Bihar SI Question With Answer PDF Download 2021, Bihar Police SI Practice Set – 61

1. किसी देश का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से कितने गुणक के अन्तर में रहता है ?

(A) 120 मिनट के
(B) 60 मिनट के
(C) 30 मिनट के
(D) 4 मिनट के

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (D) 4 मिनट के  


2. निम्नलिखित में से कौन तिलहन शस्य भारत में सबसे अधिक उत्पन्न होता है ?

(A) सरसों
(B) अलसी
(C) सूर्यमुखी
(D) मूंगफली

Show Answer
  Answer :- (D) मूंगफली 


3. निम्नलिखित में से किसे ‘सुपरकंप्यूटिंग का जनक’ कहा जाता है ?

(A) सीमोर के
(B) विंट सर्फ
(C) आलन पेरलीस
(D) केन थॉम्पसन

Show Answer
  Answer :- (A) सीमोर के  


4. बेसाइल कैलमेट-गुएरिन वैक्सीन (जिसे बीसीजी वैक्सीन कहा जाता है) निम्नलिखित में से किस बीमारी को रोकने के लिए लगाया जाने वाला टीका है ?

(A) पोलियो
(B) तपेदिक
(C) आंत्र ज्वर (टायफायड)
(D) पीलिया

Show Answer
  Answer :- (B) तपेदिक  


5. भारतीय क्षेत्र में दो ज्वालामुखीय द्वीप हैं

(A) कवारत्ति और न्यू मूर
(B) ग्रेट अंडमान और लिटिल् निकोबार
(C) पाम्बन और बैरन
(D) नार्कोन्डम और बैरन

Show Answer
  Answer :- (D) नार्कोन्डम और बैरन 


6. चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है ?

(A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश, गुजरात व उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान, मध्य प्रदेश व बिहार
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान 


7. निम्न में से कौन सबसे भारी ग्रह है ?

(A) पृथ्वी
(B) शनि
(C) मंगल
(D) शुक्र

Show Answer
  Answer :-(B) शनि   


8. भारत का एक राज्य, जिसे कर्क रेखा दो भागों में नहीं बाँटती है

(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) प. बंगाल
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-   (A) उड़ीसा


9. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी रहती है

(A) 22 दिसम्बर को
(B) 22 दिसम्बर को
(C) 21 जून को
(D) 3 जनवरी को

Show Answer
  Answer :-   (D) 3 जनवरी को


10. सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी रहती है

(A) 4 जुलाई को
(B) 30 जनवरी को
(C) 22 दिसम्बर को
(D) 22 सितम्बर को

Show Answer
  Answer :-   (A) 4 जुलाई को


11. कथन (अ): कपास की खेती के लिए भारत की काली मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती कारण (ब) यह मिट्टी भारत के प्रायद्वीप क्षेत्र में विकसित हुई है।

(A) दोनों अ, ब सत्य हैं और ब, अ का कारण है
(B) दोनों अ, ब सत्य हैं, लेकिन ब, अ का कारण नहीं है
(C) अ सत्य है, लेकिन ब असत्य है
(D) अ असत्य है, लेकिन ब सत्य है

Show Answer
  Answer :-(B) दोनों अ, ब सत्य हैं, लेकिन ब, अ का कारण नहीं है   


12. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था ?

(A) नरेन्द्रनाथ दत्त
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) कृष्ण दत्त
(D) सुरेन्द्र दत्त

Show Answer
  Answer :-   (A) नरेन्द्रनाथ दत्त


13. जैव क्षेत्रीय भंडारों की स्थापना का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है

(A) प्राणियों की खतरे में पड़ी प्रजातियों का संरक्षण
(B) चीतों और मगरमच्छों का संरक्षण
(C) कुल जैव विविधता का संरक्षण
(D) वन उत्पादों का अनुकूलतम प्रयोग

Show Answer
  Answer :-(C) कुल जैव विविधता का संरक्षण   


14. किस राज्य के साथ बिहार की गण्डक परियोजना में साझेदारी है ? ।

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) प० बंगाल
(D) उड़ीसा

Show Answer
  Answer :-(A) उत्तर प्रदेश   


15. निम्न में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य नहीं है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यों के मुख्यमंत्री ।
(D) योजना आयोग के सदस्य

Show Answer
  Answer :-   (B) राष्ट्रपति


16. किसी व्यक्ति का अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारीकृत परमादेश निम्न में से कौन है ?

(A) हेबिअस कॉर्पस
(B) मैण्डमस
(C) सार्टिओरारी
(D) कूओ वारांटो

Show Answer
  Answer :-(A) हेबिअस कॉर्पस   


17. ‘बिहार’ शब्द का अर्थ है

(A) पर्यटन
(B) बौद्धत्व
(C) स्वर्ग
(C) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) पर्यटन  


18. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे

(A) पशुपति की
(B) इन्द्र व वरुण की
(C) ब्रह्मा की
(D) विष्णु की

Show Answer
  Answer :-(A) पशुपति की   


19. निम्नलिखित में से झारखंड के सिंहभूम जिला के जादूगोड़ा में किसकी महत्वपूर्ण खान है ?

(A) यूरेनियम
(B) कोयला
(C) मैंगनीज
(D) पन्ना

Show Answer
  Answer :-(A) यूरेनियम  


20. निम्न में से किस माध्यम में प्रकश का वेग अधिकतम होता है

(A) हवा
(B) पानी
(C) काँच
(D) शून्य

Show Answer
  Answer :-(D) शून्य   


21. बिहार के कौन-से तीन जिले प० बंगाल की सीमा पर स्थित हैं ?

(A) रोहतास, औरंगाबाद, गया
(B) भागलपुर, मधेपुरा, खगड़िया
(C) कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज   


22. इनमें से कौन ऊर्जा की इकाई नहीं है ?

(A) अर्ग
(B) जूल
(C) न्यूटन
(D) इलेक्ट्रॉन-वोल्ट

Show Answer
  Answer :- (C) न्यूटन  


23. कंप्यूटर के संदर्भ में, PDF का पूर्ण रूप क्या

(A) पर्सनल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(B) पॉवरप्वाइंट डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
(C) पोर्टेबल डिटेल्स फॉर्मेट
(D) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

Show Answer
  Answer :- (D) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट 


24. हरयंक नरेश बिम्बिसार की राजधानी थी

(A) वैशाली
(B) उज्जैन
(C) राजगीर या गिरिब्रज
(D) चम्पा

Show Answer
  Answer :-(C) राजगीर या गिरिब्रज   


25. आई. डी. बी. आई. (भारत का औद्योगिक विकास बैंक) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1981 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1964 ई. में
(D) 1952 ई. में

Show Answer
  Answer :-   (C) 1964 ई. में


26. कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) असम 


27. भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के इतिहास में, उग्रपंथी (गरमदल) नरमपंथी (ठंडेदल) से अलग कब हुए ?

(A) 1905 ई०
(B) 1907 ई०
(C) 1919 ई०
(D) 1921 ई०

Show Answer
  Answer :-(B) 1907 ई०   


28. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मध्यप्रदेश राज्य के चंबल संभाग के तीन जिलों में नहीं है ?

(A) छिंदवाड़ा
(B) श्योपुर
(C) मूरैना
(D) भिंड

Show Answer
  Answer :-  (A) छिंदवाड़ा 


29. अगस्त, 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में, बम्बई में कौन-सा प्रस्ताव पारित किया गया था ?

(A) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(B) सरकार से असहयोग
(C) पूर्ण स्वतंत्रता
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन

Show Answer
  Answer :-   (D) भारत छोड़ो आन्दोलन


30. विश्व थायराइड दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 25 मई
(B) 5 सितम्बर
(C) 15 जनवरी
(D) 25 अक्टूबर

Show Answer
  Answer :-(A) 25 मई   


31. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट भारत के किस शहर में स्थित है?

(A) कन्याकुमारी
(B) राँची
(C) दुर्गापुर
(D) रायपुर

Show Answer
  Answer :-   (D) रायपुर


32. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावसायिक समूह, भारत में सबसे बड़ी एब्रेसिव विनिर्माण कंपनियों में से एक कारबोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड (CUMI) से जुड़ा है ?

(A) किर्लोस्कर समूह
(B) मुरुगप्पा समूह
(C) अदानी समूह
(D) बिड़ला समूह

Show Answer
  Answer :- (B) मुरुगप्पा समूह 


33. पूर्ण स्वराज्य की घोषणा के बाद प्रथम स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ?

(A) 26 जनवरी, 1926
(B) 26 जनवरी, 1929
(C) 26 जनवरी, 1930
(D) 26 जनवरी, 1935

Show Answer
  Answer :-(C) 26 जनवरी, 1930   


34. भारत में प्रथम अन्तरिम सरकार की स्थापना कब की गई ?

(A) 9 अगस्त, 1945
(B) 2 सितम्बर, 1946
(C) 13 अक्टूबर, 1946
(D) 20 फरवरी, 1947

Show Answer
  Answer :-   (B) 2 सितम्बर, 1946


35. मानव शरीर का कौन-सा हिस्सा ऑस्टियो पोरोसिस नामक बीमारी से प्रभावित होता है ?

(A) मस्तिक
(B) फेफड़े
(C) हड्डियों
(D) गुर्दा

Show Answer
  Answer :- (C) हड्डियों  


36. महात्मा गाँधी ने 1932 ई० में आमरण अनशन क्यों रखा?

(A) ब्रिटिश सरकार द्वारा दलितों के लिए पृथक् चुनाव की घोषणा
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन विफल रहा।
(C) काँग्रेस और मुस्लिम लीग में खाई बनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) ब्रिटिश सरकार द्वारा दलितों के लिए पृथक् चुनाव की घोषणा 


37. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेशों को जारी करने की शक्ति निम्नलिखित में से किस के पास है ?

(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राज्यसभा के सभापति
(C) राष्ट्रपति
(D) महान्यायवादी

Show Answer
  Answer :-   (C) राष्ट्रपति


38. 1942 ई० में काँग्रेस के किस अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया गया था ?

(A) कलकत्ता अधिवेशन
(B) नागपुर अधिवेशन
(C) बम्बई अधिवेशन
(D) लाहौर अधिवेशन

Show Answer
  Answer :- (C) बम्बई अधिवेशन 


39. किस राज्य में प्रतिवर्ष ‘तारनेतर’ मेला लगाया जाता है ?

(A) मणिपुर
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) तेलंगाना

Show Answer
  Answer :- (C) गुजरात 


40. इनमें से कौन-सी, भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है ?

(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो
(C) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों
(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

Show Answer
  Answer :-   (D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो


41. रोगियों के दिल की धड़कन को मापने के लिए अस्पतालों में निम्नलिखित में से किस कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है ?

(A) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(B) डिजिटल कम्प्यूटर
(C) एनालॉग कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Show Answer
  Answer :-   (A) हाइब्रिड कम्प्यूटर


42. मन्त्रिपरिषद् है

(A) कैबिनेट के बिल्कुल समान पर
(B) कैबिनेट से छोटा निकाय
(C) कैबिनेट से बड़ा निकाय
(D) किसी तरह कैबिनेट से सम्बन्धित नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) कैबिनेट से बड़ा निकाय   


43. राज्यपाल का वेतन किस कोष से आता है ?

(A) भारत की संचित निधि से चार
(B) राज्य की संचित निधि से
(C) राज्य और केन्द्र की संचित निधि से 50 : 50 के अनुपात में ..
(D) राज्य की आकस्मिक निधि से

Show Answer
  Answer :-(B) राज्य की संचित निधि से   


44. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 V के अनुसार, नगरपालिका का सदस्य बनने के . लिए न्यूनतम आवश्यक आयु …….. है।

(A) 21 साल
(B) 28 साल
(C) 32 साल
(D) 24 साल

Show Answer
  Answer :- (A) 21 साल 


45. एक व्यक्ति क्या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है ?

(A) हाँ
(B) नहीं
(C) हाँ, अधिकतम 3 महीने की अवधि तक
(D) हाँ, अधिकतम 6 महीने की अवधि तक

Show Answer
  Answer :-   (A) हाँ


46. वर्ष 1915 में पेंसह! के लॉर्ड हार्डिंग द्वारा ….. को दक्षिण अफ्रीका में एम्बुलेंस सेवाओं में उनके योगदान के लिए ‘केसर-ए- हिंद’ से सम्मानित किया गया था।

(A) मुहम्मद इकबाल
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :-(C) महात्मा गाँधी   


47. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की शक्ति का प्रयोग किया जाता है

(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(B) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के द्वारा
(C) भारत के क्षेत्र में सभी न्यायालयों द्वारा
(D) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 


48. निम्नलिखित में से जनसंख्या के मामले में भारत का कौन-सा पड़ोसी देश सबसे छोटा है ?

(A) नेपाल
(B) अफगानिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) मालदीव

Show Answer
  Answer :- (D) मालदीव  


49. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ?

(A) झरिया
(B) येल्लांदू
(C) रामपुर
(D) तालचेर

Show Answer
  Answer :- (D) तालचेर 


50. भारत में कीमतों में वृद्धि के लिए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की अनुमति देने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR)
(B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)
(C) बैंक दर
(D) ब्याज दर

Show Answer
  Answer :- (A) सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) 


51. मन्त्रिपरिषद् के सदस्यों के सामूहिक उत्तरदायित्व का अर्थ है कि वे

(A) भारत के प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति के प्रति भी उत्तरदायी होते हैं
(B) लोकसभा और राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं
(C) अपने-अपने विभागों के संचालन के लिए तथा दूसरे विभागों के लिए भी उत्तरदायी होते हैं
(D) इनमें से सभी

Show Answer
  Answer :-   (D) इनमें से सभी


52. संविधान के किस संशोधन के अन्तर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की अनुसूची से निकाल दिया गया ?

(A) 24वें
(B) 42वें
(C) 44वें
(D) 49वें

Show Answer
  Answer :- (B) 42वें 


53. निम्नलिखित में से कौन-सा कण परमाणु में नहीं होता है

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) न्यूट्रिनो

Show Answer
  Answer :-(D) न्यूट्रिनो   


54. निम्न में से कौन अदिश राशि है ?

(A) वेग
(B) बल
(C) शक्ति
(D) चुम्बकीय प्रेरण

Show Answer
  Answer :-(C) शक्ति   


55. निम्न में से किसने नृत्य और इससे संबंधित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘कलाश्रम’ नामक संस्था की स्थापना की थी ?

(A) शंभू महाराज
(B) लच्छू महाराज
(C) सितारा देवी
(D) पंडित बिरजू महाराज

Show Answer
  Answer :-(D) पंडित बिरजू महाराज   


56. अल्बर्ट आइंस्टीन को वर्ष ……… में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

(A) 1920
(B) 1924
(C) 1934
(D) 1921

Show Answer
  Answer :- (D) 1921 


57. ट्रांजिस्टर बनाने में किस मूल पदार्थ का उपयोग होता है ?

(A) धातु
(B) अर्द्धचालक
(C) अतिचालक
(D) विद्युत्रोधी

Show Answer
  Answer :- (B) अर्द्धचालक 


58. किस भारतीय ने रसायन शास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीता है ?

(A) प्रो० एच० खुराना
(B) प्रो० जे० बोस
(C) प्रो० सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर
(D) वेंकटरमण रामकृष्णन

Show Answer
  Answer :-   (D) वेंकटरमण रामकृष्णन


59. किस यंत्र का काम डायनेमो के कार्य का उल्टा होता है?

(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) मोटर
(C) रेफ्रीजरेटर
(D) जेनरेटर

Show Answer
  Answer :- (D) जेनरेटर  


60. समुद्र में ज्वारीय तरंगों का कारण होता है

(A) पृथ्वी की गति
(B) चन्द्रमा का गुरुत्वीय आकर्षण
(C) सूर्य का गुरुत्वीय आकर्षण
(D) हवा का बहना

Show Answer
  Answer :- (B) चन्द्रमा का गुरुत्वीय आकर्षण 


61. किस राज्य के साथ ‘बिछुआ’ लोक नृत्य सम्बन्धित है ?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) बंगाल
(D) उड़ीसा

Show Answer
  Answer :- (A) असम  


62. बीजों के अंकुरण में कौन-सा महत्त्वपूर्ण कारण नहीं होता है ?

(A) हवा
(B) नमी
(C) उपयुक्त तापमान
(D) सूर्य की रोशनी

Show Answer
  Answer :-   (D) सूर्य की रोशनी


63. भारतीय संविधान के ………. का संबंध युद्ध, बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण : लगाए जाने आपातकाल से है ।

(A) अनुच्छेद 347
(B) अनुच्छेद 350
(C) अनुच्छेद 352
(D) अनुच्छेद 269

Show Answer
  Answer :-   (C) अनुच्छेद 352


64. रुधिर वर्ग AB वाला दाता खून दे सकता है, उस व्यक्ति को जिसका रुधिर वर्ग है

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

Show Answer
  Answer :-(C) AB   


65. विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A) 25 सितम्बर
(B) 8 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 24 अक्तूबर

Show Answer
  Answer :- (C) 27 सितम्बर  


66. द्वि-आधारी संख्या प्रणाली में अंक होते हैं-

(A) 0, 1
(B) 0, 1, 2
(C) 0 से 9
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) 0, 1


67. भारत में प्रथम सिक्के कहाँ चलन में लाए गए ?

(A) मध्य भारत
(B) पश्चिम भारत
(C) दक्षिणी भारत
(D) बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :-(C) दक्षिणी भारत   


68. निम्नलिखित में से कौन-सा एक x-लिंक्ड, रिसेसिव डिसऑर्डर है जो फंक्शनल प्लाज्मा : क्लॉटिंग फैक्टर VIII (FVIII) की कमी के : कारण होता है, जो वंशागत हो सकता है या सहज उत्तराधिकार से उत्पन्न हो सकता है ?

(A) हीमोफिलिया-A
(B) ल्यूकेमिया
(C) मल्टीपल माइलोमा
(D) वीनस थ्रोम्बोसीस

Show Answer
  Answer :-(A) हीमोफिलिया-A   


69. किस वर्ष को भारत में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया का आरम्भ काल माना जाता है ?

(A) 1971 ई०
(B) 1981 ई०
(C) 1991 ई०
(D) 1951 ई०

Show Answer
  Answer :- (C) 1991 ई०  


70. भारतीय प्रायद्वीप का कौन-सा शहर 8° अक्षांश से निकटतम है?

(A) तूतीकोरिन
(B) नागरकायल
(C) कन्याकुमारी
(D) रामेश्वरम्

Show Answer
  Answer :- (C) कन्याकुमारी  


71. इनमें से कौन मिश्रधातु नहीं है ?

(A) इस्पात
(B) जिंक
(C) पीतल
(D) काँसा

Show Answer
  Answer :- (B) जिंक  


72. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सकल घरेलू उत्पाद, स्थिर पूंजी निर्माण और अन्य समष्टि अर्थशास्त्र समुच्चय पर ‘राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी’ शीर्षक नामक वार्षिक प्रकाशन : लाया जाता है ?

(A) भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI)
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO)
(C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO)
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Show Answer
  Answer :- (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) 


73. निम्नलिखित में से किसने 618 ई० में हर्षवर्धन को हराया था ?

(A) पुलकेशिन द्वितीय
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) सिकंदर
(D) पुष्यमित्र

Show Answer
  Answer :- (A) पुलकेशिन द्वितीय  


74. नमक मिलाने से खाद्य-पदार्थों का संरक्षण होता है, क्योंकि यह

(A) उसकी अम्लता बढ़ा देता है
(B) उसे क्षारीय वातावरण देता है
(C) कोशों से पानी खींच लेता है
(D) उसका तापमान घटाता है

Show Answer
  Answer :-   (C) कोशों से पानी खींच लेता है


75. मरुस्थल के पौधों के लिए अधिक संभावना है कि

(A) उनकी पत्तियाँ बड़ी और चौरस हों
(B) उनकी जड़ें छोटी हों
(C) उनकी पत्तियाँ छोटी हों।
(D) उनमें अधिक संख्या में स्टोमाटा हों

Show Answer
  Answer :- (C) उनकी पत्तियाँ छोटी हों।  


76. एक विद्युत् तापक की कुंडलिनी ……. से बनी होती है।

(A) जस्ता
(B) पीतल
(C) ताँबा
(D) नाइक्रोम

Show Answer
  Answer :- (D) नाइक्रोम  V


77. जल न अम्लीय है और न ही क्षारीय, कारण यह

(A) न प्रोटॉन दे सकता है और न ही ले सकता है
(B) एक उच्च तापक्रम पर उबलता है
(C) बराबर संख्या की हाइड्रोजन आयनों में वियोजित हो सकता है।
(D) न इलेक्ट्रॉन दे सकता है और न ही ले सकता है

Show Answer
  Answer :-(C) बराबर संख्या की हाइड्रोजन आयनों में वियोजित हो सकता है।   


78. इनमें कौन उर्वरक नहीं है ?

(A) अमोनिया
(B) यूरिया
(C) डी. डी. टी.
(D) अमोनियम नाइट्रेट

Show Answer
  Answer :-(C) डी. डी. टी.   


79. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है ?

(A) एनसेफेलाइटिस-मस्तिष्क
(B) कोलाइटिस-वृहदान्त्र
(C) हेपेटाइटिस-यकृत
(D) पीलिया-गला

Show Answer
  Answer :- (D) पीलिया-गला 


80. इनमें से कौन ज्योतिहीन पिण्ड (Body) है ?

(A) ग्रह
(B) तारा
(C) गैलेक्सी
(D) तारामंडल

Show Answer
  Answer :-   (A) ग्रह


81. भारत की पहली पूर्ण अवधि वाली ‘टॉकी’ फिल्म कौन-सी थी?

(A) इंद्रसभा
(B) शिरीन फरहाद
(C) भक्त प्रह्लाद
(D) आलम आरा

Show Answer
  Answer :-   (D) आलम आरा


82. उस समुद्र का नाम बताइए जो एशिया और अफ्रीका को अलग करता है जैसे मिस्र और सूडान को अफ्रीकी तरफ और सऊदी अरब को एशियाई तरफ ।


(A) भूमध्य सागर

(B) काला सागर
(C) कैस्पियन सागर
(D) लाल सागर

Show Answer
  Answer :- (D) लाल सागर 


83. इनमें से कौन रासायनिक प्रक्रिया है ?

(A) दूध से आइसक्रीम बनना
(B) दूध से दही जमना
(C) दही से घी निकालना
(D) दूध से मक्खन निकालना

Show Answer
  Answer :- (A) दूध से आइसक्रीम बनना 


84. सांझी कला भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-(C) उत्तर प्रदेश   


85. इनमें कौन-सा रजत लवण फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है ?

(A) AgCI
(B) AgNO3
(C) AgF
(D) AgBr

Show Answer
  Answer :- (D) AgBr  


86. एक रेडियोधर्मी तत्त्व का अर्धआयु 1⁄16 महीना है। मूल सांद्रता का वाँ हिस्सा होने में समय लगेगा

(A) 1 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Show Answer
  Answer :-(C) 2 वर्ष   


87. माइक्रो-ऑर्गेनिज्मों, जो सजीव और निर्जीव जगत की सीमा रेखा पर हैं, वे हैं

(A) जीवाणु
(B) फंगी
(C) विषाणु
(D) शैवाल

Show Answer
  Answer :-(C) विषाणु   


88. लेसर किरणपुंज का प्रधान लक्षण है

(A) कलासंबद्ध विकिरण
(B) एकवर्णी विकिरण
(C) उच्च तीव्र संकीर्ण किरणपुंज
(D) उच्च रूप से वेधन विकिरण

Show Answer
  Answer :- (A) कलासंबद्ध विकिरण  


89. अस्थि का एक मुख्य खनिज तत्त्व है

(A) Ca
(B) Mg
(C) Fe
(D) S

Show Answer
  Answer :-(A) Ca   


90. आकाश के नीले रंग का कारण है, प्रकाश का

(A) परिक्षेपण
(B) विवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यतिकरण

Show Answer
  Answer :-(C) प्रकीर्णन   


91. निम्न में से कौन-सा कोलॉइड नहीं है ?

(A) धुआँ
(B) क्लोरोफिल
(C) रूबी ग्लास
(D) दूध

Show Answer
  Answer :- (B) क्लोरोफिल 


92. निम्न में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्त्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ?

(A) β-कण
(B) α-कण
(C) प्रोटॉन
(D) न्यूट्रॉन

Show Answer
  Answer :-(A) β-कण   


93. टेलीविजन के पर्दे पर चित्र किसके बमवर्षण के कारण बनते हैं ?

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) एक्स-रे
(C) गामा-रे
(D) पराबैंगनी किरणें

Show Answer
  Answer :- (A) इलेक्ट्रॉन  


94. आकाशगंगा होता है

(A) सौरमंडल का एक ग्रह
(B) शनि का एक उपग्रह
(C) गैलेक्सी
(D) मंगल और वृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रहीय पट्टी

Show Answer
  Answer :- (C) गैलेक्सी  


95. इनमें से कौन सबसे लम्बे तरंगदैर्ध्य का विकिरण

(A) माइक्रो तरंगें
(B) दृश्य क्षेत्र का प्रकाश
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) एक्स-रे

Show Answer
  Answer :- (A) माइक्रो तरंगें 


96. पाँच सदस्यों के एक परिवार की औसत आयु 10 वर्ष पूर्व 38 वर्ष थी । अब, दो नए सदस्य जुड़ते हैं, जिनकी उम्र का अंतर 8 वर्ष है। अगर परिवार की वर्तमान औसत आयु उतनी ही है जितनी 10 वर्ष पहले थी, तो नए सदस्यों में से छोटे सदस्य की आयु (वर्षों में) क्या है ?

(A) 10
(B) 9
(C) 15
(D) 17

Show Answer
  Answer :- (B) 9 


97. एक संख्या में 30% की वृद्धि हुई, फिर 25% की कमी आई, फिर 25% की वृद्धि हुई । संख्या में कितने प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि/कमी (निकटतम पूर्णांक में) हुई ?

(A) 21% वृद्धि
(B) 22% वृद्धि
(C) 22% कमी
(D) 21% कमी

Show Answer
  Answer :- (B) 22% वृद्धि  


98. बैगों पर 29% की छूट थी। एक महिला ने एक बैग खरीदा और उसे नकद भुगतान करने पर 12% की छूट मिली । उसने 312.40 रु० का भुगतान किया। बैग पर टैग की गई । कीमत (रु० में) क्या है ?

(A) 450
(B) 500
(C) 625
(D) 600

Show Answer
  Answer :- (B) 500 


99. एक रेलगाड़ी एकसमान गति से 360 किमी० की दूरी तय करती है । यदि रेलगाड़ी की गति 10 किमी०/घंटा अधिक होती, तो वह उस यात्रा को 3 घंटे कम समय में पूरा कर लेती रेलगाड़ी की गति (किमी०/घंटा में) क्या है ?

(A) 30
(B) 50
(C) 25
(D) 40

Show Answer
  Answer :- (A) 30 


100. उस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल (सेमी०2 में) क्या है जिसकी भुजा 10 सेमी० है और छोटा विकर्ण 12 सेमी० है ?

(A) 192
(B) 96
(C) 50
(D) 120

Show Answer
  Answer :- (B) 96

Leave a Comment

720 Px X 88Px