CSBC Bihar Police Fireman Questions And Answer 2021 - CSBC बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021, बिहार पुलिस फायरमैन मॉक टेस्ट (फ्री) 2021, ऑनलाइन टेस्ट PDF Download.
Fireman

CSBC Bihar Police Fireman Questions And Answer 2021 – CSBC बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न और उत्तर 2021, बिहार पुलिस फायरमैन मॉक टेस्ट (फ्री) 2021, ऑनलाइन टेस्ट PDF Download.

CSBC Bihar Police Fireman Questions And Answer 2021

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. सूफी जाने जाते हैं

(A) ईसाई सन्त के नाम से ..
(B) हिन्दू सन्त के नाम से
(C) मुस्लिम सन्त के नाम से
(D) बौद्ध सन्त के नाम से

Answer ⇒ C

2.ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पदार्पण हुआ।

(A) 1600 ई.
(B) 1700 ई.
(C) 1650 ई.
(D) 1900 ई.

Answer ⇒ A

3.भारतीय जनता पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1975
(B) 1977
(C) 1980
(D) 1984

CSBC Bihar Police Fireman Questions

Answer ⇒ C

4.भारत में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) लालू प्रसाद यादव
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ D

5. निम्नलिखित में से किस देश में प्रत्यक्ष लोकतन्त्र स्थापित है ?

(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) नेपाल

Answer ⇒ C

6.राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमन्त्री
(B) राज्य के मुख्यमन्त्री
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Answer ⇒ C

7. निम्न में से विधानपरिषद् किस राज्य में नहीं है ?

(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार

Answer ⇒ C

8.निम्नलिखित में से कौन संघवाद की विशेषता नहीं है ?

(A) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(B) केन्द्र और राज्य सरकार के बीच सत्ता का बँटवारा
(C) स्थानीय सरकारों को अधिक अधिकार देना
(D) सत्ता का केन्द्रीकरण

Answer ⇒ D

9.भारत में ‘भूदान’ व ‘ग्रामदान’ आन्दोलन किसने आरम्भ किए ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राममनोहर लोहिया
(D) आचार्य विनोबा भावे

Answer ⇒ D

10. इनमें से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(A) वर्ष 1971 में दहेज निरोध अधिनियम बना।
(B) दहेज माँगने वालों को न्यूनतम पाँच वर्ष की सजा होती है।
(C) दहेज प्रथा आज भी एक समस्या है।
(D) लोगों को जागृत करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है।

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Mock Test (Free) 2021, Online Test

11. महात्मा गाँधी ने कौन-सी पत्रिका शुरू की?

(A) केसरी
(B) नेशनल हेराल्ड
(C) हरिजन
(D) द हिन्दू

Answer ⇒ C

12. दक्षेस (सार्क) की वर्तमान में सदस्य संख्या……है ?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 10

Answer ⇒ C

13. निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में क्या सही है ?

(A) निर्वाचन में किसी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में 1/3 भाग से कम मत प्राप्त हो तो उसकी जमानत राशि जब्त हो जाती है।
(B) प्रत्येक पार्टी अपने चुनाव चिह्न को खुद तैयार करती है।
(C) प्रत्येक दल अपना घोषणा-पत्र तैयार करता है जिसमें उसके कार्यक्रम, सिद्धान्त और उद्देश्य होते हैं।
(D) मतदान की तिथि के 13 घण्टे पूर्व चुनाव अभियान का कार्य समाप्त हो जाता है।

Answer ⇒ C

14. संविधान अपने नागरिकों को कौन-से अधिकार की गारण्टी देता है ?

1. समानता का अधिकार
2. अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
3. श्रम का अधिकार
4. शोषण का अधिकार उपरोक्त में से सही विकल्प हैं

(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1 और 4
(D) 1 और 3 .

Answer ⇒ A

15. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कौन करते हैं ?

(A) लोकसभा के सदस्य
(B) स्थानीय निकायों के सदस्य
(C) राज्यों की विधानसभाओं के सदस्य
(D) आम मतदाता

Answer ⇒ C

16. राष्ट्र संघ के निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौन-सा सही नहीं है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहन देना
(B) विश्व में शान्ति-सुरक्षा कायम रखना
(C) शान्ति भंग करने वाले देशों की सरकार __ को बर्खास्त करना
(D) शस्त्रीकरण की स्पर्धा का अन्त करना

Answer ⇒ C

17. सिद्धार्थ ने किस धर्म की स्थापना की ?

(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) ईसाई धर्म
(D) इस्लाम

Answer ⇒ B

18. थियोसॉफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की?

(A) ज्योतिबा फूले
(B) विवेकानन्द
(C) एनी बेसेण्ट
(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer ⇒ C

19. किस घटना को द्वितीय विश्वयुद्ध का ड्रेस-रिहर्सल’ कहा जाता है ?

(A) जर्मनी का सुदेटेनलैण्ड पर दावा
(B) स्पेन का गृह युद्ध
(C) 1931 का चीन और जापान के बीच युद्ध
(D) 1929-30 का आर्थिक संकट ।

Answer ⇒ B

20. स्वराज पार्टी का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ ?

(A) अहमदाबाद
(B) इलाहाबाद
(C) लाहौर
(D) लखनऊ

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021

21. किस आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन का नारा दिया ?

(A) चम्पारण आन्दोलन
(B) नमक सत्याग्रह
(C) खिलाफत आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन

Answer ⇒ C

22.इनमें से कौन अमेरिकी स्वतन्त्रता संग्राम का परिणाम नहीं है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका का उदय एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में हुआ।
(B) एडम स्मिथ के ‘लैसेज-फेयर’ के सिद्धान्त को मजबूती मिली।
(C) सार्वजनिक वयस्क मताधिकार की स्थापना हुई।
(D) इंग्लैण्ड में जल्द ही कई सुधार लागू हुए।

Answer ⇒ D

23. ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ की शुरुआत कब हुई?

(A) 1929
(B) 1931
(C) 1930
(D) 1928

Answer ⇒ C

24. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने किस क्षेत्र में सहयोग दिया ?

(A) बाल विवाह
(B) महिला सशक्तिकरण
(C) बहु विवाह
(D) सती प्रथा

Answer ⇒ B

25.इनमें से किसका उपनाम ‘सीमान्त गाँधी’ था ?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) मोहनदास गाँधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer ⇒ A

26. इनमें से कौन-सी घटना प्रथम विश्वयुद्ध का परिणाम नहीं है ?

(A) महान साम्राज्यों का अन्त
(B) विश्व के अधिकांश देशों में गणतन्त्र ___की स्थापना
(C) अधिनायकवाद का उदय
(D) राष्ट्रसंघ की स्थापना

Answer ⇒ B

27.विशव जल दिवस’ मनाया जाता है?

(A) 20 मार्च को
(B) 21 मार्च को
(C) 23 मार्च को
(D) 22 मार्च को

Answer ⇒ D

28. उपकरण, जो वायुदाब मापन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है

(A) बैरोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) हेक्टोमीटर
(D) एनेमोमीटर

Answer ⇒ A

29. वायुमण्डलीय परत, जो सूर्य के पराबैंगनी विकिरणों से हमारी रक्षा करती है, वह है

(A) ओजोनमण्डल
(B) समतापमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) आयनमण्डल

Answer ⇒ A

30. सरदार सरोवर बाँध…..नदी पर स्थित है।

(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) तापी

Answer ⇒ C

Bihar Police Fireman Questions And Answers 2021

31. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की प्रतिशत मात्रा है

(A) 3.12
(B) 0.03
(C) 0.33
(D) 3.0

Answer ⇒ B

32. प्रति-विषुवतीय धाराओं की प्रवाह दिशा होती है।

(A) उत्तर से दक्षिण
(B) दक्षिण से उत्तर
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) पश्चिम से पूर्व

Answer ⇒ D

33. समान दाब वाले स्थानों से गुजरने वाली काल्पनिक रेखाएँ हैं .

(A) कण्टूर्स
(B) आइसोथर्म
(C) आइसोबार
(D) आइसोहाइट

Answer ⇒ C

34. जीव, जो सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में अपना भोजन बनाते हैं, कहलाते हैं

(A) उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) विघटक
(D) परजीवी

Answer ⇒ B

35. नदी, जो पूर्व से पश्चिम प्रवाहित नहीं होती है, वह है

(A) माही
(B) चम्बल
(C) तापी
(D) नर्मदा

Answer ⇒ B

36. आर्द्रता प्रदर्शन की विधि, जिसमें आर्द्रता को प्रतिशत में प्रदर्शित किया जाता है, वह है

(A) निरपेक्ष आर्द्रता
(B) मिश्रण अनुपात
(C) विशिष्ट आर्द्रता
(D) सापेक्ष आर्द्रता

Answer ⇒ D

37. प्रारम्भ में एक अविभाजित विशाल स्थलखण्ड था, वह कहलाता था

(A) पेन्जिया
(B) प्रेयरीज .
(C) पिरिनीज
(D) पेन्थालसा

Answer ⇒ A

38. पृथ्वी के केन्द्र की ओर परतों का क्रमागत विन्यास है

(A) सिआल, सीमा, निफे
(B) सिआल, निफे, सीमा
(C) सीमा, सिआल, निफे
(D) निफे, सिआल, सीमा

Answer ⇒ A

39. प्रदेश, जो फल-कृषि के लिए प्रसिद्ध है, वह

(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(B) टुण्ड्रा प्रदेश
(C) सवाना प्रदेश
(D) टैगा प्रदेश

Answer ⇒ A

40. शुद्ध वाक्य छाँटिए

(A) नेताजी को आज वहाँ जाना है।
(B) नेताजी ने आज वहाँ जाना है।
(C) आज वहाँ नेताजी ने जाना है।
(D) वहाँ आज नेताजी ने जाना है।

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Previous Question Papers Pdf

41. वर्णो का सार्थक समूह क्या कहलाता है ?

(A) वाक्य
(B) शब्द
(C) क्रिया
(D) संज्ञा

Answer ⇒ B

42. ‘अं’ है

(A) एक स्वर
(B) एक व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) अन्तःस्थ

Answer ⇒ C

43. ‘व्यवहार’ और ‘मत’-शब्दों के सही पर्याय हैं

(A) ‘आचार’ और ‘विचार’
(B) ‘आचरण’ और ‘सिद्धान्त’
(C) ‘विचार’ और ‘राय’
(D) ‘बरताव’ और ‘निर्णय’

Answer ⇒ A

44. व्यंजन सन्धि के उदाहरण हैं

(A) उल्लास, संगम, तथास्तु
(B) सम्भावना, सद्भाव, बहिष्कार
(C) वातावरण, उल्लास, संस्कृत
(D) उल्लास, संगम, सम्भावना

Answer ⇒ D

45. “समाज में आज भी सीता सावित्रियों का महत्त्व है’ यहाँ रेखांकित शब्दों का प्रयोग हुआ है

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा का भाववाचक के रूप में
(B) भाववाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक के रूप में
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा का जातिवाचक के रूप में
(D) जातिवाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक के रूप में

Answer ⇒ C

46. बालक ने रोटी खाई । रेखांकित शब्द का पद परिचय है

(A) सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य
(B) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य
(C) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, मध्यम पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य
(D) सकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, अन्य पुरुष, भूतकाल, कर्तृवाच्य

Answer ⇒ D

47. पंचशील का प्रतिपादन किस वर्ष में हुआ ?

(A) 1952
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1958

Answer ⇒ B

48. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है

(A) 3 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 15 अक्टूबर
(D) 27 जनवरी

Answer ⇒ B

49. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?

(A) तुलसीदास
(B) वेद व्यास
(C) वशिष्ठ
(D) वाल्मीकि

Answer ⇒ A

50. भारतीय रुपये का नया प्रतीक ‘र’ किसने तैयार किया ?

(A) आर. के मोहन
(B) डी. उदय कुमार
(C) आदित्य कश्यप
(D) राजन सिंघानिया

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Answer Key 2021 CSBC Objection Form

51. फलों की घाटी कहाँ स्थित है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) कर्नाटक
(D) सिक्किम

Answer ⇒ B

52. अमजद अली खान, इनमें से किस वाद्य यन्त्र से सम्बन्धित हैं ?

(A) वायलिन
(B) सितार
(C) सरोद
(D) वीणा

Answer ⇒ C

53. रेड क्रॉस संस्था के संस्थापक कौन थे ?

(A) जीन हेनरी ड्यूनेण्ट
(B) मदर टेरेसा
(C) जगदीश चन्द्र बोस
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Answer ⇒ A

54. Complete the following sentence with the correct option: She has been teaching. . . . . . . 2005.

(A) from
(B) since
(C) for
(D) in

Answer ⇒ B

55.Choose the correct sentence,

(A) The petrol is sold by a litre
(B) Petrol is sold by litre.
(C) Petrol is sold by a litre
(D) Petrol is sold by the litre

Answer ⇒ C

56. Pick out the correct option.

(A) He said if New Delhi is the Capital of India.
(B) He said the New Delhi is the Capital of India.
(C) He said that New Delhi is the Capital of India
(D) He said why New Delhi is the Capital of India

Answer ⇒ C

57. Choose the right option to fill in the blank– I….. my homework when the light went out.

(A) did
(B) was doing
(C) was done
(D) will do                     CSBC Bihar Police Fireman Questions

Answer ⇒ B

58. Complete the following sentence I often . . . . . mistakes. I am only human after all I am fallible.

(A) Make
(B) was made
(C) am making
(D) had made

Answer ⇒ A

59.Choose the phrase opposite in meaning to the words underlined in the following sentence He is fat and flabby but his son is

(A) hale and hearty
(B) tall and lanky
(C) lean and thin
(D) short and skinny

Answer ⇒ C

60.Choose the correct meaning of the ce in the following underlined phrase in the foll sentence : was an exciting match full of wense. Both teams were well and fought tooth and nail suspense. Botha matched and fought tooth a from start to finish.

(A) They played well.
(B) They played with every ounce of strength they had
(C) One team had to lose if the other won.
(D) Both teams were evenly matched

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Answer Key 2021 – Download Final Key

61. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विटामिन कपोषण के कारण नहीं होता है ?

(A) अरक्तता
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) रतौंधी

Answer ⇒ A

62. निम्न में से कौन वास्तविक मछली नहीं है ।

(A) उड़न मीन
(B) चढ़ने वाली मीन
(C) फुप्फुस मीन
(D) रजत मीन

Answer ⇒ B

63. फल के रस के खमीरीकरण के दौरान कौन-सी गैस पैदा होती है ?

(A) CH4
(B) H2
(C) 02
(D) CO2                    CSBC Bihar Police Fireman Questions

Answer ⇒ D

64. मरूद्भिद अनुकूलन में पत्तियाँ रूपान्तरित हो जाती हैं

(A) प्रतान में
(B) शूल में
(C) पर्णाभ पर्व में
(D) पर्णाभ स्तम्भ में

Answer ⇒ B

65. ‘शीत निष्क्रियता’ पाई जाती है

(A) मेंढकों में
(B) प्राइमेट्स में
(C) मछलियों में
(D) मोलस्क्स में

Answer ⇒ A

66. फेफड़ों का पृष्ठ क्षेत्रफल बढ़ जाता है

(A) रक्त वाहिनियों द्वारा
(B) वायु कोष्ठों द्वारा
(C) प्ल्यूरा द्वारा
(D) ब्रोन्कियोलों द्वारा

Answer ⇒ B

67. किस प्रकार के कोशिका विभाजन में गुणसूत्रों के जोड़े बनते हैं ?

(A) माइटोसिस (समसूत्री)
(B) मियोसिस (अर्द्धसूत्री)
(C) अमाइटोसिस (असूत्री)
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ B

68. इनमें से कौन-सी पाचक ग्रन्थियाँ नहीं हैं ?

(A) गुर्दा एवं फुफ्फुस
(B) यकृत एवं अग्न्याशय
(C) अग्न्याशय एवं लार ग्रन्थि
(D) लार ग्रन्थि एवं यकृत

Answer ⇒ A

69. गुआनिन और साइटोसिन जुड़े होते हैं

(A) एक हाइड्रोजनबन्ध द्वारा
(B) दो हाइड्रोजन बन्ध द्वारा
(C) तीन हाइड्रोजन बन्ध द्वारा
(D) चार हाइड्रोजन बन्ध द्वारा

Answer ⇒ C

70.मेंढक का टेडपोल किस रूप में अनुकूलित होता है ?

(A) अमीनोटेलिक
(B) एमोनोटेलिक
(C) यूरियोटेलिक
(D) यूरिकोटेलिक

Answer ⇒ B

Bihar Police Fireman Important GK and CA Question Bank

71. चुम्बकीय क्षेत्र में रखे धारावाही चालक तार पर लगते हुए बल की दिशा मिलती है

(A) फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम से
(B) फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम से ।
(C) मैक्सवेल के दाएँ हाथ के नियम से
(D) ओहम के नियम से

Answer ⇒ A

72.एक अवतल लेन्स के सामने एक वस्तु रखी है । निर्मित प्रतिबिम्ब हमेशा

(A) सीधा होता है
(B) उल्टा होता है
(C) वास्तविक होता है
(D) सीधा या उल्टा हो सकता है

Answer ⇒ C

73. f=1/2 मान्य है

(A) सिर्फ उत्तल दर्पण के लिए, अवतल ___ दर्पण के लिए नहीं
(B) सिर्फ अवतल दर्पण के लिए, उत्तल _____ दर्पण के लिए नहीं
(C) अवतल तथा उत्तल दोनों दर्पण के लिए
(D) न तो अवतल दर्पण के लिए, न ही उत्तल दर्पण के लिए

Answer ⇒ C

74. जब ध्वनि तरंगें चलती हैं तो ये अपने साथ ले जाती हैं

(A) द्रव्यमान
(B) माध्यम के कण
(C) ऊर्जा
(D) विभवान्तर

Answer ⇒ C

75. रॉकेट………के सिद्धान्त पर कार्य करता है

(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) बर्नोली प्रमेय
(C) ऐवोगाद्रो परिकल्पना
(D) संवेग संरक्षण

Answer ⇒ D

76. एक किरण एक अवतल दर्पण पर आपतित होती है। अगर यह किरण मुख्य अक्ष के समानान्तर आती है, तो परावर्तित किरण

(A) फोकस से गुजरेगी
(B) वक्रता केन्द्र से गुजरेगी
(C) ध्रुव से गुजरेगी
(D) अपने ही रास्ते गुजरेगी

Answer ⇒ A

77.एक लम्बी परिनालिका जिससे विद्युत धारा प्रवाहित हो रही हो, के अक्ष पर चुम्बकीय क्षेत्र B उत्पन्न होता है। अगर विद्युत धारा दोगुनी हो जाए, तो नया चुम्बकीय क्षेत्र होगा।

(A) B
(B) 2B
(C) 4B
(D) B/2

Answer ⇒ B

78. दो वृत्ताकार कुण्डलियाँ जिनकी त्रिज्या a है, से क्रमशः I और 21 धारा प्रवाहित होती है। दोनों कुण्डलियों के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र की तुलना निम्न में से किससे होगी ?

(A) पहली कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र दूसरी कुण्डली से दोगुना होगा ।
(B) दूसरी कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र प्रथम कुण्डली से दोगुना होगा ।
(C) दोनों के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र समान होगा।
(D) दोनों के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र शून्य होगा।

Answer ⇒ B

79. किस लेन्स की क्षमता + 0.5 D है ?

(A) यह एक अवतल लेन्स है जिसकी ____ फोकस दूरी 5 मी है
(B) यह एक उत्तल लेन्स है जिसकी फोकस दूरी 5 मी है
(C) यह एक उत्तल लेन्स है जिसकी फोकस – दूरी 2 मी है
(D) यह एक अवतल लेन्स है जिसकी फोकस दूरी 2 मी है

Answer ⇒ C

80. सांप्रदायिकता का अर्थ है

(A) मित्रता
(B) धर्म के आधार पर सामाजिक विभाजन
(C) धार्मिक सहिष्णुता
(D) नैतिकता

Answer ⇒ B

Bihar police fireman Exam 2021 बिहार फायरमैन

81. 22/7 मानक एक ………. संख्या है।

(A) परिमेय
(B) अपरिमेय
(C) सम्मिश्र संख्या
(D) काल्पनिक संख्या

Answer ⇒ B

82. यदि पाँच अवलोकनों, x, x + 2, x + 4, x+ 6 और 1 + 8 का औसत मान 11 है, तो x का मान है

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer ⇒ C

83. यदि x = 23 x 3 x 52 , y = 22 x 33 तो __म.स. (x, y) है–

(A) 12
(B) 108
(C) 6
(D) 36

Answer ⇒ A

84. यदि किसी वृत्त का क्षेत्रफल 38.5 सेमी.2 है तो इसकी परिधि होगी

(A) 6.2 सेमी
(B) 12.1 सेमी
(C) 11 सेमी
(D) 22 सेमी

Answer ⇒ D

85. log108 + 2 log10 2 — log10 32 + log105 समान है

(A) log10 (2)
(B) 1
(C) log102 – 1
(D) 1 – log102

Answer ⇒ D

86. भारत में चुनाव की सबसे छोटी इकाई क्या

(A) ग्रामपंचायत
(C) लोकसभा
(B) विधानसभा
(D) राज्यसभा

Answer ⇒ A

87.यूक्लिड विभाजन प्रमेयिका के उपयोग से दो धनात्मक पूर्णांक a और b, जहाँ a > b का हम निकाल सकते हैं

(A) HCF
(B) LCM
(C) दशमलव विस्तार |
(D) प्रायिकता

Answer ⇒ C

88.15000 रु. पर दो वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर 96 रु. है, तो ब्याज की वार्षिक दर ज्ञात करें

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12            CSBC Bihar Police Fireman Questions

Answer ⇒ B

89.. रौलेट एक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1920
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1917

Answer ⇒ C

90. एक ठोस धात्विक बेलन की आधार त्रिज्या 3 सेमी. एवं ऊँचाई 5 सेमी. है । इसे पिघला कर ॥ ठोस शंकु (कोन) बनाया जाता है, जिसकी ऊँचाई 1 सेमी एवं आधार की त्रिज्या 1 मिमी है, तो 1 का मान है–

(A) 450
(B) 1350
(C) 4500
(D) 13500

Answer ⇒ D

bihar police fireman practice set pdf download

91. पेट्रोलियम के प्रभावी आसवन द्वारा निम्नलिखित पदार्थ एक के बाद एक निकलते है

(A) कैरोसीन, नेफ्था, डीजल ऑयल
(B) डीजल ऑयल, केरोसीन, नेफ्था
(C) कैरोसीन, डीजल ऑयल, नेफ्था
(D) नेपथा, डीजल ऑयल, कैरोसीन

Answer ⇒ A

92. रेडियोसक्रिय कार्बन 5800 वर्षों में अपनी प्रारम्भिक मात्रा का आधा हो जाता है, कितने वर्षों में यह प्रारम्भिक मात्रा का 1/4 भाग हो जाएगा ?

(A) 5800 वर्ष
(B) 11600 वर्ष
(C) 8700 वर्ष
(D) 2900 वर्ष

Answer ⇒ B

93. एक रंगहीन सॉल्ट लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर एक पीले रंग का यौगिक ‘X’ बनता है तथा लाल भूरे रंग की गैस ‘Y’ निकलती है, गैस Y है

(A) O2
(B) NO2
(C) N2
(D) N2O

Answer ⇒ B

94. द्रव में होता है

(A) नियत आयतन, नियत आकार एवं असंकोचन
(B) नियत आयतन, अनियत आकार एवं अत्यधिक संकोचन
(C) नियत आयतन, अनियत आकार एवं असंकोचन
(D) अनियत आयतन, अनियत आकार एवं अत्यधिक संकोचन ।

Answer ⇒ C

95. निम्न में से किस यौगिक में आयोनिक तथा सहसंयोजी दोनों आबन्ध होते हैं ?

(A) Nap SOA
(B) CaCl2
(C) HO
(D) NH2        CSBC Bihar Police Fireman Questions

Answer ⇒ B

96. रेडियोसक्रियता को मापने के लिए वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध यन्त्र है

(A) रिचर पैमाना
(B) रेडियो समस्थानिक
(C) GM गणक
(D) रेडियोग्राफ

Answer ⇒ C

97. MnO2 + 4HCl → MnCl2 +2H2O+ Cl2 उपरोक्त अभिक्रिया में ऑक्सीकारक है

(A) MnO2
(B) HCI
(C) Cl2
(D) MnCl2

Answer ⇒ C

98. एल्काइन का सामान्य सूत्र है              

(A) C n H 2n
(B) C n H n – 2
(C) C n H 2n + 2
(D) C n H 2n – 2

Answer ⇒ D

99.विलयन का सान्द्रण व्यक्त करने की कौन-सी इकाई ताप के प्रभाव से प्रभावित नहीं होती

(A) मोलरता
(B) मोललता
(C) ग्राम प्रति लीटर
(D) नॉर्मलता

Answer ⇒ A

100. इनमें कौन-सी एल्युमीनियम की मिश्रधातु

(A) जर्मन सिल्वर
(B) पीतल
(C) काँसा
(D) मैग्नेलियम

Answer ⇒ D

CBSE Exam Cancelled – Class 12 Board Exam 2021 Live Updates: Govt Postponed CBSE Exam

bihar police fireman previous year question paper

 1. bihar police fireman previous year question SET – 1
 2. bihar police fireman previous year question SET – 2
 3. bihar police fireman previous year question SET – 3
 4. bihar police fireman previous year question SET – 4
 5. bihar police fireman previous year question SET – 5

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman-

CSBC Bihar Police Fireman Questions

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *