1. किस संवैधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धान्त का आधिपत्य दिया ?
(A) 42वाँ संशोधन
(B) 16वाँ संशोधन
(C) 44वाँ संशोधन
(D) 25वाँ संशोधन
2. डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है ?
(A) भुगतान बैंक खाते के द्वारा ही किया जा सके
(B) भुगतान तुरन्त किया जा सके
(C) भुगतान काउण्टर से किया जा सके
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो
(D) केशव चन्द्र सेन
4. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(D) जैसलमेर में
5. पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट का मिलन बिन्दु
(A) इलायची की पहाड़ियाँ
(B) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ
(C) पलानी की पहाड़ियाँ
(D) नीलगिरि की पहाड़ियाँ
6. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान निम्नलिखित में से है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पाँचवाँ
(D) सातवाँ
7. पानी का बुलबुला किस कारण से चमकता है ?
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन
8. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य की राजधानी नहीं है?
(A) देहरादून
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) पटना
9. ‘नाजीवाद’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिसमार्क
(D) गैरीबाल्डी
10. ‘गैल्वेनोमीटर’ का उपयोग किया जाता है ?
(A) विद्युत् धारा ज्ञात करने में
(B) प्रतिरोध मापने में
(C) ऊँचाई मापने में
(D) कोणीय वेग मापने में
11. ‘उत्प्रेरक’ एक पदार्थ है, जो
(A) अभिक्रिया की दर बढ़ाता है
(B) अभिक्रिया की दर घटता है
(C) अभिक्रिया की दर बदल देता है
(D) अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है
12. यकृत (Liver) का कार्य है
(A) भोजन का पाचन बढ़ाना
(B) श्वसन बढ़ाना
(C) ग्लूकोज को ग्लूकोजन के रूप में संचित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
13. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है
(A) लाल रंग से
(B) ब्लू रंग से
(C) काले रंग से
(D) पीले रंग से
14. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) बेसबॉल
(B) नेटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) सॉफ्टबॉल
15. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?
(A) कार्ड्सविडो
(B) क्यूएस्टा
(C) सर्क
(D) डूमलिन
16. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी
(A) आगरा
(B) कोलकाता
(C) चण्डीगढ़
(D) दिसपुर
17. राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्यों में निम्न को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है
(A) एंग्लो-इंडियन
(B) ईसाई
(C) बौद्ध-धर्मावलंबी
(D) पारसी
18. कंटूर रेखा दर्शाती है
(A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार वाले स्थानों को
(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा
(C) सूर्यताप की समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
(D) चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने वाली रेखा
19. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है ?
(A) कोलकाता
(B) विशाखापट्टनम
(C) मुम्बई
(D) श्रीनगर
20. ‘माँग का नियम’ का आशय है कि जब किसी वस्तु की माँग अधिक होती है, तब
(A) उस वस्तु की कीमत घटती है
(B) उस वस्तु की कीमत उतनी ही रहती है
(C) उस वस्तु की कीमत बढ़ती है
(D) उस वस्तु की माँगी गई मात्रा घटती है
21. निम्नलिखित में से कौन दो राज्यों की राजधानी है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) दिल्ली
(C) गाँधी गर
(D) जयपुर
22. मेगास्थनीज राजदूत था
(A) सेल्यूकस का
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य का
(C) मिनांडर का
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय का
23. तृष्णा को क्षीण हो जाने की अवस्था को बुद्ध ने क्या कहा था ?
(A) महापरिनिर्वाण
(B) निर्वाण
(C) मुक्ति
(D) कर्मान्त
24. ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना किसने की थी?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) हजरत बहाउद्दीन जकारिया
(C) शाह नेमतुल्ला
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
25. श्रीलंका में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ?
(A) सिंहली
(B) तमिल
(C) बौद्ध
(D) गौंड
26. निकट दृष्टि-दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाइफोकल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
27. काँच में प्रकाश का वेग होता है
(A) 2 x 108 मी०/सेकण्ड
(B) 2 x 10 किमी०/सेकण्ड
(C) 2.25 x 108 मी०/सेकण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
28. सहसंयोजक बन्ध मुख्यतः पाए जाते हैं
(A) विद्युत्-अपघट्य
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) कार्बनिक यौगिक में
(D) अकार्बनिक यौगिक में
29. पृथ्वी के घूर्णन गति बढ़ने पर गुरुत्व जनित ___ त्वरण ‘g’ के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) कम हो जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले कम जाता है फिर बढ़ जाता है
30. पृथ्वी के क्रस्ट में कौन-सा तत्त्व अधिक पाया जाता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) मैग्नीशियम
(D) आर्गन
31. वेसक ………….. के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
(A) ईसा मसीह
(B) महावीर
(C) यहूदी
(D) बुद्ध
32. हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अन्तर है
(A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय संरचना
(B) षट्कोणीय संरचना एवं पंचकोणीय संरचना
(C) हीरा सुचालक होता है और ग्रेफाइट कुचालक होता है
(D) हीरा मुलायम होता है और ग्रेफाइट कठोर होता है
33. शष्क सेल में जिंक की सतह पर होती है–
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक और ऋणात्मक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. आदर्श गैस नियम के अनुसार, गैस का ग्राम अणुक आयतन कितना होता है ?
(A) RT/pVg
(B) RT/p L
(C) RT/Vg
(D) 22.4 L
35. भारत में रबड़ का उत्पादन किस राज्य में सर्वाधिक होता है ?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) केरल
36. ……… का युद्ध 326 ई०पू० में सिकंदर महान द्वारा राजा पोरस के विरुद्ध लड़ा गया । था।
(A) हायडेस्पस
(B) तराईन
(C) पानीपत
(D) प्लासी
37. ………. वंश, जिसने उत्तरी भारत पर 1206 से । 1290 ई० तक शासन किया, कुतुबुद्दीन ऐबक : द्वारा स्थापित किया गया था ।
(A) लोदी
(B) तुगलक
(C) खिलजी
(D) गुलाम
38. ………. सिक्किम के भूटिया लोगों का नव वर्ष महोत्सव है, जो सिक्किम के चंद्र कैलेंडर के 10वें महीने में होता है।
(A) असुर
(B) सोनम लोसुंग
(C) वेसक
(D) थाई पोंगल
39. गौतम बुद्ध के पिता का नाम था
(A) शुद्धोधन
(B) दुर्योधन
(C) कपिल
(D) इनमें से कोई नहीं
40. फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने करवाया ?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. पंथी निम्नलिखित में से किस राज्य का एक नृत्य है ?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
42. विधान परिषद् के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यनतम आयु होनी चाहिए
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
43. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन-सी थी?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) आलम आरा
(C) झाँसी की रानी
(D) आन
44. भारत में दूसरी बार मेट्रो रेल किस शहर में चलाई गई?
(A) कोलकाता
(B) बंगलौर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
45. ‘गुगली’ नामक शब्दावली किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) टेनिस
(D) कैरम
46. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं
(A) कोशिका द्रव्य
(B) कोशिका कला
(C) नाभिक
(D) लवक
47. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है
(A) ऑक्सीजन परिवहन
(B) जीवाणुओं को नष्ट करना
(C) रक्ताल्पता को रोकना
(D) लोहे का उपयोगीकरण
48. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है-
(A) कोडोन द्वारस
(B) RNA द्वारा
(C) DNA द्वारा
(D) स्थानान्तरण द्वारा
49. सूक्ष्मतम पदार्थ जिसे प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी की सहायता से स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, किस कोटि का होता है ?
(A) माइक्रोमीटर
(B) नैनोमीटर
(C) सेन्टीमीटर
(D) मिलीमीटर
50. कौन-सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं किया जाता है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला
51. राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुरशाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी ?
(A) रानी पद्मिनी ने
(B) रानी कर्णावती ने
(C) रानी कृष्ण कुमारी ने
(D) रानी हंसाबाई ने
52. शिवाजी को औरंगजेब का बंदी निम्नलिखित में से किस राजदूत ने बनाया था ?
(A) अमरसिंह राठौर
(B) राजा जयसिंह
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा भारमल
53. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह भारत के पश्चिमी तट पर नहीं है ?
(A) कोचीन
(B) काण्डला
(C) मार्मागोआ
(D) पाराद्वीप
54. किसी पिन (PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है
(A) डाकघर से संबद्ध पोस्टल जोन की संख्या
(B) सम्बद्ध डाक-छंटाई इकाई
(C) डाकघर के सूचक
(D) उपर्युक्त सभी
55. पर्सिया अमेरिकाना को सामान्य तौर पर …..जाना जाता है।
(A) एवोकैडो
(B) तरबूज
(C) संतरा
(D) अंगूर
56. ‘पेन्टागन’ क्या है ?
(A) एक विशेष प्रकार की चाइनीज गन
(B) रूस की जासूसी संस्था
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
(D) ब्रिटिश प्रधानमंत्री का निवास
57. आस्वान बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) पद्मा नदी पर
(B) अमेजन नदी पर
(C) दजला नदी पर
(D) नील नदी पर
58. ‘रेड स्क्वायर’ कहाँ स्थित है
(A) बीजींग में
(B) वाशिंगटन डी० सी० में
(C) मास्को में
(D) बॉन में
59. सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?
(A) महानदी पर
(B) गोदावरी पर
(C) नर्मदा पर
(D) ताप्ती पर
60. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था
(A) जून 1947 में
(B) जुलाई 1947 में
(C) अगस्त 1947 में
(D) इनमें से कोई नहीं
61. भारत विभाजन परिषद् के अध्यक्ष लॉर्ड माउण्टबेटन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी?
(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जुलाई 1947
62. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी ?
(A) मुहम्मद इकबाल ने
(B) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
(C) अली बन्धुओं ने
(D) मुहम्मद अली जिन्ना ने
63. गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था ?
(A) 1939 में
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1936 में
64. 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड निम्नलिखित में से किसकी गिरफ्तारी का विरोध करने के कारण हुआ था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
(D) बाल गंगाधर तिलक
65. सन् 1885 में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) कोलकाता में
(B) लाहौर में
(C) मुम्बई में
(D) दिल्ली में
66. भारत वीर सैनिकों के सम्मान में, जो देश की रक्षा में कुर्बान हो गए, सेना दिवस ……… को मनाता है।
(A) 15 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 15 जनवरी
(D) 17 अगस्त
67. निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट हर्षवर्द्धन को पराजित किया था ?
(A) महेन्द्र वर्मन ने
(B) शशांक ने
(C) नरसिंह वर्मन ने
(D) पुलकेशिन द्वितीय ने
68. प्लासी की लड़ाई में लॉर्ड क्लाइव ने किसको हराया था ?
(A) आसिफुद्दौला को
(B) सिराजुद्दौला को
(C) बहादुरशाह जफर को
(D) मीर कासिम को
69. निम्नलिखित में से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान
(A) मद्रास
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) भोपाल
70. ’10-डाउनिंग स्ट्रीट’ है
(A) अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास
(B) इंगलैण्ड के प्रधानमंत्री का निवास
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय
(D) इंगलैंड की महारानी का महल
71. निम्नलिखित में कौन-सी बहुद्देशीय परियोजना नहीं है ?
(A) दामोदर नदी घाटी परियोजना
(B) तुंगभद्रा परियोजना
(C) हीराकुंड परियोजना
(D) शिवसुंद्रम परियोजना
72. भारतीय थल सेना कितने कमाण्डों में संगठित है
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) सात
73. जोरास्ट्रियन (Zorastrian) कहलाते हैं
(A) बौद्ध धर्म के अनुयायी
(B) अग्नि पूजक जाति के लोग
(C) खिरगीज जाति के लोग
(D) यहूदी जाति के लोग
74. संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पेरिस में
(B) रोम में
(C) जेनेवा में
(D) वियना में
75. होर्मूज जल-सन्धि निम्नलिखित में से किन दो देशों को अलग करती है ?
(A) बहरीन एवं कतर
(B) ईरान एवं संयुक्त अरब अमीरात
(C) ओमान एवं संयुक्त अरब अमीरात
(D) ईरान व ओमान
76. शक संवत् जो 78 ई० से प्रारंभ होता है, प्रकट करता है
(A) कनिष्क का शासन
(B) हर्ष की समृद्धि
(C) शिवाजी का शासन
(D) चन्द्रगुप्त का शासन
77. ‘क्यूबिज्म’ की चित्रण पद्धति का आविष्कार किसने किया?
(A) जेम्स दुवान
(B) चॉर्ज ब्रोक
(C) पाब्लो पिकासो
(D)लियोनाद्रो-दा-विंसी
78. तंजौर के बृहद् मंदिर का निर्माण …….. ने किया।
(A) कुलोतुंग चोल
(B) राजराजा चोल
(C) राजेन्द्र चोल
(D) सुंदर चोल
79. एक परमाणु में दो K, आठ L इलेक्ट्रॉन हैं । परमाणु के S और P ऑर्बिटलों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्ञात करें।
(A) 4
(B) 6
(C) 2
(D) 8
80. कोणीय वेग का विमीय सूत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) MOLIT-I
(B) MOLT-1
(C) MILIT-1
(D) MOLIT-1
81. ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है
(A) आयाम से
(B) आवृति से
(C) तरंगदैर्घ्य से
(D) चाल से
82. एटिनील किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) रक्तचाप बढ़ाने के लिए
(B) रक्तचाप घटाने के लिए
(C) गठिया निवारण के लिए
(D) दर्द निवारण के लिए
83. शरीर में आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है
(A) स्कर्वी
(B) तपेदिक
(C) सुखा रोग
(D) घेघा
84. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को निम्न पर देखा जा सकता है ?
(A) स्तम्भ आलेख
(B) चट्टान आलेख
(C) उत्खनन
(D) इनमें से कोई नहीं
85. गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग हैं?
(A) सतपुड़ा
(B) हिमालय
(C) पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी घाट
86. ‘ग्रीन पीस’ क्या है ?
(A) ब्रिटेन में एक राजनीतिक दल
(B) लॉबी
(C) एक प्रकार का रासायनिक उर्वरक
(D) पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन से जुड़ा एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
87. व्यक्तियों को कर राहत की दृष्टि से निम्न में से कौन अन्य तीन से भिन्न है ?
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(B) सार्वजनिक भविष्य निधि
(C) इन्दिरा विकास पत्र
(D) राष्ट्रीय बचत योजना
88. ‘कर्नाटक संगीत का जनक’ के नाम से प्रसिद्ध संत कौन हैं?
(A) संत कनकदास
(B) संत पुरंदरदास
(C) संत त्यागराज
(D) संत दीक्षितर
89. जब कोई व्यक्ति ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर आता है, तब-
(A) पादपों और पशुओं की भिन्नता घटती है
(B) पादपों की भिन्नता घटती है, लेकिन पशुओं की भिन्नता बढ़ती है।
(C) पादप और पशु जातियाँ समरूप रहती हैं
(D) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है
90. ‘गोलकुण्डा’ कहाँ अवस्थित है ?
(A) बीजापुर
(B) हैदराबाद
(C) मैसूर
(D) चेन्नई
91. विश्व में लिखित संविधान किस देश का सबसे विस्तृत है ?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) भारत
92. भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी?
(A) जनवरी 1969 ई० में
(B) मार्च 1932 ई० में
(C) अगस्त 1893 ई० में
(D) फरवरी 1952 ई० में ।
93. कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 07
(B) 11
(C) 09
(D) 05
94. महात्मा गाँधी ‘जल-विद्युत् उत्पादन प्लांट’ कहाँ स्थित है ?
(A) जोग प्रपात
(B) शिवसमुद्रम
(C) गोकक
(D) इनमें से कोई नहीं
95. सीजर और क्लिपोपेट्रा किसने लिखी ?
(A) जॉय एडमसन
(B) थॉमस पॉवर्स
(C) जॉर्जे बनार्ड शॉ
(D) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
96. यदि A का 90% = B का 30% और B = A का x% है, तो x का मान है
(A) 600
(B) 300
(C) 900
(D) 800
97. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब थें । उसने 40% बेच दिए और अभी भी उसके पास 420 सेब हैं । प्रारम्भ में उसके पास थे
(A) 672 सेब
(B) 700 सेब
(C) 588 सेब
(D) 600 सेब
98. 855 उम्मीदवार एक जॉब के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें से 80% उम्मीदवार निरस्त कर दिए जाते हैं। जॉब के लिए कितने उम्मीदवार चयनित हुए थे ?
(A) 676
(B) 171
(C) 684
(D) 151
99. मैंने 12 रु० की 6 कैण्डी खरीदी और 10 रु० की 3 कैण्डी के हिसाब से बेची। लाभ प्रतिशत है
(A) 10%
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 20%
(D) 5%
100. 8 आदमियों का औसत वजन 2 किग्रा० से बढ़ जाता है, जब एक आदमी, जिसका वजन 50 किग्रा० है, को एक नये आदमी से प्रतिस्थापित किया जाता है। नये आदमी का वजन है
(A) 66 किग्रा०
(B) 68 किग्रा०
(C) 52 किग्रा०
(D) 58 किग्रा०