बिहार पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download, Bihar Police Constable Previous Papers PDF Download, Bihar Police Previous Year Question Paper PDF Download.
Bihar Police Practice Set

बिहार पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर : CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download, Bihar Police Constable Previous Papers PDF Download, Bihar Police Previous Year Question Paper PDF Download.

CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download – बिहार कांस्टेबल पिछले साल के प्रश्न पत्र, आप यहां वास्तविक बिहार पुलिस के प्रश्न पाएंगे जो पिछले वर्षों से यहां एकत्र और संकलित किए गए हैं। पिछले वर्षों के प्रश्नों के साथ-साथ आप हमारे विशेषज्ञों से भी समाधान प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई तालिका में बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के पेपर पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar Police Constable Previous Papers PDF Download, Bihar Police Previous Year Question Paper PDF Download

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) :- Join Now 


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)


1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द प्रत्यय मुक्त है ?

(A) कुरूप
(B) सजीव
(C) पराजय
(D) कुलीन

Show Answer
  Answer :-   (D) कुलीन


2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘अन्’ उपसर्ग से बना है ?

(A) दुराचार
(B) अनाचार
(C) अत्याचार
(D) अनगिनत

Show Answer
  Answer :-(B) अनाचार   


3. ‘सिर पर भूत सवार होना’ का अर्थ है-

(A) रोग होना
(B) धुन सवार होना
(C) पागल हो जाना
(D) पीछे पड़ जाना

Show Answer
  Answer :- (B) धुन सवार होना 


4.’देवासुर’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष

Show Answer
  Answer :-   (C) द्वन्द्व


5. इनमें तत्सम शब्द कौन-सा है ?

(A) घर
(B) गृह
(C) कुटी
(D) उटज

Show Answer
  Answer :- (B) गृह 


6. कृत प्रत्यय से बने शब्द को क्या कहते हैं ?

(A) तद्धित
(B) कृदन्त
(C) प्रत्यय
(D) उपसर्ग

Show Answer
  Answer :- (B) कृदन्त  


निर्देश-(प्रश्न 7 से 8 तक): प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्दों में प्रयुक्त संधि का चयन उसके विकल्पों में से कीजिए-


7. व्याकुल

(A) दीर्घ सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) व्यंजन सन्धि
(D) अयादि सन्धि

Show Answer
  Answer :-   (B) यण सन्धि


बिहार पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर

8. स्वार्थ

(A) गुण सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि

Show Answer
  Answer :- (B) दीर्घ सन्धि  


निर्देश-(प्रश्न 9 से 10 तक): प्रत्येक प्रश्न में एक-एक वाक्य दिये जा रहे हैं । रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन करें-


9. ममता कम बोलती है।

(A) समभाषी
(B) मृतभाषी
(C) मितभाषी
(D) मृदुभाषी

Show Answer
  Answer :- (C) मितभाषी


10. वर्ष में एक बार उनके विद्यालय में धूमधाम से उत्सव मनाया जाता था।

(A) वार्षिकोत्सव
(B) वार्षिक
(C) पाक्षिक
(D) मासिक

Show Answer
  Answer :- (B) वार्षिक  


Bihar police constable previous year question paper in english

11. Find out which part of a sentence has an error-

(A) Bieng
(B) a rainy day
(C) I could not go out
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (A) Bieng 


12. Find out which part of a sentence has an error-

(A) He is
(B) capable to do this work
(C) within the stipulated period
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (B) capable to do this work 


13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Accoutrements’

(A) Relatives
(B) Companions
(C) Calculations
(D) Equipments

Show Answer
  Answer :- (D) Equipments 


14. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Ephemeral’

(A) Eternal
(B) Transitory
(C) Mortal
(D) Temporal

Show Answer
  Answer :- (A) Eternal  


15. Find the wrongly spelt word –

(A) Metaphor
(B) Expletive
(C) Allegary
(D) Parody

Show Answer
  Answer :- (C) Allegary  


सामाजिक विज्ञान


CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download

16. किस आन्दोलन का नेतृत्व करने के लिए मार्टिन लूथन किंग को जाना जाता है ?

(A) उपनिवेशवाद के विरुद्ध
(B) रंगभेद के विरुद्ध
(C) सुधार
(D) श्रमिक

Show Answer
  Answer :-(B) रंगभेद के विरुद्ध   


17. शब्द ‘क्यू’ का सम्बन्ध किस खेल से है ?

(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) क्रिकेट

Show Answer
  Answer :-   (C) बिलियर्ड्स


18. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?

(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) राजा राममोहन राय
(D) मानवेन्द्रनाथ राय

Show Answer
  Answer :- (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर 


19. आधुनिक हिन्दी का जनक सामान्यतया किसे माना जाता है ?

(A) प्रेमचन्द
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द
(C) आर. के. नारायण
(D) हरिवंशराय बच्चन

Show Answer
  Answer :-(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द   


20. कार्ल मार्क्स द्वारा लिखित पुस्तक है –

(A) एशियन ड्रामा
(B) एम्मा
(C) दास कैपिटल
(D) गुड अर्थ

Show Answer
  Answer :- (C) दास कैपिटल 


21. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है –

(A) सूक्ति संग्रह
(B) मूसा संहिता
(C) त्रिपिटक
(D) जेंद-अवेस्ता

Show Answer
  Answer :-  (B) मूसा संहिता 


22. ‘मेघदूत’ का लेखक कौन है ?

(A) हुमायूँ कबीर
(B) खुशवंत सिंह
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास

Show Answer
  Answer :- (D) कालिदास 


23. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक हैं ?

(A) अमृता प्रीतम
(B) महादेवी वर्मा
(C) आशापूर्णा देवी
(D) मुल्कराज आनंद

Show Answer
  Answer :- (D) मुल्कराज आनंद 


Bihar Police Constable Previous Papers PDF Download

24. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?

(A) 14
(B) 16
(C) 10
(D) 12

Show Answer
  Answer :- (A) 14 


25. विख्यात तट मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) पुरी
(B) विशाखापत्तनम्
(C) मामल्लपुरम्
(D) चेन्नई

Show Answer
  Answer :- (C) मामल्लपुरम् 


26. भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है ?

(A) अंडमान निकोबार
(B) इन्दिरा प्वाइंट
(C) लक्षद्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) इन्दिरा प्वाइंट 


27. भारत को श्रीलंका से अलग करने वाला जलडमरूमध्य क्या है ?

(A) मान्डेव
(B) मैगेलन
(C) मलाका
(D) पाक

Show Answer
  Answer :-(D) पाक   


28. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं ?

(A) स्तूप
(B) तोरण
(C) बिहार
(D) दुखंग

Show Answer
  Answer :-   (A) स्तूप


29. बादशाह अकबर द्वारा 16वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में प्रारम्भ किए गए धार्मिक आन्दोलन का नाम क्या था?

(A) दीन-ए-इलाही
(B) जजिया
(C) जौहर
(D) खराज

Show Answer
  Answer :- (A) दीन-ए-इलाही  


30. लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ?

(A) रौलट अधिनियम
(B) मॉर्ले-मिन्टो सुधार
(C) पिट्स भारत अधिनियम
(D) साइमन कमीशन

Show Answer
  Answer :- (D) साइमन कमीशन  


31. संत रामानुज की जन्मभूमि निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) मामल्लापुरम्
(B) श्रीपेरूम्बुदुर
(C) थिरुवन्नामलाई
(D) कांचीपुरम्

Show Answer
  Answer :- (B) श्रीपेरूम्बुदुर 


Bihar Police Previous Year Question Paper PDF Download

32. तमिलनाडु में ‘सात पैगोडा का शहर’ किसे कहा जाता है ?

(A) रामेश्वरम्
(B) तिरुचेन्दूर
(C) नागपट्टिनम
(D) महाबलीपुरम्

Show Answer
  Answer :- (D) महाबलीपुरम्  


33. कौन-सा भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ठ रोगियों के बीच कार्य करने के लिए विख्यात है ?

(A) विनोबा भावे
(B) बाबा आम्टे
(C) धोन्दो केशव कार्वे
(D) राम मनोहर लोहिया

Show Answer
  Answer :- (B) बाबा आम्टे 


CSBC Bihar Police Constable Previous Paper PDF Download 

34. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ?

(A) 1876 ई० में
(B) 1887 ई० में
(C) 1895 ई० में
(D) 1896 ई० में

Show Answer
  Answer :-   (D) 1896 ई० में


35. माताटिला बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में हैं?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तर प्रदेश 


36. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य का सोने के उत्पादन में लगभग एकाधिकार है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल TAL

Show Answer
  Answer :- (C) कर्नाटक 


37. ग्लोब पर भारत की स्थिति किन उत्तरी अक्षांश के बीच है?

(A) 6°5′ और 37°6′
(B) 10°3′ और 40°1′
(C) 8°4′ और 37°6′
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 8°4' और 37°6' 


38. अन्तरिक्ष में सबसे पहले कोई यान भेजने वाला देश है-

(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) यू० एस० ए०
(D) यू० एस० एस० आर०

Show Answer
  Answer :-   (D) यू० एस० एस० आर०


39. द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) क्लीमेंट एटली
(B) लॉयड जॉर्ज
(C) नेविन चेम्बरलेन
(D) विन्स्टन चर्चिल

Show Answer
  Answer :- (D) विन्स्टन चर्चिल 


bihar police constable previous year question pdf

40. यदि अपने पद को छोड़ना चाहे तो भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको भेजता है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत का उपराष्ट्रपति
(D) इनमें से किसी को नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) भारत का उपराष्ट्रपति  


41. निम्नलिखित में से कौन पंजाब की सीमा पर स्थित नहीं है ?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तरांचल

Show Answer
  Answer :- (D) उत्तरांचल  


42. भारत में ‘बॉम्बे हाई’ निम्नलिखित में से किसके लिए भली-भाँति जाना जाता है ?

(A) तेल निकालने
(B) हैंगिंग गार्डन
(C) गहरे समुद्र में मत्स्य आखेट
(D) परमाणु रिएक्टर

Show Answer
  Answer :- (A) तेल निकालने  


43. वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जिसके समय में भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की, थे ?

(A) एन्थोनी एडन
(B) हैरोल्ड विल्सन
(C) विन्स्टन चर्चिल
(D) क्लीमेन्ट एटली

Show Answer
  Answer :-   (D) क्लीमेन्ट एटली


44. तुलसीदास निम्नलिखित में से किसके राजस्व काल में रहते थे ?

(A) औरंगजेब
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) अकबर 


CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download


45. मूल संविधान में मूलभूत अधिकारों को सात भागों में वर्गीकृत किया गया था, परंतु अब केवल-

(A) तीन वर्ग हैं
(B) चार वर्ग हैं
(C) पाँच वर्ग हैं
(D) छः वर्ग हैं

Show Answer
  Answer :- (D) छः वर्ग हैं 


46. प्रसिद्ध संत शेख सलीम चिश्ती निम्नलिखित में से किस शहर में रहते थे ?

(A) आगरा
(B) सीकरी
(C) दिल्ली
(D) अजमेर

Show Answer
  Answer :-   (B) सीकरी


47. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मुहम्मद पैदा हुए थे ?

(A) 622 ई० में
(B) 670 ई० में
(C) 570 ई० पू० में
(D) 570 ई० में

Show Answer
  Answer :-(D) 570 ई० में   


Bihar police constable previous year question paper pdf in Hindi download

48. गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) सांची
(D) लुम्बिनी

Show Answer
  Answer :-(A) सारनाथ   


49. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा कहलाती है-

(A) रेडक्लिफ लाइन
(B) 68वीं समान्तर
(C) मैकमोहन लाइन
(D) डूरण्ड लाइन

Show Answer
  Answer :- (C) मैकमोहन लाइन 


50. निम्नलिखित में से क्या भारत का सबसे बड़ा जीवमंडल निचय है ?

(A) नीलगिरि
(B) नंदादेवी
(C) सुन्दरबन
(D) मन्नार की खाड़ी

Show Answer
  Answer :-   (D) मन्नार की खाड़ी


CSBC Bihar Police Constable Previous Paper PDF Download 

51. इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहाँ है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :-   (D) कर्नाटक


52. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्ण कटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?

(A) 2 प्रतिशत
(B) 7 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (B) 7 प्रतिशत 


53. शिन्टोइज्म (Shintoism) एक धर्म है, जो कहाँ के लोगों द्वारा माना जाता है ?

(A) जापान
(B) चीन
(C) मंगोलिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) जापान  


54. प्रोजेस्टेंट आन्दोलन किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था?

(A) सेंट ऑगस्टिन
(B) मार्टिन लूथर
(C) जॉन काल्विन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) मार्टिन लूथर 


55. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.0.) की स्थापना किस दिन हुई ?

(A) 26 जून, 1945
(B) 24 अक्टूबर, 1945
(C) 28 सितम्बर, 1944
(D) 7 अक्टूबर, 1944

Show Answer
  Answer :- (B) 24 अक्टूबर, 1945 


Bihar police constable previous Year question papers

56. फील्ड मार्शल रोमेल थे ?

(A) जर्मन
(B) फ्रांसीसी
(C) अमेरिकन
(D) ब्रिटिश

Show Answer
  Answer :- (A) जर्मन 


57. दिल्ली का सुल्तान जो भारत में नहरों के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, था ?

(A) इल्तुतमिश
(B) ग्यिासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी

Show Answer
  Answer :- (C) फिरोजशाह तुगलक 


58. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सबसे निकट है ?

(A) ध्रुव
(B) अल्फा सेन्चुरी
(C) सूर्य
(D) सरिअस

Show Answer
  Answer :- (C) सूर्य  


59. भारत का कौन-सा राज्य केसर का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) जम्मू और कश्मीर
(B) केरल
(C) बिहार
(D) असम

Show Answer
  Answer :- (A) जम्मू और कश्मीर 


60. भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे ?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) एन. गोपालास्वामी अयंगार
(C) रफी अहमद किदवई
(D) बी. आर. अम्बेडकर

Show Answer
  Answer :- (D) बी. आर. अम्बेडकर 


सामान्य विज्ञान


61. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन जल में विलेय होता है ?

(A) विटामिन ए
(B) विटामिन ई
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

Show Answer
  Answer :- (C) विटामिन सी 


62. ‘डायनामाइट’ का आविष्कार करने वाले स्वीडिश रसायनज्ञ, अभियन्ता एवं उद्योगपति । का नाम क्या था ?

(A) एल्फ्रेड बर्नाड नोबेल
(B) इमेनुअल स्वीडेनबर्ग
(C) चार्ल्स डी गीयर
(D) ओलॉस रुडबेक

Show Answer
  Answer :-   (A) एल्फ्रेड बर्नाड नोबेल


63. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी० सी० जी० का टीका दिया जाता है ?

(A) पोलियो
(B) राजयक्ष्मा (टी० बी०)
(C) हेपैटाइटिस ए
(D) खसरा

Show Answer
  Answer :-   (B) राजयक्ष्मा (टी० बी०)


Bihar police previous year question 2022

64. गणना में सहायक गणितीय साधन के रूप में लघुगणक की संकल्पना निम्नलिखित में से किसने की?

(A) जूस्ट बरगी
(B) जॉन नेपियर
(C) ताइ चेन
(D) आर्कमिडीज

Show Answer
  Answer :- (B) जॉन नेपियर  


65. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?

(A) हेनरी बेक्कुरल
(B) सत्येन्द्रनाथ बोस
(C) जोन्स जैकब बर्जेलियस
(D) अल्बर्ट आइन्सटाइन

Show Answer
  Answer :- (A) हेनरी बेक्कुरल 


66. किस अंग के दोषपूर्ण कार्य करने के मधुमेह (Diabetes) का रोग हो जाता है ?

(A) फेफड़े (Lungs)
(B) foci (Spleen)
(C) वृक्क (Kidney)
(D) अग्न्याशय (Pancreas)

Show Answer
  Answer :- (D) अग्न्याशय (Pancreas)  


67. जिप्सम का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) लैड सल्फाइड
(B) आयरन सल्फाइड
(C) कैल्सियम सल्फेट
(D) कैल्सियम कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :- (C) कैल्सियम सल्फेट 


68. आपेक्षिक आर्द्रता नापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) बैरोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) मैनोमीटर

Show Answer
  Answer :-(C) हाइग्रोमीटर   


69. निकट दृष्टि-दोष सही की जा सकती है –

(A) उत्तलावतल लेंस से
(B) उत्तलो-उत्तल लेंस से
(C) उत्तल लेंस से
(D) अवतल लेंस से

Show Answer
  Answer :-(D) अवतल लेंस से   


70. शरीर में निम्नलिखित में से किसकी अधिकता से हृदयाघात (Heart attack) होता है ?

(A) रक्त यूरिया
(B) कोलेस्ट्रॉल
(C) रक्त प्रोटीन
(D) रक्त शर्करा

Show Answer
  Answer :- (B) कोलेस्ट्रॉल  


71. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?

(A) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :- (A) कार्बन-डाई-ऑक्साइड 


Bihar police prohibition constable previous year question paper

72. पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा प्राप्त करती है-

(A) दृश्य प्रकाश के रूप में
(B) अवरक्त तथा ताप ऊर्जा के रूप में
(C)x-किरण के रूप में
(D) गामा किरण के रूप में

Show Answer
  Answer :- (A) दृश्य प्रकाश के रूप में  


73. इलेक्ट्रॉनों की खोज निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गयी?

(A) मोसले
(B) मिलिकॉन
(C) टॉमसन
(D) रदरफोर्ड

Show Answer
  Answer :- (C) टॉमसन 


74. किसी पिण्ड का गुणधर्म जो विश्व में अपनी स्थिति के स्वतंत्र है, है –

(A) घनत्व
(B) भार
(C) आयतन
(D) संहति

Show Answer
  Answer :- (D) संहति  


75. ग्रेनाइट निम्नलिखित में से किस शैल में पाया जाता है ?

(A) कायांतरित शैल
(B) आग्नेय शैल
(C) अवसादी शैल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) आग्नेय शैल 


76. ध्वनि की चाल है –

(A) 920 मील/घंटा
(B) 760 मील/घंटा
(C) 680 मील/घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) 760 मील/घंटा   


77. निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है?

(A) स्याही सोखना
(B) भूमिगत जल का ऊपर उठना
(C) सूती कपड़े पर पानी की बूंदों का फैलना
(D) पौधे की जड़ों से इसके पत्तों तक पानी का ऊपर उठना

Show Answer
  Answer :- (B) भूमिगत जल का ऊपर उठना  


78. एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूले में झूल रही है। जब वही लड़की खड़ी होती है, तो झूलने की अवधि होगी-

(A) लघुतर
(B) दीर्घतर
(C) लड़की की लम्बाई पर निर्भर करता है
(D) कोई परिवर्तन नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) लघुतर  


79. परमाणु बम की खोज किसने की?

(A) औटो हान
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) एडीसन
(D) लॉर्ड रदरफोर्ड

Show Answer
  Answer :-   (A) औटो हान


Bihar police constable previous year question book

80. डॉ० सी० वी० रमन को किस विषय में नोबेल पुरस्कार मिला ?

(A) साहित्य
(B) औषधि विज्ञान
(C) भौतिकी
(D) रसायनशास्त्र

Show Answer
  Answer :- (C) भौतिकी 


81. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द इन्टरनेट कार्य प्रणाली से सम्बन्धित है ?

(A) www
(B) http
(C) e-mail
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त सभी 


82. निम्नलिखित में से कौन-से पर्सनल कम्प्यूटर के कुंजी पटल की कुंजी परम्परागत टाइपराइटरों में उपलब्ध नहीं है?

(A) टैब
(B) स्पेसबार
(C) एन्टर
(D) बैकस्पेस

Show Answer
  Answer :- (C) एन्टर 


83. मोबाइल सेलफोन के काम करने के लिए निम्न में से कौन-सा अत्यावश्यक है/हैं ?

(A) काम करने में अनुकूल हैण्डसेट
(B) सेवा प्रदाता नेटवर्क
(C) सिम कार्ड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-   (D) उपरोक्त सभी


CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download 

84. रेशम किससे उत्पन्न होता है ?

(A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
(C) रेशम के कीड़े के लार्वा से
(D) स्वयं रेशम के कीड़े से

Show Answer
  Answer :- (B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से  


CSBC Bihar Police Constable Previous Paper Pdf Download


85. किस रक्त-वर्ग के व्यक्ति सार्वदाता (यूनिवर्सल डोनर) कहलाते हैं ?

(A) AB
(B) A
(C) O
(D) B

Show Answer
  Answer :-   (C) O


86. एक शैल (पत्थर) के पीले अथवा लाल रंग में परिवर्तित होने का क्या कारण है ?

(A) जलीकरण (हाइड्रेशन)
(B) ऑक्सीकरण (ऑक्सिडेशन)
(C) कार्बनीकरण (कार्बोनेशन)
(D) अपपत्रीकरण (एक्सफोलिएशन)

Show Answer
  Answer :-   (B) ऑक्सीकरण (ऑक्सिडेशन)


87. नवजात शिशु को दी जाने वाली ट्रिपल वैक्सीन शिशु को किससे प्रतिरक्षित करती है ?

(A) काली खांसी, टिटनेस तथा खसरा
(B) काली खांसी, टिटनेस तथा डिफ्थीरिया
(C) काली खांसी, खसरा तथा डिपथीरिया
(D) टिटनेस, खसरा तथा डिफ्थीरिया

Show Answer
  Answer :-(B) काली खांसी, टिटनेस तथा डिफ्थीरिया   


Bihar police constable question paper 2021 pdf

88. वयस्क व्यक्ति के हृदय के स्पंदन की प्रति मिनट औसत दर क्या है ?

(A)60
(B) 72
(C) 84
(D) 96

Show Answer
  Answer :-(B) 72   


89. ‘इंटरनेट’ से संबंधित शब्दावली है –

(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) वेब साइट, होमपेज
(C) नेवीगेटर तथा जावा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-   (D) उपर्युक्त सभी


90. AIDS फैलता है –

(A) हाथ मिलाने से
(B) श्वास सम्पर्क से
(C) कीटों से
(D) शरीरिक सम्पर्क से

Show Answer
  Answer :-(D) शरीरिक सम्पर्क से   


गणित (Mathematics)


91. यदि 1440 रु० को दो भागों में इस प्रकार बाँटा जाता है कि पहला भाग, दूसरे भाग का 7/9 है, तो छोटा भाग कितना है ?

(A) 810 रु०
(B) 630 रु०
(C) 405 रु०
(D) 1035 रु०

Show Answer
  Answer :- (B) 630 रु० 


92. सबसे बड़ी और सबसे छोटी भिन्न का अन्तर कितना है ?

2/3, 3/4, 4/5, 5/6

(A) 1/12
(B) 1/15
(C) 1/6
(D) 1/20

Show Answer
  Answer :-   (C) 1/6


93. पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है । यदि 6 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु की पाँच गुनी थी, तो 6 वर्ष बाद पुत्र की आयु क्या होगी?

(A) 20 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 20 वर्ष 


94. यदि 5+2√3/7+4√3 = a+b√3 हो, तो-

(A) a = 11, b = -6
(B) a = 6, b = 11
(C) a = -11, b = 6
(D) a = -11, b = -6

Show Answer
  Answer :- (A) a = 11, b = -6  


95. 40,000 रुपए का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए-

(A) 7180 रुपए
(B) 8270 रुपए
(C) 13240 रुपए
(D) 16340 रुपए

Show Answer
  Answer :-   (C) 13240 रुपए


Bihar Police Constable Math Question Paper 2024

96. यदि समुच्चय A = {1,2,3,4,5,6,7,8, 9} हो, तो बताइये निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) 9 € A
(B) 10 € A
(C) 11 € A
(D) 15 € A

Show Answer
  Answer :-(A) 9 € A   


97. किसी संख्या के वर्ग का तीन गुना 192 है, तो संख्या होगी-

(A) 5
(B) 4
(C) 8
(D) 3

Show Answer
  Answer :- (C) 8  


98. 289 रुपए को कुछ व्यक्तियों में इस प्रकार वितरित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को उतने ही रुपए मिलें जितनी व्यक्तियों की कुल संख्या है। व्यक्तियों की संख्या होगी-

(A) 19
(B) 21
(C) 17
(D) 16

Show Answer
  Answer :- (C) 17 


99. एक भिन्न के अंश में 1 जोड़ दिए जाए और हर से 1 घटा दिया जाए तो भिन्न का मान 1 हो जाता है । यदि केवल हर में 1 जोड़ दिया जाए, तो भिन्न का मान 1/2 हो जाता है, तो भिन्न का मान होगा-

(A) 1/2
(B) 3/2
(C) 3/5
(D) 1/3

Show Answer
  Answer :- (C) 3/5 


100. एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 45 वर्ग सेमी० और आधार 15 सेमी० है । इस त्रिभुज की संगत ऊँचाई होगी-

(A)9 सेमी०
(B) 6 सेमी०
(C) 8 सेमी०
(D) 5 सेमी०

Show Answer
  Answer :- (B) 6 सेमी० 


Bihar Police Constable Exam Question Bank Hindi Marksman (PERFECT, Hindi, EDITORIAL BOARD)

  अन्य बिहार पुलिस प्रश्न पेपर :-  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *