रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट - 20 || Railway General Science Practice Set Twenty
Group D Railway General Science

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 20 || Railway General Science Practice Set Twenty

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 20 || Railway General Science Practice Set Twenty

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. मुक्तावस्था में गिरते हुए एक पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुप होती है

(a) पिंड की मात्रा की
(b) गिरने के समय का
(c) गिरने के समय के वर्ग का
(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के वर्ग का

Answer ⇒ C

2.विकल्पों में उल्लिखित तथ्य में से कौन-सा गुरुत्वाकषण र सार्वभौमिक नियम द्वारा समझाया नहीं गया है ?

(a) वह बल जो हमें धरती से बाँधे रखता है।
(b) ग्रहों के चारों ओर सूर्य की गति ।
(c) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति ।
(d) चंद्रमा और सूर्य के कारण ज्वार-भाटा ।

Answer ⇒ B

3.एक घूमती हुई वस्तु का कोणीय वेग निम्न के संदर्भ में व्यक्त किया जाता है?

(a) चक्रण/मिनट
(b) रेडियन/सेकेंड
(c) दोनों में से एक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

4. दबाव को ……………. से मापा जाता है

(a) द्रव्यमान एवं घनत्व
(b) किये गए कार्य
(c) बल एवं क्षेत्रफल
(d) बल एवं दूरी

Answer ⇒ C

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 20

5. दो गोले समान आकार के तथा समान धातु के बनाए गए हैं, परंतु एक खोखला है तथा दूसरा ठोस है । दोनों का समान ताप पर गर्म किया जाता है, तो

(a) खोखला गोला अधिक फैल जाएगा।
(b) ठोस गोला अधिक फैल जाएगा।
(c) दोनों गोला समान फैलेंगे ।
(d) केवल ठोस गोला ही फैलेगा ।

Answer ⇒ C

6.कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है । यह किस कारण से होता है ?

(a) बर्फ ऊष्मा का कुचालक है।
(b) झील की सतह और वायु का तापमान एक जैसा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती है ।
(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है।
(d) इस सन्दर्भ में उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

Answer ⇒ C

7. मिट्टी के बने घड़े में भरा जल ठंडा हो जाता है, क्योंकि

(a) मिट्टी के घड़े की ऊष्मा धारिता अधिक होती है।
(b) मिट्टी का घड़ा ऊष्मा का अच्छा विकिरक है।
(c) घड़े के छिद्रों से जल बाहर आकर वाष्पित होता है।
(d) घड़ा जल की ऊष्मा को अपने में सोख लेता है।

Answer ⇒ C

8. 1°C ताप में परिवर्तन से ठोस की लम्बाई में हुए भिन्नात्मक परिवर्तन को कहा जाता है ?

(a) रेखीय प्रसार गुणांक
(b) क्षेत्रीय प्रसार गुणांक
(c) आयतन प्रसार गुणांक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

9. किस तापमान पर पानी, तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है ?

(a) 100°C
(b) 0°C
(c) -1°C
(d) -100°C

Answer ⇒ B

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Twenty

10. ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है

(a) तीव्रता
(b) आयाम
(c) आवृत्ति
(d) लय

Answer ⇒ C

11. 20.0 cm की वक्रता के त्रिज्या वाले एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी :

(a) 1.5 सेमी.
(b) 20 सेमी.
(c) 5 सेमी.
(d) 10 सेमी.

Answer ⇒ D

12. निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते हैं ?

(a) HNO2
(b) H2SO4
(c) CO2
(d) Ca(OH)2

Answer ⇒ B

13. चार्ल्स का नियम गैसों के किन दो गुणों के मध्य सम्बंध स्थापित करता है ?

(a) दाब एवं ताप
(b) दाब एवं आयतन
(c) आयतन एवं ताप
(d) आयतन एवं गैस की मात्रा

Answer ⇒ B

14. लिटमस विलयन एक बैंगनी डाई है, जिसे………..से निकाला जाता है।

(a) हरित (मॉस)
(b) स्पाइगोइरा
(c) काई (लाइकेन)
(d) रिक्सिया

Answer ⇒ C

general science mcq in hindi

15. तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्रमशः (2,8, 7), (2, 8, 2) और (2,8, 8) हैं, तो तत्व Z एक ……. है।

(a) अधातु
(b) उपधातु
(c) निष्क्रिय गैस
(d) धातु |

Answer ⇒ C

16. पारा एकमात्र ऐसी धातु हैं, जो 0°C पर तरल रहती है। इसका कारण है ………….।

(a) इसकी निम्न आयनीकरण क्षमता
(b) इसकी अत्युच्च आयनीकरण ऊर्जा और ढीला धात्विकबंध
(c) इसका उच्च वाष्प-दाब
(d) इसकी उच्च आण्विक त्रिज्या

Answer ⇒ B

17. लोहे को कठोर और मजबूत बनाने के लिए निम्न में से क्या मिलाया जाता है ?

(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) कार्बन
(d) सोडियम

Answer ⇒ C

18. रंजकों के प्रयोग के समय इनमें रंगबंधक (Mordant) क्यों मिलाया जाता है?

(a) रंगबंधक रंजकों को जमने नहीं देते हैं।
(b) रंगबंधक मिलाने से रंजक की कम मात्रा खर्च होती है।
(c) रंगबंधक रंजक को सम्बंधित पदार्थ की सतह पर शीघ्र एवं स्थायी रूप से जमाने में सहायक होते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer ⇒ C

19. निम्न में से किस तत्व को ‘वंडर एलिमेंट’ (Wonder Element) के नाम से जाना जाता है ?

(a) सोना (Au)
(b) लीथियम (Li)
(c) टाइटेनियम (Ti)
(d) पारा (Hg) an

Answer ⇒ C

gk questions in hindi

20.’विटिकल्चर’ के द्वारा निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादित होता है।

(a) सिल्क
(b) केंचुए
(c) शहद
(d) अंगूर

Answer ⇒ D

21.फलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है

(a) ल्यूकोप्लास्ट
(b) क्रोमोप्लास्ट
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) टोनोप्लास्ट

Answer ⇒ B

22. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?

(a) 4%
(b) 8%
(c) 12%
(d) 16%

Answer ⇒ A

23. मनुष्यों में अनैच्छिक क्रियाएँ जैसे कि रक्त दबाव, लार और उल्टी को इसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है—

(a) मेड्यूला
(b) स्पाइनल कॉर्ड
(c) पोन्स
(d) हाइपोथैलमस

Answer ⇒ A

science questions with answers

24. मानवीय विकास के संबंध में हाल ही में खोज की गई कडी, कौन से जीवाश्म की खोज है?

(a) लूसी
(b) होमो नलेडी
(c) होमो सेपियन्स
(d) ऑस्टियोपिथोलीन्स

Answer ⇒ B

25. ऐसे कवक, जो अपने भोजन के लिए विशेषकर कीड़ों पर निर्भर रहते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है ?

(a) मृतजीवी
(b) पैरासाइटॉइड
(c) कीट
(d) एंटोमोपैथोजेनिक

Answer ⇒ D

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
16. Practice SET – 16 Click Here
17. Practice SET – 17 Click Here
18. Practice SET – 18 Click Here
19. Practice SET – 19 Click Here
20. Practice SET – 20 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 20 || Railway General Science Practice Set Twenty

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *