1. निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है ?
(A) कैलाश मंदिर
(B) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर
(C) जैनवाद का संरक्षण
(D) विजय
2. सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था ?
(A) रानीगंज
(B) चौबीस परगने
(C) मानभूम
(D) उपर्युक्त सभी
3. एशिया महाद्वीप के किस देश में सभी समुदाय के लोगों हेतु समरूप प्रार्थना समय शुरू करने की घोषणा की गयी ?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) भारत
4. सार्क (SAARC) संघ है
(A) यूरोपीय देशों का
(B) तेल निर्यात देशों का
(C) दक्षिण एशियाई देशों का
(D) दक्षिण अमेरिका देशों का
5. भारत में निर्मित पहली फीचर फिल्म (टॉकी) थी
(A) हातिमताई
(B) आलम आरा
(C) पुंडलिक
(D) राजा हरिश्चंद्र
6. “गोल्डन हैंडशेक” शब्द किसके साथ जुड़ा है ?
(A) शेयर बाजार
(B) सेवानिवृत्ति लाभ
(C) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ
(D) तस्करी
7. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की शक्ति किसे प्राप्त है ?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) मंत्री परिषद्
(D) प्रधानमंत्री
8. किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?
(A) 1951 ई०
(B) 1947 ई०
(C) 1950 ई०
(D) 1956 ई०
9. रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था ?
(A) पुलकेशिन-I
(B) हर्ष
(C) पुलकेशिन-II
(D) खारवेल
10. ‘मेन कैम्फ’ का लेखक कौन है ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिस्मार्क
(D) मैज़िनी
11. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ?
(A) 1498 ई.
(B) 1526 ई.
(C) 1565 ई.
(D) 1600 ई.
12. भारत की अंत:कालीन संसद में कितने सदस्य थे?
(A) 296
(B) 313
(C) 318
(D) 316
13. 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी का जन्म दिवस ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय कहाँ पर लिया गया ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विद्या सम्मेलन
(B) सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन
(C) काँग्रेस स्थापना दिवस समारोह
(D) इनमें से कोई नहीं
14. भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद
15. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है ?
(A) कपास
(B) ताँबा
(C) चाय
(D) अभ्रक
16. प्रचुर कैल्सियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है ?
(A) पेडोकल
(B) पेडलफर
(C) पॉडसाल
(D) लैटेराइट
17. कृष्य भूमि को किस रूप में परिभाषित किया जाता है ?
(A) ऐसी भूमि जिस पर वास्तव में फसलें हों
(B) कृष्य व्यर्थ भूमि + परती भूमि
(C) पुरानी परती भूमि + वर्तमान परती भूमि
(D) कुल परती भूमि + निवल बुआई की गई भूमि
18. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे ?
(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगा
(C) आर. शामाशास्त्री
(D) विलियम जोन्स
19. निम्नलिखित में से क्या भारत का सबसे बरी जीवमंडल निचय है ?
(A) नीलगिरि
(B) नंदादेवी
(C) सुन्दरबन
(D) मन्नार की खाडी
20. इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहाँ है ।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
21. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्ण कटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?
(A) 2 प्रतिशत
(B) 7 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 15 प्रतिशत
22. आपके पाठ के अनुसार “पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए आनुवंशिक लाइब्रेरी” क्या हो सकती है ?
(A) बायो-इंजीनियरी प्रयोगशाला
(B) मानव जीन
(C) मानव जीनोम प्रोजेक्ट
(D) जैव-विविधता
23. विश्व में किस भोजन उत्पाद की बढ़ती हुई क्षुधा उष्कटिबंधीय वनोन्मूलन का प्रमुख कारण
(A) सुअर का मांस
(B) शर्करा
(C) बकरे का मांस
(D) गो-मांस
24. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) एम. के. गांधी
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर.
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) श्री अरबिन्दो
25. किसने 26 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता?
(A) चार्ली चैपलिन
(B) एल्फ्रेड हिचकॉक
(C) वाल्ट डिजनी
(D) आकिरो कुरोसावा
26. ‘स्टेपी’ शब्द किस जैव-क्षेत्र से सम्बद्ध है ?
(A) घास स्थल
(B) उष्णकटिबंधीय वन
(C) सवाना
(D) शंकुवृक्षी वन
27. किसके शासनकाल में तुलसीदास ‘रामचरितमानस’ लिखी ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
28. ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? :
(A) अभिनय
(B) संगीत
(C) गायन
(D) बॉक्सिग
29. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला है
(A) मदर टेरेसा
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लता मंगेशकर
(D) सरोजिनी नायडू
30. कार्ल मार्क्स द्वारा लिखित है
(A) एशियन ड्रामा
(B) एम्मा
(C) दास कैपिटल
(D) गुड अर्थ
31. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है
(A) सूक्ति संग्रह
(B) मूसा संहिता
(C) त्रिपिटक
(D) जेंद-अवेस्ता
32. ‘मेघदूत’ का लेखक कौन है ? ।
(A) हुमायूँ कबीर
(B) खुशवंत सिंह
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास
33. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक हैं?
(A) अमृता प्रीतम
(B) महादेवी वर्मा
(C) आशापूर्णा देवी
(D) मुल्कराज आनंद
34. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 14
(B) 16
(C) 10
(D) 12
35. संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता है ?
(A) धारा-31
(B) धारा-32
(C) धारा-28
(D) धारा-29
36. गाँधीजी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(A) असहयोग
(B) सीधी कार्रवाई
(C) बहिष्कार
(D) सविनय अवज्ञा
37. निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है ?
(A) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(B) कार्यपालिका तथा विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(C) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(D) उपर्युक्त सभी
38. निम्न में से कौन-सा शिलालेख चालुक्य सम्राट, पुलकेसिन-II से सम्बन्धित है ?
(A) नासिक
(B) मासकी
(C) हाथीगुंफा
(D) ऐहोल
39. निम्न में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) अकबर
40. निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था ?
(A) प्लासी की लड़ाई
(B) वाँडिवॉश की लड़ाई
(C) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(D) बक्सर की लड़ाई
41. क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ ?
(A) सेंट जर्मेन समझौता
(B) ट्रियनॉन समझौता
(C) वर्साय समझौता
(D) पेरिस समझौता
42. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी है–
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
43. मोरेन कहाँ बनते हैं ?
(A) मानसून क्षेत्र
(B) नदियों के डेल्टा
(C) शुष्क क्षेत्र
(D) हिमानी क्षेत्र
44. हिमालयी पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है ? :
(A) वलित पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत :
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत ।
45. निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है ?
(A) गल्फ धारा
(B) क्यूराइल
(C) कैनरी
(D) लैब्राडोर
46. भारत में ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 18 दिसंबर
(B) 23 दिसंबर
(C) 5 सितंबर
(D) 1 दिसंबर
47. निम्न में से सूची-1 की कौन-सी संस्था, सूची-IIमें अंकित स्थान के अनुसार गलत दर्शाई गई है ?
सूची-1
(A) केन्द्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद
(B) केन्द्रीय भवन-निर्माण अनुसंधान संस्थान रुड़की
(C) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर
(D) केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कानपुर
48. नीचे दी गई दो सूचियों से जोड़े बनाइए
सूची-I सूची-II
a. लंदन 1. सेंट पीटर्स स्क्वायर
b. वेटीकन सिटी 2. टाइम्स स्क्वायर
c. मास्को 3. ट्राफलगर स्क्वायर
d. न्यूयॉर्क 4. रेड स्क्वायर
(A) a-1, b-3, c-2, d-4
(B) a-2, 6-4, c-3, d-1
(C) a-3, b-1, c-4, d-2
(D) a-4, 6-2, c-1, d-3
49. निम्न में से किस फिल्म में प्राण ने एक खलनायक के बजाय एक चरित्र-अभिनेता की भूमिका निभाई थी?
(A) हिमालय की गोद में
(B) राम और श्याम
(C) जंजीर
(D) मधुमती
50. ‘नगुलट्रम’, किस देश की मुद्रा है ?
(A) भूटान
(B) लाओस
(C) बंगलादेश
(D) नेपाल
51. अफ़ीम के पौधे के किस भाग से हमें मॉर्फीन प्राप्त होता है ?
(A) पत्ते
(B) तना
(C) छाल
(D) फल आवरण
52. निम्नलिखित में से क्या मृदा संरक्षण की जैव पद्धति है ?
(A) समोच्च कृषि
(B) समोच्च वेदिकाकरण
(C) अवनालिका नियंत्रण
(D) बेसिन लिस्टिंग
53. ग्लूकोस किसका एक प्रकार है ?
(A) पेन्टोस शर्करा
(B) हेक्सोस शर्करा
(C) टेट्रोस शर्करा
(D) डाइओस शर्करा
54. जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या
(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य
55. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है ?
(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन
56. एक वस्तु इतनी दूरी तय करती है, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो। इसका त्वरण है
(A) वर्धमान
(B) ह्रासमान
(C) शून्य
(D) अपरिवर्ती
57. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है?
(A) अपकेंद्री बल
(B) अभिकेन्द्री बल
(C) गुरुत्वीय बल
(D) घर्षण बल
58. टेलनेट का तात्पर्य है
(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) टेलीविजन नेटवर्क
(C) टेलीटाइप नेटवर्क
(D) टेलीफैक्स नेटवर्क
59. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) पारद
(D) ताँबा
60. कच्छ-स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) सल्फर डाईऑक्साइड
(D) मीथेन
61. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण हैं ?
(A) तना
(B) अनुपर्ण
(C) पत्ते
(D) कलियों
62. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है–
(A) माइक्रोसिस्टिस
(B) माइकोप्लाज्मा
(C) बैक्टीरिया
(D) क्लोरेला
63. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है ?
(A) अपवर्तन और परिक्षेपण
(B) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(C) विवर्तन और अपवर्तन
(D) अपवर्तन और परावर्तन
64. जल का क्वथनांक उच्च तुंगता पर किस कारण से घट जाता है?
(A) निम्न तापमान
(B) निम्न वायुमंडलीय दाब
(C) उच्च तापमान
(D) उच्च वायुमंडलीय दाब
65. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किये जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सिल्वर आयोडाइड
66. न्यूरॉन क्या होता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई
(B) ऊर्जा की आधारभूत इकाई
(C) रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण
(D) न्यूट्रॉन के प्रतिकण
67. सेलुलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है ?
(A) पौधे
(B) पशु
(C) बैक्टीरिया
(D) फंजाई (कवक)
68. गुर्दे की निस्यंदन इकाई कौन-सी होती है ?
(A) पीत फाइबर
(B) एक्सॉन
(C) नेफ्रॉन
(D) न्यूरॉन
69. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं?
(A) न्यूसेलस
(B) हाइपोकोटाइल
(C) एम्ब्रियो
(D) एण्डोस्पर्म
70. यीस्ट, महत्त्वपूर्ण स्रोत है
(A) प्रोटीन का
(B) विटामिन B का
(C) इन्वर्टेस का
(D) विटामिन C का
71. कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता ?
(A) लाइन
(B) डेजी-व्हील
(C) लेसर
(D) डॉट-मैट्रिक्स
72. एन्जाइम क्या होते हैं ?
(A) लिपिड
(B) स्टेरॉयड
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन
73. किसी अयस्क को, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन-बिन्दु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं ?
(A) प्रगलन
(B) अधिशोधन (परिष्करण)
(C) निस्तापन
(D) भर्जन
74. निम्न में से कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक विद्युत् ऋणात्मक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लुओरीन
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन
75. उस यौगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आयनी, सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध हैं
(A) H2O
(B) NH4CI
(C) SO3
(D) SO2
76. किस स्थान को भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ कहा जाता है ?
(A) दिल्ली
(B) पुणे
(C) बेंगलुरू
(D) हैदराबाद
77. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्ध टिकाऊ वस्तुएँ हैं?
(A) कार और टेलीविजन सेट
(B) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद
(C) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद
(D) पंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत् उपकरण
78. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) अधिकांश कामगार न्यूनतम स्वीकार्य के मजदूरी से कम पर कार्य करेंगे
(B) न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी किसी फर्म द्वारा किसी कामगार को दी जाने वाली अधिकतम राशि है
(C) आर्थिक लगान बाज़ार मजदूरी और न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी के बीच का अंतर होता
(D) आर्थिक लगान वह राशि होती है जिसे वांछनीय श्रम बाजार में प्रवेश करने के … लिए अवश्य अदा किया जाना चाहिए
79. अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है ?
(A) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
(B) उपभोक्ता की आय में वृद्धि
(C) उस वस्तु की कीमत में गिरावट
(D) उपभोक्ता की आय में गिरावट
80. निम्न में से क्या आर्थिक समस्या नहीं है ?
(A) सवेतन कार्य और फुरसत में से किसी एक को चुनना
(B) यह तय करना कि दो वस्तुओं किस पर खर्च किया जाए
(C) व्यक्तिगत बचत के वैकल्पिक तरीकों से किसी तरीके को चुनना ।
(D) यह तय करना कि फुरसत के समय विभिन्न तरीकों में से किस तरीके से व्यतीत किया जाए
81 धन विधेयक कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है?
(A) संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी
(B) केवल राज्य परिषद् (राज्यसभा) में
(C) केवल लोकसभा में
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
82. आधारित लोकतंत्र किससे संबंधित है ?
(A) शक्तियों का हस्तांतरण
(B) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(C) पंचायती राज प्रणाली
(D) उपर्युक्त सभी
83. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निवारक निरोध अधिनियम नहीं है ?
(A) आतंकवादी और विध्वंसकारी गतिविधियाँ (निवारण) अधिनियम (टाडा)
(B) आतंकवाद निवारण अधिनियम (पोटा)
(C) विदेशी मुद्रा संरक्षण एवं तस्करी गतिविधियाँ निवारण अधिनियम (कॉफेपोसा)
(D) विदेशी मुद्रा अधिनियम (फेरा)
84. ‘उपनिषद्’ शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है
(A) ज्ञान
(B) प्रज्ञता (बुद्धिमता)
(C) पास बैठना
(D) सरस्वर पाठ (पठन)
85. जिस मनीषी (पंडित) ने दक्षिण भारत का आर्वीकरण किया. वे थे
(A) यग्नवालक्य
(B) वशिष्ठ
(C) अगस्त्य
(D) विश्वामित्र
86. वैदिक आर्यों की ही भाँति, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया –
(A) रोमवासी
(B) यूनानी लोग
(C) ईरानी लोग
(D) उपर्युक्त सभी
87. निम्नलिखित वैदिक संहिताओं में से भारतीय संगीत का उद्गम किसमें से खोजा जा सकता है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
88. प्राचीन भारत में प्राचीनतम बौद्ध विश्वविद्यालय का नाम बताइए।
(A) तक्षशिला
(B) नालन्दा
(C) ओडान्थापुरी
(D) कांची
89. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्था कौन-सा है ?
(A) डैथ वैली-कैलीफोर्निया
(B) अल-अज्जिया-लीबिया
(C) जकोबाबाद-पाकिस्तान
(D) अटाकामा-पेरू
90. भारत का संपूर्ण क्षेत्र कितना है ?
(A) 8,511,965 वर्ग किलोमीटर
(B) 3,897,950 वर्ग किलोमीटर
(C) 5,926,780 वर्ग किलोमीटर
(D) 3,287,563 वर्ग किलोमीटर
91. उस चक्रवात को क्या नाम दिया गया था जिसके कारण बांग्लादेश उजड़ गया ?
(A) शेरी
(B) सिद्र
(C) वेंडी
(D) एरिन
92. पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है ?
(A) एंडीज पर्वत
(B) मध्य-अटलांटिक कटक
(C) पश्चिमी कॉर्डिलेरा
(D) हिमालय पर्वतमाला
93. निम्नलिखित देशों में से किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) ऑस्ट्रिया
(C) नॉर्वे
(D) श्रीलंका
94. जल का स्थानान्तरण है–
(A) अपसुघटित
(B) संसुघटित
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
95. जीवाणुभोजी किसके द्वारा खोजा गया था ?
(A) फेलिक्स डी हेरेल और फ्रेडेरिक टिवार्ट
(B) क्लूयवेर और निएल
(C) पॉल ऐहर्लिच
(D) बुरिल और स्मिथ
96. एक विक्रेता एक रुपए में 6 टॉफी खरीदता है। उसे एक रुपए में 20% लाभ के लिए एक रुपए में कितनी टॉफी बेचनी चाहिए ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
97. P और Q की औसत मासिक आय 5,050 रुपये हैं । Q और R की औसत मासिक आय 6, 250 रुपये है और P और R की औसत मासिक आय 5,200 रुपये हैं । P की मासिक आय है
(A) 3,500 रुपये
(B) 4,000 रुपये।
(C) 4,050 रुपये
(D) 5,000 रुपये
98. 11 सदस्यों की एक क्रिकेट टीम का कप्तान 26 वर्ष का है और विकेट कीपर उससे 3 वर्ष : पुराना है । अगर इन दोनों की आयु निकाल दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों की औसत आयु पूरी टीम की औसत आयु से एक वर्ष कम होती है । पूरी टीम की औसत आयु क्या
(A) 22 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 23 वर्ष
99. एक नाव धारा के साथ एक घंटे में 8 किमी. की दूरी तथा धारा के विपरीत 1 घंटे में 2 किमी. की दूरी तय करती है । धारा की गति (किमी./घंटा में) है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
100. तीन मजदूरों के बीच 6400 रु. का विभाजन 3/5 :2: 5/3 के अनुपात में करने पर दूसरे मजदूर 53 को कितने रुपये मिलेंगे ?
(A) 3,200 रु.
(B) 3,840 रु.
(C) 2,560 रु.
(D) 3,000 रु.