CURRENT AFFAIRS QUESTION AND ANSWER SET -5
1. 10 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की पुनः शपथ ली। यह उनका कौन-सा कार्यकाल है-
(a) 8वां
(b) 7वां
(c) 6वां
(d) 9वां
2. बिहार में किस स्थान पर स्थित 106 साल पुराने खगोलीय वेधशाला को यूनेस्को की लुप्तप्राय धरोहर सूची में शामिल किया गया है।
(a) लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर
(b) अनुग्रह नारायण कॉलेज, पटना
(c) एच.डी. जैन कॉलेज, आरा
(d) इनमें से कोई नहीं
3. इंडिया इनोवेशन इंडेक्स – 2021 में बिहार की रैंक क्या है-
(a) 15वां
(b) 14वां
(c) 13वां
(d) 17वां
4. स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत बिहार के कितने रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 13
5. बिहार सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किस पहल की घोषणा की है।
(a) ब्यूल्ट एंड प्ले
(b) मेड एंड प्ले
(c) प्लग एंड प्ले
(d) इनमें से कोई नहीं
6. बिहार के कितने जिलों में पीकू अस्पताल प्रस्तावित है ?
(a) 2
(b) 6
(c) 3
(d) 9
7. नारी शक्ति पुरस्कार 2022 बिहार के किस महिला को दिया गया ?
(a) अनिता गुप्ता
(b) पल साक्षी
(c) आरती शुक्ला
(d) इनमें से कोई नहीं
8. बिहार के पहले ट्रांसजेंडर स्टार्टअप का नाम क्या है?
(a) साहित्य डॉट कॉम
(b) नाच बाजा डॉट कॉम
(c) संगीत डॉट कॉम
(d) नाच डॉट कॉम
9. बिहार सरकार द्वारा कितने नए पंचायत भवन बनाए जाने की घोषणा की गई है ?
(a) 2900
(b) 3000
(c) 2700
(d) 2500
10. कहां पर आयोजित ‘एग्रो एंड जैविक एक्सपो 2022’ में बिहार को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
11. बिहार के किस व्यक्ति का चयन ब्राजील में होने वाले 24वें ओलंपिक के लिए किया गया है?
(a) रवि कुमार
(b) आकाश कुमार
(c) मनीष कुमार
(d) रितिक कुमार
12. बिहार के किस जिला में लैंड बैक स्थापित किया जाएगा?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) गया
13. बिहार के कितने कृषि बाजार को केंद्र सरकार के ‘इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट’ से जोड़ा जाएगा?
(a) 19
(b) 20
(c) 21
(d) 22
14. बिहार के किस जिले में दो आई टी टॉवर स्थापित करने की घोषणा की गई है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) सहरसा
(d) भागलपुर
15. बिहार में कितने औद्योगिक पार्क को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
16. बिहार के दरभंगा की किस महिला को दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा ‘एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) निशा झा
(b) पदमा कुमार
(c) कावेरी देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
17. बिहार के सासाराम में ‘अभिनंदन ग्रंथ’ पुस्तक का लोकार्पण हुआ इसके लेखक कौन है ?
(a) ऋषि नाथ शर्मा
(b) ब्रह्मेश्वर नाथ तिवारी
(c) आचार्य प्रमोद सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
18. कर्नाटक के बेंगलुरू में खेली जा रही 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार किस स्थान पर रहा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
19. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भूमि विवाद को खत्म करने के मामले में बिहार का कौन-सा जिला पहले स्थान पर है?
(a) गया
(b) औरंगाबाद
(c) मुंगेर
(d) पटना
20. किस देश की ‘लूना सोसाइटी इंटरनेशनल’ ने सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन को सुशांत सिंह मून के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है?
(a) कनाडा
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
21. बिहार संग्रहालय का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) दिनेश कुमार खारा
(b) संजीव मेहता
(c) बी.सी. पटनायक
(d) अंजनी सिंह
22. बिहार के किस जिले में आयरन अभ्रक की भंडार खोजने हेतु भू-वैज्ञानिकों की टीम सर्वेक्षण करेगी?
(a) सहरसा
(b) सीवान
(c) बेगूसराय
(d) भागलपुर
23. बिहार के किस मैथिली साहित्यकार का निधन हो गया ?
(a) अनामिका
(b) लिली रे
(c) कमलकांत
(d) प्रदीप खेर
24. बिहार के किस धार्मिक स्थल को पर्यटन मंत्रालय की ‘प्रसाद’ योजना में शामिल किया गया है?
(a) बोधगया
(b) राजगीर
(c) नालंदा
(d) सीतामढ़ी
25. बिहार सरकार ने रूफटॉप सोलर योजना के तहत सोलर प्लेट लगाने वाले उपभोक्ता को कितने प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषण की है?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 100%
26. बिहार में साहित्य सम्मेलन योग केन्द्र की स्थापना किस जिले में की जाएगी ?
(a) नालंदा
(b) गया
(c) पटना
(d) कटिहार
27. 9 जनवरी, 2022 को पटना कॉलेज की कौन – सी स्थापना दिवस मनाई गई है?
(a) 150वीं
(b) 155वीं
(c) 160वीं
(d) 165वीं
28. बिहार के कितने खिलाड़ियों को IPL 2022 की नीलामी के लिए चयन किया गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
29. केन्द्र सरकार ने जायडस कैडिला का टीका सर्वप्रथम किस राज्य को प्रदान किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
30. केन्द्रीय बजट 2022-23 में पटना से कितने ‘वंदे भारत ट्रेन’ चलाने की घोषणा की गई है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
31. फरवरी, 2022 में बिहार में नल जल कनेक्शन देने के मामले में कौन – सा जिला प्रथम स्थान पर है?
(a) पटना
(b) समस्तीपुर
(c) जहानाबाद
(d) भोजपुर
32. बिहार के किस बंदरगाह को ‘अंतर्राष्ट्रीय जल मार्ग’ से जोड़ा गया है?
(a) गायघाट
(b) भागलपुर
(c) कांडला
(d) सासिबगंज
33. भारत का कौन-सा न्यायालय ‘ यूट्यूब पर मुकदमों की सुनवाई करने वाला देश का पांचवां न्यायालय होगा?
(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) मद्रास
(d) दिल्ली
34. बिहार के किस व्यक्ति को बार काउंसिल ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) मनन कुमार मिश्रा
(b) कृष्णा नदन प्रसाद वर्मा
(c) श्याम प्रसाद
(d) रामसेवक सिंह
35. बिहार के कितने साइकिलिंग खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
36. फरवरी 2022 में ‘बिहार विभूति सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) रोहित कुमार
(b) विकास वैभव
(c) निशा कुमारी
(d) सौरभ कुमार
37. बिहार में महिला स्वाभिमान सशस्त्र विशेष बल का मुख्यालय किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?
(a) मुंगेर
(b) गया
(c) पटना
(d) वाल्मीकि नगर
38. ‘लोक सेवा अधिकार अधिनियम’ के तहत जनहित कार्य करने में बिहार का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है ?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) समस्तीपुर
(d) बक्सर
39. निम्न में बिहार के किस विभाग में ई- ऑफिस की शुरूआत की गई है ?
(a) शिक्षा विभाग
(b) कृषि विभाग
(c) विद्युत विभाग
(d) डाक विभाग
40. बिहार के किस विश्वविद्यालय द्वारा मखाने की प्रोसेसिंग पर कार्य शुरू किया जाएगा ?
(a) टी. एम. बी. यू. भागलपुर
(b) बी. आर. ए. बिहार
(c) वि. वि. मुजफ्फरपुर
(d) जे.पी.वि.वि. छपरा
41. फरवरी, 2022 को बिहार के सारण में राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगा नदी) पर कालूघाट इंटरमॉडल टर्मिनल का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) सर्वानंद सोनोवाल
(c) नीतीश कुमार
(d) सुशील मोदी
42. फरवरी, 2022 को बिहार कैबिनेट बैठक में सरकारी राशन की दुकान से किस अनाज के वितरण की केन्द्र सरकार की योजना को मंजूरी दी गई ?
(a) फोटीफाइड चावल
(b) ब्राउन चावल
(c) चना
(d) दाल
43. ‘बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन’ द्वारा संचालित बेंचर पार्क को केन्द्र से कितने करोड़ का स्टार्टअप फंड मिला है ?
(a) 1 करोड़
(b) 2 करोड़
(c) 3 करोड़
(d) 4 करोड़
44. फरवरी, 2022 में बिहार के किस जिले को ति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में सबसे बेहतर आकांक्षी जिले के रूप में नामित किया गया है?
(a) पटना
(b) बगूसराय
(c) भागलपुर
(d) गया
45. केन्द्र सरकार द्वारा बिहार के किस जिले में देश का सबसे बड़ा फूड पार्क बनाने की मंजूरी दी गई है ?
(a) भागलपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना
(d) समस्तीपुर
46. बिहार का पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबला 1.7 फरवरी, 2022 को किस टीम के साथ खेला गया है ?
(a) मिजोरम
(b) सिक्कम
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) केरल
47. बिहार में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ का क्रियान्वयन कब से शुरू करने के निर्देश दिए गए है?
(a) 7 अप्रैल
(b) 15 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 30 अप्रैल
48. जनवरी, 2022 में जारी स्मार्ट सिटी रैंकिंग में बिहार का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर आया है?
(a) दरभंगा
(b) भागलपुर
(c) बेगूसराय
(d) पटना
49. जनवरी, 2022 में आयोजित इंडिया स्किल्स के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार को कितना मंडल प्राप्त हुआ ?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 13
50. जनवरी, 2022 में बिहार के किस जिले में स्वरोजगार ऐप को लॉन्च किया गया है?
(a) पटना
(b) गया
(c) बक्सर
(d) मधुबनी
51. बिहार के किस अर्थशास्त्री को मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
(a) वशिष्ठ त्रिपाठी
(b) डॉ. शैबाल गुप्ता
(c) डॉ. विकास मिश्रा
(d) डॉ. प्रोकर दासगुप्त
52. बिहार कोटे से किस व्यक्ति को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ?
(a) सौकर जानकी
(b) बर्थवाल
(c) नलिनी अस्थाना
(d) आचार्य चंदना
53. कृषि उत्पादों की जांच तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय निर्यात के लिए बिहार का पहला NABL लैब किस विश्वविद्यालय में स्थापित किया जा रहा है।
(a) आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
(b) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर
(c) डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर
54. जनवरी, 2022 में चर्चा में रहा ‘ओढ़नी डैम ‘ बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) जमुई
(b) मुंगेर
(c) बांका
(d) नालंदा
55. बिहार पिछड़े वर्ग के लिए राज्य आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय कुमार
(b) चंचल कुमार
(c) राज प्रताप मंडल
(d) सुरेश प्रसाद शर्मा
56. वाहनों को कबाड़ घोषित कर उसकी जगह नये निजी वाहनों की खरीद पर बिहार सरकार ने मोटरवाहन टैक्स में कितने प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 40%
57. राजधानी पटना की तर्ज पर बिहार के कितने और शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा ?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9
58. जनवरी, 2022 में चर्चा में रहा पुरातात्विक अवशेष समेटे ‘गुवारीडीह ‘ किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) फल्गु
(c) कोसी
(d) चांदन
59. बिहार के किस जिले में स्थित मंदार पर्वत को ‘मोर अभयारण्य क्षेत्र’ बनाने की पहल शुरू की गई है ?
(a) मुंगेर
(b) बांका
(c) नवाद
(d) भागलपुर
60. बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व किस जिले में बनाया जाएगा?
(a) जमुई
(b) कैमूर
(c) बांका
(d) पूर्वी चंपारण
61. बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने पर बिजली बिल में कितने प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है?
(a) 2%
(b) 3%
(c) 8%
(d) 10%
62. बिहार में पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए अब कौन – सा एक ही इमरजेंसी नंबर जारी किया जाएगा ?
(a) 101
(b) 108
(c) 112
(d) 120
63. बिहार के किस जिले में ‘शिक्षा उड़ान’ की शुरूआत की गई है ?
(a) मोतिहारी
(b) गया
(c) पश्चिमी चंपारण
(d) समस्तीपुर
64. लोक शिकायत निपटारा करने में बिहार का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर आया है?
(a) कैमूर
(b) गोपालगंज
(c) रोहतास
(d) पटना
65. बिहार में कृषि को बढ़ावा देने के लिए ‘ड्रोन ट्रायल रन’ कहाँ किया जा रहा है ?
(a) फतुहा, पटना
(b) हथुआ गोपालगंज
(c) मोतिहारी
(d) पुनपुन, पटना
66. बिहार और झारखंड के आयकर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रूपक सिंह
(b) रूपक प्रसाद
(c) रोहित कुमार
(d) राजेश शास्त्री
67. बिहार के किन दो मैथिली लेखकों को 2021 का साहित्य अकैडमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) राजन और रोहित
(b) अनमोल और अमित
(c) राजू और शेखर
(d) राजीव और सुमन
68. बनारस की तर्ज पर बिहार के किस जिले में CNG स्टेशन बनाने की घोषणा की गई है ?
(a) दरभंगा
(b) पटना
(c) सीवान
(d) बेगूसराय
69. बिहार का नया मुख्य सचिव किसे बनाया गया है?
(a) आमिर सुहानी
(b ) यशवंत सिंह
(c) राजु गोस्वामी
(d) इनमें से कोई नहीं
70. सीवान जिले के किस व्यक्ति को राज्य स्वास्थ्य मंत्री और पंचायत राज्य मंत्री ने ‘बिहार श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?
(a) रोहित कुमार
(b) डॉ. रोहित तिवारी
(c) डॉ. विनय सिंह
(d) डॉ. मुकुल कुमार सिंह
71. गुवाहाटी में आयोजित ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार की कौन-सी यूनिवर्सिटी की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया?
(a) पटना विश्वविद्यालय, पटना
(b) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर
(c) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
(d) जय प्रकाश विश्वविद्यालय
72. बिहार के किस कवि के उपन्यास का अनुवाद जापानी भाषा में किया जा रहा है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) गोपाल सिंह नेपाली
(c) फणीश्वर नाथ रेणु
(d) प्रेमचंद्र
73. जनवरी, 2022 में सेना दिवस के उपलक्ष्य में बिहार के राज्यपाल द्वारा कौन-सा पुस्तक लॉन्च किया गया है ?
(a) आपरेशन युद्ध
(b) आपरेशन सेना
(c) आपरेशन
(d) आपरेशन खुकड़ी
74. बिहार में चाय की खेती करने वाले किसानों को सरकार कितना प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 90%
75. बिहार में ‘जल जीवन हरियाली योजना’ के तहत किस जिले ने बेहतर काम का मिसाल दिया है?
(a) किशनगंज
(b) मधुबनी
(c) गया
(d) पूर्वी चंपारण
76. बिहार के किस जिले में इंटीग्रेटेड और रोड एक्सीडेंट डेटावेस सेवा शुरू किया गया है?
(a) नालंदा
(b) गया
(c) पटना
(d) समस्तीपुर
77. ‘अटल पेंशन योजना’ का लाभ उठाने में बिहार का स्थान कौन-सा रहा है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
78. प्रशासन के बेहतर संचालन हेतु बिहार के किस जिले के जमीन को पटना में शामिल किया गया है ?
(a) सारण
(b) वैशाली
(c) गोपालगंज
(d) a और b
79. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS)- 5 द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार का लिंगानुपात कितना है?
(a) 955
(b) 965
(c) 1065
(d) 1090
80. बिहार का पहला सोलर फ्लोटिंग प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) पटना
(b) गया
(c) दरभंगा
(d) सहरसा
81. बिहार के किस जिले में मंकी पार्क (रेणु पार्क) की स्थापना की जा रही है?
(a) अररिया
(b) मधुबनी
(c) सासाराम
(d) बेगूसराय
82. बिहार में ‘आपरेशन टोडरमल’ किससे संबंधित है ?
(a) नक्सलवाद
(b) शराबवंदी
(c) भूमि सुधार कार्यक्रम
(d) न्याय व्यवस्था
83. जनवरी, 2022 में निर्वाचन आयोग ने अपने जारी लिस्ट में बिहार की जनसंख्या कितनी बताई है ?
(a) 15 करोड़ 27 लाख 40 हजार 532
(b) 12 करोड़ 25 लाख 41 हजार 502
(c) 14 करोड़ 91 लाख 41 हजार 337
(d) 15 करोड़
84. बिहार सरकार के किस विभाग द्वारा ‘बिहार डायरी एवं कैलेंडर 2022’ प्रकाशित किया गया है?
(a) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
(b) गृह विभाग
(c) कृषि विभाग
(d) इनमें से कोई नहीं
85. बिहार प्रशासनिक सुधार सोसाईटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शिकायतों पर कार्रवाई में राज्य का प्रथम जिला है?
(a) नालंदा
(b) किशनगंज
(c) मधुबनी
(d) दरभंगा
86. बिहार के किस पैरालम्पिक खिलाड़ी को मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न अवार्ड 2021 प्रदान किया गया है ?
(a) प्रमोद भगत
(b) सुमित कुमार
(c) मनीष गौतम
(d) शरद कुमार
87. गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की बिहार में कितनी लम्बाई है ?
(a) 387 किमी.
(b) 416 किमी.
(c) 450 किमी.
(d) 250 किमी.
88. ‘स्ट्रगल इन लाइफ’ पुस्तक के लेखक हैं-
(a ) घनश्याम शाह
(b) अभिनव कुमार
(c) रवि कुमार
(d) राजेन्द्र सिंह
89. ‘सतघरवा जलाशय परियोजना’ बिहार के किस जिले से संबंधित है?
(a) मुंगेर
(b) नालंदा
(c) रोहतास
(d) भागलपुर
90. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अनुसार बिहार की रैंकिंग है-
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 14
91. बिहार के किस जिले की 21 वर्षीय अनुष्का कुमारी सबसे कम उम्र की मुखिया बनी ?
(a) जमुई
(b) गया
(c) शिवहर
(d) बक्सर
92. युगांडा में आयोजित पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) अरबाज अंसारी
(b) प्रमोद भगत
(c) सुमित कुमार
(d) शाहबाज अंसारी
93. राज्य का पहला कॉमन फैसिलिटी सेण्टर ( वस्त्रों की रंगाई और छपाई के लिए) कहाँ खोला जा रहा है ?
(a) नालंदा
(b) रोहतास
(c) मधुबनी
(d) दरभंगा
94. ISSF वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय महिला ट्रैप टीम इवेंट में बिहार की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) श्रेयसी सिंह
(b) राजेश्वरी कुमारी
(c) मनीषा कीर
(d) सोनाली कुमारी
95. अपने टेक्स्ट बुक के लिए ई-लाइब्रेरी तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) मिजोरम
96. बिहार बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कौन बने?
(a) लोकेश सिंह
(b) के. एन. जायसवाल
(c) अब्दुल बारी सिद्दीकी
(d) राहुल सिंह
97. चौथा कृषि रोड मैप की अवधि क्या है?
(a) 2020-25
(b) 2021-26
(c) 2022-27
(d) 2023-28
98. चनपटिया मॉडल पर आधरित उद्योग किस राज्य के हर जिले में विकसित किये जा रहे हैं?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
99. बिहार सरकार द्वारा टीबी मुक्त करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
(a) 2025
(b) 2026
(c) 2027
(d) 2028
100. राज्य में मशरूम हब बनाने की शुरूआत किस जिला से की गयी?
(a) पटना
(b) नालंदा
(c) समस्तीपुर
(d) रोहतास
101. IPL के तर्ज पर बिहार में पहली बार बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) नालंदा
(b) गया
(c) पटना
(d) मुजफ्फरपुर
102. पूर्ण रूप से हरित ऊर्जा की आपूर्ति से दो शहरों को बिजली आपूर्ति करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
103. भारतीय संगीत: कल, आज और कल, पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. सुभद्रा वीरेंद्र
(b) कमलकान्त झा
(c) सियाराम झा
(d) डॉ. सी.पी. ठाकुर
104. किनके जन्म दिवस 1 मार्च को राज्य भर में विकास दिवस के रूप में मनाया गया?
(a) नीतीश कुमार
(b) पंकज कपूर
(c) मनोज वाजपेयी
(d) सुशांत सिंह राजपूत
105. कितने जिले में जैविक खेती के लिए कॉरिडोर योजना कार्यान्वित है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
106. सुखोई युद्धक MKI-30 उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट कौन बनी ?
(a) भावना कंठ
(b) शिवांगी सिंह
(c) मोहना सिंह
(d) अंजलि
107. देश का पहला राज्य जहाँ, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 33% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
108. किस लेखक द्वारा लिखित पुस्तक ‘ 1232 किमी. द लांग जर्नी होम’ में बिहार के सात प्रवासी श्रमिकों की यात्रा का वर्णन है ?
(a) विनोद कापड़ी
(b) विनोद दुआ
(c) रवीश कुमार
(d) श्वेता त्रिपाठी
109. बिहार में कहां पर एशिया का पहला डॉल्फिन और सीस्मिक रिसर्च सेंटर खोला जा रहा है?
(a) सीवान
(b) पटना
(c) नालंदा
(d) गया
110. पटना उच्च न्यायालय ने अंग्रेजी – हिन्दी के अलावा और किस भाषा में याचिका स्वीकार करने को मंजूरी दी है ?
(a) मगही
(b) उर्दू
(c) भोजपुरी
(d) मैथिली
111. ‘स्वाधीनता आंदोलन और बिहार’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) डॉ. अनिल सुलभ
(b) जियालाल आर्य
(c) राम उपदेश सिंह
(d) ईश्वर चंद्र कुमार
112. पूर्वी भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) सेंटर बिहार के किस जिले में खोलने को मंजूरी दी गई है ?
(a) जहानाबाद
(b) पटना
(c) भोजपुर
(d) वैशाली
113. बिहार के किस जिले में खुदाई के दौरान अति प्राचीन बुद्ध की लकड़ी की मूर्ति प्राप्त हुई है ?
(a) नालंदा
(b) बोधगया
(c) बेगूसराय
(d) लखीसराय
114. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, समस्तीपुर के किस कॉलेज को महा झींगा मछली बीज उत्पादन का केन्द्र बनाया गया है?
(a) फिशरीज कॉलेज, किशनगंज
(b) फिशरीज कॉलेज, अररिया
(c) फिशरीज कॉलेज, सीवान
(d) फिशरीज कॉलेज ढोली, मुजफ्फरपुर
115. पटना नगर निगम के द्वारा ‘घरौंदा से घर की ओर’ नामक एक अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान किससे संबंधित है?
(a) मकान
(b) शिक्षा
(c) सड़क
(d) स्वच्छता
116. इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस द्वारा बिहार के किस भवन को ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ का पुरस्कार मिला है ?
(a) राज्यपाल भवन
(b) सचिवालय भवन
(c) बिहार पुलिस मुख्यालय, अशोका कन्वेंशन सेंटर
(d) बिहार विधान सभा भवन
117. बिहार रणजी टीम के किस खिलाड़ी ने एक सत्र में सबसे ज्यादा 68 विकेट लेकर बिशन सिंह बेदी का 44 वर्ष पुराना 64 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है ?
(a) जयदेव ठाकुर
(b) आशुतोष अमन
(c) रत्न कुमार
(d) महेश पाठक
118. किस विभाग ने अर्जुन पुरस्कार विजेता शूटर श्रेयसी सिंह को पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित जन जागरूकता लाने के लिए सद्भावना दूत बनाया है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) पंचायती राज विभाग
(d) समाज कल्याण विभाग
119. कृषि हैकाथॉन का आयोजन करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय कौन है?
(a) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, मधुबनी
(b) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, दरभंगा
(c) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर
(d) बिहार कृषि विश्वविद्यालय, गया
120. पहली बार बिहार के किस उत्पाद को निर्यात के लिए फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट दिया गया ?
(a) जरदालु आम
(b) शाही लीची
(c) मखाना
(d) केला
121. राज्य में किस तिथि से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता कानून लागू होगी?
(a) 12 जून, 2021
(b) 13 जून, 2021
(c) 10 जून, 2021
(d) 16 जून, 2021
122. महात्मा बुद्ध की एक प्रतिमा राजगीर में लगाई गई है। इसकी ऊंचाई कितनी है ?
(a) 50 फीट
(b) 60 फीट
(c) 70 फीट
(d) 80 फीट
123. बिहार के किस स्थान पर बिहार का पहला चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन खोला गया है?
(a) बिहारशरीफ
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना
(d) गया
124. बिहार के किस स्थान पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर बनाने का प्रस्ताव है ?
(a) बोधगया
(b) अररिया
(c) राजेन्द्र नगर, पटना
(d) जमुई
125. बच्चों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए बिहार किस राज्य के साथ मिलकर कार्य करेगा?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
126. एपिडमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत ब्लैक फंगस को अधिसूचित करने वाला बिहार कौन-सा राज्य बना?
(a) 9वां
(b) 10वां
(c) 5वां
(d) 12वां
127. कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए राज्य सरकार ने कौन-सी योजना शुरू की?
(a) कोरोना सहायता योजना
(b) अनाथ सहायता योजना
(c) बाल सहायता योजना
(d) बाल सेवा योजना
128. बिहार में पथ निर्माण विभाग की सड़कों के सतत् एवं उत्कृष्ट संधारण के उद्देश्य से आम नागरिकों द्वारा सड़कों से संबंधित सुझाव एवं शिकायतें दर्ज कराने के लिए किस एप को विकसित किया गया ?
(a) बिहार पथ संधारण
(b) बिहार पथ ऐप
(c) पथ सहायता ऐप
(d) पथ शिकायत ऐप
129. बिहार के किस जिले में गुप्तकालीन ईंट और सिक्के का अवशेष मिला?
(a) मधुबनी
(b) दरभंगा
(c) कैमूर
(d) नालंदा
130. बिहार में उगाए जा रहे काले गेहूं की प्रजाति का विकास किस इंस्टीट्यूट में किया गया है?
(a) नेशनल एग्रो फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट
(b) बिहार एग्रो फूड इंस्टीट्यूट
(c) अशोक एग्रो फूड इंस्टीट्यूट
(d) (a) और (b) दोनों
131. लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित पुस्तक ‘गोपालगंज से रायसीना: मेरी राजनीतिक यात्रा’ के लेखक कौन हैं?
(a) मोहन मिश्रा
(b) नलिनी वर्मा
(c) विश्वास बसंत
(d) रामामणि लिंगय्यर
132. बिहार के किस आईएएस अधिकारी ने एवरेस्ट पर चढ़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है?
(a) राजेन्द्र कुमार
(b) रविन्द्र कुमार
(c) अरविंद कुमार
(d) रघुवेद्र कुमार
133. बिहार की किस महिला को विमेन साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. शाति रॉय
(b) डॉ. नवजीत कौर
(c) डॉ. तनुजा
(d) डॉ. राधा
134. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा घरों के अंदर ऑक्सीजन छोड़ने वाले पौधे लगाने के लिए जागरूक करने के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया गया?
(a) नेचर्स एंड यू
(b) ऑक्सीजन एंड यू
(c) नेचर्स क्योर्स यू
(d) इनमें से कोई नहीं
135. काव्य संग्रह ‘अप डाउन में फंसी जिंदगी’ के लिए मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार किसे दिया गया ?
(a) सुनील कुमार
(b) संजय कुमार
(c) दिलीप कुमार
(d) मनोज कुमार
136. बिहार के किस अस्पताल में महिला मिल्क बैंक खोलने की मंजूरी दी गई है ?
(a) एम्स अस्पताल, पटना
(b) श्री साईं अस्पताल, पटना
(c) पारस अस्पताल, पटना
(d) सहयोग अस्पताल, पटना
137. किस विमानन कंपनी ने बिहार के भागलपुरी सिल्क साड़ी को एयर होस्टेट के यूनिफॉर्म के तौर पर चयनित किया है?
(a) गो एयर
(b) एयर इंडिया
(c) इंडीगो
(d) स्पाइस जेट
138. गांव को गोद लेने के लिए बिहार में कौन-सी योजना चलाई जा रही है ?
(a) लोहिया योजना
(b) पंचामृत योजना
(c) ग्राम विकास योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
139. बिहार में बनने वाले 3 नए विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं खेल विश्वविद्यालय के चांसलर कौन होंगे?
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) प्रधानमंत्री
140. कृषि उत्पादों के निर्यात को सुगम बनाने के लिये इनलैंड कटेनर डिपो कहाँ बनाया जा रहा है?
(a) पटना
(b) फतुहा
(c) भागलपुर
(d) सोनपुर
141. बिहार का पहला जिला, जहाँ हर गाँव का डिजिटल फर्टिलिटी मैप तैयार किया गया ?
(a) जहानाबाद
(b) किशनगंज
(c) बेगूसराय
(d) मुंगेर
142. बिहार के किस खिलाडी ने टोक्यो पैरालम्पिक 2020 के ऊँची कूद प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता?
(a) सुमित कुमार
(b) शरद कुमार
(c) मनीष गौतम
(d) निषाद कुमार
143. 15 अगस्त, 2021 को नीतीश कुमार ने 15वीं बार झंडा फहराकर किसका रिकॉर्ड तोड़ा है ?
(a) श्रीकृष्ण सिंह
(b) जगन्नाथ मिश्रा
(c) लालू यादव
(d) कर्पूरी ठाकुर
144. ‘मेरी यादें’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) विनय कुमार
(b) विनय कारक
(c) विजय चौधरी
(d) नीतिश कुमार
145. बिहार पंचायत चुनाव 2021 कितने चरणों में सम्पन्न हुआ ?
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 13
146. देश के पहले डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) कटिहार
147. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में कोविड – महामारी के कारण राज्य का सकल घरेलू उत्पाद कितना प्रतिशत की दर से बढ़ा है ?
(a) 3.5%
(b) 1.5%
(c) 2.5%
(d) 5.2%
148. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में सरकार में ने व्यय (खर्च) में 13% से अधिक की बढ़ोतरी की है। पिछले साल की तुलना कुल खर्च कितना करोड़ से अधिक रहा?
(a) 1 लाख 5 हजार करोड़
(b) 1 लाख 65 हजार करोड़
(c) 1 लाख 15 हजार करोड़
(d) इनमें से कोई नहीं
149. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में सकल फसल क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 5 सालों में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है ?
(a) 2%
(b) 2.1%
(c) 10%
(d) 3%
150. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार प्राथमिक क्षेत्र GSDP में कितना प्रतिशत योगदान है ?
(a) 61.2%
(b) 19.5%
(c) 19.2%
(d) 20.3%
151. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय कितनी है ?
(a) 50,555 रुपये
(b) 34,314 रुपये
(c) 34,413 रुपये
(d) 50,735 रुपये
152. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार सबसे कम प्रति व्यक्ति आय किस जिले में है ?
(a) मधेपुरा
(b) किशनगंज
(c) शिवहर
(d) रोहतास
153. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 का क्रम संख्या क्या है?
(a) 14वाँ
(b) 15वाँ
(c) 16वाँ
(d) 17वाँ
154. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग कितने लाख टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है?
(a) 15 लाख टन
(b) 5 लाख टन
(c ) 18 लाख टन
(d) 25 लाख टन
155. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग कितने लाख टन दूध का उत्पादन हुआ?
(a) 115 लाख टन
(b) 55 लाख टन
(c) 108 लाख टन
(d) 205 लाख टन
156. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में औद्योगिक क्षेत्र में राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 तक इथेनॉल उत्पादन के लिए कितने इकाइयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दी. जिससे 32,454 करोड़ का निवेश आएगा ?
(a) 15
(b) 25
(c) 60
(d) 159
157. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार बिजली क्षेत्र में बिहार के विद्युत उत्पादन की क्षमता बढ़कर कितना मेगावॉट हुई ?
(a) 6422 मेगावॉट
(b) 6607 मेगावॉट
(c) 6700 मेगावॉट
(d) 7500 मेगावॉट
158. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 में रोजगार क्षेत्र में मनरेगा के तहत रोजगार पाने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है ?
(a) 15 लाख
(b) 55 लाख
(c) 51 लाख
(d) 20 लाख
159. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद 49,272 रुपये से बढ़कर कितना हो गया है ?
(a) 50,000 रुपये
(b) 50,555 रुपये
(c) 65,000 रुपये
(d) 70,000 रुपये
160. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 20.6 प्रतिशत से घटकर कितना प्रतिशत हो गया है ?
(a) 19%
(b) 12%
(c) 19.5%
(d) 17%
161. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद तृतीयक क्षेत्र का योगदान 57.3 प्रतिशत से बढ़कर कितना हो गया है ?
(a) 60%
(b) 22%
(c) 68%
(d) 61.2%
162. बिहार आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2021-22 में प्रति व्यक्ति सकल जिला उत्पाद के संबंध में 38 जिले की रैंकिंग में 1.31 लाख रुपये के साथ कौन-सा जिला शीर्ष पर है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) जहानाबाद
(d) शिवहर
163. वर्ष 2020-21 में मछली के रिकॉर्ड 6.83 लाख टन उत्पादन के साथ राज्य मछली उत्पादन में लगभग आत्मनिर्भर हो गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 2020-21 में कुल कितने करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं?
(a) 30 करोड़
(b) 40 करोड़
(c) 40.76 करोड़
(d) 50 करोड़
164. बिहार बजट 2022-23 में शिक्षा के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 39,191 करोड़
(b) 46,666 करोड़
(c) 32,988 करोड़
(d) 49,568 करोड़
165. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार ‘नल जल योजना’ के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 1191 करोड़
(b) 6,666 करोड़
(c) 2,988 करोड़
(d) 1001.10 करोड़
166. बिहार बजट 2022 – 23 कितने सूत्रों पर आधारित है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) सात
167. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार समाज कल्याण के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है ?
(a) 29749 करोड़
(b) 12,375 करोड़
(c) 12,988 करोड़
(d) 12110 करोड़
168. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता’ के लिए कितनी राशि का प्रावधान है?
(a) 200 करोड़
(b) 120 करोड़
(c) 178 करोड़
(d) 225 करोड़
169. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ के लिए कितनी राशि का प्रावधान है ?
(a) 400 करोड़
(b) 500 करोड़
(c) 600 करोड़
(d) 700 करोड़
170. वर्ष 2022-23 के लिए राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो बजट प्रस्तुत किया है, वह कुल बजट का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(a) 15%
(b) 16-5%
(c) 25%
(d) 25.5%
171. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार ‘ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना’ के लिए राशित आवंटित की गई है-
(a) 164 करोड़
(b) 150 करोड़
(c) 200 करोड़
(d) 230 करोड़
172. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार सभी जिला मुख्यालय में वृद्धाश्रम की स्थापाना एवं संचालन हेतु कार्य कब शुरू कर दिया जाएगा?
(a) अप्रैल 2022
(b) दिसंबर 2022
(c) मार्च 2022
(d) सितंबर 2022
173. वित्त वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत है ?
(a) 2.5%
(b) 5.6%
(c) 3.47%
(d) 1.34%
174. बिहार अब तक लगभग 4 लाख 33 हजार से अधिक ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ लगा कर देश में कितने स्थान पर बना हुआ है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
175. ‘मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना’ के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कितने किमी. ग्रामीण पथों का निर्माण करने का लक्ष्य है?
(a) 5000 किमी.
(b) 6000 किमी.
(c) 7000 किमी.
(d) 8000 किमी.
176. बिहार बजट 2022-23 का कुल व्यय बजट अनुमान की तुलना में कितना अधिक है ?
(a) 19,388.49 करोड़
(b) 19677.11 करोड़
(c) 5000 करोड़
(d) 7500 करोड़
177. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार राजस्व बचत GSDP का कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 2%
(b) 2.3%
(c) 1.5%
(d) 0.64%
178. बिहार बजट 2022-23 के अनुसार सबसे अधिक स्कीम व्यय किस विभाग के लिए अनुमानित है?
(a) स्वास्थ्य विभाग
(b) ग्रामीण कार्य विभाग
(c) ग्रामीण विकास विभाग
(d) शिक्षा विभाग
179. बिहार बजट 2022-23 में घोषित 6 सूत्र में कौन शामिल नहीं है ?
(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) कृषि
(d) युवाओं को रोजगार
180. परवरिश योजना के तहत 0-18 वर्ष के बच्चो को प्रतिमाह कितने रुपये की सहायता राशित प्रदान की जाती है?
(a) 500 रुपये
(b) 1000 रुपये
(c) 2000 रुपये
(d) 1500 रुपये
181. बिहार सरकार के द्वारा प्रतिमाह अन्त्योदय परिवारों को क्रमश: कितने किलो गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाता ?
(a) 10 किलो और 15 किलो
(b) 14 किलो और 21 किलो
(c) 15 किलो और 20 किलो
(d) 17 किलो और 18 किलो
182. बिहार का कौन-सा शहर स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत सबसे अधिक प्रदूषित रहा है?
(a) पटना
(b) दरभंगा
(c) बिहारशरीफ
(d) गया
183. बिहार बजट 2022-23 में स्थापना या प्रतिबद्ध व्यय कितना है ?
(a) 100230 करोड़
(b) 137460 करोड़
(c) 135000 करोड़
(d) 160000 करोड़
184. निम्न में कर राजस्व का हिस्सा कौन नहीं है?
(a) वाणिज्यकर
(b) स्टाम्प शुल्क
(c) भू-राजस्व
(d) ब्याज प्राप्तियाँ
185. बिहार बजट 2022-23 में सरकार का राजस्व बजट कितना रहा?
(a) 4747 करोड़
(b) 5000 करोड़
(c) 5500 करोड़
(d) 6000 करोड़
186. बिहार बजट 2021-22 के अंत में लोक ऋण GSDP का कितना प्रतिशत रहा है?
(a) 31.59%
(b) 32.59%
(c) 33.21%
(d) 31.21%
187. बिहार बजट 2022-23 में कुल राजस्व प्राप्तियाँ अनुमान कितना रखा गया है ?
(a) 128168 करोड़
(b) 186267 करोड़
(c) 196704 करोड़
(d) 168528 करोड़
188. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार बिहार के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत कुल वनावरण है?
(a) 6.85%
(b) 7.65%
(c) 7.84%
(d) 7.90%
189. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनसार बिहार के भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत वृक्ष आच्छादन है?
(a) 2.08%
(b) 2.17%
(c) 2.49%
(d) 3.96%
190. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार बिहार के वनों का उगता स्टॉक (Growing Stock) कितना है ?
(a) 30.52 मिलियन क्यूबिक मीटर
(b) 41.04 मिलियन क्यूबिक मीटर
(c) 71.56 मिलियन क्यूबिक मीटर
(d) 94.16 मिलियन क्यूबिक मीटर
191. भारत की वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार बिहार में बांस असर वाला क्षेत्र कितना है ?
(a) 1103 वर्ग किमी.
(b) 1136 वर्ग किमी.
(c) 1248 वर्ग किमी.
(d) 1435 वर्ग किमी.
192. वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार बिहार का सबसे अधिक प्रतिशत वन क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?
(a) जहानाबाद
(b) मुंगेर
(c) नवादा
(d) कैमूर
193. वर्ष 2019 से 2021 के बीच बिहार के किस जिले में सबसे अधिक वनों की वृद्धि हुई है?
(a) बांका
(b) अरबल
(c) गया
(d) जमुई
194. वर्ष 2019 से 2021 के बीच बिहार के किस जिले में वन क्षेत्र में सबसे अधिक प्रतिशत कमी हुई है?
(a) कैमूर
(b) जमुई
(c) गया
(d) बांका
195. वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार बिहार के वनों में कुल फॉरेस्ट कार्बन क्षमता कितने हजार टन है?
(a) 33222
(b) 56881
(c) 65320
(d) 81352
196. बिहार के कुल क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग पर केवल वन क्षेत्र का विस्तार है ?
(a) 6.65%
(b) 7.54%
(c) 7.84%
(d) 7.92%
197. बिहार में सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला शेखपुरा है। यहाँ कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर वनों का विस्तार है ?
(a) 0.17
(b) 1.19
(c) 4.14
(d) 5.59
198. बिहार के खुले वनों में सबसे अधिक किस जाति के वृक्ष है?
(a) सागवान
(b) शीशम
(c) महुआ
(d) आम
199. बिहार का दूसरा सबसे अधिक वन क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?
(a) गया
(b) रोहतास
(c) जमुई
(d) कैमूर
200. बिहार में सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र वाला जिला कौन है?
(a) शेखपुरा
(b) अरवल
(c) बक्सर
(d) सीवान
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- CURRENT AFFAIRS SET – BIHAR ECONOMIC SURVEY : CURRENT AFFAIRS SET – 4 बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22
- CURRENT AFFAIRS SET – 3 Bihar Budget 2022-23 :- CURRENT AFFAIRS SET – 3 बिहार बजट 2022-23
- CURRENT AFFAIRS SET – 2 ( 4. एप एवं पोर्ट ), 5. 17वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 || CURRENT AFFAIRS – 17th India Forest Status Report 2021
- CURRENT AFFAIRS SET – 2 ( 3. पुरस्कार एवं सम्मान ) – Awards and Honors 2022 PDF Download in Hindi