BPSC Daroga ( SI )

Bihar SI Question Paper 2023, Bihar Police SI Practice Set – 65

 1 किस वर्ष में भारतीय रुपये का महीने में दो बार अवमूल्यन किया गया ?

(A) 1990 ई. में
(B) 1991 ई. में
(C) 1994 ई. में
(D) 1999 ई. में

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (B) 1991 ई. में 


2. इनमें से कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) भूमि-सुधारों का क्रियान्वयन
(B) न्यायिक पुनर्वीक्षण (Judicial Review)
(C) निर्धनता निवारण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) न्यायिक पुनर्वीक्षण (Judicial Review)


3. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधत्व करता है

(A) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(B) लोगों की हिस्सेदारी
(C) सामुदायिक विकास
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त सभी  


4. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया ?

(A) पैंक
(B) डेविस
(C) हट्टन
(D) दट्टन

Show Answer
  Answer :- (A) पैंक  


5. भारतीय अर्थव्यवस्था में किस पंचवर्षीय योजना काल के दौरान कीमत स्तर घटा ?

(A) प्रथम योजना
(B) द्वितीय योजना
(C) चौथी योजना
(D) वार्षिक योजनाएँ

Show Answer
  Answer :-   (A) प्रथम योजना


6. भारत में राष्ट्रीय लेखा समंक (National Account Statistics) एकत्रित किए जाते हैं

(A) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा
(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
(C) नीति आयोग द्वारा
(D) फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर ऑफ ,कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (FICCI) द्वारा

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा  


7. एस्किमो (Eskimo) निवासी हैं

(A) कनाडा के
(B) मंगोलिया के
(C) मलाया के
(D) श्रीलंका के

Show Answer
  Answer :- (A) कनाडा के  


8. भारत में औद्योगिक वित्त का कौन-सा इनमें से स्रोत नहीं है ?

(A) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(B) नाबार्ड (NABARD)
(C) राज्य वित्तीय निगम
(D) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

Show Answer
  Answer :- (B) नाबार्ड (NABARD)  


9. मलक्का जलसंयोजक (Malakka Strait) में आने-जाने की सुविधाएँ हैं

(A) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(B) लाल सागर से भूमध्य सागर तक
(C) अटलांटिक महासागर से प्रशांत महासागर तक
(D) भूमध्य सागर से काला सागर तक

Show Answer
  Answer :-   (A) हिन्द महासागर से चीन सागर तक


10. भारत में नोट निर्गमन प्रणाली (Note issue) आधारित है

(A) आनुपातिक कोष प्रणाली पर
(B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर
(C) स्थिर विनिमय प्रणाली पर
(D) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर

Show Answer
  Answer :- (B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर  


11. भारत की बैंकिंग प्रणाली में उच्चतम अंक कौन-सा है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) इण्डस्ट्रियल डेवेलपमेंट बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer
  Answer :-(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया   


12. कौन-सा ऐसा कर है जो केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाता है लेकिन उससे प्राप्त आय को केन्द्र और राज्य में विभाजित कर दिया जाता है?

(A) आयात शुल्क (Customs duty)
(B) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क (Central exciseduty)
(C) निगम कर (Corporation tax)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क (Central exciseduty)   


13. भारत के लिए किस देश से सर्वाधिक द्विपक्षीय सहायता (Bilateral foreign aid) आती है ?

(A) यू. एस. ए.
(B) जापान
(C) पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन
(D) इंगलैंड

Show Answer
  Answer :- (A) यू. एस. ए.  


14. ‘पढ़ने में काम आने वाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेन्स से बनते हैं ?

(A) अवतल (Concave)
(B) उत्तल (Convex)
(C) साधारण (Plane)
(D) दोनों (A) और (B)

Show Answer
  Answer :- (A) अवतल (Concave) 


15. निम्न में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है ?

(A) लौह
(B) मोलीबडेनम
(C) चाँदी
(D) टंगस्टन

Show Answer
  Answer :- (D) टंगस्टन  


16. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) aroucheut (Evaporation)
(B) हिमीकरण (Freezing)
(C) पिघलना (Melting)
(D) ऊर्ध्वपातन (Sublimation)

Show Answer
  Answer :-   (D) ऊर्ध्वपातन (Sublimation)


17. निम्न में से से कौन-सा धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?

(A) ताँबा
(B) जरमेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी

Show Answer
  Answer :- (B) जरमेनियम 


18. टरबाइन व डाइनेमों से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं ?

(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) मेकेनिकल ऊर्जा
(D) मैगनेटिक ऊर्जा

Show Answer
  Answer :-   (C) मेकेनिकल ऊर्जा


19. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC)कब स्थापित हुआ ?

(A) 1856 ई. में
(B) 1914 ई. में
(C) 1936 ई. में
(D) 1956 ई. में

Show Answer
  Answer :-(D) 1956 ई. में   


20. निम्न में से सबसे सख्त (Hard) कौन है ?

(A) हीरा
(B) ग्लास
(C) क्वार्ट्ज
(D) प्लेटिनम

Show Answer
  Answer :- (A) हीरा  


21. निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते हैं ? .

(A) डिहाइड्रेटेड बर्फ
(B) पहाड़ों पर गिरने वाली प्राकृतिक बर्फ
(C) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
(D) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer
  Answer :-   (C) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड


22. निम्न में से कौन-सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है ?

(A) वनस्पति तेल
(B) मोबिल तेल
(C) किरासन तेल
(D) कटिंग तेल

Show Answer
  Answer :-(A) वनस्पति तेल   


23. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मार्स गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

Show Answer
  Answer :- (B) कार्बन मोनोक्साइड 


24. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) मीथेन (Methane)
(D) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस मिश्रण

Show Answer
  Answer :- (C) मीथेन (Methane)  


25. डॉक्टरों द्वारा एनसथीसिया (Anaesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है

(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड

Show Answer
  Answer :-(C) नाइट्रस ऑक्साइड   


26. निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं का परिरक्षण (Preservation) में प्रयोग होता है ?

(A) साइट्रिक एसिड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) सोडियम बेन्जोएट
(D) सोडियम क्लोराइड

Show Answer
  Answer :- (C) सोडियम बेन्जोएट 


27. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(C) फोटोसेन्सिटाइजेशन
(D) फोटोसिन्थेसिस

Show Answer
  Answer :- (D) फोटोसिन्थेसिस  


28. जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज (Catalyse) करने में उत्तरदायी पदार्थ है

(A) बैक्टीरिया
(B) डी. एन. ए.
(C) एन्जाइम
(D) प्रोटीन्स

Show Answer
  Answer :- (C) एन्जाइम 


29. निम्न में से किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है ?

(A) ग्लाइसीन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) हिस्टेमीन
(D) इन्सुलीन

Show Answer
  Answer :-   (D) इन्सुलीन


30. विटामिन जो खट्टे फलों (साइट्रस) में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता है

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D

Show Answer
  Answer :- (C) विटामिन-C  


31. मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) डायलेसिस
(B) हिमोलेसिस
(C) ओसमोसिस
(D) पैरालेसिस

Show Answer
  Answer :- (A) डायलेसिस  


32. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है ?

(A) पुरा पाषाण युग (Old stone age)
(B) नव पाषाण युग (New stone age)
(C) ताम्र पाषाण युग (Copper age)
(D) लौह युग (Iron age)

Show Answer
  Answer :- (C) ताम्र पाषाण युग (Copper age)  


33. निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?

(A) अहिंसा
(B) वेदों के प्रति उदासीनता
(C) आत्म दमन
(D) रीति व रिवाजों की अस्वीकृति

Show Answer
  Answer :-   (C) आत्म दमन


34. निम्नलिखित में से किस राजा ने पाटलीपत्र बसाया था ?

(A) शिशुनाग
(B) बिम्बिसार
(C) अजातशत्रु
(D) उदायिन

Show Answer
  Answer :- (D) उदायिन  


35. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध सभा आयोजित की गई थी ?

(A) नालंदा
(B) गया
(C) राजगीर
(D) बौद्ध गया

Show Answer
  Answer :- (C) राजगीर 


36. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकन्दर महान के समकालीन था ?

(A) महामद्मानन्द
(B) धनानन्द
(C) सुकल्प
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Show Answer
  Answer :-(B) धनानन्द   


37 मौर्य वंश के पश्चात् किस वंश का राज स्थापित हुआ ?

(A) शाक वंश
(B) कुषाण वंश
(C) सातवाहन वंश
(D) शुंग वंश

Show Answer
  Answer :- (D) शुंग वंश 


38. निम्न में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था ?

(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Show Answer
  Answer :- (C) गयासुद्दीन तुगलक  


39. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले “हजरते आला” (Hazrat-i-Ala) की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की ?

(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह सूरी
(D) इस्लाम शाह सूरी

Show Answer
  Answer :-   (A) बहलोल लोदी


40. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किये ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) सिकन्दर लोदी
(D) शेरशाह सूरी

Show Answer
  Answer :-(B) फिरोज तुगलक   


41. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक ।
(B) फिरोज तुगलक
(C) बहलोल लोदी
(D) सिकन्दर लोदी

Show Answer
  Answer :- (D) सिकन्दर लोदी  


42. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था ?

(A) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वंद्विता
(B) आस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग
(C) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला
(D) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अभिग्रहण

Show Answer
  Answer :-(B) आस्ट्रिया की राजगद्दी की जंग   


43. किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था ?

(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय

Show Answer
  Answer :-   (B) शाह आलम द्वितीय


44. किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को सौली (Sowlley) के स्थान पर हराया था ?

(A) विलियम हॉकिन्स
(B) थोमस बैस्ट
(C) थोमस रो
(D) जोशिया चाइल्ड

Show Answer
  Answer :- (B) थोमस बैस्ट  


45. ‘पिग्मी’ कहाँ के निवासी हैं ?

(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) आस्ट्रेलिया
(D) दक्षिणी अमेरिका

Show Answer
  Answer :- (A) अफ्रीका  


46. किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी काउंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था ?

(A) रेग्युलेटिंग एक्ट
(B) 1786 का एक्ट
(C) 1793 का चार्टर एक्ट
(D) 1813 का चार्टर एक्ट

Show Answer
  Answer :- (B) 1786 का एक्ट  


47. किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कान्फ्रेन्स में भाग लिया था ?

(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :- (A) मौलाना मुहम्मद अली  


48. किस नेता ने 1906 ई० में कलकत्ता काँग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) अरबिन्द घोष
(D) दादाभाई नौरोजी

Show Answer
  Answer :- (D) दादाभाई नौरोजी  


49. वैयक्तिक सत्याग्रह (Individual civil dis obedience) किसने आरम्भ किया ?

(A) बिनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) शौकत अली

Show Answer
  Answer :- (A) बिनोबा भावे 


50. किसकी दृष्टि में “क्रिप्स प्रस्ताव एक टूटते हुए बैंक के नाम एक उत्तरदिनांकित चेक’ (Post-dated cheque upon a crashing bank) था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जयप्रकाश नारायण

Show Answer
  Answer :- (A) महात्मा गाँधी 


51. फिजी द्वीप अवस्थित है

(A) अटलांटिक महासागर में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) अरब सागर में

Show Answer
  Answer :-(B) प्रशांत महासागर में   


52. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) भगत सिंह
(D) बी. आर. अम्बेडकर

Show Answer
  Answer :- (A) सुभाषचन्द्र बोस 


53. भारत के कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive Head) कौन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विरोधी दल के नेता
(D) भारत सरकार के मुख्य सचिव

Show Answer
  Answer :- (A) राष्ट्रपति  


54. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई

(A) दिल्ली में
(B) नासिक में
(C) पटना में
(D) लाहौर में

Show Answer
  Answer :- (C) पटना में  


55. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?

(A) अनुच्छेद-112 से 115
(B) अनुच्छेद-12 से 35
(C) अनुच्छेद-222 से 235
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) अनुच्छेद-12 से 35  


56. संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रवर समिति

Show Answer
  Answer :-(B) राष्ट्रपति   


57. निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने ‘विश्व शान्ति स्तूप’ निर्माण कराया था ?

(A) देव
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बोध गया

Show Answer
  Answer :- (D) बोध गया 


58. बिहार का कौन-सा शहर वन्य जीव सेंक्चुयरी और राष्ट्रीय पार्क के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) नवादा
(B) नालन्दा
(C) गया
(D) दरभंगा

Show Answer
  Answer :- (C) गया  


59. निम्न में से कौन उग्रपंथी नहीं था ?

(A) मदनलाल
(B) ऊधम सिंह
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) गोपालकृष्ण गोखले

Show Answer
  Answer :-   (D) गोपालकृष्ण गोखले


60. महात्मा गाँधी दिसम्बर 1931 ई० में खाली हाथ कहाँ से भारत लौटे थे ?

(A) लंदन
(B) मॉस्को
(C) वाशिंगटन
(D) टोकियो

Show Answer
  Answer :- (A) लंदन 


61. गांधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए

(A) 1931 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1942 ई० में
(D) 1919 ई० में

Show Answer
  Answer :- (A) 1931 ई० में 


62. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ किया गया

(A) 1920 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1917 ई० में
(D) 1921 ई० में

Show Answer
  Answer :- (A) 1920 ई० में  


63. जयप्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे?

(A) चम्पारण आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन

Show Answer
  Answer :- (D) भारत छोड़ो आन्दोलन  


64. गद्दी (Gaddi) लोग निवासी हैं

(A) मध्य प्रदेश के
(B) हिमाचल प्रदेश के
(C) अरुणाचल प्रदेश के
(D) मेघालय के

Show Answer
  Answer :- (B) हिमाचल प्रदेश के  


65. मानस नदी किस नदी की उपनदी है ?

(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) ब्रह्मपुत्र

Show Answer
  Answer :-(D) ब्रह्मपुत्र   


66. किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित

(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी

Show Answer
  Answer :-   (A) कावेरी


67. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है

(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद

Show Answer
  Answer :-(C) कानपुर   


68. निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन (Maximum shifting of course) किया है

(A) सोन नदी
(B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंगा नदी

Show Answer
  Answer :- (C) कोसी नदी  


69. कौन-सी नदी भ्रंश-द्रोणी (Fault trough) से होकर बहती है ?

(A) नर्मदा
(B) सोन
(C) गोदावरी
(D) कावेरी

Show Answer
  Answer :- (A) नर्मदा 


70. सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं

(A) पलामू पहाड़ से
(B) अमरकंटक से
(C) पूर्वी घाट से
(D) अरावली से

Show Answer
  Answer :- (B) अमरकंटक से 


71. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट ….. कहलाते हैं।

(A) नीलगिरि पर्वत
(B) सह्याद्रि पर्वत
(C) दक्खन पठार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) सह्याद्रि पर्वत


72. भारत में सर्वोच्च पर्वत शिखर ……… है ।

(A) माउण्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) गोडविन आस्टिन
(D) नंगा पर्वत

Show Answer
  Answer :-(C) गोडविन आस्टिन   


73. रैगुर (Regur) मिट्टी सबसे ज्यादा है

(A) महाराष्ट्र में
(B) तमिलनाडु में
(C) आन्ध्र प्रदेश में
(D) झारखण्ड में

Show Answer
  Answer :-(A) महाराष्ट्र में   


74. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है

(A) सोन से
(B) गंगा से
(C) कोसी से
(D) गंडक से

Show Answer
  Answer :- (D) गंडक से 


75. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer
  Answer :- (A) महाराष्ट्र 


76. हीराकुंड बाँध (Dam) तैयार किया गया है

(A) नर्मदा पर
(B) महानदी पर
(C) गोदावरी पर
(D) चम्बल पर

Show Answer
  Answer :-(B) महानदी पर   


77. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है

(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) मिजोरम में
(D) नागालैंड में

Show Answer
  Answer :- (C) मिजोरम में 


78. गन्ने के उत्पादन में राज्यवार घटते क्रम में हैं

(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब
(B) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक 


79. निम्न राज्यों में से किस राज्य में जाडे (Winter) के मौसम में बारिश मिलती है ?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) प. बंगाल
(D) उड़ीसा

Show Answer
  Answer :- (B) तमिलनाडु 


80. दामोदर घाटी निगम कब स्थापित हुई ?

(A) 1950 ई. में
(B) 1954 ई. में
(C) 1948 ई. में
(D) 1947 ई. में

Show Answer
  Answer :-   (C) 1948 ई. में


81. खेती के अन्तर्गत क्षेत्र के अनसार भारत में सबसे महत्त्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है ?

(A) गेहूँ
(B) मक्का
(D) चावल

Show Answer
  Answer :- (D) चावल  


82. ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ ?

(A) 1905 ई. में
(B) 1912 ई. में
(C) 1936 ई. में
(D) 1946 ई. में

Show Answer
  Answer :-   (B) 1912 ई. में


83. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है

(A) उड़ीसा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) प. बंगाल में
(D) असम में

Show Answer
  Answer :- (B) छत्तीसगढ़ में  


84. गल्फ स्ट्रीम है

(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा
(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय हवा ।

Show Answer
  Answer :- (B) एक महासागरीय धारा  


85. पाराद्वीप अवस्थित है

(A) केरल राज्य में
(B) महाराष्ट्र राज्य में
(C) उड़ीसा राज्य में
(D) आन्ध्र प्रदेश राज्य में

Show Answer
  Answer :- (C) उड़ीसा राज्य में  


86. सौर ऊर्जा (Solar energy) निम्न में से किससे प्राप्त होती है ?

(A) चन्द्रमा
(B) समुद्र
(C) सूर्य
(D) हवा

Show Answer
  Answer :-(C) सूर्य   


87. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International dateline) खींचा जाता है

(A) अफ्रीका से होकर
(B) एशिया से होकर
(C) प्रशान्त महासागर से होकर
(D) अटलांटिक महासागर से होकर

Show Answer
  Answer :-(C) प्रशान्त महासागर से होकर(C) प्रशान्त महासागर से होकर   


88. ‘ग्रह’ (Planet) जिसका कोई उपग्रह (Satel lite) नहीं है

(A) मंगल (Mars)
(B) बुध (Mercury)
(C) नेप्च्यून
(D) प्लूटो

Show Answer
  Answer :- (B) बुध (Mercury)  


89. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constel lations) हैं ?

(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90

Show Answer
  Answer :- (C) 89  


90. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में ……….. लेता है।

(A) 18.5 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 29.5 वर्ष
(D) 84 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 29.5 वर्ष  


91. ‘Evening star’ किस ग्रह को कहते हैं ?

(A) मंगल (Mars)
(B) वृहस्पति (Jupiter)
(C) शुक्र (Venus)
(D) शनि (Saturn)

Show Answer
  Answer :- (C) शुक्र (Venus) 


92. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में ………… लेता है।

(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 84 वर्ष  


93. किलिमंजारो (Kilimanjaro) है एक–

(A) आग्नेयगिरि (Volcano)
(B) द्वीप
(C) शृंग (Peak)
(D) नदी

Show Answer
  Answer :- (A) आग्नेयगिरि (Volcano)  


94. ‘संसार का छत’ (Roof of the world) किसे कहते हैं ?

(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) पामीर
(D) म्यांमार

Show Answer
  Answer :- (C) पामीर  


95. ‘रेगुर’ (Regur) किसका नाम है ?

(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी

Show Answer
  Answer :-(C) काली मिट्टी   


96. तेरह संख्याओं का औसत 80 है। पहली पाँच संख्याओं का औसत 74.5 है और अगली पाँच . संख्याओं का औसत 82.5 है। 11वीं संख्या, : 12वीं संख्या से 6 अधिक है और 12वीं : संख्या, 13वीं संख्या से 6 कम है। 11वीं और 13वीं संख्याओं का औसत क्या है ?

(A) 87.5
(B) 86
(C) 87
(D) 86.5

Show Answer
  Answer :- (C) 87  


97. एक दुकानदार क्रय मूल्य से 40% अधिक पर अपने माल को अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 25% की छूट देता है । उसका लाभ या हानि प्रतिशत है

(A) 15% लाभ
(B) 5% हानि
(C).10% हानि
(D) 5% लाभ

Show Answer
  Answer :- (D) 5% लाभ  


98. 10,000 रु० की राशि पर 14% प्रति वर्ष की दर से 2 5⁄7 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा, जबकि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित होता है ? (1 रु० के निकटतम)

(A) 4,394 रु०
(B) 4,259 रु०
(C) 4,296 रु०
(D) 4,439 रु०

Show Answer
  Answer :-(C) 4,296 रु०   


99. A और B की वर्तमान आयु का अनुपात 8:9 है। 9 वर्षों के बाद, यह अनुपात 19 : 21 हो जाएगा। C, B से 3 वर्ष छोटा है। C की वर्तमान आयु (वर्षों में) कितनी है ?

(A) 51
(B) 48
(C) 49
(D) 52

Show Answer
  Answer :- (A) 51 


100. जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई। यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो : का

(A) 120
(B) 100
(C) 96
(D) 80

Show Answer
  Answer :-(B) 100 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *