Railway Group D Question Paper in Hindi with Answer
1. 50 kg भार का एक लड़का 9s में 45 सीढ़ियाँ चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15cm है तो उसकी शक्ति ज्ञात करें। दिया है, g = 10 ms-2
(A) 375J
(B) 275J
(C) 275w
(D) 375w
Answer ⇒ D |
2. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) बल युग्म में होते हैं।
(B) क्रिया और प्रतिक्रिया बल समान पिंड पर लगते हैं।
(C) वियुक्त बल मौजूद नहीं होता है।
(D) क्रिया और प्रतिक्रिया बल भिन्न पिंडों पर लगते हैं।
Answer ⇒ B |
3. निम्न में से कौन बीजाणु निर्माण द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) प्लेनेरिया
(B) ब्रायोफिल्म
(C) हाइड्रा
(D) राइजोपस
Answer ⇒ D |
4. दिये गये विकल्पों में से निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरें।
………….. एक सही मछली है।
(A) जैली फिश
(B) कैटल फिश
(C) डॉग फिश
(D) साँप
Answer ⇒ C |
5. दी गई श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात करें:
4, 17, 43, 82,?
(A) 132
(B) 134
(C) 120
(D) 130
Answer ⇒ B |
6. 4 घंटे में नल A द्वारा टैंक को भरा जा सकता है, जबकि नल B उसी टैंक को 6 घंटे में भर सकता है। नल C टैंक को 8 घंटे में खाली कर सकता है। यदि सभी तीनों नलों को एक साथ खोला जाता है, तो टैंक को पूरी तरह से भरने में लगभग कितना समय लगेगा?
(A) 2 घंटा, 26 मिनट
(B) 3 घंटा, 20 मिनट
(C) 3 घंटा, 26 मिनट
(D) 3 घंटा, 16 मिनट
Answer ⇒ C |
7. 22 फरवरी, 2002 को शुक्रवार था। 15 मार्च, 2008 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(A) शुक्रवार
(B) रविवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार
Answer ⇒ D |
8. यदि ‘<‘ को ‘+’ और ‘x’ को ‘ : ‘ माना जाय, तो ([(5 < 15)] x 4) < 120 का मान ज्ञात करें।
(A) 125
(B) 25
(C) 5
(D) 20
Answer ⇒ A |
9. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी दिए गए द्रव में वस्तु पर कार्यरत उत्प्लावन बल के परिमाण पर निर्भर करता है?
(A) तरल पदार्थ का घनत्व और इसमें डूबी हुई वस्तु का आयतन।
(B) इसमें डूबी हुई वस्तु का वजन।
(C) तरल पदार्थ का घनत्व और इसमें डूबी हुई वस्तु का द्रव्यमान।
(D) इसमें डूबी हुई वस्तु का आकार।
Answer ⇒ A |
10. m द्रव्यमान की एक वस्तु को भू-स्तर से 4h की ऊँचाई पर ऊपर उठाया गया। वस्तु की स्थितिज ऊर्जा ज्ञात करें।
(A) 4 mgh
(B) 0.4 mgh
(C) 8 mgh
(D) 1/4 mgh
Answer ⇒ A |
More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers
Railway Group D Question Paper in Hindi with Answer
11. प्रधानमंत्री आवास योजना नामक प्रमुख योजना किसको बढ़ावा देती है?
(A) किफायती आवास
(B) किफायती पानी
(C) किफायती बिजली
(D) किफायती पानी
Answer ⇒ A |
12. एक इलेक्ट्रॉन में ऋणात्मक आवेश होता है :
(A) 1.6 x 10-18C
(B) 1.6 x 10+18C
(C) 1.6 x 10-19c
(D) 1.6 x 10-16c
Answer ⇒ C |
13. यदि किसी कोड में VISITORS को IVISOTSR लिखा जाता है तो उस कोड में STATUS को क्या लिखा जाएगा?
(A) TTUSAS
(B) TSTASU
(C) TSSUTA
(D) TUASUT
Answer ⇒ B |
14. निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन वृद्धि रोकता है?
(A) साइटोकाइनिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) एब्सिसिक अम्ल
Answer ⇒ D |
15. निम्नलिखित कथनों और उनका अनुसरण करने वाले निष्कर्षों को पढ़ें। निर्णय लें, कि दोनों में से कौन-से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं?
कथन : . कुछ बल्ब प्रकाश हैं।
. सभी प्रकाश लैंप हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ बल्ब लैंप हैं।
II. कोई प्रकाश बल्ब नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(C) या तो I या II अनुसरण करता है।
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Answer ⇒ B |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.
16. किस वैज्ञानिक ने पदार्थ की प्रकृति के बारे में बुनियादी सिद्धांत प्रदान किया?
(A) डेमी किट्स
(B) जॉन डाल्टन
(C) एंटोनी लेवोजियर
(D) जॉसेफ प्रॉस्ट
Answer ⇒ B |
17. निम्नलिखित डेटा का माध्य क्या होगा?
वर्ग अंतराल | 10 – 20 | 20 – 30 | 30 – 40 | 40 – 50 | 50 – 60 |
आवृत्ति | 8 | 12 | 16 | 11 | 13 |
(A) 42.7
(B) 12
(C) 23.4
(D) 36.5
Answer ⇒ D |
18. √37249 का मान ज्ञात करें।
(A) 193
(B) 183
(C) 187
(D) 197
Answer ⇒ A |
19. र 31 में एक पुस्तक बेचकर एक व्यक्ति को अपने व्यय की 7% हानि होती है। यदि वह र 35 में वही किताब बेचता है, तो सौदा है।
(A) 6% लाभ
(B) 5% हानि
(C) 5% लाभ
(D) 4.5% हानि
Answer ⇒ C |
20. आपको एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन-से कथन आवश्यक हैं या पर्याप्त हैं, पहचानें।
प्रश्न : बीना मीना से बड़ी है और स्वाती कवी से छोटी है। उनमें से कौन सबसे छोटा है?
कथन : I. स्वाती बीना से छोटी है।
II. कवी मीना से छोटी है।
(A) अकेले I या अकेले II का डेटा पर्याप्त है।
(B) अकेले II का डेटा पर्याप्त है।
(C) अकेले I का डेटा पर्याप्त है।
(D) I और II दोनों का डेटा एक साथ पर्याप्त है।
Answer ⇒ B |
railway group d question paper in hindi free download pdf 2018
21. एक ट्रेन 82 km/hr की औसत गति से चलती है। वह 24 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 29.4 km
(B) 31.2 km
(C) 28.6 km
(D) 32.8 km
Answer ⇒ D |
22. निम्न कथन पर विचार करते हुए यह निर्णय लें, कि इनमें से कौन-सी धारणा कथन में अंतर्निहित है/हैं।
कथन : बच्चों को विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में शामिल करना महत्वपूर्ण है।
धारणाएं : I. नैतिक विकास विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से ही होता है।
II. विद्यालय विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बिना प्रवेश नहीं देते हैं।
(A) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
(B) न तो धारणा [ न ही II अंतर्निहित है।
(C) या तो धारणा I या II अंतर्निहित है।
(D) केवल धारणा | अंतर्निहित है।
Answer ⇒ D |
23. लतीका और उसका दोस्त एक-दूसरे के सामने एक रेस्तरां में बैठे हैं। लतीका पश्चिम की ओर बैठी है। वेटर ऑर्डर लेने के लिए आता है और लतीका के दाईं ओर 90° पर खड़ा होता है। वेटर किस दिशा में खड़ा है?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
Answer ⇒ C |
24. एक चीनी के विलयन का 6% भाग चीनी है। यदि विलयन का 350 ml है, तो इनमें पानी कितना है?
(A) 332.5 ml
(B) 325.5 ml
(C) 329 ml
(D) 322 ml
Answer ⇒ C |
25. A एक कार्य को 5 दिनों में समाप्त कर सकता है और B उसी को 8 दिनों में समाप्त कर सकता है। यदि दोनों मिलकर कार्य हैं और र 6,760 कमाते हैं। A का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
(A) ₹ 4,056
(B) ₹ 4,160
(C) ₹ 3,600
(D) ₹ 5,070
Answer ⇒ B |
26. 2017 में आई डाक्यूमेंट्री ‘लेडीज फर्स्ट’ किस भारतीय तीरंदाज के जीवन पर आधारित है?
(A) दीपिका कुमारी
(B) राहुल बनर्जी
(C) जयंत तालुकदार
(D) तरुणदीप राय
Answer ⇒ A |
27. निम्नलिखित में से किसके संयोजन से सोल्डर बनता है?
(A) लेड और आयरन
(B) लेड और टिन
(C) लेड और कॉपर
(D) टिन और आयरन
Answer ⇒ B |
28. सुबह X और Y एक पार्क में एक-दूसरे की ओर चल रहे हैं । जब वो एक दूसरे से मिलते हैं तो Y की छाया सीधे X के सामने पड़ती है। X किस दिशा में मुँह करके खड़ा है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer ⇒ A |
29. उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे शब्द से वही संबंध है, जैसा कि दूसरे शब्द का पहले शब्द से है।
पेट्रोल : गाड़ी :: बिजली :
(A) बल्ब
(B) कक्ष
(C) अंधेरा
(D) माल
Answer ⇒ A |
30. यदि 4×3 – 2×2 + 5x-8 को (x -2) से विभाजित किया जाए, तो शेष क्या होगा?
(A) 42
(B) 16
(C) 81
(D) 26
Answer ⇒ D |
railway group d exam paper in hindi
31. कितने समय में ₹ 1,800 प्रति वर्ष 5% की दर से ₹ 390 का साधारण ब्याज निकलेगा?
(A) 5 साल 4 महीने
(B) 4 साल 2 महीने
(C) 5 साल 2 महीने
(D) 4 साल 4 महीने
Answer ⇒ D |
32. पाइप A और B क्रमशः 10 hrs और 15 hrs घंटे में एक खाली टैंक भर सकते हैं। दोनों टैंक को ………….. hrs में एक साथ भर सकते हैं।
(A) 6:15
(B) 6
(C) 6:10
(D) 4
Answer ⇒ B |
33. एक पत्रकार रविश कुमार, निम्नलिखित में से किस समाचार चैनल से जुड़े हुए हैं?
(A) टाइम्स नाउ
(B) राज्य सभा टीवी
(C) रिपब्लिक टीवी
(D) एनडीटीवी
Answer ⇒ D |
34. 2017 में केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में, अगले दो वर्षों में ……….. की पूंजी लगाने की पुनर्पूजीकरण योजना की घोषणा की है।
(A) ₹ 31 लाख करोड़
(B) ₹ 21 लाख करोड़
(C) र 2.11 लाख करोड़
(D) ₹ 11.2 लाख करोड़
Answer ⇒ C |
35. लगभग र 10 करोड़ की एक दैनिक कमाई के साथ, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा आभूषण बाजार …………….. है
(A) सहारनपुर
(B) मेरठ
(C) नोएडा
(D) फिरोजाबाद
Answer ⇒ B |
36. उत्तल दर्पण की फोकसी लंबाई ………….. होती है।
(A) ऋणात्मक
(B) अनन्त
(C) धनात्मक
(D) शून्य
Answer ⇒ C |
37. यदि + का अर्थ , का अर्थ -, – का अर्थ X, X का अर्थ + है, तो निम्न व्यंजक का मान बताएं : 84 + 3 4-6 x 12 = ?
(A) 20
(C) 14
(D) 16
Answer ⇒ D |
38. किसी दिन के कितने भिन्न 7 मिनट 12 सेकंड हैं?
(A) 1/300
(B) 1/225
(C) 1/240
(D) 1/200
Answer ⇒ D |
39. राष्ट्रीय आपातकाल के बाद सत्ता में आने वाली राजनीतिक पार्टी ……………….. थी।
(A) बहुजन समाज पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) जनता पार्टी
Answer ⇒ D |
40. जिस तरह ‘पार्क’, ‘बेंच’ से संबंधित है उसी तरह ‘रेस्टोरेंट’, ……………. से संबंधित है।
(A) ‘टेबल’
(B) ‘काउंटर’
(C) ‘होटल’
(D) ‘वैटर’
Answer ⇒ A |
railway group d allahabad question paper in hindi
41. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह का नाम बताएँ, जिसमें सभी तत्व गैस हैं?
(A) समूह 18
(B) समूह 10
(C) समूह 12
(D) समूह 14
Answer ⇒ A |
42. एक निश्चित कोड में, CREATION को BQDZSHNM के रूप में लिखा जाता है। उस कोड में PRODUCTION कैसे लिखा गया है?
(A) OQMETBSHNM
(B) OQNETBSHNM
(C) OQNCTBSHNM
(D) OQMCTBSHNM
Answer ⇒ C |
43. 72 प्रतिरोध वाली तार को इस पर दोगुना कर दिया जाता है। तार के नये प्रतिरोध की गणना कीजिए।
(A) 1.00 2
(B) 1.75 0
(C) 2.25 2
(D) 1.252
Answer ⇒ B |
44. 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, देश के सकल मूल्य वर्धित (GVA) में एमएसएमई (MSME) क्षेत्र का हिस्सा ……… है।
(A) 32%
(B) 18%
(C) 42%
(D) 23%
Answer ⇒ A |
45. ………… लाखों वर्षों से आदिम जीवों में क्रमिक परिवर्तनों का अनुक्रम है, जिसके परिणामस्वरूप नई प्रजातियों का गठन होता है।
(A) जीवाश्म
(B) होमोलोगस ऑर्गन
(C) क्रमागत उन्नति
(D) एनालॉगस ऑर्गन
Answer ⇒ C |
46. नीचे दिये गये कथन का उसके बाद दी गयी अवधारणाओं I और II द्वारा अनुसरण किया गया है। आपको कथन और उसके बाद दी गयी अवधारणाओं पर विचार करना होगा और यह तय करना होगा कि कथन में कौन-सी अवधारणाएं अंतर्निहित हैं।
कथन : मुझे एक भारतीय पायलट पसंद है। मैंने पायलट बनने का निर्णय लिया है।
अवधारणाएं : I. मैं एक पायलट नहीं हैं।
II. मैं एक पायलट हूँ।
(A) केवल अवधारणा I अंतर्निहित है।
(B) या तो अवधारणा I या अवधारणा II अंतर्निहित है।
(C) अवधारणाएं I और II दोनों ही अंतर्निहित हैं।
(D) केवल अवधारणा || अंतर्निहित है।
Answer ⇒ A |
47. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
प्रश्न : M, O, P और Q एक कतार में खड़े हैं। कतार के सबसे अंत में कौन खड़ा है। कथन : I. M कर्मचारियों के साथ बातचीत के काउंटर पर है।
II. O और PM और Q के बीच खड़े है।
(A) केवल कथन II पर्याप्त है।
(B) कथन I और II दोनों पर्याप्त हैं।
(C) केवल कथन I पर्याप्त है।
(D) कथन I और II दोनों पर्याप्त हैं।
Answer ⇒ D |
48. दो संख्याओं का योग 90 है। यदि उनमें से एक अन्य 16 अधिक है, तो दोनों संख्याओं को ज्ञात करें।
(A) 40,50
(B) 47, 43
(C) 48,64
(D) 37, 53
Answer ⇒ D |
49. निम्नलिखित में से कौन-सी फिल्म ने 63वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता ?
(A) न्यूटन
(B) टॉयलेट – एक प्रेम कथा
(C) रुस्तम
(D) हिंदी मीडियम
Answer ⇒ D |
50. अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को इसके ……….. के रूप में जाना जाता है।’
(A) परमाणु क्रम
(B) परमाणुकता
(C) संयोजकता
(D) परमाणु द्रव्यमान
Answer ⇒ B |
railway group d question paper 2018 pdf in hindi with answer
51. निम्न धारणाओं पर विचार करते हुए यह निर्णय लेना है कि इनमें से कौन-सी धारणा कथन में अंतर्निहित है/हैं।
कथन : मैं स्कूल शिक्षकों को पसंद करता हूं और शिक्षक बनना चाहता हूं।
धारणाएं : I. मैं स्कूल शिक्षक नहीं हूं।
II. मैं एक स्कूल शिक्षक हूं।
(A) न तो धारणा I न ही II अंतर्निहित हैं
(B) या तो धारणा I या II अंतर्निहित है।
(C) केवल धारणा I अंतर्निहित है।
(D) केवल धारणा II अंतर्निहित है।
Answer ⇒ C |
52. यदि x2 + y2 = 156 और x-y = 12 हो तो xy का मान क्या होगा?
(A) 13
(B) 6
(C) 8
(D) 11
Answer ⇒ B |
53. दचिगम नेशनल पार्क ……………. में है।
(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) उत्तराखंड
Answer ⇒ C |
54. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न सबसे बड़ी है?
(A) 5/14
(B) 25/66
(C) 29/77
(D) 8/21
Answer ⇒ D |
55. यदि 17 जनवरी, 2004 को शनिवार था, तो 10 अप्रैल, 2013 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) बृहस्पतिवार
Answer ⇒ A |
56. समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक कौन हैं?
(A) सोनिया सिंह
(B) राहुल शिवशंकर
(C) रविश कुमार
(D) अर्नब गोस्वामी
Answer ⇒ D |
57. ………… में सर विलियम जोन्स ने एशियाई सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की।
(A) 1786
(B) 1785
(C) 1783
(D) 1784
Answer ⇒ D |
58. केसर के लिए राष्ट्रीय मिशन निम्नलिखित में से किस योजना के तहत एक उप-योजना के रूप में लॉन्च किया गया है?
(A) ग्राम ज्योति योजना
(B) अंत्योदय योजना
(C) कौशल विकास योजना
(D) कृषि विकास योजना
Answer ⇒ D |
59. निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सा नंबर आना चाहिए?
2, 4, 6, 12, 14, 28, 30, ………..
(A) 64
(B) 62
(C) 32
(D) 60
Answer ⇒ D |
60. नीचे दी गई भिन्नों में सबसे छोटी भिन्न कौन-सी है?
4/9, 5/4, 3/8, 6/7
(A) 6/7
(B) 5/4
(C) 4/9
(D) 3/8
Answer ⇒ D |
railway group d to group c promotion question paper pdf in hindi
61. …………… बहुत कमजोर विकसित बच्चों को जन्म देते हैं।
(A) चमगादड़
(B) बिल्लियां.
(C) कंगारू
(D) चूहे
Answer ⇒ C |
62. 0°C पर तरल पानी के कणों में उसी तापमान पर बर्फ में कणों की तुलना में अधिक ऊर्जा क्यों होती है?
(A) चूंकि बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान पानी में कण ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।
(B) चूंकि बर्फ से जल वाष्प में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान पानी के कण ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।
(C) चूंकि बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान बफ के कण ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करते हैं।
(D) चूंकि बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान पानी के कण ऊष्मा ऊर्जा को विकीर्ण करते हैं।
Answer ⇒ C |
63. आपको दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है, चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्णय कीजिए कि कौन-से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
कथन : . कुछ चीते बिल्लियाँ हैं।
• सभी बिल्लियाँ चूहे हैं।
निष्कर्ष : I. सभी चूहे बिल्लियाँ हैं।
II. कुछ चीते चूहे हैं।
(A) न तो 1 और न II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) निष्कर्ष I और II, दोनों अनुसरण करते हैं।
Answer ⇒ C |
64. एक कार 8 hr में एक निश्चित दूरी तय करती है। यह 40 km/hr की रफ्तार से आधी दूरी और 60 km/hr की रफ्तार से दूसरी आधी दूरी तय करती है। यात्रा की दूरी ज्ञात करें।
(A) 368 kms
(B) 344 kms
(C) 384 kms
(D) 388 kms
Answer ⇒ C |
65. 17, 22, 27, 32, ……….. इस शृंखला में 20वां पद यह होगा ?
(A) 107
(B) 117
(C) 115
(D) 112
Answer ⇒ D |
66. ध्वनि हवा के माध्यम में चलती है और हमारे कानों तक पहुँच कर हमें ………….. प्रदान करती है।
(A) ध्वनि की आवृत्ति
(B) ध्वनि का संवेदन
(C) ध्वनि की प्रबलता
(D) संगीत
Answer ⇒ B |
67. M ने 10% के लाभ पर N को प्रिंटर बेचा और N ने 4% के लाभ पर P को बेच दिया। यदि P ने र 14,300 का भुगतान किया, तो M के लिए लागत मूल्य क्या था?
(A) र 12,480
(B) ₹ 12,500
(C) ₹ 12,355
(D) ₹ 12,300
Answer ⇒ B |
68. ……………. टमाटर में मौजूद है।
(A) टारटरिक अम्ल
(B) एस्कॉर्बिक एसिड
(C) ऑक्जैलिक अम्ल
(D) एसेटिक अम्ल
Answer ⇒ C |
69. 8.53 + 6.6 × 0.8 – 1.17 ÷ 0.09 का मान है :
(A) 7.759
(B) 5.91
(C) 0.81
(D) 12.51
Answer ⇒ C |
70. एक चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल होता है?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) मेथेनॉइक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऑक्तैलिक अम्ल
Answer ⇒ B |
railway group d paper hindi
71. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसे निम्नलिखित लाभ के लिए लॉन्च किया गया –
(A) स्कूल के शिक्षक
(B) कृषि और किसान
(C) उद्योग
(D) अस्पताल
Answer ⇒ B |
72. किस स्थिति में एक अभिलंबित किरण, आपतित किरण और परावर्तित किरण सभी एक ही सतह पर होते हैं?
(A) अपवर्तनांक के प्रवर्धन में
(B) आपतन कोण की स्थिति में
(C) विद्युतीय स्थितिज ऊर्जा में
(D) अपवर्तन तथा परावर्तन दोनों में
Answer ⇒ D |
73. यदि 4 : 5 :: 7: x है, तो x का मान क्या होगा?
(A) 8.75
(B) 8.5
(C) 9.5
(D) 9.25
Answer ⇒ A |
74. एशियाई खेलों का आयोजन करने का सुझाव पहले …… किया गया था।
(A) 1947 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली
(B) 1952 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली
(C) 1956 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली
(D) 1943 में एशियाई देश सम्मेलन, नई दिल्ली
Answer ⇒ A |
75. यदि x = cos-1 (cos 4) और y = sin-1 (sin 3) है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? ।
(A) x + 2y = 2
(B) tan(x -y) = tan1/2
(C) tan (x + y) = tan 7
(D) x + y + 1 = 0
Answer ⇒ C |
76. निम्न कथन पढ़ें और पहचानें कि दी गई सूचना में से तार्किक रूप से निम्न में से कौन-से निष्कर्ष निकलते हैं।
कथन : इस बैठक का आयोजन बहुत अच्छे से किया गया है
निष्कर्ष : I. आयोजक व्यापार जगत के लोग हैं।
II. आयोजक बैठक का आयोजन करने में बहुत सुव्यवस्थित
(A) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(B) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(C) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(D) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II में से कोई भी नहीं निकलता है।
Answer ⇒ A |
77. 2nd और 3rd आवर्त में है :
(A) 6 तत्व
(B) 1 तत्व
(C) 8 तत्व
(D) 4 तत्व
Answer ⇒ C |
78. एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप 2016 पदक किसने जीता है?
(A) अरुणा रेड्डी
(B) दीपा करमाकर
(C) प्रणति नायक
(D) प्रणति दास
Answer ⇒ B |
79. इकाई समय में किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को ………….. जाता है।
(A) औसत वेग
(B) दूरी
(C) विस्थापन
(D) औसत गति
Answer ⇒ D |
80. इनमें से कौन-सी धातुओं का उपयोग विद्युत तार बनाने के लिए किया जाता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) लेड
(C) चांदी प.
(D) तांबा
Answer ⇒ D |
railway group d last year question paper in hindi
81. निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) एक लिफ्ट में वस्तु का वजन नीचे की ओर बढ़ रहा है जबकि इसका द्रव्यमान समान रहता है।
(B) एक लिफ्ट में वस्तु का वजन और द्रव्यमान नीचे की ओर बदलता नहीं है।
(C) एक लिफ्ट में वस्तु के वजन के साथ-साथ द्रव्यमान भी नीचे की ओर घट रहा है।
(D) एक लिफ्ट में वस्तु का वजन नीचे की ओर घट रहा है जब कि इसका द्रव्यमान समान रहता है।
Answer ⇒ D |
82. …………….. में एक बड़ी हलचल हुई, जिसने ब्रिटिश शासन की नींव को हिलाकर रख दिया और इसे अक्सर स्वतंत्रता का पहला युद्ध’ कहा जाता है।
(A) 1875
(B) 1856
(C) 1947
(D) 1857
Answer ⇒ D |
83. 2017 की फोर्ब्स ग्लोबल गेम चेंजर्स सूची में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ था?
(A) अनिल अम्बानी
(B) मुकेश अम्बानी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) कुमार मंगलम बिड़ला
Answer ⇒ B |
84. वंस्दा राष्ट्रीय उद्यान ………. में है।
(A) गुजरात
(B) असम
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड
Answer ⇒ A |
85. भारत की सबसे युवा महिला पर्वतारोही कौन है, जिसने माउंट पर चढ़ाई की है?
(A) प्रेमलता अग्रवाल
(B) शिवांगी पाठक
(C) दीपिका राठौड़
(D) बचेंद्री पाल
Answer ⇒ B |
86. 2017 में रिलीज फिल्म ‘न्यूटन’ के निर्देशक कौन हैं?
(A) साकेत चौधरी
(B) के. राघवेंद्र राव
(C) अनुराग कश्यप
(D) अमित वी. मसूरकर
Answer ⇒ D |
Railway Group D Objective Question and Answer
Railway Group ‘D’ | ||
1. | Practice SET – 1 | Click Here |
2. | Practice SET – 2 | Click Here |
3. | Practice SET – 3 | Click Here |
4. | Practice SET – 4 | Click Here |
5. | Practice SET – 5 | Click Here |