रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 14 || Railway General Science Practice Set Fourteen
1. एक समान त्वरित गति के लिए वेग समय-ग्राफ होता है?
(a) सरल रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) सर्पिलाकार रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
2. एक प्रयुक्त बल तथा पिंड का विस्थापन एक-दूसरे से 90° पर बनता हो, तो किया गया कार्य है।
(a) अनंत
(b) अधिकतम
(c) शून्य
(d) दिए आंकड़ों से निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Answer ⇒ C |
3. 0.1 किलोग्राम वजन की एक गेंद को स्थिर स्थिति से गिराया जाता है । जब यह 2 मीटर की दूरी से गिरती है, तो गुरुत्वाकर्षण के बल से लगने वाला कार्य कितना होगा ? (g = 9.8 m/s2)
(a) 1.96 जूल
(b) -1.96 जूल
(c) -0.98 जूल
(d) 0.98 जूल
Answer ⇒ A |
4. कभी-कभी मोड़ पर मुड़ते समय कार पलट जाती है। जिस समय कार पलटती है।
(a) अंदर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता है।
(b) बाहर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता है।
(c) दोनों पहिये एक साथ पृथ्वी से उठते हैं।
(d) दोनों में से कोई भी पहिया पृथ्वी से पहले उठ सकता है।
Answer ⇒ A |
रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 14
5. सापेक्ष घनत्व ……………. के बराबर है।
(a) पानी का घनत्व/पदार्थ का घनत्व
(b) पदार्थ के घटकों का घनत्व/पूर्ण पदार्थ का घनत्व (c) पदार्थ का घनत्व/पानी का घनत्व
(d) पदार्थ का घनत्व/तेल का घनत्व
Answer ⇒ C |
6. यदि T1 दिल्ली में पानी का क्वथनांक है और T2 शिमला में पानी का क्वथनांक है तो T1 और T2 के बीच सही संबंध है ?
(a) T1 = T2
(b) T1 > T2
(c) T1 <T2
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
7. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि
(a) विशिष्ट ऊष्मा को बढ़ा देती है।
(b) विशिष्ट ऊष्मा को घटा देती है।
(c) क्वथनांक को घटा देती है।
(d) क्वथनांक को बढ़ा देती है।
Answer ⇒ D |
8. निम्नलिखित का मिलान करें
विद्युत चुम्बकीय तरंगे प्रयोग
(P) रेडियो तरंगे (i) घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स के रिमोट स्विच
(Q) सूक्ष्म तरंगे (ii) विमान नेविगेशन में इस्तेमालरडार प्रणाली
(R) अवरक्त किरणें (iii) सेलुलर फोन
(S) गामा किरणें (iv) कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दवा में।
(a) P-i, Q-iii, R-ii, S-iv
(b) P-ii, Q-iii, R-i, S-iv
(c) P-iii, Q-ii, R-i, S-iv
(d) P-iii, Q-iv, R-ii, Si
Answer ⇒ C |
9. लेंस में नाभीय बिंदु अथवा फोकस प्वाइंट और दक्षिा केन्द्र या ऑप्टिक सेंटर के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
(a) वक्रता त्रिज्या या रेडियस ऑफ कर्वेचर
(b) मुख्य रेखा या प्रिंसिपल लाइन
(c) फोकल लेंथ या नाभीय लंबाई
(d) नाभि या फोकस
Answer ⇒ C |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर
Railway General Science Practice Set Fourteen
10. एक चुम्बक के ध्रुव (poles)
(a) अलग नहीं किये जा सकते हैं।
(b) अलग किये जा सकते हैं।
(c) अलग-अलग प्रयोग में लाये जा सकते हैं।
(d) चुम्बक को तोड़ कर अलग-अलग किये जा सकते हैं।
Answer ⇒ B |
11. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रयोग किया जाता है, जैसे टेलीविजन ……….. छोड़ती है
(a) पराबैंगनी किरणे.
(b) एक्स-रे
(c) रेडियो तरंगे
(d) दृश्य प्रकाश
Answer ⇒ C |
12. किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या इस ………………. के बराबर होती है।
(a) परमाणु क्रमांक
(b) इलेक्ट्रॉन बंधुता
(c) परमाणु भार
(d) समतुल्य भार
Answer ⇒ A |
13.∝, B तथा y किरणों की भेदन क्षमता का अवरोही क्रम है?
(a) ∝, B, Y
(b) Y, B, ∝
(c) B, ∝,Y
(d) Y, ∝, B
Answer ⇒ B |
14. विरंजक चूर्ण के सम्बंध में कौन सा कथन असत्य है ?
(a) जल में पूर्णतः विलेय होता है।
(b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है।
(c) यह ऑक्सीकारक होता है।
(d) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन उत्पन्न करता हैं।
Answer ⇒ B |
science general knowledge question answer in hindi
15. अमोनिया का व्यवसायिक निर्माण किस प्रक्रिया से होता है ?
(a) ओसवाल्ड प्रक्रिया
(b) हॉल प्रक्रिया
(c) कॉन्टेक्ट प्रक्रिया
(d) हैबर प्रक्रिया
Answer ⇒ D |
16. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में हैलोजन रखा जाता है ?
(a) 1st
(b) 18th
(c) 17th
(d) 16th
Answer ⇒ C |
17. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का उपयोग किया जाता है?
(a) खाना पकाने में
(b) वाहन के ईंधन के रूप में।
(c) केवल a
(d) a तथा b दोनों
Answer ⇒ D |
18. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन करें।
(a) जैविक अम्ल : रासायनिक उर्वरकों से प्राप्त होता है।
(b) प्रबल अम्ल : जलीय विलयन में पूर्ण रूप से अपने आयनों में विभाजित हो जाता है।
(c) खनिज अम्ल : यह खतरनाक होता है।
(d) तनु अम्ल : इसके जलीय विलयन में अम्ल का निम्न सांद्रण होता है।
Answer ⇒ A |
19. साबुन निर्माण की प्रक्रिया में साबुन के साथ उपउत्पाद के रूप में किस पदार्थ का निर्माण होता है?
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड
(c) ग्लिसरॉल
(d) स्टिएरिक अम्ल
Answer ⇒ C |
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न
20. पाचन के बाद, कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित कर दिया जाता है?
(a) ग्लाइकोजन
(b) ग्लूकोज
(c) अमीनो अम्ल
(d) वसायुक्त अम्ल
Answer ⇒ B |
21. मनष्य के शरीर में उपस्थित निम्न में से किस कोशिका में केन्द्रक नहीं होता है ?
(a) एरिथ्रोसाइट्स
(b) तंत्रिका कोशिका
(c) अरेखित स्नायु तंतु
(d) श्वेत कोशिका
Answer ⇒ A |
22. अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है?
(a) सोडियम और पोटैशियम
(b) लौह और कैल्सियम
(c) सोडियम और कैल्सियम
(d) कैल्सियम और फॉस्फोरस
Answer ⇒ D |
23. यौन प्रजनन में, अभिभावक का योगदान ……….. होता है ।
(a) उसके वंशाणु (जीन) का तीन-चौथाई भाग
(b) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग
(c) उसके वंशाणु (जीन) का एक-चौथाई भाग
(d) उसके सभी वंशाणु (जीन)
Answer ⇒ B |
24. विकास का मुख्य कारक है?
(a) उत्परिवर्तन
(b) हासिल किए हुए गुण
(c) लैंगिक जनन
(d) प्राकृतिक वरण
Answer ⇒ D |
25. खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (rhizome) है जो ……. है
(a) भूमिगत तना
(b) भूमिगत जड़
(c) भूमि के ऊपर (एरियल) तना ।
(d) भूमि के ऊपर (एरियल) की ओर जड़
Answer ⇒ A |
Railway objective question and answer 2021
रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science ) | ||
11. | Practice SET – 11 | Click Here |
12. | Practice SET – 12 | Click Here |
13. | Practice SET – 13 | Click Here |
14. | Practice SET – 14 | Click Here |
15. | Practice SET – 15 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- SSC GD Practice Set PDF In Hindi Question And Answer – एसएससी जीडी प्रैक्टिस हिन्दी फ्री 2021, SSC GD Practice Set PDF In Hindi Free Download 2021.
- Important Questions And Answer for All Competitive Exam – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
- CSBC Fireman Questions Paper – Bihar Police Fireman Previous Paper PDF Download, बिहार पुलिस फायरमैन पिछला पेपर पीडीएफ डाउनलोड, Bihar Fireman Question Paper PDF Download.
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |
रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 14 || Railway General Science Practice Set Fourteen