BPSC Daroga ( SI )

Bihar SI Question With Answer PDF Download In English, Bihar Police SI Practice Set – 60

1. एक मानचित्र में समान दाब वाली रेखाएँ कहलाती हैं

(A) आइसोनॉर्मल
(B) आइसोगोनलस्
(C) आइसोबारस्
(D) आइसोबाथस्

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (C) आइसोबारस्  


2. एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता है

(A) 1 के बराबर
(B) 1 से कम
(C) 1 से अधिक
(D) 1 के बराबर या उससे अधिक

Show Answer
  Answer :- (D) 1 के बराबर या उससे अधिक 


3. योजना अवकाश किसके बाद घोषित किया गया?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Show Answer
  Answer :- (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना 


4. नगर कोझिकोड कहलाता था

(A) तंजौर
(B) त्रिचूर
(C) त्रिसूर
(D) कालीकट

Show Answer
  Answer :- (D) कालीकट  


5. चीन की संसद कहलाती है–

(A) राष्ट्रीय एसेम्बली
(B) काँग्रेस
(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस
(D) डाइट

Show Answer
  Answer :-(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस   


6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है ‘हार्वर वेव’ ?

(A) सुनामी
(B) जिशिन
(C) ज्वारभाटा
(D) ग्रिश

Show Answer
  Answer :-(A) सुनामी   


7. इस राष्ट्र का राष्ट्रीय प्रतीक सिंह नहीं है

(A) पाकिस्तान
(B) बेल्जियम
(C) नॉर्वे
(D) नीदरलैंड

Show Answer
  Answer :- (A) पाकिस्तान  


8. उस राज्य का वर्तमान नाम क्या है जहाँ नालन्दा नाम का प्राचीन शैक्षिक स्थल था

(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) देहली
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) बिहार  


9. यह दिवस इक्वीनोक्स कहलाता है

(A) सितंबर 10
(B) मई 1
(C) मार्च 21
(D) अप्रैल 1

Show Answer
  Answer :- (C) मार्च 21  


10. यह राजनीतिज्ञ विमान दुर्घटना में मारे गये

(A) पं. नेहरु
(B) इंदिरा गाँधी
(C) राजीव गाँधी
(D) संजय गाँधी

Show Answer
  Answer :-(D) संजय गाँधी   


11. ‘विधि का शासन’ की संकल्पना कहाँ की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है?

(A) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(B) यू.एस.ए.
(D) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer
  Answer :-(A) ब्रिटेन   


12. एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है ?

(A) कोई उच्च न्यायालय
(B) कोई उप-न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) प्रशासनिक अधिकरण

Show Answer
  Answer :- (A) कोई उच्च न्यायालय 


13. तारों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) संकलन
(B) संयोजन
(C) आसंजन
(D) शृंखलाबंधन

Show Answer
  Answer :- (D) शृंखलाबंधन  


14. यह अंतःस्रावी ग्रंथि का एक उदाहरण है

(A) वृक्क
(B) अंडाशय
(C) थॉयराइड
(D) मुख

Show Answer
  Answer :- (C) थॉयराइड 


15. पं. नेहरु इस समय तक प्रधानमंत्री थे

(A) 1984 ई०
(B) 1964 ई०
(C) 1974 ई०
(D) 1954 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1964 ई० 


16. कम्प्यूटर में गणनाएँ करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है ?

(A) रैंडम एक्सेस मैमरी
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) अरिथ्मेटिक लॉजिक यूनिट
(D) हार्ड डिस्क

Show Answer
  Answer :- (C) अरिथ्मेटिक लॉजिक यूनिट  


17. भारत के राष्ट्रीय कैलेण्डर का यह पहला मास है

(A) सक
(B) भाद्र
(C) कार्तिक
(D) चैत्र

Show Answer
  Answer :-(D) चैत्र   


18. 5 सितम्बर इस कारण मनाया जाता है क्योंकि यह इनका जन्म-दिवस था

(A) पं. नेहरु
(B) राजीव गाँधी
(C) राधाकृष्णनन्
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :- (C) राधाकृष्णनन् 


19. राष्ट्रीय गीत इस उपन्यास से लिया गया है

(A) आनंद मठ
(B) गोदान
(C) गोरा
(D) देवदास

Show Answer
  Answer :- (A) आनंद मठ 


20. दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी, K2 निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है ?

(A) जास्कर पर्वत श्रृंखला
(B) पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला
(C) पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला
(D) लद्दाख पर्वत श्रृंखला

Show Answer
  Answer :- (B) पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला  


21. भारत में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है

(A) 6
(B) 7
(C) 4
(D) 9

Show Answer
  Answer :-(B) 7   


22. आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच कहाँ पर बड़ा अंतर देखा जाता है

(A) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(B) फासीवादी प्रकार की सरकार
(C) सरकार का संसदीय स्वरूप
(D) सरकार का समाजवादी प्रकार

Show Answer
  Answer :-(C) सरकार का संसदीय स्वरूप  


23. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला ताप्ती तथा इस नदी के बीच स्थित है

(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) गंगा

Show Answer
  Answer :- (A) नर्मदा  


24. माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई है लगभग

(A) 885 मीटर
(B) 8850 मीटर
(C) 88500 मीटर
(D) 88.5 मीटर

Show Answer
  Answer :- (B) 8850 मीटर  


25. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है ?

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) वित्त मंत्रालय
(D) लोक उपक्रम समिति

Show Answer
  Answer :-   (A) लोक लेखा समिति


26. यह राज्य नमक का उत्पादक नहीं है

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (B) बिहार 


27. निम्न व्यक्ति के समाधि स्थल को विजयघाट कहते हैं

(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) राजीव गाँधी

Show Answer
  Answer :-   (C) लालबहादुर शास्त्री


28. प्रथम बार जवाहरलाल नेहरु काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष इस वर्ष चुने गये थे

(A) 1929 ई०
(B) 1939 ई०
(C) 1949 ई०
(D) 1959 ई०

Show Answer
  Answer :-   (A) 1929 ई०


29. स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता है ?

(A) शासन द्वारा
(B) विधि द्वारा
(C) प्राधिकार द्वारा
(D) समानता द्वारा

Show Answer
  Answer :- (B) विधि द्वारा  


30. भारत में पहली बोतली फिल्म थी

(A) भक्त प्रहलाद
(B) राजा हरिश्चंद्र
(C) आलम आरा
(D) धरती के लाल

Show Answer
  Answer :- (C) आलम आरा 


31. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली फिल्म थी

(A) काबुलीवाला
(B) श्यामची आई
(C) अनुराधा
(D) अपूर संसार

Show Answer
  Answer :- (B) श्यामची आई  


32. प्रकाश-संश्लेषण तथा श्वसन का सामान्य उत्पाद है

(A) ग्लूकोज
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(D) जल

Show Answer
  Answer :- (D) जल  


33. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से, जनजातीय सरदार (मुखिया) के चुनाव में शामिल होती थी?

(A) समिति
(B) सभा
(C) गण
(D) विदाता

Show Answer
  Answer :-(A) समिति   


34. वाक्यांश ‘जस्ट डू इट’ किस कंपनी से संबंधित है ?

(A) इन्फोसिस
(B) जेट एअरवेज़
(C) टाटा मोटर्स
(D) नाइक

Show Answer
  Answer :-   (D) नाइक


35. “NSAID” दर्द-निवारकों की एक श्रृंखला में ‘I’ इसके लिए आता है

(A) इम्यून
(B) इण्डिया की
(C) इनफ्लेमेट्री
(D) इनटेस्टाइन

Show Answer
  Answer :-(C) इनफ्लेमेट्री   


36. ‘ओमेगा-3’ इसका एक वर्ग है

(A) वसीय अम्ल
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) डेरी उत्पाद

Show Answer
  Answer :- (A) वसीय अम्ल  


37. उस प्रथम ग्रह का नाम क्या है जिसके बारे में खोज ने बताया कि वहाँ दो सूर्योदय होते हैं

(A) ल्यूक
(B) पृथ्वी
(C) शनि
(D) केप्लर

Show Answer
  Answer :- (D) केप्लर  


38. 16बी 38. रिकाम्बीनेन्ट DNA टेक्नोलॉजी के विकास के पश्चात् ही यह तकनीक संभव हुई

(A) DNA अंगुलिमुद्रण
(B) मोनोक्लोन प्रतिरक्षी उत्पादन
(C) किण्वन
(D) टीकाकरण

Show Answer
  Answer :-   (D) टीकाकरण


39. नालन्दा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का पहला कुलपति किसे नियुक्त किया गया ?

(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी. चिदम्बरम

Show Answer
  Answer :-(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम   


40. निम्न का कारण विषाणु है

(A) टेटनस
(B) कुष्ठ र
(C) रैबीज
(D) प्लेग

Show Answer
  Answer :- (C) रैबीज  


41. गति का अध्ययन कहलाता है

(A) काइनैटिक्स्
(B) काइनेमैटिक्स्
(C) मैकेनिक्स्
(D) नॉटिक्स्

Show Answer
  Answer :- (B) काइनेमैटिक्स् 


42. क्वांटम सिद्धांत का सुझाव किसने दिया ?

(A) न्यूटन
(B) आइन्सटीन
(C) प्लैन्क
(D) पॉलिंग

Show Answer
  Answer :- (C) प्लैन्क 


43. ‘EMI’ (जो कर्ज के पुर्नभुगतान से संबंधित है), में ‘E’ इसके लिए आता है

(A) समान (Equal)
(B) इक्वेटेड (Equated)
(C) इलेक्ट्रॉनिक (Electronic)
(D) Faria (Expanded)

Show Answer
  Answer :- (B) इक्वेटेड (Equated) 


44. ‘झांसी की रानी’ के तौर पर कौन प्रसिद्ध है ?

(A) दुर्गाबाई
(B) पद्मिनी
(C) अहिल्याबाई
(D) लक्ष्मीबाई

Show Answer
  Answer :- (D) लक्ष्मीबाई  


45. भारतीय इतिहास के निम्नलिखित युगों में से किसके दौरान क्षत्रिय एक विशिष्ट पहचान रखते थे?

(A) बुद्ध के युग में
(B) मौर्य काल में
(C) पश्च-मौर्य काल में
(D) गुप्त काल में

Show Answer
  Answer :- (A) बुद्ध के युग में 


46. अमरीकी विशेष सेना, जिसने ओसामा बिन लादेन को मारा, कहलाती है

(A) शेर
(B) वालरस
(C) सील
(D) व्हेल

Show Answer
  Answer :- (C) सील  


47. किसने ‘लास्ट सपर’ को चित्रित किया ?

(A) लियोनार्डो दा विन्सी
(B) एम. एफ. हुसैन
(C) आर. के. लक्ष्मण
(D) कोरिगिओ

Show Answer
  Answer :- (A) लियोनार्डो दा विन्सी 


48. ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कांग्रेस ने किस वर्ष असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया ?

(A) 1920 ई०
(B) 1930 ई०
(C) 1940 ई०
(D) 1910 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1920 ई०  


49. यह प्रसिद्ध स्थल बिहार में स्थित है

(A) सलीम अली पक्षी विहार
(B) अशोक स्तम्भ
(C) उदन्ति पक्षी विहार
(D) कामाख्या मंदिर

Show Answer
  Answer :- (B) अशोक स्तम्भ 


50. पृथक् पंचायती राज मंत्रालय का गठन कब हुआ ?

(A) 1956 ई०
(B) 1965 ई०
(C) 2010 ई०
(D) 2004 ई०

Show Answer
  Answer :-(D) 2004 ई०   


51. द्रुमावशेष (स्लैश) और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’ के नाम से कहाँ जाना जाता है ?

(A) वेनेजुएला
(B) ब्राजील
(C) सेंट्रल अफ्रीका
(D) मेक्सिको और सेंट्रल अमरीका

Show Answer
  Answer :- (D) मेक्सिको और सेंट्रल अमरीका 


52. भारत में विशालतम समद्रतट यहाँ है

(A) केरल
(B) गोआ
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (C) तमिलनाडु 


53. झारखंड के उत्तर में स्थित राज्य है

(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :-(B) बिहार   


54. सबसे अंदर भूमि द्वारा घिरा पत्तन है

(A) एन्नोर
(B) तूतीकोरिन
(C) कांदला
(D) विशाखापत्तनम

Show Answer
  Answer :- (D) विशाखापत्तनम 


55. दिल्ली से कलकत्ता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय मार्ग का क्रमांक है

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 7

Show Answer
  Answer :- (B) 2  


56. आबादी की वृद्धि दर का तात्पर्य है

(A) स्त्रियों और पुरुषों के बीच वृद्धि का अंतर
(B) शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच अंतर
(C) प्रति हजार लोगों में जन्मों की संख्या
(D) जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर

Show Answer
  Answer :-(D) जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर   


57. रबी की फसल की कटाई का मौसम इसमें होता है

(A) मार्च
(B) सितम्बर0
(C) जून
(D) जनवरी

Show Answer
  Answer :-   (A) मार्च


58. झारखण्ड में स्थित इस्पात संयंत्र है

(A) IISCO
(B) TISCO
(C) VSP
(D) Dolvi

Show Answer
  Answer :- (B) TISCO 


59. आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है ?

(A) ग्राम
(B) किलोग्राम
(C) प्रतिशत
(D) अनुपात

Show Answer
  Answer :-(C) प्रतिशत   


60. नदियों द्वारा मिट्टी का जमाव कहलाता है

(A) एल्लुविअल
(B) काला
(C) लाल
(D) लैटेराइट

Show Answer
  Answer :- (A) एल्लुविअल  


61. निम्न में से कौन परमाणु संरचना के सिद्धांतों से संबंधित नहीं था ?

(A) डाल्टन
(B) रुदरफोर्ड
(C) बोहर
(D) क्यूरी

Show Answer
  Answer :- (D) क्यूरी  


62. इस धातु के यौगिक कुछ शीशों तथा साबुन दोनों के घटक हैं

(A) कैल्सियम
(B) पोटाशियम
(C) एल्यूमिनियम
(D) आयरन

Show Answer
  Answer :-(B) पोटाशियम   


63. इस तत्व का परमाणु भार मानक के रूप में लिया जाता है

(A) कार्बन
(B) सोना
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन

Show Answer
  Answer :- (A) कार्बन 


64. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या है

(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Show Answer
  Answer :- (B) तीन 


65. पी एच (p11) स्केल का परिसर है–

(A) 0-7
(B) 8-14
(C) 0-14
(D) कोई भी नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) 0-14   


66. मिश्रधातु एल्यूमिनियम ब्रान्ज में उच्चतम अनुपात में अवस्थित तत्व है

(A) एल्यूमिनियम
(B) टीन
(C) ताँबा
(D) लैड

Show Answer
  Answer :- (C) ताँबा 


67. अकार्बनिक यौगिकों से संश्लेषित प्रथम कार्बनिक यौगिक था

(A) अमोनिया
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) मिथेन

Show Answer
  Answer :-(C) यूरिया   


68. बुज अभिक्रिया इसे प्राप्त करने हेतु प्रयुक्त होती है

(A) ऐल्केन
(B) अलकोहल
(C) एल्किल क्लोराइड
(D) ईथर

Show Answer
  Answer :- (A) ऐल्केन 


69. सिरके का pH मान लगभग होता है

(A) 7
(B) 3
(C) 8
(D) 1

Show Answer
  Answer :- (B) 3 


70. ग्लिसरॉल में प्राथमिक एल्कोहॉलिक समूहों की संख्या है

(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 0

Show Answer
  Answer :- (C) 2 


71. मुरगांव पोर्ट ………. में स्थित है।

(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) गोवा
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :- (C) गोवा


72. निम्न में से कौन अन्य तीनों को समाहित करता है ?

(A) पारितंत्र
(B) कम्युनिटी
(C) आबादी
(D) जाति

Show Answer
  Answer :-(A) पारितंत्र  


73. मशरूम है

(A) शैवाल
(B) अनावृतबीजी
(C) पादप
(D) कवक

Show Answer
  Answer :-(D) कवक   


74. कायांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता

(A) संरचना
(B) गठन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) वास्तविक रसायनिक संयोजन

Show Answer
  Answer :- (C) (A) और (B) दोनों  


75. अनेकों प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र हैं

(A) पूर्वी यूरोप
(B) पश्चिमी यूरोप
(C) भूमध्यसागर
(D) ग्लास लैंड

Show Answer
  Answer :- (C) भूमध्यसागर 


76. लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहाँ लगती है ?

(A) वर्षा के जल में
(B) समुद्र के जल में
(C) आसुत जल में
(D) नदी के जल में

Show Answer
  Answer :- (B) समुद्र के जल में 


77. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है

(A) गैलिक अम्ल
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) म्यूरिएटिक अम्ल
(D) क्लोरिक अम्ल

Show Answer
  Answer :-(C) म्यूरिएटिक अम्ल   


78. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू और कश्मीर में

Show Answer
  Answer :-(C) सिक्किम में   


79. भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तराखंड 


80. ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है

(A) ल्यूकोडर्मा
(B) ल्यूकेमिया
(C) हीमोफीलिया
(D) सिकल-सेल एनीमिया

Show Answer
  Answer :- (B) ल्यूकेमिया 


81. स्वयम् अपने से बात करने वाला

(A) आराम की नौकरी
(B) स्वगतभाषी
(C) निराशावादी
(D) फिलेंथॉपिस्ट

Show Answer
  Answer :-(B) स्वगतभाषी   


82. विभ्रंश घाटी बनती है

(A) दो एन्टीक्लाइन्ज के बीच
(B) दो भ्रंशों के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण

Show Answer
  Answer :-   (B) दो भ्रंशों के बीच


83. भारतीय खान ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा अभ्रक उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) पंजाब
(D) बिहार ।

Show Answer
  Answer :- (A) आंध्र प्रदेश 


84. सड़क पर चलते समय किसी बैलगाड़ी के पहियों की गति किसका उदाहरण है ?

(A) दोलनी और घूर्णनी गति
(B) दोलनी और स्थानांतरीय गति
(C) स्थानांतरीय और घूर्णनी गति
(D) केवल स्थानांतरीय गति

Show Answer
  Answer :-(C) स्थानांतरीय और घूर्णनी गति   


85. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी?

(A) उज्जयनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह

Show Answer
  Answer :- (C) तक्षशिला  


86. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है

(A) संक्षारण
(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)
(C) अपघर्षण
(D) द्रवचालित क्रिया

Show Answer
  Answer :-(B) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण)   


87. राल (धूना) किसका उत्पाद है ?

(A) अंगूर
(B) कोनिफेरस (शंकुधारी) पेड़
(C) रबर का पेड़
(D) बरगद का पेड़

Show Answer
  Answer :- (B) कोनिफेरस (शंकुधारी) पेड़ 


88. नारियल का पानी है

(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल-भित्ति
(C) तरल ऐंडोकार्प
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म

Show Answer
  Answer :- (D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म 


89. बुलबिल्स किसमें भाग लेते हैं ?

(A) लैंगिक जनन
(B) कायिक जनन
(C) खाद्य भंडारण
(D) श्वसन

Show Answer
  Answer :- (B) कायिक जनन 


90. मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है, क्योंकि उसमें होते हैं

(A) आवश्यक एमिनो अम्ल
(B) अनावश्यक एमिनो अम्ल
(C) सभी आवश्यक वसीय अम्ल
(D) कोई एमिनो अम्ल नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) आवश्यक एमिनो अम्ल   


91. स्तम्भ (तना) होता है प्राय:

(A) धनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती
(B) ऋणात्मकतः प्रकाशानुवर्ती
(C) ऋणात्मकतः जियोट्रॉपिक
(D) धनात्मकतः ऐक्रोट्रॉपिक

Show Answer
  Answer :-   (A) धनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती


92. शब्द ‘इन्सोलेशन’ (आपतन) का अर्थ है

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियाँ
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) आने वाली सौर विकिरण 


93. ‘टेरा रोस्सा’ एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है

(A) गरम क्षेत्र
(B) लाल भू-भाग (क्षेत्र)
(C) लैटेरिटिक क्षेत्र
(D) ध्रुवों के निकट का क्षेत्र

Show Answer
  Answer :-   (B) लाल भू-भाग (क्षेत्र)


94. एक गोली टकराती है और एक अनप्रस्थ घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लॉक में धंस जाती है । इस प्रक्रिया में कौन-सी भौतिक राशि सुरक्षित है ?

(A) संवेग और गतिज ऊर्जा
(B) केवल संवेग
(C) केवल गतिज ऊर्जा
(D) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा

Show Answer
  Answer :-(B) केवल संवेग   


95. निम्नलिखित में से किसे “कम्प्यूटर संचालित करने और विशिष्ट कार्यों को निष्पादित करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले निर्देशों, डेटा या कार्यक्रमों के एक सेट” के रूप में परिभाषित किया गया है?

(A) मैलवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) प्रोसेसर
(D) हार्डवेयर

Show Answer
  Answer :- (B) सॉफ्टवेयर 


96. एक व्यक्ति अपने भोजन के 1,500 रु० के बिल पर 30% और फिर 20% की छूट प्राप्त करता है। उसे रुपयों में कुल कितनी छूट प्राप्त हुई ?

(A) 360
(B) 700
(C) 660
(D) 500

Show Answer
  Answer :- (C) 660 


97. तीन संख्याएँ ½ : 2⁄3 : 3⁄4 के अनुपात में हैं। सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का अंतर 27 है। सबसे छोटी संख्या है। .

(A) 72
(B) 54
(C) 81
(D) 40

Show Answer
  Answer :-   (B) 54


98. एक संख्या में 30% की कमी हुई, फिर 30% की वृद्धि हुई, और फिर उसके बाद 10% की कमी हुई। संख्या में कितने प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि/कमी (निकटतम पूर्णांक में) हुई ?

(A) 19% की कमी
(B) 18% की कमी
(C) 19% की वृद्धि
(D) 18% की वृद्धि

Show Answer
  Answer :-(B) 18% की कमी   


99. एक रेलगाड़ी एकसमान गति से 60 किमी० की दूरी तय करती है। अगर उसकी गति 8 किमी०/घंटा अधिक होती, तो उस यात्रा को पूरा करने में 10 घंटे कम लगते । रेलगाड़ी की गति (किमी०/घंटा में) क्या है ?

(A) 4
(B) 2.5
(C) 5
(D) 3

Show Answer
  Answer :-(A) 4   


100. A, B और C किसी काम को क्रमशः 4, 28 और 56 दिनों में पूरा कर सकते हैं । एकसाथ मिलकर काम करने पर, वे उसी काम का कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे ?

(A) 3 1⁄17
(B) 3 5⁄17
(C) 5 1⁄17
(D) 5 5⁄17

Show Answer
  Answer :-(D) 5 5⁄17  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *