BPSC Daroga ( SI )

Bihar SI Question With Answer PDF Download In Hindi 2021, Bihar Police SI Practice Set – 62

1. सिंधु घाटी लिपि की सूचना-स्रोत ज्ञात होती

(A) आभूषणों से
(B) मुहरों से
(C) मूर्तियों से
(D) खिलौनों से

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (B) मुहरों से  


2. ‘माई डियर बापू’ पुस्तक लिखी है

(A) गोपालकृष्ण गाँधी ने
(B) जसवंत सिंह ने
(C) रामचन्द्र गुहा ने
(D) के० एन० पणिक्कर ने

Show Answer
  Answer :- (A) गोपालकृष्ण गाँधी ने


3. ‘द सी ऑफ इनोसेंस’ पुस्तक लिखी है

(A) रघु राय ने
(B) किश्वर देसाई ने
(C) युवराज सिंह ने
(D) वाई० वी० रेड्डी ने

Show Answer
  Answer :- (B) किश्वर देसाई ने  


4. सबसे छोटा पुष्प पादप है

(A) पॉलीएन्थिया
(B) रैफ्लेसिया
(C) वुल्फिया
(D) मैंगीफेरा

Show Answer
  Answer :- (C) वुल्फिया  


5. भारत में प्रथम ‘ब्लॉकचेन डिस्ट्रिक्ट’ किस राज्य ने प्रस्तावित किया है ?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (C) तेलंगाना  


6. कोशिका का दिमाग है

(A) केन्द्रिका
(B) केन्द्रक
(C) लवक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्रक


7. उन्नीसवीं सदी में इटली के एकीकरण के लिए युवा इटली आंदोलन का संस्थापक कौन था ?

(A) काउंट केवर
(B) गैरीबॉल्डी
(C) जोसेफ मैजिनी
(D) रेड शर्टस् ।

Show Answer
  Answer :-(C) जोसेफ मैजिनी   


8. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?

(A) वैशाली
(B) चम्पा
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) पाटलिपुत्र

Show Answer
  Answer :- (C) गिरिव्रज (राजगृह) 


9. सनौली बॉर्डर एक प्रसिद्ध शरणार्थी स्थल है । यह भारत और किस देश के बीच स्थित है ?

(A) म्यांमार
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान

Show Answer
  Answer :- (B) नेपाल  


10. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

सूची-1                            सूची-2

(A) साण्डर्स हत्याकांड      –           1928
(B) जनरल डायर हत्याकांड   –      1932
(C) अलीपुर षड्यंत्र कांड     –         1908
(D) काकोरी कांड              –          1927

Show Answer
  Answer :- (D) काकोरी कांड              -          1927 


11. बालायार डैम केरल के किस जिले में स्थित

(A) कसारगौड़
(B) पलक्काड़
(C) त्रिशूर
(D) इडुक्की

Show Answer
  Answer :-(B) पलक्काड़   


12. 1902 ई० में सिताबदियारा (बिहार) में किसका जन्म हुआ था ?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer
  Answer :- (A) जयप्रकाश नारायण 


13. स्लेट किस प्रकार की चट्टान है ?

(A) अवसादी
(B) आग्नेय
(C) रूपान्तरित
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) रूपान्तरित


14. माउण्ट एवरेस्ट की ऊँचाई है

(A) 8000 मीटर
(B) 800 मीटर
(C) 8848 मीटर
(D) 8900 मीटर

Show Answer
  Answer :-(C) 8848 मीटर   


15. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की निम्नलिखित घटनाओं के सही कालक्रम का कूट चुनिये

(1) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(2) होमरूल आंदोलन
(3) भारत छोड़ो आंदोलन
(4) असहयोग आंदोलन

(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 4, 1, 3
(C) 4, 2, 1, 3
(D) 4, 1, 2, 3

Show Answer
  Answer :- (B) 2, 4, 1, 3  


16. ……….. जीव विज्ञान की वह शाखा है जो जीव की संरचना और उनके अंगों के अध्ययन से संबंधित है।

(A) पारिस्थिति-विज्ञान
(B) शरीर रचना विज्ञान
(C) क्रोनोबायोलॉजी
(D) कवक विज्ञान

Show Answer
  Answer :-(B) शरीर रचना विज्ञान   


17. परम शून्य बराबर होता है

(A)-273.15°C
(B) 70.02° F
(C) 137.02° F
(D) 273.16° F

Show Answer
  Answer :-   (A)-273.15°C


18. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता

(A) 32°C
(B) 27°C
(C) 37°C
(D) 98.4°C

Show Answer
  Answer :- (C) 37°C  


19. नेल्सन मंडेला का जीवन-काल था

(A) 1916 से 2013 ई० तक
(B) 1917 से 2013 ई० तक
(C) 1918 से 2013 ई० तक
(D) 1916 से 2012 ई० तक

Show Answer
  Answer :- (C) 1918 से 2013 ई० तक  


20. जॉन्सन ने दिया है शब्द

(A) वाइरस
(B) जीन
(C) आर० बी० सी०
(D) क्रोमोसोम

Show Answer
  Answer :-(B) जीन   


21. न्यूमेटिक हड्डी एक अभिलक्षण है—

(A) सरीसृपों का
(B) पक्षियों का
(C) उभयचरों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) पक्षियों का  


22. सरीसृपों तथा पक्षियों को जोड़ने वाली कड़ी

(A) आर्कियोप्टेरिक्स
(B) नियोपाइलिना
(C) बैलेनोग्लोसस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) आर्कियोप्टेरिक्स  


23. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है

(A) तिल्ली
(B) गुर्दा
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत

Show Answer
  Answer :- (D) यकृत  


24. किस धार्मिक नेता ने चार मठों को स्थापित किया था?

(A) चैतन्य महाप्रभु
(B) शंकराचार्य
(C) विवेकानन्द
(D) रामानुज

Show Answer
  Answer :- (B) शंकराचार्य  


25. कपूर का शोधन किया जाता है

(A) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(B) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) निस्यंदन द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) ऊर्ध्वपातन द्वारा  


26. किस तत्त्व के न्यूक्लियस में दो प्रोटॉन पाये जाते हैं ?

(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) लीथियम
(D) बोरॉन

Show Answer
  Answer :- (B) हीलियम  


27. करुण चण्डधोक का संबंध किस खेल से है ?

(A) लॉन टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) टेबल टेनिस
(D) कार रेसिंग

Show Answer
  Answer :-(D) कार रेसिंग   


28. “पुनः वेदों की ओर चलो।” यह नारा किसने दिया?

(A) दयानन्द सरस्वती
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) बालगंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :- (A) दयानन्द सरस्वती  


29. ‘उट्टमथुल्ली’ किस राज्य में एक लोकप्रिय परंपरागत नृत्य है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-   (C) केरल


30. सीजर कप का संबंध किस खेल से है ?

(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल

Show Answer
  Answer :- (D) फुटबॉल


31. भारतीय बैंकिंग सेक्टर से संबंधित पद IMPSका पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Instant Payment Service
(B) Instant Payment Sector
(C) Immediate Payment Sector
(D) Immediate Payment Service

Show Answer
  Answer :- (D) Immediate Payment Service  


32. गुजरात में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ऊँचाई कितनी है?

(A) 93 मी०
(B) 120 मी०
(C) 153 मी०
(D) 182 मी०

Show Answer
  Answer :-   (D) 182 मी०


33. 1912 ई० में बिहार में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था ?

(A) गया
(B) पटना
(C) सासाराम
(D) मधुबनी

Show Answer
  Answer :-   (B) पटना


34. मैथिली भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में किस वर्ष सम्मिलित किया गया ?

(A) 2001 ई०
(B) 2002 ई०
(C) 2003 ई०
(D) 2004 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 2004 ई० 


35. जगदीशपुर (बिहार) के कुँवर सिंह का सम्बन्ध

(A) 1857 ई० के विद्रोह से
(B) चम्पारण सत्याग्रह से
(C) असहयोग आन्दोलन से
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन से

Show Answer
  Answer :-(A) 1857 ई० के विद्रोह से   


36. भोला पासवान शास्त्री बिहार के मुख्यमंत्री रहे

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

Show Answer
  Answer :-(C) तीन बार   


37. स्टेनलेस स्टील बनाने में लोहे के साथ कौन-सी धातु मिलाई जाती है ?

(A) जस्ता
(B) निकेल
(C) मैंगनीज
(D) टिन

Show Answer
  Answer :- (B) निकेल  


38. सासाराम में किसका मकबरा है ? –

(A) हुमायूँ
(B) शेरशाह
(C) जहाँगीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) शेरशाह  


39. 1857 ई० के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर-जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड एमहर्ट
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) अर्ल ऑफ डलहौजी

Show Answer
  Answer :- (B) लॉर्ड कैनिंग  


40. निम्नलिखित में से किसने लिंक्ड कैपेसिटर का वर्णन करने के लिए ‘बैटरी’ शब्द गढ़ा ?

(A) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(B) लुईगी गलवानी
(C) जॉन फ्रेडरिक डेनियल
(D) लेविस उरी

Show Answer
  Answer :- (A) बेंजामिन फ्रेंकलिन  


41. गाँधीजी ने चम्पारण सत्याग्रह किस वर्ष में किया था ?

(A) 1914 ई०
(B) 1915 ई०
(C) 1916 ई०
(D) 1917 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1917 ई०  


42. ध्वनि की गति धीमी होती है

(A) जल में
(B) लोहा में
(C) हवा में
(D) हाइड्रोजन में

Show Answer
  Answer :- (C) हवा में 


43. पंजाब सरकार ने अमृतसर-वाघा सड़क का नाम निम्न में से किस हस्ती के नाम पर रखने का निर्णय लिया ?

(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) लाला लाजपत राय
(C) ऊधम सिंह
(D) भगत सिंह

Show Answer
  Answer :- (A) स्वामी विवेकानन्द  


44. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है

(A) माहसीर
(B) ब्लू व्हेल
(C) वाटरफाउल
(D) डॉल्फिन

Show Answer
  Answer :- (D) डॉल्फिन 


45. सन यात-सेन किस देश से सम्बन्धित हैं ?

(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

Show Answer
  Answer :- (D) चीन  


46. फॉर्मल्डिहाइड को जिसके उत्पादन में प्रारम्भिक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाते हैं, वह है

(A) बैकेलाइट
(B) डी. डी. टी.
(C) रेयॉन
(D) पॉलीथीन

Show Answer
  Answer :- (A) बैकेलाइट 


47. आवर्त सारिणी के तीसरे आवर्त में तत्त्वों की संख्या है

(A) 8
(B) 18
(C) 32
(D) 2

Show Answer
  Answer :-(A) 8   


48. सूत्री-विभाजन नहीं होता

(A) जीवाणु में
(B) हरे शैवाल में
(C) कवकों में
(D) उच्च वनस्पतियों में

Show Answer
  Answer :-(A) जीवाणु में   


49. चौराबाड़ी ग्लेशियर उत्तराखण्ड के किस जिले में है?

(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) रुद्रप्रयाग
(D) पिथौरागढ़

Show Answer
  Answer :-(C) रुद्रप्रयाग   


50. एक लड़का अपने पिता से कितने ‘क्रोमोजोम’ विरासत के रूप में पाता है ?

(A) 22 +Y
(B) 22 + X
(C) 22+ X and 22 + Y
(D) 23 +X

Show Answer
  Answer :- (A) 22 +Y  


51. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र वर्षा प्राप्त करते हैं

(A) मुख्यतः वर्षा ऋतु में
(B) मुख्यतः ग्रीष्मकालीन महीनों में
(C) मुख्यतः शीतकालीन महीनों में
(D) वर्ष भर

Show Answer
  Answer :- (C) मुख्यतः शीतकालीन महीनों में  


52. निम्न में से कौन प्रवालों से निर्मित है ?

(A) अंडमान
(B) दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) निकोबार

Show Answer
  Answer :-(C) लक्षद्वीप   


53. निम्नलिखित में से कौन भारत की सीमा को स्पर्श करता है ?

(A) अरब सागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) हिन्द महासागर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी  


54. सह्याद्रि भाग है

(A) अरावली का
(B) पूर्वी घाट का
(C) हिमालय का
(D) पश्चिमी घाट का

Show Answer
  Answer :- (D) पश्चिमी घाट का  


55. छोटानागपुर पठार विस्तृत है

(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) झारखण्ड में
(D) विदर्भ में

Show Answer
  Answer :-(C) झारखण्ड में   


56. अय्यर बांध ………. नदी पर बनाया गया

(A) बराकर
(B) कावेरी
(C) दामोदर
(D) कृष्णा

Show Answer
  Answer :-(C) दामोदर   


57 निम्नलिखित में से कौन ‘प्रिंसिपल पॉलिटिकल इकोनॉमी’ का लेखक है ?

(A) मिल्टन फ्रैडमैन
(B) जॉन स्टूअर्ट मिल
(C) जोसेफ स्कंप्चर
(D) डेविड रिकार्डो.

Show Answer
  Answer :- (B) जॉन स्टूअर्ट मिल  


58. सूर्य मुख्यत: बना है

(A) हाइड्रोजन से
(B) हाइड्रोकार्बन से
(C) कार्बन से
(D) भारी तत्त्व से

Show Answer
  Answer :- (A) हाइड्रोजन से 


59. भूमध्यरेखा ग्लोब को विभाजित करती है

(A) क्षैतिजिक समान अर्द्ध भागों में
(B) तिर्यक् अर्द्ध भागों में
(C) दो असमान भागों में
(D) ऊर्ध्ववर्ती समान अर्द्ध भागों में

Show Answer
  Answer :-(A) क्षैतिजिक समान अर्द्ध भागों में   


60. कौटिल्य का संबंध निम्नलिखित में किस विश्वविद्यालय से था ?

(A) वैशाली
(B) नालंदा
(C) पाटलिपुत्र
(D) तक्षशिला

Show Answer
  Answer :-   (D) तक्षशिला


61. लाइपेज एंजाइम का निर्माण शरीर के किस अंग में होता है ?

(A) फेफड़ा
(B) लार ग्रंथि
(C) यकृत
(D) अग्न्याशय

Show Answer
  Answer :- (D) अग्न्याशय  


62. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलते हैं

(A) माइक्रोफोन द्वारा
(B) लाउडस्पीकर द्वारा
(C) सोनोमीटर द्वारा
(D) इअरफोन द्वारा

Show Answer
  Answer :-(A) माइक्रोफोन द्वारा   


63. जल तरंगें होती हैं

(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) अनुदैर्घ्य और अनुप्रस्थ दोनों
(D) दीर्घवृत्तीय

Show Answer
  Answer :- (C) अनुदैर्घ्य और अनुप्रस्थ दोनों  


64. पुष्प एक रूपान्तरण है

(A) जड़ का
(B) कली का
(C) प्रहोर का
(D) पत्ती का

Show Answer
  Answer :- (C) प्रहोर का  


65. पृथ्वी की परिधि का परिक्रमण कर रहे एक उपग्रह के अन्दर एक सरल लोलक का आवर्तकाल होगा

(A) शून्य
(B) ∝
(C) T
(D) 2T

Show Answer
  Answer :- (B) ∝  


66. प्रोड्यूसर गैस में होता है

(A) CO तथा H2
(B) CO तथा N2
(C) CO2 तथा H2
(D) CO2 तथा CH4

Show Answer
  Answer :-(B) CO तथा N2   


67. निम्न आयनों में से कौन प्रति-चुम्बकीय ह

(A) Mn2+
(B) Fe3+
(C) Ni2+
(D) Cu+

Show Answer
  Answer :-(A) Mn2+   


68. पुस्तक ‘गुलामगिरी’ की रचना किसने किया ।

(A) ज्योतिराव फुले
(B) हरिदास ठाकुर
(C) नारायण गुरु
(D) रमाबाई शिद

Show Answer
  Answer :- (A) ज्योतिराव फुले 


69. सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई दता क्योंकि

(A) सूर्य में केवल लाल रंग होता है खाई देता है,
(B) लाल रंग अन्य रंगों की अपेक्षा अधिक प्रकीर्ण होता है
(C) लाल रंग अन्य रंगों की अपेक्षा कम प्रकीर्ण होता है
(D) हमारी आँखें लाल रंग के लिए अधिक सुग्राही होती हैं

Show Answer
  Answer :-(C) लाल रंग अन्य रंगों की अपेक्षा कम प्रकीर्ण होता है   


70 लेजर वह युक्ति है जिससे उत्पन्न होती है

(A) श्वेत प्रकाश की किरण-पुंज
(B) संसक्त विहीन प्रकाश की किरण-पुंज
(C) संसक्त प्रकाश की किरण-पुंज
(D) बहुरंगी प्रकाश की किरण-पुंज

Show Answer
  Answer :- (C) संसक्त प्रकाश की किरण-पुंज  


71. प्रथम सर्च इंजन ‘Archie’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) डेविड फिलो
(B) एलन इमटेज
(C) मैथ्यू ग्रे
(D) मर्टिजन कोस्टर

Show Answer
  Answer :- (B) एलन इमटेज  


72. इथाइन के जलयोजन से मिलता है

(A) एथेनॉल
(B) एथेनल
(C) एथेन
(D) एथेनॉइक अम्ल

Show Answer
  Answer :-   (B) एथेनल


73. वातावरण में सबसे प्रमुख गैस होती है

(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन-डाईऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन

Show Answer
  Answer :- (A) नाइट्रोजन  


74. निम्नलिखित में से किस यौगिक में ज्यामितीय समावयवता है?

(A) ब्यूटेन
(B) 2-ब्यूटाइन
(C) 2-ब्यूटीन
(D) 2-ब्यूटेनॉल

Show Answer
  Answer :-   (C) 2-ब्यूटीन


75. एक फेम्टोमीटर तुल्य है

(A) 1012 मीटर के
(B) 10-12 मीटर के
(C) 1015 मीटर के
(D) 10-15 मीटर के

Show Answer
  Answer :- (D) 10-15 मीटर के 


76. स्वाधीनता का अर्थ क्या है ?

(A) प्रतिबंध का अभाव
(B) प्रतिबंध की मौजूदगी में है
(C) सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्मित भावना
(D) ऐसे वातावरण का उत्सुक अनुरक्षण जिसमें मनुष्यों को स्वयं सर्वश्रेष्ठ होने का अवसर प्राप्त हो – लास्की

Show Answer
  Answer :- (D) ऐसे वातावरण का उत्सुक अनुरक्षण जिसमें मनुष्यों को स्वयं सर्वश्रेष्ठ होने का अवसर प्राप्त हो - लास्की  


77. सबसे प्राचीन विधि संप्रदाय क्या है ?

(A) दार्शनिक संप्रदाय
(B) ऐतिहासिक संप्रदाय
(C) विश्लेषणात्मक संप्रदाय
(D) समाजवादी संप्रदाय

Show Answer
  Answer :- (A) दार्शनिक संप्रदाय  


78. स्वाधीनता का सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षोपाय है

(A) सुदृढ़ एवं निरपेक्ष न्यायपालिका
(B) सुगठित दलगत प्रणाली
(C) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(D) अधिकारों की घोषणा

Show Answer
  Answer :-(A) सुदृढ़ एवं निरपेक्ष न्यायपालिका   


19. भारत में निजी उद्योग को निम्न में से कौन दीर्घकालिक ऋणों का संवितरण करती है ?

(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) भारतीय जीवन बीमा निगम
(C) प्राथमिक ऋण समिति
(D) भू विकास बैंक

Show Answer
  Answer :- (D) भू विकास बैंक  


80. यदि औसत लागत गिरती है, तो सीमांत लागत

(A) उच्चतर दर पर बढ़ती है
(B) उसी दर पर गिरती है
(C) निम्नतर दर पर बढ़ती है
(D) उच्चतर दर पर गिरती है

Show Answer
  Answer :- (B) उसी दर पर गिरती है  


81, दो पदार्थ कुछ दूरी पर रखे जाने पर एक-दूसरे के प्रति गुरुत्वाकर्षण बल F महसूस करते हैं । यदि उनके बीच दूरी को पहली दूरी से दुगुना कर दिया जाए, तो बल कितना हो जाएगा?

(A) 2F
(B) 1/2 F
(C) 4F
(D) 1/4 F

Show Answer
  Answer :-(D) 1/4 F


82. अप्रभावी तरंग किससे बनती है ?

(A) अनुदैर्घ्य तरंग की अध्यारोपी अनुप्रस्थ तरंग
(B) समान गति की अध्यारोपी दो तरंगों
(C) समान दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगों
(D) विपरीत दिशा में चालित समान आकृति को दो तरंगों

Show Answer
  Answer :- (D) विपरीत दिशा में चालित समान आकृति को दो तरंगों  


83. कम्प्यूटर पर क्या पिक्चर फाइल का विस्तार नहीं है ?

(A) .jpg
(B) .png
(C) .gif
(D) .mdb

Show Answer
  Answer :- (D) .mdb  


84. मेमोरी का कौन-सा माप सबसे बड़ा है ?

(A) MB (मेगाबाइट)
(B) GB (गीगाबाइट)
(C) TB (टेराबाइट)
(D) KB (किलोबाइट)

Show Answer
  Answer :-(C) TB (टेराबाइट)   


85. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है, जो M शैल में मौजूद रह सकती है?

(A) 2
(B) 8
(C) 18
(D) 32

Show Answer
  Answer :- (C) 18  


86. एक ऑक्सीजन अणु में दो परमाणु किससे बद्ध होते हैं?

(A) एक आबंध
(B) दो आबंध
(C) तीन आबंध
(D) चार आबंध

Show Answer
  Answer :- (B) दो आबंध  


87. वायु में नाइट्रोजन गैस के लिए प्रतिस्थापित निष्क्रिय गैस कौन-सी है जिसका प्रयोग गहरे समुद्र में गोताखोरों द्वारा किया जाता है ?

(A) निओन
(B) क्रिप्टेन
(C) आर्गन
(D) हीलियम

Show Answer
  Answer :- (D) जगजीवन राम  


88. 1971 ई० में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के रक्षामंत्री निम्नलिखित में से कौन थे ?

(A) यशवंतराव चौहान
(B) इंदिरा गाँधी
(C) स्वर्ण सिंह
(D) जगजीवन राम

Show Answer
  Answer :- (D) जगजीवन राम  


89. मूलीय दाब किससे मापा जाता है ?

(A) बैरोमटर
(B) ऐटमोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) ऑक्सेनोमीटर

Show Answer
  Answer :- (D) ऑक्सेनोमीटर  


90. कोशिका किसके कारण स्फीत हो जाती है ?

(A) जीवद्रव्कुंचन
(B) बहि:परासरण
(C) अंत:परासरण
(D) विसरण

Show Answer
  Answer :-(C) अंत:परासरण   


91. अंत:शोषण की प्रक्रिया में क्या निहित है ?

(A) विसरण
(B) कोशिका क्रिया
(C) अवशोषण
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer
  Answer :- (C) अवशोषण 


92. किसमें रखे जाने पर कोशिका का आयतन बढ़ जाता है ?

(A) अतिपरासरणदाबी घोल
(B) अल्पपरासणदाबी घोल
(C) समपरासरणदाबी घोल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) अल्पपरासणदाबी घोल


93. संसद के दोनों सदनों को वर्ष के किस सत्र में राष्ट्रपति सम्बोधित करता है ?

(A) प्रथम सत्र बजट
(B) द्वितीय सत्र मानसून
(C) तृतीय सत्र शीत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) प्रथम सत्र बजट 


94. सौवीं भारतीय साइंस काँग्रेस में किस भारतीय विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान पुरस्कार मिला था ?

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) कश्मीर विश्वविद्यालय
(C) मुम्बई विश्वविद्यालय
(D) सिक्किम विश्वविद्यालय

Show Answer
  Answer :-(B) कश्मीर विश्वविद्यालय   


95. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा निम्न में से किसके द्वारा स्पर्श नहीं करती है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) तेलंगाना

Show Answer
  Answer :-(A) पश्चिम बंगाल   


96. 3, 5, 6, 7 और 9 अंक के साथ चार अंकों वाली कितनी संख्याएँ बनाई जा सकती है ? (अंकों के दोहराब की अनुमति नहीं है)

(A) 120
(B) 110
(C) 113
(D) 115

Show Answer
  Answer :- (A) 120  


97. कृति का वर्तमान वेतन 4800 रु० है। इसमें अगले साल 15% की वृद्धि की जाएगी । वृद्धि के बाद कृति का बढ़ा हुआ वेतन कितना होगा?

(A) 5530 रु०
(B) 5520 रु०
(C) 5535 रु०
(D) 5550 रु०

Show Answer
  Answer :- (B) 5520 रु०  


98. ऐसी संख्या ज्ञात करें, कि संख्या का एक चौथाई 8 से 5 अधिक हो ।

(A) 54
(B) 52
(C) 57
(D) 56

Show Answer
  Answer :- (B) 52  


99. एक व्यक्ति 10 मिनट में 15 किमी०/घंटा की गति से एक निश्चित दूरी तय करता है । यदि वह वही दूरी 7 मिनट में तय करना चाहता है, तो उसकी गति कितनी होनी चाहिए ?

(A) 21 किमी०/घंटा
(B) 20.5 किमी०/घंटा
(C) 21.4 किमी०/घंटा
(D) 20 किमी०/घंटा

Show Answer
  Answer :- (C) 21.4 किमी०/घंटा  


100. दो गाड़ियाँ एक दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही हैं। दोनों रेलों की गति 112 किमी०/घंटा और 115 किमी०/घंटा है। एक-दूसरे के संबंध में दोनों रेलों की सापेक्ष गति ज्ञात करें।

(A) 227 किमी०/घंटा
(B) 7 किमी०/घंटा
(C) 220 किमी०/घंटा
(D) 225 किमी०/घंटा

Show Answer
  Answer :- (A) 227 किमी०/घंटा  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *