BIHAR Civil Court (P.T) Math (Partnership) Practice Work Book With Solved Question Papers
अभ्यास
1. धीरेन्द्र तथा विनय मिलकर 1200 रु. में एक चारागाह किराये पर लेता है। धीरेन्द्रं 500 गायों को 9 महीने तक चराता है तथा विनय 900 गायों को 7 महीने तक चराता है, तो धीरेन्द्र को कितना किराया चुकाना पड़ेगा ?
【A】 500 रु.
【B】 450 रु.
【C】 700 रु.
【D】 750 रु.
2. किसी व्यापार में समान समय के लिए P, Q तथा R पूँजी इस प्रकार निवेशित करता है कि लाभांश का जब P को 2 रु. प्राप्त होता है तो को 3 रु. प्राप्त होता है, तथा जब को 5 रु. प्राप्त होता है तो R को 4 रु. प्राप्त होता है। इस प्रकार कुल लाभांश में P को 2000 रु. प्राप्त होता है तो R को प्राप्त होगा –
【A】 2200 रु.
【B】 2400 रु.
【C】 2500 रु.
【D】 4000 रु.
3. अगर व्यापार में A, B तथा C द्वारा लगाए गए पूँजी का 2 : 3 : 4 है तो समान लाभांश प्राप्त करने के लिए लागत के समय का अनुपात होगा –
【A】 6 : 4 : 3
【B】 4 : 5 : 6
【C】 4 : 6 : 3
【D】 3 : 4 : 6
4. अगर किसी व्यापार में 1 वर्ष के लिए लगाए गए M की पूँजी का 2/3 भाग N की पूँजी के 4/5 भाग के बराबर है तथा N की पूँजी का में भाग O की पूँजी के 4/7 भाग के बराबर है, तो M, N तथा O के लाभांश का अनुपात होगा –
【A】 9 : 21 : 16
【B】 9 : 10 : 14
【C】 10 : 9 : 14
【D】 इनमें से कोई नहीं
5. रश्मि ने 21000 रु. लगाकर व्यापार आरम्भ किया। कुछ माह बाद मंजुला भी 36000 रु. लगाकर साझीदार बन गयी। यदि वर्ष के अन्त में दोनों को लाभ का बराबर हिस्सा मिला हो, तो मंजुला कितने महीने बाद व्यापार में सम्मिलित हुई ?
【A】 5 माह
【B】 6 माह
【C】 7 माह
【D】 8 माह
6. एक संयुक्त व्यापार में सीमा तथा रश्मि द्वारा आरम्भ में लगाई गई पूँजियों का अनुपात 11 : 12 है । अन्त में इनके लाभ के भागों में अनुपात 4 : 3 है । यदि सीमा का धन 8 माह तक रहा हो, तो रश्मि का धन कितने माह तक लगा रहा ?
【A】 5 माह
【B】 5.1/2 माह
【C】 6 माह
【D】 6.1/2 माह
7. A, 50000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया। 4 माह बाद B, 90000 रु. लगाकर साझीदार हो गया। वर्ष के अन्त में व्यापार से मिले 22000 रु. के लाभ में B का भाग कितना होगा ?
【A】 16000 रु.
【B】 15000 रु.
【C】 12000 रु.
【D】 10000 रु.
8. 8000 रू. निवेशित कर राकेश ने एक दुकान आरम्भ की। 3 माह वाद 5000 रु. निवेशित करके प्रमोद उसमें सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अन्त में 2350 रु. लाभ हुआ तो उसमें राकेश का भाग प्रमोद के भाग से कितना अधिक होगा?
【A】 1600 रु.
【B】 850 रु.
【C】 800 रु.
【D】 750 रु.
9. A, B तथा C ने क्रमश: 27000 रु,81000 रु. तथा 72000 रु. लगाकर एक दुकान प्रारम्भ की। एक वर्ष बाद इस दकान से प्राप्त लाभ को साझीदारों की पूँजियों के अनुपात में बाँटा गया। यदि B का भाग 36000 रु. है तो कुल लाभ कितना हुआ ?
【A】 116000 रु.
【B】 108000 रु.
【C】 80000 रु.
【D】 इनमें से कोई नहीं
10. शिवेश तथा नीरज ने क्रमश: 12000 रु. तथा 16000 रु. लगाकर व्यापार आरम्भ किया तथा 8 माह बाद मधुकर भी 15000 रु. लगाकर इसमें सम्मिलित हो गया। 2 वर्ष बाद 45600 रु. के लाभ में से मधुकर का भाग कितना होगा?
【A】 12000 रु.
【B】 21200 रु.
【C】 19200 रु.
【D】 14400 रु.
11. x, y तथा ? ने क्रमश: 2000 रु. 3000 रु. तथा 4000 रु. लगाकर व्यापार आरम्भ किया। 12 माह बाद x ने अपनी पूँजी वापस ले लिया तथा y एवं z ने 12 माह और व्यापार चलाया। यदि 24 माह बाद कुल लाभ 3200 रु. हो, तो x का भाग इसमें से कितना होगा ?
【A】 400 रु.
【B】 600 रु.
【C】 800 रु.
【D】 1000 रु.
12. x तथा y ने मिलकर एक व्यापार आरम्भ किया। इसमें x नेy से तिगुना धनy से दुगुने समय के लिए निवेशित किया। यदि कुल लाभ में से】 को 4000 रु. मिला हो तो कुल लाभ क्या है ?
【A】 28,000 रु.
【B】 20,000 रु.
【C】 16,000 रु.
【D】 24,000 रु.
13. रश्मि तथा उसके एक दोस्त मिलकर एक व्यापार आरम्भ किया। रश्मि ने 20000 रु. 6 माह के लिए लगाये तथा उसके दोस्त की पूँजी 12 माह तक लगी रही । वर्ष के अन्त में 9000 रु. के लाभ में से रश्मि को 6000 रु. मिला तो रश्मि के दोस्त
का धन कितना है ?
【A】 5,000 रु.
【B】 10,000 रु.
【C】 30,000 रु.
【D】 40,000 रु.
14. M, N, O ने क्रमश: 3 : 5 : 7 के अनुपात में पूँजी लगाकर व्यापार आरम्भ किया। एक वर्ष बाद 0 ने 337600 रु. और निवेशित कर दिया तथा M ने 45000 रु. निकाल लिया। भव | निवेशित धनों का अनुपात 24 : 59 : 167 हो गया । भारम्भ ने M ने कितना धन लगाया था ?
【A】 141800 रु.
【B】 45800 रु.
【C】 96000 रु.
【D】 इनमें से कोई नहीं
15. A, B, C मिलकर व्यापार करते हैं। यदि Aकी पूँजी, B की पूंजी से 3 गुनी हो तथा B की पूँजी, C की पूंजी की 5 गुनी हो, तो उनकी पूँजियों का अनुपात क्या होगा ?
【A】 6 : 2 : 3
【B】 5 : 3 : 2
【C】 3 : 9 : 2
【D】 6 : 10 : 15
16. A तथा x मिलकर एक व्यापार करते हैं और 3:2 के अनुपात में धन लगाते हैं। कुल लाभ का 5% दान में दे दिया जाता है। यदि A के लाभ का हिस्सा 855 रुपया हो, तो कुल लाभ कितना हुआ ?
【A】 1576 रु.
【B】 1500 रु.
【C】 1425 रु.
【D】 1537.50 रु.
17. अगर किसी व्यापार में A, 3000 रुपया 1 साल के लिए लगाता है, तो B कितने रुपये लगाए कि लाभ एक साल बाद 3 : 2 के अनुपात में बँटे ?
【A】 2000 रु.
【B】 4000 रु.
【C】 8000 रु.
【D】 इनमें से कोई नहीं
18. A तथा 3 क्रमश: 5 और 6 के अनुपात में पूँजियाँ लगाकर एक व्यापार प्रारंभ करते हैं। 8 महीने बाद A अपनी पूँजी निकाल लेता है । यदि उनको लाभ 5 : 9 के अनुपात में मिले तो B की पूँजी कितने समय तक लगी रही ?
【A】 4 माह
【B】 12 माह
【C】 8 माह
【D】 इनमें से कोई नहीं
19. एक मैदान में आलोक 10 भेड़ें 3 सप्ताह तक तथा अमीत 15 भेड़ें 4 सप्ताह तक चराता है। यदि मैदान का किराया 60 रुपया हो तो उनको यह किराया किस अनुपात में देना चाहिए ?
【A】 1 : 2
【B】 2 : 1
【C】 40 : 20
【D】 20 : 40
20. मधुकर तथा संजीव एक व्यापार प्रारंभ करते हैं। उन्हें कुछ लाभ होता है जिसे वे 2 : 3 में बाँट लेते हैं। यदि मधुकर 40 रुपया लगाए हो, तो संजीव ने कितने रुपये लगाए ?
【A】 100 रु.
【B】 90 रु.
【C】 80 रु.
【D】 60 रु.
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Patna Civil Court Clerk Mock Test – Attempt Total 100+ Tests here! Math (Ratio and Proportion)
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math Question Paper PDF Download (Average)
- Civil Court ka Math (Profit & Loss) Ka Question Paper With Answer
- Bihar Civil Court Ka Free Online Set Practice of Math (Percentage)
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Unitary Method) Question Paper PDF