Current Affairs 2022 Daily Monthly GK Update Questions PDF
Current Affairs

महारत्न कम्पनियों (कुल-10) के प्रमुख, प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD), शिक्षण एवं अकादमिक संस्थानों के प्रमुख, प्रेस एवं मिडिया के प्रमुख, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठनों के प्रमुख, खेल संगठनों के प्रमुख, बीमा संस्थानों के प्रमुख, आर्थिक/वाणिज्यिक संस्थानों/संगठनों के प्रमुख,

Current Affairs 2022 Daily Monthly GK Update Questions PDF

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महारत्न कम्पनियों के प्रमुख ( Head of Maharatna Companies (Total-10) )

निदेशक, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) गुरदीप सिंह
निदेशक, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) सुभाष कुमार
निदेशक, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लि. (SAIL) सोमा मंडल
निदेशक, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) मनोज जैन
निदेशक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) श्रीकांत माधव वैद्य
निदेशक, कोल इंडिया लि. (CIL) प्रमोद अग्रवाल
निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) अरूण कुमार
निदेशक, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) नलिन सिंघल
निदेशक, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (HPCL) एम. के. सुराना
निदेशक, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कन्दिकुप्पा श्रीकांत

प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ( Major Public Enterprise President Co Managing Director (CMD) )

निदेशक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पी. के. पुरवार
अध्यक्ष, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) संजीव कुमार
निदेशक, भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) कमल वर्धन राव
निदेशक, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) सुनील कुमार
निदेशक, नेशनल बिल्डिंग्स कन्सट्रक्शन लि. (NBCL) पी. के. गुप्ता
निदेशक, इन्जीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) जे. सी. नाकारा
निदेशक, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (NALCO) श्रीधर पात्रा
निदेशक, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) सुशील चंद्र मिश्र
निदेशक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एम. वी. गोवत्मा
निदेशक, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) आर. माधवन
निदेशक, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) सुमित देब
निदेशक, पावर फाईनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) रविन्दर सिंह ढिल्लन
निदेशक, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) पी. के. रथ
निदेशक, शीपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) हरजीत कौर जोशी
निदेशक, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) संजय मल्होत्रा
निदेशक, नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लि. (NLC) राकेश कुमार

शिक्षण एवं अकादमिक संस्थानों के प्रमुख ( Head of teaching and academic institutions )

अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) धीरेन्द्रपाल सिंह
कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) प्रो. नागेश्वर राव
कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय योगेश कुमार त्यागी
कुलपति, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एम. जगदीश कुमार
कुलपति, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) राकेश भटनागर
कुलाधिपति, नालंदा विश्वविद्यालय डॉ. विजय भाटकर
कुलपति, नालंदा विश्वविद्यालय सुनैना सिंह
कुलपति, जामिया मिलिया इस्लामिया प्रो. नजमा अख्तर
निदेशक, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) ऋषिकेश सेनापति
अध्यक्ष, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मनोज अहूजा
अध्यक्ष, साहित्य अकादमी चंद्रशेखर कांबर
अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी शेखर सेन
अध्यक्ष, ललित कला अकादमी उत्तम पछरने

प्रेस एवं मिडिया के प्रमुख ( Press and head of the media )

अध्यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड डॉ. ए. सूर्य प्रकाश
सीईओ, प्रसार भारती बोर्ड शशि शेखर वेम्पति
अध्यक्ष, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा परेश रावल
अध्यक्ष, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान शेखर कपूर
महानिदेशक, आकाशवाणी जयदीप भटनागर
अध्यक्ष, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) अवीक सरकार
अध्यक्ष, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) विश्वास त्रिपाठी
अध्यक्ष, इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी (INS) शैलेश गुप्ता

वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संगठनों के प्रमुख ( Head of scientific and research organizations )

अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के. सिवन
अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) कमलेश नीलकंठ व्यास
अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) जी. नागेश्वर राव
निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) अजीत कुमार मोहंती
अध्यक्ष, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जी. सतीश रेड्डी
महानिदेशक, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) शेखर मंडे
अध्यक्ष, औद्योगिक एवं विकास अनुसंधान परिषद् टी. रामासामी
निदेशक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र एस. सोमनाथ

खेल संगठनों के प्रमुख ( Head of sports organizations )

अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ग्रेग बार्कले (न्यूजीलैंड)
सीईओ, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) मनु साहनी
अध्यक्ष, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जय शाह
प्रथम स्वतंत्र महिला निदेशक, आईसीसी (ICC) इंदिरा नूई
अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सौरभ गांगूली (39वें)
सीईओ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हेमांग अमीन
मुख्य कोच, भारतीय क्रिकेट टीम रवि शास्त्री
मुख्य कोच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम रमेश पोवार
महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण नीलम कपूर
अध्यक्ष, भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) बृजभूषण शरण सिंह
अध्यक्ष, अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) अनिल जैन
अध्यक्ष, अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ (AIFF) प्रफुल्ल पटेल
अध्यक्ष, बॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया अच्युत सामंत
अध्यक्ष, अखिल भारतीय शतरंज संघ (AICF) संजय कपूर
अध्यक्ष, हॉकी इंडिया ज्ञानेंद्रो निगोमबाम
अध्यक्ष, भारतीय एथलेटिक फेडरेशन (AFI) आदिले सुमरिवाला
अध्यक्ष, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) अजय सिंह
अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) नरिंदर बत्रा
अध्यक्ष, भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) अर्जुन मुंडा
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) थॉमस बाख (जर्मनी)
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक महासंघ सेबास्टियन को (ब्रिटेन)
अध्यक्ष, भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) हेमन्त बिस्वा सरमा
अध्यक्ष, फीफा (FIFA) जियानी इन्फैनटिनो (इटली-स्विट्जरलैंड)
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) माइकल ईरानी
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) नरिंदर बत्रा (भारत)
अध्यक्ष, विश्व स्क्वैश फेडरेशन (WSF) जेना वोल्ड्रीज (इंगलैंड)
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ फेडरेशन (IGF) एनिका सारेनस्टैम (स्वीडन)
अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (AIBA) उमर क्रेमलेव (रूस)

बीमा संस्थानों के प्रमुख ( Head of Insurance Institutions )

अध्यक्ष, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) सुभाष चंद्र खंतिया
अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एम. आर. कुमार
प्रबंध निदेशक, जीवन बीमा निगम (LIC) सिद्धार्थ मोहंती
अध्यक्ष, जेनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ (GIC) देवेश श्रीवास्तव
सीएमडी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अतुल सहाय
निदेशक, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी एस. एन. राजेश्वरी
निदेशक, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी गिरीश राधाकृष्णन
अध्यक्ष, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी (NICL) तजिन्दर मुखर्जी
एमडी एवं सीईओ, SBI जनरल इंश्योरेंस पीसी कांडपाल
एमडी एवं सीईओ, SBI लाइफ संजीव नौटियाल

आर्थिक/वाणिज्यिक संस्थानों/संगठनों के प्रमुख ( Head of Economic / Commercial Institutions / Organizations )

महासचिव, फिक्की (FICCI) दिलीप चिनॉय
अध्यक्ष, फिक्की (FICCI) उदय शंकर
अध्यक्ष, एसोचैम (ASSOCHAM) विनीत अग्रवाल
महासचिव, एसोचैम (ASSOCHAM) सौरभ सान्याल
अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) टीवी नरेन्द्रन
अध्यक्ष, इफको (IFFCO) बलविन्दर सिंह नकई
चेयरपर्सन, नासकौम (NASSCOM) रेखा मेनन (पहली महिला)
प्रासडट, नासकाम (NASSCOM) देवजनी घोष
अध्यक्ष, भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) लियो पूरी
अध्यक्ष, इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडिया विक्रमजीत साहनी
अध्यक्ष, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
सीईओ, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आशीष कुमार चौहान

Current Affairs 2022

Online News

Current Affairs 2022 Daily Monthly GK Update Questions PDF

Current Affairs 2022

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *