Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 - 23
Bihar Police Practice Set

Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 – 24 : CSBC Bihar Police Constable Exam 2022-23 Practice Set, Bihar Police Set Practice PDF Download.

Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 – 23 : ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ या फ्री मॉक टेस्ट की मदद से बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को क्रैक करें। बिहार पुलिस परीक्षा में प्रत्येक सैंपल पेपर का एक निर्दिष्ट वेटेज होता है इसलिए किसी भी पेपर को मिस न करें। CSBC बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल परीक्षा के लिए मॉक तैयारी और अभ्यास करें और अपने परीक्षा स्कोर की जाँच करें।CSBC Bihar Police Constable Exam 2022-23 Practice Set, Bihar Police Set Practice PDF Download.

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GK Quiz CSBC Online Test


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)


निर्देश-(प्रश्न 1 से 2 तक): निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा दिए गए शब्द का सही पर्यायवाची नहीं है ?

1. देवता

(A) सुर
(B) असुर
(C) अमर
(D) निर्जर

Show Answer
  Answer :- (B) असुर 


2. तारा

(A) अम्बु
(B) तारक
(C) नक्षत्र
(D) नखत

Show Answer
  Answer :- (A) अम्बु  

निर्देश-(प्रश्न 3 से 4 तक): निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्द का विलोम नहीं है ?


3. पाताल

(A) कगार
(B) आकाश
(C) व्योम
(D) नभ

Show Answer
  Answer :- (A) कगार 


4. आग

(A) पानी
(B) जल
(C) पावक
(D) सलिल

Show Answer
  Answer :- (C) पावक 

निर्देश-(प्रश्न 5 से 6 तक): निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है ?


5.

(A) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है
(B) जीवन और साहित्य का निकट सम्बन्ध है
(C) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है
(D) जीवन और साहित्य का गहरा सम्बन्ध है

Show Answer
  Answer :-   (C) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है


6.

(A) सम्भवतः कल तक वर्षा हो जायेगी
(B) सम्भवतः कल तक अवश्य वर्षा हो जायेगी
(C) कल तक निश्चित रूप से वर्षा होने की सम्भावना है
(D) सम्भावना है कल तक निश्चय ही वर्षा

Show Answer
  Answer :-   (A) सम्भवतः कल तक वर्षा हो जायेगी 

होगी निर्देश-(प्रश्न 7 से 8 तक): निम्नलिखित वाक्यों/वाक्यांशों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-


7. वह स्थान जहाँ कोई न हो-

(A) शान्त
(B) भयानक
(C) निर्जन
(D) सुनशान

Show Answer
  Answer :-   (C) निर्जन


8. जिसका कोई शत्रु न हो-

(A) सरल
(B) अजातशत्रु
(C) मृदुभाषी
(D) प्रिय

Show Answer
  Answer :- (B) अजातशत्रु

निर्देश-(प्रश्न 9 से 10 तक): निम्न-: लिखित प्रश्नों में खाली स्थान पर कौन-सा शब्द आयेगा?


9. मेरी ………… से उस विदेशी को चोट पहुँची।

(A) प्रतीक्षा
(B) समीक्षा
(C) अपेक्षा
(D) उपेक्षा

Show Answer
  Answer :- (D) उपेक्षा 


10. वृष्टि न होने से सूखा पड़ने की …… है ।

(A) आशा
(B) आशंका
(C) सम्भावना
(D) चिन्ता

Show Answer
  Answer :-   (B) आशंका

Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 – 23 


11. Find out which part of a sentence has an error-
The sweets (A)/were shared (B)/ between the four girls (C). / No error (D)

Show Answer
  Answer :- (C) / No error 


12.Find out which part of a sentence has an error The long-distance tain (A)/which met wit an accident (B) / was carrying some army personal (C)/No error (D)

Show Answer
  Answer :-   (C)/No error  


13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Ostentation’

(A) Pomp
(B) Pretence
(C) Abundance
(D) Plenty

Show Answer
  Answer :- (A) Pomp  


14. Choose the word opposite in meaning to the given word-

‘Agony’

(A) Pleasure
(B) Laughter
(C) Bliss
(D) Ecstasy

Show Answer
  Answer :-(A) Pleasure   


15. Fill in the blanks-

Most people are influenced by …….. advertisements and tend to believe the claims made about the product.

(A) colourful
(B) aggressive
(C) efficient
(D) vigorous

Show Answer
  Answer :- (A) colourful 

सामाजिक विज्ञान


16. निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?

(A) कालीबंगा
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) आलमगीरपुर

Show Answer
  Answer :- (B) हड़प्पा 


17. ‘चौथ’ नामक कर किसके द्वारा लिया जाता थो?

(A) मराठों द्वारा
(B) मुगलों द्वारा
(C) खिलजियों द्वारा
(D) तुगलकों द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) मराठों द्वारा 


18. निम्नलिखित मुगल बादशाहों का सही क्रम क्या है ?

(A) बाबर, अकबर, जहाँगीर, हुमायूँ
(B) अकबर, जहाँगीर, बाबर, हुमायूँ
(C) बाबर, हुमायूँ, अकबर, जहाँगीर
(D) हुमायूँ, बाबर, अकबर, जहाँगीर

Show Answer
  Answer :-(A) मराठों द्वारा   


19. इनमें से कौन-सा ‘श्वेत महाद्वीप’ कहलाता है ?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) अन्टार्कटिका
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप

Show Answer
  Answer :- (B) अन्टार्कटिका 


20. लाहौर-दिल्ली बस सेवा को कहा जाता है-

(A) सद्भावना एक्सप्रेस
(B) मैत्री एक्सप्रेस
(C) सदा-ए-सरहद
(D) मिलाप

Show Answer
  Answer :-   (C) सदा-ए-सरहद

CSBC Bihar Police Constable Exam 2022-23 Practice Set


21. भूदान आन्दोलन’ किसने शुरू किया था ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) विनोबा भावे
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जयप्रकाश नारायण

Show Answer
  Answer :- (B) विनोबा भावे 


22. किस स्थान पर गौतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश दिया था ?

(A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) बोधगया
(D) सारनाथ

Show Answer
  Answer :- (D) सारनाथ 


23. ‘विजय घाट’ निम्नलिखित में से किसकी समाधि है ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इंदिरा गाँधी

Show Answer
  Answer :- (A) लाल बहादुर शास्त्री 


24. 0° देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता है, कहलाता है-

(A) प्रमुख याम्योत्तर
(B) प्रथम याम्योत्तर
(C) अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) प्रमुख याम्योत्तर


25. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने शुरू की?

(A) लॉर्ड मेटकाफ
(B) लॉर्ड मेकाले
(C) लॉर्ड क्लाइव
(D) लॉर्ड डलहौजी

Show Answer
  Answer :-(B) लॉर्ड मेकाले   


26. ‘फ्लाइंग सिख’ (Flying Sikh) के नाम से किसे जाना जाता है ?

(A) बहादुर सिंह
(B) सुरजीत सिंह
(C) अजीत पाल सिंह
(D) मिल्खा सिंह

Show Answer
  Answer :-   (D) मिल्खा सिंह


27. पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है-

(A) आर्यभट्ट
(B) रोहिणी
(C) चन्द्रमा
(D) मंगल

Show Answer
  Answer :- (C) चन्द्रमा 


28. जापान पर प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया था?

(A) 1945 में
(B) 1939 में
(C) 1946 में
(D) 1947 में

Show Answer
  Answer :-   (A) 1945 में


29. संविधान की प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) तेजबहादुर सप्रू
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) बी० आर० अंबेडकर

Show Answer
  Answer :-(D) बी० आर० अंबेडकर   


30. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है ?

(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) जिला परिषद्
(D) पंचायत समिति

Show Answer
  Answer :-   (C) जिला परिषद्

Bihar Police Set Practice PDF Download.


31. लक्षद्वीप की राजधानी कौन-सी है ?

(A) सिल्वासा
(B) दमन
(C) कवरती
(D) हुबली

Show Answer
  Answer :- (C) कवरती 


32. श्रीलंका की मुद्रा क्या है ?

(A) रुपया
(B) टका
(C) डॉलर
(D) युआन

Show Answer
  Answer :-(A) रुपया   


33. अधिकतर चट्टानों एवं खनिजों में किस तत्त्व की बहुलता होती है ?

(A) सिलिकॉन
(B) कार्बन
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) सिलिकॉन   


34. भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है ?

(A) व्यास
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) रावी

Show Answer
  Answer :- (C) सतलज 


35. ‘डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) महात्मा गाँधी
(B) खुशवंत सिंह
(C) मुल्कराज आनन्द
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :-   (D) जवाहरलाल नेहरू


36. ‘कथकली’ किस राज्य का लोक-नृत्य है ?

(A) केरल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा

Show Answer
  Answer :-   (A) केरल


37. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?

(A) सी० वी० रमन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :-(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर   


38. द्रोणाचार्य पुरस्कार किससे सम्बन्धित है ?

(A) औषधि से
(B) साहित्य से
(C) खेल-कूद शिक्षण से
(D) वीरता से

Show Answer
  Answer :-   (C) खेल-कूद शिक्षण से


39 खजुराहो स्थित है-

(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) उड़ीसा में
(D) मध्य प्रदेश में

Show Answer
  Answer :- (D) मध्य प्रदेश में 


40. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है-

(A) नई दिल्ली में
(B) देहरादून में
(C) खड़गवासला में
(D) वेलिंग्टन में

Show Answer
  Answer :- (B) देहरादून में

Bihar Police Prohibition Constable Mock Test 2022


41. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की थी?

(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस

Show Answer
  Answer :-(A) स्वामी विवेकानन्द   


42. भारतीय मानक समय आधारित है-

(A) 80° पूर्व देशान्तर पर
(B) 82°30′ पूर्व देशान्तर पर
(C) 110° पूर्व देशान्तर पर
(D) 25° पूर्व देशान्तर पर

Show Answer
  Answer :- (B) 82°30' पूर्व देशान्तर पर  


43. कौन-सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) नागालैण्ड
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :- (A) अरुणाचल प्रदेश 


44. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ‘नाथूला’ दर्रा के पार है ?

(A) म्यांमार
(B) थाईलैण्ड
(C) नेपाल
(D) चीन

Show Answer
  Answer :-   (D) चीन


45. पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-

(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) मध्य मण्डल
(D) आयन मण्डल

Show Answer
  Answer :-   (B) क्षोभ मण्डल


46. भारतीय सेना में ‘विजयंत’ नाम है-

(A) एक बन्दूक का
(B) एक राइफल का
(C) एक टैंक का
(D) एक हवाई जहाज का

Show Answer
  Answer :-   (C) एक टैंक का


47. चीनी यात्री फाह्यान ने ……… के काल में भारत की यात्रा की।

(A) हर्षवर्द्धन
(B) अकबर
(C) विक्रमादित्य
(D) पुलकेशिन प्रथम

Show Answer
  Answer :-   (C) विक्रमादित्य


48. प्रख्यात सिने कलाकार पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर में सम्बन्ध है-

(A) बाप-बेटे का
(B) भतीजे-चाचा का
(C) दादा-पौत्र का
(D) चचेरे भाइयों का

Show Answer
  Answer :- (A) बाप-बेटे का 


49. भारत का कौन-सा राज्य चाय उत्पादन के लिए जाना जाता है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) पंजाब
(D) असम

Show Answer
  Answer :-   (D) असम


50. भारत के निम्नलिखित किस राज्य में चावल का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोआ
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :-   (A) पश्चिम बंगाल

CSBC Bihar Prohibition Constable  Model Practice set PDF Download


51. हमारा राष्ट्रीय पुष्प क्या है ?

(A) कमल
(B) गुलाब
(C) सूर्यमुखी
(D) चमेली

Show Answer
  Answer :- (A) कमल 


52. निम्नलिखित में से किस शहर में जंतर-मंतर स्थित है ?

(A) लखनऊ
(B) दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) आगरा

Show Answer
  Answer :- (B) दिल्ली  


53. भारत के निम्नलिखित किस राज्य में दार्जिलिंग अवस्थित है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) असम

Show Answer
  Answer :-  (B) पश्चिम बंगाल 


54. तेलुगु ……… राज्य की राजभाषा है ।

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :- (B) आंध्र प्रदेश  


55. हॉकी मैच में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

(A) 13
(B) 12
(C) 11
(D) 10

Show Answer
  Answer :- (C) 11 


56. संयुक्त राष्ट्र संघ (यू० एन० ओ०) की सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य देश हैं ?

(A) 10
(B) 7
(C) 6
(D) 5

Show Answer
  Answer :- (D) 5 


57. पाकिस्तान की मुद्रा है-

(A) रुपया
(B) दिनार
(C) रियाल
(D) डॉलर

Show Answer
  Answer :- (A) रुपया  


58. नील नदी के किनारे कौन-सी सभ्यता का विकास हुआ था?

(A) रोमन सभ्यता
(B) यूनानी सभ्यता
(C) सिन्धु घाटी सभ्यता
(D) मिस्त्री सभ्यता

Show Answer
  Answer :- (D) मिस्त्री सभ्यता 


59. निम्नलिखित में से कौन-से शहर में महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था ?

(A) कपिलवस्तु
(B) मगध
(C) गया
(D) लुम्बिनी

Show Answer
  Answer :- (C) गया  


60. प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखा था ?

(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) महाकवि कालिदास
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) गौरी शंकर

सामान्य विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (B) महाकवि कालिदास  

CSBC Bihar Prohibition Constable Mock Test 2022 – 23


61. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है-

(A) आभासी प्रतिबिम्ब
(B) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(C) कभी वास्तविक और कभी आभासी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) आभासी प्रतिबिम्ब


62. किसी यंत्र द्वारा 20,000 हर्ट्ज़ से अधिक आवृत्ति की ध्वनि कहलाती है-

(A) इफ्रासोनिक
(B) ऑडीबल
(C) अल्ट्रासोनिक
(D) सबसोनिक

Show Answer
  Answer :-(C) अल्ट्रासोनिक   


63. किसी पदार्थ का सबसे छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है, कहलाता है-

(A) परमाणु
(B) अणु
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

Show Answer
  Answer :-   (B) अणु


64. धातु के किस गुण के कारण उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है ?

(A) आघात वर्ध्यता (Malleability)
(B) तन्यता (Ductility)
(C) ध्वनिकता (Sononorasity)
(D) तनाव (Tensile strength)

Show Answer
  Answer :-(A) आघात वर्ध्यता (Malleability)   


65. दूध को इस्तेमाल करने से पहले हम इसे उबालते क्यों हैं?

(A) सूक्ष्म जीवों को मारने के लिए
(B) सूक्ष्म जीवों को बढ़ाने के लिए
(C) सूक्ष्म जीवों को पैदा करने के लिए
(D) (B) और (C) दोनों

Show Answer
  Answer :-   (A) सूक्ष्म जीवों को मारने के लिए


66. निम्नलिखित में से किसे ‘किसानों का मित्र’कहा जाता है?

(A) सूअर
(B) गाय

(C) कुत्ता
(D) केंचुआ

Show Answer
  Answer :-   (D) केंचुआ

Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 – 23


67. डायनासोर किस कशेरुकी वर्ग से सम्बन्धित थे?

(A) मत्स्य
(B) पक्षी
(C) रेप्टाइल्स
(D) स्तनधारी

Show Answer
  Answer :- (C) रेप्टाइल्स


68. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा रेगिस्तान में आसानी से उग जाता है ?

(A) कमल
(B) आम
(D) कैक्टस
(C) केला

Show Answer
  Answer :- (C) केला  


69. कौन-सा रंग सौर विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक है?

(A) सफेद
(B) काला
(C) भूरा
(D) हरा

Show Answer
  Answer :- (B) काला  

bihar police mock test 2022


70. अम्लीय विलयन का pH मान होता है-

(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7 के बराबर
(D) 10 से अधिक

Show Answer
  Answer :-(A) 7 से कम   


71. किसी पिण्ड का ताप 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा कहलाती है-

(A) गुप्त ऊष्मा
(B) ऊष्मा धारिता
(C) विशिष्ट ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) ऊष्मा धारिता


72. ताँबा और टिन की मिश्रधातु कहलाती है-

(A) पीतल
(B) सोल्डर
(C) काँसा
(D) नाइक्रोम

Show Answer
  Answer :- (C) काँसा 


73. अयस्कों से धातुओं के निष्कर्षण का विज्ञान क्या है ?

(A) मीटीयोरोलॉजी
(B) मैटलार्जी
(C) मैट्रोलॉजी
(D) हायड्रोलॉजी

Show Answer
  Answer :-   (B) मैटलार्जी


74. ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति में जब कार्बन को जलाया जाता है, तो कौन-सा यौगिक बनता है?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer
  Answer :- (B) कार्बन मोनोक्साइड 


75. आलू को किस प्रकार की फसल में वर्गीकृत किया जा सकता है ?

(A) कन्द
(B) अनाज
(C) रेशा
(D) रोपण

Show Answer
  Answer :- (A) कन्द 


76. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक वस्तु चुम्बक जैसा व्यवहार करती है ?

(A) समुद्र
(B) सूर्य
(C) पर्वत
(D) पृथ्वी

Show Answer
  Answer :- (D) पृथ्वी  


77. ‘किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है-

(A) न्यूटन का गति विषयक् प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति विषयक् द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति विषयक् तृतीय नियम
(D) गैलीलियो का गति विषयक् नियम

Show Answer
  Answer :- (A) न्यूटन का गति विषयक् प्रथम नियम  

Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 – 23


78. ठोस का घनत्व जो जल पर तैरता है-

(A) जल के घनत्व से अधिक होता है
(B) जल के घनत्व के बराबर होता है
(C) जल के घनत्व से कम होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) जल के घनत्व से कम होता है 


79. यदि पृष्ठीय क्षेत्रफल घटा दिया जाए, तो पृष्ठ पर कार्यरत् दाब का क्या होगा ?

(A) दाब बढ़ जाएगा
(B) दाब घट जाएगा
(C) यह वही रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (A) दाब बढ़ जाएगा


80. वे पदार्थ जो अपने में से विद्युत् धारा को प्रवाहित नहीं होने देते, कहलाते हैं-

(A) प्रतिरोधक
(B) चालक
(C) विद्युत्-अपघट्य
(D) विद्युत्रोधी

Show Answer
  Answer :- (D) विद्युत्रोधी 

police constable mock test in hindi


81. फारेनहाइट पैमाने में शुद्ध जल का क्वथनांक होता है-

(A) 100°
(B) 104°
(C) 232°
(D) 212°

Show Answer
  Answer :- (D) 212° 


82. सेम, मूंगफली, मटर, चना आदि के पौधों में पाया जाने वाला ‘राइजोबियम लेग्यूमिनोसोरम’ नामक जीवाणु, सामान्यत पौधे के निम्नलिखित अंग में निवास करता है-

(A) तना
(B) पुष्प
(C) मूल
(D) पत्ती

Show Answer
  Answer :- (C) मूल 


83. ‘लीफ ब्लाइट’ नामक रोग अधिकतर निम्नलिखित में पाया जाता है-

(A) अधिक उपज देने वाली धान की फसल
(B) बंगाली चना
(C) गन्ना
(D) शर्बती गेहूँ

Show Answer
  Answer :-(D) शर्बती गेहूँ   


84. निम्नलिखित में से किस कार्य में क्लोरीन का उपयोग नहीं होता है ?

(A) अश्रु गैस और फॉस्जीन जैसी जहरीली गैसों के निर्माण में
(B) विरंजक चूर्ण के निर्माण में
(C) डी. डी. टी. के उत्पादन में
(D) रासायनिक उर्वरक में

Show Answer
  Answer :-   (D) रासायनिक उर्वरक में


85. सागरीय जल में विद्यमान साधारण नमक की मात्रा है-

(A) 2.8%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 12.8%

Show Answer
  Answer :- (A) 2.8%  


86. निम्नलिखित कौन-सी वायु को ग्रीन हाउस वायु कहा जाता है ?

(A) प्राणवायु
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (C) कार्बन डाईऑक्साइड 


87. निम्नलिखित विटामिन के सेवन से स्कर्वी रोग को दूर रखा जा सकता है-

(A) B
(B) C
(C)D
(D) A

Show Answer
  Answer :-(B) C   


88. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?

(A) संवेग
(B) वेग
(C) कोणीय वेग
(D) द्रव्यमान

Show Answer
  Answer :-   (D) द्रव्यमान


89. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसके-

(A) वेग द्वारा
(B) आयाम द्वारा
(C) तरंग-दैर्ध्य द्वारा
(D) आवृत्ति द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) तरंग-दैर्ध्य द्वारा 

bihar police online test in hindi free


90. M.K.S. प्रणाली में बल का मात्रक है-

(A) बढ़ता है
(B) न्यूटन
(C) किग्रा
(D) न्यूटन-मीटर

Show Answer
  Answer :-   (B) न्यूटन


Bihar Police Prohibition Constable Online Free Mock Test 2022 – 23

गणित (Mathematics)


91. निम्नलिखित में से संख्याओं का कौन-सा समुच्चय पाइथागोरस प्रमेय का अनुसरण करता है?

(A) (5, 12, 14)
(B) (2, 3, 7)
(C) (5, 13, 14)
(D) (3, 4, 5)

Show Answer
  Answer :- (D) (3, 4, 5)  


92. प्रथम अभाज्य संख्या है-

(A) 0
(B)1
(C) 2
(D)3

Show Answer
  Answer :- (C) 2  


93. संख्या 458926 में 8 का अंकित मूल्य (Face value) है-

(A)9
(B) 8926
(C) 1000
(D) 8000

Show Answer
  Answer :- (D) 8000 


94. तीन असरेख बिन्दुओं पर होकर जाते हुए कितने वृत्त खींचे जा सकते हैं ?

(A) अनन्त
(B) एक
(C) दो
(D) तीन

Show Answer
  Answer :- (B) एक 


95. एक पंचभुज में कितने आन्तरिक कोण होते हैं?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः

Show Answer
  Answer :- (C) पाँच 


96. एक संख्या के 4 गुने से पन्द्रह कम 9 है। वह संख्या ज्ञात कीजिए-

(A) 6
(B)7
(C) 5
(D) 4

Show Answer
  Answer :-   (A) 6


97. एक व्यक्ति ने 10 चीजें 8 रुपए में खरीदी और 1.25 रुपए के हिसाब से बेच दिया, उसका लाभ होगा-

(A) 56.1/4%
(B) 50%
(C) 19.1/2%
(D) 20%

Show Answer
  Answer :-(A) 56.1/4%/su_spoiler]


98. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं । 40% सेब बेचने के बाद उसके पास 420 सेब बचे । उसके पास कुल कितने सेब थे?

(A) 588
(B) 600
(C) 672
(D) 700

Show Answer
  Answer :- (D) 700 


99. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 'r' और व्यास d' है, तो उसकी परिधि क्या होगी?

(A) πr2
(B) πd2
(C) 2πd
(D) 2πr

Show Answer
  Answer :-(D) 2πr   


100. एक त्रिभुज में एक वृत्त खींचा जाता है । इस चित्र में वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाएँ हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनन्त

Show Answer
  Answer :-  (C) तीन

Bihar Police Constable mock test in hindi


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *