CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024 - Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi, Bihar Police Constable Math Question Paper 2024.
Bihar Police Practice Set

CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024 – Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi, Bihar Police Constable Math Question Paper 2024.

CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024 – क्या आप बिहार पुलिस में शामिल होने के इच्छुक हैं? खैर तो खुश हो जाइए क्योंकि बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग ने कांस्टेबल ड्राइवर / सिपाही ड्राइवर के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। यदि आपने 30 वर्ष की आयु पार नहीं की है और बिहार पुलिस में शामिल होने और अपने राज्य और राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक हैं तो आपको बिहार पुलिस द्वारा जारी किए गए विवरणों को देखना चाहिए। अगर आप इस परीक्षा को देने के इच्छुक हैं। Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिर इतनी प्रतिस्पर्धा के साथ, आपको अन्य छात्रों पर बढ़त हासिल करने का तरीका खोजना होगा। इसमें आपकी मदद करने का एकमात्र तरीका बिहार पुलिस पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करना है। इन बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ, आप पहले से ही परीक्षा के स्कोरिंग पैटर्न और कठिनाई स्तर को समझ सकते हैं। आपकी खोज को आसान बनाने के लिए, यहां हम आपको बिहार पुलिस पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र समाधान के साथ प्रदान कर रहे हैं। Bihar Police Constable Math Question Paper 2024.

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) :- Join Now 

बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, आपको यहां वास्तविक बिहार पुलिस के प्रश्न पत्र मिलेंगे जो पिछले वर्षों से यहां एकत्र और संकलित किए गए हैं। पिछले वर्षों के प्रश्नों के साथ-साथ आप हमारे विशेषज्ञों से भी समाधान प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई लिंक पे क्लिक कर के आप बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछला वर्ष के पेपर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Govt. Exam Preparation Appnews4csc.com


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)


1. ‘अल्पज्ञ’ शब्द के सटीक विलोम शब्द का चयन करें-

(A) अवज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) कृतज्ञ

Show Answer
  Answer :-   (B) सर्वज्ञ


2. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा विपरीतार्थक नहीं है, उसे चुनें-

(A) आय-व्यय
(B) सरल-कठिन
(C) गुरु-लघु
(D) धर्म-धार्मिक

Show Answer
  Answer :- (D) धर्म-धार्मिक 


3. ‘छाती पर साँप लोटना’ मुहावरे का सही अर्थ है-

(A) कष्ट पहुँचाना
(B) दु:खी होना
(C) छाती जलना
(D) ईर्ष्या होना

Show Answer
  Answer :- (D) ईर्ष्या होना  


4. ‘जो अधिक बोलता है’ को एक शब्द में क्या कहते हैं ?

(A) वाचाल
(B) प्रवक्ता
(C) नेता
(D) सम्मेलन

Show Answer
  Answer :- (A) वाचाल 


5. सही शब्द-विन्यास का चयन करें-

(A) मार्गद्रशक
(B) मार्गदर्सक
(C) मार्गदर्षक
(D) मार्गदर्शक

Show Answer
  Answer :- (D) मार्गदर्शक 


6. ‘लपटा पुहुप पराग पर सनी स्वद मकरंद’इस पद पंक्ति में कौन-सा काव्य-दोष है ?

(A) न्यून पदत्त्व
(B) अधिक पदत्त्व
(C) दुष्क्रमत्त्व
(D) ग्राम्यत्त्व

Show Answer
  Answer :-   (D) ग्राम्यत्त्व


7. ‘सिर से पैर तक का’ एक शब्द है-

(A) सिर-पैर
(B) अपादमस्तक
(C) सम्पूर्ण शरीर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) अपादमस्तक   


8. ‘कनक-कनक’ में कौन-सा अलंकार है ?

(A) श्लेष
(B) यमक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा

Show Answer
  Answer :-   (B) यमक


9. ‘उलटे छुरे से मूडना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) होशियर बनाना
(B) मूर्ख बनाकर ठगना
(C) भाग जाना
(D) निश्चित होना

Show Answer
  Answer :-(B) मूर्ख बनाकर ठगना   


10. उत् + ज्वल का सन्धि है-

(A) उज्वल
(B) उजवल
(C) उज्ज्वल
(D) उज्जवल

Show Answer
  Answer :- (C) उज्ज्वल 


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024

11. Find out which part of a sentence has an error-

(A) Gowri told me
(B) his name after
(C) he left
(D) No Error

Show Answer
  Answer :-   (C) he left


12. Find out which part of a sentence has an error-

(A) My sister
(B) has read
(C) pages after pages of the Bible
(D) No Error

Show Answer
  Answer :-(C) pages after pages of the Bible   


13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Amicable’

(A) Poisonous
(B) Friendly
(C) Satisfying
(D) Heartening

Show Answer
  Answer :- (B) Friendly 


14. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Integration’
(A) Unity
(B) Synthesis
(C) Linking
(D) Fragmentation

Show Answer
  Answer :- (D) Fragmentation 


15. Find the rightly spelt word-

(A) Reminiscence
(B) Renounciation
(C) Recolection
(D) Relaxasion

Show Answer
  Answer :- (A) Reminiscence  


सामाजिक विज्ञान


16. हमारी आकाशगंगा की आकृति है-

(A) ताराकार
(B) सर्पिलाकार
(C) दीर्घवृत्तीय
(D) अनियमित

Show Answer
  Answer :- (B) सर्पिलाकार  


17. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए संकेतों से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(सम्राट) ( मकबरा)
(a) बाबर 1. लाहौर
(b) अकबर 2. आगरा
(c) जहाँगीर 3. काबुल
(d) शाहजहाँ 4. सिकन्दरा
कूटः (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 2 1 3 4

Show Answer
  Answer :-(C) 3 4 1 2   


18. किसके गणतन्त्र में बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया ?

(A) मल्ल के
(B) लिच्छवियों के
(C) शाक्यों के
(D) पालों के

Show Answer
  Answer :- (A) मल्ल के  


19. निम्नलिखित में से किस एक अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नरम दल एवं गरम दल में विभाजन हुआ था ?

(A) नागपुर
(B) इलाहाबाद
(C) सूरत
(D) कलकत्ता

Show Answer
  Answer :- (C) सूरत  


20. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान संस्थान कहाँ पर अवस्थित है ?

(A) देहरादून
(B) जयपुर
(C) नागपुर
(D) नई दिल्ली

Show Answer
  Answer :-   (C) नागपुर


Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF In Hindi

21. निम्नलिखित सन्तों को उनके तिथिक्रम में व्यवस्थित कीजिए-

1. कबीर 2. नामदेव
3. मीराबाई 4. नानक

(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 1, 4, 3
(C) 1, 4, 2, 3
(D) 4, 1, 3, 2

Show Answer
  Answer :- (B) 2, 1, 4, 3  


22. धान्यों की खेती प्रथम किस काल में प्रारम्भ हुई ?

(A) नवप्रस्तर-काल
(B) मध्यपाषाणी-काल
(C) पुरापाषाणी-काल
(D) आद्य-ऐतिहासिक (प्रोटो-हिस्टोरिक) काल

Show Answer
  Answer :- (A) नवप्रस्तर-काल  


23. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें श्रीहरिकोटा स्थित है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :-(A) आन्ध्र प्रदेश   


24. बुद्ध के उपदेशों का संग्रह है-

(A) बुद्धचरित् में
(B) सुत्तपिटक में
(C) अभिधम्मपिटक में
(D) विनयपिटक में

Show Answer
  Answer :- (B) सुत्तपिटक में 


25. लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था ?

(A) एम. ए. आयंगर
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) हुकुम सिंह
(D) संजीवा रेड्डी

Show Answer
  Answer :-   (B) जी. वी. मावलंकर


26. कोई नई अखिल भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती है ?

(A) संविधान में संशोधन करके
(B) कार्यपालक आदेश द्वारा
(C) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
(D) कानून द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके 


27. एन. आई. ई. ओ. का पूरा स्वरूप क्या है ?

(A) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ऑपरेशंस
(B) न्यू इंडियन इकोनॉमिक ऑर्डर
(C) न्यू इंटरनेशनल एक्सपोर्टिंग ऑर्गेनाइजेशन
(D) न्यू इंटरनेशनल इकोनॉमिक ऑर्डर

Show Answer
  Answer :-(D) न्यू इंटरनेशनल इकोनॉमिक ऑर्डर   


28. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि ‘बंद’ असंवैधानिक है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (C) केरल  


29. भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शिमला समझौता’ कब किया गया था?

(A) 1972 ई० में
(B) 1974 ई० में
(C) 1976 ई० में
(D) 1978 ई० में

Show Answer
  Answer :- (A) 1972 ई० में 


30. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?

(A) आण्विक
(B) तापीय
(C) जल-विद्युत्
(D) सौर

Show Answer
  Answer :-   (B) तापीय


Bihar police constable question bank pdf

31. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं ?

(A) गतिरोध
(B) स्टैगफ्लेशन
(C) चल स्फीति
(D) अवस्फीति

Show Answer
  Answer :-(B) स्टैगफ्लेशन   


32. ‘दुर्लभ मुद्रा’ किसे कहते हैं ?

(A) ऐसी मुद्रा, जो ऋण के बदले चुकाई जाती है
(B) ऐसी मुद्रा, जो सोने के रूप में हो
(C) ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ हो
(D) ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ न हो

Show Answer
  Answer :-(D) ऐसी मुद्रा, जो आसानी से सुलभ न हो   


33. निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी भारत में राष्ट्रीय आय के आकलन के लिए उत्तरदायी है ?

(A) एन. सी. ए. ई. आर.
(B) सी. एस. ओ.
(C) एन. एस. एस.
(D) आर. बी. आई

Show Answer
  Answer :- (B) सी. एस. ओ. 


34. भास्त में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है?

(A) निगमित निकाय
(B) गैर-सरकारी व्यक्ति
(C) जनजातियाँ
(D) राज्य

Show Answer
  Answer :- (D) राज्य 


35. आरंभिक बौद्ध साहित्य किस भाषा में रचे गए?

(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अरेमेइक
(D) प्राकृत

Show Answer
  Answer :-   (A) पालि


36. भारत में सबसे ज्यादा ताप-विद्युत् उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
  Answer :-(B) महाराष्ट्र  


37. इंडियन नेशनल कांग्रेस का संस्थापक कौन था?

(A) महात्मा गाँधी
(B) चित्तरंजन दास
(C) ए. ओ. ह्यूम
(D) लोकमान्य तिलक

Show Answer
  Answer :- (C) ए. ओ. ह्यूम  


38. मन्दिों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जोती है?

(A) द्रविड़
(B) नागर
(C) बेसर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) नागर  


39. “भेड़ की तरह पूरी जिंदगी जीने से बेहतर है शेर की तरह एक दिन जियो” यह कथन किसका है?

(A) टीपू सुल्तान
(B) रणजीत सिंह
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) शिवाजी

Show Answer
  Answer :-(A) टीपू सुल्तान   


40. छत्रपति शिवाजी को हराने के लिए औरंगजेब ने निम्न में से किसको भेजा था ?

(A) राजा जसवंत सिंह
(B) राजा मान सिंह
(C) राजा भगवान दास
(D) राजा जय सिंह

Show Answer
  Answer :- (D) राजा जय सिंह 


bihar police question paper 2024

41. भारत के किस राज्य को ‘चीनी का कटोरा’ (शुगर बाउल) कहा जाता है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :-(A) उत्तर प्रदेश   


42. संसार में सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री किस देश की थी?

(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) इजरायल
(D) पाकिस्तान

Show Answer
  Answer :- (B) श्रीलंका 


43. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) देहरादून
(D) लखनऊ

Show Answer
  Answer :-(C) देहरादून   


44. भारत में रेल के डिब्बे कहाँ बनाए जाते हैं ?

(A) जमशेदपुर तथा पेरंबूर
(B) कपूरथला तथा पेरंबूर
(C) हैदराबाद तथा पेरंबूर
(D) वाराणसी तथा पेरंबूर

Show Answer
  Answer :-   (B) कपूरथला तथा पेरंबूर


45. पीसो किस देश की मुद्रा है ?

(A) दक्षिण कोरिया
(B) मेक्सिको
(C) जापान
(D) इटली

Show Answer
  Answer :-   (B) मेक्सिको


46. ‘इंदिरा आवास योजना’ किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है ?

(A) विकलांगों को आवास
(B) अनाथों को आवास
(C) गरीब ग्रामीणों को आवास
(D) गरीब नगरवासियों को आवास

Show Answer
  Answer :-   (C) गरीब ग्रामीणों को आवास


47. कुचीपुड़ी किस राज्य की नृत्य शैली है ?

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :- (B) आंध्र प्रदेश 


48. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ किसके नेतृत्व में आरंभ हुआ था ?

(A) पी. हेगड़े
(B) सी. पी. भाटिया
(C) मेधा पाटकर
(D) अरुंधति रॉय

Show Answer
  Answer :- (C) मेधा पाटकर


49. अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई ?

(A) मूर्तिकार
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) नृत्यांगना

Show Answer
  Answer :- (B) चित्रकार 


50. ‘बर्धमान ट्रॉफी’ किससे संबंधित है ?

(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाजी
(C) भोरोत्तेलन
(D) कबड्डी

Show Answer
  Answer :-(C) भोरोत्तेलन   


bihar police question bank book

51. पुस्तक ‘दि एन्टरेस ऑफ फ्लोरेंस’ किसने लिखी है ?

(A) अमित चौधरी
(B) जोया हसन
(C) सलमान रुश्दी
(D) विलास सारंग

Show Answer
  Answer :(C) सलमान रुश्दी  


52. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है ?

(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय

Show Answer
  Answer :- (C) संसद 


53. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?

(A) ओडिसा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :- (A) ओडिसा


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024

54. ‘मोनालिसा’ का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था?

(A) माइकेल एंजेलो
(B) लियोनार्डो-दा-विंसी
(C) पिकासो
(D) वान गोग

Show Answer
  Answer :- (B) लियोनार्डो-दा-विंसी  


55. वह प्रथम महिला कौन है, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?

(A) चांदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग

Show Answer
  Answer :- (B) बुला चौधरी 


56. मध्य प्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसलिए महत्वपूर्ण है ?

(A) बाघ और हाथी
(B) जंगली भैंसा
(C) पक्षी
(D) तेंदुआ और चीतल

Show Answer
  Answer :- (A) बाघ और हाथी 


57. ‘वन-महोत्सव’ किससे संबंधित है ?

(A) पेड़ काटना
(B) पेड़ लगाना
(C) फसलों में वृद्धि
(D) पौधों का संरक्षण

Show Answer
  Answer :-   (B) पेड़ लगाना


58. भारतीय रिजर्व बैंक के लिए लेखा वर्ष की अवधि क्या है ?

(A) अप्रैल से मार्च
(B) जुलाई से जून
(C) जनवरी से दिसंबर
(D) अगस्त से जुलाई

Show Answer
  Answer :-(A) अप्रैल से मार्च   


59. कृषि-उत्पादों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है?

(A) आई. एस. आई.
(B) पारिस्थितिक उत्पाद
(C) एग्मार्क
(D) हरित उत्पाद

Show Answer
  Answer :-(C) एग्मार्क


60. भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है-

(A) 6 वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
(C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक
(D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक

Show Answer
  Answer :- (C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो, उस तक  


सामान्य विज्ञान


bihar police prohibition constable previous year question paper

61. निम्नलिखित वृक्षों में से कौन-सा मरुद्भिद है ?

(A) अमरबेल
(B) सेब
(C) पपीता
(D) कैजुएराइना

Show Answer
  Answer :- (D) कैजुएराइना 


62. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ?

(A) क्लोरीन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :-   (B) कार्बन डाईऑक्साइड


63. निम्नलिखित में से किस एक के कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है ?

(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) जीवाणु 


64. थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?

(A) विटामिन
(B) हॉर्मोन
(C) एन्जाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) हॉर्मोन


65. मरकरी सल्फाइड क्या है ?

(A) भर्मिलियन
(B) द्रवीभूत गैस
(C) गाढ़ा तरल पदार्थ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) भर्मिलियन


66. शब्द RAM किसके लिए प्रयुक्त किया गया?

(A) रेंडम एवेयरनैस मेमोरी
(B) रीड आल मेमोरी
(C) रीड एनी मेमोरी
(D) रेंडम एक्सेस मेमोरी

Show Answer
  Answer :-   (D) रेंडम एक्सेस मेमोरी


67. कोई भी पदार्थ जो स्वयं को परिवर्तित किए बिना रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने में समर्थ हो, उसे कहा जाता है-

(A) अभिकारक
(B) उत्प्रेरक
(C) उपचायक
(D) अपचायक

Show Answer
  Answer :- (B) उत्प्रेरक  


68. गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?

(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) कोपरनिकस

Show Answer
  Answer :- (C) न्यूटन  


69. जब कोई तरंग एक-स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है, तो वह परिवहन करती है-

(A) पदार्थ का
(B) ऊर्जा का
(C) द्रव्यमान का
(D) कुछ नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) ऊर्जा का


70. विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है –

(A) विभवमापी
(B) ऐमीटर
(C) वोल्टमापी
(D) गैल्वेनोमीटर

Show Answer
  Answer :- (A) विभवमापी 


bihar police constable question paper 2020 pdf download

71. 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के विकास के लिए निम्नलिखित में सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन्स
(C) वसा
(D) दूध

Show Answer
  Answer :-   (A) प्रोटीन


72. सूर्य में नाभिकीय ईंधन है –

(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (B) हाइड्रोजन  


73. किसकी उपस्थिति के कारण कुछ तेल-सम्पन्न बीजों को लम्बी अवधि तक उनके तेल में किसी परिवर्तन के बिना जमा किया जा सकता है ?

(A) प्रति-ऑक्सीकारक
(B) वसा
(C) प्रोटीन्स
(D) असंतृप्त वसा अम्ल

Show Answer
  Answer :-(D) असंतृप्त वसा अम्ल  


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024

74. कुंडलियों में फेरों की संख्या बढ़ाए जाने पर चुम्बकीय क्षेत्र की प्रबलता-

(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) पहले घटती है फिर बढ़ती है
(D) अपरिवर्तित रहती है

Show Answer
  Answer :- (B) बढ़ जाती है 


75. चेचक के टीके की खोज किसने की?

(A) लुइस पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(D) एण्टोन वॉन लीयुवेन्होइक

Show Answer
  Answer :- (B) एडवर्ड जेनर 


76. धान को प्रभावित करने वाला खैरा (Khaira)रोग निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है-

(A) जिंक (Zn)
(B) लोहा (Fe)
(C) नाइट्रोजन (N)
(D) पोटैशियम (K)

Show Answer
  Answer :- (A) जिंक (Zn) 


77. बल्ब फूटने पर तेज आवाज होती है, क्योंकि-

(A) इसके अन्दर शून्य होता है
(B) तन्तु धातु का वायुमण्डलीय गैसों से सम्पर्क होने पर तीव्र प्रतिक्रिया होती है
(C) इसके अन्दर ज्वलनशील गैस भरी होती है
(D) इसके अन्दर भरी अक्रिय गैस काफी गर्म होती है

Show Answer
  Answer :- (A) इसके अन्दर शून्य होता है 


78. निम्नलिखित में से हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?

(A) जीन संश्लेषण
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण
(D) RNA संश्लेषण

Show Answer
  Answer :- (A) जीन संश्लेषण 


79. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) बाघ
(B) हिरण
(C) गाय
(D) बन्दर

Show Answer
  Answer :-(D) बन्दर


80. ‘आई. आर.-20’ किस चीज की अधिक पैदावार देने वाली किस्म है?

(A) कपास
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) गन्ना

Show Answer
  Answer :- (C) गेहूँ 


bihar police constable question paper 2020

81. वह ‘पुष्प कलिका’, जिसे मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, किससे प्राप्त होती है ?

(A) दालचीनी
(B) इलायची
(C) लौंग
(D) धनिया

Show Answer
  Answer :-   (C) लौंग


82. कौन-सा ऐसा फल है, जिसमें ‘असली फल’ भी है और ‘दिखावटी फल’ भी मौजूद है ?

(A) केला
(B) बादाम
(C) आम
(D) काजू

Show Answer
  Answer :-(A) केला  


83. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है ?

(A) अवटु ग्रंथि
(B) अग्न्याशय
(C) अधिवृक्क
(D) पीयूष

Show Answer
  Answer :- (C) अधिवृक्क 


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 2024

84. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 43
(B) 44
(C) 45
(D) 46

Show Answer
  Answer :-(D) 46  


85. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा भछली को भाले से मारने की कोशिका कर रहा है। तद्नुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए ?

(A) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके ऊपर
(B) सीधे मछली पर
(C) जहाँ मछली दिखाई दे, उसके नीचे
(D) पानी की ऊपरी सतह पर

Show Answer
  Answer :-   (D) पानी की ऊपरी सतह पर


86. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुत किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?

(A) पास्कल का नियम
(B) टॉरिसेली का नियम
(C) आर्कमिडीज का सिद्धांत
(D) न्यूटन का नियम

Show Answer
  Answer :- (A) पास्कल का नियम 


87. किसी कालीन की सफाई के लिए, यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू होता है ?

(A) गति का पहला नियम
(B) गति का दूसरा नियम
(C) गति का तीसरा नियम
(D) गति के पहले और दूसरे नियमों का संयोजन

Show Answer
  Answer :-   (A) गति का पहला नियम


88. शीत ऋतु के दिनों में हम, मौसम किस प्रकार का होने पर, ज्यादा ठंड महसूस करते हैं ?

(A) साफ मौसम
(B) मेघाचछन्न मौसम
(C) आई मौसम
(D) अनार्द्र मौसम

Show Answer
  Answer :-(A) साफ मौसम   


89. किसी सिल्क मॉथ कोकून में सिल्क के धागे की लंबाई किस वर्ग की होगी ?

(A) 100-200 मी०
(B) 400-600 मी०
(C) 1000-2000 मी०
(D) 4000-6000 मी०

Show Answer
  Answer :-   (B) 400-600 मी०


90. जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है?

(A) कैल्शियम तथा सोडियम के क्लोराइड
(B) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा कार्बोनेट
(C) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
(D) कैल्शियम तथा सोडियम के कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :- (C) कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट 


गणित (Mathematics)


Bihar Police Constable Math Question Paper 2024

91. एक वस्तु के लागत मूल्य और बिक्री मूल्य में 240 रु० का अंतर है। तद्नुसार यदि उसमें 20% लाभ होता हो, तो बिक्री मूल्य कितना है ?

(A) 1440 रु०
(B) 1,400 रु०
(C) 1,240 रु०
(D) 1,200 रु०

Show Answer
  Answer :- (A) 1440 रु० 


92. प्रथम 30 प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा?

(A) 463
(B) 464
(C) 565
(D) 465

Show Answer
  Answer :- (D) 465  


93. 1800 रु० का 4 वर्ष में किस दर से साधारण ब्याज 200 रु० हो जाएगा?

(A) 2.7/9%
(B) 25%
(C) 1.6/7%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) 2.7/9%


94. यदि किसी संख्या को 16 से भाग देने पर 7 शेष बचते हैं, तो इसी संख्या को 4 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

Show Answer
  Answer :- (B) 3 


95. दो संख्याओं का योगफल और गुणनफल क्रमश: 5 तथा 6 है। तद्नुसार उनके वर्गों के व्युत्क्रमों का योगफल होगा-

(A) 13/36
(B) 36/13
(C) 61/900
(D) 5/6

Show Answer
  Answer :-(A) 13/36  


96. यदि किसी धन पूर्णांक n को 3 से भाग देने पर 2 का शेषफल प्राप्त होता हो, तो n को 3 से भाग देने पर शेषफल कितना होगा ?

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer
  Answer :-(C) 2  


97. एक कार्य करने के लिए A और B की तुलना में दुगुना समय लगता है और C को B की तुलना में तिगुना समय लगता है। यदि तीनों मिलकर काम करें, तो वह कार्य 12 दिनों में पूरा हो जाएगा । तद्नुसार अकेला A उस कार्य को कितने दिनों में कर सकता है ?

(A) 20
(B) 22
(C) 33
(D) 44

Show Answer
  Answer :- (D) 44  


98. दो वर्गों के परिमाप 68 सेमी० तथा 60 सेमी० हैं । तद्नुसार, ऐसे तीसरे वर्ग का परिमाप ज्ञात कीजिए, जिसका क्षेत्रफल उक्त दोनों वर्गों के क्षेत्रफलों के अंतर के बराबर हो ।

(A) 64 सेमी०
(B) 60 सेमी०
(C) 32 सेमी०
(D) 8 सेमी०

Show Answer
  Answer :-   (C) 32 सेमी०


99. एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल √243/4 सेमी०2 है। तद्नुसार उसकी एक भुजा की लम्बाई क्या होगी?

(A) 3 सेमी०
(B) 3√5 सेमी०
(C) 9 सेमी०
(D) √6 सेमी०

Show Answer
  Answer :- (A) 3 सेमी० 


bihar police constable question paper 2021 pdf

100.12% चक्रवृद्धि ब्याज पर कोई राशि उधार दी जाती है और उसकी गणना अर्धवार्षिक आधार पर की जाती है। इसके तुल्य प्राप्त करने के लिए उस राशि को वार्षिक आधार पर कितने प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज पर देना होगा?

(A) 12.5%
(C) 12.36%
(D) 12.8%
(B) 12.4%

Show Answer
  Answer :-(D) 12.8% 


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *