SSC GD Constable Question Paper Practice Set 2021 – एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र अभ्यास सेट 2021, SSC GD Practice Set PDF Hindi.
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
1. चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी : तरह से समान हैं, जबकि एक अलग है। असंगत शब्द का चयन करें।
(A) मंदगति
(B) दौड़ा-दौड़ी
(C) हड़बड़ी
(D) तीव्र गति
Answer⇒ A |
2. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
थर्मामीटर : तापमान : : लैक्टोमीटर : ?
(A) वर्षा
(B) शहद
(C) दूध
(D) हवा
Answer⇒ C |
3. यदि ‘:का अर्थ ‘जोड़’ है, ‘+’ का अर्थ : ‘घटाव’ है, ‘_’ का अर्थ ‘गुणा’ है और ‘x’ : का अर्थ ‘विभाजन’ है तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा?
48 x 6-58+ 1 = ?
(A) 56
(B) 47
(C) 49
(D) 53
Answer⇒ B |
4. असंगत का चयन करें
(A) GTHU
(B) ANBO
(C) EFRS
(D) CODP
Answer⇒ C |
5. दी गई श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात करें ।
37, 45, 53, 61, ?
(A) 65
(B) 69
(C) 72
(D) 62
Answer⇒ B |
6. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
CC : GD : : LE: ?
(A) PF
(B) EE
(C) PD
(D) RF
Answer⇒ A |
7. यदि एक निश्चित कूट भाषा में APRON को BRUSR के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट में STOVE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) TVRZJ
(B) TRVJZ
(C) TVRZI
(D) VRTJZ
Answer⇒ C |
8. नीचे दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष । और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और यह निर्णय करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से और निश्चित रूप से कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता है/करते हैं।
कथन :
1. अधिकांश कवि लड़के हैं।
2. कुछ लड़के चित्रकार हैं ।
निष्कर्ष :
I. कुछ चित्रकार लड़के हैं।
II. कुछ कवि चित्रकार हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
Answer⇒ D |
9. दी गई शृंखला में अगली संख्या ज्ञात करें ।
6, 12, 21, 33, ?
(A) 49
(B) 41
(C) 48
(D) 53
Answer⇒ C |
SSC GD Constable Question Paper Practice Set 2021
10. कक्षा की बेंच पर कुछ छात्र बैठे हैं। आनंद बाएँ ओर से 7वें स्थान पर बैठा है। बिनॉय दाएँ ओर से 5वें स्थान पर बैठा है। आनंद और बिनॉय के बीच में पाँच छात्र बैठे हैं। कुल मिलाकर, कक्षा में बेंच की छह पंक्तियाँ हैं, जिनमें से सभी पर समान संख्या में छात्र बैठे हैं। कक्षा में छात्रों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 122
(B) 102
(C) 114
(D) 99
Answer⇒ B |
11. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
मछली : प्लवक : : मेंढक : ?
(A) कीट
(B) अपतॄण
(C) सूखी घास
(D) जड़ी-बूटी
Answer⇒ A |
12. चार संख्याएँ दी गई हैं जिनमें से तीन संख्याएँ किसी न किसी रूप में समान हैं, जबकि एक संख्या भिन्न है । असंगत संख्या चुनिए ।
(A) 571
(B) 361
(C) 484
(D) 676
Answer⇒ A |
13. यदि एक निश्चित कूट भाषा में HOUSE 68 के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट में CASTLE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 60
(B) 84
(C) 72
(D) 59
Answer⇒ A |
14. दी गई श्रृंखला में आगे अक्षरों की कौन-सी जोड़ी होनी चाहिए?
AB, DE, GH, JK, ?
(A) PQ
(B) RT
(C) UW
(D) MN
Answer⇒ D |
15. केवल एक रनवे है जो बारी-बारी से सात उड़ानों द्वारा उपयोग किया जाएगा । P और Q रनवे का उपयोग न तो पहले करेंगे और न ही अंत में । S, R के बाद इसका उपयोग करेगा। M, O के पहले इसका उपयोग करेगा । N, O के बाद और R के पहले इसका उपयोग करेगा । Q, R के ठीक पहले उपयोग करेगा । M से ठीक बाद रनवे का उपयोग कौन करेगा?
(A) Q
(B) N
(C) P
(D) O
Answer⇒ C |
16. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
2 : 12 : : 5 : ?
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 10
Answer⇒ A |
17. उस विकल्प का चयन करें जो दर्पण के दायीं ओर रखे जाने पर दिए गए शब्द की दर्पण छवि से सर्वाधिक मेल खाता है ।
INTROVERT
(А) таяOVяти
(B) IMLBAOBEL
(C) IMLBONEBL
(D) тяavOяти
Answer⇒ D |
18. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, H और G: समूह चर्चा के लिए एक गोलाकार मेज के : चारों ओर सामने-सामने बैठे हैं। A, F के : सामने और E के दाएँ से दूसरा है । B और : D आमने-सामने बैठे हैं। GC और A के : बीच में है। H, E के बाएँ ओर है। E के : सामने कौन बैठा है ?
(A) F
(B) D
(C) C.
(D) B
Answer⇒ C |
19. नीचे दिए गए कथनों के बाद दो निष्कर्ष I : और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि : कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही : वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो : और यह निर्णय करें कि कौन-सा/से निष्कर्ष : तार्किक रूप से और निश्चित रूप से कथन : में दी गई जानकारी का अनुसरण करता : है/करते हैं।
कथन :
1. सभी पेंसिल गलियाँ हैं।
2. सभी गलियाँ कुटियाँ हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी कुटियाँ पेंसिल हैं।
II. कुछ कुटियाँ पेंसिल हैं।
(A) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता :
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष । और II दोनों अनुसरण करते :
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
सामान्य जानकारी
Answer⇒ B |
एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र अभ्यास सेट 2021
20. भारत और पाकिस्तान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रल और निशान-ए-पाकिस्तानी पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता कौन हैं ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) मोरारजी देसाई
Answer⇒ D |
21. ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ निम्नलिखित में से किस लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक है ?
(A) सआदत हसन मंटो
(B) रस्किन बॉन्ड
(C) मोहसिन हामिद
(D) खुशवंत सिंह
Answer⇒ D |
22. 92 सल तक अलग रहने के बाद रेल बजट को किस साल केन्द्रीय बजट में शामिल किया गया?
(A) 2018-19 ई०
(B) 1917-18 ई०
(C) 2015-16 ई०
(D) 2014-15 ई०
Answer⇒ B |
23. सिंधु घाटी चार बड़ी प्राचीन शहरी सभ्यताओं का गृह था । निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है ?
(A) मिस्त्र
(B) दक्षिण एशिया
(C) रूस
(D) मेसोपोटामिया
Answer⇒ C |
24. मार्शल आर्ट ‘थॉग टा’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?
(A) सिक्किम
(B) ओडिशा
(C) मणिपुर
(D) असम
Answer⇒ C |
25. एक गैण्डे के सींग और मानव बाल में मौजूद संरचनात्मक प्रोटीन का नाम क्या है ?
(A) एमिनो एसिड
(B) केराटिन
(C) ग्लाइकोलाइटिक
(D) मेलेनिन
Answer⇒ B |
26. कन्या भ्रूण हत्या की प्रथा को रोकने के लिए भारत सरकार ने गर्भधारण-पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PNDT) अधिनियम कब पारित किया ?
(A) 1991 ई०
(B) 1996 ई०
(C) 1994 ई०
(D) 1992 ई०
Answer⇒ C |
27. किस तरह का जलवायु चाय के बागान के लिए सबसे उपयुक्त है ?
(A) गर्म और नम
(B) शुष्क और धूल भरा
(C) शुष्क और वातिक
(D) बहुत ठंडा मौसम
Answer⇒ A |
28. किस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं ?
(A) शेन वार्न
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) मुथैया मुरलीधरन
(D) जैक्स कैलिस
Answer⇒ D |
29. मार्शल आर्ट ‘डम्बे’ किस महाद्वीप से संबंधित
(A) अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूरोप
Answer⇒ B |
SSC GD Practice Set PDF Hindi.
30. भगवान महावीर की शिक्षाओं के संकलन को क्या कहा जाता है ?
(A) श्रुति सूत्र
(B) पिवी सूत्र
(C) अगम सूत्र
(D) अवेस्ता सूत्र
Answer⇒ A |
31. असम के अहोम साम्राज्य और मुगलों के बीच हुई सरायघाट की लड़ाई किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1671 ई०
(B) 1635 ई०
(C) 1642 ई०
(D) 1652 ई०
Answer⇒ A |
32. असम में पारंपरिक घरों को स्टिल्ट पर क्यों बनाया जाता है ?
(A) संदूषण का खतरा
(B) वाढ़ और वन्यजीवों का खतरा
(C) भारी सूखे का खतरा
(D) अस्वाथ्यकर परिस्थितियों का खतरा
Answer⇒ B |
33. पारंपरिक तापदीप्त बल्व में फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) प्लैटिनम
Answer⇒ A |
34. लोकप्रिय नृत्य ‘बिदेसिया’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Answer⇒ A |
35. राजबाड़ी के अखंड खंडहर किस भारतीय राज्य में स्थित हैं ?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नगालैंड
Answer⇒ D |
36. वह दर है जिस पर वाणिज्यिक बैंक निधियों की कमी के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से उधार लेते हैं ।
(A) रिवर्स रेपो दर
(B) बाजार दर
(C) रेपो दर
(D) विनिमय दर
Answer⇒ C |
37. जब भारतीय संविधान को अपनाया गया, तब इसमें कितनी अनुसूचियाँ थीं?
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 12
Answer⇒ D |
38. भारत के किस राज्य में भगोरिया हाट उत्सव मनाया जाता है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Answer⇒ D |
39. ……… के कारण खसरा की बीमारी होती है ।
(A) बैक्टीरिया
(B) कवक
(C) वायरस
(D) अमीबा
Answer⇒ C |
kiran ssc gd practice set pdf download
40. सामुदायिक बाजार को निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा विनियमित किया जाता है ?
(A) NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)
(B) BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
(C) RBI (भारतीय रिजर्व बैंक)
(D) SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)
Answer⇒ D |
41. इथेनॉल का उत्पादन किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है ?
(A) लवणीकरण
(B) संयोजन
(C) अनुमापन
(D) किण्वन
Answer⇒ D |
42. भारत में ‘एकल नागरिकता की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के संविधान के आधार पर अपनाया गया?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) आयरलैण्ड
Answer⇒ A |
43. पश्चिमी घाट को पश्चिमी ढलाने पूर्वो ढलानों की तुलना में घने जंगलों से ढको क्यों हैं ?
(A) अधिक प्रकाश पड़ता है
(B) कम वर्षा होती है
(C) कम प्रकाश पड़ता है
(D) अधिक वर्षा होती है
Answer⇒ D |
44. निम्नलिखित में से कौन-से देश में दुनिया का सबसे बड़ा कृषि भूमि क्षेत्र है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) भारत
Part-c । प्रारंभिक गणित
Answer⇒ D |
45. वह सबसे छोटी संख्या, जिसे 3857 में जोड़ा जाना चाहिए ताकि योग 5, 6, 4 और 3 से पूर्णतः विभाज्य हो, क्या होगी?
(A) 43
(B) 3
(C) 33
(D) 17
Answer⇒ A |
46. कागज का प्रभार 55 रुपए प्रति किलोग्राम है। अगर एक किलोग्राम कागज 192 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को ढंकता है, तो 8 मीटर किनारे वाले एक घन को पूर्णतः ढंकने में कितना खर्च (रुपए में) होगा?
(A) 110 रुपए
(B) 165 रुपए
(C) 55 रुपए
(D) 192 रुपए
Answer⇒ A |
46. A, B और C का औसत वजन 55 किलोग्राम है। यदि A तथा B का औसत वजन 52 किलोग्राम है तथा B और C का औसत वजन 48 किलोग्राम है, तो B का वजन है
(A) 30 किलोग्राम
(B) 50 किलोग्राम
(C) 32 किलोग्राम
(D) 35 किलोग्राम
Answer⇒ D |
48. 840 रुपए में 17 गेंदों को बेचने पर, 5 गेंदों के क्रय मूल्य के बराबर हानि होती है। एक गेंद
का क्रय मूल्य (रुपए में) हैं
(A) 55 रुपए
(B) 50 रुपए
(C) 70 रुपए
(D) 60 रुपए
Answer⇒ C |
49. P, Q और R प्रकार के प्रत्येक वस्तु की कीमत क्रमशः 200 रुपए, 300 रुपए और 400 रुपए है। सुरेश 2,000 रुपए में 1 : 2 : 3 के अनुपात में प्रत्येक प्रकार की वस्तु खरीदता है। उसने Q प्रकार की कितनी वस्तुएँ खरीदी ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
Answer⇒ A |
SSC GD practice set pdf in English free download
50. पिता और उसके पुत्र की वर्तमान उम्र का अनुपात 4 : 1 है। 5 वर्ष पहले, उनकी उम्र 7 : 1 के अनुपात में थी। पुत्र की वर्तमान उम्र
है
(A) 10 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Answer⇒ A |
51. सैम ने 480 रुपए प्रति दर्जन की दर से 20 दर्जन खिलौने खरीदे। उसने उनमें से प्रत्येक को 42 रुपए की दर से बेचा । उसका लाभ प्रतिशत कितना था ?
(A) 6%
(B) 4%
(C) 5%
(D) 5.5%
Answer⇒ C |
52. अपनी वास्तविक गति के – भाग गति से यात्रा करने वाली एक कार 2 घंटे 10 मिनट में 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है। कार की वास्तविक गति ज्ञात कीजिए।
(A) 80 किमी०/घंटा
(B) 40 किमी०/घंटा
(C) 160 किमी०/घंटा
(D) 120 किमी०/घंटा
Answer⇒ A |
53. A उतने ही समय में एक निश्चित कार्य कर सकता है जितने समय में B और C मिलकर कर सकते हैं। यदि A और B एक साथ इसे 8 दिनों में कर सकते हैं और C अकेले 40: दिनों में कर सकता है, तो B अकेले इसे कितने दिन में कर सकता है ?
(A) 25 दिन
(B) 30 दिन
(C) 20 दिन
(D) 15 दिन
Answer⇒ C |
54. A ने B को 2 वर्षों के लिए 6500 रु० और C को 4 वर्षों के लिए 8,000 रु० समान ब्याज दर से साधारण ब्याज पर दिए और उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल 4500 रु० प्राप्त किए। प्रति वर्ष ब्याज दर है
(A) 8%
(B) 5%
(c) 10%
(D) 7%
Answer⇒ C |
55. राजू और विनोद एक नियत कार्य (असाइनमेंट) पर काम कर रहे हैं। राजू को कंप्यूटर पर 32 : पेज टाइप करने में 8 घंटे लगते हैं, जबकि विनोद को 44 पेज टाइप करने में 6 घंटे लगते हैं। 102 पेजों का असाइनमेंट दो अलग-अलग ; कंप्यूटरों पर टाइप करने के लिए उन्हें एक साथ काम करने में कितना समय लगेगा?
(A) 10 घंटे
(B) 14 घंटे
(C) 9 घंटे
(D) 12 घंटे
Answer⇒ C |
56. दो संख्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि : पहली संख्या में से 50 घटाया जाए और दूसरी : संख्या में 50 जोड़ा जाए, तो अनुपात 1 : 4 हो जाता है । मूल संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए। .
(A) 400
(B) 100 ..
(C) 250
(D) 300
Answer⇒ C |
57. सरलीकृत करें 8.4 – [5 + 0.3 का (3.3 – 2.6 x 1.07)]
(A) 3.2464
(B) 3.6442
(C) 3.2446
(D) 3.6244
Answer⇒ C |
58. एक आयताकार बॉक्स की मूल चौड़ाई 20 सेमी. है। बॉक्स को इस तरह से बनाया गया था कि उसकी लंबाई 15% बढ़ गई लेकिन चौड़ाई 5% कम हो गई। इसके कारण इसके क्षेत्रफल में 74 वर्ग सेमी० की वृद्धि हुई। बॉक्स की लंबाई क्या है?
(A) 20 सेमी०
(B) 60 सेमी०
(C) 40 सेमी०
(D) 30 सेमी०
Answer⇒ C |
59. यदि 50, 56 और 44 छात्रों के तीन पृथक् समूहों के औसत अंक क्रमशः 55, 52 एवं 40 हैं, तो सभी छात्रों के औसत अंक होंगे
(A) 49.48
(B) 49.84
(C) 50.48
(D) 49
Answer⇒ A |
SSC GD constable practice set pdf
60. प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 1,800 रुपए की राशि दो वर्षों में 2178 रुपए हो जाएगी?
(A) 11%
(B) 12%
(C) 10%
(D) 13%
Answer⇒ C |
61. 2,000 रुपए पर 20% छूट और 10% एवं 10% की दो क्रमिक छूटों में अंतर होगा
(A) 20 रु०
(B) 30 रु०
(C) 00 रु०
(D) 40 रु०
Answer⇒ A |
62. एक कस्बे की आबादी एक दशक में 1,85,000 से बढ़कर 2,77,500 हो गई । प्रति वर्ष जनसंख्या की औसत प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(A) 8.75%
(B) 06%
(C) 4.37%
(D) 05%
Answer⇒ D |
63. एक व्यक्ति 10 किमी/घंटा की गति से कल्याण से मुंबई जाता है और 15 किमी०/घंटा की गति से कल्याण वापस आ जाता है। पूरी यात्रा के 5 दौरान उसकी औसत गति क्या है ? HET
(A) 56 किमी०/घंटा
(B) 15 किमी०/घंटा ..
(c) 42 किमी०/घंटा
(D) 12 किमी०/घंटा
Answer⇒ D |
64. जब जया ने गोले के आयतन से गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल को विभाजित किया, तो उसे सेमी० उत्तर मिला गोले की त्रिज्या क्या होगा ?
(A) 5.4 सेमी०
(B) 4.6 सेमी०
(C) 4.5 सेमी०
(D) 3.5 सेमी०
Answer⇒ C |
65. 25 अवलोकनों का माध्य 36 है। इन अवलोकनों में से, यदि पहले 13 अवलोकनों का माध्य 32 . है और अंतिम 13 अवलोकनों का माध्य 40 है, . तो 13वाँ अवलोकन है
(A) 36
(B) 38
(C) 40
(D) 23
Answer⇒ A |
66. सरलीकृत करें 25- 48’ 6 + 12×2
(A) 51
(B) 45
(C) 41
(D) 43
Answer⇒ C |
Part-D सामान्य हिन्दी
67. दिए गए शब्द का विलोम चुनें कृत्रिम
(A) प्राकृतिक
(B) कृति
(C) बनावटी
(D) कृमि
Answer⇒ A |
68. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें ग्रह
(A) घर
(B) आग्रह
(C) कर्म
(D) नक्षत्र
Answer⇒ D |
69. दिए गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। जिसकी आयु कम हो
(A) शतायु
(B) दीर्घायु
(C) चिरंजीवी
(D) अल्पायु
Answer⇒ D |
SSC GD constable practice set online test
70. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्दका चयन करें। वह चला गया था ………… रास्ते से लौट आया।
(A) परंतु
(B) यदि
(C) वह
(D) तो
Answer⇒ A |
71. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। बोतल में पानी ………….. भरा है।
(A) के बारे में
(B) के बदले
(C) आधा
(D) को साथ
Answer⇒ C |
72. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) अच्छा कार्य करना
(B) सरल कार्य करना
(C) बहुतकठिन कार्य करना
(D) लोहे से निर्मित चलने खाना
Answer⇒ C |
73. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। हमारा ईश्वर में विश्वास है।
(A) शंकर
(B) विष्णु
(C) भगवान .
(D) कृष्ण
Answer⇒ C |
74. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये । राजनीति से संबंधित
(A) सैद्धांतिक
(B) नैतिक
(C) अनैतिक
(D) राजनेतिक
Answer⇒ D |
75. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। अनाज …………… में उगता है।
(A) जहाजों
(b) नैतिक
(C) खेतों
(D) मैदानों
Answer⇒ C |
76. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें
(A) क्षुधा
(B) भदा
(C) क्षुदा
(D) क्षुधा
Answer⇒ D |
77. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। मोहन अपने काम में प्रवीण है।
(A) चालाक
(B) पूर्ण
(C) शातिर
(D) दक्ष
Answer⇒ D |
78. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें
(A) बिछौना
(B) बिछोना
(C) बीछौना
(D) विना
Answer⇒ A |
79. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘रूह काँपना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।
(A) बहुत सर्दी लगना
(B) बहुत काँपना
(C) बहुत डरना
(D) बहुत निडर
Answer⇒ C |
निर्देश-(प्रश्न 80 से 95 तक): निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए गद्यांश हमारा सौभाग्य है कि समय-समय पर हमारे देश में ऐसे अनेक ऋषि, महर्षि, विद्वान, संत और महात्मा पैदा हुए जिन्होंने विघटन, विरोध और … (80)… की वृत्ति के खतरे को पहचाना और उन्हें समाप्त करने में अपनी पूर्ण …(81)… लगा दी। कबीर और गाँधी इसी प्रकार के व्यक्ति थे। उन्होंने एकता और सहिष्णुता की जो धारा बहायी, वह अभी तक …(92)… नहीं हुई । आज भी हमारे देश में सौभाग्य से ऐसे नेता, विचारक और समाजसेवी …(94)… हैं जो इस खतरे के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं और समय आने पर अपने …(85)… की बाजी लगाने के लिए तैयार हो जाता है।
SSC GD constable practice set pdf in hindi
80.
(A) लगाव
(B) असंतुष्ट
(C) चुनाव
(D) अलगाव
Answer⇒ D |
81.
(A) शक्ति
(B) महत्त्वाकांक्षा
(C) स्वतंत्रता
(D) इच्छा
Answer⇒ A |
82.
(A) बड़ी
(B) अधिक
(C) दीर्घ .
(D) क्षीण
Answer⇒ D |
83.
(A) विलीन
(B) मौजूद
(C) वर्तमान
(D) लुप्त
Answer⇒ B |
84.
(A) दिल
(B) इच्छा
(C) मन
(D) प्राण
Answer⇒ D |
85. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। रीमा ने ……… से फल काटे ।
(A) तलवार
(B) कैंची
(C) कुल्हाड़ी
(D) चाकू
Answer⇒ D |
86. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें। आवाज
(A) नगाड़ा
(B) नंदिनी
(C) ध्वनि
(D) अनादर
Answer⇒ C |
87. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। पक्षियों की दुनिया कितना स्वच्छंद होती
(A) दुनिया
(B) पक्षियों की
(C) कितना स्वच्छंद
(D) होती है
Answer⇒ C |
88. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। आकर्षण का केन्द्र यह माण्डवगढ़ शाही महलों की खण्डहर है।
(A) यह माण्डवगढ़
(B) शाही महलों की
(C) आकर्षण का केन्द्र
(D) खण्डहर है
Answer⇒ B |
89. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। शिरीष के विशाल वृक्ष बड़ी छायादार होते
(A) होते हैं
(B) विशाल वृक्ष
(C) बड़ी छायादार
(D) शिरीष के
Answer⇒ C |
SSC GD constable practice set 2021
90. दिए गए शब्द का विलोम चुनें सत्कार
(A) पुरस्कार
(B) तिरस्कार
(C) सम्मान
(D) बेकार
Answer⇒ B |
91.दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित : करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन : करें। सब आदमी समान नहीं होते।
(A) प्रत्येक व्यक्ति
(B) लोक
(C) हर मानव
(D) मनुष्य बराबर
Answer⇒ D |
अथवा, ) | General English
92. Select the most appropriate word to fill in the blank. The complexity of the current envi ronment includes many challenges in general, but airpollution in……….
(A) particular
(B) common
(C) overall
(D) public
Answer⇒ A |
93. Select the synonym of the given word. ELAPSED
(A) Persuaded
(B) Connected
(C) Ceesed
(D) Prolonged
Answer⇒ C |
94. Select the word which means the same : as the group of words given. A close fitting cover for the blade of a knife or sword.
(A) Packet
(B) Pouch
(C) Sheath
(D) Mask
Answer⇒ C |
95. Select the most appropriate word to fill in the blank. If you have a; ……… for photogra phy, you do not have to wait for your big break.
(A) passion
(B) demand
(C) claim
(D) response
Answer⇒ A |
96. Select the most appropriate option to substitute the bold segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No improvement. The newly-launched mobile phone ap plication has been a great support for people in remote areas of the coun try.
(A) applications has been a great support
(B) No improvement
(C) applications will been a great sup port
(D) application have been a great sup port
Answer⇒ B |
97. Select the synonym of the given word, BOUNTIFUL
(A) Pretty
(B) Spiritual
(C) Generous
(D) Religious
Answer⇒ C |
98. Select the most appropriate option to substitute the bold segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No Improvement. He is felt extremely unhappy yester day because of the Inordinate delay of the messenger.
(A) He have been feeling extremely unhappy yesterday
(B) He has feeling extremely unhappy yesterday
(C) No improvement
(D) He was feeling extremely unhappy yesterday
Answer⇒ D |
99. Select the most appropriate option to
fill in the blank. Researchers say that about 33% of people with diabetes may ……….. a skin disorder in their lifetime.
(A) have been
(B) have
(C) has been
(D) has
Answer⇒ B |
Arihant SSC gd constable practice set pdf
100. Select the antonym of the given word. INDOLENT
(A)levely
(B) Lifeless
(C) Sluggish
(D) Inert
Answer⇒ A |
101. From the given options, identify the segment in the sentence which con tains the grammatical error. It makes us realise how unsuitable our education system are because it cannot help us deal with life’s most basic issues.
(A) education system are
(B) it cannot help us
(C) life’s most basic issues
(D) It makes us realise
Answer⇒ A |
102. Select the word which means the same as the group of words given. A place in a large institution for the care of those who are ill.
(A) Camp
(B) Clinic
(C) Infirmary
(D) Shelter
Answer⇒ C |
103. Select the most appropriate option to substitute the bold segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No improvement. The convict was informed that the judge will heard the case tomorrow.
(A) judge would hear the case
(B) judge will hearing a case
(C) judge hears a case
(D) No improvement
Answer⇒ A |
104. From the given options, identify the segment in the sentence which con tains the grammatical error. Computers everywhere use random numbers as keys to locked or unlock encrypted information.
(A) encrypted information
(B) Computers everywhere
(C) use random numbers as
(D) keys to locked or unlock
Answer⇒ D |
105. Select the correctly spelt word
(A) Knowledg
(B) Knowledge
(C) Knowlege
(D) Knoledge
Answer⇒ B |
Directions-(Q. 106 to109): In the fol lowing passage some words have been de leted. Fill in the blanks with the help of the alternatives given. PASSAGE Man is a ‘social animal’. Hence, show ing a …(106)… behaviour is equivalent to showing an animal behaviour. Psycholo gists …(107)… that though violent behaviour is inherent but it can be managed. Provid ing a healthy and cordial home environment to kids help them to build strong family val ues and reduce the …(108)… to react vio lently. Rehabilitation homes and supportprograms are available for those …(93)… need professional help. Meditation and practicing yoga also helps to …(109)… nega tive attitude towards self and others.
106.
(A) submissive
(B) ambitious
(C) helpful
(D) vicious
Answer⇒ D |
107.
(A) says
(B) saying
(C) speak
(D) say
Answer⇒ D |
108.
(A) tendency
(B) aim
(C) preference
(D) choice
Answer⇒ A |
109.
(A) whom
(B) when
(C) who
(D) whose
Answer⇒ C |
SSC GD constable pdf download
110.
(A) deal
(B) increase
(C) unsettle
(D) rectify
Answer⇒ D |
111. From the given options, identify the : segment in the sentence which con- : tains the grammatical error. With the help of skill-based educa tion offer in colleges, many students : will become eligible for various jobs.
(A) With the help of
(B) eligible for various jobs
(C) many students will become
(D) skill-based education offer in
Answer⇒ D |
112. Select the most appropriate option to fill in the blank. A toddler’s brain ………. pretty much fully developed by the age of three.
(A) are
(B) was
(C) is
(D) were
Answer⇒ C |
113. Select the antonym of the given word. : ASSAULT
(A) Offend
(B) Strike
(C) Agree
(D) Defend
Answer⇒ D |
114. Select the correctly spelt word
(A) Infrastructure
(B) Infrastructur
(C) Infrastructure
(D) Infrastracture
Answer⇒ C |
Directions-(Q.115 to 116): Select the : option that means the same as the given : idiom.
115. To turn over a new leaf
(A) To turn over the page of a book
(B) To change one’s behaviour for bet ter
(c)To be always careful about one’s behaviour
(D) To make new things happen
Answer⇒ B |
116. To bury the hatchet
(A) To make someone happy
(B) To make peace
(C) To bury an axe
(D) To bury old utensils
Answer⇒ B |
SSC GD Constable Questions And Answers
SSC GD Constable | ||
6. | Practice SET – 6 | Click Here |
7. | Practice SET – 7 | Click Here |
8. | Practice SET – 8 | Click Here |
9. | Practice SET – 9 | Click Here |
10. | Practice SET – 10 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- SSC GD Constable 2021 का सभी Syllabus जाने, परीक्षा देने से पहले मात्र एक बार ज़रूर पढ़े || SSC GD 2021 kaa sabhii Syllabus zaane, parikshaa dene se pahale maatra ek baar zaroor padhe
- SSC GD Constable Question Paper 2021 in Hindi PDF – एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रश्न पत्र 2021 हिंदी में पीडीएफ, SSC GD Sample Paper 2021 in English PDF Download.
- SSC GD Constable की परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा, और इस बार परीक्षा का सिलेबस क्या रहेगा, SSC GD Constable 2021 Admit Card Download.
- SSC GD Constable Practice Set With Objective Questions and Answers – एसएससी जीडी कांस्टेबल अभ्यास सेट ऑब्जेक्टिव प्रश्नों और उत्तरों के साथ, SSC GD Practice Set PDF in Hindi Free Download.
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |
सभी Competitive Exams की परिक्षाओं की तिथि – All Competitive Exam Dates 2021 – 2022