1. 1857 ई० का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
(A) बेगम ऑफ अवध
(B) तात्यां टोपे
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहब
2. ‘अखिल भारतीय किसान महासभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गयी ?
(A) कलकत्ता
(B) मद्रास
(C) लखनऊ
(D) पटना
3. इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है
(A) हरित-क्रांति से
(B) श्वेत-क्रांति से
(C) नीली-क्रांति से
(D) उपरोक्त सभी से
4. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) कब बनाई गई ?
(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1965
5. बिरसा मुण्डा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था ?
(A) चम्पारन
(B) राँची
(C) बलिया
(D) अलीपुर
6. बिहार में ‘परमानेंट सेटलमेंट’ लागू करने का कारण था
(A) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(B) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार
(C) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(D) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन
7. राजीव गाँधी के मृत्यु दिवस को …….. के रूप में मनाया जाता है।
(A) राष्ट्रीय अखंडता दिवस
(B) धर्म-निरपेक्षता दिवस
(C) शहीद दिवस
(D) आतंकवाद विरोधी दिवस
8. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) सत्य भक्त
(C) एम. एन. राय
(D) सुभाष चन्द्र बोस
9. ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी-चरण का समय था
(A) 1939-45
(B) 1926-39
(C) 1918-26
(D) 1914-18
10. निम्नलिखित में से कौन-सी मराठा राज्य में भूमि मापने की एक इकाई थी?
(A) काठी
(B) तनाब
(C) जरीब
(D) बीघा
11. किस घटना के उपलक्ष्य में पुर्तगालियों ने अंग्रेजों को, बम्बई सौंप दी थी ?
(A) स्पेन के हाथों से पुर्तगालियों की आजादी
(B) चार्ल्स द्वितीय का पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन ऑफ ब्रागांजा से विवाह
(c) 11588 ई० में ब्रिटिशों द्वारा स्पेन के आरमाडा का कुचला जाना
(D) 1630 ई० में मैड्रिड की संधि
12. अन्तिम मौर्य सम्राट था
(A) जालौक
(B) अवन्ति वर्मा
(C) नन्दी वर्धन
(D) वृहद्रथ
13. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सलाम किसने पढ़ा था ?
(A) प्रिन्सेप
(B) एच. डी. संकालिया
(C) एस. आर. गोयल
(D) बी. एन. मिश्रा
14. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(A) विलियम जोन्स
(B) वी. स्मिथ
(C) आर. के. मुखर्जी
(D) डी. आर. भण्डारकर
15. कौटिल्य अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?
(A) 11
(B) 12
(C) 14
(D) 15
16. राष्ट्रीय राजमार्ग-1 व राष्ट्रीय राजमार्ग-2 किन शहरों को जोड़ते हैं ?
(A) अमृतसर-कोलकाता
(B) चेन्नई-कोलकाता
(C) वाराणसी-अहमदाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
17. मुद्रा स्फिति का आवश्यक गुणधर्म है
(A) कालाबाजारी की अनुपस्थिति
(B) कालाबाजारी की उपस्थिति
(C) मूल्यों का बढ़ना
(D) इनमें से कोई नहीं
18. बोधगया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) पंचम
(D) षष्ठम
19. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) रायपुर
20. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे ?
(A) उदयिन
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) महापद्ममनन्द
21. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार किसे नियुक्त किया था ?
(A) ऐवज को
(B) नासिरूद्दीन महमूद को
(C) अलीमर्दान को
(D) मलिक-जानी को
22. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया ?
(A) 1532 ई. में
(B) 1531 ई. में
(C) 1533 ई. में
(D) 1536 ई. में
23. खाम्भालिदा (Khambhalida) बौद्ध गुफा गुजरात के किस जिले में पाई जाती हैं ?
(A) जूनागढ़
(B) राजकोट
(C) पोरबंदर
(D) जामनगर
24. ऐत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) नूरजहाँ
(D) शाहजहाँ
25. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियन्त्रण में लेने की घोषणा कब की थी?
(A) 1 नवम्बर, 1858 को
(B) 31 दिसम्बर, 1857 को
(C) 6 जनवरी, 1958 को
(D) 17 नवम्बर, 1859 को
26. मुगल सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की
(A) 12 अगस्त, 1765
(B) 18 अगस्त, 1765
(C) 29 अगस्त, 1765
(D) 21 अगस्त, 1765
27. अम्लीय वर्षा में अम्ल कहाँ से आते हैं ?
(A) कैल्शियम ऑक्साइड व कार्बन डाई ऑक्साइड के वर्षा-जल में घुलने से
(B) कार्बन डाईऑक्साइड व सल्फर डाई ऑक्साइड के वर्षा-जल में घुलने से
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल व कार्बन मोनो ऑक्साइड के वर्षा-जल में घुलने से
(D) इनमें से कोई नहीं
28. किस संधि के अंतर्गत पेशवा ने अंग्रेजों द्वारा प्रस्तावित सहायक-मैत्री को स्वीकारा था?
(A) पुरंदर की संधि
(B) बेसिन (बसई) की संधि
(C) सलबाई की संधि
(D) सुरजी अरजनगाँव की संधि
29. पुस्तक “नाइनटीन एट्टी फोर” किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) आर. के. नारायण
(B) खुशवंत सिंह
(C) जार्ज ओरवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्न में से कौन-सा अधातु सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में रहता है ? ।
(A) फॉस्फोरस
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरीन
(D) हीलियम
31. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
(A) 1942 में
(B) 1943 में
(C) 1913 में
(D) 1911 में
32. लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन रद्द किस व किया?
(A) 1911
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1907
33. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया ?
(A) 1919 में
(B) 1917 में
(C) 1921 में
(D) 1896 में
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी
(A) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
(B) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(C) यंग बंगाल एसोसिएशन
(D) इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता
35. पोटैशियम नाइट्रेट का प्रयोग मुख्यतः …….. में होता है। .
(A) दवाइयों
(B) नमक
(C) काँच
(D) रासायनिक खाद
36. महात्मा गाँधी ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन क्यों किया?
(A) खलीफा ने क्रान्तिकारियों को शरण दी थी
(B) गाँधीजी ने अंग्रेजों के खिलाफ अपने आन्दोलन में भारतीय मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना चाहा था ।
(C) खलीफा ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया।
(D) खलीफा गाँधीजी के अच्छे मित्र थे ।
37. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आन्दोलन की पद्धति थी
(A) असहयोग
(B) अविधेयक
(C) राजवांमवध्ध आंदोलन
(D) अनुकूल प्रविघटन
38. जलियांवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे?
(A) गाँधी जी और लाजपतराय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने
(B) किचलू तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने से
(C) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(D) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने
39. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) राजा राममोहन राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
40. भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A)9 अगस्त, 1942 को
(B) 10 अगस्त, 1942 को
(C) 15 अगस्त, 1942 को
(D) 16 अगस्त, 1942 को
41. निम्न में से कौन-सी पहाड़ियाँ वहाँ पाई जाती हैं जहाँ पूर्वी व पश्चिमी घाट मिलते हैं ?
(A) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(B) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(C) कार्डमम पहाड़ियाँ
(D) शेवरॉय पहाड़ियाँ
42. रौलट ऐक्ट कब पास हुआ था ?
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1921 में
(D) 1922 में
43. गाँधीजी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आन्दोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया ?
(A) पटना
(B) गया
(C) मधुबनी
(D) चम्पारण
44. मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया ?
(A) 1908 में
(B) 1909 में
(C) 1907 में
(D) 1911 में
45. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थी?
(A) चम्पारण
(B) पटना.
(C) भागलपुर
(D) शाहाबाद
46. 1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था ?
(A) बांकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) कैम्प जेल
(D) भागलपुर जेल
47. चम्पारण नील आन्दोलन का राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) बिरसा मुण्डा
(C) बाबा रामचन्द्र
(D) रामसिंह
48. वारकारी’ किस भगवान के भक्त हैं ?
(A) भगवान राम
(B) भगवान शिव
(C) पंढरपुर के भगवान विट्ठोबा
(D) शिरडी के साईं
49. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
(a) बारदोली (1) महाराष्ट्र
(b) चौरी चौरा (2) गुजरात
(c) यरवदा (3) पश्चिम बंगाल
(d) नोआखली (4) उत्तर प्रदेश
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 4 1 3
(D) 4 1 3 2
50. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात (C.R.R.) में कमी की जाती है तो इसका साख-सृजन पर प्रभाव होगा
(A) वृद्धि
(B) कमी
(C) कोई प्रभाव नहीं
(D) कोई अन्य नहीं
51. भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था
(A) भारत सहायता क्लब
(B) भारत सहायता बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
52. ‘भारत डाइनामिक्स लिमिटेड’ केन्द्र कहाँ स्थित
(A) कोलकाता
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली
53. ……… विधि से मिट्टीयुक्त पानी को साफ करते हैं।
(A) ओसाना (विनोइंग)
(B) निथारना
(C) वाष्पीकरण
(D) चुनना
54. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) वृक्क
(D) यकृत
55. गुजराती किताब ‘पूर्वालाप’ (Purvalap) के लेखक कौन हैं?
(A) श्रीधरानी
(B) आर. वी. पाठक ।
(C) मणिशंकर रतनजी भट्ट
(D) कलापी
56. इनमें से किस स्थान पर रासायनिक खाद फैक्ट्री नहीं है?
(A) सिन्द्री
(B) कटक
(C) ट्राम्बे
(D) नांगल
57. राडार का आविष्कारक कौन था ?
(A) राबर्ट वाटसन
(B) फ्लेमिंग
(C) बुश वाल
(D) ऑस्टिन
58. द्वितीय हरित क्रांति का सम्बन्ध है
(A) अधिक उपज देने वाले बीजों से
(B) गेहूँ के उत्पादन से
(C) चावल के उत्पादन से
(D) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से
59. भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है
(A) वृहत् परियोजनाओं से
(B) लघु एवं वृहत् परियोजनाओं से
(C) लघु परियोजनाओं से
(D) मध्यम परियोजनाओं से
60. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए
(A) एक खाद्य की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(B) एक श्रम-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(C) एक व्यापार-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
(D) एक पूँजी-आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
61. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
(a) अत्यधिक गरम (1) चिली
(b) अत्यधिक ठंडा (2) चेरापूँजी
(c) अत्यधिक वर्षा (3) अंटार्कटिका
(d) अत्यधिक सूखा (4) सहारा
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 3 1 4
(D) 3 2 4 1
62. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ के समीप स्थित है
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) यूरोप
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अफ्रीका
63. ‘दक्षिण गंगोत्री’ स्थित है
(A) उत्तराखंड में
(B) आर्कटिक में
(C) हिमालय में
(D) अंटार्कटिका में
64. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
(A) नील
(B) अमेजन
(C) मिसीसीपी
(D) गंगा
65. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी
(A) 1962-65
(B) 1966-69
(C) 1969-72
(D) 1972-75
66. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य है
(A) निर्धनता का उन्मूलन
(B) सामाजिक आर्थिक-वृद्धि
(C) सामाजिक न्याय के साथ विकास
(D) अल्प संख्यकों का विकास
67. संशोधित मूल्य-वर्धित कर का सम्बन्ध है
(A) बिक्री कर
(B) धन-कर
(C) आय-कर
(D) उत्पाद शुल्क
68. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई?
(A) 1956 में
(B) 1944 में
(C) 1950 में
(D) 1947 में
69. रेलवे का जोन मुख्यालय-हाजीपुर स्थित है
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) झारखंड में
(D) बिहार में
70. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है
(A) 22 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 21 मार्च
(D) 22 सितम्बर
71. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है
(A) आल्पस
(B) हिमालय
(C) एण्डीज
(D) रॉकी
72. ‘लिट्टे’ इसके लिये है
(A) लंकन टाइगर्स फॉर तमिल इलम
(B) लिबरेशन टाइगर्स फॉर तमिल इलम
(C) लंकन टूप्स फॉर तमिल एम्पायर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
73. जी-15 है
(A) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(B) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(C) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(D) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
74. कौन-सा कथन गैसों के अणुओं की विन्यास और गति का वर्णन करता है?
(A) अणुएँ अनियमित विन्यास में अनियमित गति करते हैं
(B) अणुएँ क्रमबद्ध विन्यास में अनियमित गति करते हैं
(C) अणुएँ एक निश्चित स्थान के इर्द-गिर्द अनियमित विन्यास में दोलन करते हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
75. ‘आसियान’ इसके लिये है
(A) एकेडमी ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स
(B) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट अफ्रीकन नेशन्स
(C) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
76. इन देशों में से कौन सा एक देश जी-8 समूह का सदस्य नहीं है ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) जर्मनी
77. 1 2 3 समझौता इन देशों से सम्बन्धित है
(A) भारत-अमेरिका
(B) भारत-रूस
(C) भारत-पाक
(D) भारत-चीन
78. किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी ?
(A) 48वाँ
(B) 57वाँ
(C) 61वाँ
(D) 63वाँ
79. निम्न शब्दों पर विचार करें
(a) समाजवादी
(b) प्रजातांत्रिक
(c) सार्वभौमिक
(d) धर्म-निरपेक्ष
सही शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिये
(A) c,a,d,b
(B) c,d,a,b
(C) c,d,b,a
(D) d,a,c,b
80. भारत के संविधान में मौलिक कर्त्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?
(A)32वें संशोधन-अधिनियम
(B) 42वें संविधान-संशोधन
(C) 15वें संशोधन अधिनियम
(D) 46वें संविधान संशोधन
81. एक गैर-सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है–
(A) उप-राष्ट्रपति
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) महान्यायवादी
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
82. हमारे संविधान के अनुसार, राज्यसभा का कार्यकाल
(A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
(B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
(C) प्रत्येक छ: वर्ष में समाप्त हो जाता है
(D) समाप्त होने का विषय नहीं है
83. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?
(A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
(B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
(C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
(D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
84. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गयी?
(A) 1965 में
(B) 1970 में
(C) 1910 में
(D) 1950 में
85. श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक (Serial Number) है
(A) 10वाँ
(B) 11वाँ
(C) 12वाँ
(D) 13वाँ
86. यदि राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति का पद खाली तो भारत के राष्ट्रपति के पद पर कौन होता है।
(A) प्रधानमंत्री
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
87. किस सदन में अध्यक्षता करने वाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधान सभा
(D) विधान परिषद्
88. श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम (Sequence Num ber) क्या है?
(A) 10वाँ
(B) 11वाँ
(C) 12वाँ
(D) 13वाँ
89. संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है ?
(A) 607
(B) 1206
(C) 1410
(D) 1500
90. ‘केन्स अवार्ड’ (Cannes Award) किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) फिल्म
(B) पत्रकारिता
(C) साहित्य
(D) अर्थशास्त्र
91. भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुत्र (Brain Child) है
(A) न्यायमूर्ति भगवती
(B) श्री राजीव गांधी
(C) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
92. परमाणु विस्फोट में अधिक मात्रा में ऊर्जा निकलने का कारण है
(A) रासायनिक ऊर्जा का तापीय ऊर्जा में परिवर्तन
(B) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में परिवर्तन
(C) द्रव्यमान का ऊर्जा में परिवर्तन
(D) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
93. भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं के रूप में मान्यता प्राप्त है ?
(A) 12
(B) 18
(C) 14
(D) 22
94. निम्न में से किसने काकोरी कांड में भाग लिया था ?
(A) खुदीराम बोस
(B) भगत सिंह
(C) रामप्रसाद बिस्मिल
(D) इनमें से कोई नहीं
95. इंद्रधनुष में, सबसे ऊपरी भाग में कौन-सा रंग होता है ?
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल
96. यदि एक संख्या का 31%, 46.5 है, ता संख्या होगी
(A) 150
(B) 155
(C) 160
(D) 165
97. दो बसों में से एक बस 300 किमी. की यात्रा 7 ½ घण्टे में तय करती है और दूसरी 450 किमी० की यात्रा 9 घण्टे में तय करती है। उनकी गति का अनुपात होगा
(A) 2:3
(B) 4:3
(C) 4:5
(D) 8:9
98. 110 मी० लम्बी गाड़ी, 72 किमी०/घण्टे की गति से दौड़ती हुई 132 मी. लम्बा पुल कितने समय में पार करेगी? ।
(A) 9.8 सेकण्ड
(B) 12.1 सेकण्ड
(C) 12.42 सेकण्ड
(D) 14.3 सेकण्ड
99. रीना 1200 रु० का लोन लेती है जिसकी सरल ब्याज दर उतनी ही है जितनी कि जितने वर्ष के लिए लोन लेती है। यदि वह लोन समाप्ति पर 432 रु० ब्याज के तौर पर देती है, तो ब्याज की दर क्या होगी?
(A) 3.6%
(B) 6%
(C) 18%
(D) तय नहीं किया जा सकता
100. पन्द्रह साल के बाद एक आदमी की आयु उसकी पन्द्रह साल पहले की आयु से चार गुना होगी। उसकी वर्तमान आयु है
(A) 10 साल
(B) 15 साल
(C) 20 साल
(D) 25 साल