Fireman Practice Set - Bihar Fireman Practice Set PDF, Bihar Police Fireman Question Paper 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न पत्र 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट PDF Download.
Fireman

Fireman Exam Practice Set – Bihar Fireman Practice Set PDF, Bihar Police Fireman Question Paper 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न पत्र 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट PDF Download.

Fireman Exam Practice Set – Bihar Fireman Practice Set PDF, Bihar Police Fireman Question Paper 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न पत्र 2021, बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट PDF Download.

1.अक्टूबर और नवम्बर के बीच तमिलनाडु में मनाए जाने वाले किस अनोखे उत्सव/कार्यक्रम में आग पर चलने की प्रथा है ?

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(A) मिंजर
(B) पुली काली
(C) थिमिथी
(D) मड़ई

ANSWER ⇒ C

2. निम्न में से कौन-सी महाराष्ट्र की नृत्य शैली

(A) चिरौ
(B) ओट्टम थुल्लल
(C) लोजिम
(D) माचा ‘

ANSWER ⇒ C

3.सी ऑफ ट्राक्विलिटी’ स्थित है

(A) दक्षिण-पूर्व अफ्रीका में
(B) रूस के पश्चिमी तट पर
(C) चंद्रमा पर
(D) भारत के पश्चिमी तट पर

ANSWER ⇒ C

4.शाइलॉक’ कौन-सी पुस्तक का मुख्य पात्र है ?

(A) मर्चेन्ट ऑफ वेनिस
(B) लेडी चैटर्लीज लवर
(C) वॉर ऑफ द रोजेज
(D) फेयरवेल टू आर्स

ANSWER ⇒ A

5. भारत रत्न प्राप्त करने वाले किस व्यक्ति का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ? .

(A) बिधान चन्द्र रॉय
(B) सी एन आर राव
(C) पुरुषोत्तम दास टंडन
(D) अब्दुल कलाम आजाद

ANSWER ⇒ A

6.अमरीका द्वारा खाड़ी युद्ध-II में किस पर और कब आक्रमण किया गया था ?

(A) अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, 2001
(B) सीरिया, 11 सितंबर, 2001
(C) इराक, 20 मार्च, 2003
(D) अफगानिस्तान, 10 अप्रैल, 2003

ANSWER ⇒ C

7. भारत की मुख्य भाषा को किस अनुसूची में शामिल किया गया है ?

(A) आठवीं अनुसूची
(B) सप्तमी अनुसूची
(C) चौथी अनुसूची
(D) पंचमी अनुसूची

ANSWER ⇒ A

8. भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी

(A) भारत की राष्ट्रभाषा होगी
(B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
(C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
(D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी

ANSWER  ⇒ A

9. भारत सरकार अधिनियम, 1919, 23 दिसम्बर 1919 से लागू हुआ। इस अधिनियम में …. ………. रिपोर्ट में सिफारिश किए गए सुधारों को शामिल किया गया।

(A) कर्जन
(B) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड
(C) राष्ट्रीय योजना
(D) मॉर्ले-मिंटो

ANSWER ⇒ B

10.रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। मोहन ………. अर्पिता हँस रहे हैं।

(A) मगर
(B) और
(C) से
(D) मानो

ANSWER ⇒ B

Fireman Exam Practice Set

11. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन : करें

इंद्र

(A) निशाचर
(B) सुधाकर
(C) भागीरथी
(D) सुरपति

ANSWER ⇒ D

12. भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है ?

(A) हैदराबाद
(B) देहरादून
(C) कोलकाता
(D) पुणे

ANSWER ⇒ C

13. मानस वन्य-जीव उद्यान कहाँ है ?

(A) असम में
(B) बिहार में
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में

ANSWER ⇒ A

14. Select the antonym of the given word.

Shallow

(A) Deep
(B) External
(C) Primary
(D) Superficial

ANSWER ⇒ A

15. Select the option that means the same as the given idiomTo judge a book by its cover

(A)To rely on outward appearance
(B)To buy books after seeing thecolourful cover
(C)To read the outer cover only
(D)To go with popular opinions

ANSWER ⇒ A

16. सूर्य ग्रहण होता है, जब

(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(C) सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

17. भारत में अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मद शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ D

18. पहला मुस्लिम आक्रमणकारी सन् 712 में भारत आया था। उसका क्या नाम था ?

(A) मोहम्मद गोरी
(B) बाबर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन कासिम

ANSWER ⇒ D

19. भारत में सर्वप्रथम 16 अप्रैल, 1853 को प्रथम रेलगाड़ी चलाई गई । उस समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(A) विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड क्लाइव

ANSWER ⇒ B

20. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें सतर्कता

(A) असावधानी
(B) सावधानी
(C) असतर्कता
(D) तसल्ली

ANSWER ⇒ B

Bihar Fireman Practice Set PDF

21. जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर है ?

(A) आगरा
(B) श्रीनगर
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

ANSWER ⇒ C

22. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। शीर्षक का चयन करते समय अनुच्छेदों का निहित भागों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए ।

(A) शीर्षक का चयन करते समय
(B) और विचारों की
(C) परख कर लेनी चाहिए
(D) अनुच्छेदों का निहित भागों

ANSWER ⇒ D

23. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें

(A) अधय्यन
(B) अध्य्यन
(C) आध्ययन
(D) अध्ययन

ANSWER ⇒ D

24. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की ?

(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) राजा राममोहन राय
(D) मानवेन्द्रनाथ राय

ANSWER ⇒ B

25. कौन-सा भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ठ रोगियों के बीच कार्य करने के लिए विख्यात है ?

(A) विनोबा भावे
(B) बाबा आम्टे
(C) धोन्दो केशव कार्वे
(D) राम मनोहर लोहिया

ANSWER ⇒ B

26. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का सर्वप्रथम आयोजन कब हुआ?

(A) 1876 ई० में
(B) 1887 ई० में
(C) 1895 ई० में
(D) 1896 ई० में

ANSWER ⇒ D

27. Select the antonym of the given word.

Colossal

(A) Vast
(B) Considerable
(C) Countable
(D) Minimal

ANSWER ⇒ D

28. भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या है ?

(A) अंडमान निकोबार
(B) इन्दिरा प्वाइंट
(C) लक्षद्वीप
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

29. लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस बर्बरता के शिकार हुए ?

(A) रौलट अधिनियम
(B) मॉर्ले-मिन्टो सुधार
(C) पिट्स भारत अधिनियम
(D) साइमन कमीशन की

ANSWER ⇒ D

30. माताटिला बहुउद्देशीय परियोजना किस राज्य में है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल

ANSWER ⇒ A

Bihar Police Fireman Question Paper 2021

31. From the given options, identify the segment in the sentence which con tains the grammatical error.

Most major holidays has some con nection to the change of seasons ev erywhere.

(A) Most major holidays
(B) to the change of
(C) has some connection
(D) seasons everywhere

ANSWER ⇒ C

32. मूल संविधान में मूलभूत अधिकारों को सात भागों में वर्गीकृत किया गया था, परंतु अब केवल

(A) तीन वर्ग हैं
(B) चार वर्ग हैं
(C) पाँच वर्ग हैं
(D) छः वर्ग हैं

ANSWER ⇒ D

33. डेल्टा का निर्माण होता है, जब नदी के मुहाने पर

(A) नदी प्रवाह तेज होता है
(B) नदी प्रवाह निर्बल होता है
(C) समुद्री ज्वार प्रबल होते हैं
(D) समुद्री ज्वार निर्बल होते हैं

ANSWER ⇒ D

34. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टीले को क्या कहते हैं ?

(A) स्तूप
(B) तोरण
(C) बिहार
(D) दुखंग

ANSWER ⇒ A

35. ‘लेडी विद दि लैम्प’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

(A) मारग्रेट थैचर
(B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेन्ट

ANSWER ⇒ B

36. किस अधिकार को डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ बताया था?

(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार

ANSWER ⇒ D

37. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौन-सा द्वीप स्थित है ?

(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार ।

ANSWER ⇒ D

38. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित : करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन : करें। सूरदास जी जन्म से अंधे थे।

(A) कर्मान्ध
(B) धर्मान्ध
(C) मदान्ध
(D) जन्मांध

ANSWER ⇒ D

39. दिए गए शब्द का विलोम चुनें सदाचार

(A) दुराचार
(B) सुविचार
(C) विचार
(D) कुविचार

ANSWER ⇒ A

40. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ ? :

(A) थाइलैण्ड में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में

ANSWER ⇒ B

बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न पत्र 2021 

41. ‘द बैटर मैन’ किसकी कृति है ?

(A) एस. के. घोस.
(B) अनिता नायर
(C) जॉन ग्रीशम
(D) अमित चौधरी

ANSWER ⇒ B

42. मुगल शासन में मनसबदारी प्रणली का प्रवर्तन ……… द्वारा किया गया ।

(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर

ANSWER ⇒ B

43. माँग का नियम अभियक्त करता है

(A) किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उसकी माँग पर प्रभाव
(B) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसकी कीमत पर प्रभाव
(C) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसके स्थानापन्न की आपूर्ति पर प्रभाव
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

ANSWER ⇒ C

44. भारत के किस राज्य में वृहत् तटीय रेखा है ?

(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात

ANSWER ⇒ D

45. किस अनुच्छेद के अनुसार 14 वर्ष से कम : आयु के बच्चों को कारखाने, खानों एवं अन्य : जोखिम वाले कार्यों में नहीं लगाया जा : सकता है ?

(A) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-330
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-332

ANSWER ⇒ A

46. जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है ?

(A) उच्चतम न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला न्यायालय में
(D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में

ANSWER ⇒ D

47. भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?

(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम

ANSWER ⇒ D

48. भोपाल गैस काण्ड किस तिथि को हुआ था ?

(A) 3 सितम्बर, 1984 को
(B) 3 अक्टूबर, 1984 को
(C) 4 नवंबर, 1984 को
(D) 4 दिसंबर, 1984 को

ANSWER ⇒ A

49. Select the correctly spelt word.

(A) Consititution
(B) Constituition
(C) Constitutoin
(D) Constitution

ANSWER ⇒ D

50. Select the word which means the same as the group of words, given. A sound that connot be heard.

(A) Invisible
(B) Unrevealed
(C) Inaudible
(D) Impalpable

ANSWER ⇒ C

बिहार पुलिस फायरमैन प्रैक्टिस सेट PDF Download.

51. निम्नलिखित में से किसके जलने से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती है ?

(A) सल्फर
(B) मैग्नीशियम
(C) हीरा
(D) चाँदी

ANSWER ⇒ C

52. पराबैंगनी किरणों को अवशोषित किया जाता है—

(A) समताप मंडल द्वारा
(B) बाह्य मंडल द्वारा
(C) क्षोभ मंडल द्वारा
(D) ओजोन परत द्वारा

ANSWER ⇒ D

53. पीतल किसकी मिश्र धातु है ?

(A) Cu+ Sn
(B) Cu + Zn
(C) Sn + Pd
(D) AI + Cu

ANSWER ⇒ B

54. बादल के गर्जन से पहले बिजली की चमक दिखाई पड़ती है। इसका कारण है

(A) प्रकाश का वेग अधिक होता है
(B) बिजली पहले चमकती है और गर्जन बाद में होता है
(C) आवाज के प्रति हमारी कम संवेदन शीलता
(D) ध्वनि के वेग का अधिक होना

ANSWER ⇒ A

55. नीचे दिए चार माध्यमों में उस माध्यम को पहचानिए, जिससे होकर ध्वनि तीव्रतम गति से यात्रा करती है ?

(A) लकड़ी
(B) ईंट
(C) जल
(D) वायु

ANSWER ⇒ A

56. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए जिसकी बुद्धि कम हो

(A) दुष्टबुद्धि
(B) मृदुबुद्धि
(C) सुबुद्धि
(D) मंदबुद्धि

ANSWER ⇒ D

57. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है किसी ने ठीक ही कहा है कि जो सोता है वह खोती है।

(A) वह खोती है
(B) ठीक ही कहा है कि
(C) जो सोता है
(D) किसी ने

ANSWER ⇒ A

58. निम्नलिखित में से किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा रहता है

(A) ग्लूकोज
(B) हिपेरिन
(C) कॉलेस्ट्राल
(D) हीमोग्लोबिन

ANSWER ⇒ C

59. दाढ़ी बनाने के लिए ……. दर्पण काम में लाते हैं।

(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) परवलयिक

ANSWER ⇒ A

60. रबर को कड़ा करने के लिए उसके साथ किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?

(A) सोडियम
(B) कैल्सियम
(C) सल्फर
(D) लेड

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman question paper 2021

61. गुरुत्वीय त्वरण ‘g’ का मान होता है

(A) 9.8 मीटर/सेकण्ड2
(B) 98 मीटर/सेकण्ड2
(C) 0.98 मीटर/सेकण्ड2
(D) 0.098 मीटर/सेकण्ड2

ANSWER ⇒ A

62.स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकर परावर्तन सतह की ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दूरी हो, लगभग

(A) 10 मीटर
(B) 17 मीटर
(C) 34 मीटर
(D) 50 मीटर

ANSWER ⇒ B

63. डायनमो का कार्य है

(A) विद्युत् ऊर्जा को ऊष्पा में बदलना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत में बदलना
(C) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना
(D) रासायनिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना

ANSWER ⇒ B

64. Select the synonym of the given word. Exhaustive

(A) Complete
(B) Temporary
(C) Permanent
(D) Transitory

ANSWER  ⇒  A

65. बर्फ पानी में तैरता है, क्योंकि

(A) बर्फ कुछ पानी सोख लेता है और तैरता है
(B) बर्फ और पानी के बीच रासायनिक अभिक्रिया के कारण
(C) बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

66. ब्राउन-रिंग परीक्षण का प्रयोग होता है

(A) नाइट्रेट्स के विश्लेषण के लिए
(B) घोल में किसी तत्व की पहचान के लिए
(C) ऑर्गेनिक यौगिक में नाइट्रोजन को मापने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

67. पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) लैक्टिक अम्ल
(B) टैनिक अम्ल
(C) अमीनो अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

ANSWER ⇒ D

68. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गे-लुसाक का नियम
(D) फैराडे का नियम

ANSWER ⇒ D

69. ‘फेल्सपार’ अयस्क है

(A) लोहा का
(B) जस्ता का
(C) टीन का
(D) एल्यूमिनियम का

ANSWER ⇒ D

70. फ्यूज का तार बना होता है

(A) ताँबा और लोहे का
(B) ताँबा और सीसा का
(C) सीसा और टीन का
(D) सीसा का

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman practice set pdf download

71. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

ANSWER ⇒ D

72. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संगृहीत होती है, वह है

(A) विद्युत्
(B) रासायनिक
(C) ऊष्मीय
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

73. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका लवण पटाखों में रंग उत्पन्न करता है ?

(A) जस्ता एवं गंधक
(B) पोटैशियम एवं पारा
(C) स्ट्रांशियम एवं बेरियम
(D) क्रोमियम एवं निकेल

ANSWER ⇒ C

74. हॉर्मोन, इंसुलिन का उत्पादन होता है

(A) पाचक ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(B) पैन्क्रियाज ग्रन्थि की बीटा कोशिकाओं में
(C) थॉयराइड ग्रन्थि की अल्फा कोशिकाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ B

75. टाइफायड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?

(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय है
(C) आँत
(D) मस्तिष्क

ANSWER ⇒ C

76. डेफिसिट फाइनेंसिंग (Deficit financing) का अर्थ है कि सरकार ने ……….. में धन : अर्जित किया है।

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन र

ANSWER ⇒ C

77. अपने उद्देश्य के रूप में ‘पूर्ण स्वराज्य’ की : 1. घोषणा के दौरान काँग्रेस का अध्यक्ष कौन था ? :

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाषचन्द्र बोस

ANSWER ⇒ C

78. निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है ?

(A) जीवन वृत्त
(B) आंतरिक नीति
(C) विदेश नीति
(D) सभी विकल्प सही हैं

ANSWER ⇒ D

79. गुजरात का शासक बहादुर शाह किसके साथ हुए संघर्ष में मारा गया ?’

(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रेंच

ANSWER ⇒ C

80. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की : प्रचुरता है ?

(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प सही नहीं है .

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman question paper pdf

81. वसन्त-विषुव् कब होता है ?

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितम्बर
(D) 21 दिसम्बर

ANSWER ⇒ A

82. कोयला बड़े पैमाने पर पाया जाता है

(A) गोंडवाना लैण्ड में
(B) झारखंड में
(C) पंजाब में
(D) गोआ में

ANSWER ⇒ B

83. निम्नलिखित में से किसका ज्वलन ताप सबसे कम है?

(A) पेट्रोल
(B) प्लास्टिक
(C) लकड़ी
(D) कागज

ANSWER ⇒ A

84. काँग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन बनीं थीं?

(A) विजयालक्ष्मी पंडित
(B) इंदिरा गाँधी
(C) अमृता प्रीतम
(D) सरोजिनी नायडू

ANSWER ⇒ D

85. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ?

(A) गोवा से कोच्ची
(B) गोवा से दीव
(C) दमन से गोवा
(D) गोवा से मुंबई

ANSWER ⇒ C

86. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(A) भरतनाट्यम-तमिलनाडु
(B) कथकली-कर्नाटक
(C) ओडिसी-ओडिशा
(D) कुचिपुड़ी-आंध्र प्रदेश

ANSWER ⇒ B

87. सिंचाई, ऊर्जा उत्पन्न करने और परिवहन उद्देश्यों के लिए भारत को सिंधु नदी से कितना जल उपयोग करने की अनुमति है ?

(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%

ANSWER ⇒ C

88. महासागरों के ज्वारों का मुख्य कारण क्या है ?

(A) सूर्य और चन्द्रमा की आकर्षण शक्तियों के कारण
(B) चन्द्रमा, सूर्य व पृथ्वी के एक सीध में रहने के कारण
(C) चन्द्रमा, सूर्य व पृथ्वी के आकर्षण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

bihar fireman question paper pdf

89. ऋतुओं का परिवर्तन किससे होता है ?

(A) घूर्णन गति
(B) दैनिक गति
(C) वार्षिक गति
(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ C

90. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरुषों में लिंग गुणसूत्रों के जोड़े को दर्शाता है ?

(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

ANSWER ⇒ A

91. यदि एक आयताकार बक्से की तीनों विमाओं का योगफल 12 सेमी० तथा कुल पृष्ठाय क्षेत्रफल 94 सेमी.2 है, तो उस बक्से क भीतर रखी जा सकने वाली किसी छड़ का अधिकतम लंबाई कितनी हो सकती है ?

(A) 5√2 सेमी०
(B) 5 सेमी०
(C) 6 सेमी०
(D) 2√5 सेमी०

ANSWER ⇒ A

92. किसी सम बहुभुज का प्रत्येक आंतरिक कोण, : उसके बाह्य कोण के 8 गुने से 18° अधिक : है। तद्नुसार उस बहुभुज की कुल भुजाएँ : कितनी हैं ?

(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

ANSWER ⇒ C

93.किसी त्रिभुज के अंतर्वृत्त की त्रिज्या 2 सेमी० है। यदि उस त्रिभुज का क्षेत्रफल 6 सेमी०2 : हो, तो उसका परिमाप कितना होगा ?

(A) 2 सेमी०
(B) 3 सेमी०
(C) 6 सेमी०
(D) 9 सेमी०

ANSWER ⇒ C

94. किसी ठोस लम्ब प्रिज्म का आधार एक त्रिभुज : है, जिसकी भुजाएँ क्रमश: 9 सेमी०, 12 : सेमी० तथा 15 सेमी. है। उस प्रिज्म की : ऊँचाई 5 सेमी० है, तो प्रिज्म का कुल पृष्ठीय : क्षेत्रफल कितना होगा?

(A) 180 सेमी०2
(B) 234 सेमी०2
(C) 288 सेमी०2
(D) 270 सेमी०2

ANSWER ⇒ C

95. यदि a/b तथा उसके व्युत्क्रम का योगफल | हो और  a≠0.+  हो, तो a3+b3का : मान क्या होगा?

(A) 2
(B) -1
(C) 0
(D) 1

ANSWER ⇒ C

96. रानी का भार मीना के भार का 25% और : तारा के भार का 40% है । तद्नुसार तारा के : भार का कितना प्रतिशत मीना के भार के : बराबर है?

(A) 160%
(B) 140%
(C) 120%
(D) 100%

ANSWER ⇒ A

97. 2500 लोगों में से केवल 60% में बचत करने : की आदत पाई गई । यदि उनमें 30% बैंक में : बचत करते हों, 32% डाकघर में और शेष शेयरों में, तो शेयरधारकों की कुल संख्या : कितनी है?

(A) 450
(B) 570
(C) 950
(D) 1250

ANSWER ⇒ B

98. एक व्यक्ति ने 50 पेन 50 रु० प्रति पेन की : दर से खरीदे । अनंतर उसने 40 पेन 5% हानि : पर बेच दिए। अब वह अगर 10% कुल : लाभ का आकांक्षी हो, तो उसे शेष पेन कितने : प्रतिशत लाभ पर बेचने होंगे ?

(A) 15
(B) 40
(C) 50
(D) 70

ANSWER ⇒ D

bihar police fireman ka question

99. एक विक्रेता को 60 चीजें बेचकर 15 चीजों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ मिल जाता है । तद्नुसार उस विक्रेता के लाभ का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

(A) 25
(C) 20
(D) 284
(B) 332

ANSWER ⇒ B

100. एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य 60 रु० : अंकित करता है और उसे 15% छूट पर बेच : देता है। साथ में वह 3 रु० का उपहार भी देता है। इसके बावजूद यदि उसे 20% लाभ : प्राप्त हो, तो उस वस्तु का लागत मूल्य (रु० में) कितना है?

(A) 22
(B) 32
(D) 42
(C) 40

ANSWER ⇒ C

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

bihar police fireman objective question and answer 2021 

Bihar Police Fireman
28. Practice SET – 28 Click Here
29. Practice SET – 29 Click Here
30. Practice SET – 30 Click Here
31. Practice SET – 31 Click Here
32. Practice SET – 32 Click Here

  Fireman Previous Year Practice Set   

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *