Bihar Paramedical

पैरामेडिकल मॉडल पेपर, Bihar Paramedical Practice Set – 16

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. कुशल स्थानीय स्वायत्तशासन के लिए विख्यात दक्षिण भारत का राजवंश था ?

(A) पल्लव
(B) चोल
(C) वाकाटक
(D) राष्ट्रकूट

Show Answer
  Answer :- (B) चोल  


2. कला की गांधार शैली की उत्पत्ति हुई थी –

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य के राज्यकाल में
(B) अशोक के राज्यकाल में
(C) पुष्यमित्र शुंग के राज्य काल में
(D) कनिष्क के राज्यकाल में

Show Answer
  Answer :- (D) कनिष्क के राज्यकाल में  


3. उच्च शिक्षा का केन्द्र ‘वल्लभी’ स्थित था ?

(A) गुजरात राज्य में
(B) महाराष्ट्र राज्य में
(C) बिहार राज्य में
(D) पश्चिम बंगाल राज्य में

Show Answer
  Answer :- (A) गुजरात राज्य में 


4.अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद कौन ले गया था ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) इब्राहीम लोदी

Show Answer
  Answer :- (B) मुहम्मद तुगलक  


5. ‘कानपुर’ स्थित है-

(A) सरयू नदी पर
(B) यमुना नदी पर
(C) गंगा नदी पर
(D) गोमती नदी पर

Show Answer
  Answer :- (C) गंगा नदी पर  


6. भारत में औद्योगिक वित्त का कौन – सा इनमें से स्रोत नहीं है ?

(A) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(B) नाबार्ड
(C) राज्य वित्तीय निगम
(D) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

Show Answer
  Answer :-(D) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया   


7. भारतीय अर्थव्यवस्था में किस पंचवर्षीय योजना काल के दौरान कीमत – स्तर घटा ?

(A) प्रथम योजना
(B) दूसरी योजना
(C) चौथी योजना
(D) वार्षिक योजना

Show Answer
  Answer :-(C) चौथी योजना   


8. भारत में नोट निर्गमन प्रणाली आधारित है-

(A) आनुपातिक कोष प्रणाली पर
(B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर
(C) स्थिर विनिमय प्रणाली पर
(D) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर

Show Answer
  Answer :- (B) न्यूनतम कोष प्रणाली पर 


9. बिहार राज्य की मुख्य नकद फसल कौन-सी है ?

(A) चाय
(B) रबड़
(C) गन्ना
(D) नारियल और कॉफी

Show Answer
  Answer :- (C) गन्ना 


10. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए-

(A) अनुच्छेद 112 से 115
(B) अनुच्छेद 12 से 35
(C) अनुच्छेद 222 से 235
(D) इनमें से कोई नहीं.

Show Answer
  Answer :-   (B) अनुच्छेद 12 से 35


11. 42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है-

(A) संघीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित
(B) अन्तर्राज्यीय परिषदों के निर्माण
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) मौलिक कर्तव्य  


12. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है-

(A) एटॉर्नी जनरल

(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(C) विधि आयोग के अध्यक्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) एटॉर्नी जनरल   


13. संघीय लोक सेवा आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रवर समिति

Show Answer
  Answer :- (B) राष्ट्रपति 


14. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या की वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) विधि मंत्रालय

Show Answer
  Answer :- (C) संसद  


15. भारत में इनमें से कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अन्तर्गत नहीं आता है ?

(A) भूमि सुधारों का क्रियान्वयन
(B) न्यायिक पुनरीक्षण
(C) निर्धनता निवारण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) न्यायिक पुनरीक्षण  


16. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है-

(A) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण .
(B) लोगों की हिस्सेदारी
(C) सामुदायिक विकास
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :- (D) ये सभी 


17. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पादन में सबसे अधिक योगदान करता है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सार्वजनिक क्षेत्र

Show Answer
  Answer :- (C) तृतीयक क्षेत्र  


18. भारत के बैंकिंग प्रणाली में उच्चतम बैंक कौन-सा है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) इण्डस्ट्रियल डेवेलपमेंट बैंक ऑफ इण्डिया

Show Answer
  Answer :- (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया  


19. खेती के अन्तर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है ?

(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) जौ
(D) चावल

Show Answer
  Answer :- (D) चावल  


20. कौन सा ऐसा कर है जो केन्द्रीय सरकार द्वारा लगाया जाता है, लेकिन उससे प्राप्त आय को केन्द्र और राज्य में विभाजित कर दिया जाता है ?

(A) आयात शुल्क
(B) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क
(C) निगम कर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्रीय उत्पादन शुल्क  

सामान्य विज्ञान


21. निम्न में से कौन-सा कवक एल्कोहॉल बनाने में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है ?

(A) मोर्चेला
(B) म्यूकर
(C) यीस्ट
(D) एस्परजिलस

Show Answer
  Answer :- (C) यीस्ट  


22. शब्द ‘एम्फीबिया’ का अर्थ होता है-

(A) वे जन्तु जो पानी में रहते हैं
(B) वे जन्तु जो केवल जमीन पर रहते हैं
(C) वे जन्तु जो पेड़ों पर रहते हैं
(D) वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं

Show Answer
  Answer :-(D) वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं   


23. निम्न ताप पर जीवों के परीक्षण का अध्ययन कहलाता है-

(A) एक्सबायोलॉजी
(B) क्रायो-बॉयोलोजी
(C) यूथेनिक्स
(D) यूरोलॉजी

Show Answer
  Answer :- (B) क्रायो-बॉयोलोजी 


24. ‘ऑर्निथोलॉजी’ में अध्ययन किया जाता है-

(A) पक्षियों का
(C) चमगादड़ों का
(B) मछलियों का
(D) स्तनधारियों का

Show Answer
  Answer :- (A) पक्षियों का 


25. डायबिटीज के रोगी के शरीर का कौन-सा अंग सही ढंग से कार्य नहीं करता ?

(A) हृदय
(B) मस्तिष्क
(C) अग्न्याशय
(D) यकृत

Show Answer
  Answer :- (C) अग्न्याशय  


26. मानव जाति का अध्ययन कहलाता है-

(A) एन्थ्रोपोलॉजी
(B) प्राइमेटोलॉजी
(C) बायोलॉजी
(D) एन्थ्रोलॉजी

Show Answer
  Answer :- (A) एन्थ्रोपोलॉजी


27. हमारी जीभ का वह भाग जो मीठा स्वाद बताता है –

(A) पर्श्व भाग
(B) अग्र भाग
(D) पश्च भाग
(C) मध्य भाग

Show Answer
  Answer :- (B) अग्र भाग  


28. ‘सर्प’ किस वर्ग से सम्बन्धित है ?

(A) मैमेलिया
(C) रेप्टिलिया
(B) इकाइनोडमेंटा
(D) ऐनेलिडा

Show Answer
  Answer :- (B) इकाइनोडमेंटा 


29. भारतीय मोर का वैज्ञानिक नाम है-

(A) पैन्थेरा टाइग्रिस
(B) राना टिग्रिना
(C) पैवो क्रिस्टेशस
(D) होमो सेपिएन्स

Show Answer
  Answer :- (C) पैवो क्रिस्टेशस  


30. मलेरिया परजीवी का बीजाणुजनन होता है-

(A) मच्छर की आमाशय भित्ति में
(B) मच्छर की लार ग्रन्थियों में
(C) मनुष्य की पेट में
(D) मनुष्य के लार में

Show Answer
  Answer :- (A) मच्छर की आमाशय भित्ति में  


31. यदि कोई ऐसा ग्रह हो, जिसका द्रव्यमान तथा अर्द्धव्यास दोनों पृथ्वी के आधे हों, तो उसकी सतह पर गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा ?

[ पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण = 9.8 m/s2]

(A) 16.4 m/s2
(B) 19.6m/s2
(C) 25.4 m/s2
(D) 18.5m/s2

Show Answer
  Answer :- (B) 19.6m/s2  


32. 500 g द्रव्यमान के एक हथौड़े द्वारा 50ms-1 वेग से एक कील पर प्रहार किया जाता है। कील द्वारा हथौड़े को बहुत कम समय 0.01 s के लिए ही रोका जाता है। कील के द्वारा हथौड़े पर लगाए गए बल की गणना करें।

(A) – 2500 N
(B) -2000 N
(C) 1000 N
(D) -1500 N

Show Answer
  Answer :- (A) – 2500 N  


33. किसी द्रव्यमान m पर 5 N का बल लगाने पर 8 m/s का त्वरण उत्पन्न होता है, जबकि इसी परिमाण का बल किसी द्रव्यमान m2 में 24 m/ s2 का त्वरण उत्पन्न करता है। यदि दोनों द्रव्यमानों को परस्पर बाँधकर एक कर दिया जाए, तो इस बल द्वारा संयुक्त द्रव्यमान में कितना त्वरण उत्पन्न होगा ?

(A) 9 m/s2
(C) 4 m/s2
(B) 10m/s2
(D) 6m/s2

Show Answer
  Answer :- (D) 6m/s2  


34. 4200 kg in-J घनत्व वाले धातु का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करें, जबकि जल का घनत्व 1000 kg m-3है।

(A) 1.5
(B) 4.2
(C) 5.3
(D) 6.2

Show Answer
  Answer :- (B) 4.2 


35. 1.2g/cm3 घनत्व वाले लवण जल में 15 cm की गहराई पर दाब की गणना करें।

[ g = 10 m/s2 ]

(A) 1800 Nm-2
(B) 2400 Nm-2
(C) 1600 Nm-2
(D) 1500 Nm-2

Show Answer
  Answer :- (A) 1800 Nm-2 


36. मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-

(A) भंजक आसवन
(B) प्रतिस्थापन
(C) प्रभाजी आसवन
(D) फिल्टरन

Show Answer
  Answer :- (C) प्रभाजी आसवन  


37. हाइड्रोजन सल्फाइड अथवा हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का क्वथनांक असामान्य रूप से अधिक होने का कारण है-

(A) वांडर-वॉल्स (Vander-waal’s) बल
(B) ध्रुवीय सहसंयोजक आबंधन (bonding)
(C) faya tera (dipole insulation)
(D) हाइड्रोजन आबंधन

Show Answer
  Answer :-   (D) हाइड्रोजन आबंधन


38. ‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था ?

(A) टिन (रांगा)
(B) निकेल
(C) जिंक (जस्ता)
(D) आयरन (लोहा)

Show Answer
  Answer :- (B) निकेल  


39. अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-

(A) ओस्टवॉल्ड प्रक्रम
(B) हॉल प्रक्रम
(C) हैबर प्रक्रम
(D) कॉन्टेक्ट प्रक्रिया

Show Answer
  Answer :- (C) हैबर प्रक्रम  


40. शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-

(A) बोनब्लैक
(B) क्लोरीन जल
(C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer
  Answer :- (A) बोनब्लैक  


41. प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है-

(A) एक धातु
(B) एक हैलोजेन
(C) एक निष्क्रिय गैस .
(D) एक उपधातु

Show Answer
  Answer :- (C) एक निष्क्रिय गैस . 


42. आकाश का वह भाग जहाँ पहुँचकर प्रकाश भी वापस नही आता तथा सभी कुछ उसमें समा जाता है; वह है-

(A) ह्वाइट होल
(B) ग्रे होल
(C) वर्म होल
(D) ब्लैक होल

Show Answer
  Answer :- (D) ब्लैक होल 


43. जल के प्राप्त गुणधर्म हैं/है-

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है
II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है
III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है

(A) I, II व III
(B) केवल I व II
(C) केवल II व III
(D) केवल II

Show Answer
  Answer :- (D) केवल II  


44. अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें है-

(A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन तथा मेथेन
(D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :- (D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन  


45. क्लोरोमाइसिटिन-

(A) प्रतिरोधी (Antiseptic ) है
(B) पीड़ाहर (Analgesic ) है
(C) प्रतिअवसादक (Antidepresent) है
(D) प्रतिजीवाणिक (Antibacterial) है

Show Answer
  Answer :- (D) प्रतिजीवाणिक (Antibacterial) है 

गणित


46. यदि 4(4x + 5) > 2x – 1 > 4x – 3 हैं, तो x का मान क्या है ?

(A) 2
(B) 3
(C) -2
(D) 0

Show Answer
  Answer :- (D) 0 


47. बिंदु Q (-2, b) रेखा खंड EF का मध्य बिंदु हैं । E के निर्देशांक (-7, -6 ) है और F के निर्देशांक (a, 0) हैं। a और b का मान क्या होगा ?

(A) a = 3; b = −3
(B) a = −3; b =−3
(C) a = 3; b =3
(D) a = −3; b = 3

Show Answer
  Answer :-(A) a = 3; b = −3   


48. x को ज्ञात करें ।

693.5 – (47.23-x)-82.488.172

(A)-720.578
(B)-555.618
(C) -650.078
(D) 831.382

Show Answer
  Answer :- (B)-555.618  


49. (x + 7) (5 – 3x) (3x – 6) में x 2 के गुणांक क्या है ?

(A) 96
(B) -30
(C) 42
(D) -18

Show Answer
  Answer :- (B) -30


50. एक आदमी 420 किमी० की यात्रा आंशिक रूप से रेल द्वारा और आंशिक रूप से जहाज द्वारा पूरी करता है । वह जहाज पर 8 घंटे अधिक समय खर्च करता है । यदि जहाज की गति 35 किमी० / घंटा है और रेलगाड़ी की गति 65 किमी / घंटा है, वह जहाज से कितनी दूरी तय करता है ?

(A) 395 किमी०
(C) 494 किमी०
(B) 329 किमी०
(D) 592 किमी०

Show Answer
  Answer :- (C) 494 किमी०  


51. यदि cos (-300°) = x, तो x का मान क्या है ?

(A) 1/2
(B) -1/√2
(C) -1/2
(D) √3/2

Show Answer
  Answer :- (A) 1/2 


52. रेखा 4x – 8y = 3 की ढाल क्या है ?

(A) -1/2
(B) 2
(C) 1/2
(D) -2

Show Answer
  Answer :- (C) 1/2 


53. रजत एक मशीन 53 लाख रु० में घाटे में बेचता है। यदि उसने उसे 64 लाख रु० में बेचा होता, तो उसका लाभ उसके पूर्व घाटे का 10 गुना होता। मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात करें ।

(A) 63 लाख रु.
(B) 69.3 लाख रु.
(C) 45 लाख रु.
(D) 54 लाख रु.

Show Answer
  Answer :- (D) 54 लाख रु. 


54. रम्भा और सर्वेश की वर्तमान आयु का अनुपात 8: 5 है। 7 वर्षों बाद उनकी आयु का अनुपात 5 : 4 होगा । रम्भा की वर्तमान आयु कितनी है ?

(A) 5
(B) 30
(C) 8
(D) 48

Show Answer
  Answer :- (C) 8  


55. ΔPQR, Q पर समकोण है, QS उसकी ऊँचाई है | PQ4√29 सेमी ० है और PS 8 सेमी० है । SR की लंबाई क्या है ?

(A) 10√29 सेमी ०
(B) 8√29 सेमी ०
(C) 50 सेमी ०
(D) 20 सेमी०

Show Answer
  Answer :- (C) 50 सेमी ० 


56. त्रिभुज ABC, B कोण पर समकोण है, BD उसकी ऊँचाई है। AD 8 सेमी० है और DC 18 सेमी ० है । BD की लंबाई क्या है ?

(A) 6 सेमी ०
(B) 9 सेमी ०
(C) 12 सेमी ०
(D) 15 सेमी ०

Show Answer
  Answer :- (C) 12 सेमी ०  


57. रंगकर्मी ‘A’ एक घर 50 दिन में रंग सकता है तथा ‘B’ 25 दिन में कर सकता है । ‘C’ की सहायता से, उन्होंने केवल 10 ही दिन में यह काम कर लिया । तब ‘C’ अकेले यह काम कितने दिन में कर सकता है ?

(A) 8 दिन
(B) 16 दिन
(C) 25 दिन
(D) 15 दिन

Show Answer
  Answer :- (C) 25 दिन  


58. यदि 4 + 2x ≤ 6 + x और 2x + 5 < 2 + 4x; फिर x का क्या मान होगा ?

(A) 3
(B) 1
(C) 0
(D) 2

Show Answer
  Answer :-   (D) 2


59. द्विघात समीकरण 4x2 + 6x – 18 = 0 के मूल क्या हैं ?

(A) 3, -3
(B) 3, 6
(C) 3/2,-3
(D) 3, 3

Show Answer
  Answer :- (C) 3/2,-3  


60. एक वस्तु की कीमत में 21% की छूट दी जाती है। पुराना मूल्य वापस लाने के लिए कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए ?

(A) 21 प्रतिशत
(B) 26.58 प्रतिशत
(C) 17 36 प्रतिशत
(D) 26.25 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :- (B) 26.58 प्रतिशत  

हिन्दी


61. ‘अमनौर से आए हुए मेहमानों का पुरजोर स्वागत किया गया।’ इस वाक्य में ‘अमनौर से आए हुए मेहमान’ क्या है ?

(A) उपवाक्य
(B) पदबंध
(C) सामासिक पद
(D) पद

Show Answer
  Answer :- (D) पद  


62. नीचे दिए गए वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो उसका चयन कीजिए।

(A) पार्वतीय
(B) सौन्दर्य का
(C) दर्शन
(D) करना चाहिए

Show Answer
  Answer :- (A) पार्वतीय  


63. ‘श् + इ + क् + ष् + आ’ के मेल से बने शब्द का चयन कीजिए।

(A) शीक्षा
(B) शिक्छा
(C) शिक्षा
(D) शिष्य

Show Answer
  Answer :-   (C) शिक्षा


64. ‘प्रति + छवि’ के मेल से बने शब्द का चयन कीजिए।

(A) प्रतिछवि
(B) प्रतिच्छवि
(C) प्रतिछवि
(D) प्रतिच्चवि

Show Answer
  Answer :- (B) प्रतिच्छवि  


65. अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) द्वन्द्व
(B) दधिची
(C) ज्येष्ठ
(D) मुमूर्षु

Show Answer
  Answer :- (B) दधिची  


66. घने जंगल में ‘क्रेकार’ करने की आवाज आई। यह बोली किसकी हो सकती है ?

(A) पपीहा
(B) मोर
(C) झींगुर
(D) कोयल

Show Answer
  Answer :- (B) मोर 


67. ‘रासपंचाध्यायी’ किनकी रचना है ?

(A) केशवदास
(B) हरिऔध
(C) चन्दवार
(D) चन्दवरदाई

Show Answer
  Answer :- (C) चन्दवार  


68. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।

(A) बुद्धिवान
(B) विद्वान
(C) श्रीयुत
(D) शूपर्णखा

Show Answer
  Answer :- (D) शूपर्णखा  


69. (‘) अनुस्वार क्या है ?

(A) अनुनासिक
(B) निरनुनासिक
(C) स्पर्श वर्ण
(D) महाप्राण

Show Answer
  Answer :- (A) अनुनासिक  


70. सुमेल कीजिए।

सूची I(शब्द) सूची II (अर्थ)

(a) शुक्ल 1. पत्थर
(b) आली 2. किनारा
(c) उपल 3. उजला
(d) कुल 4. सखी

कूट : (a) (b) (d)(d)

(A) 1432
(B) 4312
(C) 3412
(D) 3214

Show Answer
  Answer :- (C) 3412 


71. जो व्याकरण जानता है, उसे कहते हैं-

(A) वैयाकरण
(C) व्याकरणीय
(B) आचार्य
(D) वैज्ञानिक

Show Answer
  Answer :- (A) वैयाकरण  


72. ‘जेठ’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) जेठिन
(B) जेठराइन
(C) जेठरानी
(D) जेठानी

Show Answer
  Answer :- (D) जेठानी 


73. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ? निम्नलिखित में चयन कीजिए ।

(A) यह मेरी निजी कलम है
(B) आप भला तो जग भला
(C) भगवान हमें अपना लो
(D) अपनों से क्या छिपाना

Show Answer
  Answer :- (B) आप भला तो जग भला  


74. ‘आज मानवता हमसे दूर होती जा रही है। ‘मानवता’ क्या है ?

(A) विशेषण
(B) अव्यय
(C) सर्वनाम

(D) तद्वितान्त शब्द

Show Answer
  Answer :- (D) तद्वितान्त शब्द


75. ‘अमृतधारा’ समास का विग्रह क्या होगा ?

(A) अमृतरूपी धारा
(B) अमृतमय धारा
(C) अमृत की धारा
(D) अमृत के लिए धारा

Show Answer
  Answer :- (C) अमृत की धारा 

ENGLISH

Directions – (Q.76-80 ) : In the follow ing questions, you have one brief passage with five questions. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives and mark it in the Answer Sheet.

PASSAGE

The Indian porcupine favours rocky hill sides. It adapts itself to any type of country, moist or arid, and inhabits both open land and forest. In Kumaon and the western Himalayas it is found at an altitude of 80000 ft. (2400m) and more. It shelters by day in caves, amongst rocks, or in a burrow dug by itself, or it uses and, if necessary, enlarges one dug by some other animals, Burrows are not always essential for its shelter. In the crop season, porcupines lie up in thick shrub near cultivation and in the Terai they commonly shelter in the tall grass, making regular runs and tunnels through it. When a bur row is dug, a great quantity of earth is thrown up at its mouth. The entrance is usually strewn with bones, porcupines gnaw then bones just as they gnaw the dropped horns of deer.
Horn and bone, contain calcium and lime which help to growth of their quills. Besides the main food, they can be very destructive in gardens and cul tivation, tunnelling under walls and hedges to make an entry. When irritated or alarmed, por cupines, grunt and puff, and rattle their hollow talks. Their method of attack is peculiar. The animal launches itself backwards with painful, or even fatal, results. Mr. R. C. Morris records how a panther was slain by a porcupine, its head pierced by the thrusting quill. There is yet another record of an almost full grown tiger meeting its death by leaping on a porcuping. Its lungs and liver were riddled with quills, and it could do little more than crawl away, to die a few yards from its victim.


76. In the crop season porcupines get their shelter usually-

(A) in thick shrub near cultivation
(B) in their burrows made amongest rocks
(C) in mountainous caves
(D) in the river water

Show Answer
  Answer :- (A) in thick shrub near cultivation  


77. A porcupine can live in which type of climatic regions?

(A) A region having moist weather
(B) A region weather
(C) A region having arid and moist weather conditions
(D) None of the above

Show Answer
  Answer :- (C) A region having arid and moist weather conditions  


78. Though porcupines can live in any type of climate, in India they are mostly found-

(A) in the gangetic belt situated in the nothern part of India
(B) in rocky hill-sides
(C) at the sea coast in South India
(D) in a the regions having semi-arid weather condition

Show Answer
  Answer :-(B) in rocky hill-sides   


79. Which of the following statements is not true in the context of the passage?

(A) Porcupines are destructive to gardening and cultivation.
(B) Burrows are quite essential for the shelter of porcupines
(C) Porcupines are intelligent enough to evade traps
(D) None of the above

Show Answer
  Answer :- (B) Burrows are quite essential for the shelter of porcupines  


80. Calcium and lime are useful to porcupines because they help-

(A) the growth of their bones
(B) the growth of their teeth
(C) the growth of their skull
(D) the growth of their

Show Answer
  Answer :- (D) the growth of their 

Directions (Q.81-82); Select the antonym of-


81. Castigated-

(A) approve
(C) flay
(B) rate
(D) drub

Show Answer
  Answer :- (A) approve  


82. Deliberate-

(A) judge
(B) imprudent
(C) cogitate
(D) argue

Show Answer
  Answer :-(B) imprudent   


83. Improve the bracketed part of the sentence. I couldn’t help but (bad to cry) at his sad story.

(A) cry
(B) cried
(C) was crying
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :- (A) cry  


84. In the following question out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

Rise and shine

(A) Work hard and succeed in life
(B) An expression used when waking someone up
(C) Try harder to overcome life’s problems
(D) Be of spotless character.

Show Answer
  Answer :-(B) An expression used when waking someone up   


85. In the following question, the sentence given with blank is to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

With his political …….., the Party President deftly handled the rebellion.

(A) temperament
(B) sagacity
(C) attitude
(D) inexperience

Show Answer
  Answer :-(B) sagacity   


86. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the Phrase.

Urge someone to act in a violent or unlawful way.

(A) taunt
(B) solicit
(C) incite
D) psych

Show Answer
  Answer :- (C) incite  


87. Rearrange the parts of the the sentence in correct order.

Gaodhi often

P – was vanecessary violence
Q – withdrew from an act of Satyagraha if he
R – felt there

(A) PRO
(B) PQR
(C) RQP
(D) QRP

Show Answer
  Answer :- (D) QRP  


88. In the following question, the sentence given with blank is to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by-selecting the appropriate option.

The High Court judge …………, the orders passed by the district court.

(A) quashed
(B) squashed
(D) rented
(C) killed

Show Answer
  Answer :-(A) quashed   


89. In the following question,out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/ Phrase.

Raining cats and dogs

(A) It is raining usually hard
(B) To win a big lottery
(C) To get wealth beyond what one deserves
(D) To become filthy rich by honest means

Show Answer
  Answer :- (A) It is raining usually hard  


90. Select the synonym of –

Confuse

(A) explicate
(B) perplex
(C) mix
(D) divert

Show Answer
  Answer :- (B) perplex  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *