Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Unitary Method) Question Paper PDF
अभ्यास
1. 5 पेंसिल का मूल्य 24 रु. है । बताएँ 15 पेंसिलों का मूल्य क्या होगा ?
【A】 72 रु.
【B】 75 रु.
【C】 65 रु.
【D】 इनमें से कोई नहीं
2. 30 लिफाफे का मूल्य 15 रु. है। बताएँ 112 लिफाफे का मूल्य क्या होगा ?
【A】 65 रु.
【B】 56 रु.
【C】 45 रु.
【D】 इनमें से कोई नहीं
3. यदि 4 व्यक्तियों का एक परिवार 52 किग्रा. अनाज महीने भर खा सकते हैं तो 5 व्यक्तियों के एक परिवार को कितने किग्रा. महीने भर खाने के लिए चाहिए ?
【A】 65 किग्रा.
【B】 40 किग्रा.
【C】 20 किग्रा.
【D】 15 किग्रा.
4. रश्मि 17 कुर्सियाँ 960.50 रु. में खरीदती है तो 5650 रु. में वह कितनी कुर्सियाँ खरीदेगी ?
【A】 100
【B】 170
【C】 180
【D】 200
5. यदि 35 छाते का मूल्य 700 रु. हो तो 67 छाते का मूल्य ज्ञात करें –
【A】 1240 रु.
【B】 1340 रु.
【C】 1440 रु.
【D】 1540 रु.
6. 5 मनुष्य एक मैदान की पास को 6 दिनों में काटते हैं। 15 मनुष्य उसी मैदान की घास को कितने दिनों में काट लेगें ?
【A】 20 दिन
【B】 15 दिन
【C】 18 दिन
【D】 5. दिन
7. किसी अनाज के भण्डार से 125 ग्राम प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से 120 दिनों तक राशन दिया जा सकता है। यदि प्रति व्यक्ति प्रति दिन 250 ग्राम के हिसाब से राशन दिए जाएँ तो भण्डार में जमा अनाज कितने दिनों तक चलेगा ?
【A】 108 दिन
【B】 240 दिन
【C】 106 दिन
【D】 105 दिन
8. एक फौजी छावनी में रहनेवाले 1200 सिपाहियों के लिए 70 दिनों की रसद-पानी की व्यवस्था है। 20 दिन बाद 300 सिपाही और आ गए तो शेष रसद-पानी और कितने दिनों तक चलेगें ?
【A】 60 दिन
【B】 40 दिन
【C】 20 दिन
【D】 10 दिन
9. एक मैदान 120 रुपये में साफ कराया गया। यदि रहीम ने इस मैदान का 5/8 भाग साफ किया हो, तो उसे निम्नलिखित में से कौन-सी राशि प्राप्त होगी ?
【A】 45 रुपये
【B】 72 रुपये
【C】 75 रुपये
【D】 192 रुपये
10. रश्मि तथा मंजुला एक काम को क्रमश: 30 दिनों में तथा 45 दिनों में कर सकती है। उन दोनों ने मिलकर काम पूरा किया तथा उनको कुल 150 रू. मजदूरी के रूप में मिले तो मंजुला की मजदूरी निकालें –
【A】 60 रु.
【B】 50 रु.
【C】 40 रु.
【D】 30 रु.
11. माधुरी एक काम को 8 दिन में कर सकती है और जुही उसी काम को 12 दिन में। दोनों मिलकर 3 दिन काम किया। शेष काम को नूतन 2 दिनों में पूरा कर देती हैं। यदि कुल मजदूरी 44 रु. हो तो नूतन को क्या मिला ?
【A】 54 रु.
【B】 64 रु.
【C】 70 रु.
【D】 100 रु.
12. 175 रु. रंजीत, धीरेन्द्र तथा आलोक में इस प्रकार बाँटे कि धीरेन्द्र को रंजीत के हिस्से का 5/2मिले तथा आलोक को रंजीत तथा धीरेन्द्र के मिले हुए हिस्से का 2/3 मिले।
【A】 30 रु, 75 रु, 70 रु.
【B】 40 रु,75 रु, 70 रु.
【C】 30 रु, 50 रु, 70 रु.
【D】 30 रु, 75 रु, 80 रु.
13. विनय को 40 दिन के लिए किसी काम पर इस शर्त के साथ रखा गया कि काम करने पर उसकी दैनिक मजदूरी 4 रु. होगी और अनुपस्थित रहने पर उसे उस दिन 1 रु. दण्ड देना होगा। यदि 40 दिनों में उसे 120 रु. प्राप्त हुआ हो तो वह कितने दिन अनुपस्थित रहा ?
【A】 10 दिन
【B】 9 दिन
【C】 8 दिन
【D】 5 दिन
14. एक पुरुष, एक लड़के का तिगुना काम करता है और एक स्त्री, एक लड़के का दुगुना। यदि किसी कारखाने में 24 पुरुषों, 20 स्त्रियाँ और 16 लड़कों को एक सप्ताह काम करने पर कुल 8160 रु. प्राप्त होते हों तो 27 पुरुषों, 40 स्त्रियाँ और 15 लड़कों को एक सप्ताह काम करने पर प्राप्त कुल राशि ज्ञात करें-
【A】 11220 रु.
【B】 12220 रु.
【C】 520 रु.
【D】 15450 रु.
15. अभय एक कार्य को 4 दिन में तथा आलोक इस कार्य को 6 दिन में पुरा कर सकता है । विनय की कार्य-क्षमता अभय से 3/2 गुनी है। तीनों मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर सकेगें ?
【A】 1.5/12
【B】 7/12
【C】 1.5/7
【D】 इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Simplification) Question Paper PDF Download
- Bihar Civil Court Ka Math ka Question Paper (Fraction)
- Bihar Civil Court ka Math (Square Root and Cube Root) Question Paper 2023
- Free Mock Test – Bihar Civil Court Clerk/Peon Math (H.C.F.) Questions 2023
- [PDF] Bihar Civil Court Previous Year Math (L.C.M.) Question Paper डाउनलोड करें