रुपए

Show Answer
  Answer :- (D) 840 रुपए  


100. स्कूल की एक कक्षा का 2⁄7 में भाग लड़कियाँ है। यदि कक्षा में लडकों की संख्या 560 है, . तो लड़कियों की संख्या कितनी है?

(A) 112
(B) 224
(C) 336
(D) 56

Show Answer
  Answer :- (B) 224 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *