RRBRRC Group D Previous Year Questions Paper - आरआरबीआरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र PDF Download.
Group D

RRB/RRC Group D Previous Year Questions Paper – आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र PDF Download.

RRB/RRC Group D Previous Year Questions Paper – आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र PDF Download.

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. रेलवे के 150 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर इसका शुभकंर क्या था?

(A) गोलू गार्ड
(B) भोलू गार्ड
(C) मिली गार्ड
(D) ओली गार्ड

Answer ⇒ B

2. भारत में रेलगाड़ी सर्वप्रथम कब चलाई गई ?

(A) 1853 ई. में
(B) 1856 ई. में
(C) 1861 ई. में
(D) 1905 ई. में

Answer ⇒ A

3. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासनकाल में बिछाई गई ?

(A) लार्ड डलहौजी
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) लार्ड केनिंग
(D) एलिजाबेथ

Answer ⇒ A

4. भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?

(A) मुगलसराय में
(B) खड़गपुर में
(C) हावड़ा में
(D) गोरखपुर में

Answer ⇒ D

5. 150वीं वर्ष को भारतीय रेल ने किस रूप में मनाने की घोषणा की थी ?

(A) यात्री सुविधा वर्ष
(B) पर्यटन वर्ष
(C) माल ढुलाई वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

6. भारतीय रेलवे एक्ट कब पारित हुआ था?

(A) 1790 ई. में
(B) 1890 ई. में
(C) 1870 ई. में
(D) 1950 ई. में

Answer ⇒ B

7. रेलवे बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया ? :

(A)-1924 ई. में
(B) 1942 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1944 ई. में

Answer ⇒ A

8. पूर्वोत्तर राज्यों में से किस राज्य में सबसे लम्बी रेल लाइन का विस्तार है ?

(A) नागालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer ⇒ C

9. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) 1951 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D) 1952 ई. में

Answer ⇒ C

10: चित्तरंजन लोकोमोटिव द्वारा प्रथम विद्युत् इंजन का निर्माण कब हुआ ?

(A) 1961 ई. में
(B) 1964 ई. में
(C) 1963 ई. में
(D) 1970 ई. में

Answer ⇒ A

More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers

rrb group d previous year question paper pdf in hindi


11. जम्मू शहर भारत के रेलवे मानचित्र में कब आया ?

(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1974 ई. में
(D) 1975 ई. में

Answer ⇒ B

12. कोलकाता में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन कब हुआ ?

(A) 1980 ई. में
(B) 1981 ई. में
(C) 1982 ई. में
(D) 1984 ई. में

Answer ⇒ D

13. भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है ?

(A) आसनसोल
(B) मुगलसराय
(C) सोनपुर
(D) जमालपुर

Answer ⇒ B

14. रेल परिवहन संग्रहालय कहाँ है ? ..

(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) मुगलसराय
(D) नई दिल्ली

Answer ⇒ D

15. भारतीय रेल का एशिया में कौन-सा स्थान है ? .

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer ⇒ B

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.


16. भारतीय रेल का विश्व में कौन-सा स्थान है ? .

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer ⇒ D

17. भारत में रेलवे जोन की संख्या तथा रेलवे डिवीजन की संख्या क्रमशः कितनी है?

(A) 17 तथा 67
(B) 9 तथा 44
(C) 15 तथा 6
(D) 15 तथा 44

Answer ⇒ A

18. कर्मचारियों की भर्ती हेतु वर्तमान में कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं ?

(A) 2021
(B) 17
(C) 19
(D) 21

Answer ⇒ A

19 भारतीय रेल की 150वीं वर्षगांठ पर ‘भोलू गार्ड’ को शुभंकर के रूप में किसके द्वारा जारी किया गया था?

(A) रेलमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) रेल राज्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री

Answer ⇒ D

20. भारत के किस राज्य में रेलवे लाईन नहीं हैं ?

(A) सिक्किम
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) नागालैण्ड

Answer ⇒ C

RRB/RRC Group D Previous Year Questions Paper


21. ब्रॉड गेज की लम्बाई कितनी होती है ?

(A) 1.507 मी. . .
(B) 1.676 मी.
(C) 1 मी.
(D).6092

Answer ⇒ B

22. वर्तमान में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन है ?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) हिमसागर एक्सप्रेस
(C) राजधानी एक्सप्रेस
(D) हिमगीरी एक्सप्रेस

Answer ⇒ B

23. चेन्नई उपनगरीय सेक्शन का विद्युतीकरण कब हुआ था ?

(A) 1930 ई. में
(B) 1931 ई. में
(C) 1924 ई. में
(D) 1932 ई. में

Answer ⇒ B

24. भारत में सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौन है ?

(A) खड़गपुर
(B) सोनपुर
(C) सिमलीगुडा
(D) मुगलसराय

Answer ⇒ C

25. अनुसंधान-अभिकल्पन और मानक संगठन भारत में कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली.
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) बंगलौर

Answer ⇒ B

26. भारत में द्वितीय रेल हावड़ा से हुगली तक (37 किमी.) किस वर्ष चलाई गई थी?

(A) 1856 ई. में
(B) 1854 ई. में
(C) 1855 ई. में
(D) 1857 ई. में

Answer ⇒ B

27. भारतीय रेल में तृतीय श्रेणी कब से समाप्त कर दी गई है ?

(A) 1974 ई. से
(B) 1975 ई. से
(C) 1976 ई. से
(D) 1977 ई. से

Answer ⇒ A

28. भारतीय रेलवे ने अपना रेल शताब्दी ममारोह कब मनाया था ?

(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 16 मई, 1953
(C) 16 जून, 1853
(D) 16 अप्रैल, 1953

Answer ⇒ D

29. विश्व के प्राचीनतम चालू रेल इंजन ‘फेयरी क्वीन’ 1855 ई. में कहाँ निर्मित हुआ था ?

(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) जापान

Answer ⇒ B

30. लॉर्ड डलहौजी के शासन काल में चलाई गई पहली भारतीय रेल का नाम क्या था ?

(A) ब्लैक ब्यूटी
(B) रेड ब्यूटी
(C) ब्लैक क्वीन
(D) रेड क्वीन

Answer ⇒ A

railway question paper in hindi


31. कोंकण रेलवे परियोजना कितने वर्षों के रिकार्ड समय में पूरी हुई है ?

(A) 3 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(C) 5 वर्ष

Answer ⇒ C

32. किस वर्ष को रेलवे यात्री वर्ष’ घोषित किया गया था ?

(A) 2000-2001
(B) 1999-2000
(C) 1998-1999
(D) 1997-1998

Answer ⇒ A

33. भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली एकमात्र रेलगाड़ी है

(A) लाहौर एक्सप्रेस
(B) समझौता एक्सप्रेस
(C) दिल्ली-लाहौर एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

34. ‘रेल यात्री बीमा योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी ?

(A) जुलाई, 1993 में
(B) मई, 1995 में
(C) अप्रैल, 2000 में
(D) अगस्त, 1994 में

Answer ⇒ D

35. भारत में सबसे बड़ा नियोक्ता कौन है ? ‘

(A) बैंकिंग
(B) टिस्को
(C) रेलवे
(C) वाल्को

Answer ⇒ C

36. 1844 ई. में ईस्ट इंडिया रेलवे कम्पनी बनाने का विचार किसने किया था ?

(A) आर. एम. स्टीफेन्शन
(B) लार्ड डलहौजी
(C) लार्ड हार्डिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

37. ‘पैलेस आन व्हील्स’ का सर्वप्रथम प्रारम्भ किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1970 ई.
(B) 1981 ई.
(C) 1982 ई.
(D) 1973 ई.

Answer ⇒ C

38. E. I. R. एवं G. I. P. R. को रेलवे मैनेजमेंट में अधिकार व स्थान किस वर्ष दिया गया ?

(B) 1924 ई.
(B) 1925 ई.
(C) 1926 ई.
(D) 1937 ई.

Answer ⇒ B

39. 1988 ई. में भारतीय रेलवे ने कम्प्यूटर द्वारा आरक्षण प्रणाली के साथ ही किन विशिष्ट ट्रेनों के परिचालन की शुरूआत की थी ?

(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) इंटरसिटी एक्सप्रेस
(C) जनशताब्दी एक्सप्रेस
(D) शताब्दी एक्सप्रेस

Answer ⇒ D

rrb previous year question paper


40. 1980 ई. में प्रथम डबल डेकर ‘वृन्दावन एक्सप्रेस’ का परिचालन किस-किसके बीच शुरू की गई थी ?

(A) मुम्बई-थाने
(B) चेन्नई-बंगलौर
(C) लखनऊ अमृतसर
(D) पटना-कोलकाता

Answer ⇒ B

41. भारतीय रेलवे ने भाप इंजन का निर्माण किस वर्ष बन्द कर दिया ?

(A) 1971 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1981 ई.
(D) 1982 ई.

Answer ⇒ A

42. भारतीय रेलवे में कर्मचारियों की नियुक्ति निम्नलिखित में से किसके द्वारा नहीं की जाती है ?

(A) रेल मुख्यालयों द्वारा
(B) रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा
(C) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
(D) राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा

Answer ⇒ D

43. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है

वर्ष                                            घटना

(A) 1974 ई.            –          राइट्स का शुभारम्भ
(B) 1976 ई.            –         इरकॉन का शुभारम्भ
(C) 1979 ई.            –         COFMOW की स्थापना
(D) 1975 ई.            –         WAR ट्रांसपोर्ट की स्थापना

Answer ⇒ D

44. डीजल इंजन का आयु काल लगभग 25 वर्ष होता है। इसकी क्षमता कितनी होती है ?

(A) 20 हजार लीटर
(B) 25 हजार लीटर
(C) 5 हजार लीटर
(D) 15 हजार लीटर

Answer ⇒ B

45. देश के सुपरफास्ट ट्रेनों के नम्बर प्राय: किस अंक से प्रारंभ होते हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer ⇒ A

46. निम्नलिखित में से कौन रेलवे का मूल-मंत्र नहीं है

(A) सुरक्षा
(B) संरक्षा
(C) समय पालन
(D) दुर्घटना बीमा

Answer ⇒ D

47. वह ट्रेन जिसकी गति 100 किमी./घंटा से अधिक होती है, क्या कहलाती

(A) फास्ट ट्रेन
(B) एक्सप्रेस ट्रेन
(C) सुपरफास्ट ट्रेन
(D) मेल ट्रेन

Answer ⇒ C

48. मीटर गेज पर चलनेवाली प्रथम सुपरफास्ट ट्रेन ‘पिंक सिटी एक्सप्रेस’ किस-किसके बीच चली थी ?

(A) दिल्ली-जयपुर .
(B) मुम्बई-चेन्नई
(C) पटना-नई दिल्ली
(D) लखनऊ-कानपुर,

Answer ⇒ A

rrb group d previous year question paper book


49. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे भर्ती बोर्ड नहीं है

(A) गोरखपुर
(B) दिल्ली
(C) मालदा
(D) अहमदाबाद

Answer ⇒ B

50. वह ट्रेन जो सभी स्टेशनों पर रूकती हुई चलती है, क्या कहलाती है ?

(A) गुड्स ट्रेन
(B) एक्सप्रेस ट्रेन
(C) पैसेन्जर ट्रेन
(D) बुलेट ट्रेन

Answer ⇒ C

Railway Group D Objective Questions and Answers

Railway Group ‘D’
6. Practice SET – 6 Click Here
7. Practice SET – 7 Click Here
8. Practice SET – 8 Click Here
9. Practice SET – 9 Click Here
10. Practice SET – 10 Click Here

 More Practice Set 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *