SSC GD Constable Exam 2023 Model Practice Set
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
निर्देश – 【 प्रश्न 1 से 4 तक 】 : नीचे दिए गए: विकल्पों में से संबंधित अक्षरों / शब्द/संख्या/ आकृति को चुनिए-
1. 16:56:: 32:?
【A】 96
【B】 112
【C】 120
【D】 128
2.ACEG : IKMO : : QSUW : ?
【A】 YZCE
【B】 YACD
【C】 YBCE
【D】 YACE
3. सुरक्षित : निरापद :: रक्षा करना : ?
【A】 चौकसी करना
【B】 पाशित करना
【C】 निश्चित करना
【D】 परिरक्षित करना
4. प्रश्न – आकृतियाँ :
v
5. निम्नलिखित चार उत्तरों में से कौन – सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा
【1】 दीवार
【2】 चिकनी मिट्टी
【3】 मकान
【4】 कमरा
【5】 ईंटें
【A】 5, 2, 1, 4, 3
【B】 2, 5, 4, 1, 3
【C】 2, 5, 1, 4, 3
【D】 1, 2, 3, 4, 5
6. दी गई अक्षर – श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा ?
ab–baa–ab-
【A】 baabb
【B】 a abab
【C】 aaba a
【D】 aaaaa
निर्देश – 【 प्रश्न 7 से 9 तक】 : निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या/अक्षर / आकृति को ज्ञात कीजिए –
7. BMO, EOQ, HQS, …… ? ……
【A】 SOW
【B】 LMN
【C】 KSU
【D】 SOv
8. 5, 9, 13, 17, …..? ……, 25
【A】 27
【B】 23
【C】 21
【D】 19
9.
10. निम्नलिखित प्रश्न में आपको निम्नलिखित प्रतीकों के अनुसार दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनना है
यदि > = ÷ , v = x, < = +, + = -, + ==, × =<,- = >
【A】 6 < 2 > 3 ^ 8 v 4 + 13
【B】 6 ^ 2 < 3 > 8 < 4 – 13
【C】 6 v 2 < 3 ^ 8 > 4 × 13
【D】 6 > 2 v 3 < 8 ^ 4 + 13
11. नीचे दिए हुए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
6 15 20
8 4 5
3 5 20
_____________
51 65 ?
【A】 56
【B】 120
【D】 12
【C】 51
12. नीचे बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है । इसके पश्चात् चार शब्द उत्तर के रूप में दिए हैं । दिए गए अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को नहीं बना सकते । उसको चुनिए गए
‘INTERNATIONAL’
【A】 ALONE
【B】 NOTE
【C】 LATER
【D】 RADIO
13. रोहन उत्तर की ओर 3 किमी. की दूरी तय करता है, तब अपने बाईं ओर मुड़कर 2 किमी० तक चलता है । वह फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 3 किमी० तक चलता है । इस बिन्दु से वह फिर बाईं ओर मडकर 3 किमी० चलता है । अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितने किमी० दूर है ?
【A】 5 किमी०
【C】 2 किमी०
【B】 3 किमी ०
【D】 1 किमी ०
14. प्रश्न में दो कथन दिये गये हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गये हैं । आपको मानना है कि कथन सत्य हैं चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों । आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन – सा / कौन-से निश्चित रूप से कथनों द्वारा सही निकाला जा सकता है / सकते हैं, यदि कोई हो ।
कथन :
1. कुछ पेय रस होते हैं ।
2. कोई भी ड्रिंक्स पेय नहीं होते हैं ।
निष्कर्ष :
1. कुछ रस ड्रिंक्स होते हैं ।
II. कोई भी पेय रस नहीं होते हैं ।
【A】 केवल निष्कर्ष I सही है
【B】 केवल निष्कर्ष II सही है
【C】 दोनों निष्कर्ष I और II सही है
【D】 ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II
15. निम्नलिखित में से कौन-सा आदमियों, कृंतकों और जीवधारियों को निरूपित करता है ?
【A】 1
【B】 2
【C】 3
【D】 4
16. नीचे दिए गए चित्र में कितने आयत हैं ?
【A】 24
【B】 16
【C】 22
【D】 14
17. एक परिवार की सामूहिक फोटो खींचते समय पिता को पुत्र के बाईं ओर तथा दादा के दाईं ओर बैठे हुए पाया गया । माता अपनी पुत्री के दाईं ओर, किन्तु दादा के बाईं ओर बैठी थी ।
मध्य स्थान में कौन बैठा था ?
【A】 पुत्र
【B】 दादा
【C】 पिता
【D】 माता
18. एक संयुक्त परिवार में पिता, माँ, 3 विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री हैं । पुत्रों में से 2 के दो-दो पुत्रियाँ हैं और एक के एक पुत्र है संख्या कितनी है ? । इस परिवार में कुल महिला सदस्यों की संख्या कितनी है
【A】 2
【C】 6
【B】 3
【D】 9
19. निम्नलिखित आकृति में, बलिष्ठ व अनुशासित लड़कों को कौन-से अंक प्रदर्शित करते हैं ?
【A】 1
【B】 2
【C】 6
【D】 10
20. कौन – सी उत्तर आकृति दी हुई प्रश्न आकृति को पूरा करेगी ?
निर्देश – 【 प्रश्न 21 से 24 तक 】 : नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द / अक्षर / संख्या / आकृतियाँ चुनिए-
21.
【A】 विश्लेषण
【B】 खोज
【C】 निष्कर्ष
【D】 अन्वेषण
22.
【A】 ORU
【B】 CFI
【C】 HKN
【D】 FJM
23.
【A】 27
【B】 64
【C】 125
【D】 144
24.
25. उत्तर विकल्पों में चार संख्या – समुच्चय दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या – समुच्चय को पहचानें जो प्रश्न में दिए गए समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो – दिया गया समुच्चय
【32, 24, 8 】
【A】 【42, 34, 16】
【B】 【24,16,0】
【C】 【34, 24, 14】
【D】 【26, 32, 42】
सामान्य जानकारी
26. इनमें से कौन – सा देश दक्षेस 【SAARC】 का सदस्य नहीं है ?
【A】 बांग्लादेश
【B】 भूटान
【C】 मालद्वीप
【D】 म्यांमार
27. निम्न में सें किस शासक वंश के राज्य की राजधानी सुमेलित नहीं है ?
【A】 प्रतिहार – कन्नौज
【B】 पल्लव – कांची
【C】 चालुक्य – तंजौर
【D】 सेन – लखनौती
28. निम्नलिखित में से किस भू-राजस्व व्यवस्था को ‘टोडरमल प्रणाली’ कहा जाता है ?
【A】 जब्ती प्रणाली
【B】 गल्ला बख्शी प्रणाली
【C】 कनकूत प्रणाली
【D】 नसक प्रणाली
29. निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन-से कारण हैं ?
1. ऑक्सीडेशन
2. रिडक्शन
3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया
4. CO2 के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया
【A】 1 और 2
【B】 2 और 3
【C】 3 और 4
【D】 1 और 3
30. भारत के किस राज्य से यह साक्ष्य मिला है कि सिंधु घाटी के लोग गर्त में निवास करते थे ?
【A】 कश्मीर
【B】 बिहार
【C】 तमिलनाडु
【D】 मध्य प्रदेश
31. सिंधु घाटी के लोगों को निम्नांकित में से किस धातु की जानकारी नहीं थी ?
【A】 तांबा
【B】 जस्ता
【C】 लोहा
【D】 सीसा
32. अजन्ता की चित्रकारी का संबंध निम्नांकित में से किस काल से है ?
【A】 मौर्य काल
【B】 गुप्त काल
【C】 कुषाण काल
【D】 उत्तर वैदिक काल
33. मृदा में जीवों के हैं । इन्हें सड़े गले अवशेष मिले होते कहा जाता है ।
【A】 खनिज
【B】 जीवमंडल
【C】 लवणीय मृदा
【D】 ह्यूमस
34. किस भारतीय नेता ने बनारस के राजा शिव प्रसाद के साथ मिलकर 1885 ई. में कांग्रेस की स्थापना का विरोध किया था ?
【A】 सर सैय्यद अहमद खाँ
【B】 मुहम्मद अली जिन्ना
【C】 अब्दुल नकीव खाँ
【D】 महात्मा गाँधी
35. राष्ट्रीय राजमार्ग की देख-रेख की जिम्मेदारी होती है
【A】 राज्य सरकार पर
【B】 केन्द्र सरकार पर
【C】 उपरोक्त दोनों मिलकर
【D】 इनमें से कोई नहीं
36. लव इज टूथ, टूथ इज लव 【Love is turth,”Truth is love】 उक्ति है
【A】 शेक्सपीयर की
【C】 जॉन कीट्स की
【B】 मिल्टन की
【D】 बर्डसवर्थ की
37. पतझड़ वन 【Decidious forest】 सामान्यतः किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ?
【A】 कड़कती ठंडी
【B】 तीव्र गर्मी
【C】 कड़कती ठंडी कम गर्म
【D】 तीव्र गर्मी सामान्य ठंडी
38. स्वेज नहर की लम्बाई लगभग कितनी है ?
【A】 64.8 किमी.
【B】 106.5 किमी.
【C】 178 किमी.
【D】 193 किमी.
39. उकाई परियोजना स्थित है ?
【A】 मध्य प्रदेश में ताप्ती नदी पर
【B】 गुजरात में तापी नदी पर
【C】 गुजरात में साबरमती नदी पर
【D】 मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर
40. लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन थे ?
【A】 कपिल
【B】 बादरायण
【C】 चार्वाक
【D】 रामानुज
41. रात में तारे झिलमिलाते हैं, क्योंकि
【A】 वे प्रकाश को रुक-रुक कर उत्सर्जित करते हैं
【B】 तारों का वातावरण प्रकाश को रुक-रुक कर अवशोषित करता है
【C】 पृथ्वी का वायुमण्डल प्रकाश को रुक-रुक कर अवशोषित करता है
【D】 वायुमण्डल में वायु का अपवर्तनांक बदलता रहता है
42. श्रीलंका की मुख्य फसल कौन-सी है जिसमें देश आत्म-निर्भर हैं ?
【A】 चावल
【C】 रबर
【B】 गन्ना
【D】 कोको
43. नाभिकीय संयंत्र में कैडमियम छड़ों का उपयोग निम्नलिखित में से किस रूप में किया जाता है ?
【A】 ईंधन
【B】 नियामक
【C】 नियंत्रक
【D】 स्नेहक के लिए
44. निम्नलिखित में से किसका उपयोग गनपाउडर में किया जाता है ?
【A】 पोटैशियम ब्रोमाइड
【B】 पोटैशियम नाइट्रेट
【C】 मोनोपोटैशियम टार्टरेट
【D】 पोटैशियम सल्फेट
45. इनमें से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह है ?
【A】 कांडला
【B】 पारादीप
【C】 मुंबई
【D】 तुतीकोरन
46. विनोवा भावे ने व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत कहाँ से की थी ?
【A】 गुजरात के खेड़ा से
【B】 पवनार 【महाराष्ट्र】 से
【C】 कोलकाता 【प० बंगाल】 से
【D】 आंध्र प्रदेश के गुंतुर से
47. किस न्यायालय के फैसले को देश के बाकी सभी न्यायालयों को बाध्यकारी होते हैं ?
【A】 उच्च न्यायालय
【B】 उच्चतम न्यायालय
【C】 तहसील न्यायालय
【D】 इनमें से कोई नहीं
48. वृषण द्वारा निर्मित शुक्राणु होते हैं, जो मूत्राशय द्वारा मोचित से आने वाली नदी से जुड़ जाती है ।
【A】 मूत्र नलिका
【B】 शुक्राशय
【C】 शुक्रवाहिनी
【D】 मूत्र मार्ग
49. निम्नलिखित में से कौन-सा जाइलम का एक घटक नहीं है ?
【A】 वाहिनिका
【B】 साथी कोशिकाएँ
【C】 वाहिका
【D】 जाइलम पैरेन्काइमा
50. वर्ष 1932 में किसके विरोध में गाँधी जी ने आमरण अनशन शुरू किया था ?
【A】 पूना पैक्ट के विरोध में
【B】 साम्प्रदायिक पंचाट के विरोध में
【C】 काला कानून के विरोध में
【D】 इनमें से सभी
प्राथमिक गणित
51. 24 सेमी. लंबाई तथा 22 सेमी. चौड़ाई वाली धातु की एक आयताकार शीट को उसकी लम्बाई के अनुदिश मोड़कर एक लम्बवृत्तीय बेलन बनाया गया है । बेलन का आयतन
होगा- 【 π = 22⁄7 लीजिए】
【A】 924 सेमी. 3
【B】 462 सेमी. 3
【D】 528 सेमी. 3
【C】 264 सेमी. 3
52. यदि 169 को एक संख्या के वर्ग में से घटाया जाता है, तो परिणाम 7056 प्राप्त होता है । संख्या क्या है ?
【A】 75
【B】 78
【C】 85
【D】 87
53. श्रेणी{12 – 22 + 32 – 42 + ………. पदों का योग होगा
【A】 n2 【2n+1】
【B】 −n2 【2n + 1】
【C】 n【2n + 1】
【D】 −n【2n+1】
54. [ 【81】o.25 × 【9】0.5 × 【27】1.5 【243】0.5] बराबर है
【A】 81
【B】 83
【C】 85
【D】 87
55. दो संख्याओं के म. स. तथा ल. स. क्रमशः 12 तथा 2448 है। यदि संख्याओं का अन्तर 60 हो, तो उनका योग होगा
【A】 348
【B】 284
【C】 248
【D】 204
निर्देश – 【 प्रश्न 56 से 58 तक 】 : यह रेखा ग्राफ उन उम्मीदवारों की संख्या को दर्शाता है जन्होंने किसी विशिष्ट कॉलेज में दाखिला पाने के लिए आवेदन किया था । इस आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें ।
56. 2017 और 2012 के बीच के आवेदनपत्रों में अंतर क्या था ?
【A】 3500
【C】 2500
【B】 2000
【D】 3000
57. 2015 की तुलना में 2014 में किये गये आवेदन ……. से अधिक थे ।
【A】 50%
【B】 20%
【C】 28.5%
【D】 40%
58. यदि प्रत्येक आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना है, तो अंतिम तीन वर्षों में आवेदन शुल्क के रूप में कॉलेज ने कितनी फीस एकत्रित की थी 【 लाख रु. में】 ?
【A】 6
【B】 50
【C】 60
【D】 5
59. 5 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए शिवम एक पुस्तक को 24 दिनों में पढ़ सकता है । यदि वही कार्य 8 दिनों में पूरा करना हो, तो उसे प्रतिदिन कितने घंटे कार्य करना चाहिए ?
【A】 12
【B】 18
【C】 15
【D】 21
60. एक व्यक्ति किसी वस्तु को खरीदते समय उस पर 15% तथा y% के दो क्रमवार बट्टे प्राप्त करने पर 275 रु. बचा लेता है। यदि वस्तु का अंकित मूल्य 900 रु. हो, तो लगभग मान होगा-
【A】 20
【B】 18
【C】 10
【D】 8
61. एक घड़ी का अंकित मूल्य 1600 रु. है । दो क्रमवार बट्टे देने के उपरांत उसे 1224 रु. में बेचा जाता है । यदि पहले बट्टे की दर 10% हो, तो दूसरे बट्टे की दर होगी-
【A】 12%
【B】 15%
【C】 16%
【D】 18%
62. एक पाइप किसी हौज को 12 घंटे में भर सकता है तथा एक अन्य पाइप पूरे भरे हौज को 18 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएँ, तो हौज को पूरा भरने में कितना समय लगेगा ?
【A】 30 घंटे
【B】 36 घंटे
【C】 40 घंटे
【D】 44 घंटे
63. एक दुकानदार ने 10 रु. प्रति किग्रा. के भाव वाले 10 किग्रा. चावल में 15 रु. प्रति किग्रा. के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावलों की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु. प्रति किग्रा. के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावलों की मात्रा थी-
【A】 10 किग्रा.
【B】 15 किग्रा.
【C】 20 किग्रा.
【D】 30 किग्रा.
64. किसी वस्तु को 144 रु. में बेचने से उसके क्रय मूल्य के 1⁄7 के बराबर हानि होती है इसे 168 रु. में बेचने से होने वाला लाभ या हानि होगी-
【A】 न लाभ न हानि
【B】 20% लाभ
【C】 20% हानि
【D】 2% लाभ
65. यदि 12 वस्तुओं का क्रय मूल्य 9 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ प्रतिशत होगा-
【A】 20
【B】 25
【C】 33 1⁄3
【D】 36 4⁄11
66. एक वर्गाकार का क्षेत्रफल 72.25 वर्ग सेमी. है । इसका परिमाप 【सेमी. में】 ज्ञात करें ।
【A】 68
【B】 44
【C】 34
【D】 88
67. 17.5 सेमी. त्रिज्या वाले एक वृत्त की परिधि 【सेमी. में】 ज्ञात करें ।
【A】 140
【B】 110
【C】 38
【D】 76
68. एक आयत की भुजाओं की माप करते समय उसकी लंबाई को 5% अधिक ले लिया गया तथा चौड़ाई को 4% कम। उसका क्षेत्रफल ज्ञात करने में कितने प्रतिशत की गलती होगी ?
【A】 4⁄5
【B】 40
【C】 3⁄4
【D】 4⁄3
69. यदि A की आय B से 40% कम है, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत अधिक है ?
【A】 60
【B】 40
【C】 66 2⁄3
【D】 33 1⁄3
70. संतरों के मूल्य में 20% की कमी होने से एक व्यक्ति 120 रु. में 20 अधिक संतरे खरीद सकता है । संतरों का प्रारंभिक भाव प्रति संतरा है-
【A】 1.50 रु.
【B】 1.20 रु.
【C】 1.60 रु.
【D】 1.80 रु.
71. तीन लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा उनकी आयु 3:5:7 के अनुपात में हैं । सबसे छोटी लड़की की आयु
【A】 4 वर्ष
【B】 8 वर्ष
【C】 12 वर्ष
【D】 5 वर्ष
72. एक 2 – अंकीय संख्या का इसके अंकों के : योग से अनुपात 7 : 1 है । यदि दहाई का अंक इकाई के अंक से 1 अधिक हो, तो वह संख्या होगी –
【A】 65
【B】 43
【C】 32
【D】 21
73. निम्न में से कौन सी अभाज्य संख्या नहीं है ।
【A】 251
【B】 571
【C】 331
【D】 341
74. 4 वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 2 : 3 था तथा अब से 4 वर्ष पश्चात् यह अनुपात है 5 : 7 हो जाएगा । उनकी वर्तमान आयु
【A】 36 वर्ष और 40 वर्ष
【B】 32 वर्ष और 48 वर्ष
【C】 40 वर्ष और 56 वर्ष
【D】 36 वर्ष और 52 वर्ष
75. चार मिश्रणों में दूध और पानी के अनुपात क्रमशः 1 : 2, 2:3, 3:2 तथा 7 : 8 हैं। यदि उनकी बराबर मात्राएँ मिला दी जाएँ, तो नये मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात होगा
【B】 7 : 9
【A】 13 : 15
【C】 9 : 11
【D】 11 : 9
सामान्य हिन्दी
निर्देश – 【 प्रश्न 76 से 78 तक】 : प्रत्येक वाक्य में रेखांकित मुहावरे से सही अर्थ का चयन : उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए
76. वह सदा धन अर्जित करने के लिए जोड-तोड करता रहता है ।
【A】 गलत सही उपाय करना
【B】 हिसाब लगाना
【C】 ध्यानमग्न रहना
【D】 उपाय सोचना
77. राहुल ने तो आग में घी डालने का काम किया ।
【A】 यज्ञ करना
【B】 खुशी मनाना
【C】 रोशनी करना
【D】 उत्तेजित करना
78. मोहन ने टी०वी० खरीदने के लिए राहुल से उधार तो ले लिया किन्तु जब पैसा लौटाने का समय आया तो उससे आँख चुराने लगा ।
【A】 मित्रता छोड़ देना
【B】 कतराना
【C】 धोखा देना
【D】 ठगना
निर्देश – 【 प्रश्न 79 से 81 तक】 : प्रत्येक वाक्यांश के अर्थ के लिए उपयुक्त लोकोक्ति का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए
79. अयोग्य व्यक्ति को उत्तम वस्तु मिलना
【A】 कौआ भी हाड़ न ले जाएगा
【B】 अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा
【C】 चूनी कहै मोहि घी से खाऊ
【D】 छछूंदर के सिर में चमेली का तेल
80. आपूर्ति कम खपत अधिक-
【A】 एक अनार और सौ बीमार
【B】 इमली के पात पर बारात का डेरा
【C】 घड़ी में घर जले, अढ़ाई घड़ी भद्रा
【D】 आग लगने पर तापने को तैयार
81. आवश्यकता से कहीं न्यून वस्तु की प्राप्ति
【A】 ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती
【B】 खोदा पहाड़ निकली चुहिया
【C】 कहाँ चावल कहाँ गेहूँ
【D】 थोथा चना बाजे घना
निर्देश – 【 प्रश्न 82 से 84 तक 】 : प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए-
82. कृति
【A】 प्रशंसा
【B】 करने वाला
【C】 कीर्त्ति
【D】 रचना
83. अनभिज्ञ
【A】 जानकार
【B】 भिक्षुक
【C】 अभिनेता
【D】 नावाकिफ
84. डाहा
【A】 अवन
【B】 अवध्वंश
【C】 डास
【D】 ईर्ष्या
85. धवल
【A】 उजाला
【B】 कोरा
【D】 मामूली
【C】 चोरी
निर्देश – 【 प्रश्न 86 से 89 तक 】 : प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छाँटे-
86. विद्युत
【A】 गर्जन
【B】 दामिनी
【C】 चमक
【D】 पयोद
87. जाह्वी
【A】 संसार
【B】 जानने वाली
【C】 सुरसरि
【D】 जहन्नुम
88. अंज
【A】 गुलाब
【B】 पद्म
【C】 अंदाज
【D】 काजल
89. धाता
【A】 विष्णु
【B】 धाय
【C】 पक्ष
【D】 हार
निर्देश – 【 प्रश्न 90 से 93 तक 】 : प्रत्येक के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए-
90. मंद
【A】 सुक्त
【B】 द्रुत
【C】 शीघ्र
【D】 त्वरित
91. अनाथ
【A】 धनी
【B】 सनाथ
【C】 निर्धन
【D】 बेकार
92. आकर्षण
【A】 आकृष्ट
【B】 विकर्षण
【C】 अनाकर्षण
【D】 पराकर्षण
93. विस्तार
【A】 लघु
【B】 छोटा
【C】 सूक्ष्म
【D】 संक्षेप
निर्देश – 【 प्रश्न 94 से 96 तक】 : प्रत्येक की वर्त्तनी के लिए चार विकल्प दिए गए हैं । इनमें से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्त्तनी दी गई है। आपको उस शुद्ध वर्त्तनी का चयन करना
94.
【A】 सतावदी
【B】 सताब्दि
【C】 शताब्दि
【D】 शताब्दी
95.
【A】 उतसव
【B】 उत्सव
【C】 उक्तव
【D】 ऊत्सव
96.
【A】 अक्प्रस्यता
【B】 अस्पृश्यता
【C】 अस्प्रश्यता
【D】 अस्पृष्यता
97. निम्नलिखित में से विधिवाचक वाक्य का चयन कीजिए-
【A】 हो सकता है मैं अपने जन्म दिन पर सब मित्रों को बुलाऊँ
【B】 मैंने पिछले महीने ही यह मकान खरीदा था
【C】 कर्म करो, फल की चिंता मत करो
【D】 तुम सब सुखी करो
निर्देश – 【 प्रश्न 98 से 100 तक 】 : प्रत्येक प्रश्न में दिये गये चार – चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चिन्हित करें-
98.
【A】 जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है
【B】 मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था
【C】 मेरी कविता मुद्रित हो रही है
【D】 वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी
99.
【A】 भोजन बहुत लजीज है।
【B】 मेरा नाम श्रीमती अनु है
【C】 अभंग एक प्रकार का मराठी छंद है
【D】 लगभग दो दर्जन के करीब सेब मैंने उसे दिए
100.
【A】 दशरथ का जीवन अपने ज्येष्ठ पुत्र राम पर निर्भर था
【B】 रामायण के पढ़ने से समस्त प्राणिमात्र का कल्याण हो सकता है
【C】 मित्र के पत्र से उसे शक्ति मिली
【D】 मेरे पास किसी और दूसरे व्यक्ति को भेजो
General English
Directions-【Q. 101 to 102】: In the fol- lowing question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appro- priate option. If a sentence is free from error, select ‘No error’.
101.
【A】 A rainbow is cause by reflection, re- fraction, and dispersion
【B】 of light among water droplets resulting in a
【C】 spectrum of light appearing in the sky.
【D】 No error
102.
【A】 The first demonstration of the live
【B】 transmission of images were given by Georges Rignoux
【C】 and A, Fournier in Paris in 1909.
【D】 No error
Directions-【Q. 103 to 104】: In the fol- lowing question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the ap- propriate option.
103. Priya sat……..
【A】 in a sofa at the Opera.
【B】 under
【C】 into
【D】 on
104. A thorough search at produced stolen items.
【A】 thief
【B】 their
【C】 him
【D】 his
Directions-【Q. 105 to 106】: In the fol-lowing question, out of the four alternatives, select the one which best expresses the meaning of the given word.
105. Pithy
【A】 Verbose
【B】 Brief
【C】 Lengthy
【D】 Unabridged
106. Mundane
【A】 Bounteous
【B】 Heavenly
【C】 Exciting
【D】 Everyday
Directions-【Q. 107 to 108】: In the fol- lowing question, out of the given four al- ternatives, select the one which is opposite in meaning of the given word.
107. Clamorous
【A】 Noisy
【B】 Confusion
【C】 Disturbance
【D】 Suppression
108. Allergic
【A】 Affected
【B】 Immune
【C】 Sensitive
【D】 Afraid
Direction-Rearrange the parts of the sentence in correct order-
109. Daily pricing-
P. is being seen as a ploy
Q. government to escape any political backlash
R. to increase prices while allowing the
【A】 RQP
【B】 PRQ
【D】 PQR
【C】 QPR
Direction-A sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four given alternatives, select the one which best ex- presses the same sentence in Passive/Ac- tive voice.
110. The people considered him as an outcast.
【A】 He was an outcast for the people
【B】 He is considered by the people as an outcast
【C】 He was consider as an outcast by the people
【D】 He was considered as an outcast by the people
Direction-A sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives, select the one which best express the same sentence in Indirect/Di- rect speech.
111. He says, “I am a little bit afraid.”
【A】 He was a little bit afraid, he said
【B】 He said he was afraid
【C】 He says that he is a little bit afraid
【D】 He says that he was a little bit afraid
Direction-In the following question, a word has been written in four different D ways out of which only one is correctly D spelt. Select the correctly spelt word.
112.
【A】 Intreference
【B】 Interfrence
【C】 Interfrrence
【D】 Interference
Directions-【Q. 113 to 117】: In the fol- lowing passage, some of the words have been left out. Read the passage carefully and select the correct answer for the given blank out of the four alternatives.
PASSAGE
If there is a subject of really …【113】… interest and utility, it is the art of writing and speaking one’s own language …【114】… It is the basis of culture, as we all know; but it is infinitely more …【115】…. that, it is the basis of business, …【116】… salesman can sell anything unless he can explain the merits of his goods in effective language, or can write …【117】… advertisement equally effective, or present his ideas, and the facts, in a latter.
113.
【A】 universe
【B】 universally
【C】 universality
【D】 universal
114.
【A】 effective
【B】 effectiveness
【C】 effectivity
【D】 effectively
115.
【A】 then
【B】 such
【C】 so
【D】 than
116.
【A】 None
【B】 Never
【C】 Neither
【D】 No
117.
【A】 a
【B】 an
【C】 the
【D】 it
Directions-【Q. 118 to 119】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase.
118. Pull the plug
【A】 Behave greedily and take the most of the shared things for oneself
【B】 Do something to stop the persis- tent losses
【C】 Prevent something from happen- ing or continuing
【D】 Play loud irritating music
119. As high as a kite
【A】 Intoxicated ith alcohol
【B】 Feel light after meditation
【C】 Feel jubilant after victory
【D】 Behave arrogantly
Directions-【Q. 120 to 121】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best sub- stitute of the words/sentence.
120. A transcendent state in which there is neither seffering, desire, nor sense of self-
【A】 Woe
【B】 Nirvana
【C】 Depression
【D】 Despondency
121. Give strength or energy to—
【A】 Narcoleptic
【B】 Invigorate
【C】 Prostrate
【D】 Exasperate
Direction-【Q. 122 to 123】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which will improve the bracketed part of the sentence. In case no improvement is needed, select “No im- provement”
122. The news 【had appeared】 irrelevant at that time, but now it directly affects us.
【A】 have appeared
【B】 is appeared
【C】 had appears
【D】 No improvement
123. We, on the other hand, 【is amused】: by the number of channels it had to offer.
【A】 was amused
【B】 were amused
【C】 were amusing
【D】 No improvement
Direction-The question below con- sists of a set of labelled sentences. Out of the four options given, select the most logi- cal order of the sentences to form a coher- ent paragraph.
124. Contrast this with-
A. the attitude of the general
B. public in the advanced
C. countries towards senior citizens
【A】 ABC
【C】 CAB
【B】 CBA
【D】 BCA
Direction-In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
125.
【A】 Imparsonators
【B】 Impersonaters
【C】 Impersonators
【D】 Imparsonaters
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- SSC GD Constable Question Paper Practice Set 2023
- SSC GD Constable Practice Set 2023
- Attempt SSC GD Exam 2023 TEST SERIES FREE Online Mock Test
- SSC GD Constable Model Question Paper 2023 Pdf Download
- SSC Constable GD Exam 2023 Model Practice Sets And Solved Questions Papers