1. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक परिक्रमा पूरी करती है
(A) प्रति दिन
(B) प्रति माह
(C) प्रति वर्ष
(D) प्रति दस वर्ष
2. वर्ष 1774 में प्रसिद्ध रोहिल्ला युद्ध में, रोहिल्ला को अवध के किस नवाब ने हराया था ?
(A) आसफ-उद-दौला
(B) शुजा-उद-दौला
(C) आसिफ जहाँ मिर्जा
(D) यामिन-उद-दौला
3. पोलावरम सिंचाई परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?
(A) तुंगभद्रा
(B) सोन
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
4. स्विच का मुख्य कार्य है परिपथ को सुरक्षित रूप से
(A) वियोजित करना
(B) बनाना
(C) बनाना और वियोजित करना
(D) धारा प्रवाह हेतु नियंत्रित करना
5. बिजली से लगी आग केवल निम्नलिखत से बुझानी चाहिए
(A) जल का प्रयोगकर
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्नि शामक
(C) फोम किस्म का अग्नि शामक
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हिस्टेरीसिस और भँवर धारा हानियाँ निम्नलिखित में सबसे कम होती हैं
(A) एम. आई. मापयंत्र
(B) डायनेमोमीटर मापयंत्र
(C) एम. सी. मापयंत्र
(D) इनमें से सभी
7. पॉवर टांसफॉर्मर की आयरन कोर पटलित (Laminated) होती है
(A) कॉपर हानियाँ कम करने के लिए
(B) हिस्टेरीसिस हानियाँ कम करने के लिए
(C) भँवर धारा हानियाँ कम करने के लिए
(D) इनमें से (A) और (C)
8. सीलिंग फैन जिसमें संधारित्र वहन मोटर लगी है, उसमें
(A) सेकेण्डरी बाइंडिंग के चारों ओर प्राइमरी बाइंडिंग होती है
(B) प्राइमरी बाइंडिंग के चारों ओर सेकेण्डरी बाइंडिंग होती है
(C) दोनों ही व्यवस्थाएँ आम हैं
(D) इनमें से कोई भी व्यवस्था आम नहीं है
9. घरेलू स्थानों में पंखे और लैम्प निम्नलिखित में सम्बन्धित होते हैं
(A) श्रेणी
(B) समांतर
(C) श्रेणी-समांतर संयोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
10. परिपथ दोष (Circuit Fault) का सबसे : सामान्य स्रोत होता है
(A) शॉर्ट सर्किट
(B) ओवरलोड
(C) इंसुलेशन की खराबी
(D) अर्थिंग
11. ऊँची इमारतों पर नुकीले चालक लगाए जाते हैं
(A) आवेशित मेघों को प्रत्याकर्षित करने के लिए
(B) मेघों द्वारा प्रेरित आवेश दूर करने के लिए
(C) मेघों से आवेश ग्रहण करने और पृथ्वी तक पहुँचाने के लिए
(D) रेडियो., टी. वी. रिसीवरों के लिए एन्टेना के रूप में कार्य करने के लिए
12. मानव शरीर पर बिजली के झटके का जोर निम्नलिखित पर निर्भर करता है
(A) लाइव वोल्टेज
(B) लाइन धारा
(C) लाइन धारा और वोल्टेज
(D) मानव शरीर से प्रवाहित धारा
13. टंग्सटन फिलामेंट का प्रतिरोध
(A) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ बढ़ता है
(B) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ घटता है
(C) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ बदलता नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ध्वनि ……. और आयाम द्वारा अभिलाक्षणित होती है।
(A) वेग
(B) पिच
(C) आवृत्ति
(D) माध्यम
15. सेटेलाइट टी. वी. बहुत प्रसिद्ध हो गया है, क्योंकि यह निम्नलिखित के माध्यम से प्रत्येक घर में पहुँच गया है
(A) ट्रांसमीटर
(B) वायरलैस
(C) केबल टी. वी.
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘रेयान’ फाइबर का निर्माण होता है
(A) पेट्रोलियम से
(B) रसायन से
(C) लुग्दी से
(D) नफ्था से
17. भारत में मानव निर्मित सुरंग है
(A) नर्मदा से ताप्ती
(B) व्यास से सतलज
(C) बेतवा से सोन
(D) गोदावरी से कृष्णा
18. बीरबल साहनी क्या थे ?
(A) प्राणी विज्ञानी
(B) यात्री विज्ञानी
(C) CDRT के संस्थापक
(D) वनस्पति विज्ञानी
19. ‘लाल पाण्डा’ बाघ पाया जाता है
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) सिक्किम में
(D) गोवा में
20. भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ?
(A) 1962 ई० में
(B) 1966 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1987 ई० में
21. किसी स्थान की वर्षा आधारित होती है
(A) पहाड़ों की दिशा पर
(B) समुद्र के पानी के वाष्पीकरण पर
(C) ग्रीष्म ऋतु की प्रबलता पर
(D) इनमें से कोई नहीं
22. संविधान से संशोधन नहीं किए जा सकते हैं
(A) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत
(B) संसद सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(C) संसद सदस्यों के 2/3 व राज्यों के 1/3 बहुमत से
(D) जनमत-संग्रह से
23. राज्यसभा को स्थायी सदन कहा जाता है, क्योंकि
(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(B) इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता
(C) एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पश्चात् सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(D) यह पूरे वर्ष के दौरान सत्र में बनी रहती है
24. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) पुलिकट
(B) विजयनगर
(C) कालिकट
(D) वारंगल
25. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मुल्कराज आनंद ने नहीं लिखा है ?
(A) कुली
(B) द वोर्ड एण्ड द सिकल
(C) द विलेज
(D) द डार्क रूम
26. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्म-कथा ह .
(A) अकबरनामा
(B) हुमायूँनामा
(C) पादशाहनामा
(D) बाबरनामा
27. किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है
(A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
(B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
(C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
(D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
28. सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है ?
(A) सीसा व कार्बन कण
(B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
29. निम्नांकित कथनों पर विचार करें
1. जलोढ़ मृदा रासायनिक गुणधर्मों में समृद्ध होती है व रबी व खरीफ की फसलें । उगाने में सक्षम होती है।
2. काली मिट्टी कपास, मूंगफली के लिए उपयुक्त होती है।
3. रबी की फसलें जून में बोने के बाद शरद में काटी जाती है। इनमें से कौन-सा कूट सही है ?
(A) 1, 2 व 3
(B) 1 व 2
(C) 2 व 3
(D) 1 व 3
30. निम्न में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ? :
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) अमोनिया
(D) पारा
31. निम्नलिखित में से कौन-सा/से वाक्य दक्षिण भारत के भक्ति आन्दोलन के संदर्भ में सत्य है/हैं?
1. इसका नेतृत्व कई लोकप्रिय संतों द्वारा किया गया था।
2. इसके समर्थक संस्कृत में बोलते एवं लिखते थे।
3. इसने जाति व्यवस्था का विरोध किया था ।
4. इसके प्रचार-प्रसार में महिलाएँ सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती थी।
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) केवल 1
(D) केवल 4
32. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में निम्न में से कौन शामिल था ?
(A) एडवर्ड ल्यूटिएंस और एडवर्ड बेकर
(B) आर. एफ. चिशोल्म और एच. इरविन
(C) एफ. एस. ग्राउसे और एक
(D) जी. विटेट और स्विनफॉन जैकब
33. चेन खींचने पर ट्रेन क्यों रूकती है?
(A) चेन खींचने से इंजन के ब्रेक खींचते हैं व ट्रेन रूकती है
(B) चेन के खींचते ही निर्वात् खंडित होता है ।और हवा तेजी से अंदर बहने लगती है । व ब्रेक लग जाते हैं
(C) चेन खींचने से चालक को अलार्म संकेत मिलता है और वह ब्रेक लगा देता है
(D) इंजन में स्वचालित ब्रेक लगे होते हैं
34. सुगौली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुए थे?
(A) 1796 A.D.
(B) 1810 A.D.
(C) 1816 A.D.
(D) 1860 A.D.
35. महाबत खान पर नूरजहाँ की विजय के क्या कारण थे?
1. महाबत खान की सेवा में राजपूत सैनिकों की बढ़ती अलोकप्रियता
2. नूरजहाँ का धैर्य, साहस एवं दूरदर्शिता
3. महाबत खान में सैनिक गुणों का अभाव
4. शाहजादे खुर्रम की नूरजहाँ को समय पर मिली मदद इसमें से कौन-सा कूट सही है ?
(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 2…
(C) 2, 3 और 4
(D) सभी चारों
36. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?
(A) महेश दास
(B) राजा भगवान दास
(C) बनामली दास
(D) राजा टोडरमल
37. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है
कृतियाँ लेखक
(A) हुमायूँनामा – हुमायूँ
(B) बाबरनामा – बाबर
(C) तुजुक-ए-जहाँगिरी – जहाँगीर
(D) शाहजहाँनामा – इनायत खाँ
38. निम्नलिखित में से किसने ढोल की तेज : आवाज के साथ एक महिला का अपने पति : की चिता के साथ स्वत: को जला लेने के : दृश्यों का भयानक चित्रण किया है ?
(A) इब्नबतूता
(B) बरनी
(C) बदायूँनी
(D) अमीर खुसरो
39. जया, पद्मा, सोना और मधु किस अनाज की प्रजातियाँ हैं?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) जौ
(D) मक्का
40. क्रिप्स मिशन के असफल होने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण कौन-सा था ?
(A) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी दृष्टिकोण
(B) भारतीय रक्षामंत्री के कार्यों के प्रश्न पर मतभेद
(C) गाँधी का शांतिवाद
(D) क्रिप्स का ‘ग्रहण करने या छोड़ देने’ वाला दृष्टिकोण
41. किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा (सोने की मोहर) चलाई थी?
(A) ग्रीकवासियों ने
(B) कुषाण शासकों ने
(C) मौर्यों ने
(D) शुंगों ने
42. निम्नलिखित में से किस-किस ने लार्ड वेलेजली के साथ सहायक संधियों पर हस्ताक्षर किए ?
1. हैदराबाद के निजाम
2. अवध के नवाब
3. मैसूर के राजा
4. बंगाल के नवाब इसमें से कौन-सा कूट सही है ?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2 और 3
43. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिर शाह ने चढ़ाई नहीं की थी ?
(A) लाहौर
(B) करनाल
(C) दिल्ली
(D) क नौज
44. केन्द्रीय बैंक, बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों पर ऋण किस दर पर देता है ?
(A) रिपो दर
(B) रिवर्स रिपो दर
(C) बैंक दर
(D) CRR
45. केरल का कोट्टाकल चिकित्सा की किस पद्धति के लिए जाना जाता है ?
(A) योग
(B) यूनानी
(C) आयुर्वेद
(D) इनमें से कोई नहीं
46. स्वीफ्ट’ नाम से अमेरिका में बिकने वाली सुजुकी कार भारत में किस नाम से बिकती है ?
(A) जेन
(B) इस्टीम
(C) बेलिनो
(D) वैगन-R
47. किसी कक्षा से अलग उपग्रह का छोटा हिस्सा अलग होता है, तो
(A) सीधे पृथ्वी पर गिरेगा
(B) सर्पिल गति से पहुँचेगा
(C) अंतरिक्ष में घूमता रहेगा
(D) पृथ्वी से दूर होगा
48. वाष्प भट्टी में किससे आयरन ऑक्साइड उपचयित होता है ?
(A) सिलिका
(B) कार्बन
(C) चूना
(D) कार्बन-मोनोक्साइड
49. ऊष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्टि करता है
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) ताप संरक्षण
(C) कार्य संरक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
50. रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है
(A) न्यूटन के प्रथम नियम
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम
(C) न्यूटन के तृतीय नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
51. ‘विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856’ किस गवर्नर जनरल के समय में पास हुआ ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड एलिनबरो
52. चीन में मिलने से पहले हांगकांग किसका उपनिवेश था ?
(A) फ्रांस
(B) सं. रा. अमेरिका
(C) भारत
(D) ब्रिटेन
53. साबरमती आश्रम’ की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा अहमदाबाद में कब की गई ?
(A) अप्रैल 1912 में
(B) मई 1975 में ।
(C) जून 1916 में
(D) अगस्त 1920 में
54. भारत के दक्कन क्षेत्र में पायी जाने वाली । प्रमुख मिट्टी है
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
55. सुभाषचन्द्र बोस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन चुना गया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) पट्टाभि सीतारमैय्या
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरोजिनी नायडू
56. विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर.) की सुविधा किसमें उपलब्ध है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई. एम. एफ.)
(B) विश्व बैंक (आई बी आर डी)
(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आई. ई. सी. डी.)
(D) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (ओ. ई. सी. डी.)
57. भारतीय संविधान के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतों का गठन एक ऐसे राज्य में नहीं किया जा सकता है जिसकी जनसंख्या निम्नलिखित में से किस से अधिक न हो ?
(A) बीस लाख
(B) तीस लाख
(C) चालीस लाख
(D) दस लाख
58. मूल्य संवर्धित कर (VAT) को लागू करने की सिफारिश किस समिति ने की थी ?
(A) गाडगिल समिति
(B) लक्ष्मीकांत झा समिति
(C) एस. के. धर समिति
(D) प्रणव मुखर्जी समिति
59. खानवा का युद्ध किस-किसके बीच हुआ ?
(A) बाबर और इब्राहिम लोदी
(B) बाबर और महाराणा प्रताप
(C) बाबर और राणा साँगा
(D) अकबर और राणा साँगा
60. प्रथम पंचवर्षीय योजना की मुख्य प्राथमिकता क्या थी?
(A) उद्योग
(B) गरीबी
(C) शिक्षा
(D) कृषि
61. पारंपरिक लोक नृत्य ‘गोटीपुआ’ किस राज्य से संबंधित है ? .
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
62. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर भाषा, COBOLका आविष्कार किसने किया था ?
(A) जॉन मैकार्थी
(B) बेंडन ईच
(C) गुइडो वैन रोसुम
(D) ग्रेस मुरे होपर
63. राष्ट्रपति के चुनाव से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों की जाँच करने और निर्णय करने की शक्तियाँ किसमें निहित है ?
(A) राज्यसभा के सभापति
(B) चुनाव आयोग
(C) भारत के प्रधानमंत्री
(D) सर्वोच्च न्यायालय
64. तैराक को पानी में तैरने के लिए कौन-सा बल मदद करता है?
(A) उत्प्लावन बल
(B) घर्षण बल
(C) चुंबकीय बल
(D) मांसपेशीय बल
65. दिन में समुद्र की ओर से स्थल की ओर आने वाली पवन को क्या कहते हैं ? ।
(A) सी-ब्रीज
(B) लैंड ब्रीज
(C) कारकून
(D) ब्रीक-फिल्डर
66. दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर को प्रायः उनके द्वारा ……………. के उपयोग के आधार पर जाना जा सकता है।
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) इंटीग्रेटिड सर्किट
(C) ट्रांजिस्टर
(D) माइक्रोप्रोसेसर
67. पारसनाथ पहाड़ी पर कौन-से जैन तीर्थंकर को मोक्ष की प्राप्ति हुई ?
(A) 21वें
(B) 22वें
(C) 23वें
(D) 24वें
68. भारतीय राष्ट्रगान की पूरी धुन को बजाने में कितना समय लगता है ?
(A) 47 सेकंड
(B) 50 सेकंड
(C) 52 सेकंड
(D) 60 सेकंड
69. महावीर को निम्न में किस पर विश्वास था ?
(A) चर्म पर
(B) कर्म पर
(C) जाति पर
(D) इनमें से कोई नहीं
70. शिवाजी को सजा देने के लिए औरंगजेब ने किसको भेजा था ?
(A) शाहिस्ता खाँ
(B) जय सिंह
(C) अमर सिंह
(D) चिनकि लिच खाँ
71. कौन-सा राजा था जो वैताल को कंधे पर टांगता था?
(A) राजा जय सिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) राजा विक्रम सिंह
72. मुहम्मद बिन तुगलक ने नई राजधानी का नाम क्या रखा था ?
(A) देवगिरी
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) छप्पन कोट
73. निम्नलिखित किस स्थिति में पेण्डुलम घड़ी तेज हो जाती है ?
(A) गर्मी के दिनों में
(B) जाड़े के दिनों में
(C) पहाड़ पर ले जाने में
(D) विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाने पर
74. समान तापमान स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?
(A) समलवण
(B) समताप रेखा
(C) समधुप
(D) समवर्षा
75. भारत के एक उच्च न्यायालय ने यह निर्णय (डिक्री) दिया था कि “बंद असांविधानिक तथा दण्डात्मक है” क्योंकि
(A) इससे लोगों के कुछ समूहों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है
(B) यह किसी मौलिक स्वतंत्रता का कार्य रूप नहीं है
(C) इससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है
(D) यह विरोध करने के अधिकार का भाग नहीं है
76. हीमोग्लोबिन में क्या पाया जाता है?
(A) लोहा
(B) कैल्सियम
(C) मैग्नेशियम
(D) फॉस्फोरस
77. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊजी रूपान्तरित होती है
(A) यांत्रिकी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में
(C) ऊष्मा ऊर्जा में
(D) विकिरण ऊर्जा में
78. ‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईंधन है, जो के मिश्रण से बनता है
(A) पेट्रोल तथा डीजल
(B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
(C) डीजल तथा इथेनॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
79. प्रतिजन एक पदार्थ है, जो
(A) विष का विषहार के रूप में उपयोग किया जाता है
(B) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है
(C) शरीर के तापमान को कम करता है
(D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है
80. किसी पाइप लाइन के केन्द्र पर स्थित किसी कण का वेग होगा
(A) अधिकतम
(B) न्यूनतम
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
81. कोशिका के अन्दर सूचना का प्रवाह किसके द्वारा होता है ?
(A) RNA के द्वारा
(B) DNA के द्वारा
(C) राइबोसोम के द्वारा
(D) माइटोकॉण्ड्रिया के द्वारा
82. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान चिकनकारी कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) इंदौर
(B) हैदराबाद
(C) लखनऊ
(D) चेन्नई
83. आँख के रेटिना पर बना बिम्ब होता है
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) सीधा खड़ा और वास्तविक
(C) आभासी और सीधा खड़ा
(D) बढ़ा हुआ और वास्तविक
84. भौतिक तुला (Physical balance) काय करता है
(A) संवेग के सिद्धान्त पर
(B) ऊर्जा के संरक्षण के सिद्धांत पर
(C) संवेग के संरक्षण के सिद्धांत पर
(D) समानांतर बल के नियम पर
85. पाकिस्तान के साथ हुए 1965 ई० क युद समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) वी. वी. गिरि
86. सबसे बड़ा नदी मुहाना है
(A) ओब नदी का मुहाना
(B) गंगा नदी का मुहाना
(C) अमेजन नदी का मुहाना
(D) नील नदी का मुहाना
87. ‘तलवंडी’ स्थान से संबंधित व्यक्ति हैं
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु नानक
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु गोविन्द सिंह
88. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) यह राज्य के नीति-निदेशक तत्वों के संरक्षक के रूप में कार्य करता है
(B) यह भारतीयों के स्वतंत्रता का संरक्षक है
(C) यह संविधान का संरक्षक है
(D) यह भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में उठ खड़े विवादों के जाँच की अन्तिम शक्ति रखता है
89. बेलाडीला (छत्तीसगढ़) क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) तेलशोधक कारखाना
(B) लक्ष्मी विलास महल
(C) लौह अयस्क
(D) स्थापत्य कला हेतु
90. झारखण्ड राज्य का स्थापना दिवस है
(A) 15 दिसम्बर
(B) 15 नवम्बर
(C) 15 जनवरी
(D) 15 अक्टूबर
91. ‘नवरत्न’ किसके शासन काल से संबंधित थे ?
(A) चंद्रगुप्त I
(B) हर्षवर्धन
(C) शिवाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
92. प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव से संबंधित है ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
93. निम्न में से किनकी मौत अनशन के दौरान हो गई थी?
(A) प्रफुल्ल चाकी
(B) भगत सिंह
(C) राजगुरु
(D) वासुदेव बलवंत फड़के
94. अगर कोई व्यक्ति किसी काम से कुछ दिन वंचित रहता है, तो उसके पास कौन-सी बेरोजगारी उत्पन्न होगी?
(A) प्रत्यक्ष बेरोजगारी
(B) अप्रत्यक्ष बेरोजगारी
(C) अल्प सामयिक बेरोजगारी
(D) आर्थिक बेरोजगारी
95. 1919 ई० में गाँधीजी ने सत्याग्रह सभा का आयोजन निम्न में किसके विरोध में किया ?
(A) नमक कानून
(B) रौलेट ऐक्ट
(C) भारतीय प्रशासनिक अधिनियम-1919
(D) जलियाँवाला बाग नरसंहार
96. एक वस्तु रु० में बेची जाती है । यदि इस कीमत के 33 1⁄3% पर इसे बेचा जाए, तो 20% की हानि होती है । जब इसे 7 रु० पर बेचा जाता है, तो प्रतिशत लाभ क्या है ?
(A) 140
(B) 125
(C) 130
(D) 120
97. एक व्यक्ति अपने भोजन के 1250 रु० के बिल पर 30% और फिर 20% की छूट प्राप्त करता है । उसे कितना भुगतान करना पड़ेगा?
(A) 700 रु०
(B) 350 रु०
(C) 550 रु०
(D) 500 रु०
98. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के बाद इसे 360 रु० में बेचा जाता है। अगर उस वस्तु पर छूट नहीं दी गई होती, तो 50% का लाभ होता । वस्तु का क्रय मूल्य है?
(A) 360 रु०
(B) 320 रु०
(C) 300 रु०
(D) 350 रु०
99. 18 पुरुष किसी काम को 9 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 5 दिनों तक काम करने के बाद, 6 और पुरुष उनसे जुड़ते हैं । बचे हुए काम को पूरा करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे ?
(A) 2 ½
(B) 3 ½
(C) 3
(D) 2
100. एक आयताकार पार्क की लंबाई इसकी चौड़ाई से 20 मी० अधिक है। यदि 53 रु० प्रति : मीटर की दर से पार्क की चारदीबारी कराने : का अर्थ 21200 रु० है तो पार्क का क्षेत्रफल : (मी०2 में) क्या है ?
(A) 9900
(B) 8925
(C) 9240
(D) 9504