Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math Question Paper PDF Download (Average)
अभ्यास
1. 110, 111, 112 तथा 113 की औसत क्या होगा ?
【A】 111.5
【B】 101.5
【C】 121.5
【D】 141.5
2. किसी वर्ग के 30 छात्रों का औसत 18 है। जब एक शिक्षक आ जाते हैं तो उनका औसत 19 हो जाता है तो शिक्षक की आयु क्या होगी ?
【A】 39 वर्ष
【B】 49 वर्ष
【C】 59 वर्ष
【D】 इनमें से कोई नहीं
3. वर्ष 1995 में किसी फैक्ट्री के 24 कर्मचारी को निष्काषित किया गया और उनकी आय औसतन 24 रुपया बढ़ा दी गयी तो कर्मचारी को अभी औसत आय क्या है ?
【A】 800 रुपया
【B】 805 रुपया
【C】 810 रुपया
【D】 820 रुपया
4. एक व्यापारी के पास 5 v.C.P. हैं। पहले चार का औसत 8 रुपया है तथा अंतिम चार का औसत 10 रुपया है। यदि पहले v.C.P. का मूल्य 4 रुपया है तो अंतिम V.C.P. का मूल्य होगा –
【A】 12 रुपया
【B】 8 रुपया
【C】 20 रुपया
【D】 40 रुपया
5. किसी कक्षा में प्रथम अंक 87 तथा अंतिम अंक 56 था। भूल से ये 78 तथा 65 लिखे गये, तब वर्ग का औसत अंक क्या होगा ?
【A】 9 अंक से बढ़ेगा
【B】 9 अंक से घटेगा
【C】 आँकड़ें अधूरे हैं
【D】 अपरिवर्तित रहेगा
6. 12 संख्याओं का औसत 15 है। इनमें से 8 संख्याओं का औसत 14.5 है। बाकी की चार संख्याओं का औसत क्या होगा ?
【A】 16
【B】 16.5
【C】 17
【D】 18
7. 27 लड़कों और एक अध्यापक की आयु का औसत 16 वर्ष है। जब अध्यापक की आयु निकाल दी जाती है, तो औसत एक वर्ष कम हो
जाता है । अध्यापक की आयु कितनी है ?
【A】 43 वर्ष
【B】 42 वर्ष
【C】 आँकड़े अधूरे हैं
【D】 इनमें से कोई नहीं
8. 8 परिणामों का औसत 71 है । यदि इनमें से पाँच परिणाम क्रमश: 66, 67, 72, 74, 71 है तो शेष तीनों परिणामों का औसत क्या होगा ?
【A】 72
【B】 72.67
【C】 71.67
【D】 73
9. यदि किसी कार का 5 महीने के लिए पेट्रोल का औसत खर्च 96 लीटर तथा अगले 7 महीने का 120 लीटर है तो उसका मासिक औसत खर्च क्या है ?
【A】 100 लीटर
【B】 105 लीटर
【C】 110 लीटर
【D】 115 लीटर
10. तीन लड़कों की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि उनकी आयु में 3 : 5 : 7 का अनुपात हो तो . सबसे छोटे लड़कों की आयु कितने वर्ष है ?
【A】 21
【B】 18
【C】 9
【D】 15
11. पाँच लगातार सम संख्याओं का औसत क्या होगा ?
【A】 6
【B】 5
【C】 7
【D】 इनमें से कोई नहीं
12. मधुकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक 4 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से जाता है तथा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से साईकिल द्वारा लौट आता है, पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल होगी –
【A】 5 किमी/घंटा
【B】 8.5 किमी/घंटा
【C】 6.4 किमी/घंटा
【D】 इनमें से कोई नहीं
13. सोमवार, मंगलवार, बुधवार तथा बृहस्पतिवार का औसत तापमान 38° था। मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार का औसत तापमान 40° था। यदि सोमवार का तापमान 30° था तो शुक्रवार का तापमान था ?
【A】 38°
【B】 39°
【C】 40°
【D】 30°
14. 4 संख्याओं का कुल योग 20 है। पहले 3 संख्याओं का औसत 5 है, तथा अंतिम 3 संख्याओं का औसत 7 है। यदि दूसरी संख्या 9 है तो तीसरी संख्या क्या होगी?
【A】 1
【B】 2
【C】 3
【D】 4
15. राम के पास, राम और श्याम दोनों के औसत सेव से 10 अधिक है। यदि श्याम के पास 20 सेव हैं तो राम के पास कितने सेब है ?
【A】 40
【B】 60
【C】 80
【D】 100
16. किसी परीक्षा में एक छात्र को कुल औसत योग का 35% नंबर प्राप्त हुआ। यदि छात्र 56 नंबर प्रथम 150 नंबर के प्रश्न-पत्र के लिए प्राप्त करता है तथा 75 नंबर दूसरे 150 नंबर के प्रश्न-पत्र के लिए प्राप्त करता है, तो कितना प्रतिशत नंबर वह 200 के तीसरे प्रश्न-पत्र में प्राप्त करेगा ?
【A】 32%
【B】 42%
【C】 22%
【D】 52%
17. किसी वर्ग में 40 छात्रों का औसत नंबर 29.5 है। तब 3 छात्रों का नंबर 50 से 40, 60 से 55 तथा 31 से 50 बदल दिया जाता है तो वर्ग का नया औसत नंबर क्या है ?
【A】 29.5
【B】 29.6
【C】 29.7
【D】 29.8
18. 30 आदमी की औसत आय 180 रुपया है। 10 और अधिक आदमी के आ जाने से औसत बढ़कर 190 रुपया हो जाता है । तो नए आदमी का औसत आय क्या होगी?
【A】 520 रुपया
【B】 420 रुपया
【C】 320 रुपया
【D】 220 रुपया
19. अभय की आय 1500 रुपया है, तथा संजीव की आय 2400 रुपया है और रंजीत की आय तीनों की आय का औसत से 300 रुपया अधिक है, तो रंजीत की आय क्या होगी?
【A】 2400 रुपया
【B】 2300 रुपया
【C】 320 रुपया
【D】 220 रुपया
20. 1, 5, 7, 8, का औसत क्या होगा?
【A】 10.5
【B】 11.5
【C】 9.5
【D】 इनमें से कोई नहीं
21. 8 व्यक्ति ने एक ट्रस्ट में चंदा दिया। उनमें से 5 ने औसतन 35 रुपया दान किया तथा शेष तीन ने क्रमश: 15 रुपया, 18 रुपया तथा 12 रुपया अधिक दान दिया जो 8 व्यक्ति द्वारा कुल औसतन दान दिया गया था। तो उनका औसत क्या है ?
【A】 54 रुपया
【B】 44 रुपया
【C】 34 रुपया
【D】 24 रुपया
22. “WORLD CUP 2003” में सचिन तेंदुलकर के 16 पारियों का रन औसत कुछ था। 17वीं पारी में उसने 85 रन बनाए । इससे उसके रन औसत 3 बढ़ गया। 17वीं पारी के बाद रनों का औसत क्या होगा?
【A】 34.
【B】 36
【C】 37
【D】 51
23. जब सात परिणामों में प्रत्येक में से 15 घटा दिया जाए तो निम्नलिखित संध्या प्राप्त होती है,-3, 0, -2, 4, 6, 1, 1 सभी परिणामों का औसत होगा –
【A】 17
【B】 16
【C】 15
【D】 14
24. मंजुला एक होटल में अपने आठ साथियों के साथ गयी। उसके आधे साथी ने औसतन 3 रुपया खर्च किए लेकिन मंजुला ने औसत से 2 रुपया अधिक खर्च किया। बताएँ कुल कितना खर्च हुआ ?
【A】 32 रुपया
【B】 24 रुपया
【C】 28 रुपया
【D】 29 रुपया
25. 10 वर्ष पूर्व सिन्हा परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 25 वर्ष है । इस दरम्यान उस परिवार में दो बच्चों का जन्म होने के कारण उस परिवार के सदस्यों की औसत आयु वही है जो 10 वर्ष पहले थी। अगर बच्चों की उम्र में 4 वर्ष का अंतर हो, तो बड़े बच्चे की आयु
क्या है ?
【A】 4 वर्ष
【B】 5 वर्ष
【C】 6 वर्ष
【D】 7 वर्ष
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Civil Court ka Math (Profit & Loss) Ka Question Paper With Answer
- Bihar Civil Court Ka Free Online Set Practice of Math (Percentage)
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Unitary Method) Question Paper PDF
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Simplification) Question Paper PDF Download
- Bihar Civil Court Ka Math ka Question Paper (Fraction)