Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi – बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में, Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download.
1. ‘पत्थर के कोयले’ के भण्डार में कौन-सा देश संसार में अग्रणी है ?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) भारत
Answer ⇒ B |
2. वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है ?
(A) क्वेर्कस स्पेशीज
(B) सीड्रस देवदार
(C) फाइकस
(D) साइकस
Answer ⇒ A |
3. टेलनेट का तात्पर्य है
(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) टेलीविजन नेटवर्क
(C) टेलीटाइप नेटवर्क
(D) टेलीफैक्स नेटवर्क
Answer ⇒ A |
4.भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेद में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है ?
(A) अनुच्छेद-170
(B) अनुच्छेद-176
(C) अनुच्छेद-178
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
5. 25 सितंबर, 2014 को शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना का संबंध किससे है ?
(A) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कौशल विकास
(B) ग्रामीण वृद्ध जनों को खाद्य सुरक्षा
(C) अनुसूचित जाति/जनजातियों के बीच गरीबी उन्मूलन
(D) महिला सशक्तिकरण
Answer ⇒ A |
6. एक वस्तु इतनी दूरी तय करती है, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो। इसका त्वरण है
(A) वर्धमान
(B) ह्रासमान
(C) शून्य
(D) अपरिवर्ती
Answer ⇒ D |
7. ‘मनियरों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Answer ⇒ D |
8. किस नियम में यह कहा गया है कि लगातार स्वाद एवं वरीयताओं के साथ-साथ जैसे-जैसे आय बढ़ती है, भोज्य-पदार्थों पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता है ?
(A) से का नियम
(B) ग्रिफिन का नियम
(C) ग्रेशम का नियम
(D) एंजिल का नियम
Answer ⇒ D |
9. BOD किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) बायोलॉजिकल ऑक्सीडेशन डिमांड
(B) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड
(C) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
(D) बायोटिक ऑसीडेशन डिमांड
Answer ⇒ C |
10. भारत में नृत्य, नाटक और संगीत के विकास को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है?
(A) ललित कला अकादमी
(B) संगीत नाटक अकादमी
(C) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(D) साहित्य अकादमी
Answer ⇒ B |
Bihar Police Daroga Question Paper In Hindi
11. ‘महाभारत’ का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?
(A) इब्न-बतूता
(B) अबुल फजल
(C) बाबर
(D) बदायूँनी
Answer ⇒ D |
12. हमारे देश में ‘वन महोत्सव दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 10 अगस्त
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 जुलाई
(D) 5 अक्टूबर
Answer ⇒ C |
13. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
Answer ⇒ D |
14. क्षेत्रमापी (Planimeter) का प्रयोग किसके पालन के लिए किया जाता है ?
(A) क्षेत्र की ऊँचाई
(B) दिशा
(C) सड़क की दूरी
(D) क्षेत्रफल
Answer ⇒ D |
15. ‘यूनाइटेड नेशन्स’ शब्द किसने गढ़ा था ?
(A) रूजवेल्ट
(B) स्टालिन कर
(C) चर्चिल
(D) लेनिन ।
Answer ⇒ A |
16. वैट (VAT) किस पर लगाया जाता है ?
(A) सीधे उपभोक्ता पर
(B) उत्पादन के प्रथम चरण में
(C) उत्पादन के अंतिम चरण में
(D) उत्पादन और बिक्री के सभी चरणों में
Answer ⇒ D |
17. अजमेर में ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ किसने बनवाया था ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Answer ⇒ A |
18. ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता
(A) 8 मार्च
(B) 3 मार्च
(C) 27 फरवरी
(D) 15 अक्टूबर
Answer ⇒ A |
19. नीली क्रांति का संबंध किससे है ?
(A) अंतरिक्ष अनुसंधान
(B) मुर्गी पालन
(C) पेयजल
(D) मत्स्य पालन
Answer ⇒ D |
20. स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदशा को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहाँ लाग किया गया था?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
Answer ⇒ D |
बिहार पुलिस दारोगा प्रश्न पत्र हिंदी में
21. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई दि का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है ?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
Answer ⇒ C |
22. अर्थशास्त्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किस दिया गया था?
(A) स्टिगलित्ज
(B) अमर्त्य सेन
(C) पॉल ए. सैमुअल्सन
(D) जॉन टिनब्रेगन और रग्नार फ्रिस्च
Answer ⇒ D |
23. निम्नलिखित में से किन प्रजातियों का अस्तित्व अत्यंत खतरे में हैं ?
(A) गंगा की डॉल्फिन
(B) जंगली उलूक
(C) सफेद पेट वाले बगुले –
(D) जिप्स वल्चर
Answer ⇒ B |
24. जूडो में सर्वोच्च उपाधि क्या है ?
(A) काली बेल्ट
(B) दसवाँ डैन
(C) पीली बेल्ट
(D) बारहवाँ डैन
Answer ⇒ B |
25. IMF किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड
(B) इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड
(C) इंडियन मैन्यूफैक्चरिंग फर्म
(D) इंट्रेस्ट मिनिमम फंक्शन
Answer ⇒ B |
26. राष्ट्रकूटों की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी?
(A) सोपारा
(B) ऐलोरा
(C) वातापी
(D) अजंता
Answer ⇒ B |
27. अरुंधति रॉय किस पुस्तक की रचयिता है ?
(A) द राइजिंग सन
(B) टूथ लव एंड ए लिटिल मैलिसी
(C) हाफ ए लाइफ
(D) द अल्जेब्रा ऑफ इनफाइनाइट जस्टिस
Answer ⇒ D |
28. एक दूसरे से लंबवत् ऊर्ध्वाधर एवं क्षतिज रेखाओं की शृंखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) ग्रिड तंत्र
(B) अक्षांश
(C) भौगोलिक समन्वय
(D) देशांतर
Answer ⇒ A |
29. निम्नलिखित में से कौन-एक पत्तन नगर नहीं है ?
(A) टोकियो
(B) कैनबरा
(C) न्यूयार्क
(D) लन्दन
Answer ⇒ B |
30. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रभारित की जाती है
(A) भारत के लोक लेखा को
(B) राज्य की संचित निधि को
(C) राज्य के लोक लेखा को
(D) भारत की संचित निधि को
Answer ⇒ D |
Bihar Police SI Previous Year Question Paper in Hindi PDF Download.
31. भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानन किस वर्ष में पारित किया गया था?
(A) 1986 ई० में
(B) 1988 ई० में
(C) 1984 ई० में
(D) 1985 ई० में
Answer ⇒ D |
32. 1942 ई० में भारत छोड़ो आंदोलन आरंभ करने के लिए कौन-सा मुख्य कारण था ?
(A) लोगों में घोर बेचैनी
(B) साइमन कमीशन की रिपोर्ट
(C) क्रिप्स मिशन की विफलता
(D) अंग्रेजों का विश्व युद्ध-II में उलझ जाना
Answer ⇒ C |
33. हमायूँ को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत । से भागना पड़ा था ?
(A) पानीपत
(B) गोगरा
(C) खनवा
(D) कन्नौज
Answer ⇒ D |
34. भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताएँ
(A) केरल और तमिलनाडु
(B) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(C) पूर्वोतर क्षेत्र
(D) सिन्धु-गंगा का मैदान
Answer ⇒ B |
35. किस आंदोलन को हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) चम्पारण सत्याग्रह ।
(D) विभाजन-विरोधी आन्दोलन
Answer ⇒ A |
36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का लक्ष्य अपनाया गया था?
(A) बम्बई
(B) लखनऊ
(C) कलकत्ता
(D) लाहौर
Answer ⇒ D |
37. अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का मैकॉले का विचार किस गवर्नर-जनरल ने स्वीकार : किया था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड लिट्टन
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Answer ⇒ D |
38. गॉडविन ऑस्टिन है एक
(A) टेलिस्कोप आविष्कारक
(B) भूवैज्ञानिक
(C) दर्रा
(D) शिखर
Answer ⇒ D |
39. टाइफून प्रायः आते हैं
(A) उत्तरध्रुवीय महासागर में
(B) चीन और जापान के समुद्रों में
(C) मेक्सिकन खाड़ी में
(D) हिन्द महासागर में
Answer ⇒ B |
40. निम्न में से कौन-सा भारतीय कृषि का अभिलक्षण नहीं है?
(A) फसलों की विविधता
(B) बड़े फार्मों का आधिक्य
(C) प्रकृति पर अधिक निर्भरता
(D) उत्पादकता का निम्न स्तर
Answer ⇒ B |
bihar police si previous question paper in hindi
41. ‘अंतरण आय’ होती है
(A) वह आय जो किसी उत्पादन प्रक्रिया से न बनी हो 20
(B) एक व्यक्ति से लेकर दूसरे व्यक्ति को दी गई आय
(C) अनर्जित आय
(D) अर्जित आय
Answer ⇒ A |
42. ‘विश्व व्यापार संगठन’ ने किसका स्थान लिया
(A) UNICEF
(B) GATT
(C) UNIDO
(D) UNESCO
Answer ⇒ B |
43. भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षों बाद की जाती है ?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
44. संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिम्बत होते हैं
(A) उद्देशिका में
(B) मूल कर्तव्यों में
(C) मूल अधिकारों में
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों में
Answer ⇒ A |
45. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) पारद
(D) ताँबा
Answer ⇒ C |
46. यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे, तो उसे कहते हैं
(A) संयुक्त समिति
(B) स्थायी समिति
(C) स्टैंडिंग समिति
(D) तदर्थ समिति
Answer ⇒ D |
47. ‘स्ट्रेट फ्रॉम द हर्ट’ (Straight from the Heart) पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) अमृता प्रीतम
(B) राज मोहन गाँधी
(C) कपिल देव
(D) आर. के. करंजिया
Answer ⇒ C |
48. अपमार्जक (Detergent) क्या है ?
(A) साबुन
(B) औषधि
(C) उत्प्रेरक
(D) शोधन अभिकर्ता
Answer ⇒ D |
49. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) जीव मिल्खा सिंह (फुटबॉल)
(B) सानिया मिर्जा (टेनिस)
(C) साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
(D) विश्वनाथन आनंद (शतरंज)
Answer ⇒ A |
50. हर वर्ष नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं
(A) स्टॉकहोल्म में
(B) वाशिंगटन में
(C) जेनेवा में
(D) ओस्लो में
Answer ⇒ A |
bihar police si previous year question paper in hindi pdf
51. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है ?
(A) क्लोरीन
(B) आयोडीन
(C) फ्लुओरीन
(D) ऑक्सीजन
Answer ⇒ C |
52. मनुष्य के उपयोग के लिए कार्बनिक भोजन को बेहतर क्यों माना जाता है ?
(A) इसे कांच के घर और वायुरुद्ध परिवेश में उगाया जाता है ।
(B) इसे रसायनों एवं सिंथेटिक कीटनाशकों _ का प्रयोग किए बिना उगाया जाता है
(C) यह रसायनों और उर्वरकों पर निर्भर करता है
(D) इसे खरीदना बहुत महंगा होता है ।
Answer ⇒ B |
53. तरल ब्लीच का मुख्य घटक क्या है ?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम हाइपोक्लोराइट
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) सोडियम हाइपो क्लोरेट
Answer ⇒ B |
54. प्रतिरोधिता की यूनिट क्या है ?
(A) वोल्ट x एम्पीयर
(B) वोल्ट/एम्पीयर
(C) एम्पीयर/वोल्ट
(D) वोल्ट x एम्पीयर
Answer ⇒ B |
55. ऐरेनियोलॉजी’ किसका अध्ययन है ?
(A) मक्खी पालन
(B) माहूँ (Aphids) का अध्ययन
(C) बरुथी (Mites) का अध्ययन
(D) मकड़ी (Spiders) का अध्ययन
Answer ⇒ D |
56. चिली शीरा (saltpeter) किसका सामान्य नाम है?
(A) सोडियम नाइट्रेट
(B) पोटैशियम नाइट्राइट
(C) पोटैशियम नाइट्रेट
(D) सोडियम नाइट्राइट
Answer ⇒ A |
57. ‘अत्यधिक किण्वन’ से आप क्या समझते है?
(A) यह न्यूक्लियर अपशिष्ट का निस्तारण करने की पद्धति है
(B) यह कार्बनिक अपशिष्ट से मीथेन उत्पन्न करने की पद्धति है
(C) यह वायुमंडल में सीओडी कम करने की पद्धति है।
(D) यह अपशिष्ट जल में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन उत्पन्न करने की पद्धति है
Answer ⇒ D |
58. इंटरनेट में किस टाइप के स्विचन का प्रयोग किया जाता है? .
(A) परिपथ (सर्किट)
(B) टेलीफोन
(C) पैकेट
(D) टेलेक्स
Answer ⇒ C |
59. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या बताइए?
(A) 500
(B) 700
(C) 200
(D) 206
Answer ⇒ B |
60. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी?
(A) वर्नाद्सकी
(B) एस. ए. फोर्स
(C) ए. जी. टैन्सले
(D) थिनेमैन
Answer ⇒ C |
bihar police daroga question paper
61. साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह क्या दर्शाता है ? ‘
(A) समतापी प्रक्रिया
(B) रुद्धोष्म प्रक्रिया
(C) समआयतनिक प्रक्रिया
(D) समदाबी प्रक्रिया
Answer ⇒ B |
62. नियत माप के ब्लॉकों में फिजिकल मेमोरी को भंग करने को क्या कहते हैं ?
(A) पैकेट्स
(B) पेज
(C) फ्रेम्स
(D) सेगमेंट्स
Answer ⇒ C |
63. गैस इंजन का आविष्कार किसने किया था
(A) चार्ल्स
(B) डेवी
(C) डैम्लर
(D) डीजल
Answer ⇒ C |
64. वृक्ष संवर्धन किसका अध्ययन है ?
(A) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
(B) बागवानी कला
(C) पादप जीवन का विज्ञान
(D) फसल उगाने की कला
Answer ⇒ A |
65. भोपाल गैस त्रासदी में उत्सर्जित गैस कौन-सी थी?
(A) फिनॉल आइसोसायनेट
(B) एसीटीलीन
(C) एथीलीन
(D) मिथाइल आइसोसायनेट
Answer ⇒ D |
66. वेंटुरीमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है ?
(A) तरल के प्रवाह की दर
(B) तरल दाब
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) तरल घनत्व
Answer ⇒ A |
67. ‘नेचुरल सेलेक्शन’ द्वारा ऑरिजिन ऑफ लाइफ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) ह्यूगो डि व्रीज
(B) लैमार्क
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) चार्ल्स डिकेन्स
Answer ⇒ C |
68. स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) विटामिन ‘डी’
(B) विटामिन ‘ए’
(C) विटामिन ‘सी’
(D) विटामिन ‘बी’
Answer ⇒ C |
69. निम्नलिखित में से किस भौतिक मात्रा के युग्म के समान आयाम होते हैं ?
(A) बल एवं शक्ति
(B) कार्य एवं शक्ति
(C) कार्य एवं ऊर्जा
(D) गति एवं शक्ति
Answer ⇒ C |
70. किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए निम्न में से कौन-सी कसौटी अपनाई जाती है?
(A) अधिक विशिष्ट ऊष्मा
(B) अधिक ऊष्मा चालकता
(C) न्यून ऊष्मा चालकता
(D) न्यून वैद्युत् चालकता
Answer ⇒ B |
bihar police daroga previous year question paper
71. रजिस्टर में नया डाटा लिखने की क्रिया
(A) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
(B) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो या अनुदेश रजिस्टर
(C) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
(D) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
Answer ⇒ C |
72. निम्न में से कौन-सी ऑप्टिकल डिस्क है ?
(A) जाज डिस्क
(B) सुपर डिस्क
(C) वर्म डिस्क
(D) जिप डिस्क
Answer ⇒ C |
73. API का पूरा रूप है
(A) एप्लिकेशन प्रोग्राम इन्टरफेस
(B) एप्लिकेशन प्रोग्राम इन्टरएक्शन
(C) एप्लाइड प्रोग्राम इन्टरएक्शन
(D) एप्लिकेशन प्रॉसेस इन्टरफेस
Answer ⇒ A |
74. नाभिकीय रिएक्टरों में निम्न में से किस को विमंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) थोरियम
(B) ग्रेफाइट
(C) साधारण जल
(D) रेडियम
Answer ⇒ B |
75. सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं । इसका कारण है
(A) पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊर्ध्वपातन
(B) सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिरिक्त ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन
(C) सोडियम का न्यून आयनन ऊर्जा
(D) पीले के अतिरिक्त अन्य सभी रंगों को अवशोषित करने की उसकी क्षमता
Answer ⇒ B |
76. पृथ्वी कब सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है ? :
(A) 22 दिसम्बर
(B) 3 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 जून
Answer ⇒ B |
77. सिंधु घाटी की सभ्यता का कौन-सा स्थल सबसे पहले खोजा गया ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगन
Answer ⇒ A |
78. निम्नलिखित में से कौन-सी जलधारा ठंडी है?
(A) वेंगुएला
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) कुरोसिवों
(D) ब्राजील
Answer ⇒ A |
79. दिल्ली सल्तनत कब से कब तक रहा ?
(A) 1206 ई. से 1526 ई.
(B) 1190 ई. से 1230 ई.
(C) 1290 ई. से 1320 ई.
(D) 1165 ई. से 1451 ई.
Answer ⇒ A |
80. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु है
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Answer ⇒ A |
bihar daroga hindi question paper
81. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा है ?
(A) सहारा
(B) गोबी
(C) थार
(D) टकाला माकन
Answer ⇒ A |
82. भारत सरकार की ‘मोहर’ क्या है ?
(A) शक्ति के प्रतीक खड़े हुए शेरों की तस्वीर
(B) सारनाथ में अशोक स्तम्भ शीर्ष की प्रतिकृति
(C) चक्र के साथ शेरों की तस्वीर
(D) शेरों के साथ गेहूँ के दो पौधे जो देश की कृषि, शक्ति के प्रतीक हैं।
Answer ⇒ B |
83. किस राज्य की भूमि सबसे कम है?
(A) गोवा
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा
Answer ⇒ A |
84. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) सिरिमाओ भंडारनायके
(C) इसाबेल पेरोन
(D) लौरा चिंचिला
Answer ⇒ B |
85. भारत की पहली विद्युत रेल (डेक्कन क्वीन किनके बीच चलाई गई थी?
(A) मुम्बई और सूरत
(B) हावड़ा और दिल्ली
(C) कल्याण और पुणे
(D) नई दिल्ली और चेन्नई
Answer ⇒ C |
86. नोबल पुरस्कार जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) मदर टेरेसा
(C) सरोजिनी नायडु
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
Answer ⇒ B |
87. नेवी के अफसर का सर्वोच्च पद क्या है ?
(A) एडमिरल
(B) वाइस एडमिरल
(C) रियर एडमिरल
(D) कोमोडर
Answer ⇒ A |
88. अफ़ीम के पौधे के किस भाग से हमें मॉर्फीन प्राप्त होता है?
(A) पत्ते
(B) तना
(C) छाल
(D) फल आवरण
Answer ⇒ D |
89. निम्नलिखित में से क्या मृदा संरक्षण की जैव पद्धति है ?
(A) समोच्च कृषि
(B) समोच्च वेदिकाकरण
(C) अवनालिका नियंत्रण
(D) बेसिन लिस्टिंग
Answer ⇒ A |
90. ग्लूकोस किसका एक प्रकार है ?
(A) पेन्टोस शर्करा
(B) हेक्सोस शर्करा
(C) टेट्रोस शर्करा
(D) डाइओस शर्करा
Answer ⇒ B |
bihar daroga question bank pdf
91. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या
(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य
Answer ⇒ D |
92. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे?
(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगर
(C) आर. शामाशास्त्री
(D) विलियम जोन्स
Answer ⇒ C |
93. मानसून का निवर्तन इंगित होता है
1. साफ आकाश से
2. बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से
3. स्थल पर तापमान के बढ़ने से निम्नांकित कूटों से अपना उत्तर चुनें
(A) केवल
(B) 1 एवं 2
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 1 एवं 3
Answer ⇒ A |
94. इसरो की मास्टर नियंत्रक सविधा कहाँ है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
Answer ⇒ D |
95. समुद्र की सीपी किस कारण से सनहरी दिखाई देती है ?
(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन
Answer ⇒ C |
96. प्रति वर्ष 8-% साधारण ब्याज की दरस 4800 रु. का 2 साल 3 महीने में किर” ब्याज होगा?
(A)796 रु.
(B) 816 रु.
(C) 918 रु.
(D) 956 रु.
Answer ⇒ C |
97. एक टेप रिकार्डर 950 रु. में बेचने से मुझे 5% का नुकसान होता है। यदि मैं उसे 1040 रु. में बेचूँ तो मुझे कितने प्रतिशत का : लाभ होगा?
(A) 4%
(B) 4.5%
(C) 5%
(D) 9%
Answer ⇒ A |
bihar daroga question paper 2020 pdf download
98. एक व्यक्ति की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु की पाँच गुनी है। 5 साल पहले व्यक्ति की उम्र उसके पुत्र की उस समय की उम्र की दस गुनी थी। उस व्यक्ति की वर्तमान : उम्र क्या है ?
(A) 45 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 49 वर्ष
(D) 52 वर्ष
Answer ⇒ A |
99. एक दुकानदार ने एक रुपए में 6 टॉफी खरीदी। 20% लाभ कमाने के लिए उसे एक रुपए में : कितनी टॉफी बेचनी होगी?
(A)3
(B) 4
(C)5
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
100. किसी आयत की परिमाप और चौड़ाई का अनुपात 5:1 है। यदि उसका क्षेत्रफल 216 वर्ग सेमी. है तो आयत की लम्बाई क्या होगी?
(A) 16 सेमी.
(C) 24 सेमी.
(B) 18 सेमी.
(D) आँकड़े अपर्याप्त
Answer ⇒ B |
Bihar Police SI objective question and answer 2021
Bihar Police ( Sub Inspector ) | ||
16. | Practice SET – 16 | Click Here |
17. | Practice SET – 17 | Click Here |
18. | Practice SET – 18 | Click Here |
19. | Practice SET – 19 | Click Here |
20. | Practice SET – 20 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF – सब इंस्पेक्टर पिछला वर्ष प्रश्न पत्र पीडीएफ, Bihar Daroga Question Paper 2021 PDF Download In Hindi.
- Bihar SI Previous Year Question Paper PDF In Hindi – बिहार एसआई पिछला वर्ष प्रश्न पत्र पीडीएफ हिंदी में, Bihar SI Question Paper 2021 PDF Download.