Bihar Paramedical Model Paper Intermediate Level Practice Set : Bihar Paramedical Inter Level Practice Set PDF Download.


Bihar Paramedical Model Paper Intermediate Level Practice Set : अगर आप बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर बिहार पारा मेडिकल का मॉडल पेपर दिया गया है जोकि इंटर स्तरीय है तो आप पूरे प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ताकि आने वाले बिहार पारा मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं में आपका अच्छा स्कोर आ सके। यहां पर दिए गए सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है और आने अगले पैरामेडिकल की परीक्षाओं में यह सारे प्रश्न पूछे जा सकते हैं।  Bihar Paramedical Inter Level Practice Set PDF Download


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित लखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची (Concurrent list) में है ?

(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) पुलिस
(D) रक्षा

Answer ⇒ B

2. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई उसका अध्यक्ष कौन था ?

(A) अशोक मेहता
(B) डॉ. इकबाल नारायण
(C) बलवंत राय मेहता
(D) जीवराज मेहता ,

Answer ⇒ C

3. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और ….. में आरम्भ की गई थी।

(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer ⇒ D

4. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Answer ⇒ A

5. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती

(A) निगम कर (Corporate Tax)
(B) आय कर (Income Tax)
(C) सम्पत्ति कर (Wealth Tax)
(D) दान कर (Gift Tax)

Answer ⇒ A

6. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?

(A) अर्थशास्त्र
(B) ऋग्वेद
(C) पुराण
(D) इण्डिका

Answer ⇒ D

7. ‘हर्षचरितम्’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) विष्णुगुप्त
(D) परिमलगुप्त

Answer ⇒ B

8. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था? |

(A) विशाखदत्त
(B) कौटिल्य
(C) बाणभट्ट
(D) कल्हण

Answer ⇒ A

9. नौकरशाही (Bureaucracy) का कार्य है

(A) सरकार की नीतियों को लागू करना ,
(B) प्रशासन चलाना
(C) मंत्रियों की सहायता करना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

Bihar Paramedical Model Paper Intermediate Level Practice Set

10. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी

(A) राजा राममोहन राय द्वारा
(B) महात्मा गाँधी द्वारा
(C) स्वामी विवेकानन्द द्वारा
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा

Answer ⇒ D

11. ‘अनुशीलन समिति’ थी

(A) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(B) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करनेवाली
(C) मजदूरों के कल्याण में रूचि रखनेवाली
(D) एक क्रान्तिकारी संगठन

Answer ⇒ D

12. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer ⇒ B

13. भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ (Great division year) कहलाता है?

(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.

Answer ⇒ D

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति (Fiscal Policy) का उपकरण नहीं है

(A) करारोपण (Taxation)
(B) सार्वजनिक व्यय (Public Expenditure)
(C) ब्याज दर (Interest Rate)
(D) सार्वजनिक ऋण (Public Debt)

Answer ⇒ C

15. आर्थिक नियोजन (Economic Planning) विषय है

(A) संघ सूची (Union list) में
(B) राज्य सूची (State list) में
(C) समवर्ती सूची (Concurrent list) में
(D) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

Answer ⇒ C

16. निम्नलिखित में से किसे भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा माना जाता है ?

(A) सीमांत रेखा (Marginal Line)
(B) आर्डर-निसे रेखा (Order-Neisse Line)
(C) मेसन-डिक्सन रेखा (Mason-Dixen Line)
(D) रेडक्लिफ रेखा (Radcilife Line)

Answer ⇒ D

17. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था ?

(A) लुम्बिनी में
(B) सारनाथ में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) वैशाली में

Answer ⇒ B

18. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?

(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) गिरिव्रज (राजगृह)
(D) चम्पा

Answer ⇒ C

19. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?

(A) भारत के सभी न्यायालयों को
(B) संसद को
(C) राष्ट्रपति को
(D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

Answer ⇒ D

Bihar paramedical entrance exam GK question 2022

20. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?

(A) लोकसभा द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा

Answer ⇒ B

21. ‘आलू’ (Potato) किस कुल का है ?

(A) ग्रैमिनी
(B) कम्पोजिटी
(C) सोलेनेसी
(D) कुकरबिटेसी

Answer ⇒ C

22. एक मनुष्य को भोजन में केवल दूध, अण्डे तथा रोटी दिया जाता है। वह सामान्यतः रोगी होगा

(A) रिकेटस रोग का
(B) बेरी-बेरी रोग का
(C) स्कर्वी रोग का
(D) रतौंधी का

Answer ⇒ C

23. किस क्रिया के फलस्वरूप पौधों में ऑक्सीजन का निकास एवं कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण होता है?

(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) परासरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) विसरण

Answer ⇒ A

24. पुष्प धारण करने वाले पौधों में शर्करा का स्थानान्तरण किस रूप में होता है ?

(A) फ्रक्टोस
(B) सुक्रोस
(C) सेलूलोज
(D) ग्लूकोज

Answer ⇒ B

25. क्लोरोफिल निर्माण के लिए आवश्यक है

(A) कॉपर और जिंक
(B) कैल्सियम और लोहा
(C) जिंक और बोरान
(D) लोहा और मैग्नीशियम

Answer ⇒ D

26. प्रकाश-संश्लेषण में ऊर्जा परिवर्तन का क्रम है-

(A) विद्युत-प्रकाश-रासायनिक
(B) प्रकाश-रासायनिक
(C) रासायनिक-प्रकाश-यांत्रिक
(D) यांत्रिक-प्रकाश

Answer ⇒ B

27. कोशिका में भोजन या ग्लूकोस का ऑक्सीकरण कहां होता है ?

(A) क्रोमोसोम्स
(B) कोशिका द्रव्य
(C) केन्द्रक
(D) माइटोकॉण्ड्रिया

Answer ⇒ B

28. फलों को कृत्रिम ढंग से पकाया जाता है

(A) मिथेन से
(B) ऐथिल से
(C) एसीटिलीन से
(D) सोडियम क्लोराइड से

Answer ⇒ C

29. सबसे बड़े बीज पाये जाते हैं

(A) रेफ्लेशिया में
(B) लोडोसिया में
(C) यूकेलिप्टस में
(D) कटहल में

Answer ⇒ B

Bihar paramedical general knowledge objective question 2022

30. रात्रि के समय में पेड़-पौधों के नीचे सोना नहीं चाहिए, क्योंकि

(A) रात्रि के समय पेड़-पौधे केवल कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते हैं ।
(B) रात्रि के समय पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन मुक्त करते हैं
(C) रात्रि के समय पेड़ों के नीचे गर्मी होती है
(D) रात्रि के समय पत्तियां अधिक गिरती हैं

Answer ⇒ A

31. पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, यह सबसे पहले सिद्ध किया था

(A) कॉपरनिकस ने
(B) अरस्तू ने
(C) एडविन हबल ने
(D) गैलीलियो ने

Answer ⇒ A

32. कॉस्मिक किरणों की खोज की

(A) ब्रूनो रोसी
(B) विक्टर हेस
(C) कॉपरनिकस
(D) एडविन हबल

Answer ⇒ B

33. निम्न में किस अभिक्रिया के कारण तारे चमकते

(A) कार्बन का नाइट्रोजन में परिवर्तन
(B) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
(C) उपर्युक्त दोनों के कारण
(D) सभी असत्य हैं

Answer ⇒ C

34. सूर्य के सबसे नजदीक तारा है

(A) बीटा सन्टोरी
(B) एल्फा सेन्टोरी
(C) 3 ऐन्टोरी
(D) प्रोक्सिमा सेन्टोरी

Answer ⇒ D

35. एक प्रकाश वर्ष में होते हैं

(A) 13 x 1010 किलोमीटर
(B) 9.46 x 1012 किलोमीटर
(C) 9.46 x 106 किलोमीटर
(D) 5 x 107 किलोमीटर

Answer ⇒ B

36. एक किसान 10 मी. को भुजा वाले एक वर्गाकार खेत की सीमा 40 सेकेण्ड में चक्कर लगाता है। 2 मिनट 90 सेकेण्ड के बाद किसान के विस्थापन का परिमाण क्या होगा?

(A) 12√2 मी.
(B) 11 मो.
(C) 10.5 मी.
(D) 10√2 मी.

Answer ⇒ D

37. एक प्रयोग के दौरान अंतरिक्षयान से एक सिग्नल को पृथ्वी पर पहुंचने में 5 मिनट का समय लगता है। पृथ्वी पर स्थित स्टेशन से उस अंतरिक्षयान की दूरी क्या है ? (सिग्नल की चाल = प्रकाश की चाल 3 x 108 ms-1)

(A) 7.2 x 108 मी.
(B) 6.3 x 109 मी.
(C) 9 x 108 मी.
(D) 9 x 1010 मी.

Answer ⇒ D

38. किसी वस्तु की लम्बाई 1.214 मीटर पायी गई। इस मापन में न्यूनतम अनिश्चितता क्या होगी?

(A) ± 0.001 मी.
(B) ± 0.002 मी.
(C) ± 0.5 मी.
(D) ± 0.01 मी.

Answer ⇒ A

39. एक वस्तु वृत्ताकार पथ के केन्द्र पर गतिमान है। वस्तु 5 सेकेण्ड में वृत्तीय पथ के केन्द्र पर 60° का कोण बनाती है। इसके कोणीय वेग का मान निकालें।

(A) π/15 रेडि./से.
(B) π/5 रेडि./से.
(C) π/6 रेडि./से.
(D) π रेडि./से.

Answer ⇒ A

Bihar paramedical general science objective 2022

40. एक काँटी पर 60 N के बल से हथौड़े से प्रहार किया गया। काँटी की नोक के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 0.001 cm-2 है। काँटी की नोक द्वारा आरोपित दाब की गणना करें।

(A) 6 x 108 Nm-2
(B) 5 x 106 Nm-2
(C) 2 x 108 Nm-2
(D) 8 x 105 Nm-3

Answer ⇒ A

41. दूध में निम्न डाइ सैकराइड उपस्थित रहता है

(A) ग्लूकोज
(B) लेक्टोज
(C) माल्टोस
(D) सभी

Answer ⇒ B

42. भोजन का अनिवार्य अवयव है

(A) ग्लूकोज
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) स्टार्च

Answer ⇒ D

43. कांच पर लिखने के लिए निम्न अम्ल का प्रयोग किया जाता है

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन फ्लोराइड अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड

Answer ⇒ B

44. निम्न में से कौन भौतिक परिवर्तन है ।

(A) चीनी का जलीय विलयन
(B) दूध से दही बनना
(C) लोहे पर जंग लगाना
(D) अगरबत्ती का जलना

Answer ⇒ A

45. दांतों व हड्डियों में उपस्थित रहता है

(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

Answer ⇒ B

46. 18x-18y को प्राप्त करने के लिए 8(3x-401 ) में क्या जोड़ा जाना चाहिए ? .

(A) 6x – 14y
(B) 14y+6x
(C) 14y-6x
(D) 6xy

Answer ⇒ C

47. उस रेखा का समीकरण क्या होगा, जो y-अक्ष को – 3/4 पर काटती है और धनात्मक x-अक्ष के साथ 45° का कोण बनाती है ? .

(A) 4x -4y = 3
(B) 4x-4ya-3
(C) 3x-3y =4
(D) 3x-3y=-4

Answer ⇒ A

48. यदि एक खुदरा व्यापारी अपने माल के चिह्नित कीमत पर 32% की छूट प्रदान करता है और इस तरह लागत मूल्य पर माल बेचता है, तो % चिह्नित मूल्य क्या था?

(A) 24 प्रतिशत
(B) 47.05 प्रतिशत
(C) 22.34 प्रतिशत
(D) 32 प्रतिशत

Answer ⇒ B

49. बिंदु S(4, – 2) और U(1, 4) को जोड़ने वाले खंड को बिंदु T(3,0) किस अनुपात में विभाजित करता है?

(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 :3
(D) 3 : 2

Answer ⇒ B

Bihar paramedical GK ka question 2022

50. एक कंपनी का लगातार 7 साल का औसत राजस्व 75 लाख रुपये हैं। यदि पहले 4 साल का औसत 70 लाख रुपये हं और अंतिम 4 वर्षों का औसत 82 लाख रुपये हैं, तो चौथे वर्ष का राजस्व ज्ञात कीजिये।

(A) 85 लाख रुपये
(B) 83 लाख रुपये
(C) 81 लाख रुपये
(D) 79 लाख रुपये

Answer ⇒ B

51. (1 + tan2-A)cot A/cosec2Aकिसके बराबर है ?

(A) cot A
(B) tan A
(C) sin A
(D) cos A

Answer ⇒ B

52. एक मिस्त्री एक दीवार को 70 घंटे में बनाता है। 7 घंटे बाद वह विराम लेता है। दीवार का कितना भाग अभी भी बनाना बाकी है?

(A) 0.9
(B) 0.8
(C) 0.5
(D) 0.75

Answer ⇒ A

53. 3.2 घंटों में 216 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मीटर/सेकंड में कार की औसत गति कितनी होनी चाहिए?

(A) 67.5 मीटर/सेकंड
(B) 33.75 मीटर/सेकंड
(C) 37.5 मीटर/सेकंड
(D) 18.75 मीटर/सेकंड

Answer ⇒ D

54. निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूरी तरह विभाज्य है?

(A) 57717
(B) 57627
(C) 55162
(D) 56982

Answer ⇒ A

55. किसी मूलधन पर यदि दो वर्षों का साधारण ब्याज 1400 रुपए और चक्रवृद्धि ब्याज 1449 रुपए है, तो ब्याज दर कितनी है?

(A) 7 प्रतिशत
(B) 3.5 प्रतिशत
(C) 14 प्रतिशत
(D) 10.5 प्रतिशत

Answer ⇒ A

56. ….में सभी भुजाएं सर्वांगसम होते हैं।

(A) आयत
(B) समांतर चतुर्भुज
(C) समचतुर्भुज
(D) पतंग

Answer ⇒ C

57. Pऔर Q क्रमशः 50 और 20 दिनों में एक कार्य पूरा कर सकते हैं। यदि वे एक साथ काम करें तो कितने दिनों में व 70% कार्य पूरा करेंगे ?

(A) 20 दिन
(B) 30 दिन
(C) 40 दिन
(D) 10 दिन

Answer ⇒ D

58. एक बेईमान दूधवाला 24 रु. प्रति लीटर में दूध खरीदता है और उसमें 1/3 पानी डालकर मिश्रण को 32 रु. प्रति लीटर के हिसाब से बेच देता है। उसका लाभ कितना होगा ? –

(A) 33.33 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 77.78 प्रतिशत
(D) 66.67 प्रतिशत

Answer ⇒ C

59. एक बैंक अर्द्ध वार्षिक रूप से 15% चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करता है। एक ग्राहक एक वर्ष में 1 जनवरी और 1 जुलाई को 7200 रु. जमा करता है। वर्ष के अंत में ब्याज के माध्यम से उसे कितनी राशि का लाभ होगा ?

(A) 6803 रु.
(B) 3402 रु.
(C) 1701 रु.
(D) 850 रु.

Answer ⇒ B

Bihar Paramedical Model Paper Practice Set

60. उस केन्द्रीय कोण का माप क्या होगा, जिसका क्षेत्रफल 462 वर्ग सेमी. है और वृत्त की त्रिज्या 21 सेमी. है ? –

(A) 90°
(B) 60°
(C) 30°
(D) 1200

Answer ⇒ D

ENGLISH

Directions (Q-61-70) :

In these questions, you have two brief passages with 5 questions following each passage. Read the passages carefully and choose the best answer to each question out of the four alternative.

PASSAGE-I

Vactions were once the prerogative of the privileged few, even as late as the nineteenth century. Now they are considered the right of all, except for such unfortunate masses as in China, for wliom life, except for sleep and brief periods of rest is uninterrupted toii.
They are more necessary now than before because the average life is well rounded and has become increasingly departmentalized. The idea of vacations, as we conceive it must be incomprehensible to primitive people. Rest of some kind has of course always been a part of the rhythm of human life, but earlier ages did not find it necessary to organise it in the way that modern man has done. Holidays, feast days, were sufficient.

With modern man’s increasing tensions, with the useless quality of so much of his work, this break in the year’s routine became steadily more necessary. Vacations became necessary for the purpose of renewal and repair.

61. The author’s main purpose in this passage is to –

(A) Explore the history of vacations
(B) Tell why vacations have become more common
(C) Contrast holidays and festive occasions with vacation
(D) Demonstrate that vacations are not really necessary

Answer ⇒ B

62. According to the passage, we need vacations now more than ever because we have

(A) A more carefree nature
(B) Much more free time
(C) Little diversity in our work
(D) A higher standard of living

Answer ⇒ A

63. It is implied in the passage that our lives are very

(A) Habitual
(B) Patriotic
(C) Varied
(D) Independent

Answer ⇒ C

64. As used in the passage the word “prerogative’ (line 1) most nearly means

(A) Habit
(B) Privilege
(C) Request
(D) Hope

Answer ⇒ B

65. The contemporary attitude towards vacations is best expressed by which of the following proverbs ?

(A) A penny saved is a penny camed
(B) The devil finds work for idle hands
(C) All work and no play makes Jack a dull boy
(D) Many hands make light work

Answer ⇒ C

PASSAGE-11

In an effort to produce the largest, fastest and most luxurious ship alloai, the British built the S.S. Titanic. It was so superior to anything else on the seas that it was dubbed ‘unsinkable’. So sure of this were the owners that they provided only twenty life boats and rafts, less than one-half the number needed for the 2,227 passengers on board.

Many passengers were aboard the night it rammed an iceberg only two days at sea and more than halfway between England and its New York destination. Because the luxury liner was travelling so fast, it was impossible to avoid the ghostly looking iceberg. An unextinguished fire also contributed to the ship’s submersion. Panic increased the number of casualties as people jumped into the icy water or fought to be among the few to hoard the life boats. Four hours after the mishap, another ship, the ‘Carpathia’, rescued 705 survivors.

The infamous S. S. Titanic had enjoyed only two days of sailing glory on its maiden voyage in 1912 before plunging into 12,000 feet of water near the coast of Newfoundland where it lies today.

66. All of the following are true except that

(A) Only a third of those aboard perished
(B) The Carpathia rescued the survivors
(C) The S. S. Titanic sank near Newfoundland
(D) The S. S. Titanic was the fastest ship afloat in 1912

Answer ⇒ A

67. All of the following contributed to the large death toli except

(A) Panic
(B) Firebird
(C) Speed
(D) The Carpathia

Answer ⇒ D

68. How many days was the S. S. Titanic at sea before sinking?

(A) Two
(B) Four
(C) Six
(D) Twelve

Answer ⇒ A

69. “Maiden voyage” is closest in meaning to

(A) Inaugural
(B) Most elegant
(C) Longest
(D) Final

Answer ⇒ A

bihar paramedical previous year question paper pdf download

70. What does this passage convey ?

(A) The S. S. Titanic proved itself the most seaworthy vessel in 1912 (B) Attempts to rescue the S. S. Titanic’s survivors were not successful
(C) Overconfidence by builders and owners was greatly responsible for
the sinking of the vessel
(D) A lire and panic were the only causes for the sinking the ship

Answer ⇒ C

71. Select the Synonym of
Splayed

(A) nimble
(B) jade
(C) frayed
(D) spread

Answer ⇒ D

72. Select the word with the correct spelling,

(A) humable
(B) customer
(C) breches
(D) boufant

Answer ⇒ B

73. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a. sentence is free from error, select ‘No Error’.
With little creativity and hard work(A)/ the project could have been (B)/ successfully completed.(C)/No error.

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Answer ⇒ A

74. Improve the bracketed part of the sentence.
Hardly had she finished her dinner (then) the doorbell rang.

(A) than
(B) when
(C) while
(D) No improvement

Answer ⇒ B

75. In the following question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase. New kid on the block

(A) New rules which are bound to fail
(B)Ajunior
(C) A new social trend
(D) A newcomer

Answer ⇒ D

76. ‘सुमन को यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि वह फेल हो गया है।’ यह कौन-सा वाक्य है ?

(A) संयुक्त
(B) मिश्रित
(C) साधारण
(D) असाधारण

Answer ⇒ B

77. ‘परोपकार’ शब्द में कौन-सी सन्धि है ?

(A) यण
(B) गुण
(C) वृद्धि
(D) विसर्ग

Answer ⇒ B

78. ‘रामायण’ शब्द का कौन-सा शुद्ध विच्छेदित रूप है ?

(A) रम + आयन
(B) रामा + यन
(C) राम + अयन
(D) राम + एयन

Answer ⇒ C

79. सूरसागर की भाषा है

(A) ब्रज
(B) अवधी
(C) बुंदेली
(D) भोजपुरी

Answer ⇒ A

Bihar Paramedical Inter Level Practice Set PDF Download.

80. ‘सुन्दरता’ शब्द में संज्ञा है

(A) भाववाचक
(B) समुदायवाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक

Answer ⇒ A

81. ‘पण्डित’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) पण्डिताइन
(B) पण्डिती
(C) पण्डितानी
(D) पडितानी

Answer ⇒ C

82. ‘व’ का उच्चारण स्थान है–

(A) कण्ठोष्ठय
(B) दन्तोष्ठय
(C) मुर्धन्य
(D) तालव्य

Answer ⇒ B

83. हिन्दी वर्णमाला में कुल कितने वर्ण हैं ?

(A) 35
(B) 43
(C) 45
(D) 50

Answer ⇒ B

84. जो धातु या शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है उसे क्या कहते हैं?

(A) अव्यय
(B) समास
(C) प्रत्यय
(D) उपसर्ग

Answer ⇒ C

85. निम्नलिखित में से ‘देशज’ शब्द कौन-सा है ?

(A) अग्नि
(B) मयूर
(C) तेंदुआ
(D) सूरज

Answer ⇒ C

86. ‘व्यंजन’ को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(A) हल्.
(B) अच्
(C) लुत्
(D) मूर्धन्य

Answer ⇒ A

87. ‘पंचानन’ शब्द में कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु

Answer ⇒ C

88. ‘लेखक’ शब्द के अन्त में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है?

(A) क
(B) इक्
(C) आक्
(D) अक्

Answer ⇒ D

89. ‘मौन’ का विलोम शब्द कौन-सा है ?

(A) मयंक
(B) विकार
(C) मुखर
(D) मौखिक

Answer ⇒ C

Bihar Paramedical Inter Level Practice Set

90. पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाली पत्रिका को कहा जाता है .

(A) वार्षिक पत्रिका
(B) मासिक पत्रिका
(C) पाक्षिक पत्रिका
(D) साप्ताहिक पत्रिका

Answer ⇒ C

इन्हें भी जरूर पढ़ें : 

Leave a Comment

720 Px X 88Px