1 1854-1856 ई० में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) रूस और तुर्की
(B) यू. एस. ए. और इंग्लैण्ड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस
2 भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था कौन-सी है ?
(A) योजना आयोग
(B) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(C) संसद
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद्
3. ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ किसके द्वारा दिया गया ?
(A) डार्विन
(B) लामार्क
(C) वाइजमान
(D) हर्बर्ट स्पेन्सर
4. भारत रत्न प्राप्त सी. एन. आर. राव का पूरा नाम क्या है ?
(A) चिन्तामणि नागेश रामचन्द्र राव
(B) चिदम्बरम् नागेश रामचन्द्र राव
(C) चिन्मय नागेश रामचन्द्र राव
(D) चक्रपाणि नागेश रामचन्द्र राव
5. राष्ट्रगान को गाने में कितना समय लगता है ?
(A)42 सेकण्ड
(B) 48 सेकण्ड
(C) 52 सेकण्ड
(D) 55 सेकण्ड
6. निम्नलिखित में से प्रत्यक्ष-कर कौन-सा है ?
(A) सेल्स टैक्स
(B) प्रॉपर्टी टैक्स
(C) कस्टम ड्यूटी
(D) एक्साइज ड्यूटी
7. 82° 30′ पूर्वी रेखांश निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
8. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र की उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है ?
(A) पत्रकारिता
(B) समाज-सेवा
(C) खेल प्रशिक्षण
(D) साहित्य
9. किस युद्ध के पश्चात् अशोक ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया ?
(A) खानवा का युद्ध
(B) दक्षिण भारत का युद्ध
(C) कलिंग का युद्ध
(D) पेशावर का युद्ध
10. निम्नलिखित में से किस देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भारत के साथ सबसे अधिक है ?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) पाकिस्तान
11. कैम्प डेविड एक शरणस्थल है, जो …….. में ___ स्थित है।
(A) यू. के.
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) यू. एस. ए.
12. निम्नलिखित किस राज्य में डाक अनुक्रम संख्या (PIN) 6 से शुरू होती है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) गोवा
13. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में भारतीय भाषाओं की सूची दी गई है ?
(A) पाँचवाँ
(B) छठा
(C) सातवाँ
(D) आठवाँ
14. तेलंगाना की पश्चिमी सीमा कौन-सा राज्य-समूह बनाता है ?
(A) महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
(C) कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश
15. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐतिहासिक घटना पहले हुई है ?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) भारत में साइमन आयोग का आगमन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) प्रशासनिक राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण
16. एच. आई. वी. का परीक्षण क्या है ?
(A) आर. बी. सी. परीक्षण
(B) त्वचा परीक्षण
(C) खरोंच परीक्षण
(D) एलिसा परीक्षण
17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक खून का तत्त्व नहीं है?
(A) लाल कोशिका
(B) सफेद कोशिका
(C) प्लेटलेट
(D) प्लाज्मा
18. दूध के घनत्व को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला साधन है
(A) बैथोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
19. स्मॉग का निर्माण होता है
(A) स्मोक और फॉग से
(B) स्मोक और डस्ट से
(C) फॉग और डस्ट से
(D) केवल फॉग से
20. सबसे कम उम्र के भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति कौन हैं ?
(A) राजीव गाँधी
(B) सी. सुब्रमणियम
(C) सी. एन. आर. राव
(D) एस. आर. तेंदुलकर
21. 1 जूल है
(A) 1 न्यूटन-मीटर
(B) 1 kg-ms2
(C) 1 kg-m-2
(D) 1 kg-m2s-1
22. किसी भी विद्युत्-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम को किस इकाई में मापा जाता है ?
(A) वेवलेंथ
(B) फ्रीक्वेंसी
(C) ऊर्जा
(D) उपर्युक्त में से कोई भी
23. अल्ट्रासाउंड की फ्रीक्वेंसी है
(A) 20 Hz से परे
(B) 20 Hz के भीतर
(C) 20 kHz से परे
(D) 20 kHz के भीतर
24. ग्रहों की गति के कानूनों की खोज किसने की?
(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो .
(C) केपलर
(D) कोपरनिकस
25. विद्युत् प्रवाह की इकाई (यूनिट) क्या है ?
(A) ऐम्पीयर
(B) ओम
(C) कैंडेला
(D) केल्विन
26. विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें क्या हैं ?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) सादा तरंग
(C) अनुदैर्घ्य तरंग
(D) स्थिर तरंग
27. भारत रत्न प्राप्त नेल्सन मंडेला थे
(A) भारतीय
(B) अनिवासी भारतीय
(C) अफ्रीकी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. सेल (SAIL) का कौन-सा इस्पात कारखाना प्राकृतिक संसाधन के स्थान से अपेक्षाकृत दूर स्थिर है?
(A) बोकारो
(B) भिलाई
(C) राउरकेला
(D) विशाखापट्टनम
29. हिमालय क्षेत्र से बाहर भारत की कौन-सी पहाड़ी चोटी सबसे ऊँची है ?
(A) डोडा बेटा
(B) अनाईमुदी
(C) महेन्द्रगिरि
(D) गुरुशिखर
30. दण्डकारण्य क्षेत्र किस राज्य का मुख्य भाग
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा
31. ‘जिओग्राफी ऑफ हिस्ट्री’ नामक पुस्तक लिखी
(A) ब्रूश ने
(B) कान्ट ने
(C) मैकिण्डर ने
(D) हटिंग्टन ने
32. निम्न में से कौन-सी एक गर्म जलधारा है ?
(A) कनारी
(B) लेब्राडोर
(C) फॉकलैंड
(D) पलोरिडा
33. भारत के पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं ?
(A) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(B) पालानी पहाड़ियाँ
(C) कारडामॉम पहाड़ियाँ
(D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
34. उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में भू-रूपों का निर्माण किस भूआकृतिक एजेन्ट द्वारा होता है ?
(A) हिमनदी
(B) वायु
(C) नदी
(D) भूमिगत जल
35. मानसून हवा किसका सबसे उत्तम उदाहरण है?
(A) अस्थायी हवा
(B) व्यापारिक हवा
(C) स्थानीय हवा
(D) मौसमी हवा
36. दोआब है
(A) दो नदियों के बीच की भूमि
(B) दो झीलों के बीच की भूमि
(C) दो श्रेणियों के बीच की भूमि
(D) वह भूमि जहाँ नदी-डेल्टा आरंभ होता है
37. जब ज्वालामुखी से निवृत्त लावा धरातल पर ठण्डा होता है, तो उसे कहते हैं
(A) सिल
(B) बेसाल्ट पठार
(C) बैथोलिथ
(D) डाइक
38. भारत में अधिकांश क्षेत्र पर फैले हैं
(A) पर्वत
(B) मैदान
(C) पठार
(D) तटीय मैदान
39. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) यूरेनियम-सिंहभूमि
(B) चाँदी-अनन्तपुर
(C) सोना-कोलार
(D) हीरा-बाबा बूदन की पहाड़ियाँ
40. पृथ्वी की सूर्य से अनुमानित दूरी है
(A) 149 मिलियन किमी०
(B) 100 मिलियन किमी०
(C) 15 मिलियन किमी०
(D) 27 मिलियन किमी०
41. सिम (SIM) कार्ड का अर्थ है
(A) स्मार्ट इंटेलिजेंस मशीन .
(B) स्मार्ट इन्फॉर्मेशन मैसेज
(C) सब्स्क्राइब इन्फॉर्मेशन मॉड्युल
(D) शॉर्ट इंटेजिलेंस मॉड्युल
42. माउण्ट सिन्हा कहाँ स्थित है ?
(A) भारत
(B) यू. एस. ए.
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) अन्टार्कटिका
43. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर इराक में अवस्थित नहीं है?
(A) बगदाद
(B) अमान
(C) मसुल
(D) टिक्रित
44. इनमें से कौन-सा प्रथम भारतीय विमान सेवा है जो विश्व के वहत्तम विमान सेवा स्टार ऐलाइन्स के साथ युक्त हुआ है ?
(A) एयर इण्डिया
(B) एयर इण्डिया एक्स्प्रेस
(C) जेट एयरवेज
(D) इन्डिगो
45. एक लाल फूल एक हरे रंग के शीशे के माध्यम से देखने पर लगता है
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) काला
46. प्रतिचुंबकीय वस्तु का एक उदाहरण है
(A) निकेल
(B) ऐल्यूमिनियम
(C) ताँबा
(D) लोहा
47. प्रकाश-विवर्तन के तथ्यों की खोज की
(A) ग्रिमाल्डी ने
(B) फ्रेस्नेल ने
(C) न्यूटन ने
(D) हाइगेन्स ने
48. आर्कमिडीज का सिद्धान्त हमें कहता है कि उत्प्लावक बल के बराबर होता है
(A) वस्तु का द्रव्यमान
(B) वस्तु का भार
(C) तरल पदार्थ के विस्थापन की मात्रा
(D) तरल पदार्थ के विस्थापन का भार
49. किस उप-अणु का नाम एक भारतीय वैज्ञानिक के अनुसार रखा गया ?
(A) बोसॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोटॉन
50. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत्-चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(A) रेडियो तरंग
(B) पराध्वनि
(C) अवरक्त प्रकाश (इन्फ्रारेड लाइट)
(D) एक्स-रे
51. विषुव कौन-से अक्षांश पर होता है ?
(A) 23° 30’N
(B) 23° 30′ S
(C) 0°
(D) 90°N
52. वेस्ट इन्डीज की राजधानी कौन-सी है ?
(A) हवाना
(B) किंग्सटन
(C) पोर्ट-ऑ-प्रिंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. एशिया का प्रवेश-द्वार कौन-सा देश कहलाता
(A) चीन
(B) जापान
(C) सऊदी अरब
(D) टर्की
54. कौन-सा भू-आकृतिक अभिकर्ता कॉकपिट भू-दृश्य निर्माण हेतु उत्तरदायी है ?
(A) हिमानी
(B) नदी
(C) अधोभौमिक जल
(D) वायु
55. भारत के वैधानिक समुद्री सीमा क्षेत्र के अंत कितने समुद्री मील आते हैं ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
56. पाक जलडमरूमध्य कहाँ अवस्थित है ?
(A) पाकिस्तान के दक्षिण में
(B) बांग्लादेश के दक्षिण में
(C) श्रीलंका के उत्तर में ।
(D) श्रीलंका के दक्षिण में
57. इलायची की पहाड़ियाँ भारत के कौन-से भाग में अवस्थित हैं?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व .
(D) पश्चिम
58. भारतीय प्रामाणिक समय निम्नलिखित में से कौन-सी देशान्तर रेखा से आकलित किया जाता है ?
(A) 62° 30’E
(B) 72° 30’E
(C) 82° 30’E
(D) 92° 30’E
59. झारखंड, बिहार राज्य से कौन-से दिनांक को अलग हुआ था ?
(A) 26 अप्रैल, 1975
(B) 25 जून, 1986
(C) 2 नवम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2000
60. देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है
(A) एक हेक्टेयर से कम
(B) एक से दो हेक्टेयर
(C) दो से तीन हेक्टेयर
(D) तीन से चार हेक्टेयर
61. रेडियोधर्मी तत्त्व उत्सर्जित करते हैं
(A) α तथा β किरणें एकसाथ
(B) α किरणें या β किरणें
(C) α, β तथा γ किरणें एकसाथ ।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-मात्रा स्रोत नहीं है ?
(A) गोबर गैस
(B) लकड़ी
(C) कोयला
(D) नाभिकीय ऊर्जा
63. मैग्नेटाइट क्या है ?
(A) Fe2O3
(B) Fe304
(C) Fe2O3.H2O
(D) FeCO3
64. स्टील के घटक हैं
(A) लोहा और कार्बन
(B) लोहा और निकल
(C) लोहा, निकल और कार्बन
(D) लोहा, कार्बन और क्रोमियम
65. नायलॉन-6 का एकलक (Monomer) है
(A) वसीय अम्ल
(B) हेक्सामिथिलिनडायामिन
(C) 0-कैप्रोलैक्टम
(D) 1, 3-ब्यूटाडाइन
66. साइक्लोऐल्केन का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) CnH2n-2
(D) CnHn
67. गैस रिसाव का पता लगाने में इस्तेमाल कार्बनिक यौगिक है
(A) मीथेन
(B) एथेन
(C) इथाइल मेरकैप्टन
(D) ब्यूटेन
68. निम्नलिखित में से जो धातु सामान्य तापमान पर तरल रूप में रहता है, वह है
(A) लिथियम
(B) पारा
(C) रूथेनियम
(D) सीजियम
69. निम्नलिखित में से अधातु, जो बिजली का सुचालक है
(A) आयोडीन
(B) ग्रेफाइट
(C) हीरा
(D) पारा
70. सबसे प्रतिक्रियाशील धातु है
(A) सोडियम
(B) लिथियम
(C) पोटैशियम
(D) कैल्सियम
71. ऐल्जी का सेल वॉल किससे बना है ?
(A) सेल्यूलोज और पेक्टिन
(B) सेल्यूलोज और स्टार्च
(C) सेल्यूलोज और ग्लूकोज
(D) सेल्यूलोज और लैक्टोज
72. दो-संभाग दिल किसमें पाया जाता है ?
(A) एम्फीबिया
(B) एविस
(C) रेप्टाइल
(D) पिसीज़
73. मेरिस्टेमैटिक ऊतक किसमें पाया जाता है ?
(A) स्टेम टिप
(B) नोड्यूल
(C) पत्ती
(D) शाखा
74. वसायुक्त ऊतक कौन-सा है ?
(A) संयोजी ऊतक
(B) वसा ऊतक
(C) जालीदार ऊतक
(D) उपास्थि ऊतक
75. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र के घटक कौन-से हैं ?
(A) मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी
(B) मस्तिष्क और रीढ़ की नसें
(C) मस्तिष्क और कपाल की नसें
(D) कपाल की नसें और रीढ़ की नसें
76. किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है
(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा
(B) खेती की खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा
77. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी
(A) बरौनी में
(B) विशाखापत्तनम में
(C) डिगबोई में
(D) मुम्बई में
78. बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है
(A) Kr
(C) He
(B) Ar
(D) Ne
79. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम नाइट्रेट
80. भारत की निर्यात मद के रूप में कौन से मसाले की मूल्य में सर्वोच्च स्थिति है ?
(A) मिर्च
(B) सूखी लाल मिर्च
(C) हल्दी
(D) इलायची
81. भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था ?
(A) 1967 ई०
(B) 1968 ई०
(C) 1969 ई०
(D) 1971 ई०
82. वराहमिहिर थे
(A) एक ऐस्ट्रोनट
(B) एक स्पेस शटल
(C) एक पावर स्टेशन
(D) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)
83. ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ गाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को संबोधित करता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(D) जवाहरलाल नेहरू
84. निम्न में से कौन-सी रबी फसल नहीं है ?
(A) राई (सरसों)
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) चना
85. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं?
(A) N.H. No. 1
(B) N.H. No. 2
(C) N.H. No. 9
(D) N.H. No. 6
86. भारत का सबसे सूखा भाग है
(A) पश्चिमी राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
87. यूरेनियम का महत्वपूर्ण अयस्क क्या है ?
(A) टाकोनाइट
(B) चैल्कोसाइट
(C) पिच-ब्लैंड
(D) का लाइट
88. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी?
(A) 1955 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1957 ई०
(D) 1958 ई०
89. निम्न में से किस वस्तु का केवल विनिमय मूल्य है ?
(A) हीरा
(B) टेलीविजन
(C) कम्प्यूटर
(D) चावल
90. भारतीय संघ की मंत्रिपरिषद जवाबदेह है
(A) संसद के प्रति
c(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) मुख्य न्यायाधीश के प्रति
91. निम्न में से कौन-सा जल-जनित रोग है ?
(A) हेपेटाइटिस बी
(B) हैजा
(C) डेंगू
(D) इन्फ्लूएंजा
92. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है ? ।
(A) संसद
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग
93. संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं ?
(A) 52
(B) 66
(C) 97
(D) 99
94. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(A) नागानंद-हर्ष
(B) मुद्राराक्षस-विशाखदत्त
(C) मृच्छकटिकम्-शूद्रक
(D) रत्नावली-राज शेखर
95. किस वर्ष मैसूर का कर्नाटक के रूप में पुन:नामकरण किया गया ?
(A) 1971 ई०
(B) 1972 ई०
(C) 1975 ई०
(D) 1973 ई०
96. कोई कार सर्विस के बिना 50 किमी०/घंटा और सर्विस हो जाने पर 60 किमी०/घंटा की गति से दौड़ती है। सर्विस के बाद कोई एक निश्चित दूरी 6 घंटे में तय करती है। उसी दूरी को सर्विस के बिना वह कार कितने समय में तय करेगी ?
(A) 8.2 घंटे
(B) 6.5 घंटे
(C)8 घंटे
(D) 7.2 घंटे
97. किसी शॉवर में 5 सेमी० पानी गिरता है । तो 1.5 हेक्टेयर भमि पर गिरने वाले पानी का परिमाण है
(A) 75 क्यू. मी.
(B) 750 क्यू. मी.
(C) 7500 क्य. मी.
(D) 75000 क्य. मी.
98. यदि किसी आयताकार बगीचे की लम्बाई और चौड़ाई प्रत्येक को 20% बढ़ा दी जाए, तो बगीचे के क्षेत्रफल में वृद्धि होगी
(A) 40%
(B) 20%
(C) 44%
(D) 36%
99. मेघा अपने मासिक वेतन का 15% बीमा पॉलिसी में निवेश करती है । वह अपने मासिक वेतन का 55% खरीदारी और घरेलू सामान पर खर्च करती है। वह शेष 12,750 रु० की बचत करती है। मेघा की मासिक आय कितनी है?
(A) 42,500 रु०
(B) 38,800 रु०
(C) 40,000 रु०
(D) 35,500 रु०
100. A और B किसी कार्य को क्रमश: 40 और 25 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे साथ मिलकर कार्य करना आरंभ करते हैं, लेकिन A कुछ समय बाद चला जाता है और B शेष कार्य को 12 दिन में पूरा करता है । तो A कितने दिन बाद चला गया होगा?
(A) 6 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन
(B) 8 दिन