Railway Group D Viral Question Paper 2022 : आरआरबी आरआरसी रेलवे ग्रुप डी ( RRB/RRC Railway Group D Examinations ) की परीक्षाएं अभी ली जा रही है, और बहुत सारे अभ्यर्थी अपना परीक्षा दे चुके हैं। और बहुत सारे अभ्यर्थियों का परीक्षा अभी देना बाकी है। इस पोस्ट में आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए गए हैं, जो आपके आने वाले परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जो आने वाले परीक्षाओं में इससे 90% सवाल पूछे जाएंगे। तो आप पूरे प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप अपने परीक्षाओं में बेहतर स्कोर कर पाएं। Railway Group D Viral Question Paper 2022
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित यहां पर 50 से ऊपर प्रश्न आंसर के साथ दिया हुआ है। जो आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं के नजर रखते हुए गेसिंग किया हुआ है। पिछले कुछ रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाओं में जिस आधार पर प्रश्न पूछे गए हैं, उसी आधार पर यहां पर प्रश्न गेसिंग करके दिया गया है। जो आपके लिए अतिमहत्वपूर्ण है। तो सारे प्रश्नों को आप ध्यान से जरूर पढ़ें।
नोट :- रेलवे ग्रुप डी मॉडल प्रैक्टिस सेट का पीडीएफ डाउनलोड करने एवं ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए इस govt.exampreparation.com लिंक पर क्लिक करें।
WhatsApp Group | |
Telegram Group | |
Facebook Group |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.
Railway Group D Viral Question Paper 2022
Que → पुलवामा आतंकी हमला कब हुआ था ?
(A) 14 फरवरी, 2019
(B) 14 मार्च, 2019
(C) 14 अप्रैल, 2019
(D) 14 जनवरी, 2019
Answer ⇒ (A) 14 फरवरी, 2019
Que → कलपक्कम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रिएक्टर का नाम क्या है ?
(A) भाविनी
(B) अप्सरा
(C) गगन
(D) कामिनी
Answer ⇒ (D) कामिनी
Que → छुईमुई पौधा का वैज्ञानिक नाम निम्न में से क्या है ?
(A) ओसिमम टेलीफोरम
(B) मेन्था स्पेकाटा
(C) स्पाइनेशिया ओलिरेसिया
(D) मीमोसा पुडिका
Answer ⇒ (D) मीमोसा पुडिका
Que → ” बेटी बचाओ बटाओ पढ़ाओ” अभियान के तहत कौन-सी योजना बेटियों के खाते में पैसा जमा करने से संबंधित है ?
(A) सुकन्या समृद्धि योजना
(B) बालिका संवर्द्धन स्कीम
(C) सुकोमल योजना
(D) जन बालिका संवृद्धि फ्लीट
Answer ⇒ (A) सुकन्या समृद्धि योजना
Que → भारतीय विशाल गिलहरी किस राज्य का राजकीय पशु है ?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ (C) महाराष्ट्र
Que → राष्ट्रीय गान सबसे पहले कब गाया गया था ?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1913
(D) 1910
Answer ⇒ (B) 1911
Que → अन्तर्राज्यीय परिषद् के संबंध में उपबंध किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनु० 263
(B) अनु० 264
(C) अनु० 324
(D) अनु० 268
Answer ⇒ (B) अनु० 264
Que → “ब्लू माउंटेन ” के नाम से किस पहाड़ी को जाना जाता है ?
(A) नीलगिरी
(B) सतपुड़ा
(C) अरावली
(D) शिवालिक श्रेणी
Answer ⇒ (A) नीलगिरी
Que → निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा किस वर्ष से किस वर्ष तक के बच्चों के लिए संविधान में प्रावधान है ?
(A) 5 से 14 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 7 से 16 वर्ष
(D) 8 से 21 वर्ष
Answer ⇒ (B) 6 से 14 वर्ष
Railway Group D Question Paper With Answer
Que → श्रीहरिकोटा किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Answer ⇒ (C) आंध्र प्रदेश
Que → गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ था?
(A) 5 मार्च, 1931
(B) 12 मार्च, 1932
(C) 2 फरवरी, 1931
(D) 18 मार्च, 1931
Answer ⇒ (A) 5 मार्च, 1931
Que → जूनागढ़ में गिरनार की पहाड़ियों के आस-पास आम की कौन-सी प्रजाति प्रसिद्ध है?
(A) केसर
(B) आम्रपाली
(C) लंगड़ा
(D) सफेदा
Answer ⇒ (A) केसर
Que → मोपला विद्रोह कब हुआ था?
(A) 1911
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1923
Answer ⇒ (C) 1921
Que → थियोफ्रेस्टस किसके जनक कहे जाते हैं?
(A) वनस्पति विज्ञान
(B) जीव विज्ञान
(C) पारिस्थितिकी विज्ञान
(D) भौतिकी विज्ञान
Answer ⇒ (A) वनस्पति विज्ञान
Que → गुब्बारों में भरी जाने वाली गैस कौन सी है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
Answer ⇒ (C) नाइट्रोजन
Que → कंप्यूटर में कैश (cache) मेमोरी कहाँ स्थित होता है?
(A) CUP में
(B) RAM में
(C) ALU में
(D) ROM में
Answer ⇒ (A) CUP में
Que → सर्वाधिक रेलवे लाइन भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ (B) उत्तर प्रदेश
Que → हॉर्नबिल उत्सव किस राज्य का प्रचलित उत्सव है?
(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) नागालैण्ड
(D) मेघालय
Answer ⇒ (C) नागालैण्ड
Railway Group D Question Paper 2022 PDF in Hindi.
Que → लाल सागर को भूमध्यसागर में कौन जोड़ता है?
(A) स्वेज नहर
(B) कील नहर
(C) वोल्गा नहर
(D) गोटा नहर
Answer ⇒ (A) स्वेज नहर
Que → . भारत के संविधान की संसदीय सरकार की अवधारणा किस देश से गृहित की गई थी ?
(a) चीन
(b) आयरलैंड
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
Answer ⇒ (d) इंग्लैंड
Que → . अरब सागर में गिरने वाली सबसे लम्बी भारतीय नदी है ?
(a) ताप्ती
(b) पेरियार
(c) साबरमती
(d) नर्मदा
Answer ⇒ (d) नर्मदा
Que → . कन्नौज की लड़ाई में शेर शाह सूरी द्वारा हुमायूं को………… में पराजित किया गया था।
(a) 1542
(b) 1544
(c) 1540
(d) 1539
Answer ⇒ (c) 1540
Que → भारत का सबसे लम्बा राजपथ है
(a) NH-7
(b) NH–27
(c) NH–44
(d) NH–2
Answer ⇒ (c) NH–44
Que → कान्ची का कैलाश नाथ मन्दिर का निर्माण करवाया ?
(a) नरसिंह वर्मन I
(b) नरसिंह वर्मन II
(c) महेन्द्र वर्मन
(d)राजशेखर
Answer ⇒ (b) नरसिंह वर्मन II
Que → निम्नलिखित देशों में से किसका राष्ट्रीय खेल तीरंदाजी है?
(a) भूटान
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) चीन
Answer ⇒ (a) भूटान
Que → पुरस्कार विजेता फिल्म ‘लिटिल मैजिशियन’ की शूटिंग किस भाषा में की गई थी ?
(a) मराठी
(b) हिंदी
(c) तमिल
(d) अंग्रेजी
Answer ⇒ (d) अंग्रेजी
Que → न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), जिस शब्द के बारे में अक्सर समाचार सुना जाता है, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) विद्युत सब्सिडी
(b) रक्षा
(c) कृषि एवं किसान कल्याण
(d) बैंक ऋण
Answer ⇒ (c) कृषि एवं किसान कल्याण
rrb group d question paper 2022 pdf download
Que → भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड, झारसुगडा ……………है।
(a ) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) तेलंगाना
Answer ⇒ (c) ओडिशा
Que → भारत में गुजरात………… का सबसे बड़ा संसाधक है।
(a) गन्ना
(b) चाय
(c) कॉफी
(d) दूध
Answer ⇒ (d) दूध
Que → एन. सी बोर्दोलोई इनडोर स्टेडियम किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Answer ⇒ (a) असम
Que → भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है मुख्यमंत्री राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा?
(a) अनुच्छेद 122
(b) अनुच्छेद 164
(c) अनुच्छेद 130
(d) अनुच्छेद 162
Answer ⇒ (b) अनुच्छेद 164
Que → ’हाफ गर्ल फ्रेण्ड’ पुस्तिका के लेखक कौन हैं?
(a) चेतन भगत
(b) ट्विंकल खन्ना
(c) एम. एम. अग्रवाल
(d) के. नटवर सिंह
Answer ⇒ (a) चेतन भगत
Que → राजपूत राजवंश के अंगपाल तोमर ने …………..स्थापित किया था।
(a) मालवा
(b) गुजरात
(c) दिल्ली
(d) अजमेर
Answer ⇒ (c) दिल्ली
Que → हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजुरी दे दी है?
(a) बिहार
(b) दिल्ली
(c) झारखंड
(d) असम
Answer ⇒ (d) असम
Que → कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में निम्न में से कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है?
(a) दस प्रतिशत
(b) सात प्रतिशत
(c) दो प्रतिशत
(d) तीन प्रतिशत
Answer ⇒ (b) सात प्रतिशत
Que → हाल ही में भारतीय मूल की किस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है?
(a) प्रमिला जयपाल
(b) कमला हैरिस
(c) मेधा नार्वेकर
(d) माला अडिगा
Answer ⇒ (a) प्रमिला जयपाल
Railway Group D Question Paper PDF in Hindi
Que → हाल ही में Pagar Book ने 2022 तक किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) विराट कोहली
(b) वरुण धवण
(c) अक्षय कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (c) अक्षय कुमार
Que → अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICCI) के नये अध्यक्ष कौन बने है ?
(a) ग्रेग – बार्कले
(b) कपिल देव
(c) ब्रेन लारा
(d) रिकी पोंटिंग
Answer ⇒ (a) ग्रेग – बार्कले
Que → 25 नवम्बर को बिहार विधानसभा के नए स्पीकर कौन नियुक्त हुए है?
(a) तेजस्वी यादव
(b) रजनीश कुमार
(c) विजय चौधरी
(d) विजय सिन्हा
Answer ⇒ (d) विजय सिन्हा
Que → …………………….को कर्नाटक की पहली 3 डी एनीमेशन फिल्म के रूप में जाना जाता है।
(a) मैन ऑन मार्स
(b) छोटा चेतन
(c) रोडसाइड रोमियो
(d) स्लिक रिक
Answer ⇒ (d) स्लिक रिक
Que → गिर राष्ट्रीय उद्यान………में है।
(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Answer ⇒ (b) गुजरात
Que → एन. ए. एल. एस. ए. (NALSA) का सही विस्तारित रूप है
(a) नेशनल लीगल सेफ्टी अथॉरिटी
(b) नेशनल लीगल सर्विसेस अफेयर्स
(c) नेशनल लीग सुप्रीम अथॉरिटी
(d) नेशनल लीगल सर्विसेस अथॉरिटी
Answer ⇒ (d) नेशनल लीगल सर्विसेस अथॉरिटी
Que → निम्नलिखित में से किस स्थान से इसरो (ISRO) एक मिशन में 31 उपग्रहों को लांच किया गया है?
(a) अहमदाबाद
(b) भोपाल
(c) श्रीहरिकोटा
(d) बेंगलुरू
Answer ⇒ (c) श्रीहरिकोटा
Que → . भारत की शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी आकर्शी कश्यप किस खेल से जुड़ी हुई है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) मुक्केबाजी
(d) बैडमिंटन
Answer ⇒ (d) बैडमिंटन
नोट : – अगर आप जनरल कंपटीशन का तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम, फेसबुक एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें। इस ग्रुप पर सभी कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं का मॉडल प्रैक्टिस सेट उपलब्ध किया जाता है। इस ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए Join Now पर क्लिक करें।
WhatsApp Group | |
Telegram Group | |
Facebook Group |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-……
- Railway Group D GK GS Practice Set In Hindi PDF Download – रेलवे ग्रुप डी के क्वेश्चन आंसर, रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2022, RRB Group D Practice Set PDF 2022
- Group D Mock Test In Hindi Free – RRB Group D Online Test in Hindi Free 2022, Railway Group D Test Paper
- RRB/RRC Railway Group D Test Paper : RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi, Group D Previous Year Question Paper PDF Download.
- RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper : आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़।
- Railway Group D Practice Set PDF Download in Hindi – Railway Group D Mock Test in Hindi
RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers