रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट - 2 || Railway General Science Practice Set Two
Group D Railway General Science

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 2 || Railway General Science Practice Set Two

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 2 || Railway General Science Practice Set Two

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. किसे टैक्सोनोमी का जनक कहा जाता है ?

(a) मैंडलब्रॉट
(b) लीनियस
(c) आइंस्टाइन
(d) डार्विन

Answer ⇒ B

2. यदि कोई वस्तु तैरती है तो वस्तु पर जल द्वारा लगाया जाने वाला उत्क्षेप बल …………. होगा।

(a) वस्तु के भार से कम
(b) शून्य
(c) वस्तु के भार के बराबर
(d) वस्तु के भार से अधिक

Answer ⇒ C

3. 1 एटमॉस्फियर = ………….

(a) 1.01 x 105 Pa
(b) 10.1 x 105 Pa
(c) 1.01 x 106Pa
(d) 10.1 x 106 Pa

Answer ⇒ A

4. द्रव और गैसों में ताप अंतरण का मुख्यतः कारण है

(a) चालकता
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) चालकता और विकिरण दोनों

Answer ⇒ B

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 2 

5. टैक्सोनोमी (Taxonomy) मूल रूप से ………..से संबंधित है

(a) जैव विविधता
(b) कर ढाँचा
(c) खगोल विज्ञान की एक शाखा
(d) मानव व्यवहार का अध्ययन

Answer ⇒ A

6. एक स्रोत 0.4 सेकंड में 20 तरंग शिखर (Crest) और तरंग गर्त (ट्रफ) उत्पन्न करता है । तरंग की आवृत्ति ज्ञात करें ।

(a) 10 Hz
(b) 510 Hz
(c) 80 Hz
(d) 50Hz

Answer ⇒ D

7. निम्न में से किसमें आपतित प्रकाश के बंद होते ही प्रकाश का उत्सर्जन रुक जाता है?

(a) स्फुरदीप्ति
(b) प्रतिदीप्ति
(c) प्रदीप्ति
(d) एफोरसेन्स

Answer ⇒ B

8. यदि एक लेंस को मुख्य अक्ष के लम्बवत् दो समान भागों में काटकर केवल एक भाग का उपयोग करें, तो प्रतिबिम्ब की तीव्रता

(a) समान रहेगी
(b) 1/2 गुना होगी
(c) 2 गुना होगी
(d) अनन्त हो जाएगी

Answer ⇒ B

9. कम्प्यूटर नेटवर्क के संबंध में TCP का विस्तार क्या है?

(a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
(b) ट्रांसफर कॉल प्लान
(c) ट्रांसफर कंट्रोल प्रोसेस
(d) ट्रांसमिशन कॉल प्रोटोकॉल ।

Answer ⇒ A

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Two

10. बरनौली का प्रमेय तरल की गति के लिए तब लागू होता है, जब यह गति है ?

(a) धारा रेखीय
(b) विक्षुब्ध
(c) धारा रेखीय या विक्षुब्ध
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

11. अम्ल और क्षार के साथ अभिक्रिया करता है ?

(a) CuO
(b) Al2O3
(c) Na2O
(d) H2O

Answer ⇒ B

12. निम्नलिखित में से किन कणों में सकारात्मक आवेश होता है ?

(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) क्रिप्टॉन ।

Answer ⇒ B

13. एल्कोहॉल में क्या होता है ?

(a) नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
(b) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
(c) ऑक्सीजन, कार्वन, नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन, क्लोरीन, ऑक्सीजन

Answer ⇒ B

14. अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV = nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।

(a) एक परमाणविक गैस
(b) द्विपरमाणविक गैस
(c) आदर्श गैस
(d) वास्तविक गैस

Answer ⇒ C

general science practice set in hindi

15. बर्फ को पिघलाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) नमक
(b) हाइड्रोजन
(c) कॉस्टिक सोडा
(d) साइट्रिक एसिड

Answer ⇒ A

16. एक H20 अणु में उपस्थित हाइड्रोजन की प्रतिशतता……… है।

(a) 1.11
(b) 11.11
(c) 5.55
(d) 55.5

Answer ⇒ B

17. (NH4)2 So4 के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं।

(a) 14
(b) 15
(c) 13
(d) 12

Answer ⇒ B

18. एक ग्राम हाइड्रोजन में कितने अणु होते है?

(a) 1.5 x 1023
(b) 6.02 x 1023
(c) 2.5 x 1023
(d) 3.01 x 1023

Answer ⇒ D

19. एक विलयन में 320 gm जल में 31 gm नमक है। द्रव्यमान-प्रतिशत संबंध के अनुसार द्रव्यमान के संदर्भ में विलयन की सांद्रता ज्ञात कीजिए।

(a) 8.83%
(b) 8.84%
(c) 13.05%
(d) 12.57%

Answer ⇒ A

railway general science book pdf

20. बाइल का स्राव होता है ?

(a) अमाशय से
(b) जिगर से
(c) बड़ी आँत से
(d) पित्ताशय से

Answer ⇒ B

21. पौधों के सभी भागों में भोजन पहुँचाता है ।

(a) पैरेनकाईमा
(b) फ्लोएम .
(c) कॉलेनकाईमा
(d) जाइलम

Answer ⇒ B

22. कम्प्यूटर में, योसेमाईट, मावेरिक्स, माउटैन लायन, स्नो लेओपार्ड, लेओपार्ड, टाइगर पैंथर, जगुआर, प्यूमा और चीता किससे संदर्मित करते हैं ?

(a) Mac OS X के संस
(b) स्टोरेज सर्वर के प्रकार
(c) मैकिनतोश के क्लोन
(d) पॉवरबुक्स

Answer ⇒ A

23. मास्ट कोशिका स्रावित करती है

(a) हिपेरीन
(b) हिस्टैमिन
(c) सेरोटोनिन
(d) सभी

Answer ⇒ A

24. इन्सुलीन प्राप्त होता है

(a) अदरक के प्रकंद से
(b) डहलीया के जड़ों से
(c) बालसम पुष्प से
(d) आलू के कंद

Answer ⇒ B

25. KCI के 0.5 मोल में कितने अणु होते हैं ?

(a) 3.01 x 1023
(b) 3.01 x 1022
(c) 3.01 x 1024
(d) 3.01 x 1021

Answer ⇒ A

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here

 

More Exams Practice Set 

My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *