1. ‘विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856’ किस गवर्नर जनरल के समय में पास हुआ ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड एलिनबरो
2. निम्नलिखित सूची में से जैविक खेती की एक विशेषता कौन-सी नहीं है ?
(A) रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशियों का अप्रयोग (प्रयोग न करना)
(B) सूक्ष्म-जीवों को बनाए रखकर भविष्य में प्रयोग के लिए मृदा को पोषित किया जाता है
(C) संश्लिष्ट उर्वरकों का प्रयोग
(D) बहुत कम ऊर्जा उपभोग
3. जब ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना हुई, उस समय भारत का शासक था
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
4. निम्न में से कौन-सा दिवस ऐसा है, जो हर वर्ष किसी निश्चित तिथि पर नहीं मनाया जाता ?
(A) विश्व पर्यावास (हैबीटेट) दिवस
(B) विश्व पर्यावरण दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस
5. ‘अर्थशास्त्र का जनक (प्रवर्तक)’ किसे कहा जाता है?
(A) मैक्स मूलर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) एडम स्मिथ
(D) अल्फ्रेड मार्शल
6. सर्वजनीन (सार्वभौमिक)वयस्क मताधिकार दर्शाता है कि भारत एक ऐसा देश है, जो
(A) धर्मनिरपेक्ष
(B) समाजवादी
(C) लोकतांत्रिक
(D) प्रभुत्व-संपन्न
7. कर उतने ही निश्चित हैं जितनी मृत्यु, क्योंकि
(A) वे सरकारी राजस्व के प्रमुख स्रोत का गठन करते हैं
(B) सरकार के पास राजस्व का कोई दूसरा स्रोत नहीं है
(C) अधिकांश पब्लिक सेक्टर उपक्रम अक्षमतापूर्वक चलाए जाते हैं
(D) सरकार के बजट संबंधी अपने प्रतिबंध होते हैं
8. भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है?
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(B) साम्यवादपरक अर्थव्यवस्था
(C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(D) केन्द्रीकृत अर्थव्यवस्था
9. चित्तौड़ का कीर्ति स्तम्भ किसने बनवाया था ?
(A) राणा प्रताप
(B) राणा कुम्भा
(C) राणा सांगा
(D) मान सिंह
10. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य को ग्राम पंचायत स्थापित करने का आदेश देता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 44
(D) अनुच्छेद 57
11. ‘बुद्ध’ शब्द का अर्थ है
(A) एक विजेता
(B) एक विमोचक
(C) एक प्रबुद्ध व्यक्ति
(D) एक पर्यटक (पथिक)
12. वर्ष 1917 किसके लिए जाना जाता है ?
(A) ट्रैफेल्गर का युद्ध
(B) वॉटरलू का युद्ध
(C) प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति
(D) रूसी क्रांति
13. कांचीपुरम में प्रसिद्ध वैकुंठ पेरूमल मंदिर किसने बनवाया था ?
(A) नरसिम्हा वर्मन II
(B) परमेश्वर वर्मन II
(C) नन्दी वर्मन II
(D) अपराजिता वर्मन
14. लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवनकाल लगभग कितने समय का होता है ?
(A) 100-200 दिन
(B) 100-120 दिन
(C) 160-180 दिन
(D) 150-200 दिन
15. भारत पर सबसे पहले आक्रमण करने वाले कौन थे?
(A) आर्य
(B) यूनानी
(C) फारसी
(D) अरबी
16. नियामगिरि पहाड़ी किस राज्य के कालाहांडी जिले में स्थित है ?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब
(D) केरल
17. चक्रवात कब होता है ?
(A) जब चारों ओर निम्न दाब होता है
(B) जब केन्द्र में उच्च दाब और चारों ओर निम्न दाब होता है
(C) जब केन्द्र में निम्न दाब और चारों ओर उच्च दाब होता है
(D) जब केन्द्र में दाब और चारों ओर का दाब बराबर होता है
18. जायरे का पुराना नाम था
(A) बेनिन
(B) लाइबेरिया
(C) काँगो
(D) सिएरा लिओन
19. भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(A) डल झील
(B) भीमताल झील
(C) बुलर झील
(D) नैनीताल झील
20. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
(A) गंगा
(B) नील
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) अमेजन
21. ‘नरेन्द्र मोदी : ए पॉलिटिकल बायोग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) ऐन्डी मेरीनो
(B) डेविड इरविंग
(C) जेफरी डैल
(D) किंग्सले एमिस
22. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?
(A) थॉमस मोर
(B) थॉमस अल्वा एडीसन
(C) जेम्स वॉट
(D) इनमें से कोई नहीं
23. हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था ?
(A) एडिसन
(B) स्टीवेन्सन .
(C) हॉफमैन
(D) राइट ब्रदर्स
24. रावलपिंडी एक्सप्रेस कौन कहलाता है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) शोएब अख्तर
(C) राहुल द्रविड़
(D) इमरान खान
25. प्राचीनतम भारतीय सभ्यता का नाम बताइए।
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) मेसोपोटामियाई सभ्यता
(C) मिस्री सभ्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
26. ‘ए सुटेबिल बॉय’ पुस्तक के लेखक हैं
(A) विक्रम सेठ
(B) अरुंधती रॉय
(C) खुशवंत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
27. प्रथम राजीव गाँधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार किसको प्राप्त हुआ था ?
(A) जे. आर. डी. टाटा
(B) मदर टेरेसा
(C) मोरारजी देसाई
(D) इनमें से कोई नहीं
28. अंतर्राष्ट्रीय साहित्य दिवस प्रति वर्ष निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 8 सितम्बर
(B) 18 मार्च
(C) 28 मार्च
(D) 18 सितम्बर
29. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक को ‘निर्माताओं (भवन) का राजकुमार’ कहा गया
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) बाबर
30. उस अमरीकी फिल्म कार्टूनिस्ट का नाम बताइए जिसने मिकी माउस और डोनाल्ड डक की रचना की।
(A) वार्नर ब्रदर्स
(B) वॉल्ट डिजनी
(C) स्टीवन स्पीलबर्ग
(D) हान्ना बारबरा
31. “ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य” के बारे में किसने कहा था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण
32. अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा किसी वस्तु का उत्पादन किसका क्रिया-कलाप है ?
(A) तकनीकी क्षेत्र
(B) प्राथमिक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र
33. माँग का नियम किस पर आधारित है ?
(A) उपभोक्ता की प्राथमिकता
(B) निर्माता की प्राथमिकता
(C) विक्रेता की प्राथमिकता
(D) पूर्तिकार की प्राथमिकता
34. निम्न में से कौन-सी GNP की गणना की विधि नहीं है ?
(A) अतिरिक्त मूल्य उपागम
(B) आय उपागम
(C) व्यय उपागम
(D) बचत उपागम
35. राष्ट्रीय ऋण का एक भाग, जो बाह्य ऋण के रूप में जाना जाता है, क्या होता है ?
(A) सरकार द्वारा विदेशी सरकारों को उधार दी गई राशि
(B) देशवासियों द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
(C) देशवासियों द्वारा विदेशी सरकारों को उधार दी गई राशि
(D) सरकार द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
36. वह बिना व्यय की लागतें, जो तब उत्पन्न होती हैं जब कोई उत्पादक फर्म स्वयं स्वामित्व रखती है तथा उत्पादन की कुछ चीजों की पूर्ति करती हैं, क्या कहलाती हैं ?
(A) प्रतिस्थापन लागतें
(B) सुव्यक्त लागतें
(C) मौलिक लागतें
(D) अन्तर्निहित लागतें
37. खानवा का युद्ध किस-किसके बीच हुआ ?
(A) बाबर और इब्राहिम लोदी
(B) बाबर और महाराणा प्रताप
(C) बाबर और राणा साँगा
(D) अकबर और राणा साँगा
38. भारत के महा-न्यायवादी (Attorny General) को कहाँ पर सुनवाई करने का अधिकार है ?
(A) भारत का कोई भी विधि न्यायालय
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) कोई भी उच्च न्यायालय
(D) कोई भी सेशन न्यायालय
39 प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहाँ पर थी?
(A) मदुराई
(B) उराययूर
(C) कावेरीपूमपट्टीनम
(D) थन्जावूर
40. नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. खिलजी
2. तुगलक
3. सैय्यद
4. गुलाम
(A) 4, 1, 2, 3
(B) 4, 1, 3, 2
(C) 1, 4, 2, 3
(D) 1, 2, 3, 4
41. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहाँ देख सकते हैं ?
(A) भाग-I
(B) प्रस्तावना
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
42. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा-परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) लोकसभा
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
43. दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं ?
(A) सवाना
(B) पंपास
(C) प्रेअरीज
(D) वेल्ड
44. भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहाँ था?
(A) अहमदाबाद
(B) मसूलीपटनम
(C) पुलीकट
(D) सूरत
45. ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘रैयतवारी प्रणाली’ की शुरुआत करने वाला कौन था?
(A) जॉन लॉरेंस
(B) मैकार्टनी
(C) एल्फिन्सटोन
(D) थॉमस मुनरो
46. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था?
(A) मैजीनी
(B) केवूर
(C) गेरीबाल्डी
(D) मुसोलिनी
47. बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या
(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) सहयाद्रि
(D) असम हिमालय
48. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं?
(A) सिंडर शंकु
(B) उद्गम केन्द्र
(C) अधिकेन्द्र
(D) क्रेटर ।
49. निम्न में से कौन-सा स्मारक विश्व धरोहर के स्मारकों में सबसे पहले बसा हआ स्मारक है ?
(A) अम्बेर किला
(B) आगरा किला
(C) लाल किला
(D) जैसलमेर किला
50. ‘पूँजीगत लाभ’ से क्या अभिप्राय है ?
(A) पूँजी में वर्धित लाभों का हिस्सा
(B) परिसंपत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
(C) किसी व्यापार में निवेशित पूँजी में परिवर्धन
(D) इनमें से कोई नहीं
51. पत्ती में खंभ मृदूतक का मुख्य प्रकार्य है
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) चालन
(C) श्वसन
(D) प्रकाश-संश्लेषण
52. रोगाणुओं द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले हानिकारक पदार्थ क्या हैं ?
(A) प्रतिजैविक (ऐन्टीबायोटिक)
(B) प्रदूषक
(C) हॉर्मोन
(D) आविष (टॉक्सिन)
53. कोशिकाओं में तुरंत ऊर्जा उत्पादन के लिए, हमको क्या लेना चाहिए ?
(A) ग्लूकोस
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन सी
(D) सुक्रोस (इक्षु शर्करा)
54. मानव शरीर में, स्नायु किसके बने होते हैं ?
(A) श्वेत रेशे और कुछ पीत प्रत्यास्थ रेशे
(B) केवल श्वेत रेशे (तंतु)
(C) केवल पीत रेशे
(D) पीत रेशे और पेशी रेशे
55. निम्नलिखित प्रकार के मलेरिया में से कौन-सा प्रणाशी मलेरिया है ?
(A) वाइवैक्स
(B) पुनरावर्तन
(C) तृतीयक
(D) दुर्दम
56. ‘सिस्टमा नेचुरे’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) लैमार्क
(B) बूफॉन
(C) डार्विन
(D) लिनियस ।
57. एक समान संहति वाली एक धातु की गेंद और एक रबड़ की गेंद दोनों एक ही वेग से सामान्य रूप से एक भित्ति पर प्रहार करती हैं। रबड़ की गेंद को प्रतिक्षिप्त होती है और धातु की गेंद प्रतिक्षिप्त नहीं होती । इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(A) रबड़ की गेंद संवेग में अधिक परिवर्तन सहती है
(B) धातु की गेंद संवेग में अधिक परिवर्तन सहती है
(C) दोनों ही संवेग में एक-सा परिवर्तन सहती
(D) रबड़ की गेंद का प्रारंभिक संवेग धातु की गेंद की अपेक्षा अधिक होता है
58. हड़प नीति किस गवर्नर ने अपनाई थी?
(A) लैंस डाउन
(B) डलहौजी
(C) लिनलिथगो
(D) डफरीन
59. यदि कोई वस्तु (पिंड) एक वृत्त में एकसमान चाल से घूमती है, तो
(A) इस पर कोई कार्य नहीं किया जाता
(B) इस पर कोई बल कार्य नहीं करता
(C) इस पर कोई त्वरण उत्पन्न नहीं होता
(D) इसका वेग एकसमान रहता है
60. सोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगें हैं
(A) सूक्ष्म तरंगें
(B) अवरक्त तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) पराश्रव्य तरंगें
61. फिफ्थ जेनरेशन (पाँचवीं पीढ़ी) कम्प्यूटर
(A) डेटा प्रोसेसर्स
(B) नॉलेज प्रोसेसर्स
(C) डेटा इंटरप्रेटर्स
(D) डेटा कंट्रोलर्स
62. सी. आर. एल., पुणे द्वारा बनाया गया भारतीय सुपरकम्प्यूटर जो विश्व में चौथा सबसे तीव्र और एशिया में सर्वाधिक शक्तिशाली है, कौन-सा है ?
(A) वर्गों
(B) परम
(C) एका
(D) सागा
63. घोल है
(A) दो या अधिक पदार्थों का समांगी मिश्रण
(B) द्रव में घोला गया ठोस
(C) जल में घोला गया ठोस
(D) दो द्रवों का मिश्रण
64. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया पहला कार्बनिक यौगिक था
(A) यूरिया
(B) यूरिक ऐसडि (मूत्राम्ल)
(C) लैक्टिक ऐसडि
(D) ग्लूकोस
65. रक्त की उभय-प्रतिरोध क्रिया (बफर क्रिया) किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?
(A) HCI 3it NaCl
(B) CI‾ और CO32‾
(C) CI‾ और HCO3‾
(D) HCO3‾ और H2CO3
66. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन का अधिकतम प्रतिशत अंतर्विष्ट होता है ?
(A) ढलवाँ लोहा
(B) जंगरोधी इस्पात (स्टेनलेस स्टील)
(C) पिटवाँ लोहा (ताड्य लोहा)
(D) उच्च वेग इस्पात .
67. निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्य-शृंखलाओं द्वारा संचयन के लिए महत्त्वपूर्ण शक्य सहित (संभावना युक्त) प्रतीत होता है ?
(A) डी. डी. टी.
(B) पैराथायॉन
(C) लिन्डेन
(D) कारबेरिल
68. भूकम्प को यह भी कहा जाता है
(A) टीचर .
(B) कंपन (ट्रेमर)
(C) टेंपर
(D) इनमें से कोई नहीं
69. हमारा वायुमंडल कितनी परतों में बँटा हुआ है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
70. पादप के फेफड़े हैं
(A) पत्तियाँ
(B) स्तंभ (तना)
(C) पुष्प
(D) जड़ (मूल)
71. ‘टेबल शर्करा’ किस प्रकार की शर्करा है ?
(A) सूक्रोज
(B) फ्रक्टोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस
72. विद्युत् तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सा है ?
(A) जर्मन सिल्वर
(B) सोल्डर
(C) मिश्रधातु इस्पात
(D) नाईक्रोम
73. किसी विद्युत्-अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर निर्भर है ?
(A) विलयन की विधि
(B) तनुता
(C) अशुद्धता
(D) वायुमंडलीय दाब
74. महावीर को निम्न में किस पर विश्वास था ?
(A) चर्म पर
(B) कर्म पर
(C) जाति पर
(D) इनमें से कोई नहीं
75. किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है ?
(A) मिथेन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
76. मुहम्मद बिन तुगलक ने नई राजधानी का नाम क्या रखा था ?
(A) देवगिरी
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) छप्पन कोट
77. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है ?
(A) यांत्रिकी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) ऊष्मा ऊर्जा में
(D) विकिरण ऊर्जा में
78. किसी पाइप लाइन के केन्द्र पर स्थित किसी कण का वेग होगा
(A) अधिकतम
(B) न्यूनतम
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
79. कोशिका के अन्दर सूचना का प्रवाह किसके द्वारा होता है ?
(A) RNA के द्वारा
(B) DNA के द्वारा
(C) राइबोसोम के द्वारा
(D) माइटोकॉण्डिया के द्वारा
80. आँख के रेटिना पर बना बिम्ब होता है
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) सीधा खड़ा और वास्तविक
(C) आभासी और सीधा खड़ा
(D) बढ़ा हुआ और वास्तविक
81. बृहत् पृष्ठीय क्षेत्रफल वाला महासागर है
(A) उत्तरध्रुवीय महासागर
(B) अटलांटिक महासागर (अंध महासागर) :
(C) हिन्द महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
82. क्यूरी बिन्दु तापमान पर निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) द्रव्य रेडियोऐक्टिव हो जाता है
(B) धातु का चुम्बकीय गुण समाप्त हो जाता है
(C) धातु की चालकता (कन्डक्टिविटी) समाप्त हो जाती है
(D) धातु में तत्वांतरण हो जाता है
83. जब दो परमाणुओं के बीच आबन्ध बनता है, तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा
(A) वर्धित होती है
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) बढ़ती या घटती रहती है
84. निम्नलिखित मगध के राजवंशों को काल : क्रमानुसार लिखिए
I. नंद
II. शिशुनाग
III. मौर्य
IV. हर्यक
(A) IV, II, III तथा ।
(B) II, I, IV तथा III
(C) IV, II, I तथा III
(D) III, I, IV तथा II
85. भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (Rice Bowl) कहा जाता है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
86. ‘राष्ट्रीय आय’ किससे निर्मित होती है ?
(A) किसी धन उत्पादक गतिविधि द्वारा
(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
87. ‘पंचतंत्र’ की कथाओं का संकलन किसने किया ?
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) विष्णु शर्मा
(D) तुलसीदास
88. यदि किसी व्यक्ति को बन्दूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियाँ नहीं निकाली जाती, तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा?
(A) पारा
(B) सीसा
(C) लोहा
(D) आर्सेनिक
89. क्रिकेट की गेंद को किस कोण को मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके ?
(A) क्षैतिज से 60° का कोण
(B) क्षैतिज से 45° का कोण
(C) क्षैतिज से 30° का कोण
(D) क्षैतिज से 15° का कोण
90. अंग्रेजों द्वारा निम्न में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?
(A) जतिन दास
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) राजगुरु
(D) कल्पना दत्त
91. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) फ्लुओरिन
(B) पोटैशियम
(C) सीसा
(D) एल्युमीनियम
92. ‘प्राकृतिक रबड़’ किसका बहुलक है ?
(A) आइसोप्रीन
(B) स्टाइटीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) एथिलीन
93. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
(A) हीलियम
(B) निऑन
(C) ऑर्गन
(D) ऑक्सीजन
94. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘एलपीजी’ (LPG) का प्रमुख घटक है ?
(A) मीथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
95. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनायी थी?
(A) जे. एच. गिब्बन
(B) जोनस ई. साल्क
(C) रॉबर्ट एडवर्ड्स
(D) जेम्स सिम्पसन
96. कुछ व्यक्ति एक काम को 40 दिनों में कर सकते हैं, यदि 8 व्यक्ति और मिल जाएँ तो वही काम 10 दिन कम में हो सकता है। प्रारम्भ में काम में कितने व्यक्ति लगे थे ?
(A) 30
(B) 24
(C) 16
(D) 20
97. 36 किमी०/घण्टा की गति से चल रही 110 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 130 मीटर लम्बे पुल को पार करने में समय लगेगा
(A) 11 सेकण्ड
(B) 24 सेकण्ड
(C) 13 सेकण्ड
(D) 20 सेकण्ड
98. किसी राशि पर 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज 410 रुपए तथा साधारण ब्याज 400 रुपए है, ब्याज की वार्षिक दर है ?
(A) 10%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 4%
99. दो संख्याएँ 5 : 9 के अनुपात में हैं, दोनों में 9 जोड़ने पर, उनमें 16 : 27 का अनुपात हो जाता है, तो दो में से कोई एक संख्या है
(A) 66
(B) 77
(C) 88
(D) 99
100. यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य का 4⁄3 गुणा हो, तो लाभ है
(A) 1⁄3 %
(B) 20 1⁄2%
(C) 33 1⁄3%
(D) 25 ½%