Railway Group D Questions PDF in Hindi - Railway Group D GK Question Notes in Hindi PDF Download, [PDF] RRB Group D Previous Year Question Paper in Hindi
Group D

Railway Group D Questions PDF in Hindi – Railway Group D GK Question Notes in Hindi PDF Download, [PDF] RRB Group D Previous Year Question Paper in Hindi

Railway Group D Questions PDF in Hindi – Railway Group D GK Question Notes in Hindi PDF Download, [PDF] RRB Group D Previous Year Question Paper in Hindi

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप एक ऐसे छात्र है जो RRC Group D Exam 2021 की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए रेलवे ग्रुप डी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ बहुत ही उपयोगी है। जो भी उम्मीदवार RRB Group D Question Paper in Hindi को एक या अधिक बार हल कर लेगा वह आने वाले RRC Group D 2021 के Exam में उत्तम प्रदर्शन करेगा और अच्छे अंक प्राप्त करेगा।

RRB Group D Question Paper 2018 के PDF को Download करके हल करने से उम्मीदवार को आगमी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का Exam Pattern, Question Paper Pattern और Question Paper के प्रश्नों का Level पता लग जाता हैं।


1. एक आदमी ने कुछ संतरे एक रुपए में 3 फल की दर से और कुछ और संतरे का रुपऐ में 2 फल की दर से खरीद लिए। उसे 20% लाभ प्राप्त करने के लिए संतरों को प्रति दर्जन किस कीमत पर बेचना होगा?

(A) ₹10
(B) ₹5
(C) ₹4
(D) ₹6

Answer ⇒ D

2. इतिहासकार (क्रोनिकलर) एक ऐसा व्यक्ति था, जो ………….. था।

(A) लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित करता था
(B) राजा के लिए वृत्तांत लिखता था
(C) राजा के लिए संगीत रचता था
(D) सेना के लिए कार्यक्रम आयोजित करता था

Answer ⇒ B

3. कथन पढ़ें और दी गई जानकारी से तर्कसंगत निष्कर्ष की पहचान करें।

कथन : ए.आर. रहमान बहुत अच्छे संगीत निर्देशक हैं। वे बहुत ही सृजनशील हैं।

निष्कर्ष : I. सभी संगीत निर्देशक बहुत अच्छे होते हैं।
II. ए.आर. रहमान सृजनशील रचनाओं का निर्माण करते हैं।

(A) न तो 1 और न ही || तर्कसंगत है
(B) दोनों I और II तर्कसंगत हैं
(C) केवल निष्कर्ष || तर्कसंगत है।
(D) केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है ,

Answer ⇒ C

4. केशव ने एक लड़की का परिचय अपने पिता के इकलौते पुत्र की इकलौती बेटी के रूप में कराया। केशव उस लड़की का ………है।

(A) चचेरा भाई
(B) पिता’
(C) चाचा
(D) भाई

Answer ⇒ B

5. भारत में “TReDS प्लेटफार्म पर लेन-देन करने के लिए निर्माण किया गया पहला सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ………… है।

(A) HPCL
(B) BPCL
(C) HAL
(D) ONGC

Answer ⇒ C

6. मनुष्यों में, निषेचन …………….. में होता है।

(A) गर्भाशय
(B) अंडाशय
(C) फैलोपियन ट्यूब
(D) योनि

Answer ⇒ C

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.


7. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या अपरिमेय है?

(A) 5/4096
(B) 3/4096
(C) 3/4096
(D) 4/4096

Answer ⇒ B

8. प्राचीन काल में, अमरसिंह द्वारा ……………. भाषा के शब्दों का एक शब्दकोश तैयार किया गया। जिसका नाम ‘अमरकोश’ था।

(A), बंगाली
(B) मराठी
(C) संस्कृत
(D) तमिल

Answer ⇒ C

9. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और चुनें कि कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन से तर्कसंगत है/हैं।

कथन : अफ्रीका के ज्यादातर लोग कुपोषण से पीड़ित हैं।

निष्कर्ष : I. कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
II. लोगों को अच्छा और स्वस्थ भोजन खाने के लिए कहा जाना चाहिए।

(A) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है
(B) या तो I या II तर्कसंगत हैं ।
(C) न तो I और नही II तर्कसंगत है
(D) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है

Answer ⇒ D

10. सीता ने प्रति वर्ष 10% पर ₹ 1,80,000 सामान्य ब्याज दर पर उधार ले लिए। उसी दिन, उसने उस राशि को सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर पर अपने दोस्त को दे दी। 2 साल के अंत में उसे कितने रुपए का लाभ हुआ?

(A) ₹1,600
(B) ₹2,200
(C) ₹1,800
(D) ₹2,000

Answer ⇒ C

More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers


Railway Group D Questions PDF in Hindi

11. ms-2 निम्नलिखित में से किसकी S/इकाई है?

(A) बल
(B) त्वरण
(C) गति
(D) वेग

Answer ⇒ B

12. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 11 है। यदि हम उसके अंकों को परस्पर बदल देते हैं, तो बनी हुई नई संख्या मूल से 45 से कम हो जाती है। मूल संख्या ज्ञात करें।

(A) 92
(B) 65
(C) 56
(D) 83

Answer ⇒ D

13. जनन ऊतकों का परिपक्व होना शुरू हो जाने पर सामान्य रूप से शरीर का विकास कम होने लगता है। किशोरावस्था की इस स्थिति को ……………… कहा जाता है।

(A) यौवन
(B) परिपक्वता
(C) महाबारी
(D) स्वतंत्रता

Answer ⇒ A

14. कैलिफोर्नियम………….. समूह का सदस्य है।

(A) हैलाइड
(B) अक्रिय गैस
(C) ऐक्टिनाइड
(D) हैलोजन

Answer ⇒ C

Bihar Police SI Previous Papers With Answers In Hindi – बिहार दरोगा हिंदी प्रश्न पत्र, Bihar Daroga Hindi Question Paper PDF Download.

15. A और B की आयु का अनुपात 1 : 2 है। 7 वर्ष बाद उनकी आय का अनुपात 3 : 5 हो जाएगा। उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करें।

(A) 14 और 28
(B) 6 और 12 0 0
(C) 15 और 30
(D) 10 और 20

Answer ⇒ A

16. मेरी आयु, मेरे बेटे से 5 गुना अधिक है। 6 वर्षों में, मेरी आयु उसकी आयु से तीन गुना अधिक होगी। दो वर्षों के बाद हमारी आय क्या होगी?

(A) 26 वर्ष और 12 वर्ष
(B) 32 वर्ष और 8 वर्ष
(C) 28 वर्ष और 14 वर्ष
(D) 30 वर्ष और 10 वर्ष

Answer ⇒ B

17. एक इलेक्ट्रिक लैंप, जिसका प्रतिरोध 40 ohm है, और 8 ohm के सुचालक को 12V की बैटरी के साथ शृंखला में जोड़ा गया। परिपथ का कुल प्रतिरोध कितना है?

(A) 50 ohm
(B) 40 ohm
(C) 46 ohm
(D) 48 ohm

Answer ⇒ D

18. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन तथा । और ॥ से संख्यांकित दो पूर्वधारणाएँ दी गई हैं। आपको कथन और पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।

कथन : X ने Y से कहा, “मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर
धूम्रपान के धुए की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ।”

पर्वधारणाएं:I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएं की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है।
II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है।

(A) केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
(B) I और II दोनों अंतर्निहित हैं
(C) न तो I और न ही II अंतर्निहित है
(D) केवल पूर्वधारणा | अंतर्निहित है

Answer ⇒ B

19. एक घर में एक महीने में 250 इकाई ऊर्जा की खपत हुई। यह ऊर्जा जूल में कितनी होगी?

(A) 9 × 108J
(B) 9 × 107J
(C) 900 × 108J
(D) 9 × 106 J

Answer ⇒ A

20. दिए गए कथनों के आधार पर दो निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?

कथन : सभी हैट केप हैं। सभी केप कप हैं।

निष्कर्ष : I. सभी कप कैप हैं।
II. सभी हैट कप हैं।

(A) केवल II निकाला जा सकता है
(B) या तो I या II निकाला जा सकता है
(C) केवल I निकाला जा सकता है।
(D) न तो I और न ही II निकाला जा सकता है

Answer ⇒ A

Railway Group D GK Question Notes in Hindi PDF Download

21. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ कब लॉन्च किया गया था?

(A) 21 अप्रैल, 1973
(B) 01 अप्रैल, 1973
(C) 11 अप्रैल, 1973
(D) 22 अप्रैल, 1973

Answer ⇒ B

22. यदि 2011 में भारत का स्वतंत्रता दिवस सोमवार को था, तो 2014 में क्रिसमस किस दिन होगा?

(A) बृहस्पतिवार
(B) मंगलवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार

Answer ⇒ A

23. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया में अवक्षेप तैयार होता है?

(A) दोहरा विस्थापन
(B) संयोग ।
(C) अपघटन
(D) विस्थापन

Answer ⇒ A

24. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और यह चुनें कि
कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन से तर्कसंगत है/हैं।

कथन : जिला कलेक्टर का कहना है कि डैम का निर्माण आसपास के इलाकों में पानी की समस्याओं को समाप्त कर देगा।

निष्कर्ष : I. जिला कलेक्टर से पानी के कमी की समस्या को देखने के लिए कहा जा रहा है।
II. जिला कलेक्टर पास के क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए आए हैं।

(A) कोई निष्कर्ष तर्कसंगत नहीं है
(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है
(C) केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है
(D) दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं

Answer ⇒ B

25. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण 9.8 m/s2 है। पृथ्वी की सतह से उसकी त्रिज्या को 1/10 ऊंचाई पर त्वरण मान लंगभग क्या होगा?

(A) 4.5 m/s2
(B) 8.1 m/s2
(C) 4.0 m/s2
(D) 8.9 m/s2

Answer ⇒ B

26. 11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 6 m की ऊँचाई पर हो, तब उसमें fufg nokzdruhgshgog = 9.8 ms-2 दिया गया है।

(A) 646.8J
(B) 528J
(C) 539J
(D) 520J

Answer ⇒ A

27. कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन की संयोजकता कितनी होती है?

(A) 2
(B) 1
(C) 4
(D) 3

Answer ⇒ C

28. यदि 8a2b = 27, ab2 = 216 है, तो ab का मान ज्ञात करें।

(A) 5
(B) 6
(C) 9
(D) 12

Answer ⇒ C

29. वर्ष 2016 के अंत में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कौन-से प्रमुख आर्थिक निर्णय की घोषणा की? :

(A) कैशलेस अर्थव्यवस्था
(B) स्वायत्त राष्ट्र
(C) बाकीदारों के लिए ऋण माफी
(D) विमुद्रीकरण

Answer ⇒ D

30. पावनी और सरस्वती कैरम खेलते समय बैठने की मानक व्यवस्था में पावना बैठकर कैरम खेल रहीं हैं। यदि पावनी उत्तर दिशा के सम्मुख है, तो सरस्वती किस दिशा के सम्मुख है?

(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम

Answer ⇒ A

[PDF] RRB Group D Previous Year Question Paper in Hindi

31. 2017 में, हिन्दी साहित्य के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार किसने प्राप्त किया है?

(A) कृष्णा सोबती
(B) अमिताभ बच्चन
(C) गुलजार
(D) जावेद अख्तर

Answer ⇒ A

32. 10 वर्ष पूर्व पिता की आयु अपनी बेटी की आयु से तीन गुना अधिक थी। 10 वर्ष बाद, पिता की आयु अपनी बेटी की आयु से दोगुनी अधिक होगी। उनकी वर्ततान आयु का अनुपात क्या है?

(A) 4:7
(B) 7:3
(C) 3:1
(D) 5:2

Answer ⇒ B

33. 21 पुरुषों और 3 महिलाओं या 18 पुरुषों ओर 21 महिलाओं को कोई काम पूरा करने में 25 दिन लगते हैं। यदि काम को 15 दिन में पूरा करना है और 25 पुरुष हैं, तो कितनी महिलाओं की आवश्यकता होगी?

(A) 38
(B) 65
(C) 36
(D) 40

Answer ⇒ B

34. वर्ष 2017 में किस फिल्म को मेलबर्न में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFF) में सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(A) लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
(B) पिंक
(C) बाबू
(D) दंगल

Answer ⇒ A

35. यदि एक m द्रव्यमान वाली वस्तु को जमीन से h ऊंचाई तक उठाया जाता है, तो इस क्रिया के लिए बल की आवश्यकता होती है। वस्तु को उठाने के लिए आवश्यक न्यूनतम बल ……………. के समान होता है।

(A) वस्तु का वजन
(B) वस्तु की ऊंचाई
(C) प्रयुक्त बल
(D) जमीन से होने वाली दूरी

Answer ⇒ A

36. सुबह 8 बजे, एक ट्रेन स्टेशन A से स्टेशन B तक 40 km/hr की रफ्तार से अपनी यात्रा शुरु करती हैं एक घंटे के बाद एक और ट्रेन स्टेशन B से स्टेशन A की ओर 50 km/hr की रफ्तार से शुरू होती है। यदि दो स्टेशन 220 km की दूरी पर हैं, तो वे किस समय एक-दूसरे को पार करेंगी?

(A) 10:30 am
(B) 10:00 am
(C) 11:00 am
(D) 11:30 am

Answer ⇒ C

37. निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्र धातु 4 घटकों से बनी होती है?

(A) सोल्डर
(B) कॉन्स्टनटन
(C) नाइक्रोम
(D) मैंगनिन

Answer ⇒ C

38. वरुण के इकलौते भाई की माँ का भाई, वरुण से किस प्रकार संबंधित है?

(A) दादा
(B) मामा
(C) पिता
(D) भाई

Answer ⇒ B

39. यदि x का अर्थ -, + का अर्थ ÷, – का अर्थ x और ‘ ÷ का अर्थ + है, तो 14 – 5 ÷ 60 + 10 x 50 का मान क्या होगा?

(A) 20
(B) 25
(C) 15
(D) 26

Answer ⇒ D

40.HIV/AIDS से पीड़ित लोगों के लिए किसने वायरल लोड टेस्ट लॉन्च किया है?

(A) अश्विनी कुमार चौबे
(B) राजनाथ सिंह
(C) डॉ. हर्षवर्धन
(D) जे. पी. नड्डा

Answer ⇒ D

Railway Group D Questions Paper 2018 PDF in Hindi

41. यदि एक समभुज त्रिकोण का क्षेत्रफल 45√3 cm2 हैं, तो उसकी ऊँचाई कितनी है?

(A) 55 cm (B) 53 cm
(C) 315 cm (D) 515 cm

Answer ⇒ C

Bihar Police SI OBjective Questions With Answer 2021 – बिहार दरोगा मुख्य प्रश्न पत्र हिंदी पीडीएफ 2021, Bihar Daroga Mains Question Paper In Hindi PDF 2021.

42. किसके द्वारा किए गए तत्वों के वर्गीकरण के अनुसार मूल तत्वों को उनकी परमाणु संख्या के अनुसार बढ़ते क्रम में क्रमबद्ध किया गया था?

(A) मेंडलीव
(B) डॉबेराइनर
(C) न्यूलैंड
(D) मोसले

Answer ⇒ D

43. मस्तिष्क भी शरीर का ………….. समन्वयन केन्द्र है।

(A) वैकल्पिक
(B) मुख्य
(C) द्वितीयक
(D) अनुपयोगी

Answer ⇒ B

44. A, B, C, D और E तत्वों की परमाणु संख्या क्रमशः 11, 17, 12 और 13 है। तत्वों का कौन-सा युग्म समान समूह से संबंधित होगा?

(A) A और B
(B) D और E
(C) B और D
(D) A और C

Answer ⇒ D

45. एक समकोण त्रिभुज का न्यून कोण 62° है। दूसरे न्यून कोण का मान ज्ञात करें।

(A) 28°
(B) 36°
(C) 380
(D) 45°

Answer ⇒ A

46. एक थैले में लाल और हरी गेंद का अनुपात 38:5 है। यदि 6 और लाल गेंदे थैले में डाल दी जाए, तो लाल और हरी गेंद का अनुपात 8:3 हो जाएगा। थैले में हरी गेंदे कितनी हैं?

(A) 15/37
(B) 30/37
(C) 45/37
(D) 60/37

Answer ⇒ C

47. ब्रिटिश भारत में मार्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित किए गए थे?

(A) 1909
(B) 1919
(C) 1939
(D) 1929

Answer ⇒ A

48. 280 परुष एक कार्य को 30 दिनों में पूरा करते हैं। 4 दिन काम कर के बाद, 80 पुरुषों ने काम छोड़ दिया। शेष कार्य पूरा होने में कितने दिन का समय लगेगा?

(A) 362/5
(B) 272/5
(C) 332/5
(D) 342/5

Answer ⇒ A

49. एपिडर्मिस किसकी सबसे बाहरी परत है?

(A) जन्तु के तत्व भाग की
(B) जन्तु के मांसपेशियों की
(C) पौधे की छाल की
(D) पौधे के पत्ते की

Answer ⇒ A

50. x का मान ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित समीकरण को हल करें.

X€N: (x – 6)2-64 = 0

(A) -2
(B) 14
(C) 2
(D) -14

Answer ⇒ B

Railway Group D Questions Paper 2019 PDF in Hindi

51. एशियाई मैराथन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?

(A) दीप चंद
(B) विजय सिंह
(C) थोनाकल गोपी
(D) अरुण भारद्वाज

Answer ⇒ C

52. ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ किस मंत्रालय की एक पहल है?

(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) शहरी विकास मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय

Answer ⇒ C

53. कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक परीक्षा आयोजित की गई, 96% छात्र पास हुए और 50 असफल रहे। कितने छात्र उपस्थित हुए थे?

(A) 1250
(B) 1200
(C) 1400
(D) 1600

Answer ⇒ A

54. यदि एक पहिये का व्यास 56 cm है, तो 88 km की यात्रा के दौरान कार का पहिया कितनी बार घूमेगा?

(A) 500
(B) 50,000
(C) 5,000
(D) 5,00,000

Answer ⇒ B

55. कौन-से भारतीय राजनीतिक दल का चिह्न ‘बाली-हसिया’ के रूप में है?

(A) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
(B) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
(C) बहुजन समाज पाटी
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Answer ⇒ D

56. 2017 में, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और दिव्या ककारण ने एशियाई ………….. चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किए।

(A) हॉकी
(B) एथलेटिक्स
(C) भारोत्तोलन
(D) कुश्ती

Answer ⇒ D

57. स्पाइसेज बोर्ड ऑफ इंडिया किस केन्द्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

(A) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
(B) कृषि और किसान कल्याण
(C) खाद्य प्रसंस्करण
(D) वाणिज्य और उद्योग

Answer ⇒ D

58. 2018 में किस बंगाली अभिनेता को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया है?

(A) मिथुन चक्रवर्ती
(B) शर्मिला टैगोर की
(C) मुनमुन सेना
(D) सौमित्र चटर्जी

Answer ⇒ D

59. एक रासायनिक अभिक्रिया के दौरान, अभिक्रियाओं और उत्पादों के द्रव्यमानों का योग अपरिवर्तित रहता है। इसे क्या कहा जाता है?

(A) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत
(B) निश्चित अनुपात का नियम
(C) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
(D) रासायनिक संयोजन का नियम

Answer ⇒ A

60. वनस्पति पदार्थों के खाद में अपघटन की अभिक्रिया …………..का एक उदाहरण है।

(A) विस्थापन
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) दोहरा विस्थापन
(D) ऊष्माशोषी

Answer ⇒ B

Railway Group D Questions Answer

61. यदि 629 – 37 = 17 है, तो 6.29 : 0.0017 = ?

(A) 3.7
(B) 0.37
(C) 3700
(D) 370

Answer ⇒ C

62. एक पादप समूह जिसके पौधों में जड़, तना और पत्तियां नहीं होती हैं उसे ………….. कहा जाता है।

(A) राइजॉइड
(B) थैलस
(C) कैप्सूल
(D) ब्रायोफाइटा

Answer ⇒ B

63. इत्र बनाने के लिए …………….. का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग स्वादिष्ट मसाले के रूप में भी किया जाता है।

(A) प्रोपेन
(B) इथेन
(C) बेन्जीन
(D) एस्टर

Answer ⇒ D

64. सुनीता एक निजी फर्म में काम करती है और उसकी वार्षिक आय ₹12 लाख है। उसके व्यय का 5% उसके घर के रखरखाव के लिए उपयोग होता है जबकि उसके पुराने घर के रखरखाव की लागत नए घर से 2% अधिक हैं औसतन, वह दोनों घरों के रखरखाव के लिए मासिक तौर पर कितना खर्च करती है?

(A) ₹36,000
(B) ₹12,000
(C) ₹20,000
(D) ₹12,500

Answer ⇒ B

65. X और Y ने एक व्यवसाय आरंभ किया। X ने ₹8,000 का निवेश किया और Y ने ₹10,000 का निवेश किया। 6 महीने बाद, 2 भी ₹6,000 के निवेश के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो गया। यदि 3 वर्षों में ₹9,660 का लाभ होता है, तो 2 का हिस्सा कितना है?

(A) ₹1,200
(B) ₹2,100
(C) ₹1,500
(D) ₹1,900

Answer ⇒ B

66. यदि sin x – cos x = √2 cos x है, तो cot x का मान क्या है?

(A) 2-1
(B) 2+1
(C) 1
(D) 2

Answer ⇒ A

67 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य/असत्य है?

I. यदि हम तापमान और दाब बढ़ाते हैं, तो हम वायुमंडलीय गैसों को द्रवीय अवस्था में बदल सकते हैं।
II. एक गर्म शुष्क दिन का अर्थ है कि वायुमंडल का तापमान कम है और हवा की आर्द्रता ज्यादा है। इन दोनों कारकों से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि होती है और इस प्रकार भारी मात्रा में सर्दी होती है।

(A) केवल I सत्य है
(B) I और II दोनों असत्य हैं
(C) केवल || सत्य है
(D) I ओर II दोनों सत्य हैं

Answer ⇒ B

68.XY का भाई है, Y, Z की बहन है और Z, N का पिता हैं यदि N पुरुष है, तो N का X से क्या रिश्ता है?

(A) बहन
(B) भांजी
(C) भतीजा
(D) भाई

Answer ⇒ C

69. 5 अंकों वाली सबसे बडी संख्या को जब 5,6 और 7 से विभाजित किया जाएगा, तब प्रत्येक स्थिति में शेष 2 बचता है। वह संख्या क्या होगी?

(A) 99962
(B) 99858
(C) 99972
(D) 99958

Answer ⇒ A

70. जब किसी वस्तु को एक अवतल दर्पण के अनंत पर रखा जाता है, तो उसका प्रतिबिम्ब निर्मित होता है?

(A) फोकस
(B) फोकस (F) और केन्द्र (C) के बीच
(C) केन्द्र (C) पर
(D) केन्द्र (C) से दूर

Answer ⇒ A

Railway Group D Questions PDF

71. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और यह चयन करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष कथन के संबंध में तर्कसंगत है/हैं।

कथन : . कुछ गैसें जहरीली होती हैं।
. कुछ जहरीले पौधे हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ पौधे जहरीले होते हैं।
II. कुछ गैसें पौधे हैं।

(A) केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है
(B) दोनों I और II तर्कसंगत हैं
(C) न तो I और न ही II तर्कसंगत है
(D) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है

Answer ⇒ A

72. प्रतिष्ठित भारत-तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा सीधे कॉम्बेट अधिकारी के रूप में भर्ती होने वाली पहली महिला अधिकारी का नाम क्या है?

(A) सोनिया नारंग
(B) उषा किरण
(C) प्राकृति
(D) मंजिल

Answer ⇒ C

73. रॉकेट लॉन्चिंग कौन-से नियम पर आधारित है?

(A) न्यूटन का गति का पहला नियम या
(B) ऊष्मागतिकी का नियम
(C) न्यूटन का गति का तृतीय नियम
(D) न्यूटन के गति के सभी नियम

Answer ⇒ C

74. P3 RIMJ3Q% W @ /N%E5XY1 #8 उपर्युक्त क्रम में कितनी संख्याएं ऐसी हैं, जिनके ठीक बाद एक वर्ण हो और ठीक पहले कोई वर्ण न हो?

(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 3

Answer ⇒ C

75. निम्न श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा ? X, S, N, I, ?

(A) D
(B) B
(C) Q
(D) P

Answer ⇒ A

76. एक संख्या x को दो दशमलव स्थानों तक पूर्णाकित करके 1970 के रूप में लिखा गया हैं निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है।

(A) 19.735 ≤ x ≤ 19.755
(B) 19.745 < x < 19.755
(C) 19.745 ≤ x ≤ 19.755
(D) 19.735 < x < 19.755

Answer ⇒ C

Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download.

77. भारतीय राज्य के निम्नलिखित में से कौन-से राजनीतिक दल का नेतत्व विजय सरदेसाई करते हैं?

(A) यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी
(B) गोवा फॉरवर्ड पार्टी
(C) रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
(D) महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी

Answer ⇒ B

78. 2017 में आई डाक्यूमेंट्री फिल्म का शीर्षक पूरा कीजिए । ‘अनकॉमन सेंस: द लाइफ एंड आर्किटेक्चर ऑफ …………. ।

(A) लॉरी बेकर
(B) यूली चौधरी
(C) चित्रा विश्वनाथ
(D) चार्ल्स कोरिया

Answer ⇒ A

79. कौन-सा इस समूह से संबंधित नहीं है?

A. चश्मा (Spectacle)
B. प्रिज्म (Prism)
C. लेंस (Lens)
D. तार (Wire)

(A) B
(B) D
(C) A
(D) C

Answer ⇒ B

80. मधुरा की माँ के पिता का मधुरा से क्या रिश्ता है?

(A) नाना
(B) पुत्र
(C) चचेरा भाई
(D) चाचा

Answer ⇒ A

RRB Group D Question Paper in Hindi

81. आगा खान कप किस खेल से संबंधित है?

(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) कुश्ती
(D) कबड्डी

Answer ⇒ B

82. 20 हेक्टेयर के एक मैदान का एक विद्यार्थियों द्वारा 10 km/hr की गति से एक चक्कर लगाने में कितना समय लगेगा?

(A) 8 min
(B) 12 min
(C) 10 min
(D) 16 min

Answer ⇒ B

83. ………. त्रिपुरा की राजधानी है।

(A) दिसपुर
(B) सिलवासा
(C) गंगटोक
(D) अगरतला

Answer ⇒ D

Railway Group D Objective Question and Answer

Railway Group ‘D’
1. Practice SET – 1 Click Here
2. Practice SET – 2 Click Here
3. Practice SET – 3 Click Here
4. Practice SET – 4 Click Here
5. Practice SET – 5 Click Here
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *