Bihar Civil Court Clerk Peon previous year Question pdf in Hindi – Math (Time & Distance)
अभ्यास
1. एक व्यक्ति 5 घंटे में धारा की दिशा में 40 किलोमीटर जाता है तथा 8 घंटे में वापस लौट आता है, तो धारा की चाल क्या है ?
【A】 1.5 किमी/घंटा
【B】 2.5 किमी/घंटा
【C】 3.5 किमी./घंटा
【D】 इनमें से कोई नहीं
2. निवेदिता पहले घंटे में 10 किमी/घंटे की रफ्तार से, दूसरे घंटे में 20 किमी/घंटे की रफ्तार से तथा तीसरे घंटे में 30 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती है, तो इस दरम्यान उसकी औसत चाल क्या है ?
【A】 80 किमी/घंटा
【B】 20 किमी./घंटा
【C】 60 किमी/घंटा
【D】 इनमें से कोई नहीं
3. अगर चाल को वास्तविक चाल के 3/5 गुणा कर दिया जाए तो मंजुला अपने कॉलेज 20 मिनट देर से पहुँचती है, तो नए चाल से उसकी कॉलेज जाने में कितना समय लगता है ?
【A】 80 मिनट
【B】 90 मिनट
【C】 50 मिनट
【D】 इनमें से कोई नहीं
4. जब एक ट्रेन रवाना होती है, तो उसमें 240 यात्री हैं। पहले स्टॉप पर उसमें से 12 यात्री उतर जाते हैं और 22 यात्री चढ़ जाते हैं। दूसरे स्टॉप पर गाड़ी में बैठे 20% यात्री उतर जाते हैं। तीसरे स्टॉप पर 32 यात्री चढ़ जाते हैं और कुछ उतर जाते हैं। वर्तमान में गाड़ी में उन यात्रियों के 80% यात्री हैं जितने यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई थी। तीसरे स्टॉप पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या कितनी थी ?
【A】 132
【B】 40
【C】 120
【D】 110
5. 5 बन्दर, 5 केले 5 मिनटों में खाते हैं, तो 20 बन्दर, 20 केले कितने मिनटों में खायेंगे ?
【A】 10 मिनट
【B】 20 मिनट
【C】 5 मिनट
【D】 1 मिनट
6. एक वायुयान 780 किलोमीटर की दूरी 2 घंट 10 मिनट में तय करता है। वायुयान की चाल मीटर/सेकण्ड में क्या होगी ?
【A】 5/3 मी./से.
【B】 100 मी./से.
【C】 10 मी./से.
【D】 1000 मी./से.
7. 120 किमी./प्रति धण्टे की गति से चलती हुई एक रेलगाड़ी P समान दिशा में चलती हुई रेलगाड़ी Q को 2 मिनट में पार कर जाती है। यदि P और Q रेलगाड़ी की लंबाई क्रमश: 100 गीटर और 200 मीटर हों तो रेलगाड़ी Q की किमी. प्रति घंटा में गति ज्ञात करें।
【A】 100 किमी/घंटा
【B】 90 किमी/घंटा
【C】 111 किमी/घंटा
【D】 85 किमी/घंटा
8. रश्मि 3 किमी. जाने में 20 मिनट लगाती है। यदि मुक्ता 20% तेज गति से चल रही हो तो एक ही दूरी तय करने में वह कितना समय लेगी?
【A】 25 मिनट
【B】 12 मिनट
【C】 16.1/3 मिनट
【D】 16.2/3 मिनट
9. 60 मीटर लम्वे प्लेटफॉर्म के उस सिरे पर जिधर से रेलगाड़ी आती है वहाँ मंजुला खड़ी है और उसे रेलगाड़ी 4 सेकण्ड में पार कर जाती है। यदि रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म को 6 सेकण्ड में पार करती हो, तो रेलगाड़ी की लम्बाई क्या है ?
【A】 125 मी.
【B】 150 मी.
【C】 120 मी.
【D】 130 मी.
10. एक 540 मी. लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी./घण्टा की गति से जा रही है । वह एक 180 मीटर लम्बी गुफा को पार करने में कितना समय लेगी?
【A】 40 से.
【B】 44 से.
【C】 48 से.
【D】 52 से.
11. एक नाव प्रवाह के विपरित N से M बिन्दुओं के बीच और प्रवाह की दिशा में M से N बिन्दुओं के बीच की दूरी 3 घंटे में पूरी करती है। यदि स्थिर जल में नाव की गति 9 किमी/घंटे हो और धारा की गति 3 किमी/घंटे हो तो बताएं M से N की बीच की दूरी कितनी है ?
【A】 15 किमी.
【B】 14 किमी.
【C】 13 किमी.
【D】 12 किमी.
12. स्थिर पानी में रंजीत 8 किमी/घंटे की चाल से तैरता है। यदि नदी की बहने कि दिशा में वह 44 किमी. की दूरी 4 घंटे में तय कर लेता है, तो बताएँ नदी की चाल क्या है ?
【A】 3 किमी/घंटे
【B】 5 किमी/घंटे
【C】 10 किमी/घंटे
【D】 इनमें से कोई नहीं
13. एक रेलगाड़ी स्टेशन A से स्टेशन B तक 64 किमी. प्रति घंटे की चाल से जाती है तथा वापस कुछ धीमी गति से आती है। यदि पूरी यात्रा में गाड़ी की औसत गति 56 किमी/घंटे हो, तो वापसी में उसकी गति कितनी थी ?
【A】 19.8 किमी/घंटे
【B】 49.8 किमी/घंटे
【C】 59.0 किमी/घंटे
【D】 इनमें से कोई नहीं
14. दो स्टेशन सचिवालय हॉल्ट तथा राजेन्द्र नगर टर्मिनल एक-दूसरे से 110 किमी. की दूरी पर एक सीधी सड़क पर हैं। एक स्कूटर सवार सचिवालय हॉल्ट से प्रात: 7 बजे 20 किमी./घंटे की गति से राजेन्द्र नगर टर्मिनल की ओर चलता है। एक अन्य स्कूटर सवार राजेन्द्र नगर टर्मिनल से प्रात: 8 बजे 25 किमी./घंटे की गति से सचिवालय हॉल्ट की ओर चलता है, किस समय वे परस्पर मिलेंगे ?
【A】 प्रात: 9 बजे
【B】 प्रात: 10 बजे
【C】 दोपहर 12 बजे
【D】 प्रात: 11 बजे
15. एक बैंक के कर्मचारी अपने घर से 5 किमी/घंटे की चाल से चलकर अपने कार्यालय में नियत समय से 5 मिनट देर से पहुँचता है। यदि वह 6 किमी/घंटे की चाल से चले तो नियत समय से 5 मिनट पहले पहुँच जाता है। उसके घर से उसके कार्यालय की दूरी कितनी है ?
【A】 5 किमी.
【B】 10 किमी.
【C】 15 किमी.
【D】 इनमें से कोई नहीं
16. एक रेलगाड़ी x की लम्बाई विपरीत दिशा से आ रही। रेलगाड़ी की लम्बाई से 25% अधिक है। रेलगाड़ी y की गति का पता लगाने के लिए कथन 【P】 तथा 【Q】 में किसमें दी गयी जानकरी आवश्यक है ?
कथन 【P】 : रेलगाड़ी x की चाल 100 किमी/घंटा है।
कथन 【A】 : उन्होंने एक-दूसरे के पार करने में 75 सेकण्ड का समय लिया।
【A】 केवल कथन 【P】 पर्याप्त नहीं है
【B】 केवल कथन 【Q】 पर्याप्त है
【C】 कथन 【P】 तथा 【Q】 कथन मिलकर भी पर्याप्त नहीं हैं
【D】 कथन 【P】 तथा 【Q】 दोनों मिलकर आवश्यक हैं
17. गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति बिजली के खम्भों को गिन रहा है। यदि दो खम्भों के बीच की दूरी 60 मीटर तथा गाड़ी की चाल 42 किमी./घंटा है, तो 5 घंटे में वह कुल कितने खम्भे गिनेगा ?
【A】 3500
【B】 3600
【C】 3800
【D】 इनमें से कोई नहीं
18. किसी निश्चित गति से चली आ रही एक रेलगाड़ी एक प्लेटफॉर्म को 20 सेकण्ड में पार कर लेती है। उक्त रेलगाड़ी की गति का पता लगाने के लिए कथन 【P】 और 【Q】 में से किसमें दी गई जानकारी आवश्यक है ?
कथन 【P】 : उस रेलगाड़ी की लम्बाई ।
कथन 【Q】 : प्लेटफॉर्म की लम्बाई ।
【A】 केवल कथन 【P】 आवश्यक है
【B】 केवल कथन 【Q】 आवश्यक है
【C】 कथन 【P】 और कथन 【A】 दोनों ही एक साथ आवश्यक हैं
【D】 इनमें से कोई नहीं
19. एक रेलगाड़ी जो 84 किमी/घंटा की गति से पटरियों पर दौड़ रही है, दूसरी दिशा से 6 किमी/घंटे की गति से दौड़ने वाले एक व्यक्ति को 4 सेकण्ड में पार कर लेती है। गाड़ी की लम्बाई कितने मीटर है ?
【A】 100 मीटर
【B】 50 मीटर
【C】 25 मीटर
【D】 इनमें से कोई नहीं
20. एक नाविक अपनी नाव से किसी नदी में पानी की धारा के साथ 21 किमी. दूर किसी अन्य स्थान को जाता है और फिर पहले वाले स्थान पर लौट आता है । इस प्रकार उसे कुल 10 घण्टे का समय लगता है । वह देखता है कि धारा के साथ जितनी देर में वह 7 किमी. जाता है, उतनी ही देर में वह धारा के विपरीत 3 किमी. जा सकता है, नाव और नदी की चाल क्या है ?
【A】 5 किमी./घंटा, 2 किमी./घंटा
【B】 8 किमी./घंटा, 2 किमी./घंटा
【C】 आँकड़े अधूरे हैं
【D】 इनमें से कोई नहीं
21. एक सिपाही ने 250 मीटर की दूरी पर एक चोर देखा । यदि चोर 5.0 किमी./घंटा की दर से दौड़ रहा हो तथा सिपाही 5.5 किमी./घंटा की दर से तो सिपाही चोर को कितने समय में पकड़ लेगा ?
【A】 10 मिनट
【B】 20 मिनट
【C】 30 मिनट
【D】 इनमें से कोई नहीं
22. एक नाव की चाल धारा के विपरीत दिशा में तथा धारा की दिशा में 7 : 2 है। तो नाव की चाल ठहरे हुए पानी में तथा धारा की दिशा में किस अनुपात में होगा ?
【A】 5 : 9
【B】 9 : 5
【C】 8 : 5
【D】 इनमें से कोई नहीं
23. किसी जहाज का ठहरे हुए पानी में चाल 73 “किमी./प्रति घंटा है। यह 24 किमी. धारा के विपरीत दिशा में जाता है तथा उसी समय में धारा की तरफ 6 किमी. जाता है, तो धारा की चाल क्या है ?
【A】 4.1/2 किमी/घंटा
【B】 3 किमी./घंटा
【C】 2 किमी./घंटा
【D】 इनमें से कोई नहीं
24. जुली 2.1/4 किमी. प्रति घंटा से स्कूल जाती है। यदि वह 1/4 किमी. प्रति घंटा तेज जाती हो तो वह 8 मिनट अपने समय से पहले स्कूल पहुँच जाती है। जुली के घर से स्कूल की दूरी क्या है ?
【A】 5 किमी.
【B】 4 किमी.
【C】 3 किमी.
【D】 2 किमी.
25. सीमा 4.8 किमी. प्रति घंटा से चलती है तो अपने कॉलेज 15 मिनट पहले पहुँचती है। यदि वह उसी दूरी को 6 किमी. प्रति घंटा से चलती है तो वह अपने कॉलेज 30 मिनट पहले पहुँचती है, तो कुल कितनी दूरी तय किया गया ?
【A】 6 किमी.
【B】 8 किमी.
【C】 5 किमी.
【D】 इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Bihar Civil Court Peon Orderly Recruitment Exam Practice Set – Math (Time & Work)
- पटना सिविल कोर्ट क्लर्क चपरासी प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2022 -23, Math (Compound Interest)
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Math (Simple Interest) ka Mock Test
- BIHAR Civil Court (P.T) Math (Partnership) Practice Work Book With Solved Question Papers
- Patna Civil Court Clerk Mock Test – Attempt Total 100+ Tests here! Math (Ratio and Proportion)