Bihar Civil Court Peon/Clerk Free Mock Test 2023
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश 【प्रश्न 1-40】 : यहाँ कुछ मुहावरे दिये गए हैं। प्रत्येक केही चार वैकल्पिक अर्थ दिए गए हैं उपयुक्त अर्थ का चयन करें
1. कमर टूटना –
【A】 शिथिल हो जाना
【B】 गिर पड़ना
【C】 बहुत दुर्बल हो जाना
【D】 हताश हो जाना
2. कसक होना –
【A】 पछतावा होना
【B】 दर्द होना
【C】 याद आना
【D】 पुरानी चोट उखड़ आना
3. कलेजे पर साँप लोटना –
【A】 भय लगना
【B】 चिल्लाना
【C】 ईर्ष्या करना
【D】 एकदम मौन हो जाना
4. कभी दिन बड़े कभी रात –
【A】 कभी सुख के दिन कभी दुःख के दिन
【B】 प्रकृति का एक नियम
【C】 कभी सोना कभी जागना
【D】 समय का अस्थिर होना
5. किस मुंह से –
【A】 चुप रहना
【B】 मुँह छिपाना
【C】 किस बल पर
【D】 भाग जाना
6. कुर्सी तोड़ना –
【A】 कुर्सी पर उछल-कूद करना
【B】 पूरी तरह डयूटी न करना
【C】 चुपचाप बैठा रहना
【D】 उपद्रव करना
7. खिचड़ी पकाना –
【A】 बेमेल वस्तुओं का मेल करना
【B】 गुप्त सलाह करना
【C】 बातें करना
【D】 हल्का भोजन करना
8. खुले आम, खुले खजाने –
【A】 बेशर्म होना
【B】 मुँहफट होना
【C】 सबके सामने, प्रकट रूप से
【D】 व्यर्थ की बातें करना
9. गड़े मुर्दे उखाड़ना –
【A】 छिपे खजाने की खोज
【B】 इतिहास का अध्ययन
【C】 पुरातत्व का अध्ययन
【D】 पुरानी बातों को दुहराना
10. गंगा नहाना –
【A】 छुट्टी पाना, उद्धार हो जाना
【B】 तीर्थ यात्रा करना
【C】 पुण्य कार्य करना
【D】 मृत्यु को प्राप्त होना
11. गूंगे का गुड़ –
【A】 बेस्वाद वस्तु
【B】 मनमानी
【C】 अनुभव करके भी बता न सकना
【D】 अशुभ समाचार
12. घर-घर में माटी के चूल्हे होना –
【A】 सब जगह क्ले श है
【B】 प्रत्येक परिवार में बँटवारा होता है
【C】 सब समान होना
【D】 मिट्टी का चूल्हा आसानी से बना लिया जाता है
13. चाँद पर थूकना –
【A】 पागलपन का व्यवहार
【B】 अच्छे व्यक्ति की निंदा करना
【C】 लोक-व्यवहार के विरुद्ध आचरण करना
【D】 क्रोध प्रकट करना
14. छठी का दूध याद आना –
【A】 बचपन की याद करना
【B】 बच्चों जैसा व्यवहार करना
【C】 सुध भूल जाना
【D】 बहुत कष्ट होना
15. झख मारना –
【A】 समय व्यर्थ नष्ट करना
【B】 इधर-उधर घूमना
【C】 नौकरी की तलाश में घूमना
【D】 घाटे का व्यापार करना
16. झाडू फेरना –
【A】 सफाई करना
【B】 बरबाद करना
【C】 बात को समाप्त कर देना
【D】 विवाद भूल जाना
17. दाता का हाथ लगना –
【A】 खूब बिक्री होना
【B】 भिक्षा पाना
【C】 शुभ कार्य का आरम्भ
【D】 उद्घाटन
18. दान की बछिया के दाँत देखना –
【A】 व्यवहार-कुशल न होना
【B】 मुफ्त की चीज का मूल्यांकन करना
【C】 पशु-विज्ञान नं जानना
【D】 दान न लेना
19. ध्वजा फहराना –
【A】 विजय प्राप्त करना
【B】 प्रसन्नता व्यक्त करना
【C】 यश पाना
【D】 प्रभाव जमाना
20. नानी याद आना –
【A】 पुरानी बातें याद करना
【B】 नन्साल जाना
【C】 भय के कारण काँपना
【D】 होश ठिकाने आना
21. पत्थर पर कमल जमाना –
【A】 निम्न कुल में श्रेष्ठ बालक का जन्म
【B】 तांत्रिक चमत्कार
【C】 असम्भव बात होना
【D】 एक काव्योक्ति
22. पौ बारह होना –
【A】 विजय की पहचान
【B】 बहुत लाभ होना
【C】 जीत होना
【D】 चौपड़ के खेल का एक दाँव
23. फूटी आँख न भाना –
【A】 कुछ भी न अच्छा लगना
【B】 एक आँख से दिखाई देना
【C】 जरा भी अच्छा न लगना
【D】 आँख फूट जाने पर कुछ भी दिखाई न देना
24. फूला न समाना –
【A】 मतवाला हो जाना
【B】 कपड़े छोटे हो जाना
【C】 इधर-उधर कूदना
【D】 बहुत प्रसन्न होना है
25. बहती गंगा में हाथ धोना –
【A】 मौज करना
【B】 मनमानी करना
【C】 शुद्ध जल में स्नान करना
【D】 अवसर का लाभ उठाना
26. भाड़े का टट्ट –
【A】 किराए का आदमी
【B】 पैसे का लोभी
【C】 कामचोर
【D】 मालिक के साथ धोखा करने वाला सेवक
27. मचा मचा कर खाना –
【A】 वातावरण को गंदा करना
【B】 उत्पात मचाना
【C】 दुष्टता करना
【D】 न स्वयं खाना और न किसी अन्य को खाने देना
28. मुट्ठी गरम करना –
【A】 पिटाई लगाना
【B】 हाथ मिलाना
【C】 व्यायाम करना
【D】 घूस देना
29. मूंछ मुड़ाना –
【A】 नए फैशन करना
【B】 हार मानना
【C】 शर्त लगाना
【D】 पितृहीन होना
30. रंग में भंग डालना –
【A】 परेशान करना
【B】 उत्पात मचाना
【C】 विन डालना
【D】 बिजली गुल कर देना
31. लकीर का फकीर होना –
【A】 सीधी राह पर चलना
【B】 बड़ों की आज्ञा मानना
【C】 किसी की बात न सुनना
【D】 पुराने रीति-रिवाजों से जकड़ा होना
32. लेने के देने पड़ना –
【A】 कुछ का कुछ होना
【B】 व्यापार में हानि होना
【C】 कर्जदार होना
【D】 उल्टी बात करना
33. वचन देना –
【A】 प्रतिज्ञा करना
【B】 आश्वासन देना
【C】 सहारा देना
【D】 मीठी बात कहना
34. साँप-छछंदर की हालत –
【A】 धोखाधड़ी का युद्ध
【B】 जन्मजात बैर
【C】 बराबर वालों के मध्य शत्रुता
【D】 दुविधा की स्थिति
35. सिर पर कफन बाँधना –
【A】 मरने को तैयार रहना
【B】 शवयात्रा में जाना
【C】 सिर्फ सुख की बातें करना
【D】 सिर्फ दुःख की बातें करना
36. सीधे मुँह बात न करना –
【A】 इतराना
【B】 लकवा लग जाना
【C】 घमण्ड करना
【D】 क्रुद्ध होना
37. हाथ धोकर पीछे पड़ना –
【A】 शत्रुता का व्यवहार करना
【B】 पूरी तैयारी के साथ परेशान करना
【C】 बराबर याचना करते रहना
【D】 किसी का कहना न मानना
38. महादेव की बारात –
【A】 शंकर भगवान की बारात
【B】 विचित्र एवं विविध व्यक्तियों का समूह
【C】 भूतों-प्रेतों का समूह
【D】 विभिन्न देवताओं का एकत्र होना
39. विभीषण होना –
【A】 लंका का राजा होना
【B】 घर का भेदी
【C】 भगवान श्रीराम का भक्त राक्षस
【D】 पड़ोसी का दुश्मन
40. नारद होना –
【A】 भगवान का परम भक्त होना
【B】 गप्प मारने वाला व्यक्ति
【C】 इंधर की उधर लगाने वाला व्यक्ति
【D】 सर्वत्र भ्रमण करनेवाला व्यक्ति
निर्देश-【प्रश्न 41-60】 : यहाँ कुछ वाक्य दिए गए हैं। प्रत्येक के अर्थ को व्यक्त करने वाले कुछ मुहावरे दिए गए हैं। उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए –
41. तुम्हारे जैसे लोग तो मूर्ख होते हैं –
【A】 अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर पड़ना
【B】 अक्ल के दुश्मन
【C】 कहो खेत की सुनते खलियान की हैं
【D】 इनमें से कोई नहीं
42. परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके वह अत्यधिक प्रसन्न हुआ –
【A】 हक्का-बक्का रह जाना
【B】 दाँतों तले अँगुली दबाना
【C】 फूला न समाना
【D】 इनमें से कोई नहीं
43. सच्चे न्याय के लिए प्रयुक्त मुहावरा है –
【A】 दूध का दूध पानी का पानी
【B】 बावन तोले पाव रत्ती
【C】 चूल से चूल भिड़ाना
【D】 इनमें से कोई नहीं
44. राम जो बात कह देता है उस पर अटल रहता है –
【A】 बात वाला आदमी
【B】 अलिफ से बे न करना
【C】 प्रतिबद्ध होना
【D】 इनमें से कोई नहीं
45. चुपचाप बैठे रहना –
【A】 कान पर जूं न रेंगना
【B】 कान में तेल डालना
【C】 चिकना घड़ा होना
【D】 इनमें से कोई नहीं
46. महत्वहीन होना –
【A】 किस खेत की मूली
【B】 तीन में न तेरह में
【C】 दो कौड़ी का
【D】 इनमें से कोई नहीं
47. बिना सोचे-समझे काम करना –
【A】 अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर फिरना
【B】 अक्ल का दुश्मन होना
【C】 अक्ल का अजीर्ण होना
【D】 इनमें से कोई नहीं
48. असम्भव को सम्भव बनाने का प्रयत्न करना –
【A】 आसमान के कुलाबे मिलाना
【B】 आसमान के तारे तोड़ना
【C】 छप्पड़ फाड़ कर आना
【D】 इनमें से कोई नहीं
49. लक्ष्मण जी की मुस्कान महर्षि परशुराम के क्रोध को और भी अधिक बढ़ा देती थी ?
【A】 गरम तवे पर पानी पड़ना
【B】 मढी में आग देना
【C】 आग में घी डालना
【D】 इनमें से कोई नहीं
50. कायर युद्ध क्षेत्र से भाग खड़े होते हैं –
【A】 आँखें फेरना
【B】 पीठ दिखाना
【C】 नौ-दो ग्यारह होना
【D】 इनमें से कोई नहीं
51. अच्छा प्रशासक एक ही तरीके से प्रत्येक कर्मचारी से समान काम नहीं लेता हैं –
【A】 एक लकड़ी से हाँकना
【C】 एक आँख से देखना
【B】 गधे-घोड़े का फर्क न करना
【D】 इनमें से कोई नहीं
52. उत्साह होना-
【A】 आँखें चमकना
【B】 कलेजा उछलना
【C】 गज भर की छाती होना
【D】 इनमें से कोई नहीं
53. आगरा निवासी के लिए उपहार-स्वरूप यदि दालमोंठ ले जा जाए-
【A】 उल्टे बाँस बरेली
【B】 उल्टी गंगा बहाना
【C】 तबेली की बला बंदर के सिर
【D】 इनमें से कोई नहीं
54. काम बिगाड़ देना –
【A】 पानी डाल देना
【B】 हाँडी तोड़ देना
【C】 गुड़ गोबर कर देना
【D】 इनमें से कोई नहीं
55. थोड़े से लाभ के लिए अनुचित कार्य करना –
【A】 मुसलमान बनना और वह भी जुलाहे के घर
【B】 तेल की कचौड़ियों पर गवाही देना
【C】 विष्टा पर रोजा खोलना
【D】 इनमें से कोई नहीं
56. झगड़ालू होना –
【A】 चलती हवा से लड़ना
【B】 नाक पर क्रोध होना
【C】 हवा में गाँठ लगाना
【D】 इनमें से कोई नहीं
57. कुछ लोगों का स्वभाव होता है कि अपने पास चीज होते हुए भी दूसरों से चीज माँग कर अपना काम चलाते हैं –
【A】 पराई पत्तल का भात मीठा लगना
【B】 अपने ताँबे के पैसे में सोने का टाँका समझना
【C】 अपना रख, पराया चख
【D】 इनमें से कोई नहीं
58. किसी काम का पूरा पारिश्रमिक न देना –
【A】 उल्लू बनाना
【B】 शोषण करना
【C】 आँखें दिखाना
【D】 इनमें से कोई नहीं
59. अनूठी उक्ति लिखना –
【A】 मौत की सजा सुनाना
【B】 सम्बन्ध तोड़ना
【C】 कलम तोड़ना
【D】 लिखे हुए को काटना
60. सिद्धान्तहीन होना –
【A】 थाली का बैंगन
【B】 पक्षपात करने वाला
【C】 विभिन्न मतों को मानने वाला
【D】 उछल-कूद करने वाला
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Free Mock Test – Bihar Civil Court Clerk/Peon Exam 2023
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Hindi Book Ka PDF Download
- Bihar Civil Court Clerk Previous Year Hindi Question Papers
- Bihar Civil Court ka Question Paper
- Bihar Civil Court ka Hindi ka Question and Answer 2023