1. छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(a) ॠग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) उपनिषद
Answer :- (a) ॠग्वेद
2. कोई भी छंद किसमें विभक्त रहता है ?
(a) चरणों में
(b) यति में
(c) दोनों में ही
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :-(c) दोनों में ही
3. चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?
(a) सम मात्रिक छंद
(b) विषम मात्रिक छंद
(c) अर्द्धसम मात्रिक छंद
(d) ये सभी
Answer :- (a) सम मात्रिक छंद
4. निम्नलिखित में सम मात्रिक छंद का कौन-सा उदाहरण है ?
(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) चौपाई
(d) ये सभी
Answer :- (c) चौपाई
5. नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल । अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल ।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन – सा छंद है ?
(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) बरवै
(d) छप्पय
Answer :-(a) दोहा
6. शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छंद है—
(a) रोला
(b) चौपाई
(c) सोरठा
(d) बरवै
Answer :- (c) सोरठा
7. सुनु सिय सत्य असीस हमारी ।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी |
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन – सा छंद है ?
(a) बरवै
(b) सोरठा
(c) दोहा
(d) चौपाई
Answer :- (d) चौपाई
8. निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल । बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय कौ शूल ।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(a) सोरठा
(b) दोहा
(c) रोला
(d) हरिगीतिका
Answer :- (b) दोहा
9. जिस छंद के पहले तथा तीसरे चरणों में 13-13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11-11 मात्राएँ होती है; वह छंद कहलाता है—
(a) रोला
(b) चौपाई
(c) कुण्डलिया
(d) दोहा
Answer :- (d) दोहा
10. रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून ।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(a) दोहा
(b) सवैया
(c) चौपाई
(d) काकली
Answer :- (a) दोहा
11. किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,
चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं ।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(a) उल्लाला
(b) छप्पय
(c) रोला
(d) घनाक्षरी
Answer :- (d) घनाक्षरी
12. अर्द्धसम मात्रिक जाति का छंद है-
(a) रोला
(b) दोहा
(c) चौपाई
(d) कुण्डलिया
Answer :- (b) दोहा
13. चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं-
(a) 11
(b) 13
(c) 16
(d) 15
Answer :- (c) 16
14. छंद कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Answer :-(b) 3
15. मूक होइ वाचाल पंगु चढई गिरिवर गहन ।
जसु कृपा सो दयाल द्रवहु सकल कलिमल दहन ||
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद हैं ?
(a) दोहा
(b) चौपाई
(c) सोरठा
(d) बरवै
Answer :- (c) सोरठा
16. दोहे और रोले को क्रम से मिलाने पर कौन-सा छंद बनता है ?
(a) हरिगीतिका
(b) कुण्डलिया
(c) सवैया
(d) बरवै
Answer :- (b) कुण्डलिया
17. अवधि शिला का उर पर था गुरु भार । तिल-तिल काट रही थी दृग जल धार ।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन – सा छंद हैं ?
(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) रोला
(d) बरवै
Answer :- (d) बरवै
18. हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है ।उपर्युक्त काव्य – पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(a) 14 – 14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
(b) 10-10 वर्णों की यति से 20 वर्णों वाला वर्णिक छंद
(c) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
(d) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
Answer :- (a) 14 – 14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
19. घनाक्षरी छंद है—
(a) मात्रिक
(b) वर्णिक
(c) मिश्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (b) वर्णिक
20. वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?
(a) वर्णिक
(b) मात्रिक
(c) मुक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :-(b) मात्रिक
21. जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबंध न हो, वह छंद क्या कहलाता है ?
(a) वर्णिक छंद
(b) मात्रिक छंद
(c) मुक्त छंद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :-(c) मुक्त छंद
22. निराला की कविता ‘जूही की कली’ उदाहरण है—
(a) वर्णिक छंद का
(b) मात्रिक छंद का
(c) मुक्त छंद का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :-(c) मुक्त छंद का
23. चरण में वर्णों की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(a) वसन्त तिलका – मन्दाक्रान्ता – शार्दूलविक्रीडित – इन्द्रवज्रा
(b) मन्दाक्रान्ता – शार्दूलविक्रीडित – इन्द्रवज्रा – वसन्ततिलका
(c) शार्दूल विक्रीडित – इन्द्रवज्रा – वसन्त तिलका – मन्दाक्रान्ता
(d) इन्द्रवज्रा-वसन्ततिलका – मन्दाक्रान्ता – शार्दूलविक्रीडित
Answer :-(d) इन्द्रवज्रा-वसन्ततिलका – मन्दाक्रान्ता – शार्दूलविक्रीडित
24. चरण में मात्राओं की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर मात्रिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(a) पीयूषवर्धक – रोला – गीतिका – चौपाई
(b) रोला – गीतिका – चौपाई – पीयूषवर्धक
(c) गीतिका – चौपाई – पीयूषवर्धक – रोला
(d) चौपाई – पीयूषवर्धक – रोला – गीतिका
Answer :- (d) चौपाई – पीयूषवर्धक – रोला – गीतिका